शुक्रवार, 5 मार्च 2021

रैली के साथ घरों की छतों पर लगाएंगे काले झंसा

राणा ओबराय  
हिसार। कृषि कानून को लेकर किसानों की नाराजगी बढ़ती ही जा रही है। बताना लाजमी है। कि अब किसान नए – नए तरीके से सरकार के प्रति अपना गुस्सा जाहिर कर रहे है। इसी कड़ी में अब किसान फिर से रैली निकालेंगे। इतना ही नहीं बल्कि तीन कृषि सुधार कानूनों के विरोध में संयुक्त किसान मोर्चा के आह्वान पर किसानों की ओर से छह मार्च को विरोध स्वरूप रैली निकाली जाएगी। किसान अपने घरों की छतों पर काले झंडे लगाकर प्रदेश व केंद्र सरकार के प्रति नाराजगी जताएंगे। हरियाणा किसान मंच के प्रदेशाध्यक्ष प्रह्लाद सिंह भारूखेड़ा ने बताया कि संयुक्त किसान मोर्चा के आह्वान पर निर्णय लिया गया है। कि छह मार्च को दिल्ली के केएमपी रोड को पांच घंटे के लिए जाम किया जाएगा। सिरसा जिले में भी किसान अपने स्तर पर इन कानूनों का विरोध जताएंगे।
भारूखेड़ा ने बताया कि आठ मार्च को शहीद भगत सिंह स्टेडियम में ही महिला दिवस मनाया जाएगा। इस दौरान जिलेभर से बड़ी संख्या में महिलाएं पहुंचेंगी और खास बात यह भी कि इस कार्यक्रम में महिलाएं ही मंच का संचालन करेंगी। इस अवसर पर सतपाल सिंह सिरसा, दलजीत सिंह रंगा, हैप्पी रानियां, सुरजीत सिंह बेगू, गुरदीप सिंह बाबा, वैद चामल, अनिल चामल, जग्गा चामल, जिन्दा नानूआणा, किरतार रानियां, लक्खा सिंह अलीकां, राजेश मलिक रानियां आदि मौजूद थे।
उन्होंने बताया कि जिलेभर में जहां-जहां किसान मोर्चे लगे हुए हैं। वहां किसान छह मार्च को विरोध स्वरूप अपने बाजुओं पर काली पट्टियां बांधेंगे। शहर, कस्बे व गांवों में लोग अपने-अपने घरों की छतों पर काले झंडे लगाकर अनूठा विरोध जताएंगे। इस दिन वाहनों पर भी काली झंडियां लगाई जाएंगी। इस दिन शहीद भगत सिंह स्टेडियम में चले किसानों के पक्के मोर्चे से युवाओं द्वारा बाइक रैली निकाली जाएगी। जो शहरभर में घूमेगी।
बता दें कि सीपीआइएम लोकल कमेटी की मीटिंग डॉक्टर मियां ङ्क्षसह बिठमड़ा की अध्यक्षता में हुई। मीटिंग को लोकल कमेटी सचिव रोहतास राजली ने संबोधित करते हुए कहा की सीपीआईएम राज्य कमेटी के आह्वान पर सभी जिला मुख्यालयों पर 6 मार्च को धरना प्रदर्शन किया जाएगा। उन्होंने कहा की सरकार एक के बाद एक जनता विरोधी फैसले ले रही है। कृषि के तीन कानूनों को जनता पर असंवैधानिक और जबरदस्ती थोप रही है। किसान.मजदूर अपनी जान की बाजी लगाकर आंदोलन कर रहा है। परंतु सरकार टस से मस नहीं हो रही।
उन्होंने कहा कि लेबर कोड को रद्द करने, युवाओं को शिक्षा रोजगार की गारंटी देने, मनरेगा में काम के दौ सौ दिन लागू करने, डीजल रसोई गैस की कीमतों में बढ़ोतरी को वापस लेने, खाद्य सुरक्षा कानून को पूरी तरह लागू करने के साथ जरूरत की 14 वस्तुओं को सस्ते दामों पर देने की मांग भी उठाई गई। मीङ्क्षटग में सरदानन्द राजली,  ऋषिकेश राजली, राजू बरवाला, रामफल बरवड़, राजेश सिवाच, धर्मवीर बरकी खेड़ी, सुभाष पैंतिया, विजय, सुशीला बहबलपुर व दयानंद ढूकिया आदि उपस्थित रहे।

