सोमवार, 13 फ़रवरी 2023

खड़ी तपस्या का समापन, भंडारा आयोजित किया 

खड़ी तपस्या का समापन, भंडारा आयोजित किया 

भानु प्रताप उपाध्याय 

शामली। खेड़ी विरागी में स्थित तपोभूमि समाज स्थल मंदिर में संजय नाथ-नाथ पंथआगे बढ़ाने के लिए व जनकल्याण केे लिए खड़ी तपस्या कर रहे थे। खड़ी तपस्या के समापन के बाद भंडारा आयोजित किया गया। जिसमें श्रद्धालुओं ने प्रसाद ग्रहण कर धर्म लाभ उठाया। गांव खेड़ी विरागी में स्थित तपोभूमि पर संजय नाथ-नाथ पंथ आगे बढ़ाने के लिए व जनकल्याण के लिए खड़ी तपस्या कर रहे थे। जो दिनांक १३/०२/०२३ को संपूर्ण हो गया। उसके उपरांत वैदिक मंत्रो द्वारा यज्ञ हवन किया गया। जिसमें श्रद्धालुओं ने पूर्ण आहुति देकर धर्म लाभ उठाया संजय नाथ ने कहा गांव खेड़ी विरागी मैं यह नाथों का समाथ समाधि मंदिर है।

यहां पर श्री-श्री 1008 श्री न्यायदरनाथ जी महाराज ने खड़ी तपस्या की थी जिससे उनका दसवां द्वार खुल गया था। उन्होंने  कहा जो उनकी समाधि पर40 दिन तक सच्चे मन से दिया जलाता है। उसकी मनोकामना पूर्ण होती है इस अवसर पर विजयनाथ, जुगमिंदर सिंह, अरविंद कौशिक ,शशीकांत सरोहा, धीरज मित्तल, मास्टर वीरसेन , मुकेशकुमार ,संदीप योगी ,उदयवीर सिंह ,राहुल, सौरभ, नीलम ,मोहम्मद ऐयाज, शिवदत्त शर्मा, अर्पित शर्मा, राकेश बंसल ,अरविंद  राठी, उदयवीर ,सत्येंद्र, धीरज, प्रताप ठाकुर ,संसारा , मोनू ,राधेश्याम शर्मा आदि उपस्थित थे।

दूसरे विशेष टीकाकरण पखवाड़े की शुरुआत 

दूसरे विशेष टीकाकरण पखवाड़े की शुरुआत 

भानु प्रताप उपाध्याय 

मुजफ्फरनगर। कई जानलेवा बीमारियों से बचाव के लिए नियमित टीकाकरण से वंचित पांच साल तक के बच्चों को टीके लगाने के लिए सोमवार से दूसरे विशेष टीकाकरण पखवाड़े की शुरुआत हो गई है। यह पखवाड़ा 24 फरवरी तक चलेगा। सोमवार को मुख्य चिकित्सा अधिकारी डॉ. महावीर सिंह फौजदार ने टीकाकरण की स्थिति का जायजा लेने के लिए इंद्रा कॉलोनी, गाजावाली और सरवट के स्वास्थ्य केंद्रों पर निरीक्षण किया और टीकाकरण को लेकर दिशा-निर्देश दिए।

यह पखवाड़ा 24 फरवरी चलेगा। तृतीय पखवाड़ा 13 मार्च से 24 मार्च तक चलाया जाएगा। विशेष टीकाकरण का प्रथम पखवाड़ा नौ से 20 जनवरी तक चलाया गया था। टीकाकरण के लिए स्वास्थ्य विभाग ने माइक्रोप्लान तैयार किया है, जिसमें ग्रामीण क्षेत्रों में उप स्वास्थ्य केंद्रों पर या उन क्षेत्रों में जहां पर छूटे हुए बच्चों की संख्या ज्यादा है, वहां पर स्वास्थ्य विभाग की टीम बच्चों को टीके लगा रही है।

