बुधवार, 4 नवंबर 2020

अवैध पटाखा फैक्ट्री में विस्फोट, 4 की मौत

राजीव सैनी


कुशीनगर। उत्तर प्रदेश में कुशीनगर के कप्तान गंंज कस्बे में बुधवार सुबह आर्य समाज मंदिर वार्ड में एक मकान में अवैध रूप से बनाए जा रहे पटाखा की फैक्ट्री में विस्फोट हो गया जिसमें चार लोगों की मौत हो गई जबकि नौ लोग घायल हुए हैं। सभी मृतक एक ही परिवार के हैं जबकि घायल लोग पड़ोस के ही हैं। घटना में मकान के अंदर की दीवार भी गिर गई है।



पुलिस ने यहां कहा कि कस्बे के वार्ड नंबर 11 आर्य समाज मंदिर निवासी जावेद के घर में अवैध रूप से पटाखा बनाने का कारोबार चल रहा था। बुधवार की भोर में घर के अंदर तेज धमाका हुआ। आस-पास के मकान भी इस धमाके में क्षतिग्रस्त हो गए।धमाके के बाद पूरे कस्बे में अफरा तफरी मज गई । चीख पुकार सुनकर ग्रामीणों की भीड़ जुट गई। जानकारी मिलने पर पहुंची कप्तानगंज पुलिस मकान के अंदर घुसी तो चारों तरफ ईंट, बारूद व अन्य सामान बिखरे पड़े थे !इस हादसे में अनवरी पत्नी जावेद, नाजिया पुत्री जावेद, जावेद पुत्र अनवर तथा जावेद की मां फातिमा की मौत हो गई है। इसके अलावा आजाद, रामसजन, नेहा, प्रियंका, चंदन, साहिन, समां, चांदनी, अफसाना आदि घायल हैं। जावेद के बगल में अलीहसन का घर है जिनके मकान की दीवार भी क्षतिग्रस्त हो गई है।                


योजना के संबंध में जिलाधिकारियों को आदेश

संदीप मिश्र


लखनऊ। उत्तर प्रदेश के समस्त जिलाधिकारियों को प्रधानमंत्री किसान सम्मान निधि योजना के तहत अनुसूचित जनजाति तथा अन्य परंपरागत वनवासी (ट्राइब्स एंड अदर ट्रेडिशनल फॉरेस्ट डवैलर्स) को लाभार्थी के रूप में शामिल किए जाने के निर्देश दिए गए हैं।


प्रदेश के अपर मुख्य सचिव, कृषि ,डॉ देवेश चतुर्वेदी द्वारा इस संबध में समस्त जिलाधिकारियों को भेजे गए परिपत्र में कहा गया है कि प्रधानमंत्री किसान सम्मान निधि (पीएम किसान योजना) के अंतर्गत अनुसूचित जनजाति तथा अन्य परंपरागत पट्टाधारी वनवासियों को योजना का लाभ देने का निर्णय लिया गया है। परिपत्र में कहा गया है कि योजना की गाइडलाइन के अनुसार पात्रता शर्तों को पूर्ण करने पर अनुसूचित जनजाति तथा अन्य परंपरागत पट्टाधारी वनवासियों को योजना में शामिल किया जाए।


परिपत्र में यह भी निर्देशित किया गया है कि भारत सरकार द्वारा दिए गए दिशा-निर्देशों एवं योजना की गाइड लाइन के अनुसार पात्रता की श्रेणी में आने पर अनुसूचित जनजाति तथा अन्य परंपरागत वनवासियों (रिकग्नीशन आॅफ फाॅरेस्ट राइट एक्ट-2006) को प्रधानमंत्री किसान सम्मान निधि योजना का लाभ निर्धारित नियम एवं प्रक्रिया के अनुसार दिलाया जाये।                  


ब्लॉक स्तर के अधिकारियों में भ्रष्टाचार व्याप्त

ग्राम विकास अधिकारी ने कहा पहले 10525 रुपये भेजो फिर मिलेगी जानकारी


ग्राम निधि का ब्यौरा माँगने पर ग्राम विकास अधिकारी ने पत्राचार कर मांगी बड़ी रकम
आरटीआई कानून के तहत मांगी गई थी जानकारी