यूपी के 14 शहरों की बदलेगी शक्ल-ओ-सूरत

हरिओम उपाध्याय
लखनऊ। उत्तर प्रदेश की सांस्कृतिक नगरी वाराणसी और रामनगरी अयोध्या की सूरत बदलने में लगी योगी सरकार जल्द ही राज्य के 14 बड़े शहरों का विकास करेगी। मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने इन बड़े शहरों में बढ़ती आबादी, बढ़ते मकान, बढ़ती कार-स्कूटर तथा भविष्य की जरूरतों का संज्ञान लेते हुए मास्टर प्लान में परिवर्तन करने की अनुमति दी है। जिसके तहत अब लखनऊ सहित सूबे के 14 बड़े शहरों का नया मास्टर प्लान (सिटी डेवलपमेंट प्लान) बनेगा।
इसके अलावा कुछ शहरों के मास्टर प्लान में संशोधन किया जाएगा। आधिकारिक सूत्रों ने शुक्रवार को बताया कि नए तैयार किए जाने वाले मास्टर प्लान में ऐतिहासिक एवं धार्मिक महत्व वाले स्थलों के सौंदर्यीकरण एवं संरक्षण के कार्य कराने तथा तालाबों, जलाशयों, झीलों आदि को शामिल करने के साथ ही वाइल्ड लाइफ सेंचुरी, रिजर्व फॉरेस्ट, पर्यावरण एवं वन और अन्य संरक्षित क्षेत्रों का विशेष ध्यान रखा जाएगा। इन बड़े शहरों का सिटी डेवलपमेंट प्लान तैयार कराने के लिए आवास विभाग में कंसल्टेंट का चयन करने की कवायद शुरु हो गई है।उन्होंने बताया कि लखनऊ, कानपुर, चित्रकूट, गोरखपुर, वाराणसी, प्रयागराज, झांसी, आगरा, मथुरा, बरेली, मेरठ, सहारनपुर, मुरादाबाद और गौतमबुद्धनगर (नोयडा) का भविष्य की जरुरतों के आधार पर कायाकल्प कराना मुख्यमंत्री की बेहद ही महत्वकांक्षी योजना है।
विकास के साथ ही इन शहरों की ऐतिहासिक धरोहरों का सौंदर्यीकरण एवं संरक्षण कार्य कराए जाने से यह शहर खूबसूरत दिखेंगे जिसके चलते इन शहरों में पर्यटन कारोबार में इजाफा होगा। लोगों को रोजगार मिलेगा। इस सोच के आधार पर ही मुख्यमंत्री ने उक्त शहरों का सिटी डेवलपमेंट प्लान तैयार कराने के निर्देश दिए।
आवास विभाग के अधिकारियों के अनुसार, मुख्यमंत्री के निर्देशानुसार उक्त शहरों के तैयार किये जाने वाले मास्टर प्लान में नए सिरे से शहरों के तमाम क्षेत्रों का भू उपयोग निर्धारित होगा। इसके लिए जरुरी कार्यवाही शुरु कर दी गई। मास्टर प्लान तैयार करने में शहरों में मौजूदा जरूरतों के हिसाब से भू उपयोग निर्धारित किया जाएगा। नदियों, हवाई अड्डा, बस स्टैंड, सैन्य क्षेत्रों सहित तमाम चीजों को मास्टर प्लान में प्रदर्शित किया जाएगा। नया मास्टर प्लान जीआईएस आधारित होगा।
इस संबंध में सचिव आवास की अध्यक्षता में बनी समिति मास्टर प्लान में जरूरत के हिसाब से नई चीजें जोड़ने के लिए प्रस्ताव तैयार करेगी। नए मास्टर प्लान में क्षेत्रीय विकास की योजनाओं को भी शामिल करने का निर्देश दिया है। ताकि संबंधित शहरों को आने वाले दिनों में किसी तरह की दिक्कत न हो। यहीं नहीं 14 बड़े शहरों के लिए तैयार किये जाने वाले मास्टर प्लान में इन शहरों में सेना की फायरिंग रेंज को खतरनाक क्षेत्र के रूप में घोषित किया जाएगा।
वर्तमान जरूरतों के हिसाब से नए औद्योगिक क्षेत्र बस अड्डे, मास्टर प्लान रोड तथा वाटर वर्क्स व एसटीपी, कूड़ा निस्तारण केंद्र सहित अन्य तमाम चीजें भी मास्टर प्लान में चिंहित होंगी। सूत्रों ने बताया कि शहरों में जिन लोगों ने लैंड यूज के विरुद्ध निर्माण कराएं हैं। उनका समायोजन मास्टर प्लान में शासनादेश के मुताबिक ही हो पाएगा। मास्टर प्लान में नदी तटबंध के निर्माण की दशा में नदी किनारे को तटबंध के रूप में ही प्रस्तावित होंगे।

