रविवार, 20 दिसंबर 2020

अंतर्जनपदीय मोबाइल चोर गैंग, 3 सदस्य गिरफ्तार

इटावा। पुलिस ने शनिवार को मोबाइल चोरों के अन्तर्जनपदीय गिरोह के तीन सदस्यों को गिरफ्तार किया। पुलिस ने चोरों के कब्जे से 11 मोबाइल फोन भी बरामद किया। वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक इटावा, आकाश तोमर ने बताया कि जनपद में शाम 4 बजे से रात 8 बजे तक एक विशेष अभियान चलाया गया था। जिसमें समस्त क्षेत्राधिकारी एंव थाना प्रभारियो द्वारा अपनी टीम के साथ क्षेत्र में निकलकर जनपद के विभिन्न स्थानों पर चेकिंग की जा रही थी। इसी क्रम में थाना इकदिल पुलिस द्वारा एनएच – 2 पर स्थित राधे होटल पर संदिग्ध व्यक्तियों और वाहनों की चेकिंग की जा रही थी तभी मुखबिर द्वारा सूचना दी गयी कि कुछ अज्ञात व्यक्ति मानिकपुर मोड पर सड़क किनारे खड़े है। सूचना थी कि इन व्यक्तियों के पास बड़ी संख्या में मोबाइल फोन देखे गये है।

आंदोलन: गाजियाबाद-मेरठ तक ट्रैक्टर रैली निकाली

अश्वनी उपाध्याय       

गाजियाबाद। कृषि सुधार क़ानूनों के समर्थन में हिन्द मजदूर किसान समिति की ओर से एक ट्रैक्टर रैली का आयोजन किया गया। ट्रैक्टर रैली मेरठ में से शुरू होकर गाजियाबाद तक निकाली गई। इस ट्रैक्टर रैली के दौरान देशभक्ति संगीत से प्रदर्शनकारी अपना हौसला बढ़ाते रहे। आपको बता दें कि, हिंद मजदूर किसान समिति की ओर से केंद्र सरकार के कृषि कानूनों का समर्थन करने वाले किसानों का गाज़ियाबाद के इंदिरापुरम रामलीला मैदान में एक विशाल सम्मेलन होगा। इसके लिए मंच तैयार किया गया है। सुरक्षा के लिहाज से जगह-जगह पुलिस बल तैनात किया गया है। जानकारी के मुताबिक इस रैली में 400 ट्रैक्टर और ट्राली से किसान मेरठ से गाजियाबाद पहुँच गए हैं।

नगर भरवारी सीमा के अंतर्गत जलवांए गए अलाव

नगर पालिका भरवारी ने जलवाया आलाव
कौशाम्बी। नगर पालिका परिषद भरवारी सीमा के अंतर्गत नगर पालिका द्वारा जगह-जगह अलाव जलाए गए हैं। शीत लहर के प्रकोप से बचाव हेतु अधिशासी अधिकारी गिरीश चंद तथा प्रशासक अपर जिलाधिकारी मनोज कुमार के द्वारा दिए गए आदेश के अनुपालन में पूरे नगर पालिका परिषद भरवारी सीमा के अंतर्गत सभी सार्वजनिक स्थानों पर नगर पालिका परिषद भरवारी के कर्मचारियों द्वारा लकड़ी का अलाव जलवाए जा रहा है।कस्बे के सार्वजनिक स्थलों पर अलाव जलाए जा रहे हैं। जिससे आम जनता को ठंड से बचाव हो सके नगर पालिका भरवारी में अलाव जलाने में बबलू गौतम एस के गुप्ता राकेश कुमार आदि कर्मचारियों को लगाया गया है और ट्रैक्टर से लकड़ी लेकर चौराहे चौराहे पर लकड़िया रखा नगरपालिका के कर्मचारियों द्वारा अलाव जलाया जा रहा है।
राजू सक्सेना

