सोमवार, 16 अगस्त 2021

उत्तराखंड में 24 अगस्त तक बढ़ाया गया कर्फ्यू

पंकज कपूर                  
देहरादून। उत्तराखंड से आज की बड़ी खबर राज्य में कोविड-कर्फ्यू आगामी 24 अगस्त तक बढ़ाया गया। इस दौरान तमाम नियम पहले की तरह से लागू रहेंगे जो छूट दी गई हैं, वह जारी रहेंगी। वही नाइट कर्फ्यू आदेश अभी भी जारी रहेगा।
राज्य सरकार ने एक बार फिर कोरोना कर्फ्यू को एक हफ्ता बड़ा दिया है। राज्य में कोरोना संक्रमण के नए मामलों में काफी कमी आ गई है। इसके साथ ही सक्रिय मामले भी काफी कम हो गए हैं। बावजूद इसके उत्तराखंड राज्य सरकार ने कोरोना कर्फ्यू को एक हफ्ते के लिए और बढ़ा दिया है। जिसके तहत प्रदेश में 24 अगस्त तक कोरोना कर्फ्यू लागू रहेगा। हालांकि, इस दौरान राज्य सरकार ने कोई अतिरिक्त राहत नहीं दी है। ऐसे में जो नियम पिछले सप्ताह से लागू थे वही नियम इस सप्ताह भी लागू रहेगा।

 

सुष्मिता ने सोनिया गांधी को अपना इस्तीफा भेजा

अकांशु उपाध्याय                    
नई दिल्ली। ऑल इंडिया महिला कांग्रेस की अध्यक्ष रह चुकीं सुष्मिता देव ने कांग्रेस से नाता तोड़ लिया है। पहले उन्होंने पार्टी का व्हाट्सऐप ग्रुप छोड़ा। इसके बाद अब उन्होंने ट्विटर के बायो में खुद को कांग्रेस का पूर्व नेता बताया है। उन्होंने पार्टी की अंतरिम अध्यक्ष सोनिया गांधी को अपना इस्तीफा भेज दिया है। आपको बता दें कि लंबे समय से वह पार्टी से नाराज चल रही थीं। असम विधानसभा चुनाव के दौरान भी उनकी नाराजगी की खबरें लगातार सामने आ रही थीं।
मार्च महीने में तो असम प्रदेश कांग्रेस कमेटी को सुष्मिता देव के इस्तीफे की अटकलों को खारिज करना पड़ा था। उन्होंने सीट बंटवारे को लेकर अपनी नाराजगी जाहिर की थी।
कांग्रेस की महिला विंग की प्रमुख सुष्मिता देव ने रविवार को पार्टी से इस्तीफा दे दिया। पार्टी अध्यक्ष सोनिया गांधी को लिखे एक संक्षिप्त पत्र में, पूर्व संसद सदस्य ने कहा कि वह पार्टी की प्राथमिक सदस्यता से इस्तीफा दे रही हैं, लेकिन उन्होंने कोई विशेष कारण नहीं बताया।
उन्होंने कहा, “मैं भारतीय राष्ट्रीय कांग्रेस के साथ अपने तीन दशक लंबे जुड़ाव को संजोती हूं.. आपने मुझे जो मार्गदर्शन और अवसर दिए, उसके लिए मैं व्यक्तिगत रूप से आपका धन्यवाद करती हूं।” देव दिवंगत दिग्गज कांग्रेसी संतोष मोहन देव की बेटी हैं। 2014 में पहली बार सिलचर की पारिवारिक सीट से संसद पहुंची थी। सूत्रोंं के मुताबिक वह तृणमूल कांग्रेस में शामिल हो सकती हैं तथा असम में तृणमूल का चेहरा बन सकतीं है। बहरहाल सुष्मिता देव केे इस्तीफे को कांग्रेस के लिए बड़ा झटका माना जा रहा है।

