गुरुवार, 10 मार्च 2022

गर्मी में मौसमी बीमारियों के अटैक से करें बचाव

गर्मी में मौसमी बीमारियों के अटैक से करें बचाव  

हरिओम उपाध्याय   

जैसे-जैसे मौसम बदलता है बीमारियां भी अपना रूप बदलने लगती हैं और मौसम के बदलने के साथ ही अपने पैर पसारने लगती हैं‌। ऐसी ही कुछ बीमारियां होती हैं, जो गर्मियों में लोगों पर ज्यादा तेजी से अटैक करती हैं। वैसे तो ये बीमारियां काफी सामान्य होती हैं, लेकिन अगर समय पर सही इलाज न किया जाए तो यह काफी घातक भी साबित हो सकती हैं। हालांकि इन बीमारियों का घर में भी इलाज संभव है, लेकिन बस जरूरत है सही जानकारी की। तो आइए, आपको बताते हैं कुछ ऐसी बीमारियों के बारे में जो गर्मियों में लोगों पर ज्यादा तेजी से अटैक करती हैं और इनसे बचने के कुछ घरेलू उपायों  के बारे में।हीट स्ट्रोक या कहें लू, गर्मियों की सबसे कॉमन बीमारी है, जो शरीर में पानी की कमी की वजह से इसे अपनी चपेट में ले लेती है। वैसे तो गर्मियों में लू लगना काफी कॉमन माना जाता है, लेकिन अगर सही समय पर इलाज न किया जाए तो यह जानलेवा भी हो सकती है‌‌। हीट स्ट्रोक में फूड प्वॉइजनिंग, बुखार, पेट दर्द और उल्टी आने की समस्याएं होने लगती हैं, ऐसे में  जरूरी है इसका उचित इलाज।

हीट स्ट्रोक से बचने का सबसे आसान तरीका है खान-पान का ध्यान रखना‌। जी हां, गर्मियों के दौरान शरीर में पानी की कमी इसे कमजोर बना देता है‌। ऐसे में बीमारियों का खतरा बढ़ जाता है। इसलिए जरूरी है कि गर्मियों के दौरान आप बॉडी को हाईड्रेट रखें। इसके लिए आप ज्यादा से ज्यादा पानी पीएं और हरी सब्जियों, सलाद और फलों का सेवन जरूर करें। इससे शरीर में पानी की कमी नहीं होगी, जिससे लू का खतरा भी कम हो जाएगा।

एसिडिटी गर्मियों में होने वाली सबसे बड़ी समस्या है और यात्रा के दौरान अगर एसिडिटी की प्रॉब्लम हो जाए तब तो बस लगता है जान ही निकल गई। एसिडिटी में सीने में जलन और दर्द, उल्टी जैसा महसूस होना जैसी और भी समस्याएं होने लगती हैं। ऐसे में जब यह तकलीफ बार-बार होने लगती है तो यह गंभीर समस्या का रूप ले लेती है और कई बार तो यह लोगों को हॉस्पिटल तक पहुंचा देती है। ऐसे में जरूरी है कि इससे बचने के लिए पहले से ही सतर्क हो जाएं और खान पान पर कंट्रोल करें।

एसिडिटी से बचने का सबसे आसान तरीका है तले-भुने और मसालेदार खाने को बाय-बाय कह दें, क्योंकि यह एसिडिटी की सबसे बड़ी वजह होती है। इसके साथ ही खाने का समय  निर्धारित कर लें और रोजाना उसी समय पर खाना खाएं। इसके अलावा मुलेठी का चूर्ण या काढ़ा बनाकर उसका सेवन करनें। इससे एसिडिटी में फायदा होता है।गर्मियों के मौसम में बच्चे हों या बड़े उनमें पीलिया का खतरा बढ़ जाता है। पीलिया को हेपेटाइटिस ए भी कहा जाता है। पीलिया होने का सबसे बड़ा कारण है दूषित पानी और दूषित खाना। पीलिया में रोगी की आंखे व नाखून पीले हो जाते हैं और पेशाब भी पीले रंग की होती है। सही इलाज न मिलने पर यह काफी  गंभीर रूप ले सकता है, इसलिए जरूरी है इसकी जद में आने से पहले  ही सावधान हो जाएं।