जम्मू-कश्मीर: सुरक्षा बलों के वाहन पर फेंका हथगोला


श्रीनगर। जम्मू-कश्मीर के सीमांत जिले कुपवाड़ा में शुक्रवार को आतंकवादियों ने सुरक्षा बलों की त्वरित प्रतिक्रिया टीम (क्यूआरटी) के वाहन को निशाना बनाकर हथगोला फेंका। आधिकारिक सूत्रो ने यह जानकारी दी है।
उन्होंने बताया कि आतंकवादियों ने आज कुपवाड़ा में भीड़भाड़ वाले बस स्टैंड के पास क्यूआरटी के एक वाहन की ओर हथगोला फेंका हालांकि इसमें विस्फोट नहीं हुआ। इसके बाद बम निरोधक दस्ते ने हथगोला को निष्क्रिय कर दिया। इस घटना के बाद पूरे इलाके की घेराबंदी कर आतंकवादियों की तलाश के लिए अभियान शुरू कर दिया गया है।

25 को पर्दे पर नजर आएगी फास्ट एंड फ्यूरियस 9


लॉस एंजिलिस। फास्ट एंड फ्यूरियस’ सीरिज की नौंवी फिल्म अब 25 जून को बड़े पर्दे पर प्रदर्शित की जाएगी। फिल्म के अभिनेता एवं निर्माता विन डीज़ल ने इंस्टाग्राम पर एक टीज़र जारी कर फिल्म के प्रदर्शन की नई तारीख की जानकारी दी। उन्होंने टीज़र साझा करते हुए लिखा आखिरकार, सौभाग्यशाली और कृतज्ञ।
निर्देशक जस्टिन लिन की इस फिल्म में डब्ल्यूडब्ल्यूई रेस्लर एवं अभिनेता जॉन सीना, अदाकारा मिशेल रोड्रिग्ज़, जोर्डाना ब्रियुस्टर, नताली इमानुएल, हेलेन मिरेन, चार्लीज़ थेरॉन, अभिनेता सुंग कांग, गायक एवं अभिनेता टायरिस गिब्‍सन और रैपर एवं अभिनेता क्रिस ‘लुडाक्रिस’ ब्रिजेस नजर आएंगे। बता दें कि फिल्म फास्ट एंड फ्यूरियस9 पहले मई 2020 में प्रदर्शित होनी थी। लेकिन वैश्विक महामारी कोरोना वायरस के कारण इसकी रिलीज तारीख पहले दो अप्रैल 2021 और फिर 28 मई 2021 की गई थी।

हापुड़: रफ्तार का कहर थमने का नाम नहीं ले रहा है

अतुल त्यागी, प्रवीण कुमार   
हापुड़। उत्तर प्रदेश के जनपद हापुड़ के थाना बाबूगढ़ क्षेत्र के नेशनल हाईवे 9 पर तेज रफ्तार का कहर थमने का नाम नहीं ले रहा है। जहां अज्ञात वाहन ने दो बाइक सवारों को टक्कर मारकर कुचल दिया और मौके से फरार हो गया। आपको बता दें, कि थाना बाबूगढ़ क्षेत्र के नेशनल हाईवे पर तेज रफ्तार अज्ञात वाहन ने दो बाइक सवार युवकों को जोरदार टक्कर मार दी। वही राह चलते व्यक्ति ने पुलिस को सूचना दी। जहां सूचना पर पहुंची पुलिस ने दोनों युवकों को उठाकर जिला अस्पताल के लिए लेकर जा रहे थे तो दोनों युवकों की रास्ते में ही मौत हो गई बताया जा रहा है कि दोनों युवक चांदपुर, धनोरा गजरौला के रहने वाले बताए जा रहे हैं। जहाँ दोनो युवको के परिजनों को पुलिस ने सूचना दे दी है। वही पुलिस ने दोनों युवक पोस्टमार्टम के लिए भेज दिए हैं।