विवेक मिश्र 


फतेहपुर। शासन व प्रशासन के लाख निर्देशों के बावजूद भी ब्लाक स्तरीय अधिकारियों की भ्रष्टाचार नीतियों में कोई परिवर्तन नहीं आ रहा। जो कि सारे सरकारी नियम कायदों को धता बताते हुए पूरी तरह ना सिर्फ अपनी मनमानी पर उतारू हैं बल्कि इन्होंने अपनी भृष्टाचारी करतूतों को छिपाने के लिये आर टी आई सूचना के अधिकार कानून को भी असफल करने का नया तरीका ईजाद करते हुए जवाब माँगने वालों से लम्बी रकम अदायगी कराने का नया तरीका इस्तेमाल करना शुरू कर दिया है। जिससे आवेदक द्वारा रकम अदायगी ना कर पाने की दशा में इनकी भ्रष्ट नीति व सरकारी धन के बन्दरबांट की पोल खुलने से बची रहे।
  ऐसा ही एक मामला जिले की भिटौरा विकास खण्ड की जगतपुर आदिल ग्राम पंचायत का प्रकाश में आया है जहाँ के निवासी प्रेमसागर मिश्रा पुत्र शिवअनंत मिश्रा के द्वारा सूचना के अधिकार (आर टी आई) द्वारा ग्राम विकास अधिकारी से अपनी ग्राम पंचायत में पाँच वर्ष में खर्च की गई विकास निधि का सात बिंदुओं के तहत ब्यौरा मांगा गया था किन्तु ग्राम विकास अधिकारी द्वारा आवेदक को आय का ब्यौरा देना तो दूर बल्कि आय ब्यय का ब्यौरा देने के एवज में उल्टा ही पहले 10525 रुपये ग्राम निधि में अदायगी करने का प्रस्ताव पत्राचार द्वारा भेजा गया। और रकम की अदायगी ना करने पर ब्यौरा देने से स्प्ष्ट इंकार कर दिया गया। ग्राम विकास अधिकारी द्वारा अपनी गड़बड़ नीतियों में पर्दा डालने की इस नई करतूत ने आवेदन कर्ता समेत आवाम को भी ये सोचने पर मजबूर कर दिया कि क्या सूचना का अधिकार कानून महज एक दिखावा है या इसे टिपिकल बनाने की कोशिश है ताकि ग्राम निधि में किये गए बंदरबांट को छुपाया जा सके। उधर प्रेमसागर ने इसकी शिकायत प्रथम अपीलीय अधिकारी व जिलाधिकारी से की है प्रार्थी ने जन सूचना न उपलब्ध कराये जाने के मामले में डीएम से उक्त ग्राम विकास अधिकारी के खिलाफ कार्रवाई की मांग की है।


सार्वजनिक सूचनाएं एवं विज्ञापन

 सार्वजनिक सूचनाएं एवं विज्ञापन



प्राधिकृत प्रकाशन विवरण

यूनिवर्सल एक्सप्रेस   (हिंदी-दैनिक)


 नवंबर 05, 2020, RNI.No.UPHIN/2014/57254


1. अंक-81 (साल-02)
2. बृहस्पतिवार, नवंबर 05, 2020
3. शक-1980, कार्तिक, कृष्ण-पक्ष, तिथि- पंचमी, विक्रमी संवत 2077।


4. प्रातः 06:31, सूर्यास्त 05:25।


5. न्‍यूनतम तापमान 15+ डी.सै., अधिकतम-29+ डी.सै.। आद्रता बनी रहेंगी।


6.समाचार-पत्र में प्रकाशित समाचारों से संपादक का सहमत होना आवश्यक नहीं है। सभी विवादों का न्‍याय क्षेत्र, गाजियाबाद न्यायालय होगा। सभी पद अवैतनिक है।
7. स्वामी, प्रकाशक, संपादक राधेश्याम के द्वारा (डिजीटल सस्‍ंकरण) प्रकाशित। प्रकाशित समाचार, विज्ञापन एवं लेखोंं से संपादक का सहमत होना आवश्यक नहींं है।


8.संपादकीय कार्यालय- 263 सरस्वती विहार, लोनी, गाजियाबाद उ.प्र.-201102।


9.संपर्क एवं व्यावसायिक कार्यालय-डी-60,100 फुटा रोड बलराम नगर, लोनी,गाजियाबाद उ.प्र.,201102


www.universalexpress.in


https://universalexpress.page/
email:universalexpress.editor@gmail.com
संपर्क सूत्र :- +91935030275                                                  (सर्वाधिकार सुरक्षित)                        