पीलिया हो जाने पर दूषित खाना खाने से बचें। इसके अलावा तला-भुना खाना बिल्कुल भी न खाएं, हो सके तो सिर्फ उबला हुआ हल्का खाना ही खाएं और उबला हुआ या छना हुआ ही पानी पीएं।गर्मियों  की शुरुआत मतलब चेचक की दस्तक। चेचक के होने से शरीर में लाल दाग पड़ जाते हैं।  इसके साथ ही सिरदर्द, बुखार और गले में खराश भी  चेचक के ही लक्षण हैं, चेचक में खांसी या जुखाम होना भी आम बात  है, जिससे आस-पास के लोगों में भी यह संक्रमण होने की आशंका बढ़ जाती है। ऐसे में सावधानी ही इसका सबसे पहला इलाज है।बच्चों और युवाओं को इस बीमारी का खतरा सबसे ज्यादा रहता है। चेचक से बचने के लिए वैसे तो टीके लगाए जाते हैं, जो इससे बचाव का सबसे  सही तरीका माना जाता है, लेकिन इसके अलावा कुछ सावधानियों के जरिए भी चेचक से बचा जा सकता है। जैसे बाहर से घर आने पर अपने हाथों को धोएं और चेचक से पीड़ित को अलग कमरे में रखें।

'एयरटेल' ने शानदार ऑफर जारी किया, अवसर

'एयरटेल' ने शानदार ऑफर जारी किया, अवसर   

दुष्यंत टीकम   

रायपुर। प्राइवेट टेलीकॉम कंपनी एयरटेल ने एक शानदार ऑफर जारी किया है‌। जिससे सभी एयरटेल यूजर्स अपने बिजली के बिल पर डिस्काउंट के साथ-साथ और भी कई सारे आकर्षक फायदे पा सकते हैं। आइए इस ऑफर के बारे में सब कुछ जानते हैं। सभी टेलीकॉम कंपनियां अपने यूजर्स को कम कीमत में ज्यादा और आकर्षक बेनिफिट्स देना चाहती हैं। प्राइवेट टेलीकॉम कंपनी एयरटेल की भी यही कोशिश रहती है कि वो अपने ग्राहकों को आकर्षक प्लान्स और एडिश्नल बेनिफिट्स दे सके। हाल ही में, एयरटेल ने एक ऐसा शानदार मौका जारी किया है‌। जिसकी मदद से आप अपने बिजली के बिल, गैस के बिल, स्विगी-जोमैटो के बिल्स, आदि पर भारी छूट पा सकते हैं‌। आइए इसके बारे में और जानते हैं।

आपकी जानकारी के लिए बता दें कि ऐप्पल ने हाल ही में एक्सिस बैंक से हाथ मिला लिया है। दोनों संस्थानों ने मिलकर एक नया को-ब्रांडेड क्रेडिट कार्ड, ‘एयरटेल एक्सिस बैंक क्रेडिट कार्ड’ लॉन्च किया है‌। उस क्रेडिट कार्ड को इस्तेमाल करके एयरटेल के सभी यूजर्स को जबरदस्त बेनिफिट्स दिए जा रहे हैं। आपको बता दें कि अगर आप एयरटेल एक्सिस बैंक क्रेडिट कार्ड का इस्तेमाल करते हैं और एयरटेल थैंक्स ऐप के जरिए बिजली, पानी या गैस के बिल का भुगतान करते हैं, तो आपको पूरे 10% का कैशबैक मिलेगा। साथ ही, अन्य सभी खर्चों पर 1% का कैशबैक मिलेगा। साथ ही, इस कार्ड को बिग्बस्केट,  ज़ोमतो और स्विग्ग्यपर इस्तेमाल करने पर भी आपको 10% का कैशबैक मिल जाएगा। अगर आप एयरटेल का कोई भी डीटीएच, रिचार्ज या फाइबर प्लान लेते हैं, तो आपको 25% का कैशबैक मिलेगा।

