शुक्रवार, 2 जुलाई 2021

वायरस हथियार वाले देशों में सबसे आगे हैं 'चीन'

वाशिंगटन डीसी/ बीजिंग। विश्व में सबसे अधिक परमाणु हथियार वाले देशों में चीन सबसे आगे निकलने की फिराक में है। जिसे लेकर अमेरिका भी चिंतित है। अमेरिकी विदेश विभाग के प्रवक्ता नेड प्राइस ने कहा कि संयुक्त राज्य अमेरिका चीन द्वारा परमाणु हथियारों के निर्माण में तेजी लाने को लेकर चिंतित है। क्या चीन 100 से अधिक परमाणु हथियारों का निर्माण कर रहा है ? इस सवाल पर हैनेड प्राइस ने कहा कि यह निर्माण चीन के इरादों के बारे में सवाल उठाता है। 

इन रिपोर्टों और अन्य घटनाक्रमों से पता चलता है कि परमाणु मिसाइलों को बनाने में चीन पहले की अपेक्षा में अधिक तेजी से काम कर रहा है। प्रवक्ता ने जोर देकर कहा कि चीन को साथ मिलकर काम करना चाहिए। ताकि, परमाणु हथियार बनाने की रेस से बचा जा सकें। उन्होंने आगे कहा कि चीन द्वारा तेजी से निर्माण को छिपाना अब अधिक कठिन हो गया है। अमेरिका द्वारा ये प्रतिक्रिया तब आई है। जब वाशिंगटन पोस्ट की एक नई रिपोर्ट में खुलासा किया गया है कि चीन के पश्चिमी भाग में स्थित एक रेगिस्तानी इलाके में 100 से अधिक नए मिसाइलों का निर्माण कर रहा है।

मुंबई: 52,484.67 अंक पर पहुंचा सेंसेक्स, तेजी आईं

कविता गर्ग        

मुंबई। विदेशों से मिले मिश्रित संकेतों के बीच घरेलू शेयर बाजारों में चार दिन बाद तेजी लौट आई। बीएसई का 30 शेयरों वाला संवेदी सूचकांक सेंसेक्स 166.07 अंक यानी 0.32 प्रतिशत चढ़कर 52,484.67 अंक पर पहुँच गया। नेशनल स्टॉक एक्सचेंज का निफ्टी भी 42.20 अंक यानी 0.27 प्रतिशत की मजबूती के साथ 15,722.20 अंक पर बंद हुआ। इससे पहले लगातार चार दिन दोनों सूचकांकों में गिरावट रही थी। सुबह बढ़त के साथ खुलने के बाद सेंसेक्स और निफ्टी गिरावट में चले गये थे। लेकिन लिवाली बढ़ने से दोपहर बाद दुबारा हरे निशान में लौट आये। 

ऊर्जा, स्वास्थ्य, बैंकिंग और वित्तीय क्षेत्र की कंपनियों में लिवाली से बाजार में तेजी रही। बिजली और धातु समूहों की कंपनियों में बिकवाली से बाजार पर दबाव बना। छोटी कंपनियों में लिवाली का क्रम बना रहा। बीएसई का स्मॉलकैप 1.01 प्रतिशत उछलकर 25,567.26 अंक के रिकॉर्ड स्तर पर पहुँच गया। मझौली कंपनियों का सूचकांक मिडकैप 0.05 फीसदी की बढ़त के साथ 22,505.82 अंक पर बंद हुआ।