मंगलवार, 3 नवंबर 2020

'कोरोना' से ज्यादा खतरनाक है गन्दगी

कोरोना से ज़्यादा खतरनाक है गन्दगी की बीमारी


आसपास के वातावरण साफ सुथरा हो तो किसे अच्छा नहीं लगता ।है हर जगह हर कोना आस पास का स्वच्छ और साफ हो ऐसी जगह सबको ही भाती है और इसमें नगर पालिका और स्वच्छता कर्मी का बहुत बड़ा योगदान रहता है। वह तो अपनी तरफ से पूरा योगदान देते हैं। परंतु इसके बावजूद कुछ लोग गंदगी और कचरा करने से बाज नहीं आते हैं। वह भी इंसान ही है। आखिर कितना साफ करेंगे इसलिए प्रत्येक व्यक्ति को अपने आसपास की साफ रखने की जिम्मेदारी स्वयं लेनी होगी ताकि साफ-सफाई से हम स्वस्थ रहें और हमारा वातावरण भी स्वच्छ रहे। लोनी सहर के अन्दर इतनी गन्दगी है कि कहा नही जा सकता लोनी की हर एक कलोनी दूषित है।कही पर नाले का पानी सड़को पर है तो कही पर कूड़े का भंडार हर कोई अपने गली मोहल्ले के खाली प्लॉट के अन्दर कूड़ा डालते है जिसे बहुत ज्यादा बीमारी उत्पन्न होती ड़ेंगू मछर भी इन्ही गंदगी के करण होते है लगभग 70% बीमारी का कारण ही गन्दगी है एक बार तो कोरोना का इलाज है मगर गन्दगी का नही इसका सही रामबाण इलाज है हर एक व्यक्ति को जागरूक होना हर कोई ये ठान ले की में कूड़ा कूड़े दान में डालूंगा तो 50% गन्दगी काम हो सकती है और 50% गंदगी काम करने की जिमेवारी नगर पालिका की है कही न कही वो भी इस को लेकर ढील दी रहे है वो बस कुछ ही जगहों पर जा कर सफाई करते है ना कि हर जगह जा कर स्वच्छ भारत मिशन से हर किसी को जुड़ना चाहिए और अपने आस पास सफाई रखनी चाहिए औऱ लोगो को जागरूक करना चाहिए औऱ ये काम एक जिम्मेदार नागरिक ही कर सकता है।                 


झूठे मुकदमे बाजो को जेल भेजने की तैयारी

अलवर। पुलिस झूठे मुकदमे बाजों को जेल की सलाखों के पीछे भेजने की तैयारी कर रही है। झूठी शिकायतें कर पुलिस और अदालत का समय और साधन बर्बाद करने वालों के लिए कानूनन सात साल के कारावास या आर्थिक दंड का प्रावधान है। एसपी डाॅ. नितिनदीप ब्लग्गन के आदेश से झूठे मुकदमे बाजों को शिकंजे में कसने की कार्रवाई सबसे पहले अलवर गेट थाना पुलिस ने की है। थाना क्षेत्र के ऐसे 40 मामले सूचीबद्ध किए गए हैं, जिनमें जांच के बाद “अदम वकू झूठ’ में एफआर लगाई जा चुकी है। पुलिस अब इन मामलों में परिवादियों पर कानूनी कार्रवाई कर दंडित कराने की कार्रवाई कर रही है। पुलिस की इस सख्ती से झूठी शिकायत करने के आदतन लोगों में भी खौफ पैदा होगा और झूठे मामलों में कागजी कार्रवाई, तफ्तीश और अन्य साधनों समय के दुरुपयोग पर अंकुश लगेगा।           


आतंकः आस्ट्रिया में 7 लोगों की मौत

अब आस्ट्रिया आया आतंक की चपेट में, राजधानी वियना में अब तक 7 व्यक्तियों की मौत


विएना। आतंकवादियों ने आस्ट्रिया की राजधानी वियना में 6 अलग-अलग स्थानों पर हमला शुरू कर दिया है। इस हमले में अब तक 7 लोगों की मौत की खबर है जबकि दर्जनों निर्दोष नागरिक घायल हुए हैं। अपुष्ट सूत्रों के अनुसार अब तक एक हमलावर को मारने में सफलता मिली है। आस्ट्रिया के चांसलर सेबेल्टियन क्रूज़ ने इसे एक ‘आतंकवादी हमला’ बताया है।  गृह मंत्री कार्ल नेहमा ने बताया कि एक हमलावर मारा जा चुका है जबकि दूसरे की तलाश जारी है। गोलाबारी की सभी घटनाएँ वियना के सेंट्रल सिनेगाग (यहूदी धर्मस्थल) के पास हुई हैं। हमले से कुछ घंटे पहले की आस्ट्रिया की सरकार ने कोरोना संक्रमण के बढ़ते मामलों को देखते हुए नए नियम लागू किए थे।  हमला उस समय हुआ जब वियना में लोग बार और रेस्तरां में शाम के भोजन का आनंद ले रहे थे। पुलिस का कहना है कि गोलीबारी की ये घटना वियना के साइटेनस्टेटेनगास सिनेगॉग के पास हुई जो शहर का मुख्य यहूदी मंदिर है। यहूदी समुदाय के एक नेता ऑस्कर ड्यूश ने ट्वीट किया कि हमला स्थानीय समयानुसार रात आठ बजे हुआ जब सिनेगॉग बंद था। ऑस्ट्रियाई मीडिया में बताया गया है कि सिनेगॉग की सुरक्षा कर रहा एक पुलिसकर्मी हमले में घायल हो गया। अभी यह स्पष्ट नहीं हुआ है कि इस हमले में कितने आतंकवादी शामिल थे।
वहीं फ़्रांस के राष्ट्रपति इमैनुएल मैक्रों ने एक ट्वीट कर कहा है कि वियना में हमला दुखद है. मैक्रों ने कहा, ”फ़्रांस के बाद हमारे क़रीब देश ऑस्ट्रिया को निशाना बनाया गया है। हमारे दुश्मनों को पता होना चाहिए कि हम झुकेंगे नहीं और साथ मिलकर लड़ेंगे।’             