अगर आप एक एयरटेल यूजर हैं और ऑनलाइन शॉपिंग का शौक रखते हैं, तो आपके लिए एयरटेल एक्सिस बैंक क्रेडिट कार्ड यूज करना काफी फायदेमंद साबित हो सकता है। जैसे ही आपके लिए ये कार्ड जारी होगा, आपको ऑनलाइन शॉपिंग प्लेटफॉर्म अमेजन  का एक फ्री वाउचर दिया जाएगा। 500 रुपये की कीमत वाले इस वाउचर को आप 30 दिनों के अंदर-अंदर इस्तेमाल कर सकते हैं। अगर आप सोच रहे हैं कि इस एयरटेल एक्सिस बैंक क्रेडिट कार्ड के लिए आप कैसे अप्लाइ कर सकते हैं, तो हम आपको बता दें कि ऐसा करने के लिए आपको एयरटेल का ग्राहक होना जरूरी है। अगर आप एक एयरटेल यूजर हैं, तो आप एयरटेल थैंक्स ऐप के जरिए इस कार्ड के लिए अप्लाइ कर सकते हैं।

वनडे: झूलन ने फुलस्टन के रिकॉर्ड की बराबरी की

वनडे: झूलन ने फुलस्टन के रिकॉर्ड की बराबरी की  

अकांशु उपाध्याय 
नई दिल्ली। भारतीय पेसर झूलन गोस्वामी ने इतिहास रच दिया है। झूलन महिला वनडे विश्व कप में सबसे ज्यादा विकेट लेने वाली गेंदबाज बन गई हैं। झूलन ने ऑस्ट्रेलिया की लिन फुलस्टन के रिकॉर्ड की बराबरी की है। 
महिला विश्व कप में सबसे ज्यादा 39 विकेट लेने का रिकॉर्ड ऑस्ट्रेलिया की लिन फुलस्टन के पास है। भारतीय गेंदबाज झूलन गोस्वामी ने उनके रिकॉर्ड की बराबरी की है। 2022 विश्व कप में न्यूजीलैंड के खिलाफ मैच के दौरान केटी मार्टिन को आउट कर उन्होंने यह मुकाम पाया है। झूलन ने इस मैच में 41 रन देकर 1 विकेट लिया। 12 मार्च को वेस्टइंडीज के खिलाफ मुकाबले में 1 विकेट और लेते ही वो महिला वर्ल्ड कप में सबसे अधिक विकेट लेने वाली गेंदबाज बन जाएंगी।
ऑस्ट्रेलिया की लिन फुलस्टन ने 1982 से 1988 के बीच वर्ल्ड कप के 20 मैच में कुल 39 विकेट लिए थे। विश्व कप में सबसे अधिक विकेट लेने वाले गेंदबाजों की सूची में झूलन के अलावा केरोल होजेस (37), क्लेयर टेलर (36) और कैथरिन फिट्जपैट्रिक (33) भी शामिल हैं।

भाजपा प्रत्याशी ने 81,338 वोट से जीत हासिल की

भाजपा प्रत्याशी ने 81,338 वोट से जीत हासिल की     

संदीप मिश्र        

पीलीभीत। बरखेड़ा विधानसभा सीट से भाजपा प्रत्याशी प्रवक्तानंद ने 81 हजार, 338 वोट से जीत हासिल की है। जयद्रथ उर्फ प्रवक्तानंद ने एक लाख 51 हजार 498 वोट हासिल किए। जबकि सपा प्रत्याशी हेमराम वर्मा को 69,660 वोट मिले। प्रवक्तानंद ने बहुमत से जीत प्राप्त की है। बरखेड़ा में चारो ओर जश्न का माहौल है। 

कार्यकर्ता एक दूसरे को लड्डू खिलाकर मुंह मीठा करते हुए नजर आ रहे हैं। बात करें अगर अन्य पार्टियों की तो बसपा प्रत्याशी मोहन स्वरूप को 9321 वोट मिले हैं। वहीं कांग्रेस प्रत्याशी हरप्रीत सिंह चब्बा को 2635 वोटों से आगे नहीं बढ़ पाए। बरखेड़ा विधानसभा उत्तर प्रदेश की महत्वपूर्ण विधानसभा सीट है, जहां 2017 में भी भारतीय जनता पार्टी ने जीत दर्ज की थी।

