शनिवार, 19 फ़रवरी 2022

अभिनेत्री आलिया ने 'गंगूबाई' का पोस्टर शेयर किया

अभिनेत्री आलिया ने 'गंगूबाई' का पोस्टर शेयर किया 

कविता गर्ग     

मुंबई। बॉलीवुड अभिनेत्री आलिया भट्ट ने अपनी आने वाली फिल्म गंगूबाई काठियावाड़ी का पोस्टर शेयर किया है। संजय लीला भंसाली के निर्देशन में बनीं फिल्म गंगूबाई काठियावाड़ी में आलिया भट्ठ की मुख्य भूमिका है। इस फिल्म में आलिया ,गंगूबाई काठियावाड़ी' की भूमिका में नजर आयेगी। आलिया ने फिल्म से अपना यह नया पोस्टर सोशल मीडिया पर फैंस के साथ शेयर किया है। आलिया ने कैप्शन में उन्होंने लिखा है, “लिख देना कल अखबार में, आ रही है गंगु...एक हफ्ते में।

गौरतलब है कि फिल्म ‘गंगूबाई काठियावाड़ी’ मुंबई के कमाठीपुरा के एक वेश्यालय की मैडम गंगूबाई कोठेवाली के जीवन से प्रेरित है और हुसैन जैदी की किताब 'माफिया क्वींस ऑफ मुंबई' के एक अध्याय पर आधारित है। फिल्म 'गंगूबाई काठियावाड़ी' 25 फरवरी को सिनेमाघरों में रिलीज होने के लिए पूरी तरह तैयार है। इस फिल्म में अजय देवगन विशेष भूमिका में नजर आयेंगे।

फोटोशूट में व्यस्त मां, पानी में डूबकर बेटे की मौत

फोटोशूट में व्यस्त मां, पानी में डूबकर बेटे की मौत     

सुनील श्रीवास्तव    

बैंकॉक। मौत को लेकर विभिन्न प्रकार के मामले सामने आते रहते हैं। छोटी-छोटी गलतियां का भारी नुकसान झेलना पड़ा जाता है। ऐसा ही एक मामला थाईलैंड से सामने आया है कि बच्चें को स्वीमिंग पूल के पास खड़ा कर अपने महिला फोटोशूट कराने में इतनी व्यस्त हो गई कि उसने अपने बेटे को खो दिया। प्राप्त समाचार के अनुसार थाईलैंड के पटाया शहर में एक परिवार पार्टी कर रहा था, जिसमें बहुत सारे गेस्ट पहुंचे थे। इसी दौरान एक महिला मॉडल स्विमिंग पूल के निकट फोटोशूट कराने में व्यस्त थी। 

इसी दौरान उनके पीछे एक मासूम बच्चा एक विला स्विमिंग पूल में डूब रहा था लेकिन महिला को सिर्फ फोटोशूट कराने में व्यस्त थी, उसे इतना भी नहीं पता था कि उसके पीछे क्या हो रहा है। बच्चों को डूबता हुए वहां पर मौजूदा किसी व्यक्ति ने देखा तो उसने भागकर बच्चा को वहां से उठा लिया, जिसके बाद बच्चे के तबियत खराब होता देख उसके उपचार के लिये उसे हॉस्पिटल में एडमिट कराया लेकिन उसकी उपचार के दौरान ही मौत हो गई। जब महिला को इसका पता चला तो महिला चिल्लाने लगी और कहने लगी कि उसका दिल टूट या है। अब वह जीना नही चाहती है। महिला ने कहा कि वह अपने बच्चे को वापस लाने के लिये गॉड से प्रार्थना करती रही लेकिन उसकी जान नहीं बच पाई है। बताया जा रहा है कि महिला का पति फोटोग्राफर है और इसने ही यह पार्टी रखी थी और अपने रिलेटिव लोगों को भी बुलाया था लेकिन यह खुशी मातम में तब्दील हो गई।

