रविवार, 4 अप्रैल 2021

हापुड़: पिता के डांटने पर बेटे ने की आत्महत्या, मौत

अतुल त्यागी      
हापुड़। पिता के डांटने पर बेटे ने आत्महत्या की।
उत्तर-प्रदेश के जनपद में एक पिता को अपने पुत्र को डांटने की कीमत बेटे की मौत से चुकानी पड़ी है।
आपको बता दें, कि जनपद के नगर कोतवाली क्षेत्र के ग्राम दस्तोई में एक पिता पशुओं के लिए चारा नहीं काटाने पर अपने बेटे को डाटाना बड़ा ही महंगा पड़ गया। 

पिता की डांट से नाराज़ जवान बेटे ने फांसी लगाकर खुदखुशी कर ली। बताया जा रहा है, कि कल पिता ने पशुओ के चारे को लेकर बेटे को डांट दिया था। जिसके बाद नाराज़ हुए बेटे ने अपनी जान देने की ठान ली। रात्रि तो उसने जैसे तैसे बिता ली, परंतु भोर होते ही वह घर से निकल गया और जैसे ही, उसके घर से निकलने की सूचना घर के अन्य सदस्य को लगी तो वह भी उसको ढूंढने निकल पड़े। 

परंतु, परिजन जब तक उसके पास पहुंचते तब तक काफी देर हो चुकी थी। नाराज़ बेटे ने खेत में पेड़ पर फांसी के फंदे पर लटककर अपनी जीवन लीला समाप्त कर ली। इसके साथ ही जहां परिजनों के होश उड़ गए तो वही, गांव में सन्नाटा पसर गया। इस दौरान किसी अज्ञात द्वारा पुलिस को इस घटना की सूचना दे दी गई। जिसके बाद मौके पर पहुंची पुलिस ने शव का पंचनामा भरकर जांच पड़ताल शुरू करते हुए शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया।

इंडोनेशिया में भूस्खलन-बाढ़ से 23 लोगों की मौत

जकार्ता। इंडोनेशिया के पूर्वी हिस्से में मूसलाधार बारिश के कारण हुए भूस्खलन एवं अचानक आई बाढ़ में कम से कम 23 लोगों की मौत हो गई है और हजारों लोग बेघर हो गए हैं। राष्ट्रीय आपदा न्यूनीकरण एजेंसी के प्रवक्ता रादित्य जाती ने बताया कि पूर्वी नूसा तेंग्गरा प्रांत के फ्लोरेस द्वीप के लमेनेले गांव के करीब 50 घरों पर आधी रात के बाद आसपास की पहाड़ियों से भारी मात्रा में मिट्टी गिरउन्होंने बताया कि बचावकर्ताओं ने 20 शवों और नौ घायलों को निकाला है। 

ओयांग बयांग गांव में बाढ़ के पानी में बह गए तीन अन्य लोगों के शव मिले हैं। जाती ने बताया कि वैबुराक नाम के अन्य गांव में रात में भारी बारिश के बाद बाढ़ आने से चार लोग जख्मी हो गए और दो अन्य लापता हो गए। बाढ़ का पानी पूर्वी फ्लोरेस जिले के बड़े हिस्से में घुस गया है। जिससे सैकड़ों घर पानी में डूब गए हैं और कुछ घर तो सैलाब में बह गए हैं।

वहीं, सैकड़ों लोग बचाव अभियान में लगे हुए हैं, लेकिन बिजली कटने, सड़कें अवरूद्ध होने तथा दूरदराज़ के इलाके होने के चलते सहायता एवं राहत पहुंचाने में दिक्कत आ रही है। एजेंसी की ओर से जारी तस्वीरों में दिख रहा है कि बचावकर्ता, पुलिस व सैन्य कर्मी लोगों को आश्रय स्थलों की ओर ले जा रहे हैं। जबकि, सड़कों पर मलबा पड़ा हुआ है। जाती ने बताया कि पड़ोसी प्रांत पश्चिम नूसा तेंग्गरा के बीमा शहर में भी भीषण बाढ़ की रिपोर्ट मिली है। जिस वजह से करीब 10 हजार लोगों को अपने घरों को छोड़ना पड़ा है।