पति की लंबी आयु के लिए रखा जाता है व्रत

महिलाएं हर साल करवा चौथ के मौके पर अपने पति की लंबी आयु और अच्छी सेहत के लिए करवा चौथ का व्रत रखती हैं। इस साल टेलीविजन के पुरुष कलाकारों ने भी इसे मनाने की ठानी है। टेलीविजन धारावाहिक 'भाबीजी घर पर हैं` के अभिनेता रोहिताश गौड़ ने 'यूनिवर्सल एक्सप्रेस' से इस विषय पर बातचीत में कहा कि, इसे साथ में मनाकर हम कम से कम इस पल का आनंद तो ले ही सकते हैं। व्रत रहने के दौरान समय काटने के लिए हम बोर्ड गेम्स खेलेंगे, साथ में किताब पढ़ेंगे और तो और थाली भी साथ ही में सजाएंगे और शाम को कथा भी सुनेंगे। अभिनेता योगेश त्रिपाठी कहते हैं, हर साल हम बड़े उत्साह के साथ इसका पालन करते हैं। इसके लिए तैयारी एक दिन पहले से ही शुरू हो जाती है। इस बार यह कुछ और खास होने वाला है, क्योंकि मैं भी अपनी पत्नी के साथ व्रत रखने वाला हूं, ताकि मैं उसके लिए अपने प्रेम और स्नेह की भावना को जाहिर कर सकूं और इस करवा चौथ को उसके लिए और भी अधिक यादगार बना सकूं।               


दो लड़कियों पर कटर-ब्लेड से जानलेवा हमला

अतुल त्यागी 


हापुड़। थाना हापुड़ नगर क्षेत्रान्तर्गत 02 लड़कियों पर जान से मारने की नियत से कटर ब्लेड से हमला कर गम्भीर रूप से घायल कर शहर में महिलाओं लड़कियों में दहशत भय का माहौल पैदा करने वाले सिरफिरे बदमाश को थाना हापुड़ नगर एसओजी द्वितीय टीम मात्र 12 घण्टे के अन्दर, मुठभेड़ के बाद किया गिरफ्तार। जिसके कब्जे निशानदेही पर घटना में प्रयुक्त कटर ब्लेड रक्त लगा हुआ। अवैध तमंचा मय खोका व जिन्दा कारतूस, मोबाइल फोन, एटीएम कार्ड एवं घटना कारित करने में प्रयुक्त मोटरसाइकिल बरामद।
     


प्रत्येक जिले में उपायुक्त की व्यवस्था की चर्चा

राणा ओबराय


हरियाणा में चर्चे आईपीएस भी जिले में लग सकते हैं उपायुक्त


चंडीगढ। हरियाणा की खट्टर सरकार जिस तरह से तबादला और पोस्टिंग मामले में जिस तरह नए नए प्रयोग कर रही है। आईएएस व एचसीएस की कैडर पोस्ट पर आईपीएस व आईएफएस तथा एचपीएस स्तर के अधिकारियों की नियुक्ति कर रही है। इससे हरियाणा के प्रशासनिक राजनीतिक खेमे भी कानाफूसी होने लग गयी हैं। भारतीय न्यूज के सम्पादक राणा ओबराय ने नियुक्तियों को लेकर हरियाणा के एक आईएएस से बात की तो उनके चेहरे पर रोष साफ दिखाई दे रहा था। आजकल हरियाणा सिविल सचिवालय व राजनीतिक लोगो मे कयास व चर्चे आम देखने सुनने को मिल रहे हैं की अब जिले में आईपीएस भी डीसी जैसे महत्वपूर्ण पद नियुक्ति पा सकते हैं। एक पूर्व वरिष्ठ आईएएस ने चर्चा में अपना विचार व्यक्त करते हुए यहाँ तक कहाँ जिले में डीसी व प्रशासनिक सचिव के पद पर लगने के बाद आईपीएस आईएएस के स्केल की भी मांग करने लग सकते हैं। परन्तु ऐसा होना नामुमकिन है।                     