'विजय जुलूस' निकालने पर लगे प्रतिबंध को हटाया

'विजय जुलूस' निकालने पर लगे प्रतिबंध को हटाया      

अकांशु उपाध्याय 

नई दिल्ली। निर्वाचन आयोग ने पांच राज्यों के विधानसभा चुनाव की मतगणना के बाद विजय जुलूस निकालने पर लगे प्रतिबंध को बृहस्पतिवार को हटा दिया। आयोग ने एक बयान में कहा कि जिन राज्यों में विधानसभा चुनाव हुए हैं, वहां कोविड-19 महामारी की मौजूदा स्थिति को देखते हुए यह फैसला किया गया है कि मतगणना के दौरान और बाद में विजय जुलूस निकालने से संबंधित दिशानिर्देशों में राहत दी जाए और विजय जुलूस निकालने पर लगा प्रतिबंध पूरी तरह हटा लिया जाए।

उत्तर प्रदेश, उत्तराखंड, पंजाब, गोवा और मणिपुर के विधानसभा चुनावों के कार्यक्रम की घोषणा करते हुए निर्वाचन आयोग ने विजय जुलूस निकालने समेत चुनाव से जुड़े कई पहलुओं पर पाबंदी लगाई थी। बयान में कहा गया है, कोविड से जुड़े हालात में सुधार होने के मद्देनजर निर्वाचन आयोग।

स्टाफ कार ड्राइवर के पदों पर भर्ती, आवेदन किए

स्टाफ कार ड्राइवर के पदों पर भर्ती, 

आवेदन





 किए        




अकांशु उपाध्याय             

नई दिल्ली। भारतीय डाक विभाग में नौकरी पाने का शानदार मौका है। डाक विभाग ने स्टाफ कार ड्राइवर के पदों पर भर्ती के लिए आवेदन आमंत्रित किए हैं। इसके तहत, कुल 29 पदों पर नियुक्तियां की जाएंगी। ऐसे में जो भी उम्मीदवार इस पद के लिए आवेदन करना चाहते हैं, वे ऑफिशियल वेबसाइट पर जाकर पूरा नोटिफिकेशन चेक कर सकते हैं।
भारतीय डाक विभाग के अनुसार, इन पदों पर ऑनलाइन आवेदन की प्रक्रिया फिलहाल चल रही है। अभ्यर्थी 15 मार्च, 2022 तक अप्लाई कर सकते हैं। उम्मीदवार ध्यान दें कि लास्ट डेट बीतने के बाद कोई एप्लीकेशन फॉर्म स्वीकार नहीं किया जाएगा, इसलिए इस बात का ध्यान रखें। वहीं कुल वैकेंसी में यूआर में 15, एससी 3 और ओबीसी कैटेगिरी में 08 में पदों पर नियुक्ति की जाएंगी। इसके अलावा ईडब्ल्यूएस कैटेगिरी में 3 पदों पर भर्ती की जाएंगी।
उम्मीदवारों के पास हल्के और भारी मोटर वाहनों के लिए वैध ड्राइविंग लाइसेंस होना चाहिए। इसके बाद, मोटर मैकेनिज्म की नॉलेज होना चाहिए। इसके अलावा, कम से कम तीन साल के लिए हल्के और भारी मोटर वाहन चलाने का अनुभव होना चाहिए। वहीं उम्मीदवार को किसी मान्यता प्राप्त बोर्ड या संस्थान से 10वीं कक्षा उत्तीर्ण होना चाहिए।
जारी नोटिफिकेशन के मुताबिक, स्टाफ कार ड्राइवर के पदों पर आवेदन करने वाले उम्मीदवारों को इच्छुक और योग्य उम्मीदवार अपने आवेदन को मोटे कागज के लिफाफे के उचित आकार में स्पष्ट रूप से "दिल्ली में स्टाफ कार ड्राइवर (सीधी भर्ती) के पद के लिए आवेदन" के रूप में स्पष्ट रूप से स्पीड पोस्ट / रजिस्टर पोस्ट के माध्यम से भेज सकते हैं। अभ्यर्थियों को द सीनियर मैनेजर, मेल मोटर सर्विस, सी-121, नारायणा इंडस्ट्रियल एरिया फेज-I, नारायणा, नई दिल्ली -110028 पर भेजना होगा। वहीं इस भर्ती से जुड़ी ज्यादा जानकारी के लिए उम्मीदवारों को ऑफिशियल वेबसाइट पर विजिट करना होगा।


