बुधवार, 27 नवंबर 2019

दलित पीड़िता की तहरीर पर होगी कार्रवाई

दलित पीडिता की तहरीर पर एफआईआर दर्ज जांच के बाद होगी कडी कार्यवाही- डीएसपी


अमेठी! पुलिस उपाधीक्षक पीयूष कांत राय ने आज कहा कि सरायखेमा की दलित महिला के उत्पीडन मामले मे संजय गांधी अस्पताल के प्रबंधक भोला नाथ तिवारी सहित 6 लोगो के खिलाफ मुकदमा दर्ज किया गया है! जांच के बाद अग्रिम कार्यवाही की जायेगी! डीएसपी श्री राय ने बताया कि पीडिता दलित महिला छोटका की तहरीर पर मुंशीगंज थाने मे मु.अ.सं. 169 /2019 के तहत संजय गांधी अस्पताल के महा  प्रबन्धक भोला नाथ तिवारी ,कर्मी अवधेश तिवारी,राजेश बहादुर सिंह,रिजवान,जगदीश यादव तथा राजकरन के खिलाफ धारा 147,323,504,506,452,354(क),427,380,3(2){(va),3(1)(द),3(1)(ध) ,के तहत मुकदमा दर्ज किया गया है!


पुलिस उपाधीक्षक ने बताया कि जांच चल रही है दोषियो के खिलाफ कडी कार्यवाही होगी! बताते चले कि पीडिता का ओरोप है कि अस्पताल के प्रबंधक भोला तिवारी ने अपने उपरोक्त सहयोगियो को लेकर उसके साथ छेडखानी,घर मे घुस कर मारपीट,तोडफोड की है तथा जाति सूचक शब्दो का प्रयोग किया। संजय गांधी अस्पताल संजय गांधी मेमोरियल ट्रस्ट नई दिल्ली द्धारा संचालित है सोनिया गांधी  अध्यक्ष है जब कि राहुल गांधी,प्रियंका गांधी,मोतीलाल बोरा,सतीश शर्मा ट्रस्टी है


उल्लेखनीय कि देश मे घुम घुम कर दलितो के वोटो पर राजनीति करने वाली कांगेस की जुबान पर अमेठी मे उसकी ही संस्था के अधिकारियो एंव कर्मचारियो द्धारा दलित महिला के किये उत्पीडन मामले मे ताले लगे हुए है संजय गांधी अस्पताल के मैनेजर सहित 6लोगो के खिलाफ  एफ आई आर दर्ज होने के 36 घंटे बाद भी सोनिया,राहुल,प्रियंका  का दलित पीडिता के संबंध मे कोई बयान नही  आया है जब कि सभी आरोपी उनकी ही संस्था मे कार्य कर रहे है ऐसे मे सवाल उठता है कि  क्या कांग्रेस का दलित  प्रेम केवल सियासत के लिए है।


तारकेशवर मिश्रा


कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें

Thank you, for a message universal express.

पायलट ने फ्लाइट अटेंडेंट को प्रपोज किया

पायलट ने फ्लाइट अटेंडेंट को प्रपोज किया  अखिलेश पांडेय  वारसॉ। अक्सर लोग अपने प्यार का इजहार किसी खास जगह पर करने का सोचते हैं। ताकि वो पल ज...