मतदाता करेंगे 14 प्रत्याशियों के भाग्य का फैसला

राणा ओबराय


बरोदा उपचुनाव में 1 लाख 80 हजार मतदाता करेंगे 14 प्रत्याशियों के भाग्य का फैंसला


चंडीगढ़। बरोदा उपचुनाव में 14 प्रत्याशियों भाग्य मंगलवार को ईवीएम में बंद हो जाएगा। बरौदा विधानसभा के 1 लाख 80 हजार 529 मतदाता अपने मत का प्रयोग करेंगे। मतदान को लेकर प्रशासन की ओर से तमाम तैयारियां पूरी कर ली गई हैं। कोरोना को देखते हुए मतदान के दौरान सोशल डिस्टेसिंग के नियमों का सख्ती से पालन किया जाएगा। बरौदा उपचुनाव में सुबह सात बजे मतदान शुरू होगा। विस क्षेत्र में 99 हजार 726 पुरुष और 80 हजार 801 महिला मतदाता अपना पसंदीदा उम्मीदवार चुनेंगी तो 1865 सर्विस वोटर बैलट पेपर के माध्यम से अपने मताधिकार का प्रयोग करेंगे। निर्वाचन आयोग ने बरोदा उपचुनाव के लिए 280 पोलिंग स्टेशन बनाए हैं। कोरोना को देखते हुए आयोग ने इस बार मतदान केंद्रों की संख्या भी बढ़ाई है। निर्देश जारी किए गए हैं कि वोटिंग से पहले सभी मतदान केंद्रों को सेनिटाइज करने के साथ स्टाफ के अलावा मतदाताओं के लिए भी फेस मास्क पहनना अनिवार्य रहेगा। 2 गज की दूरी के अनुपालन के हिसाब से ही मतदाताओं की लाइन बनेगी। मतदान को शांतिपूर्ण तरीके से संपन्न करवाने के लिए आयोग ने अतिरिक्त सुरक्षाबलों की तैनाती की है। बता दें कि 2019 के विधानसभा चुनाव में बरोदा में 68.98 फ़ीसदी लोगों ने अपने मताधिकार का प्रयोग किया था। चुनाव में कांग्रेस प्रत्याशी श्रीकृष्ण हुड्डा ने 42566 यानी 34.67 प्रतिशत मत हासिल कर हैट्रिक लगाई थी। वहीं भाजपा प्रत्याशी अंतरराष्ट्रीय पहलवान योगेश्वर दत्त को 37726 यानी 30.73 फीसदी वोट मिले थे। वहीं जजपा की टिकट पर चुनाव लड़ने वाले भूपेंद्र सिंह मलिक को 32480 वोट हासिल हुए थे। उधर इनेलो प्रत्याशी योगेंद्र मलिक ने 3145 अर्थात 2.56 प्रतिशत मत प्राप्त किया था। केंद्रीय कृषि कानूनों के लागू होने के बाद हरियाणा में हो रहा पहला चुनाव केंद्रीय कृषि कानूनों के लागू होने के बाद हरियाणा में पहली बार बरोदा उप चुनाव होने जा रहा है। इसे देखते हुए चुनाव में यह भी स्पष्ट होगा कि इस कानून के खिलाफ रोष प्रकट कर रहे किसान क्या निर्णय लेते हैं। बहरहाल इस चुनाव में गठबंधन ने जहां अपने उमीदवार अंतरराष्ट्रीय पहलवान योगेश्वर दत्त को जिताने के लिए विकास का दांव खेला है। कांग्रेस ने अपने उम्मीदवार इंदू राज नरवाल की जीत सुनिश्चित करने के लिए मौजूदा सरकार की नाकामियों, बेरोजगारी, भ्रष्टाचार और किसानों के आंदोलन को मुद्दा बनाया है। जबकि इनेलो ने अपने उम्मीदवार जोगेंद्र सिंह मलिक को जिताने के लिए चौधरी देवी लाल के सपनों को साकार करने और इनेलो की सत्ता आने पर हरियाणा के विकास को एक नया आयाम देने का भरोसा दिलाया है। फैसला जनता को लेना है।           


हरियाणाः बरोदा उपचुनाव जीतने का दावा किया

राणा ओबराय


बरोदा उपचुनाव को लेकर दिग्गज मनोहर खट्टर, भूपेंद्र हुडडा व ओम प्रकाश चौटाला ने अपने अपने उम्मीदवार के जीतने का किया दावा


चंडीगढ़। बरोदा में होने वाले उपचुनाव के लिए मंगलवार को जहां मतदान होगा वहीं इस प्रचार में ताकत झौंकने वाले सभी राजनीतिक दलों के दिग्गज जीत के प्रति अश्वस्त नजर आ रहे हैं। सभी नेता एक-दूसरे के मुकाबले अधिक मार्जन से जीत का दावा कर रहे हैं। सीएम खट्टर का दावा बड़े मार्जन से जीतेगा गठबंधन प्रत्याशी हरियाणा के मुख्यमंत्री मनोहर लाल ने बरोदा में गठबंधन प्रत्याशी की जीत का दावा किया है। मुख्यमंत्री ने कहा कि वह बरोदा हलके का दौरा कर चुके हैं। करीब एक दर्जन गावों में उन्होंने जनसभाओं का आयोजन किया है। इसके अलावा वहां लोगों को व्यक्तिगत रूप से भी मिले हैं। कार्यक्रमों में हजारों की संख्या में लोग जुटे हैं। नौजवानों और किसानों का उत्साह देखकर लगता है कि भाजपा-जजपा गठबंधन के प्रत्याशी की जीत तय है।                   


