सोमवार, 12 अप्रैल 2021

तब्दील का अनुरोध, कंपनी की याचिका खारिज

अकांशु उपाध्याय    
नई दिल्ली। उच्चतम न्यायालय ने सेवा से बाहर किए गए भारत के विमानवाहक पोत ‘विराट’ के संरक्षण और इसे संग्रहालय में तब्दील करने का अनुरोध करने वाली एक निजी कंपनी की याचिका को सोमवार को खारिज की। प्रधान न्यायाधीश एस ए बोबडे, न्यायमूर्ति ए एस बोपन्ना और न्यायमूर्ति वी रामासुब्रमणियन की पीठ ने इस तथ्य पर गौर किया कि रक्षा मंत्रालय ने सेवा से बाहर किए गए विमानवाहक पोत के संरक्षण संबंधी निजी कंपनी एन्वीटेक मरीन कंसल्टेंट्स प्राइवेट लिमिटेड के प्रतिवेदन को स्वीकार करने से इनकार कर दिया पीठ ने कहा, “आप यह नहीं कर सकते हैं। 
बंबई उच्च न्यायालय ने आपको सरकार के समक्ष प्रतिवेदन देने को कहा। आपने वह किया। सरकार (रक्षा मंत्रालय) ने इसे खारिज कर दिया। आपको इसको चुनौती नहीं देनी चाहिए।” वीडियो कॉन्फ्रेंस के माध्यम से चली कार्यवाही में, पीठ ने एन्वीटेक मरीन की प्रतिनिधि रुपाली शर्मा की इन दलीलों को स्वीकार करने से इनकार कर दिया कि यह “राष्ट्रीय खजाना” है और इसे संरक्षित किए जाने की जरूरत है। पोत के खरीदार राम ग्रुप की तरफ से पेश हुए वरिष्ठ अधिवक्ता राजीव धवन ने कहा, “उन्होंने रक्षा मंत्रालय का रुख किया। मंत्रालय ने ना कह दिया। मामला यहीं समाप्त होता है।

15 अप्रैल: मतदान दिवस को अवकाश घोषित किया

अश्वनी उपाध्याय     
गाजियाबाद। जिला निर्वाचन अधिकारी (प्र.) (पंचायत एवं नगरीय निकाय) गाजियाबाद अजय शंकर पांडेय ने  जानकारी देते हुए बताया है कि राज्य निर्वाचन आयोग उत्तर प्रदेश एवं प्रमुख सचिव उत्तर प्रदेश शासन के  आदेशों द्वारा त्रिस्तरीय पंचायत सामान्य निर्वाचन 2021 के दृष्टिगत मतदान की तिथियों में सार्वजनिक अवकाश घोषित किया गया है। उक्त के अनुपालन में 15 अप्रैल को होने वाले मतदान दिवस को सार्वजनिक अवकाश घोषित किया जाता है।

चेयरपर्सन पद से इस्तीफा देने का ऐलान: पादुकोण

मनोज सिंह ठाकुर     
मुंबई। अभिनेत्री दीपिका पादुकोण ने सोमवार को सोशल मीडिया के जरिये 'मामी (मुंबई एकेडमिक ऑफ़ मूविंग इमेज) के चेयरपर्सन पद से अपना इस्तीफा का ऐलान किया है। उन्होंने अपनी इंस्टा स्टोरी पर पोस्ट शेयर कर इसकी जानकारी दी है। अपनी पोस्ट में दीपिका ने लिखा-'मामी के बोर्ड मे शामिल होना और चेयरपर्सन के तौर पर सफर करना मेरे लिए एक सीखने वाला अनुभव रहा है। एक कलाकार के तौर पर ये बेहद सशक्त अनुभव था कि पूरी दुनिया के टैलेंट और सिनेमा को मुंबई में लाना, मेरा दूसरा घर। मुझे ऐसा लगता है कि, मेरे पास इस वक्त जितना काम है, उसमें मैं मामी पर उतना फोकस और ध्यान नहीं दे पाऊंगी। जितना इसके लिए जरूरी है। मैं ये मानते हुए इससे अलग हो रही हूँ कि ये सबसे बेहतर हाथों में है और एकेडमी के साथ मेरा रिश्ता और जुड़ाव जिंदगी भर रहेगा।