जनता ने विधानसभा चुनावों में सीएम चन्नी को नकारा

जनता ने विधानसभा चुनावों में सीएम चन्नी को नकारा    

अमित शर्मा   

चंडीगढ। पंजाब के मुख्यमंत्री चरणजीत सिंह चन्नी को पंजाब की जनता ने विधानसभा चुनावों में नकार दिया है। चन्नी गुरुवार को आए नतीजों में अपनी दोनों सीटों से चुनाव हार गए हैं। पंजाब अब आप का हो गया है। दिल्ली के बाद अब पंजाब में आप सबसे बड़ी पार्टी बनकर उभरी है, बल्कि बहुमत के आंकड़े से भी बहुत आगे निकलती नजर आ रही है।

आप के सीएम कैंडिडेट भगवंत मान ने भी 45 हजार वोटों से रिकॉर्ड जीत दर्ज की है। जीत के बाद भगवंत मान ने पंजाब की जनता को संबोधित किया। वे कल पद की शपथ लेंगे। शपथ समारोह भी राजभवन की जगह शहीदे आजम भगत सिंह के पैतृक गांव खटकड़ कलां में होगा। इससे पहले सीएम की शपथ राजभवन में होती रही है। शपथ लेने से पहले मान शहीदी स्मारक पर माथा टेकने भी जाएंगे।

कंपनी के मालिक की शिकायत पर मामला दर्ज

कंपनी के मालिक की शिकायत पर मामला दर्ज      

दुष्यंत टीकम       

भिलाई। खुर्सीपार पुलिस ने एक इस्पात कंपनी के मालिक की शिकायत पर अमानत में खयानत का मामला दर्ज किया है। शिकायकर्ता ने बताया कि उसने आयरन एंड स्टील सामग्री की खरीदी के लिए एक व्यक्ति 5 लाख रुपए एडवांस दिया था। एडवांस लेने के बाद आरोपी ने ना तो सामान की सप्लाई दी न रुपए वापस कर रहा है। खुर्सीपार टीआई दुर्गेश शर्मा ने बताया कि प्रियदर्शनी परिसर पश्चिम सुपेला निवासी मुकेश कुमार अग्रवाल (49) ने मामले की शिकायत दर्ज कराई है। उसने बताया कि सिरसा पदुम नगर पुरानी भिलाई निवासी प्रदीप दुबे से उसकी मुलाकात 4 जनवरी 2020 को उसके ऑफिस में हुई थी। दुबे दिनोदिया इस्पात कंपनी खुर्सीपार आया और बोला कि आयरन स्टील का सामान मध्य प्रदेश के इंदौर से दिलवा देगा। उसने सामान की फोटो भी दिखाई थी।

फोटोग्राफ्स देखने से मुकेश अग्रवाल उसके झांसे में आ गया और सामान के लिए 5 लाख रुपए एडवांस भी दे दिया। उसके बाद उसने सामान की सप्लाई नहीं की। मुकेश अग्रवाल जब भी उसे फोन लगाता तो वह आज सप्लाई देगा कल देगा की बात कहकर घुमाने लगा। रुपए वापस मांगने पर भी नहीं दे रहा था। इस तरह दो साल गुजर जाने के बाद भी जब उसने सामान की सप्लाई नहीं दो वह एफआईआर दर्ज करा दी।