मुठभेड़ में शहीद जवानों को राहुल ने दी श्रद्धांजलि

अकांशु उपाध्याय    
नई दिल्ली। छत्तीसगढ़ के बीजापुर जिले के ग्राम टेकुलगुडम में शनिवार को हुए पुलिस-नक्सली मुठभेड़ में शहीद हुए जवानों को कांग्रेस पार्टी के पूर्व राष्ट्रीय अध्यक्ष राहुल गांधी ने श्रद्धांजलि दी है। ट्वीट कर उन्होंने अब तक जिन जवानों का पता नहीं चल पाया है।

ऐसे जवानों के उपचार के लिए राज्य सरकार से अपील की है। बता दें कि बीजापुर जिले के टेकुलगुडम में शनिवार को हुए पुलिस-नक्सली मुठभेड़ में 22 जवान शहीद हुए हैं।जिनके शव को सुरक्षा बल की बैकअप टीम रिकवर कर जगदलपुर और बीजापुर लाई है। इनमें से 12 शहीद जवानों के शव को जगदलपुर एयरपोर्ट से डिमरापाल मेडिकल कॉलेज ले जाया गया, जहां पोस्टमार्टम होगी।उसके बाद गॉड ऑफ ऑनर की तैयारी की जाएगी।

सीएम ने संक्रमण की रोकथाम को लेकर दिएं निर्देश

हरिओम उपाध्याय   
लखनऊ। उत्तर-प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने रविवार को पश्चिम बंगाल के दौरे पर निकलने के पहले अपने सरकारी आवास पर योगी ने प्रदेश में कोविड-19 संक्रमण की रोकथाम, बचाव, उपचार तथा टीकाकरण की प्रगति के सम्बन्ध में समीक्षा की।

उन्होंने कोरोना संक्रमण के प्रसार को रोकने के दृष्टिगत ग्राम पंचायत तथा म्युनिस्पिल वार्ड स्तर पर निगरानी समितियों का गठन आज ही कर उन्हें सक्रिय करने के निर्देश दिये। उन्होंने कहा कि ग्रामीण क्षेत्रों में सरकारी अधिकारियों के साथ-साथ युवक मंगल दल, चैकीदार इत्यादि को निगरानी समिति में शामिल किया जाए। इसी प्रकार शहरी क्षेत्रों में सिविल डिफेन्स तथा स्वैच्छिक संगठनों को निगरानी समितियों में सम्मिलित किया जाए। निगरानी कार्य में जनप्रतिनिधियों की भी सहायता ली जाए। 

इराक: 3 प्राइवेट पार्ट के साथ बच्चें ने लिया जन्म

मोसूल। अपने अभी तक कई अनोखे बच्चों को देखा होगा। जो जन्म से अद्धभुद होते हैं। किसी के जुड़वा सिर होता है तो किसी के जुड़वा पैर। लेकिन मानव इतिहास में शायद ऐसा पहली बार हुआ है।

 जब कोई बच्चा एक साथ 3 प्राइवेट पार्ट यानी लिंग के साथ जन्म लिया है। ये अद्धभुद बच्चा इराक के मोसूल शहर में पैदा हुआ है। अजीबोगरीब शारीरिक विकृति के साथ पैदा हुए इस बच्चे को देखकर डॉक्टर भी हैरत में पड़ गए हैं। मेडिकल भाषा में ये विकृति ट्रिपहेलिया के नाम से जानी जाती है और ये दुनिया का पहला रिपोर्टेड मामला है। 

डॉक्टर्स का कहना है कि तीन पेनिस वाला यानी ट्रिपहेलिया का पहला दर्ज केस है। रिपोर्ट के मुताबिक, इस बच्चे के परिवारिक में ऐसा कोई आनुवांशिक पतन का इतिहास नहीं रहा है। ऐसे में माना जा रहा है कि गर्भ में बच्चे को दवाओं का संपर्क सही से नहीं हो पाया।बताया जा रहा है कि ये बच्चा जब तीन महीने का था, तो इसके मां-बाप अंडकोश में सूजन की शिकायत लेकर डॉक्टर के पास पहुंचे थे। बच्चे की जांच करने पर डॉक्टरों ने पाया कि उसके एक नहीं बल्कि तीन लिंग हैं।

