शुक्रवार, 30 अगस्त 2019

छात्रों ने 'राष्ट्रपति' से मांगी इच्छा मृत्यु

झज्जर। हरियाणा के झज्जर-सांपला मार्ग पर गांव गिरावड़ के पास स्थित एक मेडिकल कॉलेज के 49 छात्र छात्रों ने प्रबंधन की कार्यशैली से नाराज होकर राष्ट्रपति से इच्छामृत्यु की इज्जात मांगी है। वर्ल्ड कॉलेज ऑफ मेडिकल साइंस एंड रिसर्च में एमबीबीएस फाइनल ईयर के छात्रों ने राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद को एक पत्र लिखकर इच्छामृत्यु की अनुमति मांगी है। छात्रों ने आरोप लगाया है कि कॉलेज में पाठ्यक्रम चलाने के लिए बुनियादी सुविधाएं नहीं हैं।


बता दें कि 49 छात्रों द्वारा लिखे इस पत्र में कहा है कि उन्होंने 2016 में रोहतक के पंडित बीडी शर्मा स्वास्थ्य विज्ञान विश्वविद्यालय में आयोजित परामर्श के माध्यम से एडमिशन लिया था।आगे कहा कि कॉलेज के पास ना तो हमें पढ़ाने के लिए डॉक्टर हैं और ना ही इनके अस्पताल में मरीज है। 2018 में हाईकोर्ट में याचिका दायर की थी और अन्य सुसज्जित कॉलेजों में उनके स्थानांतरण की मांग की गई।


कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें

Thank you, for a message universal express.

यूपी: लोकसभा चुनाव नहीं लड़ेंगे अखिलेश

यूपी: लोकसभा चुनाव नहीं लड़ेंगे अखिलेश  संदीप मिश्र  लखनऊ। समाजवादी पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष अखिलेश यादव लोकसभा चुनाव नहीं लड़ेंगे। इसके ...