मैसेज फीचर को यूजफुल बनाने पर काम: व्हाट्सएप

मैसेज फीचर को यूजफुल बनाने पर काम: व्हाट्सएप    

अकांशु उपाध्याय   
नई दिल्ली। व्हाट्सएप अपने प्लेटफॉर्म पर नए-नए फीचर्स टेस्ट करता रहता है, जिससे यूजर्स के एक्सपीरियंस को बेहतर किया जा सके। व्हाट्सएप अपने डिसअपीयरिंग मैसेज फीचर को और भी ज्यादा यूजफुल बनाने पर काम कर रहा है‌।
नए फीचर के बाद व्हाट्सएप डिसअपीयरिंग मैसेज को आप चाहें तो डिसअपीयर होने से रोक भी सकेंगे। कुल मिलकार व्हाट्सएप यूजर्स को जल्द ही एक नया फीचर मिल सकता है, जिसके बाद गलती से डिसअपीयर हुए मैसेज को रेस्क्यू कर सकेंगे।
व्हाट्सएप पर इस नए फीचर को टेस्ट करते हुए स्पॉट किया गया है। इस फीचर की मदद से यूजर्स डिसअपीयर मैसेज को रेस्क्यू कर सकेंगे‌। दरअसल, कई बार हम किसी जरूरी मैसेज को डिसअपीयरिंग मैसेज इनेबल रखते हुए सेंड कर देते हैं। ऐसे में यह मैसेज एक स्पेसिफिक वक्त के बाद डिलीट हो जाता है‌। व्हाट्सएप इस दिक्कत को दूर करने के लिए नए फीचर पर काम कर रहा है।
इस फीचर की मदद से यूजर्स गलती से भेजे गए डिसअपीयरिंग मैसेज को रेस्क्यू कर सकते हैं। रिपोर्ट्स की मानें तो यह फीचर 'किप द डिसअपीयरिंग मैसेज' के नाम से आएगा। वाबेटेनफो ने इसकी जानकारी शेयर की है‌। रिपोर्ट की मानें तो व्हाट्सएप ऐसे फीचर को विकसित कर रहा है, जिसकी मदद से स्पेसिफिक मैसेज को चैट में रखा जा सकता है।
टिप्स्टर की ओर से शेयर किए गए स्क्रीनशॉट के मुताबिक, जब आप कोई डिसअपीयरिंग मैसेज भेजेंगे, तो आपकी स्क्रीन पर एक मैसेज आएगा, जिसमें पूछा जाएगा कि क्या आप इस मैसेज को चैट में रखना चाहते हैं।अगर आपने पहले से डिसअपरीयरिंग मैसेज सेव कर रखा है, तो इसे डिसकार्ड कर सकते हैं‌। रिपोर्ट की मानें तो यह फीचर अभी अर्ली स्टेज पर है, इसलिए साफ नहीं है कि यह अब तक लॉन्च होगा‌। रिलीज होने से पहले इसमें कई बदलाव हो सकते हैं‌।

गूगल ने 'फंक्शनलिटी आरचिवींग' को मेंशन किया

गूगल ने 'फंक्शनलिटी आरचिवींग' को मेंशन किया 

अकांशु उपाध्याय 

नई दिल्ली। फोन के पुराना होने के बाद ये दिक्कत और भी बढ़ जाती है। हम लोग कई ऐप्स और गेम्स इंस्टॉल्ड करते हैै। जिसका यूज हम बाद में नहीं करते हैं। स्पेस की दिक्कत आने के बाद यूजर के पास कम यूज होने वाले ऐप्स को डिलीट करने का ही ऑप्शन बचता है। अब टेक जायंट गूगल ने इसका अल्टरनेटिव खोज लिया है। अपने एक नए ब्लॉग पोस्ट में गूगल ने एंड्राइड फोन्स के लिए नए फंक्शनलिटी आरचिवींग को मेंशन किया है‌। स्टोरेज की दिक्कत को दूर करने के लिए गूगल ऐसे फीचर पर काम कर रहा है। जिसको लेकर दावा किया जा रहा है कि ये ऐप स्टोरेज को टेम्पोरैली कम कर देगा। 

इससे ऐप को पूरी तरह से हटाने की जगह ऐप के कुछ पार्ट्स को हटा देगा। गूगल ने कहा कि आरचीव ऐप डिवाइस पर ही रहेगा और वो यूजर के डेटा को रिटेन भी करेगा‌। इससे किसी यूजर के लिए ऐप को लेटेस्ट उपलब्ध कंपिटिबल वर्जन पर रिस्टोर करना आसान हो जाएगा, अगर इसे लंबे समय के बाद यूज किया जाता है। इस फंक्शन की वजह से गैर-जरूरी ऐप्स को एक्स्ट्रा स्पेस के लिए डिलीट करने की जरूरत नहीं होगी और इसका फायदा ऐप डेवलपर्स को भी मिलेगा‌‌। आरचीव ऐप को पब्लिक के लिए कुछ समय के बाद जारी किया जा सकता है‌।