टीके से संबंधित सौदे में सरकार को जवाब देना चाहिए

अकांशु उपाध्याय             

नई दिल्ली। कांग्रेस ने ब्राजील की ओर से कोवैक्सीन के आयात को निलंबित किए जाने के मामले में कहा है कि सरकार की हिस्सेदारी वाले इस टीके से संबंधित सौदे में बरती गई अनियमितताओं को लेकर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी, केंद्र सरकार और स्वास्थ्य मंत्री को जवाब देना चाहिए। शुक्रवार को भारतीय राष्ट्रीय कांग्रेस की प्रवक्ता सुप्रिया श्रीनेत ने कहा है कि जब कोवैक्सीन के टीकों के निर्यात पर पाबंदी लगा दी गई थी तो फिर भारत बायोटेक से जुड़े इस सौदे को जारी रखने की अनुमति कैसे दी गई ? उन्होंने कहा है कि भारत बायोटेक के कोविड-19 टीके कोवैक्सीन की दो करोड़ खुराकें खरीदने पर सहमत हुई ब्राजील की सरकार ने समझौते में अनियमितताओं के आरोप लगने के बाद गत बुधवार को इस करार को निलंबित करने की घोषणा कर दी है। कांग्रेस प्रवक्ता सुप्रिया श्रीनेत ने संवाददाताओं से कहा है कि भारत बायोटेक एक निजी कंपनी है और इसने आईसीएमआर के साथ मिलकर कोवैक्सीन का निर्माण किया था। 

आईसीएमआर के साथ इस कंपनी की साझेदारी की वजह से सरकार की भी इसमें भूमिका है। आम लोगों का इसमें पैसा लगा हुआ है। उन्होंने दावा किया है कि कोवैक्सीन ब्राजील में बहुत बड़े भ्रष्टाचार के घेरे में देखी जा रही है। वहां इस मामले को लेकर संसदीय जांच हो रही है। टीकों की खरीद के अनुबंध को इसी वजह से निलंबित किया गया है। लग रहे यह आक्षेप कहीं न कहीं भारत सरकार तक पहुंचते हैं। कांग्रेस प्रवक्ता ने कहा है कि इस मामले में दो बड़े आरोप लग रहे हैं। पहला आरोप यह है कि कोवैक्सीन का दाम बड़े स्तर पर बढ़ाया गया है। पहले इस टीके को करीब डेढ़ डालर प्रति खुराक की दर से देने का प्रस्ताव किया गया था। बाद में इसकी कीमत को 15 डालर प्रति खुराक तक बढ़ा दिया गया। 

उनके मुताबिक, दूसरा आरोप सिंगापुर स्थित कंपनी मेडिसिन बायोटेक को लेकर है। इसके संस्थापक भी भारत बायोटेक के संस्थापक हैं। सिंगापुर की इस कंपनी ने ब्राजील से साढे चार करोड़ डालर का अग्रिम भुगतान मांगा था। ब्राजील में इसको लेकर सवाल किया गया कि जब मेडिसिन बायोटेक से अनुबंध का कोई सीधा संबंध नहीं है तो फिर वह अग्रिम भुगतान क्यों मांग रही है। सुप्रिया श्रीनेत ने दावा किया कि ऐसे आरोप हैं कि भारत बायोटेक पहले मेडिसिन बायोटेक को सस्ते में टीका बेचता था और फिर मेडिसिन बायोटेक इसे आगे महंगे में बेचता था। इसका मतलब था कि आईसीएमआर को कम मुनाफा होगा। उन्होंने सवाल किया कि क्या सरकार की यह जिम्मेदारी नहीं है कि यह पता किया जाए कि मेडिसिन बायोटेक की क्या स्थिति है। उसका बायोटेक से किस तरह का संबंध था ? जब टीकों के आपूर्ति पर प्रतिबंध लगा दिया गया था, तो कोवैक्सीन के निर्यात के इस सौदे को जारी रखने की अनुमति कैसे मिली ?


