रविवार, 21 फ़रवरी 2021

आंदोलन: 1 मार्च को नेता टिकैत करेंगे संबोधित

गांधी पार्क में आएंगे किसान नेता राकेश टिकैत किसानों को करेंगे संबोधित

काशीपुर। कृषि कानूनों के खिलाफ देशभर में किसान विरोध प्रदर्शन कर रहे हैं। उसी को लेकर 1 मार्च को रुद्रपुर में स्थित गांधी पार्क में भारतीय किसान यूनियन के नेता राकेश टिकैत भी पहुंचेंगे। उन्हीं के आने की तैयारियों को लेकर भारतीय किसान यूनियन के पदाधिकारियों तथा किसानों ने नवीन मंडी में मीटिंग का आयोजन किया है। बता दें कि उधम सिंह नगर के गांधी पार्क में 1 मार्च 2021 राष्ट्रीय किसान यूनियन के नेता राकेश टिकैत उधम सिंह नगर के गांधी पार्क में किसानों को संबोधित करेंगे। 1 मार्च को किसानों को एकत्रित करने को लेकर आज भारतीय किसान यूनियन के पदाधिकारियों ने नवीन मंडी समिति के गेस्ट हाउस में मीटिंग ली। इस दौरान भारतीय किसान यूनियन के प्रदेश अध्यक्ष कर्म सिंह पड्डा ने पदाधिकारियों एवं कार्यकर्ताओं से राय मशवरा किया इस दौरान मीटिंग में उधम सिंह नगर के गांधी पार्क में किस प्रकार से किसानों को लेकर जाना है। उसको लेकर रणनीति तय की गई है। इस दौरान किसान यूनियन के जिला सचिव बलजिंदर सिंह संधू ने काशी क्रान्ति को बताया कि 1 मार्च को भारतीय किसान यूनियन के नेता राकेश टिकैत उधम सिंह नगर के गांधी पार्क में किसानों को संबोधित करेंगे। उसी को लेकर रणनीति तय की गई है। उन्होंने बताया कि किसान नेता तथा किसान हर गांव गांव जाकर किसानों को रुद्रपुर जाने के लिए जागरूक करेंगे। उन्होंने बताया कि रुद्रपुर के गांधी पार्क में लगभग एक लाख किसान भाग लेंगे। उन्होंने बताया कि अगली रणनीति गांधी पार्क की मीटिंग के बाद तय की जाएगी। इस दौरान भारतीय किसान यूनियन के कोषाध्यक्ष दलजीत सिंह रंधावा, भारतीय किसान यूनियन के जिला अध्यक्ष प्रेम सिंह सहोता, भारतीय किसान यूनियन के ब्लाक अध्यक्ष टीका सिंह सैनी, जिला उपाध्यक्ष बलकार सिंह फौजी, प्रदेश सचिव कुलदीप सिंह चीमा, राष्ट्रीय कार्यकारिणी सदस्य अजीत सिंह चीमा, जिला सचिव बलबीर सिंह फौजी, ग्राम सभा अध्यक्ष रमेश पाल सिंह, जगदीश सिंह, रिंकू सिंह मिड्डा, किसान विकास क्लब के प्रदेश अध्यक्ष अरुण शर्मा, सुभाष चौधरी, समेत तमाम किसान मौजूद रहे।

अनंतनाग में आतंकवादियों के ठिकाने का भंडाफोड़

अनंतनाग में आतंकवादियों के ठिकाने का भंडाफोड़, भारी मात्रा में हथियार बरामद

श्रीनगर। सुरक्षाबलों ने रविवार को जम्मू-कश्मीर के अनंतनाग जिले में आतंकवादियें के छिपने के ठिकाने का भंडाफोड़ कर हथियारों एवं गोला-बारूद का जखीरा बरामद किया।
पुलिस अधिकारी ने बताया कि शहर स्थित पॉपुलर रेस्तरां मालिक के बेटे पर हुए हमले के साजिशकर्ता की गिरफ्तारी के बाद यह जखीरा बरामद किया गया। अधिकारी ने बताया कि कृष्णा ढाबा हमले के साजिशकर्ता की गिरफ्तारी के बाद पुलिस और सुरक्षाबलों ने अनंतनाग के जंगल में आतंकवादियों के ठिकाने का भंडाफोड़ किया। उन्होंने बताया कि ठिकाने से बरामद हथियारों में तीन एके-56 राइफल दो चीन निर्मित पिस्तौल, दो ग्रेनेड, एक दूरबीन एके राइफल और पिस्तौल की मैगजीन और अपराध में संलिप्तता साबित करने वाली अन्य सामग्री शामिल है। पुलिस ने बताया कि दुर्गानाग इलाके स्थित लोकप्रिय कृष्णा ढाबे के मालिक के बेटे पर बुधवार को हुए हमले के सिलसिले में शुक्रवार को तीन लोगों को गिरफ्तार किया गया था।