इसी क्रम में सोमवार को स्वास्थ्य केंद्र गाजावाली, इंद्रा कॉलोनी और सरवट में निरीक्षण किया गया और शत-प्रतिशत टीकाकरण के निर्देश दिए गए। जिला प्रतिरक्षण अधिकारी डॉ. विपिन कुमार ने बताया-जिले में कराए गए सर्वे में नियमित टीकाकरण से वंचित शून्य से पांच वर्ष के 419707 बच्चे मिले, जिनमें शून्य से एक वर्ष के 95342 बच्चे, एक से दो वर्ष के 100625 बच्चे और दो से पांच वर्ष 223740 बच्चे हैं। पेन्टा-1, पेन्टा-2, पेन्टा-3 और एम.आर.-1 व एम.आर.-2 की 52160 डोज छूटी मिली। विशेष टीकाकरण पखवाड़ा के प्रथम चरण में पेंटा-1, पेटा-2, पेंटा-3, एम.आर.-1,एम.आर.-2, की कुल 25134 डोज शून्य से पांच वर्ष तक के बच्चों को दी गयीं।

अब बाकी बच्चों को 13 फरवरी से 24 फरवरी तक चलने वाले द्वितीय पखवाड़े एवं 13 मार्च से 24 मार्च (तृतीय पखवाड़े) तक टीके लगाए जाएंगे। डॉ. विपिन कुमार ने बताया – पांच साल तक के बच्चों को टीबी, पोलियो, हेपेटाइटिस, टिटनेस, काली खांसी, इन्फ्लुएंजा, दिमागी बुखार और निमोनिया आदि बीमारियों से बचाव के लिए नियमित टीकाकरण किया जाता है।

त्रिवेदी की अध्यक्षता में 'समिति' की बैठक संपन्न 

त्रिवेदी की अध्यक्षता में 'समिति' की बैठक संपन्न 


जिला स्वच्छ भारत मिशन ग्रामीण समिति की सीडीओ ने की बैठक

कौशाम्बी। मुख्य विकास अधिकारी डॉ. रवि किशोर त्रिवेदी की अध्यक्षता में उदयन सभागार में जिला स्वच्छ भारत मिशन (ग्रामीण) समिति की बैठक संपन्न हुई। बैठक में वित्तीय वर्ष 2022-23 में प्राप्त एवं अवशेष धनराशि से कराये गये कार्यों, स्वच्छ भारत मिशन (ग्रामीण) योजना के अन्तर्गत एसबीएम फेज-2 के अन्तर्गत चिन्हित लाभार्थियों के पक्ष में पीएफएमएस के माध्यम से धनराशि हस्तान्तरण किये जाने, वित्तीय वर्ष 2022-23 में आईईसी/प्रचार- प्रसार मद में उपलब्ध धनराशि के व्यय एवं वित्तीय वर्ष 2022-23 में प्रशासनिक मद में किए गए कार्य पर विचार-विमर्श उपरान्त समिति द्वारा अनुमोदन किया गया।

बैठक में डीपीआरओ ने बताया कि जनपद में वर्ष 2014-15 से अब तक बनाये गये व्यक्तिगत शौचालयों के रेट्रोफिटिंग के लिए पंचायत सहायकों द्वारा शौचालय विहीन ऐसे परिवार नव सृजित परिवार शामिल करते हुए जिन्हें व्यक्तिगत शौचालय निर्माण के लिए योजना का लाभ नहीं दिया गया। ऐसे लाभार्थी जिनके पास सिंगल पिट शौचालय है एवं ऐसे लाभार्थी जिनका शौचालय उपयोग में नहीं आ रहा है। पंचायत सहायक एप्प के माध्यम से ऑनलाइन डिजिटल सर्वे कराया जा रहा है, कमी पाये जाने पर लाभार्थी को न्यूनतम 1500 एवं अधिकतम रू0-5000 प्रोत्साहन स्वरूप दिये जाने का प्राविधान हैं। 

उन्होंने बताया कि पंचायत सहायकों द्वारा अब तक लक्षित परिवार 398689 के सापेक्ष 249258 लाभार्थियों का सर्वेक्षण करा लिया गया है। शीघ्र ही शेष लाभार्थियों का भी सत्यापन शत-प्रतिशत पूर्ण कर लिया जाएगा, जिस पर मुख्य विकास अधिकारी ने सत्यापन कार्य शीर्घ पूर्ण कराकर मानक के अनुसार अग्रिम कार्यवाही सुनिश्चित करने के निर्देश दिए। डीपीआरओ ने बताया कि शासन के निर्देशानुसार जनपद के 5 हजार से अधिक जनसंख्या वाले चिन्हित 35 ग्राम पंचायतों के 46 राजस्व ग्रामों में ठोस एवं तरल अपशिष्ट प्रबन्धन के तहत कार्ययोजना बनाकर कार्य कराया जा रहा हैं। 

