रविवार, 27 सितंबर 2020

बोल्ड अवतार में नजर आई स्टार मौनी रॉय

बोल्ड अवतार में नजर आयी बॉलीवुड अदाकारा मौनी रॉय।


मुंबई। कोरोना महामारी में लोग घरों में कैद है। कोरुना वायरस के डर से लोग आपने घर से कम ही निकाल रहे है। वहीं बॉलीवुड अभिनेत्री मौनी रॉय इन दिनों मालदीव की वादियों में वेकेशन का मजा ले रही हैं।
बॉलीवुड अभिनेत्री मौनी रॉय ने आपने नए लुक के साथ फोटो सेयर की है। इंस्टाग्राम वॉल पर इस वेकेशन की कुछ झलकियां अपने फैंस के साथ शेयर की हैं। जिनमें वह कहीं सनबाथ लेती तो कहीं साइकिल की सवारी करती नजर आ रही हैं।
टीवी की दुनिया से बॉलीवुड में कदम रखने वालीं मौनी रॉय आए दिन चर्चा में बनी रहती हैं। ये लोगों के बीच मौनी रॉय की दीवानगी ही है कि उन्हें सोशल मीडिया में करोड़ों लोग फॉलो करते हैं। सिर्फ इंस्टाग्राम की ही बात करें तो सोशल मीडिया के इस प्लेटफॉर्म पर ही मौनी के 1 करोड़ से ज्यादा फॉलोअर्स हैं। टीवी की ‘नागिन’ के नाम से मशहूर मौनी रॉय भी अपने फैंस के साथ फोटोज और वीडियोज शेयर करती रहती हैं। हाल ही में मौनी ने अपनी कुछ फोटोज शेयर की हैं। जिनमें वह टॉपलेस नजर आ रही हैं। मौनी की ये तस्वीरें खूब वायरल हो रही हैं।               


बिहार में बेरोजगारो की स्थिति चिंताजनक

पटना। बिहार विधानसभा में आरजेडी के नेता तेजस्वी यादव ने रविवार को बिहार नीतीश कुमार की सरकार की जमकर खबर ली। उन्‍होंने बेरोजगारी के मुद्दे पर सरकार को घेरते हुए कहा कि बिहार में बेरोजगारी की हालत गंभीर है। रविवार को मीडिया से बातचीत में तेजस्‍वी यादव ने कहा कि देश में बेरोजगारी की समस्‍या गंभीर है। इस मुद्दे को लेकर वे पहले भी यात्रा पर निकले, लेकिन लॉकडाउन के कारण पूरी नहीं हो सकी। बेरोजगारी के मुद्दे पर आरजेडी गंभीर है। तेजस्‍वी ने कहा कि बिहार देश में सबसे युवा प्रदेश है। यहां करीब 60 फीसद युवा आबादी है। साथ ही बेरोजगारी के कारण सबसे ज्‍यादा युवाओ का पलायन भी बिहार से हो रहा है। बिहार में 46.6 फीसद बेरोजगारी है।               


साल के अंत में खेलेंगे 4 टेस्ट मैच श्रंखला

सिडनी। ऑस्ट्रेलिया के मुख्य कोच जस्टिन लैंगर ने संकेत दिया है कि भारतीय टीम साल के अंत में जब चार टेस्ट मैचों की श्रृंखला के लिए उनके देश का दौरा करेगी। तब वे जांचे-परखे खिलाड़ियों के साथ उतरेंगे और शेफील्ड शील्ड में किसी खिलाड़ी के बेहतरीन प्रदर्शन करने पर ही टीम में बदलाव होगा। न्यूजीलैंड में फरवरी-मार्च के बाद यह भारत की पहली श्रृंखला होगी और इसके तीन दिसंबर से शुरू होने का कार्यक्रम है, लेकिन आयोजन स्थलों को लेकर थोड़ा भ्रम है।क्योंकि ऑस्ट्रेलिया के विभिन्न शहरों में लॉकडाउन को लेकर अलग-अलग नियम हैं।               


'गंगा' में दोबारा मिली अमेरिकन मछली

वाराणसी। वाराणसी में एक बार फिर से गंगा में अमेरिकन मछली के दोबारा मिलने से दहशत व्याप्त है।अमेरिकन कैटफिश दोबारा मिली है। इस बार कैटफिश रामनगर परिक्षेत्र में मिली है। जिसके बाद अब बीएचयू जंतु विज्ञान विभाग इसके शोध में जुट गया है। अमेरिकन मछली कैट फिश आकार भले ही सामान्य लेकिन प्रजाति बेहद आक्रामक है।गंगा के जल में मिलने वाली कैटफिश जो हाइपो स्टोमस और प्लेकोस्टोमस प्रजाति की हैस मांसाहारी मछली होती है।बीएचयू जंतु विज्ञान विभाग के प्रोफेसर बेचन लाल की मानें तो गंगा में लगातार इन मछलियों का मिलना अच्छे संकेत नहीं हैं। अगर इन मछलियों की ब्रीडिंग हो गई होगी तो आने वाले दिनों में गंगा का जलीय वातावरण प्रभावित हो सकता है।इनकी मानें तो कैटफिश की ब्रीडिंग आम तौर पर मार्च-अप्रैल में होती है लेकिन गंगा में लगातार इसका मिलना अच्छे संकेत नहीं है। फिलहाल इस पर शोध जारी है और अभी प्रथम दृष्टया ये ऐक्वेरियम से डाली गई मछली बताई जा रही है।         