भारत-चीन के बीच 10वें दौर की हुई बातचीत

भारत-चीन के बीच 10वें दौर की वार्ता, पूर्वी लद्दाख से सैन्य वापसी पर हुई बात
अकांशु उपाध्याय 
नई दिल्ली। पूर्वी लद्दाख से सैनिकों की वापसी की प्रक्रिया को और विस्तार देने के लिये 10वें दौर की सैन्य वार्ता के दौरान भारत और चीन ने व्यापक चर्चा की। वार्ता करीब 16 घंटे चली। आधिकारिक सूत्रों ने रविवार को यह जानकारी दी। उन्होंने कहा कि वास्तविक नियंत्रण रेखा पर चीन की तरफ मोल्डो सीमा बिंदु पर कोर कमांडर स्तरीय वार्ता शनिवार सुबह करीब 10 बजे शुरू हुई और रविवार तड़के दो बजे खत्म हुई।
सूत्रों ने कहा कि वार्ता के दौरान पूर्वी लद्दाख के हॉट स्प्रिंग्स, गोगरा और देप्सांग जैसे गतिरोध वाले बिंदुओं से सैनिकों की वापसी की प्रक्रिया को आगे बढ़ाने पर ध्यान केंद्रित किया गया। वार्ता के बारे में हालांकि अब तक कोई आधिकारिक जानकारी नहीं दी गई है। यह बातचीत दोनों सेनाओं के पैंगांग सो (झील) के उत्तरी व दक्षिणी किनारों के ऊंचाई वाले क्षेत्रों से सैनिकों व हथियारों की वापसी के पूरा होने के दो दिन बाद हुई।
माना जा रहा है। कि भारत ने बातचीत के दौरान क्षेत्र में तनाव कम करने के लिये हॉट स्प्रिंग्स,गोगरा और देप्सांग जैसे इलाकों से वापसी प्रक्रिया को तेज करने पर जोर दिया। सूत्रों ने शनिवार को कहा था। कि बातचीत के दौरान व्यापक प्राथमिकता क्षेत्र में तनाव में कमी लाने की है। भारत इस बात पर जोर देता रहा है। कि क्षेत्र में तनाव कम करने के लिये गतिरोध वाले सभी बिंदुओं से सैनिकों की वापसी जरूरी है।
रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह ने 11 फरवरी को संसद में एक बयान में कहा था। कि भारत और चीन के बीच पैंगोंग झील क्षेत्र से सैनिकों को चरणबद्ध, समन्वित व प्रमाणिक तरीके से हटाने का समझौता हो गया है। उन्होंने कहा था। कि समझौते के अनुरूप चीन अपनी सेना की टुकड़ियों को हटाकर पैंगांग झील के उत्तरी किनारे में फिंगर आठ क्षेत्र की पूर्व दिशा की ओर ले जाएगा।
उन्होंने कहा था। कि भारत अपनी सैन्य टुकड़ियों को फिंगर तीन के पास अपने स्थायी शिविर धन सिंह थापा पोस्ट पर रखेगा। राजनाथ सिंह ने कहा था। कि इसी तरह का कदम पैंगांग झील के दक्षिणी तट क्षेत्र में उठाया जाएगा। सूत्रों ने कहा कि दोनों पक्षों के सैनिक समझौते के मुताबिक अपने ठिकानों पर वापसी की है। सैनिकों की वापसी की प्रक्रिया 10 फरवरी को शुरू हुई थी।
शनिवार को हुई वार्ता में भारतीय प्रतिनिधिमंडल का नेतृत्व लेफ्टिनेंट जनरल पीजीके मेनन कर रहे थे। जो लेह स्थित 14वीं कोर के कमांडर हैं। वहीं, चीनी पक्ष का नेतृत्व मेजर जनरल लिउ लिन कर रहे थे। जो चीनी सेना के दक्षिणी शिनजियांग सैन्य जिले के कमांडर हैं। संसद में दिये अपने बयान में रक्षा मंत्री ने कहा था कि इस पर सहमति बनी है। कि पैंगांग झील क्षेत्र में सैनिकों की वापसी की प्रक्रिया पूरी होने के 48 घंटे के भीतर दोनों पक्षों के वरिष्ठ कमांडरों की अगली बैठक अन्य सभी मुद्दों के समाधान के लिए बुलाई जाएगी।
इसके कुछ दिन बाद रक्षा मंत्रालय ने कहा था। कि देप्सांग, हॉट स्प्रिंग्स और गोगरा समेत अन्य लंबित “समस्याओं को दोनों देशों के सैन्य कमांडरों के बीच आगामी वार्ता में उठाया जाएगा। दोनों देशों के बीच पिछले साल पांच मई को पैंगांग झील क्षेत्र में हिंसक संघर्ष के बाद सैन्य गतिरोध शुरू हुआ था। और फिर हर रोज बदलते घटनाक्रम में दोनों पक्षों ने भारी संख्या में सैनिकों तथा घातक अस्त्र-शस्त्रों की तैनाती कर दी थी। दोनों पक्षों की बीच हालांकि गतिरोध दूर करने के लिये इस दौरान सैन्य व कूटनीतिक बातचीत का दौर भी जारी रहा।
पिछले साल चीनी सेना ने फिंगर 4 और फिंगर 8 के इलाके केबीच कुछ बंकर और अन्य ढांचे बना लिये थे। और भारतीय गश्ती दल को फिंगर 4 से आगे नहीं जाने दे रहे थे। जिसका भारतीय सेना ने कड़ा प्रतिरोध किया था। नौ दौर की सैन्य वार्ता में भारत ने विशेषकर पैंगांग झील के उत्तरी क्षेत्र में फिंगर 4 से फिंगर 8 तक के क्षेत्रों से चीनी सैनिकों की वापसी पर जोर दिया था।
वहीं, चीन ने पैंगांग झील के दक्षिणी छोर पर सामरिक महत्व की चोटियों से भारतीय सैनिकों की वापसी पर जोर दे रहा था। गतिरोध के लगभग पांच महीने बाद भारतीय सैनिकों ने कार्रवाई करते हुए पैंगोंग झील के दक्षिणी छोर क्षेत्र में मुखपारी, रेचिल ला और मगर हिल क्षेत्रों में सामरिक महत्व की कई पर्वत चोटियों पर तैनाती कर दी थी।