पीएम मोदी ने बंगाल में परिवर्तन का आह्वान किया

कोलकाता। पश्चिम बंगाल में 17 अप्रैल को होने वाले पांचवें चरण के चुनाव प्रचार के लिए सोमवार को प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी बंगाल में हैं। बर्दवान में उन्होंने पहली जनसभा को संबोधित की जिसके बाद नदिया जिले के कल्याणी में दूसरी सभा को संबोधित किया है। यहां राज्य की सत्तारूढ़ पार्टी तृणमूल कांग्रेस के नारे मां, माटी मानुष पर तंज कसते हुए कहा कि मुख्यमंत्री ममता बनर्जी मां पर अत्याचार, माटी की लूट और मानुष को मारने में यकीन करती हैं। मोदी ने बंगाल में असली परिवर्तन का आह्वान किया। उन्होंने कहा, 'चार चरणों में जो बहुत बड़ी संख्या में मतदान हुआ है, वो असल परिवरितन के लिए है। आशोल पोरिबोर्तन यानि बंगाल का विकास, बंगाल के लोगों का विकास। आशोल पॉरिबोरतोन यानि दीदी के कुशासन से मुक्ति, दीदी के सिंडिकेट, तोलाबाजों से मुक्ति।
मोदी ने कहा, 'अपने राजनीतिक हितों के लिए बंगाल के लोगों की हत्या, अपने तोलाबाजों को फायदा पहुंचाने के लिए बंगाल के लोगों से लूट-पाट, अपने सिंडिकेट को ताकतवर बनाने के लिए बंगाल के लोगों से विश्वासघात, दीदी के 10 साल के काम का रिपोर्ट-कार्ड यही है।' उन्होंने कहा- 'बंगाल में सच्चाई आज एक ही है। खैला होए गैछे दीदी (खेल खत्म हो चुका है दीदी)। बंगाल में आधे चुनाव में ही टीएमसी पूरी तरह से साफ हो चुकी है। ' पीएम ने कहा- 'कुछ दिन पहले जब मैं बांग्लादेश गया था, तो ओराकान्दी की पवित्र धरती को चरण स्पर्श करने का अवसर मिला था। दीदी को मेरा ओराकान्दी जाना भी पसंद नहीं आया। दीदी ने इस पर भी सवाल खड़े कर दिए। दीदी 10 साल आपने बंगाल के दलितों-पीड़ितों-शोषितों-वंचितों से कैसे नफरत दिखाई है, ये देश अब देख रहा है।' मोदी ने कहा, 'खुलेआम कहा जा रहा है कि तृणमूल के लोग केंद्रीय वाहिनी का घेराव करेंगे और दीदी के बाकी समर्थक छप्पा वोट डालेंगे। चर्चा है कि कूचबिहार में जो हुआ वो दीदी के इसी छप्पा भोट मास्टर प्लान का हिस्सा था। 
प्रधानमंत्री ने कहा, 'अपनी हार सामने देख दीदी ने अब नई रणनीति बनाई है। दीदी की साजिश है कि एससी, एसटी और ओबीसी किसी को भी वोट डालने नहीं दिया जाए। दीदी की साजिश है, इन वर्ग के लोगों को वोट डालने से रोकना और अपने गुंडों से छप्पा वोट डलवाना।' मोदी ने कहा, 'दीदी, आपके साथी बंगाल के अनुसूचित जाति को भिखारी कहकर अपमान कर सकते हैं लेकिन हमारे लिए, भाजपा के लिए अनुसूचित जाति का मान सम्मान सर्वोपरि है।' पीएम ने कहा, 'दीदी की दुर्नीति ने बंगाल के गरीब और मिडिल क्लास के स्वास्थ्य के साथ बहुत बड़ा खेला किया है। आयुष्मान भारत से यहां के गरीब को पूरे देश में कहीं भी 5 लाख रुपये तक का मुफ्त इलाज मिलना था। दीदी ने ऐसे होने नहीं दिया।