सिंगल पियर पर बनेगा 8 लेन फ्लाईओवर, निर्माण

राणा ओबराय
गुरुग्राम। केंद्रीय सड़क परिवहन तथा राजमार्ग मंत्री नितिन गडकरी आज केंद्रीय राज्यमंत्री राव इंद्रजीत सिंह के साथ गुरूग्राम में द्वारका एक्सपै्रस वे के निर्माण कार्य का निरीक्षण करने पहुंचे। इस दौरान भारतीय राष्ट्रीय राजमार्ग प्राधिकरण (एनएचएआई) के अधिकारियों ने बताया कि इस एक्सपै्रस वे के हरियाणा में पड़ने वाले हिस्से का लगभग 50 प्रतिशत निर्माण कार्य पूरा हो चुका है।गडकरी आज केंद्रीय राज्यमंत्री राव इंद्रजीत सिंह के अनुरोध पर एक्सपै्रस वे का निरीक्षण करने आए थे। राव के अलावा उनके साथ दिल्ली से सांसद रमेश बिधुड़ी तथा गुड़गांव के विधायक सुधीर सिंगला भी थे। श्री गडकरी ने खेड़की दौला टोल प्लाजा के पास से द्वारका एक्सपे्रस वे के निर्माण की प्रगति का जायजा लेना शुरू किया। वे राव इंद्रजीत सिंह के साथ मीडिया प्रतिनिधियों की विशेष बस में ही सवार होकर इस पूरे एक्सपै्रस-वे को देखने गए। माना जा रहा है कि केंद्रीय मंत्री श्री गडकरी के निरीक्षण से द्वारका एक्सपै्रस वे के निर्माण कार्य को गति मिलेगी।

सरकार की योजना को अस्पताल लगा रहे पलीता

पंकज कपूर   

विकासनगर। सरकार की अटल आयुष्मान योजना बहुत ही कल्याणकारी योजना है। लेकिन कुछ सूचीबद्ध अस्पताल मनमानी के तहत मरीजों को इलाज करने से मना कर देते हैं और ऑपरेशन आदि के नाम पर निर्धारित धनराशि के बावजूद अलग से मोटी रकम की मांग करते हैं। जिस कारण आमजन को पूरा लाभ नहीं मिल पा रहा है। उक्त मामले में शुक्रवार को जनसंघर्ष मोर्चा के अध्यक्ष रघुनाथ सिंह नेगी ने एक वार्ता के दौरान कहा कि, प्रदेशभर के सूचीबद्ध अस्पतालों को 13 जनवरी 2021 तक लगभग 187.92 करोड रुपए आवंटित किया जा चुका है और आज तक लगभग 250 करोड रुपए अस्पतालों को आवंटित हो चुका है। बड़े दुख की बात यह है कि, कई अस्पताल इलाज के नाम पर मनमानी करते हैं। जो मरीजों पर भारी पड़ती है। मोर्चा सरकार से मांग करता है, कि समय-समय पर अस्पतालों की मानिटरिंग हो और अलग से धनराशि की मांग करने वाले तथा इलाज करने से मना करने वाले सूचीबद्ध अस्पतालों के खिलाफ कार्रवाई हो। इसके लिए मोर्चा शीघ्र ही जरूरतमंदों को न्याय दिलाने को लेकर शासन में दस्तक देगा।

रेलवे स्टेशनों पर विश्राम गृह को खोलने की अनुमति

अकांंशु उपाध्याय  
नई दिल्ली। रेल मंत्रालय ने क्षेत्रीय रेल मंडलों को रेलवे स्‍टेशनों पर विश्राम गृहों के कमरों को फिर से खोलने पर निर्णय लेने की अनुमति दे दी है। इसके लिए स्‍थानीय परिस्‍थतियों को देखते हुए सरकार द्वारा जारी कोविड दिशानिर्देशों का कड़ाई से पालन करना होगा। रेलवे बोर्ड ने आई.आर.सी.टी.सी द्वारा संचालित प्रतीक्षालयों, रेल यात्री निवास तथा हॉटलों को फिर से खोलने की पिछले वर्ष अक्‍टूबर में ही अनुमति दे दी थी। रेल मंत्रालय ने कहा कि इस समय विभिन्‍न विशेष एक्‍सप्रेस और यात्री ट्रेन सेवाओं को आवश्‍यकता के अनुरूप चरणबद्ध ढंग से शुरू कर दिया गया है। यात्रियों की सुविधा को ध्‍यान में रखते हुए कोविड दिशानिर्देशों का पालन करते हुए रेलवे स्‍टेशनों पर विश्राम गृहों के कमरों को भी खोलने की अनुमति दी गई है।

घर बैठे कर सकते हैं पैन कार्ड में बदलाव, ऑनलाइन

इकबाल अंसारी  
नई दिल्ली। आधार कार्ड के बाद पैन कार्ड सबसे जरुरी सरकारी दस्तावेज है। पैन कार्ड के बिना ना आप आसानी से बैंक में खाता खुलवा सकते हो और ना ही आयकर रिटर्न भर सकते हो। इसलिए अपने पैन कार्ड का ना सिर्फ ध्यान रखे बल्कि बनवाते समय सही जानकारी दें। अक्सर कुछ लोग पैन कार्ड बनवाते समय गलत जानकारी दे देते है। जिसकी वजह से उनका पैन किसी काम नहीं आता। अगर ऐसी ही गलती आपसे भी हुई है तो घबराएं नहीं अब आप ये गलती घर बैठे आसानी से ठीक करवा सकते हैं। सबसे पहले आपको बता दें कि अगर आप पैन कार्ड की कॉपी घर मंगाना चाहते हैं तो इसके लिए आपको 106 रुपये 90 पैसे का भुगतान करना होगा। लेकिन डिजिटल कॉपी के लिए कोई पैसा नहीं लिया जाएगा।

