शुक्रवार, 30 अगस्त 2019

हिंदी टीचर ना होने से छात्राए नाराज

रेवाड़ी। सेक्टर-4 के राजकीय कन्या सीनियर सेकेंडरी स्कूल में पिछले 3 महीनों से हिंदी की टीचर नहीं है और ना ही 15 दिन से संस्कृत की टीचर आ रही है। इस बात से नाराज छात्राओं ने सड़क पर बैठकर ही पढ़ाई की। छात्राओं ने कहा कि जब उन्हें खुद ही पढ़ना है तो वो स्कूल क्यों जाएं ?


सड़क पर बैठी छात्राएं


छात्राओं ने बताया कि स्कूल प्रशासन की ओर से उन्हें कई बार आश्वासन दिया गया। शुक्रवार को टीचर्स के आने की बात कही गई थी, लेकिन जब टीचर्स नहीं आई तो मायूस छात्राओं ने स्कूल के बाहर ही पढ़ाई शुरू कर दी। छात्राओं ने ये भी बताया कि उनके स्कूल को दूसरी तगह शिफ्ट किया जा रहा है। वो दूर जाकर पढ़ाई करने में असमर्थ हैं, इसलिए उनके स्कूल को दूसरी जगह शिफ्ट नहीं किया जाए।छात्राओं ने ये भी चेतावनी दी की सीएम मनोहर लाल की जन आशीर्वाद यात्रा रेवाड़ी आ रही है। अगर स्कूल प्रशासन ने कुछ नहीं किया तो वो खुद जाकर सीएम से फरियाद करेंगी।वहीं कांग्रेस के पूर्व मंत्री कैप्टन अजय सिंह यादव भी छात्रों से मिलने पहुंचे। उन्होंने कहा कि वो अपने स्तर पर प्रशासन से जरूर बात करेंगे। इसके साथ ही उन्होंने प्रदेश सरकार पर निशाना साधते हुए कहा कि सरकार का 'बेटी बचाओ, बेटी पढ़ाओ' नारा सिर्फ टीवी तक ही सीमित रह गया है।आपको बता दें हल्का नारनोंद के मदनहेड़ी गांव में भी छात्राएं धरने पर बैठी है। उनका आरोप है कि मंत्री कैप्टन अभिमन्यु ने उनके साथ दुर्व्यवहार किया है। वो अब मंत्री से माफ़ी की मांग कर रही है।


कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें

Thank you, for a message universal express.

पायलट ने फ्लाइट अटेंडेंट को प्रपोज किया

पायलट ने फ्लाइट अटेंडेंट को प्रपोज किया  अखिलेश पांडेय  वारसॉ। अक्सर लोग अपने प्यार का इजहार किसी खास जगह पर करने का सोचते हैं। ताकि वो पल ज...