हिंदुओं का पर्व चैत्र 'नवरात्रि' का आज शुभारंभ

छतरपुर। हिंदुओं का पर्व चैत्र नवरात्रि का शुभारंभ कल से होने जा रहा है। धर्मावलंबियों के घरों पर कल से घट की स्थापना होगी एवं ‎विधि‎विधान से पूजन अर्चन ‎किया जाएगा। पं. एसलव पांडेय ने बताया कि हिंदू धर्म में नवरात्र पर्व का विशेष महत्व है। इसे हर्ष उल्लास और अपने सभी सपनों को पूर्ण करने के साथ माता आदिशक्ति की कृपा पाने का पर्व माना जाता है। राजधानी के ज्योतिषाचार्य के अनुसार, इसी दिन विश्व के सबसे प्राचीन और गौरवशाली हिन्दू धर्म का नया संवत्सर 2078 भी शुरू होगा। जो कि आनंद संवत्सर के नाम से जाना जवेगा इस नव वर्ष का राजा मंगल और मंत्री भी मंगल रहेगा। चैत्र नव रात्रि घट स्थापना मूहर्त: चैत्र नवरात्रि 13 अप्रैल चैत्र शुक्ल पक्ष मंगल वार को घट स्थापना का शुभ मूहर्त प्रात: 5.28 मिनिट से सुबह 10.56 तक रहेगा। घट स्थापना का शुभ मूहर्त है दिन में 10.56 से 12.56 तक लाभ, अमृत एवम अभिजीत मूहर्त रहेंगे।सभी प्रकार की सिद्धियों के लिए माँ दुर्गा के मंत्रों का जाप भी किया जाता है। मान्यता अनुसार कि रामरक्षास्त्रोत के पाठ की शुरूआत नवरात्रि से ही की जानी चाहिए, स्वयं भगवान श्रीराम ने भी रावण से युद्ध के पूर्व मां दुर्गा को प्रसन्न कर उनसे शक्ति मांगी थी। नवरात्रि पर रामरक्षास्त्रोत शुरू करने का अपना ही महत्व है। इस दौरान इस स्त्रोत का लगातार पाठ करने से माना जाता है कि सभी समस्याएं दूर हो जाती हैं।  माना जाता है कि जो व्यक्ति नवरात्रि में राम रक्षा स्त्रोत का पाठ शुरू करते हैं। उन्हें मां दुर्गा और श्रीराम की विशेष कृपा प्राप्त होती है। चैत्र नवरात्रि में रामनवमी तक रामरक्षास्त्रोत , रामचरित मानस, वाल्मीकि रामायण, सुंदरकांड, हवन आदि के अनुष्ठान की परंपरा रही है।

सीएम अमरिंदर ने कोरोना टीके की दूसरी खुराक ली

राणा ओबराय     
चंडीगढ़। पंजाब के मुख्यमंत्री अमरिंदर सिंह ने सोमवार को कोविड-19 टीके की दूसरी खुराक ली। साथ ही लोगों से टीका लगवाने की अपील भी की। सिंह को पिछले महीने टीके की पहली खुराक दी गई थी।मुख्यमंत्री के मीडिया सलाहकार ने ट्वीट किया, ‘ पंजाब के मुख्यमंत्री अमरिंदर सिंह ने कोविड-19 टीके की दूसरी खुराक ली। साथ ही एक बार फिर पात्र व्यक्तियों से आगे आकर अपनी, अपने परिवार एवं समाज की सुरक्षा के लिए टीका लगवाने की अपील की।

नंदीग्राम में चुनाव हार गई ममता, विदाई तय: मोदी

कोलकाता। प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने सोमवार को दावा किया कि मुख्यमंत्री ममता बनर्जी नंदीग्राम में चुनाव हार गई हैं और चार चरणों के मतदान संपन्न होने के बाद पश्चिम बंगाल से उनकी विदाई तय हो गई है। यहां एक चुनावी रैली को संबोधित करते हुए उन्होंने आरोप लगाया कि ममता बनर्जी ‘‘मां, माटी और मानुष’’ का वादा कर 10 साल पहले सत्ता में आई थीं लेकिन उन्होंने ‘‘मां को सताओ, माटी को लूटो और मानुष का रक्त बहाओ’’ का रास्ता चुना तथा बांटों और शासन करो की नीति अपनाई। उन्होंने कहा कि जैसे-जैसे चुनाव आगे बढ़ रहा है। ममता बनर्जी की कड़वाहट, उनका क्रोध और उनकी बौखलाहट बढ़ती ही जा रही है। मोदी ने कहा, ‘‘ऐसा इसलिए है। क्योंकि बंगाल ने आधे चुनावों में ही तृणमूल कांग्रेस को पूरा साफ कर दिया है। अब तक हुए मतदान के चार चरणों में बंगाल की जनता ने इतने चौके छक्के मारे कि भाजपा की सीटों की सेंचुरी हो गई है। जो आपके साथ खेला करने की सोच रहे थे, उन्हीं के साथ खेला हो गया है।