बटलर से बढ़ जाएगी पंजाब की मुश्किलें

नई दिल्ली। आईपीएल 13-13 के तहत रविवार को किंग्स इलेवन पंजाब और राजस्थान रॉयल्स के बीच भिड़ंत है। इस मुकाबले में इंग्लैंड और राजस्थान रॉयल्स के विकेटकीपर बल्लेबाज जोस बटलर आईपीएल 2020 में अपना पहला मैच खेलते हुए नजर आ सकते हैं। दरअसल बटलर का क्वारंटाइन पीरियड खत्म हो गया और वह राजस्थान के दल के साथ जुड़े गए हैं। ऐसे में रविवार को होने वाले इस मैच में पंजाब की टीम की मुसीबतें बढ़ सकती हैं।


आईपीएल 13 में खेलने के लिए उत्साहित हैं जोस बटलर


गौरतलब है कि जोस बटलर इंग्लैंड और ऑस्ट्रेलिया के उन 21 खिलाड़ियों में शामिल थे, जिनको प्राइवेट जेट के तहत यूएई (UAE) लाया गया था। हालांकि उनमें कुछ खिलाड़ी इस सीजन का पहला मैच खेल चुके हैं, लेकिन बटलर का क्वारंटाइन समय उन प्लेयर्स से ज्यादा रहा इसलिए बटलर इस टूर्नामेंट के तहत अब तक मैदान पर दिखाई नहीं दिए थे। ऐसे में अब जब उनका क्वारंटाइन पीरियड खत्म हो गया तो वह पंजाब (KXIP) के खिलाफ होने वाले मैच को खेलने के लिए काफी उत्साहित हैं।               


वैश्विक स्तर पर पौधारोपण की कवायद

रायपुर/सूरजपुर। वृक्षों के महत्व को आज पूरी दुनिया समझने लगी हैं। यही कारण हैं जो वैष्विक स्तर पर पौधारोपण के लिए विभिन्न कवायदे की जा रही हैं। इसी क्रम में सूरजपुर के कलेक्टर रणबीर शर्मा ने पौधारोपण को प्रोत्साहित करने के लिए अनूठी पहल की है। इसमें उनके द्वारा गन लाइसेंस लेने वाले व्यक्तियों के समक्ष पहले 10 पौधों के रोपण की शर्त रखी गई है। गन का लाइसेंस लेने के लिए आवेदन करने वाले व्यक्ति को पहले 10 फलदार पौधों का रोपण कर जिला प्रशासन द्वारा जारी फेसबुक पेज 'ट्रीस फॉर गन' में फोटो अपलोड करना होगा। इसके पश्चात ही जिला प्रशासन आवेदक के आवेदन पर विचार करेगी। ऐसी अनूठी पहल शायद ही पहले कभी सूनी गई होगी, जिसकी शुरूआत अब सूरजपुर जिले से की गई है। बता दें कि कलेक्टर रणबीर शर्मा पर्यावरण में बड़ी ही रूचि रखते हैं इसके साथ ही साफ-सफाई और पौधारोपण के प्रति भी अत्यंत संवेदनशील है। अपनी नवीन पदस्थापना के बाद से ही कलेक्टर ने जगह-जगह साफ-सफाई की व्यवस्था को सुधारा है और विभिन्न प्रयासों के तहत् फलदार व छावदार पौधों का रोपण कराया है। कलेक्टर शर्मा ने ट्रीस फॉर गन के संकल्पना के विषय में बात करते हुए बताया है कि गन लाइसेंस के लिए 10 फलदार पौधों का रोपण कर उक्त फेसबुक पेज पर अपलोड करना अनिवार्य कर दिया गया है और यह एक शुरूआत है। इसी प्रकार के कई कार्यों में पौधों के रोपण के साथ जिले की सुंदरता व विकास की राह सुनिश्चित की जाएगी। आमजन भी फेसबुक पेज ट्रीस फॉर गन पर विजीट करके अवलोकन कर सकते हैं।               


1 अक्टूबर से खुल जाएंगे सिनेमा-थियेटर

कोलकाता। पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी ने राज्य में सभी सिनेमा हॉल, नृत्य-गायन और मैजिक शो एक अक्टूबर से शुरू करने की इजाजत दे दी है। लेकिन इसमें 50 से ज्यादा प्रतिभागी शाामिल नहीं हो सकते। ममता बनर्जी ने ट्वीट किया, ‘सामान्य स्थिति में लौटने के लिए जात्रा, नाटक, मैजिक शो, सिनेमा हॉल, संगीत नृत्य-गायन एक अक्टूबर से 50 प्रतिभागियों के साथ शुरू करने की इजाजत दी जाती है।’ मुख्यमंत्री ने कहा ये इजाजत सोशल डिस्टेंसिंग, मास्क पहनने और कोविड-19 से बचने के लिए दूसरी शर्तों के साथ दी जाएगी। बता दें कि राज्य में सभी सिनेमा हॉल, थिएटर कोविड-19 के चलते मार्च में लगाए गए लॉकडाउन के कारण बंद कर दिए गए थे।


लोगों के लिए 'पेयजल आपूर्ति' सुनिश्चित की जाएं

लोगों के लिए 'पेयजल आपूर्ति' सुनिश्चित की जाएं  इकबाल अंसारी  चेन्नई। तमिलनाडु में गर्मी दिन-ब-दिन बढ़ती जा रही है। इसे देखते हुए मु...