शुक्रवार, 24 जून 2022

नए भारत में केवल मित्रों की सुनवाई: राहुल

नए भारत में केवल मित्रों की सुनवाई: राहुल
अकांशु उपाध्याय  
नई दिल्ली। कांग्रेस के पूर्व अध्यक्ष राहुल गांधी ने कहा है कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का रवैया तानाशाही है और वह सिर्फ मित्रों की बात पर ध्यान देते हैं और देश के वीर सैनिकों को नजरअंदाज करते हैं। गांधी ने ट्वीट किया, “एक तरफ़ देश के परमवीर हैं और दूसरी तरफ़ प्रधानमंत्री का घमंड और तानाशाही। क्या ‘नए भारत’ में सिर्फ़ ‘मित्रों’ की सुनवाई होगी, देश के वीरों की नहीं।
इसके साथ ही उन्होंने परमवीर चक्र विजेता बाना सिंह के बयान वाली एक खबर पोस्ट की है जिसमें कहा गया है कि मोदी को अग्निपथ योजना सेना को बर्बाद कर देगी। कांग्रेस महासचिव जयराम रमेश ने भी अग्निपथ को लेकर ट्वीट करते हुए कहा, “दिल्ली की तख़्त से बिना सोचे समझे देते है फ़रमान-देश और युवकों को भुगतना पड़ता है इसका अंजाम।
रमेश ने ट्वीट के साथ एक खबर भी पोस्ट की है जिसमें कहा गया है कि दो साल में सेना में शामिल होने के लिए 50 हज़ार युवाओं की मेहनत पर पानी भर गया है। उन्होंने जो परीक्षा पास की है उसका अब कोई अर्थ नहीं रह गया और सारी परीक्षाएं अग्निपथ के कारण रद्द कर दी गई है।

मिले-जुले संकेतों के बीच हरे निशान पर सेंसेक्स

मिले-जुले संकेतों के बीच हरे निशान पर सेंसेक्स

कविता गर्ग  
मुंबई। शुक्रवार को भारतीय बाजारों में सेंसेक्स और निफ्टी ग्लोबल बाजारों से मिले-जुले संकेतों के बीच हरे निशान में खुले हैं। सेंसेक्स पिछले दिन की तुलना में 526 अंक ऊपर चढ़कर 52855 पर कारोबार कर रहा है तो निफ्टी भी 15700 के ऊपर कारोबार कर रहा है। शुक्रवार को सुबह 9 बजकर 44 मिनट पर सेंसेक्स 52689 जबकि निफ्टी 15685 अंकों पर कारोबार कर रहा है।
SGX NIFTY में 100 प्वाइंट की तेजी से भारतीय बाजार के हरे निशान में रहने का अनुमान है। इस बीच, अमेरिकी बाजार में भी कल अच्छी रिकवरी देखने को मिली है। ज्यादातर एशियाई बाजार भी हरे निशान में बंद हुए हैं। गुरुवार को वायदा कारोबार के एक्सपायरी के दिन बाजार उतार-चढ़ाव के बाद हरे निशान में बंद हुआ था।

हफ्ते के आखिरी कारोबारी दिन शेयर बाजार में दमदार तेजी तेखने को मिल रही है। सेंसेक्स पिछले दिन की तुलना में 526.66 अंक बढ़कर मतलब 1.01 प्रतिशत की तेजी के साथ 52792.38 के स्तर पर खुला है जबकि निफ्टी 50 इंडेक्स भी 1.05 फीसदी की बढ़ोतरी के साथ 163.50 अंक ऊपर चढ़कर 15720.20 पर खुला।
शुक्रवार के शुरूआती बाजार में 1346 शेयरों में खरीदारी जबकि 272 शेयरों में बिकवाली देखने को मिल रही है। 60 शेयरों के भाव अब भी स्थिर बने हुए हैं। जिन शेयरों के भावों में बढ़त बनी हुई है उनमें इंडसइंड बैंक, ओएनजीसी, आईसीआईसीआई, टाटा कंज्यूमर, कोटक महिंद्रा बैंक प्रमुख हैं।
आज के बाजार में टू व्हीलर बनाने वाली कंपनी हीरो मोटरकॉर्प पर सबकी नजरें बनी हुई है। कंपनी ने अपनी ओर से बताया है कि वह अपने वाहनों की कीमत 3000 रुपये तक बढ़ाने जा रही है।