क्राइम ब्रांच ने 4 और लोगों को किया गिरफ्तार

रिंकू शर्मा हत्याकांड। क्राइम ब्रांच ने चार और लोगों को किया गिरफ्तार

नई दिल्ली। दिल्ली के मंगोलपुरी इलाके में 25 वर्षीय रिंकू शर्मा की हत्या के मामले में चार और लोगों को गिरफ्तार किया गया है। पुलिस ने रविवार को यह जानकारी दी।
दिल्ली पुलिस की अपराध शाखा की एक टीम ने दीन मोहम्मद (40), दिलशान (22), फैयाज (21) और फैजान (21) को गिरफ्तार किया है। ये सभी मंगोलपुरी के निवासी हैं। पुलिस ने कहा कि शर्मा की हत्या के मामले में अब तक नौ लोगों को गिरफ्तार किया गया है। अतिरिक्त पीआरओ (दिल्ली पुलिस) अनिल मित्तल ने कहा कि साक्ष्यों की जांच करने और सीसीटीवी फुटेज का विश्लेषण करने के बाद मामले की जांच कर रही अपराध शाखा की टीम ने चार और लोगों को गिरफ्तार किया है।
उन्होंने बताया कि एक सीसीटीवी फुटेज के आधार पर आरोपियों की पहचान की गई और उन्हें गिरफ्तार किया गया जिसमें वे शर्मा पर हमला करते देखे गए थे। पुलिस ने कहा था। कि 10 फरवरी की रात शर्मा और आरोपी रोहिणी में एक जन्मदिन की पार्टी में शामिल हुए थे। और इस दौरान उनके बीच हुए झगड़े के बाद यह घटना हुई।

वाट्सएप की नई शर्तें मानने के लिए समयसीमा तय

व्हाट्सएप यूजर्स के लिए जरूरी खबर, नई शर्तें मानने के लिए समयसीमा तय, उसके बाद

मॉस्को। लोकप्रिय मैसेंजर एप व्हाट्सएप ने अपनी नई शर्तों और नीतियों को स्वीकार करने के लिए 15 मई की समयसीमा तय की है। और इसे न मानने वाले यूजर्स इस अवधि के बाद संदेशों का आदान-प्रदान नहीं कर पायेंगे। टैक्क्रंच ने फेसबुक के स्वामित्व वाले व्हाट्सएप के ईमेल के हवाले से अपनी रिपोर्ट में यह जानकारी दी।
व्हाट्सऐप ने इस सप्ताह की शुरुआत में कहा था कि वह यूजर्स को अपनी गोपनीयता अपडेट की सावधानीपूर्वक समीक्षा करने और उन्हें नयी शर्तों के अनुपालन के लिए पूछताछ की अनुमति देगा। ईमेल में कहा गया है। कि यदि यूजर्स शर्तों को स्वीकार नहीं करते हैं। तो वे कॉल और सूचनाएं प्राप्त कर सकेंगे, लेकिन संदेश प्राप्त करने अथवा भेजने के पात्र नहीं होंगे। व्हाट्सएप ने हाल ही में एक नयी नीति एवं शर्तो की घोषणा की है। जिसके तहत वह मूल कंपनी फेसबुक के साथ डाटा की साझेदारी कर सकती है।