बैठकः 5 नवंबर को किसान करेंगे चक्का जाम

अतुल त्यागी 


हापुड़। जिले के समस्त किसान संगठनों की मीटिंग ग्राम श्यामपुर में चौधरी नरेंद्र सिंह के आवास पर हुई। जिसमें आगामी 5, नवंबर 2020 को अखिल भारतीय किसान संघर्ष समन्वय समिति के तत्वाधान में किसान विरोधी कानूनों को खारिज कराने वह एमएसपी पर खरीद की गारंटी का कानून बनवाने की मांग को लेकर सरदार वीएम सिंह के आव्हान पर देशव्यापी किसानों का चक्का जाम होने के आयोजन में यह बैठक की गई। बैठक में सभी संगठनों की सहमति से निर्णय लिया गया कि हापुड़ जिले में पुराने टोल टैक्स के स्थान ततारपुर बाईपास निकट काली नदी के स्थान पर किसान 5 नवंबर को दोपहर 12:00 बजे से शाम 4:00 बजे तक चक्का जाम करेंगे। वह अपनी मांगों को लेकर प्रशासन अधिकारी को ज्ञापन सौंपेंगे। यह चक्का जाम शांतिपूर्ण और करोना वायरस के चलते हुए 2 गज की दूरी कानून की गाइडलाइन का पालन करते हुए यह प्रोग्राम किया जाएगा। बैठक में राष्ट्रीय किसान मजदूर संगठन राष्ट्रीय सैनिक संस्था अखिल भारतीय किसान प्रधान संगठन अखिल भारतीय किसान महासभा अखिल भारतीय जाट संघर्ष समिति राष्ट्रीय विकास संस्था कनिषा वेलफेयर काव्या सेवा समिति आदि संगठनों ने बैठक में भाग लेकर किसानों की लड़ाई लड़ने के लिए सहमति जताई कि सब संगठन एक होकर अपने जिले की लड़ाई को लड़ेंगे। बैठक में राष्ट्रीय सैनिक संस्था के जिला अध्यक्ष ज्ञानेंद्र त्यागी इंडियन मेन नर्सरी एसोसिएशन के राष्ट्रीय सचिव मुकुल त्यागी, राष्ट्रीय किसान मजदूर संगठन के मेरठ मंडल के युवा के अध्यक्ष परविंदर ढिल्लों सरदार अमरीक सिंह,सरदार सतनाम सिंह ,अनिल कुमार,ठाकुर चन्द्रभान सिंह तोमर, वीरेश चौधरी, तरूण चौधरी ,भोला सिंह आदि किसान मौजूद रहे कार्यक्रम की अध्यक्षता सरदार बलविंदर सिंह व संचालन मुकुल त्यागी एडवोकेट ने किया।         


अवैध शस्त्र की फैक्ट्री का भंडाफोड़ किया

अतुल त्यागी, प्रवीण कुमार


हापुड़ पुलिस को मिली बड़ी सफलता


हापुड़ कप्तान संजीव सुमन ने प्रेस वार्ता कर किया खुलासा


हापुड़। मामला जनपद हापुड़ के थाना बहादुरगढ़ क्षेत्र का है।जहां थाना इंचार्ज नीरज कुमार और उनकी पुलिस टीम सहित एसओजी द्वितीय टीम द्वारा अवैध शस्त्र की फैक्ट्री का भंडाफोड़ किया है। भारी मात्रा में अवैध हथियार बरामद।इतना ही नहीं पुलिस ने अवैध 23 तमंचे और हथियार बनाने के उपकरण सहित हथियारों की फैक्ट्री का थाना बहादुरगढ़ पुलिस ने किया भंडाफोड़ एक महिला सहित एक  शातिर अपराधी गिरफ्तार अबसे पहले भी थाना बहादुरगढ़ पुलिस ने हथियार बनाने की फैक्ट्री का किया था भंडाफोड़। आज फिर मिली सफलता थाना बहादुरगढ़ इंचार्ज लगातार अपराधियों पर कस रहे हैं। नकेल अब से पहले भी भारी मात्रा में अवैध शराब और कच्ची शराब तस्करों पर कर चुके हैं कार्यवाही।लगातार हापुड़ पुलिस की तावातोड़ अपराधियों पर कार्रवाई।