बिहार: ऑक्सीजन मैन ने 800 लोगों की जान बचाई

अविनाश श्रीवास्तव  

पटना। कोरोना महामारी से इस समय पूरी दुनिया जूझ रही है। ऐसे में लोग मदद के लिए आगे आ रहे हैं। बिहार के गौरव राय ने भी कोरोना काल में मदद की जो मिसाल कायम की है वह वाकई काबिले तारीफ है। पटना निवासी 50 वर्षीय गौरव राय को शहर के लोग ऑक्सीजन मैन के नाम से जानते हैं। गौरव राय को लोग ऑक्सीजन मैन क्यों कहते हैं इसके पीछे की वजह दरअसल यह है कि पिछले 5 महीनों से वह लगातार बिना किसी से पैसे लिए हुए मुफ्त में लोगों को ऑक्सीजन सिलेंडर मुहैया करा रहे हैं। दिलचस्प बात यह है कि गौरव अब लोगों को ऑक्सीजन सिलेंडर पहुंचाने का काम केवल पटना में ही नहीं बल्कि अब बिहार के 18 जिलों में शुरू कर दिया है।

गौरव राय के ऑक्सीजन मैन बनने की कहानी ज्यादा पुरानी नहीं है। दरअसल, पांच महीने पहले इसी साल जुलाई में गौरव को भी कोविड-19 संक्रमण ने अपनी चपेट में ले लिया था। उनकी हालत गंभीर हुई तो उन्हें पटना के पीएमसीएच अस्पताल में भर्ती कराया गया और उन्हें ऑक्सीजन सिलेंडर की जरूरत पड़ी। अस्पताल में भर्ती गौरव राय को ऑक्सीजन सिलेंडर लेकर काफी मुश्किलों का सामना करना पड़ा। कुछ दिनों में गौरव कोविड-19 संक्रमण से लड़कर ठीक हो गए मगर उसी दौरान उन्हें ऑक्सीजन सिलेंडर की अहमियत का एहसास हुआ। राय बताते हैं कि “14 जुलाई को मैं पीएमसीएच गया था और मेरी पत्नी को मेरे लिए ऑक्सीजन सिलेंडर प्राप्त करने के लिए काफी मुश्किलों का सामना करना पड़ा। इसी दौरान मैंने सोच लिया कि मैं अब लोगों को ऑक्सीजन सिलेंडर उपलब्ध करवाऊंगा।”

कोरोना से जंग जीतने के बाद गौरव राय ने ठान लिया कि वह कोविड-19 मरीजों को मुफ्त में ऑक्सीजन सिलेंडर उपलब्ध करवाएंगे। गौरव राय रोजाना अपनी कार में एक दर्जन ऑक्सीजन सिलेंडर लेकर शहर के एक कोने से दूसरे कोने तक घूमते रहते हैं और जैसे ही उन्हें जरूरतमंद लोगों का फोन आता है तो उसके घर पहुंचकर ऑक्सीजन सिलेंडर उन्हें उपलब्ध करवाते हैं।

बॉक्सर अमित ने वर्ल्डकप में गोल्ड 'पदक' जीता

रोशन कुमार
नई दिल्ली। खेलों में हरियाणा के युवाओं को कोई टक्कर नहीं दे सकता। एक तरफ हरियाणा की बेटियां खेलों में नाम रोशन कर रही हैं तो दूसरी तरफ दुनिया के नंबर-वन बॉक्सर अमित पंघाल ने जर्मनी के कोलोन शहर में आयोजित व‌र्ल्ड बॉक्सिग कप में गोल्ड पदक हासिल किया। भारतीय बॉक्सर अमित पंघाल ने जर्मनी के कोलोन में चल रहे बॉक्सिंग वर्ल्ड कप में गोल्ड मेडल पर कब्जा जमाया। 52 किग्रा के फाइनल में उनके जर्मनी के प्लेयर के नाम वापस लेने की वजह से बिना मुकाबला खेले पंघाल ने गोल्ड जीत लिया। पंघाल को जर्मनी के अर्गिश्ती टेरेटियन ने वाकओवर दिया।अमित की जीत के बाद उनके गांव मायना में खुशी का माहौल है। अमित के पिता विजेंद्र पंघाल और मां उषा रानी ने इस पर अमित को बधाई दी। उन्होंने कहा कि देश के लिए पदक जीतना गर्व की बात है। इस जीत से टोक्यो ओलंपिक में पदक जीतने की राह आसान हो गई है।
ओलंपिक से पहले व‌र्ल्ड कप में गोल्ड जीतने से आत्मविश्वास में वृद्धि होगी। देश पहुंचने पर अमित का स्वागत किया जाएगा। अमित ने गोल्ड जीता तो वहीं, सतीश कुमार चोट की वजह से नहीं खेल सके और उन्हें सिल्वर मेडल से ही संतोष करना पड़ा।