अमेठी में घर बनाएंगी स्‍मृति, जमीन का बैनामा

अमेठी में अपना घर बनाएंगी स्‍मृति ईरानी कल कराएंगी जमीन का बैनामा

अमेठी। केंद्रीय मंत्री व अमेठी से भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) सांसद स्‍मृति ईरानी अमेठी में अपना घर बनाएंगी जिसके लिए जमीन का बैनामा (रजिस्‍ट्री) कराने वह सोमवार को एक दिन के अमेठी दौरे पर आ रही है।
वर्ष 2019 के लोकसभा चुनाव में कांग्रेस नेता राहुल गांधी को अमेठी से हराने के बाद स्‍मृति ईरानी ने क्षेत्र के लोगों से वादा किया था। कि वह अमेठी को रिमोट से नहीं चलाएंगी बल्कि यहां अपना घर बनाकर रहेंगी। इसी निमित्‍त स्मृति ईरानी सोमवार (22 फरवरी) को दोपहर 12 बजे अमेठी आएंगी और वह कलेक्‍ट्रेट परिसर स्थित उप निबंधक कार्यालय में जमीन का बैनामा कराएंगी। स्‍मृति ईरानी के प्रतिनिधि विजय गुप्‍ता ने बताया कि केंद्रीय मंत्री विमान से लखनऊ के अमौसी हवाई अड्डे आने के बाद सड़क मार्ग से दोपहर को गौरीगंज उप निबंधक कार्यालय में पहुचंकर उस जमीन की रजिस्ट्री कराएंगी, जहां उनका घर बनना है। उन्होंने बताया कि इसके बाद वह राजीव गांधी पेट्रोलियम प्रशिक्षण संस्थान, बहादुरपुर जायस में आयोजित कार्यक्रम में हिस्सा लेंगी। गुप्ता ने बताया कि स्मृति ईरानी रायबरेली जिले के सलोन क्षेत्र में आयोजित एक कार्यक्रम में भाग लेने के बाद वापसी के लिए रवाना हो जाएंगी।

पाकिस्तान ने फिर किया संघर्ष विराम का उल्लंघन

पाकिस्तान ने फिर किया संघर्ष विराम का उल्लंघन, बीएसएफ ने दिया मुंहतोड़ जवाब

 श्रीनगर। पाकिस्तानी रेंजर्स ने संघर्ष विराम का उल्लंघन करते हुए जम्मू कश्मीर के कठुआ जिले में अंतरराष्ट्रीय सीमा पर स्थित भारत की अग्रिम चौकियों एवं गांवों को निशाना बनाया। अधिकारियों ने रविवार को बताया कि पाकिस्तान ने शनिवार रात करीब 10 बजकर 25 मिनट पर हीरानगर सेक्टर के बोबिया इलाके में सीमा चौकियों को निशाना बनाया, जिसका सीमा सुरक्षा बल (बीएसएफ) ने मुंहतोड़ जवाब दिया।
उन्होंने बताया कि दोनों ओर से तड़के करीब चार बजकर 30 मिनट तक गोलीबारी जारी रही लेकिन भारतीय पक्ष को किसी नुकसान की कोई खबर नहीं है। अधिकारियों ने बताया कि पाकिस्तान ने कई दिनों की शांति के बाद संघर्ष विराम का उल्लंघन कर गोलीबारी की है। जिसकी वजह से ग्रामीणों को रात भूमिगत बंकरों में बितानी पड़ी है।

लापरवाही: विभाग ने शिकारियों को नहीं दीं सजा

वन विभाग की घोर लापरवाही- अफसर भूले अंतरराष्ट्रीय पैंगोलिन दिवस मनाना, मंत्री से शिकायत