सरकार-किसानों के बीच वार्ता की संभावना प्रबल

अकांशु उपाध्याय      
नई दिल्ली। तीनो केंद्रीय कृषि कानूनों को लेकर किसान और सरकार के बीच चल रहे विरोध को लेकर एक अच्छी खबर सामने आ रही है। भारतीय किसान यूनियन के राष्ट्रीय प्रवक्ता राकेश टिकैत के ताजा बयान के बाद हो सकता है सरकार और किसानों के बीच वार्ता की संभावना एक बार फिर प्रबल होती दिखाई दे रही है। लेकिन इसके लिए राकेश टिकैत ने सरकार के सामने शर्त रखी हैं। राकेश टिकैत ने कहा कि अगर केंद्र सरकार बातचीत के लिए आमंत्रित करती है तो किसान इसके लिए तैयार हैं। लेकिन वार्ता वहीं से शुरू होगी, जहां खत्म हुई थी।रविवार को भाकियू की तरफ से जारी बयान में किसान नेता राकेश टिकैत ने कहा कि केंद्र सरकार के साथ बातचीत वहीं से शुरू होगी जहां 22 जनवरी को समाप्त हो गई थी। मांगें भी वही हैं कि तीन कृषि कानूनों को निरस्त किया जाए और एमएसपी के लिए कानून बनाया जाए। कुल मिलाकर शर्तों में भी कोई बदलाव नहीं है।

हरियाणा में रात्रि कर्फ्यू लगाने की तैयारी: अनिल

राणा ओबराय          
चंडीगढ़। कोरोना के बढ़ते प्रभाव को देखते हुए पंजाब के बाद हरियाणा में भी रात्रि कर्फ्यू लगाने की तैयारी चल रही है। हरियाणा के गृह मंत्री अनिल विज ने कहा कि कर्फ्यू कब से और कहां-कहां लगाना है, इस पर अंतिम निर्णय सीएम मनोहर लाल के साथ बैठक के बाद लिया जाएगा। 11 से 14 अप्रैल तक प्रदेश में टीकाकरण उत्सव मनाएंगे। मुख्यमंत्री के साथ बैठक के बाद आज इसकी घोषणा की जाएगी। उन्होंने कहा कि पीएम नरेंद्र मोदी के सुझाव के बाद रात्रि कर्फ्यू लगाने पर विचार कर रहे हैं। पड़ोसी राज्य दिल्ली, पंजाब और चंडीगढ़ में पहले ही रात्रि कर्फ्यू लगाया जा चुका है। अभी तक सरकार ने इस पर कोई फैसला नहीं लिया है।

एनएपी के रेटों के खिलाफ प्रदर्शन करेंगे चौटाला

राणा ओबराय      
चडीगढ़। इनेलो नेता अभय चौटाला आज सोमवार को अंबाला में सरकार के बढ़ाए गए डीएपी खाद व एनएपी के रेटों के खिलाफ विरोध प्रदर्शन करेंगे। इनेलो जिलाध्यक्ष शीशपाल जंधेड़ी ने बताया कि सोमवार को अभय चौटाला अम्बाला पहुंच रहे हैं। सरकार ने डीएपी खाद व एनएपी के रेटों में बढ़ोतरी करके एक बार साबित कर दिया कि सरकार केवल पूंजीपतियों को लाभ पहुंचाने में लगी हुई है और किसानों को कमजोर कर रही हैडीएपी खाद के मूल्यों में बढ़ोतरी, कृषि कानून वापस लेने और गेहूं खरीद सुचारु करने को लेकर सोमवार को इनेलो कार्यकर्ता प्रदेश के सभी जिला मुख्यालयों पर प्रदर्शन कर राज्यपाल के नाम ज्ञापन सौंपेंगे।  
प्रदर्शन के बाद लघु-सचिवालय पहुंचकर राज्यपाल के नाम डीसी का ज्ञापन सौंपेंगे।आपको बता दें कि सरकार ने अब डीएपी खाद के दामों में बढ़ोतरी की है। डीएपी के दाम में अचानक वृद्धि ने किसानों की चिंता बढ़ा दी है। 50 किलोग्राम डीएपी खाद के दाम एकदम से 700 रूपए बढ़ाकर 1200 से 1900 कर दिए गए हैं। जिसको लेकर विपक्ष सरकार पर हमला बोल रहा है।