गर्मियों में सत्तू खाने-पीने के जानिए जबरदस्त फायदे

अभी अच्छे से गर्मियों की शुरुआत भी नहीं हुई है। लेकिन, सूरज देवता ने अभी से आग उगलना शुरु कर दिया है। गर्मी से लोगों के पसीने छुटने लगे हैं। ऐसे में लोगों ने अपने एसी और फैन की सफाई शुरु कर दी है। घर में रहकर गर्मी से बचा जा सकता है।

 लेकिन, हमारे शरीर को गर्मी से बचाने के लिए खान-पान पर ज्यादा ध्यान देना पड़ता है। गर्मियों में कुछ चीजें ऐसी हैं। जिनका सेवन किसी औषधि से कम नहीं है। जो गर्मी से निजात दिलाने के साथ शरीर में ऊर्जा बनाए रखने में भी मदद करती है। 

आज हम आपको गर्मी का सबसे उत्तम आहार सत्तू के गुणों के बारे में बता रहे हैं। लेकिन कई जगह सत्तू नहीं मिलता। अगर आपको भी मार्केट में सत्तू नहीं मिल रहा। गर्मी में सत्तू के सेवन से कई फायदे होते हैं। यह पेट फूलना, कब्ज और एसिडिटी और अपच जैसी समस्याओं के लिए भी फायदेमंद माना जाता है। इसमें प्रोटीन, कैल्शियम और कार्बोहाइड्रेट से बना होता है। जबकि, इसमें बाकी प्रोटीन होता है।

कांग्रेस के पास विकास का कोई एजेंडा नहीं: शाह

सरभोग। केंद्रीय गृहमंत्री अमित शाह ने रविवार को कांग्रेस के पास असम के विकास के लिए कोई स्पष्ट एजेंडा नहीं होने का आरोप लगाया और कहा, कि राजग की ‘डबल इंजन की सरकार’ राज्य का विकास सुनिश्चित करेगी।

असम में चुनाव के तीसरे और आखिरी चरण के लिए प्रचार के अंतिम दिन बारपेटा जिले में शाह ने यहां एक चुनावी सभा को संबोधित करते हुए कांग्रेस पर लोगों पर शासन करने के लिए उन्हें बांटने का आरोप लगाया और कहा कि भाजपा तो ‘सबका साथ, सबका विकास और सबका विश्वास’ के मंत्र का पालन करती है।

केंद्रीय गृहमंत्री ने कहा, ” कांग्रेस किसी भी समस्या का हल नहीं कर सकती है और उसके नेता राहुल गांधी राज्य में पर्यटक की तरह आते हैं। कांग्रेस के पास विकास के लिये कोई दृष्टि नहीं है।” उन्होंने कहा, ” मैं पांच साल पहले आपके पास आया था और आपसे प्रधानमंत्री के प्रति विश्वास जताने की अपील की थी एवं वादा किया था कि हम हिंसा एवं प्रदर्शन पर पूर्ण विराम लगा देंगे। राज्य में भाजपा की सरकार और मोदीजी ने पिछले पांच सालों में यह सुनिश्चित किया और अब राज्य प्रगति एवं विकास के पथ पर चल रहा है।”

गरीब व्यक्ति को हर महीने 6 हजार रुपये: राहुल

वायनाड। केरल में 6 अप्रैल को होने वाले विधानसभा चुनाव से पहले कांग्रेस नेता राहुल गांधी ने रविवार कहा कि यूडीएफ की सरकार बनने पर ‘न्यूनतम आय योजना’ (न्याय) के तहत राज्य के हर गरीब व्यक्ति को निश्चित रूप से हर महीने छह हजार रुपये मिलेंगे। 

मानन्थावाद्य वेल्लमुंडा में आयोजित यूडीएफ की बैठक में गांधी ने कहा, “यूडीएफ कुछ क्रांतिकारी प्रस्ताव कर रहा है। किसी भी भारतीय राज्य में पहले कभी ऐसा प्रयास नहीं किया गया है।तिरूनेल्ली में भगवान महाविष्णु के प्राचीन मंदिर में पूजा-अर्चना करने के बाद सभा स्थल पर पहुंचे गांधी ने कहा कि न्याय का विचार बहुत सामान्य है। 