थाना परिसर सौंदर्यकरण, बैडमिंटन कोर्ट का लोकार्पण

थाना परिसर सौंदर्यकरण, बैडमिंटन कोर्ट का लोकार्पण

भानु प्रताप उपाध्याय 
मुजफ्फरनगर। वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक अभिषेक यादव द्वारा थाना सिखेडा परिसर का सौन्दर्यकरण तथा नवनिर्मित बैडमिंटन कोर्ट का लोकार्पण किया गया।
लोकार्पण के पश्चात वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक अभिषेक यादव द्वारा पदाधिकारियों के साथ बैडमिंटन भी खेला गया। शारीरिक रूप से स्वस्थ रहने के लिए खेलना बहुत जरूरी है। पुलिसकर्मियों पर कानून व्यवस्था सुचारू व व्यवस्थित रखने के लिए कार्य का अत्यधिक दबाव रहता है। पुलिसकर्मियों को मानसिक और शारीरिक रूप से स्वस्थ रखने के उद्देश्य से थाना सिखेडा परिसर में बैडमिंटन कोर्ट का निर्माण कराया गया है।

13 शूटर 19 हथियारों सहित गिरफ्तार: पंजाब

13 शूटर 19 हथियारों सहित गिरफ्तार: पंजाब
अमित शर्मा  
जालंधर। जालंधर जिले से एक बड़ी खबर सामने आई है। यहां देहाती पुलिस को बड़ी सफलता तब मिली जब पुलिस ने हथियारों सहित गैंगस्टर पिंदा निहालूवाला गैंग के 19 मैंबर हथियारों सहित गिरफ्तार किया है। जिनमें 13 शूटर हैं। गिरफ्तार शूटरों के पास से 11 हथियार और 8 लाख रुपए की विदेशी मुद्रा के साथ दो वाहन बरामद किए गए।
उल्लेखनीय है कि पलविंदर सिंह संधू उर्फ ​​पिंदा निहालूवाला वह युवक था। जिसने हत्या जैसी बड़ी घटनाओं के कारण कम समय में अपराध की दुनिया में कदम रखा था। यह वह नौजवान है कि जिसने पंजाब के सबसे खतरनाक गैंगस्टरों और आतंकवादियों को खदेड़ दिया था। पुलिस इस घटना के मास्टरमाइंड पिंदा के गांव निहालूवाल तहसील शाहकोट जिला जालंधर अब एक बार फिर चर्चा में है। पिंदा, जिसे पुलिस ने उत्तर प्रदेश के शामली से जेल ब्रेक की घटना के बाद गिरफ्तार किया था।
जिक्रयोग्य है कि कुछ वर्ष पहले जब पिंदा और उसका परिवार कृषि क्षेत्र में शांतिपूर्ण जीवन व्यतीत कर रहे थे, तब एक मामूली विवाद के बाद पुलिस ने पिंदा, उसके भाई और पूरे परिवार को परेशान किया था। पुलिस ने पिंदा के खिलाफ कई आरोप लगाए। पुलिस की धक्केशाही से उनका पूरा परिवार बेघर हो गया। उनकी फसल बर्बाद हो गई, और उनके जानवर भूख और प्यास से मर गए।
पुलिस के डर से पिंदा को घर से बाहर रहने को मजबूर होना पड़ा। इसी दौरान वह अपराधियों के संपर्क में आया और गैंगस्टर बन गया।जालंधर जिले से एक बड़ी खबर सामने आई है। यहां देहाती पुलिस को बड़ी सफलता तब मिली जब पुलिस ने हथियारों सहित गैंगस्टर पिंदा निहालूवाला गैंग के 19 मैंबर हथियारों सहित गिरफ्तार किया है जिनमें 13 शूटर हैं। गिरफ्तार शूटरों के पास से 11 हथियार और 8 लाख रुपए की विदेशी मुद्रा के साथ दो वाहन बरामद किए गए।