70 कच्चे घर व 150 बीघा गेहूं की फसल खाक

हरिओम उपाध्याय        
आजमगढ़। यूपी के महराजगंज थाना क्षेत्र के ग्राम पंचायत- नौबरार देवारा जदीद किता प्रथम के 7 पुरवों में आज सोमवार को आग ने अपना जमकर तांडव मचाया। जिसमें 70 कच्चे घर व 100 से 150 बीघा ख़डी गेहूं की फ़सल जल कर खाक हो गई। कई दर्जन परिवार बेघर हो गए।
इस अग्निकांड ने दो मासूम जिंदगियों को निगल लिया। जब आग का प्रकोप शांत होने लगा तो लोगों ने अपने परिवार की खोजबीन शुरू की तो 2 बच्चे गायब मिले। बाद में दो मासूम 5 वर्षीय मुस्कान और 3 वर्षीय अवनीश के शव धधकती आग में जलते हुए दिखाई दिए। यह हृदय विदारक मंजर देख कर वहां उपस्थित कई लोग फफक कर रोने लगे। बताया जा रहा है कि बच्चे जान बचाने के लिए एक मंडई में ही छुप गए थे।

दिल्ली एचसी के 3 जज पाएं गए कोरोना संक्रमित

अकांशु उपाध्याय          
नई दिल्ली। दिल्ली उच्च न्यायालय के तीन न्यायाधीश कोरोना वायरस से संक्रमित पाए गए हैं और वे अपने आवास में ही पृथक-वास में हैं। अदालत के सूत्रों ने यह जानकारी दी। उन्होंने बताया कि तीनों न्यायाधीशों में संक्रमण के हल्के लक्षण हैं और रविवार को आई उनकी जांच रिपोर्ट में संक्रमण की पुष्टि हुई है। 
ऐसे में उन्होंने सोमवार को खुद को अदालती कार्यवाही से दूर सूत्रों ने बताया कि एक अन्य न्यायाधीश भी बुखार से पीड़ित हैं। हालांकि, उनकी जांच रिपोर्ट आना अभी बाकी है। इस बीच, कोविड-19 के बढ़ते मामलों के मद्देनजर दिल्ली हाईकोर्ट बार एसोसिएशन ने उच्च न्यायालय के परिसर स्थित अपने कार्यालय बंद रखने का निर्णय लिया है। उल्लेखनीय है कि दिल्ली उच्च न्यायालय ने गत 15 मार्च से प्रत्यक्ष सुनवाई शुरू की थी। हालांकि, संक्रमण के बढ़ते मामलों को देखते हुए बाद में नौ अप्रैल से 23 अप्रैल तक ऑनलाइन माध्यम से सुनवाई का फैसला किया था।

उन्नाव: फांसी लगाकर की आत्महत्या, शव की जांच

हरिओम उपाध्याय      
उन्नाव। बांगरमऊ कोतवाली क्षेत्र के ग्राम नसीर नगर निवासी राजेंद्र कुमार शर्मा ने फांसी लगाकर की आत्महत्या कर ली। उनकी पत्नी का निधन लगभग 12 वर्ष पूर्व हो गया था। वह अपने पुत्र अनूप व राजेश के साथ रहकर खेती किसानी कर अपने परिवार का पालन पोषण कर रहा था। अनूप व राजेश बीते शनिवार को अपनी बुआ के घर गए थे।    
घर में केवल राजेंद्र ही रह गए थे। वह शनिवार शाम गांव के ही लोगों से मिलजुल कर देर शाम अपने घर लेटने चला गया था। सुबह देर तक ना उठने पर कुछ लोगों ने पीछे से झांक कर देखा तो राजेंद्र का शव कमरे के अंदर रस्सी के सहारे लटक रहा था। इसकी ग्रामीणों की सूचना पर मौके पर पहुंचे अनूप ने पिता का शव को लटकते देख बेसुद हो गया। घटना की सूचना पुलिस को दी गई मौके पर पहुंची पुलिस ने शव को फंदे से नीचे उतारकर पोस्टमार्टम के लिए जनपद मुख्यालय भेजा है।

