मंगलवार, 28 सितंबर 2021

दुनिया में सबसे अधिक परेशान देश है 'अमेरिका'

वाशिंगटन डीसी। कोरोना महामारी की शुरुआत के साथ ही दुनिया भर में सबसे अधिक परेशान देश अमेरिका है। वैश्विक मामलों का आंकड़े की लिस्ट में पहले स्थान पर अमेरिका ही है। यहां सबसे अधिक संक्रमण के मामलों के साथ सबसे अधिक मौतें भी हो रही हैं। कोरोना के  डेल्टा वैरिएंट के कारण अमेरिका के कुछ हिस्सों में स्वास्थ्य प्रणाली गंभीर संकट में है। इस क्रम में यहां कोरोना वैक्सीन फाइजर के बूस्टर डोज की शुरुआत हो गई है। 

यूएस सेंटर फार डिजीज कंट्रोल एंड प्रिवेंशन की प्रमुख रोशेल वालेंस्की ने कहा कि कुछ राज्यों को राशन आधारित चिकित्सा इंतजाम करना पड़ रहा है। इसका मतलब है कि हम इस बारे में चर्चा कर रहे हैं कौन वेंटिलेटर पर जा रहा है या किसे आइसीयू बेड की जरूरत है? सीबीसी के 'फेस टू नेशन' कार्यक्रम में वालेंस्की ने कहा, इन मुद्दों पर चर्चा करना कोई आसान काम नहीं है। हम यह नहीं चाहते कि हमारे स्वास्थ्य क्षेत्र को इन स्थितियों का सामना करना पड़े।

कारिणी चुनाव में सूत्रों के हवाले से जानकारी मिलीं

दुष्यंत टीकम          
रायपुर। अधिवक्ता संघ के प्रबंध कारिणी चुनाव में सूत्रों के हवाले से जानकारी मिली है कि एडवोकेट स्मिता पांडे भी उम्मीदवारी कर सकतीं हैं। जानिये एडवोकेट स्मिता पांडे के बारे में राजधानी रायपुर के समता कालोनी निवासी हैं। छात्र जीवन से ही उनका रुझान रहा है। समाज के लिए कुछ करने को लेकर उनकी यही सोच,1986,87 में स्मिता पांडे रायपुर महिला महा विद्यालय की अध्यक्ष रही। दुर्ग के अंजोरा कामधेनु विश्व विद्यालय में कार्य परिषद की सदस्य भी रही।
27 जून 2019 को राजनांदगाँव में मानव तस्करी के इरादे से ले जा रहे तैतीस बच्चो को बचाने मे स्मिता पांडे का बहुत बड़ा योगदान रहा। जिसके लिये राज्यपाल अनुसूईया उइके छत्तीसगढ़ शासन द्वारा स्मिता पांडे को सम्मानित भी किया गया था।
आप को बताते चलें वर्तमान में अखिल भारतीय गौ रक्षा महिला महासंघ की महामंत्री भी है। प्रधानमंत्री जन कल्याण योजना प्रचार प्रसार के साथ साथ पश्चिम विधानसभा युवा मोर्चा की अध्यक्ष हैं। साथ ही साथ महिलाओं का कार्यस्थल पर लैंगिक उत्पीडन (निवारण प्रतिबंध और प्रतितोष अधिनियम ) 2013 की धारा 4 के अंतर्गत  सदस्य नियुक्त किया गया है। छत्तीसगढ़ गृह निर्माण मंडल रायपुर छत्तीसगढ़ में उनका यह तीसरा कार्यकाल है। शासकीय कला एवं वाणिज्य कन्या महाविद्यालय देवेन्द्र नगर रायपुर छत्तीसगढ़ में भी सदस्य नियुक्त किया गया है। 
सब मिला कर ये कहा जा सकता है कि स्मिता पांडे अपने जीवन के शुरुआती दौर से ही समाज के लिए कुछ करने के लिए संघर्षरत हैं। समाज के लिए कुछ करने को लेकर बराबर संघर्ष करतीं आ रही हैं। स्मिता पांडे कई राजनीतिक संगठनों के साथ साथ सामाजिक संगठनों से भी जुड़ी रहकर सामाजिक कार्यों को करना इनकी एक हॉबी है जो आज भी बरकरार हैं। एडवोकेट स्मिता पांडे की हमेशा कोशिश रहती है कि समाज के लिए कुछ अच्छा कर सकें।

