सोमवार, 16 अगस्त 2021

एयरपोर्ट पर हुई फायरिंग में 5 लोगों की मौंत हुईं

काबुल। एयरपोर्ट पर हुई फायरिंग और इसमें 5 लोगों की मौत हो जाने की खबर के बाद काबुल से कॉमर्शियल उड़ानों को रोक दिया गया है। इसके चलते भारत आने वाली और भारत से काबुल जाने वाली उड़ानों पर भी रोक लग गई है। ऐसे हालातों में अफगानिस्तान से निकलने की पुरजोर कोशिश कर रहे हजारों भारतीयों की उम्मीदों को झटका लगा है। अफगानिस्तान में फिलहाल एयर स्पेस को ही बंद कर दिया गया है। एयरपोर्ट अथारिटी की ओर से अपील की गई है कि लोग हवाई अड्डे पर ना आये। काबुल एयरपोर्ट पर अमरीकी सैनिकों की ओर से की गई हवाई फायरिंग के बाद भगदड़ मच गई। शायद यह भी वजह है जिसके चलते लोगों की मौत हो गई है। उधर अमरीका, ब्रिटेन, ऑस्ट्रेलिया समेत दुनिया भर के कई देश अफगानिस्तान में फंसे अपने नागरिकों को निकालने में जुट गए हैं। लेकिन अब एयरपोर्ट बंद होने और उड़ाने ठप होने के चलते भारत समेत उन तमाम देशों की चिंताएं बढ़ गई हैं।

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें

Thank you, for a message universal express.

अगले 5 दिनों में लू चलने की संभावना जताई

अगले 5 दिनों में लू चलने की संभावना जताई इकबाल अंसारी  नई दिल्ली। दिल्ली समेत देशभर में गर्मी बढ़ रही है। आने वाले दिनों के लिए भारत मौसम वि...