अवैध कब्जे को मुक्त कराने के लिए डीएम को ज्ञापन

भानु प्रताप उपाध्याय          
शामली। हिंदू युवा वाहिनी जिला शामली ने भू माफियाओं द्वारा सरकारी जमीन पर किए गए अवैध कब्जे को मुक्त कराने के लिए डीएम को ज्ञापन दिया।
हिंदू युवा वाहिनी जिला शामली के बिट्टू कुमार जिला प्रभारी, चौधरी रविंदर सिंह कालखंडे जिला संयोजक, सुधीर राणा जिला उपाध्यक्ष नेतृत्व में हिंदू युवा वाहिनी का एक प्रतिनिधिमंडल जिलाधिकारी शामली को भू माफियाओं द्वारा सरकारी पंचायती जमीन पर अवैध कब्जे को लेकर ज्ञापन देते हुए आरोप लगाया कि गांव फतेहपुर में पंचायती जमीन में 50 वर्ष से भी ऊपर कन्या पाठशाला है। जहां पर गांव की बच्चे स्कूल में पढ़ते है। 
लेकिन कोरोनावायरस महामारी के कारण स्कूल की छुट्टी पड़ी थी। इसी बात का फायदा उठाकर भू माफिया राशन डीलर मदन पुत्र, किशन नारायण, नेहरू पार्क, दीपक पुत्र, मदन आदि ने जबरदस्ती पंचायती भूमि पर अवैध कब्जा कर लिया और चालू सरकारी हैंडपंप भी उखाड़ कर फेंक दिया और वर्तमान में प्रधान की मिलीभगत से उक्त पंचायती भूमि पर जबरन चबूतरा बना दिया। जिससे मेन रास्ता भी तंग हो गया और आने जाने वाले व्यक्तियों को अपने वाहन लेकर चलने में बड़ी परेशानी हो रही है। 
उस घटना की लिखित शिकायत गांव वालों की ओर से पहले भी कई बार संबंधित अधिकारियों को दी जा चुकी है। उक्त शिकायत पर जांच के लिए जो भी संबंधित अधिकारी आता है तो यह भू माफिया बेखौफ होकर डरा धमका कर भगा देते हैं। जिससे गांव वालों में गहरा रोष व्याप्त है। मामले को जिलाधिकारी शामली ने गंभीरता से लेते हुए और हिंदू युवा वाहिनी जिला शामली के पदाधिकारियों को उचित कार्रवाई का आश्वासन देते हुए संबंधित अधिकारियों को जांच के आदेश दिए। हिंदू युवा वाहिनी जिला शामली के बिट्टू कुमार, जिला प्रभारी चौधरी रविंदर सिंह, काल खंडे जिला संयोजक अरविंद कौशिक, जिला संयोजक आदि ने कहा, कि माननीय आदित्यनाथ योगी ने भू माफियाओं के खिलाफ अभियान चला रखा है। 
इसलिए भू माफियाओं के दबंग ताई, किसी कीमत पर बर्दाश्त नहीं की जाएगी। अवैध कब्जा मुक्त कराने के लिए अगर आवश्यकता पड़ी तो इसकी शिकायत मुख्यमंत्री को भेजी जाएगी वहीं दूसरी ओर प्रदीप नीरवाल, अनुज गोयल, विक्की कुमार ,आशीष निरवाल, लोकेश योगी ,वरुण वशिष्ठ, अनुराग गोयल ,उपेंद्र द्विवेदी, मनोज रोहिल्ला, राजेश गुप्ता, डॉ. राजेंद्र सिंह बालियान, अमरीश शर्मा आदि ने भू माफिया के खिलाफ सख्त कार्रवाई की मांग जिलाधिकारी की।