बैठक में बताया गया कि ठोस एवं तरल अपशिष्ट प्रबन्धन के अन्तर्गत गंगा के किनारे अवस्थित ग्रामों को मॉडल ग्राम बनाये जाने के लिए शासन के निर्देशानुसार कार्य किया जा रहा है। बैठक में बताया गया कि गोबर धन योजना के अन्तर्गत गाम टेंवा एवं बिदांव में बायोगैस प्लॉन्ट इकाई की स्थापना करायी जा रहीं है तथा प्लास्टिक मैनेजमेन्ट यूनिट की इकाई टेंवा एवं पुरखास में स्थापित की जाएगी।

गणेश साहू 

यादव ने केंद्रीय मंत्री गडकरी की जमकर तारीफ की

यादव ने केंद्रीय मंत्री गडकरी की जमकर तारीफ की

संदीप मिश्र 

लखनऊ। समाजवादी पार्टी के नेता शिवपाल सिंह यादव ने केंद्रीय मंत्री नितिन गडकरी की जमकर तारीफ की है। उन्होंने एक ट्वीट कर केंद्रीय मंत्री को धन्यवाद भी दिया है। बताते चलें कि केंद्रीय मंत्री नितिन गडकरी यूपी ग्लोबल इन्वेस्टर्स समिट में शामिल होने लखनऊ आये थे। इस दौरान उन्होंने मंच से स्वर्गीय राममनोहर लोहिया और मुलायम सिंह यादव को याद किया और उनसे जुड़े संस्मरण भी सुनाये। केंद्रीय मंत्री ने कहा था कि राजनीती में अच्छी बातों को प्राथमिकता दी जानी चाहिए। इसको लेकर शिवपाल यादव ने गडकरी का आभार व्यक्त किया है।  

भारत में नई ऑडी 'क्यू3 स्पोर्टबैक' लॉन्च, घोषणा 

भारत में नई ऑडी 'क्यू3 स्पोर्टबैक' लॉन्च, घोषणा 

अकांशु उपाध्याय 

नई दिल्ली। जर्मनी की लग्जरी कार निर्माता कंपनी ऑडी ने सोमवार को भारत में नई ऑडी 'क्यू3 स्पोर्टबैक' को लॉन्च करने की घोषणा की। जिसकी एक्स शोरूम कीमत 51.43 लाख रुपये है। कंपनी ने यहां जारी बयान में कहा कि ऑडी क्यू3 स्पोर्टबैक स्पोर्टी लुक और बेहतर हैंडलिंग जैसी विशिष्टताओं के साथ रोजमर्रा की कार जरूरतों के साथ अपनी मजबूत स्थिति दर्ज कराता है। यह इसे भारत में ऑडी ब्रांड का पहला कॉम्पैक्ट क्रॉसओवर बनाता है। मानक के तौर पर क्वाट्रो ऑल-व्हील ड्राइव और 2.0 लीटर टीएफएसआई पेट्रोल इंजन से लैस नई ऑडी क्यू3 स्पोर्टबैक 190 एचपी और 320 एनएम का टार्क पैदा करती है। 

ऑडी क्यू3 स्पोर्टबैक अपने सेगमेंट में सबसे तेज है और केवल 7.3 सेकंड में 100 किलोमीटर प्रति घंटा की रफ्तार पकड़ लेती है। ऑडी इंडिया के प्रमुख बलबीर सिंह ढिल्लों ने कहा, “ऑडी क्यू3 स्पोर्टबैक एक ऐसी कार है जो शानदार डिजाइन और स्पोर्टी परफॉर्मेंस देती है। यह संभावित ऑडी क्यू3 ग्राहकों को चुनने का विकल्प देता है। ऑडी क्यू3 सेगमेंट लीडर रही है और हमें विश्वास है कि नई ऑडी क्यू3 स्पोर्टबैक ग्राहकों के बीच अपनी लोकप्रियता को दोहराएगी। पिछले साल लॉन्च की गई ऑडी क्यू3 की जबरदस्त सफलता ने हमें नई ऑडी क्यू3 स्पोर्टबैक लॉन्च करने की प्रेरणा दी है और हमें देश में इसकी सफलता पर पूरा भरोसा है।” 