शाखाओं में 920 एक्सक्यूटिव पदों पर भर्ती निकाली

अकांशु उपाध्याय                   
नई दिल्ली। आईडीबीआई बैंक ने देशभर के विभिन्न शाखाओं में 920 एक्सक्यूटिव पदों पर भर्ती निकाली है। भर्ती प्रक्रिया 3 अगस्त 2021 से जारी है। जिसकी अंतिम तिथि 18 अगस्त 2021 निर्धारित की गई है। ऐसे में जो भी उम्मीदवार बैंक में आवेदन करना चाहते हैं। वह 18 अगस्त 2021 से पहले कर सकते हैं।
ऑनलाइन आवेदन करने एवं अधिक जानकारी के लिए बैंक की ऑफिशियल वेबसाइट पर विजिट कर सकते हैं।


स्वतंत्रता दिवस समारोह पर उल्टा फहराया 'झंडा'

मनोज सिंह ठाकुर                  
भोपाल। मध्यप्रदेश के राजगढ़ जिले में स्वतंत्रता दिवस समारोह के दौरान परेड वाहन पर राष्ट्रीय ध्वज को उल्टा फहराने पर पुलिस के एक वाहन चालक को निलंबित कर दिया गया और दो अन्य पुलिसकर्मियों को कारण बताओ नोटिस जारी किया गया है। राजगढ़ के पुलिस अधीक्षक (एसपी) प्रदीप शर्मा ने सोमवार को एक बयान में कहा कि चालक ने निरीक्षण वाहन पर राष्ट्रीय ध्वज गलत तरीके से लगाया था। इसलिए वाहन चालक को तत्काल प्रभाव से निलंबित किया गया है।
उन्होंने कहा कि वाहन प्रभारी सहित दो अन्य पुलिसकर्मियों को कारण बताओ नोटिस जारी किया गया है। उनका जवाब मिलने के बाद आगे की कार्रवाई की जाएगी। इसकी जानकारी उस वक्त हुई जब उच्च शिक्षा मंत्री मोहन यादव ने जिला मुख्यालय राजगढ़ में परेड का निरीक्षण किया। स्वतंत्रता दिवस परेड के दौरान वाहन पर राष्ट्रीय ध्वज तिरंगा उल्टा लगाया गया था।