44 कर्मचारियों के संक्रमित होने पर सुनवाई: एससी

अकांशु उपाध्याय     
नई दिल्ली। उच्चतम न्यायालय के 44 कर्मचारियों के कोरोना वायरस से संक्रमित होने के कारण सभी न्यायाधीश सोमवार को अपने-अपने घरों से अदालतें लगाएंगे और शीर्ष अदालत की पीठें अपने निर्धारित समय से एक घंटे की देरी से सुनवाई के लिए बैठेंगी। सूत्रों ने इसकी जानकारी दी। उच्चतम न्यायालय के करीब 50 प्रतिशत कर्मचारियों के कोरोना वायरस से संक्रमित होने को लेकर मीडिया में आई कुछ खबरों पर शीर्ष अदालत के एक अधिकारी ने बताया कि पिछले एक हफ्ते में 44 कर्मचारी संक्रमित मिले हैं।
शीर्ष अदालत में करीब 3,000 कर्मचारी काम कर रहे हैं। जहां कुछ न्यायाधीश अदालती कार्यवाही के लिए शीर्ष अदालत के परिसर में आ रहे थे वहीं कुछ अन्य न्यायाधीश अब भी अपने-अपने घरों से अदालतें लगा रहे थे। कोविड-19 के मामले बढ़ने के बीच, शीर्ष अदालत ने दो अधिसूचनाएं जारी की हैं। इनमें से एक में कहा गया है कि जो पीठें सुनवाई के लिए साढ़े 10 बजे और 11 बजे बैठती हैं वे सोमवार को अपने निर्धारित समय से एक घंटे की देरी से बैठेंगी।

राष्ट्रवादी कांग्रेस पार्टी के प्रमुख शरद का ऑपरेशन

मनोज सिंह ठाकुर     
मुंबई। महाराष्ट्र के एक निजी अस्पताल में सोमवार को राष्ट्रवादी कांग्रेस पार्टी (राकांपा) के प्रमुख शरद पवार के पित्ताशय का ऑपरेशन हुआ। महाराष्ट्र के मंत्री नवाब मलिक ने इस बारे में बताया। पवार (80) को यहां के ब्रीच कैंडी अस्पताल में भर्ती कराया गया था।  
मलिक ने बताया, ‘‘पार्टी अध्यक्ष शरद पवार साहेब के पित्ताशय का सोमवार को डॉ. बलसारा ने सफल लैप्रोस्कोपी ऑपरेशन किया। मलिक ने बताया कि पवार की हालत स्थिर है और उनके स्वास्थ्य में सुधार हो रहा है। इससे पहले 30 मार्च को राकांपा अध्यक्ष की पित्त वाहिका से एक पथरी निकालने के लिए अस्पताल में आपातकालीन एंडोस्कोपी सर्जरी की गयी थी। इसके बाद उन्हें सात दिन तक आराम करने की सलाह दी गयी थी।मलिक ने बताया, ‘‘करीब 15 दिन बाद उनका ऑपरेशन होना था। इसलिए वह रविवार को अस्पताल में भर्ती हुए और आज सुबह ही उनका ऑपरेशन हुआ।’’ पवार की पार्टी महाराष्ट्र में शिवसेना और कांग्रेस के साथ गठबंधन कर सत्ता में है।