पंजाब कांग्रेस अध्यक्ष पद से सिद्धू ने इस्तीफा दिया

राणा ओबराय         
चंडीगढ़। पंजाब में बड़ा सियासी घटनाक्रम हुआ है। पंजाब कांग्रेस अध्यक्ष पद से नवजोत सिंह सिद्धू ने इस्तीफा दे दिया है। इस्तीफे की खबर ने सियासी हलकों में हडक़ंप मचा दिया है। बहुत ही संक्षिप्त त्याग पत्र में नवजोत सिद्धू ने लिखा है कि वह पंजाब के भविष्य को लेकर किसी से समझौता नहीं करेंगे। उनका एक ही एजेंडा है, वो है पंजाब का भला करना। सिद्धू ने कांग्रेस अध्यक्ष सोनिया गांधी को अपना इस्तीफा भेज दिया है। उधर एक अन्य महत्वपूर्ण घटनाक्रम में आज पूर्व सीएम कैप्टन अमरिंदर सिंह दिल्ली जा रहे हैं और कयास लगाए जा रहे हैं। उनकी मुलाकात गृह मंत्री अमित शाह और भाजपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा से होने वाली है।

यूपी: उद्घाटन व भव्य समारोह का आयोजन किया

गोपीचंद       
बागपत। सर्वजन शक्ति पार्टी के तत्वावधान में बड़ौत विधान सभा प्रत्यासी राजबीर कश्यप के कार्यालय का उद्घाटन व एक भव्य समारोह का आयोजन किया गया। जिसमें पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष ओमपाल कश्यप व अन्य राजनैतिक दलों के महा गठबन्ध प्रतिनिधि सामिल रहें। कार्यालय का उद्धघाटन महागठबंधन का नेतृत्व कर रहे कुरुक्षेत्र सांसद राजकुमार सैनी के द्वारा फिता काट कर किया गया और सांसद राजकुमार सैनी व ओमपाल कश्यप ने अपने ओजस्वी वक्तव्य से सभा का सम्बोधन किया और समाज के निसहाय दबे कुचले व पिछड़ों को एक मंच पर आने का आवाहन किया और समाज में मगात्म जोतिबा फुले व डॉ. भीमराव अम्बेडकर की विचार धारा को सामाजिक एकता व मजबूती से पकड़े रहने कहा। बड़ौत विधान सभा प्रत्यासी राजबीर कश्यप सर्व समाज एकता व सम्मान की बात करते हुऐ आपसी भाईचारा व सदभावना से साथ मिलकर समाज की सेवा में ततपर रहने का आस्वासन दिया और आस पास के गांव व नगर से भारी संख्या में शामिल हुये सर्व समाज के लोगों का आभार व्यक्त किया।
कार्यक्रम में मुख्य रूप से महेंद्र सिंह कश्यप, सतीश पहलवान, सोनू कश्यप, मूर्ति कश्यप, उषा कश्यप, शोभा जैन, यशवीर सिंह काले, मनोज जैन, शुनील चौहान व 36 विरादरी के लोग शामिल रहे।