स्वस्थ होने वाले लोगों की संख्या में फिर से वृद्धि हुईं

अकांशु उपाध्याय                    
नई दिल्ली। देश में पिछले 24 घंटों के दौरान कोरोना वायरस संक्रमण के नये मामलों की तुलना में स्वस्थ होने वाले लोगों की संख्या में फिर से वृद्धि होने से सक्रिय मामले तीन हजार से अधिक घटकर करीब 3.85 लाख हो गये।
देश में रविवार को 17 लाख 43 हजार 114 लोगों को कोरोना के टीके लगाये गये तथा अब तक 54 करोड़ 58 लाख 57 हजार 103 लोगों का टीकाकरण किया जा चुका है।
केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय की ओर से सोमवार सुबह जारी आंकड़ों के अनुसार पिछले 24 घंटों में कोरोना के 32,937 नये मामले सामने आने के साथ ही संक्रमितों का आंकड़ा बढ़कर तीन करोड़ 22 लाख 25 हजार 513 हो गया है। इस दौरान 35 हजार 909 मरीजों के स्वस्थ होने के बाद इस महामारी को मात देने वालों की कुल संख्या बढ़कर तीन करोड़ 14 लाख 11 हजार 924 हो गयी है।
इसी अवधि में सक्रिय मामले 3,389 घटकर तीन लाख 81 हजार 947 रह गये हैं। इस दौरान 417 मरीजों की मौत होने से मृतकों का आंकड़ा बढ़कर चार लाख 31 हजार 642 हो गया है।
देश में सक्रिय मामलों की दर घट कर 1.20 फीसदी, रिकवरी दर बढ़कर 97.46 फीसदी और मृत्यु दर 1.34 फीसदी है। महाराष्ट्र में पिछले 24 घंटों के दौरान सक्रिय मामले 256 बढ़कर 66,731 हो गये हैं। इसी दौरान राज्य में 5,352 मरीजों के स्वस्थ हाेने के बाद कोरोना मुक्त होने वालों की तादाद बढ़कर 61,86,223 हो गयी है, जबकि 179 मरीजों की मौत होने से मृतकों का आंकड़ा बढ़कर 1,34,909 हो गया है।
केरल में इस दौरान सक्रिय मामले 242 बढ़कर 1,80,764 हो गये हैं तथा 19,104 मरीजों के स्वस्थ होने से कोरोना को मात देने वालों की संख्या बढ़कर 34,72,278 हो गयी है जबकि 105 मरीजों की मौत होने से मृतकों की संख्या 18,499 हो गयी है।
कर्नाटक में कोरोना के सक्रिय मामले पांच और घटकर 22,724 हो गये हैं। राज्य में 25 और मरीजों की मौत से मृतकों का आंकड़ा 36,958 हो गया है। राज्य में अब तक 28,68,351 मरीज स्वस्थ हुए हैं।
तमिलनाडु में सक्रिय मामलों की संख्या 16 बढ़कर 20,427 हो गयी है तथा 34 और मरीजों की मौत होने से मृतकों की संख्या 34,496 हो गयी है। राज्य में 25,31,962 मरीज संक्रमणमुक्त हुए हैं।
आंध्र प्रदेश में सक्रिय मामले 18,210 हो गये हैं। राज्य में कोरोना को मात देने वालों की तादाद 19,60,350 हो गयी है जबकि 13,631 लोग अपनी जान गंवा चुके हैं। पश्चिम बंगाल में कोरोना वायरस के सक्रिय मामले 31 घटकर 10,078 रह गये हैं और इस महामारी के संक्रमण से कुल 18,291 लोगों की मौत हुई है। राज्य में अब तक 15,09,521 मरीज स्वस्थ हुए हैं।
तेलंगाना में सक्रिय मामले 7606 रह गये हैं, जबकि अब तक 3841 लोगों की मौत हो चुकी है। वहीं 6,40,688 लोग इस महामारी से ठीक हुए हैं। छत्तीसगढ़ में कोरोना के सक्रिय मामले 62 घटकर 1,361 रह गये हैं। वहीं 9,88,790 लोग कोरोनामुक्त हो चुके हैं जबकि मृतकों की संख्या 13546 है।
पंजाब में सक्रिय मामले चार बढ़कर 572 रह गये हैं तथा संक्रमण से निजात पाने वालों की संख्या 5,82,984 हो गयी है जबकि 16,340 मरीजों की जान जा चुकी है। गुजरात में सक्रिय मामले सात और बढ़कर 185 रह गये हैं तथा अब तक 8,14,903 मरीज संक्रमणमुक्त हुए और 10,078 लोगों की इस महामारी से मौत हो चुकी है।