नई ऑडी क्यू3 स्पोर्टबैक एस-लाइन एक्सटीरियर पैकेज के साथ ज्यादा स्पोर्टी और शार्पर है, जो अपने कूपे जैसे डिजाइन और स्टाइलिश नए अलॉय व्हील्स के साथ सेगमेंट में पहली कार है। बिना चाबी की एंट्री और वांछित स्पेस की मौजूदगी जैसी विशिष्टता इसे उन ग्राहकों के लिए एक पसंदीदा कार बनाते हैं जो एक शानदार कार के साथ यूटिलिटी और आराम की ख्वाहिश रखते हैं।

नई ऑडी क्यू3 स्पोर्टबैक में क्वाट्रो ऑल-व्हील-ड्राइव सिस्टम है, जो सभी प्रकार की सड़क की स्थितियों में ट्रैक्शन, स्थिरता और गतिशील हैंडलिंग के मामले में बढ़त प्रदान करता है। इसके अतिरिक्त, नई ऑडी क्यू3 स्पोर्टबैक की ड्राइविंग विशेषताओं को बढ़ाने और समायोजित करने के लिए, ऑडी ड्राइव सिलेक्ट ड्राइवर को विभिन्न ड्राइविंग मोड्स के बीच चयन करने की अनुमति देता है। 

समिति गठित करने हेतु प्रस्ताव को लेकर आपत्ति नहीं

समिति गठित करने हेतु प्रस्ताव को लेकर आपत्ति नहीं

अकांशु उपाध्याय 

नई दिल्ली। केंद्र सरकार ने सोमवार को उच्चतम न्यायालय को बताया कि शेयर बाजार के लिए नियामकीय तंत्र को मजबूत करने के लिए विशेषज्ञों की समिति गठित करने हेतु प्रस्ताव को लेकर उसे कोई आपत्ति नहीं है। उच्चतम न्यायालय हिंडनबर्ग रिसर्च की रिपोर्ट आने के बाद अडाणी समूह के शेयरों में गिरावट के मामले की सुनवाई कर रहा था। केंद्र सरकार ने हालांकि मुख्य न्यायाधीश (सीजेआई) डी. वाई. चंद्रचूड़ की अध्यक्षता वाली पीठ को बताया कि व्यापक हित को देखते हुए वह सीलबंद लिफाफे में समिति के लिए विशेषज्ञों के नाम और उसके कार्यक्षेत्र की जानकारी देना चाहती है।

केंद्र सरकार और सेबी की ओर से पेश सॉलिसिटर जनरल तुषार मेहता ने कहा कि बाजार नियामक और अन्य वैधानिक इकाइयां हिंडनबर्ग रिसर्च की रिपोर्ट आने के बाद उपजी परिस्थितियों से निपटने के लिए तैयार हैं। उन्होंने कहा, “सरकार को समिति बनाने में कोई आपत्ति नहीं है। लेकिन विशेषज्ञों के नामों का सुझाव हम दे सकते हैं। हम सीलबंद लिफाफे में नाम सुझा सकते हैं।” मेहता ने आशंका जताई कि पैनल की स्थापना पर किसी भी ‘अनजाने’ संदेश का धन प्रवाह पर प्रतिकूल प्रभाव पड़ सकता है। 

शीर्ष अदालत ने निवेशकों को नुकसान पहुंचाने और अडाणी समूह के शेयरों को कृत्रिम तरीके से गिराने संबंधी दो जनहित याचिकाओं (पीआईएल) की शुक्रवार सुनवाई के लिए सूचीबद्ध कर दिया है। उच्चतम न्यायालय ने अडाणी समूह के शेयर बाजारों में गिरावट की पृष्ठभूमि में 10 फरवरी को कहा था कि भारतीय निवेशकों के हितों की रक्षा की जरूरत है। न्यायालय ने केंद्र सरकार से पूर्व न्यायाधीश की अध्यक्षता में एक विशेषज्ञ समिति गठित कर नियामकीय तंत्र को मजबूत करने के लिए विचार करने के लिए कहा था। 