107वें दिन 'पेट्रोल-डीजल' की कीमत में ठहराव

107वें दिन 'पेट्रोल-डीजल' की कीमत में ठहराव  
अकांशु उपाध्याय      
नई दिल्ली। वैश्विक स्तर पर कच्चे तेल की कीमत 93 डॉलर प्रति बैरल से ऊपर पहुंचने के बावजूद घरेलू स्तर पर शनिवार को लगातार 107वें दिन भी पेट्रोल और डीजल के दाम में टिकाव रहा।
केंद्र सरकार द्वारा पेट्रोल और डीजल पर उत्पाद शुल्क में क्रमशः पांच और 10 रुपये घटाने की घोषणा के बाद 04 नवंबर 2021 को ईंधन की कीमतों में तेजी से कमी आई थी। इसके बाद राज्य सरकार के मूल्य वर्धित कर (वैट) कम करने के फैसले के बाद राजधानी दिल्ली में भी वैट को कम करने का निर्णय लिया गया। इसके बाद राजधानी में 02 दिसंबर 2021 को पेट्रोल लगभग आठ रुपये सस्ता हुआ था। डीजल की भी कीमतें हालांकि जस की तस बनी रहीं।
केंद्र द्वारा उत्पाद शुल्क में कटौती के बाद अधिकांश राज्य सरकारों और केंद्र शासित प्रदेशों ने भी पेट्रोल और डीजल पर मूल्य वर्धित कर (वैट) कम कर दिया था, जिससे आम आदमी को काफी राहत मिली थी।
पेट्रोल-डीजल के मूल्यों की नित्य प्रतिदिन समीक्षा होती है और उसके आधार पर प्रतिदिन सुबह छह बजे से नयी कीमतें लागू की जाती हैं।

रिलायंस जियो का प्लान, डेटा की कोई लिमिट नहीं

रिलायंस जियो का प्लान, डेटा की कोई लिमिट नहीं   

अकांशु उपाध्याय    
नई दिल्ली। रिलायंस जियो ने टैरिफ हाईक के बाद अपने रिचार्ज प्लान में कई बदलाव किए हैं। यूजर्स को खुश रखने के लिए जियो ने एक ऐसा प्लान पेश किया हुआ है। जिसमें आप बिना लिमिट के इंटरनेट यूज कर सकते हैं और कॉल पर बात कर सकते हैं। अगर आप भी अपनी मर्ज़ी से डेटा का यूज करना चाहते हैं तो जियो का ये प्लान आपके लिए बेस्ट रहेगा। रिलायंस जियो के इस प्लान में आप एक दिन में कितना भी डेटा इस्तेमाल कर सकते हैं। यानी, हर दिन यूज किए जाने वाले डेटा की कोई लिमिट नहीं है। साथ ही, यह जियो का इकलौता ऐसा प्लान है। जिसमें यूजर्स को एक महीने यानी पूरे 30 दिन की वैलिडिटी मिलती है। जियो के इस प्लान की कीमत 300 रुपये से कम है तो आइए जानते हैं कि जियो के इस प्लान में और क्या-क्या फायदे मिलते हैं।

जियो के 296 रुपये वाले इस प्लान में किसी भी नेटवर्क पर फ्री कॉलिंग का फायदा मिलता है। यानी, आप अनलिमिटेड कॉल कर सकते हैं। रिलायंस जियो का यह प्लान जियो के फ्रीडम प्लान्स कैटेगरी में आता है। जियो के इस प्लान में 25GB डेटा मिलता है। खास बात यह है कि इस डेटा में से आप हर दिन कितना भी डेटा इस्तेमाल कर सकते हैं। यानी, हर दिन खर्च किए जाने वाले डेटा की कोई लिमिट नहीं है। नो डेली डेटा लिमिट वाला भी यह जियो का अकेला प्लान है।