जुमे की नमाज में अमन व शांति की दुआ मांगी

जुमे की नमाज में अमन व शांति की दुआ मांगी

सत्येंद्र पंवार
मेरठ। शुक्रवार को जुमा की नमाज मेरठ में शांतिपूर्ण तरीके से अदा की गई। इस दौरान मस्जिदों के आसपास पुलिस की कड़ी सुरक्षा रही। संवेदनशील इलाकों में पीएसी और आरएएफ को तैनात किया गया था। अकीदतमंदों ने मस्जिदों के भीतर नमाज अदाकर मुल्क में अमन और शांति की दुआ मांगी। जिले के देहात में भी नमाज शांतिपूर्वक अदा की गई। मेरठ के शाही जामा मस्जिद में जुमा की नमाज के दौरान सिविल वार्डन के कार्यकर्ता भी तैनात रहे।
आज भारी सुरक्षा व्यवस्था के बीच जुमा की नमाज मेरठ और पश्चिमी उप्र में शांतिपूर्वक तरीके से अदा की गई। नमाज के दौरान कहीं से किसी प्रकार की कोई अप्रिय घटना की सूचना नहीं है। मेरठ में सुबह से ही नमाज को लेकर सुरक्षा व्यवस्था काफी पुख्ता की गई थी। हालांकि एसएसपी मेरठ प्रभाकर चौधरी ने एक दिन पहले ही सभी थानेदारों को सख्त निर्देश जारी कर क्षेत्र में सुरक्षा व्यव्स्था मजबूत करने की बात कही थी।
एडीजी मेरठ राजीव सभरवाल और आईजी मेरठ प्रवीण कुमार ने भी जुमा की नमाज को लेकर विशेष दिशा—निर्देश जारी किए थे। जुमा की नमाज के दौरान मस्जिदों के ऊपर ड्रोन से निगरानी की गई। एसएसपी ने बताया कि जिले की सभी मस्जिदों में जुमा की नमाज शांतिपूर्वक तरीके से अदा की गई है।बता दें कि जुमा नमाज के दौरान कानपुर में बड़ी हिंसा हो गई थी। जिसके बाद भारत बंद की अफवाह सोशल मीड़िया पर उड़ी थी। इसको लेकर पिछले जुमा को भी मेरठ सहित पूरे पश्चिमी उप्र के जिलों अलर्ट जारी किया था।
आज भी जुमा की नमाज को लेकर प्रशासन किसी प्रकार की ढिलाई के मूड में नहीं दिखा। यहीं कारण रहा कि जुमा नमाज को लेकर एक दिन पहले से ही पुलिस प्रशासन ने सुरक्षा व्यवस्था पुख्ता कर दी थी। आज मस्जिदों में जुमा नमाज शांतिपूर्वक तरीके से अदा कर अकीदतमंद अपने घर चले गए। पूर्व में भारत बंद की अफवाह को देखते हुए पिछले दो शुक्रवार से जिले में काफी सतर्कता बरती जा रही है। पूरे जिले को सात जोन और 15 सेक्टर में बांटा हुआ था।
पिछले जुमे की तरह ही इस बार भी जुमा नमाज शांतिपूर्वक निपटने पर अधिकारियों ने राहत की सांस ली। पिछले जुमे पर भी पुसि प्रशासन काफी सतर्क मोड पर था। इस बार भी अपनी तरफ से कोई लापरवाही बरतने के मूड में आलाधिकारी नहीं था। यही कारण है कि इस बार भी अलर्ट जारी कर दिया गया था। मेरठ जिले केा सात जोन और 15 सेक्टर में बांटकर सुरक्षा व्यवस्था पुख्ता की गई थी। खुफिया विभाग भी पूरी तरह से सक्रिय रहा।