रायपुर। रायपुर के वन्यजीव प्रेमी नितिन सिंघवी ने वन विभाग पर आरोप लगाते हुए वन मंत्री को पत्र लिखकर कहा है। कि वन विभाग वास्तव में पर्यटन विकास विभाग बन गया है। शिकारियों को सजा दिलवाने, वन तथा वन्य प्राणियों की रक्षा करने के अपने दायित्वों को पूरा करने की बजाय वन विभाग, पर्यटन के विकास पर ज्यादा ध्यान दे रहा है। वन तथा वन्यजीवों के प्रति अपने दायित्व को भूल गया है।
इसका प्रमाण यह है। कि आईयूसीएन की लाल सूची में (खतरे में अस्तित्व) दर्ज तथा वन्य संरक्षण अधिनियम की अनुसूची-1 में दर्ज पैंगोलिन की रक्षा के लिए जागरूकता फैलाए जाने वाला अंतर्राष्ट्रीय पेंगोलिन दिवस को मनाना वन विभाग भूल गया है। गौरतलब है। कि देश-विदेश में अंतरराष्ट्रीय स्तर पर 20 फरवरी अर्थात फरवरी के तीसरे शनिवार को यह दिवस मनाया जा रहा है।
वन विभाग की घोर लापरवाही तथा नजरअंदाजी के कारण छत्तीसगढ़ पैंगोलिन (साल खपरी) के शिकार का गढ़ बन गया है। विगत कुछ वर्षों में शायद ऐसे कोई भी 15 दिन नहीं निकले होंगे, जिसमें छत्तीसगढ़ से पैंगोलिन की तस्करी के समाचार नहीं प्रकाशित हुए हैं। शिकारियों और तस्करों के विरुद्ध कमजोर प्रकरण बनाने के कारण वन्यजीव संरक्षण अधिनियम के तहत अनुसूचित एक के वन्यप्राणी जैसे पेंगोलिन के शिकार और अंगों की तस्करी के गैरजमानती अपराधों में भी दो-तीन दिनों में जमानत मिल जाती है। इससे अपराधियों के होसले बुलंद हैं।
चीन है पेंगोलिन का दुश्मन
पैंगोलिन की खाल की दक्षिण पूर्व एशिया के देशों विशेष रूप से चीन और वियतनाम में काफी डिमांड है। चीनी इसके मास को चाव से खाते हैं। इसकी परतदार खाल का इस्तेमाल शक्तिवर्धक दवाइयों, ड्रग्स, बुलट प्रूफ जैकेट, कपड़े और सजावट के सामान बनाने के लिए किया जाता है। ये केरोटिन की बनी होती है। यह खाल दूसरे जानवरों से बचाव में उसकी रक्षा भी करती है। ज्यादा डिमांड होने के चलते इसकी कीमत भी अच्छी मिलती है। रुपयों के लालच में पैंगोलिन की तस्करी भी बढ़ गई है।

संकल्प के लिए काम करना सबका कर्तव्य: कोविंद

भेदभाव मुक्त समाज की गुरू रविदास के संकल्प के लिए काम करना सभी का कर्तव्य: कोविंद
अकांशु उपाध्याय 
नई दिल्ली। राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद ने संत गुरू रविदास की समता-मूलक और भेदभाव-मुक्त समाज की संकल्पना को रेखांकित करते हुए रविवार को कहा कि ऐसे समाज एवं राष्ट्र के निर्माण के लिये संकल्पबद्ध होकर काम करना सभी देशवासियों का कर्तव्य है। जहां समाज में समता रहे और सभी लोगों की मूलभूत आवश्यकताएं पूरी हों।
‘श्री गुरू रविदास विश्व महापीठ राष्ट्रीय अधिवेशन’ को संबोधित करते हुए राष्ट्रपति ने कहा गुरू रविदास जी ने समता-मूलक और भेदभाव-मुक्त सुखमय समाज की कल्पना की थी। ऐसे में सभी देशवासियों का यह कर्तव्य है। कि हम सभी ऐसे ही समाज एवं राष्ट्र के निर्माण के लिये संकल्पबद्ध होकर कार्य करें और संत रविदास के सच्चे साथी कहलाने के योग्य बनें।उन्होंने कहा कि अच्छा इंसान वह है। जो संवेदनशील है। समाज की मानवोचित मर्यादाओं का सम्मान तथा कायदे-कानून और संविधान का पालन करता है। कोविंद ने कहा कि हमारे संविधान के प्रमुख शिल्पी बाबासाहब डॉक्टर भीमराव आंबेडकर ने संत रविदास की संत-वाणी में व्यक्त अनेक आदर्शों को संवैधानिक स्वरूप प्रदान किया है।
राष्ट्रपति ने कहा कि संत रविदास ने अपनी करुणा और प्रेम की परिधि से समाज के किसी भी व्यक्ति या वर्ग को बाहर नहीं रखा था। उन्होंने कहा यदि ऐसे संत शिरोमणि रविदास को किसी विशेष समुदाय तक बांध कर रखा जाता है। तो, मेरे विचार से, ऐसा करना उनकी सर्व-समावेशी उदारता के अनुसार नहीं है।
गुरु रविदास के जीवन दर्शन, सामाजिक-सांस्कृतिक मूल्यों को वर्तमान समय में प्रासंगिक बताते हुए राष्ट्रपति कोविंद ने कहा कि संत की न कोई जाति होती है। न संप्रदाय और न ही कोई क्षेत्र बल्कि पूरी मानवता का कल्याण ही उनका कार्य क्षेत्र होता है । इसीलिए संत का आचरण सभी प्रकार के भेद-भाव तथा संकीर्णताओं से परे होता है।
उन्होंने कहा मुझे यह देखकर प्रसन्नता होती है। कि सामाजिक न्याय, स्वतन्त्रता, समता तथा बंधुता के हमारे संवैधानिक मूल्य भी उनके आदर्शों के अनुरूप ही हैं। उन्होंने कहा कि संत रविदास यह कामना करते थे। कि समाज में समता रहे तथा सभी लोगों की मूलभूत आवश्यकताएं पूरी हों। उन्होंने गुरु नानक और संत रविदास के सत्संग के अनेक विवरणों का उल्लेख भी किया।