20 लाख श्रद्धालुओं ने विभिन्न घाटों पर स्नान किया

पंकज कपूर     
हरिद्वार। उत्तराखंड की तीर्थ नगरी हरिद्वार में चल रहे महाकुंभ पर्व में सोमवार को दूसरे शाही स्नान पर करीब 20 लाख श्रद्धालुओं ने हर की पौड़ी सहित विभिन्न घाटों पर स्नान किया। आज सोमवती अमावस्या का स्नान होने के कारण भारी संख्या में श्रद्धालु एक दिन पहले ही हरिद्वार पहुंच गए थे कोरोना महामारी के चलते हरिद्वार के सभी सीमा पर सघन जांच अभियान चलाया गया जिन यात्रियों के पास आरटी पीसीआर निगेटिव रिपोर्ट नहीं थी और जिन लोगों ने पोर्टल पर रजिस्ट्रेशन नहीं कराया था उन्हें सीमा से ही वापस भेज दिया गया।    
इसी बीच अखाड़ों के कई प्रमुख संत कोरोना संक्रमित होने के कारण आज की गतिविधियों में भाग नहीं ले पाएंगे। अखाड़ा परिषद के अध्यक्ष महेंद्र नरेंद्र गिरी सहित निर्णय अखाड़ा के कई संत कोरोना संक्रमित पाए गए हैं।पुलिस महानिरीक्षक संजय गुंज्याल ने बताया की संपूर्ण मेला क्षेत्र में भारी सुरक्षा व्यवस्था की गई है। हरिद्वार कुंभ मेला क्षेत्र को 23 सेक्टरों में बांटा गया है जिसमें 10 जोन एवं नौ सुपर जोन बनाए गए हैं।    
जिनमें वरिष्ठ पुलिस एवं प्रशासनिक अधिकारी अधिकारियों को जिम्मेदारी दी गई है। हरिद्वार आने के लिए रूट प्लान पहले ही जारी कर दिया गया था जिसके तहत हरियाणा में उत्तर प्रदेश के मार्गों से हरिद्वार प्रवेश करने वालों के श्रद्धालुओं के लिए गौरी शंकर एवं दक्षदीप सहित धीरवाली पार्किंग में वाहन पार्क किए गए, वहीं गढ़वाल एवं अन्य क्षेत्रों से आने वाले लोगों के लिए उत्तरी हरिद्वार में पार्किंग बनाई गई है।

लोगों को कोरोना टीके की बेहद जरुरत: राहुल

अकांशु उपाध्याय       
नई दिल्ली। कांग्रेस के पूर्व अध्यक्ष राहुल गांधी ने सभी लोगों को कोविड-19 रोधी टीका लगाने की पैरवी करते हुए सोमवार को कहा कि यह देश को जरूरत है। 
क्योंकि सुरक्षित जीवन हर नागरिक का अधिकार है। उन्होंने पार्टी की ओर से ‘स्पीकअप फॉर वैक्सीन्स फॉर ऑल’ है। शटैग से चलाए गए सोशल मीडिया अभियान के तहत यह टिप्पणी की। कांग्रेस ने सभी नागरिकों को टीका लगाए जाने की मांग करते हुए यह अभियान चलाया है।   
लोगों को कोरोना टीके की बेहद जरुरत है।
काग्रेंस नेता ने ट्वीट किया, ‘‘कोरोना का टीका देश की जरूरत है। आपको इसके लिए अपनी आवाज उठानी चाहिए। सुरक्षित जीवन हर किसी का अधिकार है। राहुल गांधी ने देश में कोरोना वायरस संक्रमण के मामले बढ़ने, टीके की कमी और सभी के लिए टीके की मांग का उल्लेख वाला एक वीडियो साझा भी किया।        
गौरतलब है कि देश में एक दिन में कोरोना वायरस संक्रमण के 1,68,912 नए मामले सामने आने के साथ सोमवार को संक्रमण के कुल मामले बढ़कर 1,35,27,717 हो गए। संक्रमण के कारण 904 लोगों की मौत होने से मृतकों की संख्या 1,70,179 हुई।

देश में कोरोना के मामलें 12 लाख के पार पहुंचें

अकांशु उपाध्याय        
नई दिल्ली। देश में कोरोना वायरस (कोविड-19) महामारी का प्रकोप बढ़ता ही जा रहा है और पिछले 24 घंटों के दौरान सक्रिय मामले 92,922 बढ़कर 12 लाख के पार पहुंच गए है।
केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय की ओर से सोमवार सुबह जारी आंकड़ों के अनुसार इस बीच देश में 1,68,912 नये मामले दर्ज किए गए। इसके साथ ही संक्रमितों की संख्या एक करोड़ 35 लाख 27 हजार 717 हो गयी है।वहीं इस दाैरान 75,086 मरीज स्वस्थ हुए हैं जिसे मिलाकर अब तक 1,21,56,529 मरीज कोरोनामुक्त भी हो चुके हैं। सक्रिय मामले 92,922 बढ़कर 12,01,009 हो गये हैं। इसी अवधि में 904 और मरीजों की मौत के साथ इस बीमारी से मरने वालों की संख्या बढ़कर 1,70,179 हो गयी है। 
देश में रिकवरी दर आंशिक घटकर 89.86 फीसदी और सक्रिय मामलों की दर बढ़कर 8.88 प्रतिशत हो गया है जबकि मृत्युदर घटकर 1.26 फीसदी रह गयी है।   
महाराष्ट्र कोरोना के सक्रिय मामलों में शीर्ष पर है और राज्य में पिछले 24 घंटों के दौरान सक्रिय मामले 28,937 बढ़कर 5,67,097 हो गयी है। इस दौरान राज्य में 34,008 और मरीज स्वस्थ हुए, जिसे मिलाकर कोरोना को मात देने वालों की तादाद 2782161 पहुंच गयी है जबकि 349 और मरीजों की मौत से मृतकों का आंकड़ा बढ़कर 57987 हो गया है।