7 दिन से जुग जुग जियो तक आज 39 साल

7 दिन से जुग जुग जियो तक आज 39 साल
कविता गर्ग  
मुंबई। अनिल कपूर बॉलीवुड के एक बेहतरीन अभिनेता हैं, जो दर्शकों का अपनी एक से एक फिल्मों के जरिए मनोरंजन करते आ रहे हैं। वह एक्टिंग के साथ ही अपने लुक्स को लेकर भी चर्चा में रहते हैं। 65 की उम्र में भी यंग और हैंडसम दिखने वाले अनिल से कई मौकों पर इसका राज पूछा जाता है। लुक्स के अलावा उनके फिल्मी करियर पर भी नजर डालें तो वह भी उनके डायलॉग की तरह बिल्कुल झकास रहा। फिल्मी पर्दे पर आए आज उन्हें 39 साल हो चुके है।
जी हां, अनिल कपूर ने इंडस्ट्री में अपने 39 साल भी पूरे कर लिए हैं। साल 1983 में आई फिल्म ‘वो सात दिन’ से उन्होंने बॉलीवुड में कदम रखा था। यह फिल्म आज ही के दिन यानी 24 जून को ही रिलीज हुई थी। 
इस खास मौके पर अनिल कपूर ने सोशल मीडिया पर अपने पुराने पलों को याद किया है। उन्होंने ट्वीट करते हुए लिखा, ‘वो 7 दिन से जुग जुग जियो तक आज 39 साल’  यही नहीं इसके अलावा अनिल कपूर ने इंस्टाग्राम पर भी फिल्म की एक क्लिप साझा की और इसे कैप्शन दिया, ‘वो सात दिन में प्रेम प्रताप सिंह पटियालावाले से जुग जुग जियो के भीम तक  यह इतनी शानदार यात्रा रही है। आज से 39 साल पहले मेरी जिंदगी बदल गई और पुरानी यादें असली हैं। यह वीडियो पुरानी यादों की यात्रा है। सोशल मीडिया पर खूब वायरल हो रहे हैं अभिनेता के ट्वीट और यह वीडियो क्लिप।
वो सात दिन अनिल कपूर की बतौर लीड एक्टर पहली फिल्म थी। हालांकि, वह फिल्म के लिए पहली पसंद नहीं थे। अनिल कपूर के भाई बोनी कपूर फिल्म के लिए पहले मिथुन चक्रवर्ती को साइन करने वाले थे। साल 1982 में डिस्को डांसर बेहद हिट रही थी, जिसके बाद मिथुन चक्रवर्ती ने अपनी फीस बढ़ा ली थी। इसके बाद इस फिल्म के जरिए बोनी कपूर ने अपने भाई अनिल को लॉन्च किया।
जानकारी के लिए बता दें कि, अनिल कपूर इन दिनों अपनी फिल्म ‘जुग जुग जियो’ को लेकर चर्चा में हैं, जो हाल ही में सिनेमाघरों में रिलीज हुई है।फिल्म में उनके साथ नीतू कपूर, वरुण धवन और कियारा आडवाणी भी नजर आए हैं।

अतिक्रमण-गंदगी, जिला पंचायत अध्यक्ष का रोष

अतिक्रमण-गंदगी, जिला पंचायत अध्यक्ष का रोष

भानु प्रताप उपाध्याय  
मुजफ्फरनगर। जिला पंचायत अध्यक्ष डॉ. वीरपाल निर्वाल ने विभागीय कर्मचारियों के साथ जिला परिषद मार्केट का भ्रमण किया। उन्होंने अतिक्रमण और गंदगी पर रोष जाहिर किया। अध्यक्ष ने कहा कि व्यापारी स्वच्छता अभियान में सहयोग करें। पार्क की स्थिति सुधारने का भरोसा दिया।
जिला पंचायत अध्यक्ष डॉ. वीरपाल निर्वाल जिला पंचायत सदस्यों और जिला पंचायत के अधिकारियों सहित जिला परिषद मार्केट का औचक निरीक्षण करने पहुंचे। मार्केट में अव्यवस्था , अतिक्रमण और गंदगी मिली। उन्होंने व्यापारियों से कहा कि एक हफ्ते में व्यवस्था चुस्त करने में अपना पूर्ण योगदान करें। जिला पंचायत अपने स्तर से आवश्यक कदम भी उठाएगी और सहयोग नहीं करने वाले व्यापारियों पर अर्थदंड भी लगाया जाएगा। व्यापारियों ने अपनी समस्याएं रखी, जिसका अध्यक्ष ने समाधान का भरोसा दिया। निर्वाल ने कहा कि प्रत्येक व्यक्ति के सहयोग से स्वच्छता अभियान परवान चढ़ सकता है। इस दौरान अमित रावल , तरुण पाल ,विपिन त्यागी ,हरेंद्र शर्मा , प्रमोद कश्यम , प्रवीण टेलर ,रामनाथ ए एमए जिंतेंद्र तोमर , वरिष्ठ लिपिक अक्षय शर्मा , रामकुमार शर्मा मौजूद रहे।

लोगों के लिए 'पेयजल आपूर्ति' सुनिश्चित की जाएं

लोगों के लिए 'पेयजल आपूर्ति' सुनिश्चित की जाएं  इकबाल अंसारी  चेन्नई। तमिलनाडु में गर्मी दिन-ब-दिन बढ़ती जा रही है। इसे देखते हुए मु...