नशे की लत के लिए पत्नी की पीठ पर वार किया

हरिओम उपाध्याय                   
लखनऊ। नशे की लत पूरी करने के लिए जब पत्नी ने पैसे नहीं दिए तो नशेबाज पति ने कुल्हाड़ी से पत्नी के सिर और पीठ पर वार कर दिया। जिससे महिला बुरी तरह से लहूलुहान हो गई। बच्चों की चीख-पुकार सुनकर इकट्ठा हुए आसपास के लोगों को देखकर आरोपी मौके से भाग निकला। ग्रामीणों की सूचना पर पहुंची पुलिस ने खून से लथपथ महिला को इलाज के लिए अस्पताल में भर्ती कराया है। पुलिस महिला को घायल कर फरार हुए आरोपी पति की तलाश कर रही है।
मंगलवार को गोमती नगर विस्तार थाना इंस्पेक्टर राजेश कुमार ने बताया कि थाना क्षेत्र के राम आसरे का पुरवा निवासी अधेड़ चंद्र शराब पीने का आदी हो चुका है। रविवार की देर रात उसका अपनी पत्नी कलावती के साथ शराब के लिए पैसे न देने पर विवाद हो गया। इस दौरान चंद्र ने घर में रखी कुल्हाड़ी उठाई और कलावती के सिर व पीठ पर वार कर दिया। कुल्हाड़ी के वार से कलावती बुरी तरह से लहूलुहान हो गई। कलावती के बेटे गोलू व अन्य बच्चों ने जब मदद के लिए शोर मचाया तो आसपास के लोग भाग दौड़ कर मौके पर पहुंचे। पड़ोसियों को मौके पर आया देखकर पत्नी को लहूलुहान करने का आरोपी नशेबाज पति मौके से भाग निकला। बाद में पड़ोसियों ने घायल हुई महिला को ले जाकर पूर्णिया चौराहे के पास स्थित एक नर्सिंग होम में इलाज के लिए भर्ती कराया है। पीड़ित परिवार की ओर से अभी इस मामले में पुलिस को तहरीर नहीं दी गई है। फिर भी पुलिस एहतियातन आरोपी पति चंद्र की भागदौड़ करते हुए तलाश कर रही है। पुलिस के मुताबिक बच्चों ने अपने पिता के बारे में कोई भी जानकारी होने से इंकार कर दिया है। पुलिस की एक टीम को फरार हुए चंद्र की तलाश में लगाया गया है। कलावती की तबीयत सामान्य होने पर उसके बयानों के आधार पर पुलिस द्वारा आगे की कार्रवाई की जाएगी।

एयरपोर्ट पर हुई फायरिंग में 5 लोगों की मौंत हुईं

काबुल। एयरपोर्ट पर हुई फायरिंग और इसमें 5 लोगों की मौत हो जाने की खबर के बाद काबुल से कॉमर्शियल उड़ानों को रोक दिया गया है। इसके चलते भारत आने वाली और भारत से काबुल जाने वाली उड़ानों पर भी रोक लग गई है। ऐसे हालातों में अफगानिस्तान से निकलने की पुरजोर कोशिश कर रहे हजारों भारतीयों की उम्मीदों को झटका लगा है। अफगानिस्तान में फिलहाल एयर स्पेस को ही बंद कर दिया गया है। एयरपोर्ट अथारिटी की ओर से अपील की गई है कि लोग हवाई अड्डे पर ना आये। काबुल एयरपोर्ट पर अमरीकी सैनिकों की ओर से की गई हवाई फायरिंग के बाद भगदड़ मच गई। शायद यह भी वजह है जिसके चलते लोगों की मौत हो गई है। उधर अमरीका, ब्रिटेन, ऑस्ट्रेलिया समेत दुनिया भर के कई देश अफगानिस्तान में फंसे अपने नागरिकों को निकालने में जुट गए हैं। लेकिन अब एयरपोर्ट बंद होने और उड़ाने ठप होने के चलते भारत समेत उन तमाम देशों की चिंताएं बढ़ गई हैं।