अमरेंद्र को राष्ट्रपति से मिलने का समय नहीं मिला

राणा ऑबरॉय


चंडीगढ़। केंद्रीय कृषि कानूनों के खिलाफ पंजाब की विधानसभा में बिल लाया गया है। इसी मुद्दे पर सोमवार को पंजाब के मुख्यमंत्री कैप्टन अमरिंदर सिंह  कुछ विधायकों के साथ राष्ट्रपति से मिलने पहुंचे। लेकिन राष्ट्रपति ने उनसे मिलने से इनकार कर दिया। राष्ट्रपति के इनकार के बाद अब राजघाट पर पूरी पंजाब सरकार धरने पर बैठेगी। कैप्टन अमरिंदर सिंह ने ऐलान किया है कि राष्ट्रपति ने उनसे मिलने से इनकार कर दिया है, जिसके बाद वह बुधवार को तमाम मंत्री और विधायकों के साथ धरने पर बैठेंगे। मुख्यमंत्री विधयकों का नेतृत्व करेंगे। पंजाब के तमाम मंत्री और विधायक पहले पंजाब भवन में इकट्ठा होंगे और वहां से सीधा राजघाट जाएंगे। राष्ट्रपति से समय न मिलने को कैप्टन अमरिंदर सिंह ने असंवैधानिक बताया है।             


पाटीदार को बचाने की कोशिश कर रही सरकार

रोशन प्रजापति


लखनऊ। उत्तर प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष अजय कुमार लल्लू ने इलाहाबाद उच्च न्यायालय द्वारा महोबा के निलंबित पुलिस अधीक्षक मणिलाल पाटीदार की गिरफ्तारी पर रोक लगाने संबंधी याचिका खारिज करने का स्वागत करते हुए कहा कि यह बात समझ से परे है कि प्रदेश की योगी सरकार इस भ्रष्ट अफसर को बचाने की कोशिशें क्यों कर रही है।                 


जीएसटी कर्ज का स्तर उचित रखने की जरूरत

जीएसटी कर्ज का स्तर उचित रखने की जरूरत: वित्त सचिव


अकांशु उपाध्याय


नई दिल्ली। वित्त सचिव अजय भूषण पांडेय ने मंगलवार को कहा है कि राज्यों के माल एवं सेवा कर (जीएसटी) राजस्व में कमी की भरपाई के लिए कर्ज की मात्रा इसके आर्थिक प्रभाव को देखते हुए उचित रहनी चाहिए। इसके साथ ही उन्होंने कहा कि केंद्र विपक्ष शासित राज्यों से प्रस्तावित ऋण योजना का विकल्प चुनने का आग्रह करता रहेगा।                 


ऑस्ट्रिया ने 11 नवंबर तक बंद किया दूतावास

कट्टरपंथियों के हमले से डरे ऑस्ट्रिया ने 11 नवंबर तक भारत में बंद किया अपना दूतावास