प्रशासन व सरकार द्वारा झूठा मुकदमा दर्ज किया

भानु प्रताप उपाध्याय         
शामली। आपको इस ज्ञापन के माध्यम से अवगत कराना चाहते हैं, कि जनपद प्रतापगढ़ के सांगीपुर में गरीब कल्याण मेले में सम्मिलित होने गयी उप्र कांग्रेस विधानमंडल दल की नेता आराधना मिश्रा मोना एवं पूर्व सांसद प्रमोद तिवारी जी तथा पार्टी कार्यकर्ताओं पर प्रशासन व सरकार द्वारा झूठा मुकदमा दर्ज किया गया।जिसकी कांग्रेस पार्टी घोर निन्दा करती है।
मौजूदा सरकार जानबूझकर आये दिन काँग्रेस पार्टी के नेताओं पर षड्यंत्र रचा कर मुकदमे दर्ज कराने का काम करती है।
मौजूदा सरकार की दमनकारी नीतियों के चलते देश मे जनता की आवाज को दबाने का काम किया जा रहा है।
मौजूदा सरकार मे भ्रष्टाचार व्याप्त है। आवाज उठाने वाले लोगों के खिलाफ फर्जी मुकदमे दर्ज कराकर उन्हें डराकर-धमकाकर लोकतंत्र की हत्या की जा रही है।
अतः इस ज्ञापन के माध्यम से जिला काँग्रेस कमेटी शामली मांग करती है कि सत्तारूढ़ भारतीय जनता पार्टी द्वारा कांग्रेस नेताओं एवं कार्यकर्ताओं पर दर्ज मुकदमो को वापस कराया जाये तथा मामले की जांच कराकर इस षड्यंत्र मे सामिल लोगों के विरुद्ध कार्यवाही कराई जाये अन्यथा हम काँग्रेस जन उग्र आंदोलन करने के लिए बाध्य होंगे। ज्ञापन देने वालो मे दीपक सैनी, कांग्रेस जिला अध्यक्ष शामली  प्रवीण तरार जिला उपाध्यक्ष शैखरपाल, प्रदेश महासचिव अनुज गोतम, शहर अध्यक्ष  अंकुर मलिक, युवा कांग्रेस जिला अध्यक्ष सीमा जाटव, जिला उपाध्यक्ष मुनेश देवी, जिला उपाध्यक्ष महिला कांग्रेस ब्रजपाल राणा, कांग्रेस किसान मण्डल अध्यक्ष शमशीर, कैराना शहर अध्यक्ष धमॅबीर कश्यप कांग्रेस नेता अंकित राणा, जिला सचिव राजेश कश्यप, जिला महासचिव डाॅ श्रीपाल सिह उपाध्याय, जिला अध्यक्ष पिछड़ा वर्ग नरेन्द्र मलिक, जिला उपाध्यक्ष पिछड़ा अरविंद झझोट, जिला सचिव लोकेश कटारिया, अनुसूचित जिला अध्यक्ष गयुर चोधरी, ब्लाक अध्यक्ष शामली खुर्शीद, नगर अध्यक्ष बनत निन्ना अन्सारी, वरिष्ठ कांग्रेसी जितेन्द्र कश्यप सन्तकुमार, ब्लाक अध्यक्ष काधला महाबीर सैनी, राधेश्याम सैनी, सोरभ सैनी 
आदि कांग्रेस जन शामिल हुए।

वोट बनवाने के प्रति चलाया जागरुकता अभियान

भानु प्रताप उपाध्याय         
शामली। समाजवादी पार्टी के पिछड़ा वर्ग प्रकोष्ठ द्वारा मा,राष्ट्रीय अध्यक्ष ओर प्रदेश अध्यक्ष नरेश उत्तम पटेल के संज्ञानुसार सपा नेता अब्दुल गफ्फार मलक ने थानाभवन विधानसभा मे नई वोट बनवाने के प्रति जागरुकता अभियान हसनपुर लुहारी मे चलाया। जिसमे गफ्फार मलक ने युवाओ से कहा कि भाजपा को हराने के लिए युवाओ को नई वोट बनवाकर अखिलेश यादव को नई ताकत देनी होगी। 
सपा के प्रदेश सचिव रविन्द्र प्रधान जोगी प्रदेश सचिव पिछड़ा वर्ग उत्तर प्रदेश समाजवादी पार्टी ने आगामी 10 अक्तूबर को तीतरो मे होने वाले सम्मलेन मे ज्यादा से ज्यादा थानाभवन विधानसभा की ओर से भीड लेकर चलने को कहा। कफिल चौधरी ने समाजवादी जन सन्देश बूथ यात्रा करने पर अब्दुल गफ्फार मलक एवं रविन्द्र प्रधान जोगी को मिशाल के तोर पर बता कर स्वागत किया,साथ रहे कन्नू मेम्बर,इसरार मलिक,सलीम मलिक,जावेद कुरेशी,कफील चौधरी,नईम प्रधान,फिरोज राई,वसीम चेयरमैन,फारुख चौधरी आदी ग्रामवासी मौजूद रहे।

बिहार: शिक्षकों की बहाली में घोटाला सामने आया

अविनाश श्रीवास्तव        

पटना। बिहार में शिक्षकों की बहाली में बड़ा घोटाला सामने आया है। बिहार में जारी शिक्षक नियोजन प्रक्रिया के बीच बड़ी खबर सीतामढ़ी से है। सीतामढ़ी में नगर पंचायत, बैरगनिया के अंतर्गत विभिन्न स्कूलों के नौ शिक्षकों की नौकरी जानी लगभग तय है और उनका नियोजन रद्द होगा। दरअसल, उक्त शिक्षकों की अवैध तरीके से बहाली की गई थी। जांच में अवैध नियोजन की पुष्टि के बाद प्राथमिक शिक्षा के निदेशक ने नगर पंचायत, बैरगनिया के कार्यपालक अधिकारी को पत्र भेजा है। जिसमें जांच रिपोर्ट के आलोक में संबंधित शिक्षकों का नियोजन रद्द करने का आदेश दिया गया है।

