रविवार, 7 अप्रैल 2019

लोनी नगर के भ्रष्टाचार पर टिकी सबकी नजर

लोनी नगर के भ्रष्टाचार पर टिकी सबकी नजर
लोनी ! नगर पालिका परिषद लोनी के भ्रष्टाचार का सच जनता के सामने दर-परत-दर खुलता जा रहा है !जनता इस बात में जितनी ज्यादा रुचि ले रही है ,उसका भ्रष्टाचारियों पर सीधा प्रभाव पड़ता देखा जा रहा है! वहीं यह खुला भ्रष्टाचार अब प्रशासन की आंखों में भी रड़कने लगा है !जिस प्रकार झूठ का स्वयं का अस्तित्व नहीं होता है ,ठीक उसी प्रकार अपराध का परिणाम प्रत्येक दशा में मिलना ही होता है !आप सभी सोशल साइट्स ,यूट्यूब चैनल और समाचार पत्र के माध्यम से यह बात सभी भली-भांति जानते हैं कि नगरपालिका के विकास कार्यों पर खर्च होने वाले रुपयों की खुलेआम कमिशन खोरी की जा रही है !जिसमें चेयरमैन और अधिशासी- अधिकारी बराबर के दोषी हैं ,यह बात नगर पालिका के पंजीकृत ठेकेदार और कर्मचारी ही कह रहे हैं, इसकी पुष्टि कर रहे हैं! हालांकि, चेयरमैन और अधिशासी-अधिकारी के विरुद्ध अभी तक कोई संवैधानिक कार्यवाही सार्वजनिक नहीं हुई है! क्योंकि आदर्श आचार संहिता और निकटवर्ती मतदान की व्यस्तता के चलते अभी तक अपेक्षाकृत कार्रवाई नहीं हो पाई है! यदि इसे जिला प्रशासन की उदारता समझा जाए तो यह पूरी तरह अनुचित है !भ्रष्टाचार में लिप्त और जिम्मेदार लोगों को इसके निर्धारित परिणाम का सामना करना ही होगा !संपूर्ण प्रक्रिया अपनी निर्धारित गति से, अपने निर्धारित लक्ष्य की तरफ बढ़ रही है !जनता के अधिकार से जुड़ा हुआ मामला है !पूरे नगर में किसी प्रकार की कोई जल- निकासी नहीं है! जनता की मूल समस्याओं पर किसी का कोई ध्यान नहीं है !जो भी कार्य विकास के नाम पर किया जा रहा है सब भ्रष्टाचार की बैसाखी के सहारे चल रहा है !जिस सड़क को जनता बहुत अच्छा समझती है, यदि उस सड़क पर कुल लागत का 60 प्रतिशत भी खर्च किया गया होता तब परिणाम हैरान करने वाला होता ! लेकिन ऐसा इसलिए नहीं हो पा रहा है, क्योंकि चेयरमैन और अधिशासी-अधिकारी दोनों ही पूरी तरह भ्रष्टाचार में लिप्त है !जनता शायद इस बात को अब बेहतर ढंग से समझ रही है !जिसके बहुत ही बेहतर परिणाम भी होंगे!universalexpress.page


कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें

Thank you, for a message universal express.

पायलट ने फ्लाइट अटेंडेंट को प्रपोज किया

पायलट ने फ्लाइट अटेंडेंट को प्रपोज किया  अखिलेश पांडेय  वारसॉ। अक्सर लोग अपने प्यार का इजहार किसी खास जगह पर करने का सोचते हैं। ताकि वो पल ज...