'इंटरनेशनल ओलंपिक' की मेजबानी करेगा भारत

'इंटरनेशनल ओलंपिक' की मेजबानी करेगा भारत    

अकांशु उपाध्याय      

नई दिल्‍ली। भारतीय खेल जगत के लिए एक बड़ी खबर आ रही है। भारत 40 साल बाद इंटरनेशनल ओलंपिक समिति की मेजबानी करेगा। भारत ने चीन के बीजिंग में चल रहे इंटरनेशनल ओलंपिक समिति के 139वें सत्र में शनिवार को 40 साल बाद इसकी मेजबानी के लिए बोली जीत ली है। भारत के पहले व्‍यक्तिगत ओलंपिक गोल्‍ड मेडलिस्‍ट अभिनव बिंद्रा, आईओसी सदस्‍य नीता अंबानी, भारतीय ओलंपिक संघ के अध्‍यक्ष नरिंदर बत्रा, युवा मामलों और खेल मंत्री अनुराग सिंह ठाकुर ने 139वें सत्र में आईओसी सदस्‍य को प्रेजेंटेशन दी। भारत में दूसरी बार आईओसी सेशन होगा। इससे पहले 1983 में नई दिल्‍ली में सेशन का आयोजन हुआ था। अगस्त 2019 में आईओसी की समिति जिओ वर्ल्ड सेंटर को देखने आई थी और काफी प्रभावित हुई थी। इसके अगले साल 4 मार्च 2022 को तय हो गया था कि सत्र की मेजबानी मुंबई करेगा।

आईओसी सत्र आईओसी के सदस्‍यों की जनरल मीटिंग है। यह आईओसी का सर्वोच्‍च हिस्‍सा है और इसके फैसले अंतिम होते हैं। एक साधारण सत्र का आयोजन साल में एक बार होता है। जबकि असाधारण सत्र को प्रेसिडेंट या फिर कम से कम एक तिहाई सदस्‍यों के लिखित अनुरोध पर बुलाया जा सकता है। आईओसी में वोटिंग अधिकार के साथ कुल 101 सदस्‍य है। इसके अलावा 45 मानद सादस्‍य और एक सम्‍मान सदस्‍य है, जिन्‍हें वोट देने का अधिकार नहीं है।

सार्वजनिक सूचनाएं एवं विज्ञापन

सार्वजनिक सूचनाएं एवं विज्ञापन

प्राधिकृत प्रकाशन विवरण

प्राधिकृत प्रकाशन विवरण     

1. अंक-134, (वर्ष-05)
2. रविवार, फरवरी 20, 2022
3. शक-1984, फाल्गुन, कृष्ण-पक्ष, तिथि-चतुर्थी, विक्रमी सवंत-2078।
4. सूर्योदय प्रातः 07:01, सूर्यास्त: 06:09।
5. न्‍यूनतम तापमान- 13 डी.सै., अधिकतम-26+ डी सै.।  बर्फबारी व शीतलहर की संभावना।
6. समाचार-पत्र में प्रकाशित समाचारों से संपादक का सहमत होना आवश्यक नहीं है। सभी विवादों का न्‍याय क्षेत्र, गाजियाबाद न्यायालय होगा। सभी पद अवैतनिक है।
7.स्वामी, मुद्रक, प्रकाशक, (प्रधान संपादक) राधेश्याम व शिवांशु, (सहायक संपादक) श्रीराम व सरस्वती के द्वारा (डिजीटल सस्‍ंकरण) प्रकाशित। प्रकाशित समाचार, विज्ञापन एवं लेखोंं से संपादक का सहमत होना आवश्यक नहीं हैं। पीआरबी एक्ट के अंतर्गत उत्तरदायी।
8. संपादकीय कार्यालय- 263 सरस्वती विहार, लोनी, गाजियाबाद उ.प्र.-201102।
9.पंजीकृत कार्यालयः 263, सरस्वती विहार लोनी, गाजियाबाद उ.प्र.-201102
10.संपर्क एवं व्यावसायिक कार्यालयः डी-60,100 फुटा रोड बलराम नगर, लोनी,गाजियाबाद उ.प्र.-20110
http://www.universalexpress.page/
www.universalexpress.in
email:universalexpress.editor@gmail.com
संपर्क सूत्र :- +919350302745 
                     (सर्वाधिकार सुरक्षित)

पायलट ने फ्लाइट अटेंडेंट को प्रपोज किया

पायलट ने फ्लाइट अटेंडेंट को प्रपोज किया  अखिलेश पांडेय  वारसॉ। अक्सर लोग अपने प्यार का इजहार किसी खास जगह पर करने का सोचते हैं। ताकि वो पल ज...