पेट्रोल बम फेंके जाने की घटना में कोई हताहत नहीं

अकांशु उपाध्याय                          
नई दिल्ली। कार में सवार होकर आए अज्ञात बदमाशों ने देर रात मेघालय के मुख्यमंत्री के आवास पर पेट्रोल बम फेंक दिये। पेट्रोल बम फेंके जाने की इस घटना में कोई हताहत नहीं हुआ है। उधर एक पूर्व उग्रवादी को पुलिस द्वारा गोली मारने के मामले में हुई हिंसा के बाद राज्य के गृहमंत्री ने इस्तीफा दे दिया है।
मेघालय के मुख्यमंत्री कोनराड के संगमा के आवास पर देर रात अज्ञात बदमाशों ने पेट्रोल बम फेंक दिया। एक वाहन में सवार होकर आए उपद्रवियों ने ऊपरी सिलांग के थर्ड माइल स्थित मुख्यमंत्री के निजी आवास परिसर में पेट्रोल से भरी दो बोतल फेंक दी। वरिष्ठ पुलिस अधिकारी ने बताया है कि पेट्रोल बम फेंके जाने की इस वारदात में कोई अधिकारी नहीं हुआ है। पहली बोतल परिसर के अगले हिस्से में जबकि दूसरी बोतल मुख्यमंत्री आवास के पिछले हिस्से में फेंकी गई है। पेट्रोल बम फेंके जाने के बाद लगी आग को चौकीदार ने तुरंत ही बुझा दिया। स्वतंत्रता दिवस के मौके पर राज्य की राजधानी शिलांग और आसपास के इलाकों में हुई तोड़फोड़ और आगजनी के बाद राज्य सरकार की ओर से शिलांग में कर्फ्यू लगा दिया गया है। कम से कम 4 जनपदों में मोबाइल इंटरनेट सेवा पर सरकार की ओर से पाबंदी लगा दी गई है। मेघालय के गृह मंत्री लखमेन रिंबुई ने शिलांग में एक उग्रवादी को पुलिस द्वारा गोली मारने के मामले में हुई हिंसा के बीच इस्तीफा दे दिया है। गृहमंत्री ने मुख्यमंत्री से आत्मसमर्पण करने वाले प्रतिबंधित हायनिवट्रेप नेशनल काउंसिल के स्वयंभू महासचिव चेरिस्टरफील्ड थांगखियू को गोली मारने के मामले की न्यायिक जांच कराने का आग्रह किया है।

सुप्रीम कोर्ट के सामने महिला ने खुदको लगाई आग

अकांशु उपाध्याय                       
नई दिल्ली। सुप्रीम कोर्ट के सामने एक महिला और पुरुष ने कथित तौर पर अपने ऊपर मिट्टी का तेल उड़ेला और खुद को आग लगा ली। महिला और पुरुष को सुप्रीम कोर्ट के सामने जलता हुआ देखकर मौके पर अफरा-तफरी मच गई। तुरंत ही मौके पर पहुंची पुलिस ने कंबल आदि डालकर महिला और पुरुष के बदन में लगी आग को बुझाया और दोनों को गंभीर हालत में ले जाकर अस्पताल में भर्ती कराया है। पुलिस द्वारा मामले की जांच पड़ताल की जा रही है।
राजधानी दिल्ली के सुप्रीम कोर्ट के गेट नंबर डी के सामने पहुंची एक महिला और पुरुष ने वहां पर लोगों की मौजूदगी के बीच खुद के ऊपर मिट्टी का तेल उड़ेल लिया। जब तक आसपास के लोग इस संबंध में कुछ अनुमान लगा पाते उससे पहले ही महिला व पुरुष ने खुद को आग लगा ली। महिला व पुरुष को सुप्रीम कोर्ट के सामने जलता हुआ देखकर लोगों में अफरा-तफरी मच गई। इसी बीच मामले की जानकारी पाकर पुलिस मौके पर पहुंच गई और कंबल आदि की सहायता से महिला व पुरुष के बदन में लगी आग को बुझाया। पुलिसकर्मी तुरंत ही एंबुलेंस की सहायता से महिला व पुरुष को जली हालत में नजदीक के राम मनोहर लोहिया अस्पताल में ले गए। जहां चिकित्सकों ने दोनों को अस्पताल में भर्ती कर उनका उपचार शुरू कर दिया है। पुलिस द्वारा इस घटना के बाद इलाके की घेराबंदी कर दी गई है। खुद को आग लगाकर आत्महत्या का प्रयास करने वाले महिला और पुरुष की अभी तक पहचान नहीं हो पाई है।