सरकार के खिलाफ विधानसभा में अविश्वास प्रस्ताव

राणा ओबराय   
चंडीगढ़। कृषि कानूनों को लेकर हरियाणा की मनोहर लाल खट्टर की अगुवाई वाली बीजेपी-जेजेपी गठबंधन सरकार पर दबाव लगातार बढ़ रहा है। एक तरफ किसान आंदोलित हैं तो दूसरी ओर कांग्रेस ने खट्टर सरकार के खिलाफ विधानसभा सत्र के पहले दिन ही अविश्वास प्रस्ताव ले कर आए है।आज हरियाणा विधानसभा की शुरूआत से पहले कांग्रेस ने विधानसभा स्पीकर को सौंपा अविश्वास प्रस्ताव सौंपा जिस पर 23 विधायको के हस्ताक्षर है।  कांग्रेस ने प्रस्ताव लाने का कारण खट्टर सरकार में भरोसा न होना बताया है। कांग्रेस द्वारा दिए इस प्रस्ताव पर 10 मार्च को चर्चा होगी। इस दौरौन आफताब अहमद समेत कई विधायक सचिवालय पहुंचे थे।

बाप ने लड़की को प्यार करने की सजा दी, मौत

नरेश राघानी  
जयपुर। राजस्थान के दौसा से एक पिता ने अपनी ही बेटी की हत्या कर दी। बाद में पुलिस थाने जाकर खुद को सरेंडर कर दिया। पिता ने थाने में कहा कि उसी ने अपनी बेटी की हत्या की ताजुब्ब की बात यह है कि लड़की ने प्रेमी के साथ लिव इन रिलेशन में रहने को लेकर हाईकोर्ट की शरण ली थी। हाईकोर्ट ने भी पुलिस-प्रशासन को निर्देश दिये थे कि उसे सुरक्षा उपलब्ध करवायी जाये। लेकिन ऐसा हुआ नहीं और लड़की को प्यार करने की सजा अपनी मौत से चुकानी पड़ी।जानकारी के अनुसार, हत्या की शिकार हुई पिंकी सैनी दौसा शहर के रामकुंड इलाके की रहने वाली थी। वह रोशन महावर नामक लड़के से प्रेम करती थी। गत 16 फरवरी को परिजनों ने पिंकी की शादी जबरन लालसोट क्षेत्र के एक गांव में करा दी थी।

शादी के बाद पिंकी सैनी 21 फरवरी को अपने प्रेमी रोशन के साथ घर से फरार हो गई और राजस्थान उच्च न्यायालय की शरण ले ली। वहां पिंकी ने रोशन के साथ लिव इन रिलेशनशिप में रहने की इच्छा जताई। इसके साथ ही परिजनों पर जबरन शादी का आरोप लगाया।

हरियाणा विधानसभा का बजट सत्र, 12 को प्रस्तुत

राणा ओबराय   
चंडीगढ़। हरियाणा विधानसभा का बजट सत्र का आज शुक्रवार को दोपहर में आगाज हो रहा है। इससे पहले बिजनेस एडवाइजरी कमेटी की बैठक हुई है जिसमें कई अहम फैसले लिये गए हैं।हरियाणा का बजट 12 मार्च को पेश किया जाएगा। आज राज्यपाल के अभिभाषण के साथ बजट सत्र की शुरुआत होगी। जिसके बाद नेता प्रतिपक्ष की तरफ से अविश्वास प्रस्ताव लाया जा सकता है।
हरियाणा विधानसभा का बजट सत्र 18 मार्च तक चलेगा। 12 मार्च को दोपहर में बजट मुख्यमंत्री मनोहर लाल खुद पेश करेंगे वहीं अगले दो दिन छुट्टी के बाद 15 मार्च को बजट पर चर्चा होगी।

पायलट ने फ्लाइट अटेंडेंट को प्रपोज किया

पायलट ने फ्लाइट अटेंडेंट को प्रपोज किया  अखिलेश पांडेय  वारसॉ। अक्सर लोग अपने प्यार का इजहार किसी खास जगह पर करने का सोचते हैं। ताकि वो पल ज...