अभिनेत्री तापसी ने शाबाश मिट्ठू का पोस्टर शेयर किया

अभिनेत्री तापसी ने शाबाश मिट्ठू का पोस्टर शेयर किया

कविता गर्ग        

मुंबई। बॉलीवुड अभिनेत्री तापसी पन्नू ने शाबाश मिट्ठू का पोस्टर सोशल मीडिया पर शेयर किया है। तापसी पन्नू ने अपनी आने वाली फिल्म शाबाश मिट्ठू का नया पोस्टर सोशल मीडिया पर शेयर किया है। इस पोस्टर में तापसी भारतीय महिला क्रिकेटर मिताली राज के रूप में अपने प्रशंसको का अभिवादन करती हुई दिख रही हैं।पोस्टर में देखा जा सकता है कि उनके एक हाथ बैट है तो दूसरे हाथ हेटलेट लिए हुए लोगों का अभिवादन कर रही हैं। पोस्टर को इंस्टग्राम पर शेयर कर तापसी ने लिखा, वो मेरे जैसे लाखों लोगों को प्रेरित करती रहती हैं। कुछ रूढियों को तोड़ने के लिए आगे बढ़ने के लिए कई लोगों के लिए एक नया रास्ता तय करना। इस महिला दिवस पर मैं पूर्वाग्रह को तोड़ने की लड़ाई में सबसे आगे दौड़ने वालों के लिए खुद को आनंदित महसूस कर रही हूं।

गौरतलब है कि फिल्म 'शाबाश मिट्ठू' भारतीय महिला क्रिकेट टीम की कैप्टन मिताली राज की बायोपिक है। इस फिल्म में तापसी मिताली राज का मुख्य किरदार निभा रही हैं। प्रिया अवान द्वारा लिखित इस फिल्म का निर्देशन राहुल ढोलकिया कर रहे हैं। इस स्पोर्ट्स ड्रामा फिल्म का निर्माण वायकॉम 18 स्टूडियोज के बैनर तले किया गया है।

प्राधिकृत प्रकाशन विवरण

प्राधिकृत प्रकाशन विवरण     

1. अंक-153, (वर्ष-05)
2. शुक्रवार, मार्च 11, 2022
3. शक-1984, फाल्गुन, शुक्ल-पक्ष, तिथि-नवमी, विक्रमी सवंत-2078।
4. सूर्योदय प्रातः 07:04, सूर्यास्त: 06:24।
5. न्‍यूनतम तापमान- 18 डी.सै., अधिकतम-34+ डी सै.। बर्फबारी, उत्तर भारत में बरसात की संभावना।
6. समाचार-पत्र में प्रकाशित समाचारों से संपादक का सहमत होना आवश्यक नहीं है। सभी विवादों का न्‍याय क्षेत्र, गाजियाबाद न्यायालय होगा। सभी पद अवैतनिक है।
7.स्वामी, मुद्रक, प्रकाशक, संपादक राधेश्याम व शिवांशु, (विशेष संपादक) श्रीराम व सरस्वती (सहायक संपादक) के द्वारा (डिजीटल सस्‍ंकरण) प्रकाशित। प्रकाशित समाचार, विज्ञापन एवं लेखोंं से संपादक का सहमत होना आवश्यक नहीं हैं। पीआरबी एक्ट के अंतर्गत उत्तरदायी।
8. संपर्क व व्यवसायिक कार्यालय- चैंबर नं. 27, प्रथम तल, रामेश्वर पार्क, लोनी, गाजियाबाद उ.प्र.-201102।
9.पंजीकृत कार्यालयः 263, सरस्वती विहार लोनी, गाजियाबाद उ.प्र.-201102
http://www.universalexpress.page/
www.universalexpress.in
email:universalexpress.editor@gmail.com
संपर्क सूत्र :- +919350302745 
                     (सर्वाधिकार सुरक्षित)

पायलट ने फ्लाइट अटेंडेंट को प्रपोज किया

पायलट ने फ्लाइट अटेंडेंट को प्रपोज किया  अखिलेश पांडेय  वारसॉ। अक्सर लोग अपने प्यार का इजहार किसी खास जगह पर करने का सोचते हैं। ताकि वो पल ज...