अवैध नियोजन की मिली शिकायत पर डीएम द्वारा चार सदस्यीय टीम से जांच करवा कर प्राथमिक शिक्षा निदेशक को जांच रिपोर्ट भेजी गई थी। रिपोर्ट की प्रति दो सप्ताह पूर्व नगर पंचायत के कार्यपालक पदाधिकारी को भेज निदेशक ने कार्रवाई का आदेश दिया था। डीईओ द्वारा भी डीपीओ, स्थापना को जांच रिपोर्ट के आलोक में कार्रवाई को कहा गया था। लेकिन दोनों के स्तर से कार्रवाई अबतक नदारद है। काफी समय तक यह मामला जिला के विभिन्न कार्यालयों में दबा रहा।यानी शिकायत कर कार्रवाई नही की गई। तब संबंधित व्यक्ति ने विभाग व बिहार मानवाधिकार आयोग से शिकायत की थी। तभी जांच संभव हो सकी है, हालांकि कार्रवाई होना अभी बाकी है।

कोबरा सांप को आबादी वाले क्षेत्र से रेस्क्यू किया

पंकज कपूर      
रामनगर। रामनगर में वन विभाग की टीम ने एक साढ़े सोलह फीट लंबे कोबरा सांप को एक आबादी वाले क्षेत्र से रेस्क्यू किया है। स्थानीय बुजुर्ग निवासियों का कहना है कि उन्होंने अपने पूरे जीवन में आज तक इतना लंबा कोबरा सांप नहीं देखा है। वन कर्मी भी इस सांप को देख कर हैरान हैं।
मिली जानकारी के अनुसार सिमलखलिया गांव में बीती रात अचानक एक विशालकाय सांप किंग कोबरा घुस आया। इतना विशाल सांप देख ग्रामीणों के होश फख्ता हो गये और आनन—फानन में वन विभाग को सूचित किया गया। सूचना​ मिलने पर वन विभाग की टीम मौके पर पहुंची और सांप को पकड़ने के लिए रेस्क्यू अभियान चलाया गया। काफी मशक्कत के बाद देर रात विभाग के चंद्रसेन कश्यप ने इस विशालकाय कोबरा को पकड़ने में कामयाबी हासिल की और उसे दूरस्त वन क्षेत्र में सुरक्षित छोड़ दिया गया, तब कहीं जाकर लोगों ने राहत की सांस ली। 

विधानसभा सीटों के लिए 30 को होंगे उपचुनाव

अकांशु उपाध्याय    
नई दिल्ली। निर्वाचन आयोग ने मंगलवार को घोषणा की कि तीन लोकसभा सीटों और विभिन्न राज्यों में 30 विधानसभा सीटों के लिए उपचुनाव 30 अक्टूबर को होंगे। मतों की गिनती दो नवंबर को होगी। निर्वाचन आयोग ने एक बयान में कहा कि आयोग ने महामारी, बाढ़, त्योहारों, कुछ क्षेत्रों में ठंड की स्थिति, संबंधित राज्यों-केंद्र शासित प्रदेशों से मिली प्रतिक्रिया की समीक्षा की है।
सभी तथ्यों एवं परिस्थितियों पर गौर करते हुए तीन संसदीय क्षेत्रों में उपचुनाव कराने का निर्णय लिया है। केंद्र शासित प्रदेश दादरा एवं नगर हवेली और दमन एवं दीव, मध्य प्रदेश और हिमाचल प्रदेश की तीन लोकसभा सीटों और विभिन्न राज्यों के 30 विधानसभा क्षेत्रों में उपचुनाव कराने का निर्णय लिया गया है।