डब्ल्यूएचओ ने 'बर्ड फ्लू' को लेकर अलर्ट जारी किया 

डब्ल्यूएचओ ने 'बर्ड फ्लू' को लेकर अलर्ट जारी किया 

अकांशु उपाध्याय/सुनील श्रीवास्तव 

नई दिल्ली/वाशिंगटन डीसी। दुनिया का सबसे खतरनाक वायरस कोरोना से हर कोई वाकिफ होगा। इसके कई नए वेरिएंट सामने आते रहे हैं और तबाही का मंजर दिखाते रहे हैं। अब हाल ही में विश्व स्वास्थ्य संगठन (WHO) ने एक नए वायरस को लेकर अलर्ट जारी कर दिया है। बता दें कि डबल्यूएचओ ने बर्ड फ्लू को दुनिया के लिए एक नया खतरा बताया है। बर्ड फ्लू को एवियन फ्लू कहा जाता है, जो समुद्री पक्षी, बत्तख, मुर्गी आदि को संक्रमित करता है। बर्ड फ्लू एवियन इन्फ्लूएंजा टाइप ए वायरस के संक्रमण से होने वाली एक गंभीर बीमारी है। ये बीमारी स्तनधारी पक्षियों के साथ साथ इंसाओं को भी संक्रमित कर सकती है। 

चार स्ट्रेन ज्यादा खतरनाक
हाल ही में डबल्यूएचओ की तरफ से एक एनालिसिस में कहा गया है कि ये बीमारी सिर्फ पक्षियों को ही नहीं बल्कि इंसानों के लिए भी खतरा पैदा कर सकती है। इसके H5N1, H7N9, H5N6 और H5N8 के चार स्ट्रेन ज्यादा खतरनाक हैं। इसमें से H5N1 वायरस के मामले स्तनधारी जीवों में पाए गए हैं। डबल्यूएचओ ने बताया कि बर्ड फ्लू एक जूनोटिक वायरस है, इसलिए फिलहाल इसके फैलने का खतरा जानवरों में ज्यादा है। लेकिन, ध्यान रखें कि कोरोना वायरस के शुरुआती स्ट्रेन भी जूनोटिक थे, जिन्होंने 2019 में म्यूटेट होकर इंसानों में तेजी फैलना शुरू किया था। इसलिए स्वास्थ्य संगठन इस वायरस के मामलों पर बारीकी से नजर बनाए हुए है।

इन बातों का रखें ख्याल 
विश्व स्वास्थ्य संगठन (WHO) ने इस दौरान कहा कि लोग मरे हुए या बीमार जंगली जानवरों को न छुएं और न ही कलेक्ट करें, बल्कि उन्हें स्थानीय अधिकारियों को रिपोर्ट करें। डबल्यूएचओ राष्ट्रीय अधिकारियों के साथ काम कर रहा है, ताकि स्थिति की बारीकी से निगरानी की जा सके और मनुष्यों में H5N1 संक्रमण के मामलों की अच्छे से स्टडी की जा सके। सेंटर फॉर डिजीज कंट्रोल एंड प्रिवेंशन के मुताबिक, बर्ड फ्लू वायरस के संक्रमण से इंसानों में बीमारी बिना किसी लक्षण या हल्के बीमारी से लेकर गंभीर बीमारी तक हो सकती है। स्थिति गंभीर होने पर पीड़ित मरीज की मौत भी हो सकती है।

इंसानों में पाया जानेवाला लक्षण

  • बहुत तेज बुखार
  • मांसपेशियों में दर्द होना
  • सिरदर्द
  • खांसी व सांस फूलना
  • डायरिया
  • पेट दर्द
  • छाती में दर्द
  • नाक या मसूडों से खून आना
  • आंख आना

पायलट ने फ्लाइट अटेंडेंट को प्रपोज किया

पायलट ने फ्लाइट अटेंडेंट को प्रपोज किया  अखिलेश पांडेय  वारसॉ। अक्सर लोग अपने प्यार का इजहार किसी खास जगह पर करने का सोचते हैं। ताकि वो पल ज...