योजना: अगर आपके पास है 'हुनर' तो मिलेंगें अवसर

अगर आपके पास है कुछ खास ‘हुनर’ तो रोजगार के मिलेंगे अवसर, सरकार ने बताई अपनी योजना
अकांशु उपाध्याय 
नई दिल्ली। अल्पसंख्यक कार्य मंत्री मुख्तार अब्बास नकवी ने रविवार को कहा कि स्थानीय हस्तशिल्प दस्तकारी और कला उद्योग को बढ़ावा देने और ग्रामीण क्षेत्रों में रोजगार के अधिक से अधिक अवसर उपलब्ध कराने के लिए देश में जिला स्तर पर हुनर हाट का आयोजन किया जाएगा।
नकवी ने 26वें हुनर हाट के उद्घाटन के बाद संवाददाताओं से बातचीत में कहा कि सरकार दस्तकारों, शिल्पकारों और कलाकारों की आर्थिक स्थिति सुदृढ़ करना चाहती है। और इसके लिए बड़ा बाजार उपलब्ध करा कर उन्हें उनके उत्पादों का उचित मूल्य दिलाना चाहती है। जिसके लिए बड़ी संख्या में हुनर हाट आयोजित करने की योजना है।
उन्होंने कहा कि जिला स्तर पर इसका आयोजन शुरू कर दिया गया है। और उत्तर प्रदेश के रामपुर तथा कर्नाटक के मैसुरु में इसका आयोजन किया गया है। उन्होंने कहा कि हुनर के उस्तादों को अंतरराष्ट्रीय बाजार उपलब्ध कराने के प्रयास किये जा रहे हैं और इसके लिए हुनर हाट को ई- प्लेटफार्म से जोड़ा गया है। इसके माध्यम से विदेशों में कलाकारों के उत्पादों को खरीदा जा रहा है। और उन्हें इसका बेहतरीन मूल्य भी मिल रहा है। हुनर हाट में कई देशों के राजदूतों ने अपनी गहरी दिलचस्पी दिखायी।
नकवी ने कहा कि पिछले पांच साल के दौरान पांच लाख कलाकारों को रोजगार तथा रोजगार के अवसर उपलब्ध कराये गये हैं। तथा आजादी के 75 वर्ष पूरे होने पर 75 हुनर हाट के माध्यम से साढ़े सात लाख कलाकारों को रोजगार के अवसरों से जोड़ा जायेगा।
नकवी ने हुनर हाट को मिल रही सफलता की चर्चा करते हुए कहा कि हाल ही में लखनऊ में आयोजित हुनर हाट में 29 लाख लोगों ने वहां जाकर उत्पादों के बारे में पूछताछ की। हुनर हाट के माध्यम से खादी के उत्पादों बेंत और बांस, कपड़ा उद्योग, सजावटी वस्तुओं ब्लैक स्टोन पॉटरी, दरी, कारपेट, सिरेमिक पॉटरी, लकड़ी के उत्पादों, आभूषण, मार्बल उत्पादों चमड़े की वस्तुओं, लाख के उत्पादों आदि को बढ़ावा दिया जा रहा है।
रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह ने कहा कि सरकार ने लोगों को अधिक से अधिक रोजगार उपलब्ध कराने के लिए ग्रामीण हस्तकला उद्योग का करोबार अगले दो-तीन साल में बढ़ाकर पांच लाख करोड़ रुपये करने का लक्ष्य रखा है। वहीं वर्तमान में ग्रामीण हस्तकला उद्योग का सालाना कारोबार 80 हजार करोड़ रुपये है। उन्होंने कहा कि कला, प्रतिभा और क्षमता सिर्फ अट्टालिकाओं में ही नहीं बल्कि गांव और गलियों में भी होती है। दस्तकारों, शिल्पकारों और कलाकारों का देश की अर्थव्यवस्था में योगदान है।
उन्होंने कहा कि ग्रामीण उद्योग को जितना प्रोत्साहन मिलना चाहिए था। उतना नहीं मिला। सरकार विकास में विश्वास करती है। और इसके लिए सभी जरूरी कदम उठाये जा रहे हैं। उन्होंने कहा कि हस्तशिल्प को जो बाजार उपलब्ध कराया जाना चाहिए था। वह नहीं मिल सका है। इसकी अंतरराष्ट्रीय स्तर पर ब्रांडिंग की जानी चाहिए ताकि वस्तुओं को उचित कीमत मिल सके। उन्होंने कहा कि ग्रामीण कलाकारों ने कोरोना काल को अवसर में बदला है। जो बेहद प्रशंसनीय है।
जवाहरलाल नेहरु स्टेडियम में आज से आयोजित हुनर हाट 01 मार्च तक चलेगा। इसमें देश के 31 राज्यों के 600 से अधिक दस्तकार, शिल्पकार और कारीगर हिस्सा ले रहे हैं। हिस्सा लेने वाले राज्यों में आन्ध्र प्रदेश, असम, बिहार, उत्तर प्रदेश, मध्य प्रदेश, राजस्थान, पंजाब, जम्मू कश्मीर, पश्चिम बंगाल, उत्तराखंड, छत्तीसगढ, गोवा, गुजरात, हरियाणा, ओडिशा, नागालैंड, मेघालय, मणिपुर आदि प्रमुख हैं।