करोड़ों रुपए की लूट की वारदात को अंजाम दिया

हरिओम उपाध्याय                 
मथुरा। बैंक में रुपए जमा कराने के लिए जा रहे सर्राफा कारोबारी के साथ बेखौफ हुए बदमाशों ने दिनदहाड़े करोड़ों रुपए की लूट की वारदात को अंजाम दे दिया। दिनदहाड़े और सरेआम हुई करोड़ों की इस लूट की वारदात पर आसपास के लोगों में दहशत पसर गई है। मामले की जानकारी मिलने के बाद मौके पर पहुंची पुलिस और एसएसपी नगर की नाकेबंदी करते हुए बदमाशों को दबोचने के प्रयासों में जुटे हुए है।
सोमवार को सर्राफा कारोबारी अंकित अग्रवाल मंडी रामदास स्थित अपने बहनोई के घर से एक करोड़ 5 लाख रूपये की नगदी बैग में रखकर उसे बैंेक में जमा कराने के लिए जा रहे थे। स्कूटी पर सवार होकर जा रहे सर्राफा कारोबारी जैसे ही स्टेट बैंक के पास पहुंचे वैसे ही बाइक पर सवार होकर आए बदमाशों ने सर्राफा कारोबारी अंकित अग्रवाल को तमंचे की नोक पर ले लिया। 
किसी तरह की देरी किये बगैर बदमाशों ने सर्राफा कारोबारी की स्कूटी को लात मारकर सड़क पर गिरा दिया। स्कूटी के गिरते ही हक्का-बक्का हुए सर्राफा कारोबारी के हाथ से बाइक सवार बदमाश करोड़ों की नगदी से भरा बैग लूटकर फरार हो गए। शहर कोतवाली इलाके की बाग बहादुर पुलिस चौकी से महज 50 मीटर की दूरी पर हुई इस वारदात से शहर में अफरा-तफरी का माहौल बन गया है। दिनदहाड़े करोड़ों रूपये की लूट की जानकारी मिलते ही वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक गौरव ग्रोवर समेत आला अधिकारी मौके पर पहुंच गए और बदमाशों के संबंध में जानकारी जुटाई। इस दौरान एसएसपी के साथ आई एसओजी, सर्विलांस और पुलिस की कई टीमों ने घटनास्थल का मौका मुआयना किया। एसएसपी ने बताया है कि करोड़ों रूपये की लूट की घटना को अंजाम देकर फरार हुए बदमाशों की धरपकड़ के लिए पुलिस की कई टीमें बनाई गई है। इसके साथ ही आस-पास के सीसीटीवी कैमरों को भी पुलिस द्वारा खंगाला जा रहा है। उन्होंने कहा है कि बदमाशों को जल्द ही पकड़कर वारदात का खुलासा कर दिया जाएगा।

काबुल में अमेरिकी दूतावास से झंडा उतार दिया

वाशिंगटन डीसी। अमेरिका के विदेश मंत्रालय के एक अधिकारी ने बताया कि अफगानिस्तान से अपने लोगों को निकालने के बीच काबुल में अमेरिकी दूतावास से अमेरिकी झंडा उतार लिया गया है। अधिकारी ने बताया कि दूतावास के लगभग सभी अधिकारियों को शहर के अंतरराष्ट्रीय हवाईअड्डे पहुंचा दिया गया है, जहां पर हजारों अमेरिकी तथा अन्य लोग विमानों का इंतजार कर रहे हैं।
अधिकारी ने बताया कि अमेरिकी झंडा दूतावास के अधिकारियों में से एक के पास है। रविवार रात को विदेश मंत्रालय और पेंटागन ने संयुक्त बयान में कहा कि काबुल हवाईअड्डे से लोगों की सुरक्षित रवानगी के लिए वे कदम उठा रहे हैं। इसमें कहा गया कि अगले दो दिन में अमेरिका के 6,000 सुरक्षाकर्मी वहां मौजूद होंगे और वे हवाई यातायात नियंत्रण अपने कब्जे में ले लेंगे। बीते दो हफ्तों में विशेष वीजा धारक करीब 2,000 लोग काबुल से अमेरिका पहुंच चुके हैं।

पायलट ने फ्लाइट अटेंडेंट को प्रपोज किया

पायलट ने फ्लाइट अटेंडेंट को प्रपोज किया  अखिलेश पांडेय  वारसॉ। अक्सर लोग अपने प्यार का इजहार किसी खास जगह पर करने का सोचते हैं। ताकि वो पल ज...