लोकसभा में वायनाड सीट का प्रतिनिधित्व करने वाले कांग्रेस के पूर्व अध्यक्ष ने कहा, “विचार यह है कि हम केरल के सबसे गरीब लोगों के हाथों में पैसा सीधे देने जा रहे हैं। छोटी रकम नहीं। केरल के हर गरीब व्यक्ति को निश्चित रूप से छह हजार रुपये महीना, 72,000 रुपये प्रति वर्ष उसके खाते में मिलेंगे।

अभिनय से दिल जीतने वाली अभिनेत्री का निधन

मनोज सिंह ठाकुर    

मुंबई। बॉलीवुड में 70 के दशक में अपनी अदाकारी से लोगों का दिल जीतने वाली हीरोइन और विलन दोनों का संयुक्त रुप से किरदार निभाने वाली अभिनेत्री शशिकला का आज दोपहर निधन हो गया। 

उनके निधन के बाद बॉलीवुड में शोक की लहर दौड़ गई। आपको बता दें कि शशिकला ने बॉलीवुड की 100 से ज्यादा फिल्मों में काम किया था। शशिकला बॉलीवुड की जानी मानी अभिनेत्री हुई। उन्होंने अपनी जिंदगी में कई उतार-चढ़ाव भी देखें। जीनत, तीन बत्ती चार रास्ता,हमजोली, सरगम, चोरी-चोरी, नीलकमल,अनुपमा आदि हिट फिल्मों में शशिकला ने काम किया था। शशिकला को वर्ष 2007 में भारत सरकार द्वारा पदम श्री पुरस्कार से भी नवाजा गया था।

चुनाव आयोग ने 3 अधिकारियों के कियें तबादले

कोलकाता। चुनाव आयोग ने पश्चिम बंगाल विधानसभा चुनाव के तीसरे चरण के छह अप्रैल को होने वाले मतदान से पहले भारतीय पुलिस सेवा के तीन पुलिस अधिकारियों के तत्काल प्रभाव से तबादले कर दिये हैं।इन अधिकारियों को चुनाव से जुड़ी कोई भी ड्यूटी करने पर रोक लगा दी गयी है। 

अलीपुरद्वार पुलिस अधीक्षक अमिताभ मैती, डायमंड हार्बर (इन्डस्ट्रियल) के उप पुलिस आयुक्त मिथुन डे और चंद्रनगर के पुलिस उपायुक्त तथागत बोस को स्थानांतरित कर दिया गया है।

भारतीय पुलिस सेवा के अधिकारी अमित कुमार सिंह को अलीपुरद्वार का प्रभार दिया गया है। डायमंड हार्बर (इन्डस्ट्रियल) के पुलिस उप आयुक्त पद पर श्यामल कुमार मंडल को भेजा गया है और चंद्रनगर का प्रभार अविशेख मोदी को दिया गया है। डायमंड हार्बर और अलीपुरद्वार में तीसरे चरण में चुनाव होगा जबकि चंद्रनगर में चौथे चरण में वोट डाले जायेंगे।

मोटरसाइकिल चोरी के मामले में 3 आरोपी गिरफ्तार

अलवर। राजस्थान में अलवर शहर के कोतवाली थाना पुलिस ने बस स्टैंड मोटरसाइकिल चोरी के मामले में तीन आरोपियों को गिरफ्तार किया है। कोतवाली थाने के सहायक उपनिरीक्षक इशराक खान ने आज बताया कि इस मामले में अमित कुमार, ललित और आशु शर्मा को गिरफ्तार किया है। 

इशराक खान ने बताया कि गत दो अप्रैल को विकास शर्मा ने रिपोर्ट दर्ज कराई कि गत 31 मार्च को वह बस स्टैंड के समीप दुकान पर मोटरसाइकिल खड़ी कर कर चला गया। जब वह वापस आया तो वहां मोटरसाइकिल नहीं मिली। दुकान के बाहर लगे सीसीटीवी फुटेज से पता चला कि उसके पड़ोस के रहने वाले ये तीनों लोग मोटरसाइकिल को ले जा रहे थे। इस पर तीनों आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया गया।

लोगों के लिए 'पेयजल आपूर्ति' सुनिश्चित की जाएं

लोगों के लिए 'पेयजल आपूर्ति' सुनिश्चित की जाएं  इकबाल अंसारी  चेन्नई। तमिलनाडु में गर्मी दिन-ब-दिन बढ़ती जा रही है। इसे देखते हुए मु...