सूर्यकुमार-किशन, तेवतिया टीम इंडिया में शामिल

इंडिया वर्सेस इंग्लैंड सूर्यकुमार यादव, किशन, तेवतिया टीम इंडिया में शामिल होकर रचा इतिहास, तेंदुलकर ने दिया रिएक्शन, जानें क्या कहा

नई दिल्ली/ लंदन। युवा विकेटकीपर बल्लेबाज ईशान किशन सूर्यकुमार यादव और राहुल तेवतिया को शनिवार को पहली बार भारतीय टीम में चुना गया। इन खिलाड़ियों को इंडियन प्रीमियर लीग में अपने शानदार प्रदर्शन का पुरस्कार मिला। वहीं विकेटकीपर बल्लेबाज ऋषभ पंत आल राउंडर अक्षर पटेल और तेज गेंदबाज भुवनेश्वर कुमार की भी वापसी हुई है। चयनकर्ताओं ने विश्व कप वर्ष में नये चेहरों जैसे किशन, यादव और तेवतिया को आजमाने के उद्देश्य से 12 मार्च से अहमदाबाद में शुरू होने वाली सीरीज के लिये 19 सदस्यीय टीम का चयन किया। इंग्लैंड के खिलाफ अगले महीने होने वाली पांच मैचों की टी20 श्रृंखला के लिये नाम तय किया गया है।
इन खिलाड़ियों को टी-20 टीम में जगह मिलने के बाद सचिन तेंदुलकर ने ट्वीट कर सभी को बधाई दी है। और साथ ही कुछ ऐसी बातें लिखी है। जिससे इन खिलाड़ियों का उत्साह बढ़ेगा. तेंदुलकर ने ट्वीट करते हुए लिखा सूर्यकुमार, इशान, तेवतिया आप सभी को बधाई, इंडिया के लिए खेलना किसी भी क्रिकेटर के लिए सर्वोच्च सम्मान है। आप सभी को जबरदस्त सफलता मिले। 
बायें हाथ के कलाई के स्पिनर कुलदीप यादव, संजू सैमसन और मनीष पांडे को टीम से बाहर किया गया है। जबकि तेज गेंदबाज जसप्रीत बुमराह को आराम दिया गया है। मोहम्मद शमी और रविंद्र जडेजा अब भी चोटों से उबर रहे हैं। जो उन्हें आस्ट्रेलियाई दौरे पर लगी थी।
आस्ट्रेलिया में टेस्ट में शानदार प्रदर्शन के बाद पंत की टीम में वापसी हुई है। और उनकी अच्छी फार्म इंग्लैंड के खिलाफ घरेलू श्रृंखला में भी जारी है। भुवनेश्वर ने आईपीएल में लगी हैमस्ट्रिंग चोट से उबरने के बाद टीम में वापसी की है। वह हाल में सैयद मुश्ताक अली ट्राफी में उत्तर प्रदेश के लिये खेले थे।
पटेल फरवरी 2018 में अंतिम टी20 मैच खेले थे। उन्होंने आईपीएल में निरंतर प्रदर्शन के बूते वापसी की। उन्हें अपने पदार्पण टेस्ट में पांच विकेट चटकाने के बाद चुना गया है। रहस्यमयी स्पिनर वरूण चक्रवर्ती चोटिल होने के कारण आस्ट्रेलिया श्रृंखला नहीं खेल पाये थे। उन्हें भी टीम में चुना गया है। बायें हाथ के तेज गेंदबाज टी नटराजन ने आस्ट्रेलिया में शानदार पदार्पण श्रृंखला के बाद उम्मीदों के अनुरूप टीम में अपना स्थान बरकरार रखा. सभी पांचों मैच अहमदाबाद में खेल जायेंगे।
भारत की टी20 अंतरराष्ट्रीय टीम इस प्रकार है।
विराट कोहली (कप्तान), रोहित शर्मा (उप-कप्तान), लोकेश राहुल, शिखर धवन, श्रेयस अय्यर, सूर्यकुमार यादव, हार्दिक पंड्या, ऋषभ पंत (विकेटकीपर), ईशान किशन (विकेटकीपर), युजवेंद्र चहल, वरूण चक्रवर्ती, अक्षर पटेल, वाशिंगटन सुंदर, राहुल तेवतिया, टी नटराजन, भुवनेश्वर कुमार, दीपक चाहर, नवदीप सैनी और शारदुल ठाकुर आदि शामिल है।