नई दिल्ली/ विएना। ऑस्ट्रिया के वियना में आतंकी हमले के बाद भारत में उसका दूतावास 11 नवंबर तक बंद रहेगा। यह जानकारी ऑस्ट्रिया के दूतावास ने दी है। बताया गया कि एहतियात के तौर पर ऑस्ट्रिया दूतावास ने यह फैसला लिया है। ऑस्ट्रिया की राजधानी वियना में बंदूकधारियों ने सोमवार शाम को लॉकडाउन लागू होने से पहले बाहर घूम रहे लोगों पर गोलीबारी कर दी. इस आतंकी हमले में एक हमलावर समेत कम से कम दो लोगों की मौत हुई है और 15 अन्य जख्मी हुए हैं। ऑस्ट्रिया के चांसलर सेबस्टियन कुर्ज़ ने कहा, ‘मुझे बताते हुए खुशी हो रही है कि हमारी पुलिस एक हमलावर को ढेर करने में सफल रही।
उन्होंने कहा, ‘हम ऐसा कभी नहीं होने देंगे कि आतंकवादी हमें डराएं. हम हर तरीके से इन आतंकी हमलों से लड़ेंगे.’ पुलिस ने बताया कि शहर की एक सड़क पर रात आठ बजे के बाद कई गोलियां चलाई गईं। गोलीबारी छह स्थानों पर हुई है. ऑस्ट्रिया के शीर्ष सुरक्षा अधिकारी ने कहा कि अधिकारियों का मानना है कि कई बंदूकधारी इसमें शामिल हैं और पुलिस का अभियान अब तक जारी है. गृह मंत्री कार्ल नेहम्मर ने सरकारी प्रसारक ओआरएफ को बताया, ‘यह एक आतंकी हमला लगता है.’ उन्होंने कहा कि हमलावर राइफलों से लैस थे. सेना से शहर के अहम स्थलों की सुरक्षा करने को कहा गया है ताकि पुलिस हमलावरों का पीछा कर सके. वियना के मेयर माइकल लुडविंग ने कहा कि 15 लोगों को अस्पताल में भर्ती कराया गया है, जिनमें से सात गंभीर रूप से जख्मी हैं।
वियना में यहूदी समुदाय के प्रमुख ऑस्कर डॉयच ने बताया कि गोलीबारी की घटना शहर के प्रमुख यहूदी उपासनागृह के बाहर वाली सड़क पर हुई है, लेकिन यह स्पष्ट नहीं है कि हमला इबादतगाह को निशाना बनाकर ही किया गया था या नहीं. उन्होंने ट्वीट किया कि उस वक्त उपासनागृह बंद था. प्रत्यक्षदर्शी रब्बी स्क्लोमो होफमिस्टर ने बताया कि उन्होंने देखा कि सड़क पर बार के बाहर बैठे एक व्यक्ति को गोली मार दी गई. उन्होंने कहा कि हमारी इमारत के बाहर कम से कम 100 गोलियां चलाई गई हैं. उन्होंने यह भी बताया कि सभी बारों ने बाहर मेजें लगा रखी थीं. यह लॉकडाउन लागू होने से ठीक पहले की शाम थी।
होफमिस्टर ने कहा कि आधी रात से ऑस्ट्रिया में अगले एक महीने के लिए सभी बार और रेस्तरां बंद हो जाएंगे और इसलिए बहुत सारे लोग बाहर घूमना-फिरना चाहते थे. कुर्ज़ ने कहा कि यह हमारे गणराज्य के लिए मुश्किल वक्त है और उन्होंने संकल्प व्यक्त किया कि हमारी पुलिस इस घृणित आतंकी हमले के अपराधियों के खिलाफ निर्णायक कार्रवाई करेगी. फ्रांस के राष्ट्रपति एमैनुएल मैक्रों ने कहा कि फ्रांसीसी ‘आज रात हमले से प्रभावित हुए ऑस्ट्रिया के लोगों की पीड़ा और दर्द को साझा करते हैं।
वहीं प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने ऑस्ट्रिया की राजधानी वियना में हुए आतंवादी हमले की निंदा करते हुए कहा कि दुख की इस घड़ी में भारत, ऑस्ट्रिया के साथ खड़ा है। मोदी ने मंगलवार को ट्वीट कर कहा, ‘वियना में कायराना आतंकी हमले से स्तब्ध और दुखी हू। इस घड़ी में भारत, ऑस्ट्रिया के साथ खड़ा है. मेरी संवेदनाएं पीड़ितों और उनके परिजनों के साथ हैं।
ऑस्ट्रिया के चांसलर सेबस्टियन कुर्ज़ ने इस हमले की कड़ी निंदा करते हुए कहा कि यह उनके गणराज्य के लिए मुश्किल वक्त है। उन्होंने संकल्प व्यक्त किया कि पुलिस इस घृणित आतंकी हमले के दोषियों के खिलाफ निर्णायक कार्रवाई करेगी।                


विकास के नाम पर लूटने का कामः महबूबा

संसाधनों को लूटने के लिए विकास के नाम का हो रहा इस्तेमाल: महबूबा


श्रीनगर। जम्मू-कश्मीर की पूर्व मुख्यमंत्री महबूबा मुफ्ती ने पब्लिक अफेयर्स इंडेक्स (पीएआई)-2020 के श्रेष्ठ शासन संबंधी सूचकांक में केंद्र शासित प्रदेश को नीचे रखे जाने पर प्रतिक्रिया देते हुये कहा है कि स्पष्ट रूप से दिखाई दे रहा है कि जम्मू-कश्मीर में जनसांख्यिकीय परिवर्तन शुरू करने करने और यहां के संसाधनों को लूटने के लिए ‘विकास’ के नाम का इस्तेमाल किया जा रहा है।               


सीता का किरदार निभा सकती है कृति

आदिपुरूष फिल्म में सीता का किरदार निभा सकती है कृति सेनन


मनोज सिंह ठाकुर


मुंबई। बॉलीवुड अभिनेत्री कृति सेनन फिल्म आदिपुरूष में सीता का किरदार निभा सकती हैं। अजय देवगन को लेकर सुपरहिट फिल्म तान्हाजी- द अनसंग वॉरियर बना चुके ओम राउत अब बाहुबली फेम प्रभास को लेकर फिल्म आदिपुरुष बनाने जा रहे हैं। यह फिल्म एक थ्रीडी एक्शन ड्रामा होगी।               


पायलट ने फ्लाइट अटेंडेंट को प्रपोज किया

पायलट ने फ्लाइट अटेंडेंट को प्रपोज किया  अखिलेश पांडेय  वारसॉ। अक्सर लोग अपने प्यार का इजहार किसी खास जगह पर करने का सोचते हैं। ताकि वो पल ज...