सीएम खट्टर ने केंद्रीय कृषि मंत्री से मुलाकात की

राणा ओबरॉय  
चंडीगढ़। हरियाणा के मुख्यमंत्री मनोहर लाल ने कहा कि कृषि सुधार अधिनियमों से संबंधित किसानों द्वारा की जा रही मांगों के संदर्भ में आगामी एक-दो दिनों में अवश्य ही सकारात्मक समाधान की आशा है। परस्पर बातचीत के माध्यम से समाधान की दिशा में बहुत प्रयत्न किए जा रहे हैं।
मनोहर लाल आज  दिल्ली में केंद्रीय कृषि मंत्री नरेन्द्र सिंह तोमर से सांयकाल मुलाकात के उपरांत मीडिया से बातचीत कर रहे थे। मुख्यमंत्री ने कहा कि किसान हमारे अपने हैं और किसान वर्ग से हमें पूर्ण हमदर्दी है। किसानों की ओर से कुछ व्यक्ति हमसे भी मिले हैं, जिन्होंने कृषि सुधार अधिनियमों में कुछ संशोधनों में कुछ और बातों को जोडऩे की बात कही है। उन्होंने कहा कि आज मुलाकात के दौरान किसानों की ओर से मिले इनपुट्स से केंद्रीय कृषि मंत्री श्री नरेन्द्र सिंह तोमर को अवगत करवाया है।मुख्यमंत्री ने कहा कि कुछ और लोग भी इन प्रयासों में लगे हुए हैं और हम सभी को पूर्णतया आशा है कि  इस दिशा में परस्पर समझ से ही कोई सकारात्मक समाधान अवश्य निकलेगा। किसानों की ओर से आज ‘ येस व नो’ से आगे बढकर बातचीत करने के संदर्भ में मीडिया के प्रश्न का जवाब देते हुए मुख्यमंत्री ने कहा कि निश्चित तौर पर यदि किसान बातचीत के लिए आते हैं तो सरकार किसानों से बातचीत के लिए सदैव तैयार है, क्योकि ‘येस व नो’ के दायरे में संभवत: कभी कोई समाधान नहीं होता है। समाधान तो संदर्भित विषयों पर बातचीत से ही संभव होता है और हम सभी को सकारात्मक समाधान की आशा है।

सहारनपुर-मेरठ रेलवे लाइन दोहरीकरण शुरू की

अरविंद कुमार सैनी  

सहारनपुर। नई दिल्ली से सहारनपुर वाया मेरठ रेलवे लाइन के दोहरीकरण का काम पूरा हो गया है। रेलवे विभाग के अधिकारी ने बताया कि दोहरीकरण के अंतिम चरण का काम देवबंद से टपरी के बीच लंबित था। जिसे रेलवे विभाग ने अब पूरा कर लिया है। 23 दिसंबर को रेलवे के मुख्य संरक्षा आयुक्त शैलेश कुमार इस ट्रैक का निरीक्षण करेंगे। इसके बाद इस नई रेलवे लाइन पर ट्रेनों का संचालन शुरू हो जाएगा।

मेरठ से मुजफ्फरनगर तक दोहरी लाइन के कार्य को बीजेपी सरकार के दौरान तत्कालीन रेल मंत्री पवन बंसल ने बनाए जाने की घोषणा की थी। दोहरीकरण का काम मोदी सरकार में पूरा हुआ। उसके बाद मुजफ्फरनगर से देवबंद के बीच दोहरीकरण की प्रक्रिया पूरी हुई और अब इसी कड़ी में देवबंद से टपरी तक का दोहरीकरण का काम भी पूरा हो गया है। इससे सहारनपुर से दिल्ली के रेल यात्रियों के लिए समय की बचत हो जाएगी और रेलवे ट्रैक पर जाम भी नहीं लगेंगे।


पायलट ने फ्लाइट अटेंडेंट को प्रपोज किया

पायलट ने फ्लाइट अटेंडेंट को प्रपोज किया  अखिलेश पांडेय  वारसॉ। अक्सर लोग अपने प्यार का इजहार किसी खास जगह पर करने का सोचते हैं। ताकि वो पल ज...