थूक लगाकर रोटी बनाने वाला अरेस्ट, वीडियो वायरल

थूक लगाकर रोटी बनाने वाला गिरफ्तार, वायरल हुआ था ये वीडियो 

मेरठ। सोशल मीडिया पर बीते दिनों एक वीडियो तेजी से वायरल हुआ था। जिसमें शख्स किसी समारोह में थूक लगाकर रोटी बना रहा था। वीडियो को लेकर दावा किया गया था। कि यह वीडियो मेरठ के किसी शादी समारोह का है। वीडियो सामने आने के बाद हिंदू जागरण मंच नाम की संस्था ने इस पर खूब हंगामा किया और आरोपी के खिलाफ थाने में शिकायत दर्ज करा दी। अब पुलिस ने थूक लगाकर रोटी बनाने के आरोपी सोहेल को गिरफ्तार कर लिया है। थूक लगाकर रोटी बनाने वाले इस 1 मिनट 5 सेकेंड के वीडियो में दिख रहा है, कि रोटी बनाए जाने के दौरान एक शख्स लगातार उसके ऊपर थूक रहा है। यह वीडियो जैसे ही वायरल हुआ मेरठ हिंदू जागरण मंच ने दावा किया कि यह मेडिकल थाने इलाके के आरोमा गार्डेन में हुई शादी समारोह का है। वीडियो को लेकर हिन्दू जागरण मंच के महानगर अध्यक्ष सचिन सिरोही अपने कार्यकर्ताओं के साथ थाना मेडिकल पहुंचे और जमकर हंगामा किया। इसके बाद रोटी बनाने वाले आरोपी के खिलाफ एफआईआर दर्ज कराते हुए जल्द से जल्द उसकी गिरफ्तारी की मांग की थी। सचिन सिरोही की मानें तो यह वीडियो जब उनके मोबाइल तक पहुंचा तो उन्होंने इसका पता लगाया। उन्हें जानकारी मिली की वीडियो मेरठ के एक ही एक बैंक्वेट हॉल की है। हालांकि उस वक्त ये साफ नहीं था। कि वीडियो कब की है। और इस वीडियो में रोटी बनाने वाला शख्स कौन है। लेकिन सचिन सिरोही ने दावा किया था। कि उस आरोपी का नाम सोहेल है। हिंदू जागरण मंच ने मांग की है। कि इस तरह की घटना को देखते हुए शहर के तमाम बैंक्वेट हॉल जहां पर भी खाना पकाया जाता है। वहां पर सीसीटीवी कैमरे लगाए जाएं।

लोगों के लिए 'पेयजल आपूर्ति' सुनिश्चित की जाएं

लोगों के लिए 'पेयजल आपूर्ति' सुनिश्चित की जाएं  इकबाल अंसारी  चेन्नई। तमिलनाडु में गर्मी दिन-ब-दिन बढ़ती जा रही है। इसे देखते हुए मु...