कारोबार में 100 अंक से अधिक गिरा सेंसेक्स

कविता गर्ग               
मुंबई। वैश्विक बाजारों में कमजोर रुख के बीच और इंफोसिस एवं टीसीएस जैसी शीर्ष आईटी कंपनियों तथा एचडीएफसी बैंक के शेयरों के घाटे में जाने के साथ सेंसेक्स मंगलवार को शुरुआती कारोबार में 100 अंक से ज्यादा गिर गया। 30 शेयरों वाला सेंसेक्स 124.32 अंक या 0.21 प्रतिशत की गिरावट के साथ 59,953.56 पर कारोबार कर रहा था।
इसी तरह निफ्टी 21.40 अंक या 0.12 प्रतिशत की गिरावट के साथ 17,833.70 पर पहुंच गया। सेंसेक्स में एचसीएल टेक को दो प्रतिशत से ज्यादा की गिरावट के साथ सबसे ज्यादा नुकसान हुआ। इसके बाद इंफोसिस, टेक महिंद्रा, टीसीएस और एशियन पेंट्स का स्थान रहा। दूसरी ओर, एनटीपीसी, अल्ट्राटेक सीमेंट, पावरग्रिड और एसबीआई के शेयरों को लाभ हुआ।
पिछले सत्र में, 30 शेयरों वाला सूचकांक 29.41 अंक या 0.05 प्रतिशत बढ़कर 60,077.88 के अपने रिकॉर्ड स्तर पर बंद हुआ। वहीं निफ्टी भी 1.90 अंक या 0.01 प्रतिशत बढ़कर 17,855.10 की रिकॉर्ड ऊंचाई पर बंद हुआ। विदेशी संस्थागत निवेशक (एफआईआई) पूंजी बाजार में शुद्ध विक्रेता थे और शेयर बाजार के आंकड़ों के अनुसार उन्होंने सोमवार को 594.63 करोड़ रुपये के शेयर बेचे।
एशिया के दूसरे शेयर बाजारों में शंघाई और हांगकांग मध्य सत्र के सौदों में लाभ के साथ कारोबार कर रहे थे, जबकि टोक्यो और सियोल के शेयर बाजार नुकसान में चल रहे थे। इस बीच, अंतरराष्ट्रीय तेल बेंचमार्क ब्रेंट क्रूड 0.91 प्रतिशत बढ़कर 79.44 डॉलर प्रति बैरल हो गया।

खेल: आईपीएल के मैच में युवाओं को मौका दिया

दुबई। सनराइजर्स हैदराबाद के मुख्य कोच ट्रेवर बेलिस ने कहा कि राजस्थान रॉयल्स के खिलाफ आईपीएल के मैच में युवाओं को मौका देने के लिये खराब फॉर्म से जूझ रहे डेविड वॉर्नर को बाहर रखा गया। सनराइजर्स प्लेआफ की दौड़ से पहले ही बाहर हो चुका है। सनराइजर्स ने रॉयल्स को सात विकेट से हराया जिसमें सलामी बल्लेबाज जैसन रॉय और कप्तान केन विलियमसन ने अर्धशतक जमाए।
बेलिस ने मैच के बाद प्रेस कांफ्रेंस में कहा कि हम अगले दौर में नहीं जा सके तो हमने यह फैसला किया कि युवाओं को मौके दिये जाये ताकि उन्हें अनुभव मिल सके। उन्होंने कहा कि टीम में कई युवा खिलाड़ी है जो खेलने मैदान पर नहीं गए जिन्हें मौका दिये जाने की जरूरत है। आगे के मैचों में भी यह सिलसिला जारी रहेगा। कोच ने कहा कि डेव (वॉर्नर) ने होटल में मैच देखा और टीम की हौसलाअफजाई की।
हम सभी साथ साथ है। यह पूछने पर कि क्या सनराइजर्स के साथ वॉर्नर के दिन पूरे हो गए, बेलिस ने कहा कि इस पर कोई बात नहीं की गई है। वॉर्नर ने इतने साल टीम को काफी कुछ दिया है और सभी उनका सम्मान करते हैं। मुझे यकीन है कि वह आईपीएल में और रन बनायेगा। सनराइजर्स का सामना अब 30 सितंबर को चेन्नई सुपर किंग्स से होगा।

पायलट ने फ्लाइट अटेंडेंट को प्रपोज किया

पायलट ने फ्लाइट अटेंडेंट को प्रपोज किया  अखिलेश पांडेय  वारसॉ। अक्सर लोग अपने प्यार का इजहार किसी खास जगह पर करने का सोचते हैं। ताकि वो पल ज...