बागपत: इम्यूनिटी बूस्टर का निशुल्क किया गया वितरण

गोपीचंद             
बागपत। दिन शुक्रवार को कल्याण भारती सेवा संस्थान के तत्वावधान में यूनियन बैंक रेलवे रोड बड़ौत शाखा में होम्योपैथीक इम्यूनिटी बूस्टर का निःशुल्क वितरण किया गया। जिसमें संस्थान के प्रबन्ध निदेशक गोपी चन्द सैनी व संस्थान के सहयोगी सदस्य मनोज जैन और सुनील चौहान ने साथ मिलकर आम जन को कोरोना गाइडलाइन का पालन करने व वैक्सीन अवश्य लगवाने के लिए आम जन को प्रेरित किया और कोरोना व अन्य रोगों से बचाव के लिये संस्थान की और से चलाई जा रही मानव सेवा में समर्पित होम्योपैथीक इम्यूनिटी बूस्टर सेवा का निःशुल्क लाभ लेने को कहा।
होम्योपैथीक इम्यूनिटी बूस्टर से सम्बंधित जानकारी दी और बैंक के समस्थ स्टफ के उत्तम स्वास्थ्य की कामना करते हुये बैंक के समस्त स्टफ को उनके उत्तम स्वास्थ्य हेतु होम्योपैथीक इम्यूनिटी बूस्टर सह्रदय भेट किये।
इस अवसर पर यूनियन बैंक के सहायक शाखा प्रबन्धक श्रीमान धीरज कुमार के साथ समस्थ स्टाफ व अन्य ग्राहक उपस्थित रहे।

अलग-अलग थानों द्वारा 2 अभियुक्तो को किया अरेस्ट

कौशाम्बी। अलग-अलग थानों द्वारा दो वांछित अभियुक्तो को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया है। जानकारी के मुताबिक थाना मंझनपुर पुलिस प्रभारी निरीक्षक मनीष कुमार पांडेय मय हमराह पुलिस बल द्वारा अभियुक्त चंद्रिका प्रसाद, उर्फ चण्डी पुत्र, कालीदीन निवासी, भग्गूपुर थाना मंझनपुर को गिरफ्तार कर विधिक कार्यवाही के पश्चात न्यायालय भेज दिया है।
इसी प्रकार थाना पश्चिम शरीरा पुलिस उपनिरीक्षक चन्दन सिंह मय हमराह पुलिस बल द्वारा अभियुक्त भानू प्रताप सिंह, पुत्र सूरज प्रताप सिंह निवासी बैसकाटी थाना करारी को गिरफ्तार कर विधिक कार्यवाही के पश्चात न्यायालय भेज दिया है।
विजय कुमार 

महिला को फांसी के फंदे पर लटकाने का आरोप लगाया

अतुल त्यागी           
हापुड़। उत्तर प्रदेश के जनपद हापुड़ के थाना बाबूगढ़ क्षेत्र के कुचेसर चोपला चौकी क्षेत्र के गांव रसूलपुर में 33 वर्षीय महिला और उसके डेढ़ साल बच्चे की फांसी के फंदे पर लटक कर मौत का मामला सामने आया है।जहां मृतक महिला के परिजनों ने महिला व उसके बच्चे को मार्कर फांसी के फंदे पर लटकाने का आरोप लगाया है। 
वही मृतक महिला के देवर ने बताया, कि हमेशा की तरह घरेलू कार्य करके अपने कमरे में सोने के लिए गई थी और ज्यादा देर होने के बाद उठाने के लिए गए तो दरवाजा ना खुलने पर खिड़की के द्वारा देखा गया तो महिला फांसी के फंदे पर लटकी हुई है और उसका डेढ़ साल का बच्चा बेड पर पड़ा दिखाई दिया। वही, मृतका के परिजनों ने गम्भीर आरोप लगाते हुए बताया कि म्रतक महिला को मानशिक तनाव के साथ प्रताड़ना भी दी जा रही थी। मृतका की माँ ने बताया कि लड़की को मारकर हत्या की गई है। वही पुलिस के मुताबिक सारी जानकारी पोस्टमार्टम रिपोर्ट के बाद ही पता लग सकती है।

पायलट ने फ्लाइट अटेंडेंट को प्रपोज किया

पायलट ने फ्लाइट अटेंडेंट को प्रपोज किया  अखिलेश पांडेय  वारसॉ। अक्सर लोग अपने प्यार का इजहार किसी खास जगह पर करने का सोचते हैं। ताकि वो पल ज...