महाराष्ट्र: 24 घंटों में 63 हजार से अधिक नए मामलें

मनोज सिंह ठाकुर  
मुंबई। देश में कोरोना महामारी से सबसे गंभीर रूप से प्रभावित महाराष्ट्र में पिछले 24 घंटों के दौरान रिकॉर्ड 63 हजार से अधिक नए मामले सामने आये और सक्रिय मामलों में 27,000 से अधिक की वृद्धि दर्ज की गयी। जो पूरे देश में सर्वाधिक है।
इस दौरान सक्रिय मामलों में 27,427 की और वृद्धि होने से इनकी संख्या रविवार को बढ़कर 5,65,587 तक पहुंच गयी।राज्य में इस दौरान संक्रमण के सर्वाधिक एवं रिकॉर्ड (पूरे देश में) 63,294 नये मामले सामने आने से संक्रमितों की कुल संख्या बढ़कर 34 लाख के पार 34,07,245 पहुंच गयी है। इससे पहले शनिवार को 55,411 नये मामले सामने आये थे।            
आधिकारिक सूत्रों के अनुसार इसी अवधि में 34,008 मरीजों के स्वस्थ होने से इस संक्रमण से निजात पाने वालों की संख्या बढ़कर 27,82,161 हो गयी है तथा सबसे अधिक 349 और मरीजों की मौत होने से मृतकों का आंकड़ा 57,987 तक पहुंच गया। राज्य में मरीजों के स्वस्थ होने की दर आंशिक गिरावट के साथ 81.65 फीसदी पर पहुंच गयी जबकि मृत्यु दर 1.70 प्रतिशत है।

सार्वजनिक सूचनाएं एवं विज्ञापन

सार्वजनिक सूचनाएं एवं विज्ञापन

प्राधिकृत प्रकाशन विवरण

प्राधिकृत प्रकाशन विवरण   
1. अंक-239 (साल-02)
2. मंगलवार, अप्रैल 13, 2021
3. शक-1984,चैत्र, कृष्ण-पक्ष, तिथि- प्रतिपदा, विक्रमी सवंत-2078।
4. सूर्योदय प्रातः 06:22, सूर्यास्त 06:48।
5. न्‍यूनतम तापमान -16 डी.सै., अधिकतम-40+ डी.सै.।
6.समाचार-पत्र में प्रकाशित समाचारों से संपादक का सहमत होना आवश्यक नहीं है। सभी विवादों का न्‍याय क्षेत्र, गाजियाबाद न्यायालय होगा। सभी पद अवैतनिक है।
7.स्वामी, प्रकाशक, संपादक राधेश्याम के द्वारा (डिजीटल सस्‍ंकरण) प्रकाशित। प्रकाशित समाचार, विज्ञापन एवं लेखोंं से संपादक का सहमत होना आवश्यक नहीं हैं। पीआरबी एक्ट के अंतर्गत उत्तरदायी।
8.संपादकीय कार्यालय- 263 सरस्वती विहार, लोनी, गाजियाबाद उ.प्र.-201102।
9.संपर्क एवं व्यावसायिक कार्यालय-डी-60,100 फुटा रोड बलराम नगर, लोनी,गाजियाबाद उ.प्र.-20110
http://www.universalexpress.page/
email:universalexpress.editor@gmail.com
संपर्क सूत्र :- +919350302745  
                     (सर्वाधिकार सुरक्षित)

पायलट ने फ्लाइट अटेंडेंट को प्रपोज किया

पायलट ने फ्लाइट अटेंडेंट को प्रपोज किया  अखिलेश पांडेय  वारसॉ। अक्सर लोग अपने प्यार का इजहार किसी खास जगह पर करने का सोचते हैं। ताकि वो पल ज...