बुधवार, 23 सितंबर 2020

अज्ञात महिला का शव मिलने से मचा हड़कंप

अतुल त्यागी, मुकेश सैनी


अज्ञात महिला का शव मिलने से मचा हड़कंप


हापुड़। थाना बाबूगढ़ क्षेत्र अंतर्गत कुचेसर रोड चौपला के पुल से उतरने के बाद सड़क किनारे एक अज्ञात महिला का शव मिला है। जिसकी उम्र करीब 35 से 40 वर्ष के करीब है जो गुलाबी रंग का सूट सलवार पहने हैं। रंग सांवला कद करीब 5 फीट 2″ है, दोनों हाथों में चूड़ियां पैरों में सफेद धातु की पाजेब कान में पीली धातु की बाली ,एवं पैरों की उंगलियों में बिछिया एवं हाथों व पैरों पर मेहंदी लगी हुई है, शरीर पतला है। आसपास के लोगों से शिनाख्त करने की कोशिश की, लेकिन अभी तक शव की शिनाख्त नहीं हो सकी है। अगर किसी को इस संबंध में कोई जानकारी हो तो कृपया थाना प्रभारी बाबूगढ़ के मोबाइल नंबर 9454 40 3407, 8860 429203 एवं चौकी प्रभारी चौकी कुचेसर चोपला के मोबाइल नंबर 7318154255 पर सूचित करने का कष्ट करें।                 


हॉस्पिटल में कोविड-19 में योद्धा का सम्मान किया

अतुल त्यागी, मुकेश सैनी


हापुड़। जिला इकाई हापुड़ के तत्वधान में सिटी मेडिकेयर सेंटर (सी.एम.सी. अस्पताल) जाकर कोरोना योद्धा डॉ. आस मोहम्मद को शाल उढ़ाकर सम्मानित किया गया। डॉ साहब ने इस महामारी के समय में भी मरीजों की सेवा उचित ख़र्च पर एवं गरीबों की सामाजिक रूप से भी मदद की थी। इस अवसर पर जिला उपाध्यक्ष मुकेश त्यागी, जिला कोषाध्यक्ष मुकेश प्रजापति, नगरसूचना मंत्री श्याम बर्मा, अमित,ललित चौधरी उपस्थित रहे।               


कहासुनी हुई तो महिला ने लगाई फांसी

मिर्जापुर। उत्तर प्रदेश के मिर्जापुर जिले में बुधवार की सुबह महिला ने फांसी लगाकर जान दे दी। मौके पर पहुंची स्थानीय पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया।
जिले के मड़िहान थाना क्षेत्र के निकरिका गांव निवासिनी फुलवंती देवी(52) पत्नी स्व. विनय पांडेय मड़िहान तहसील में चतुर्थ श्रेणी की कर्मचारी हैं। बुधवार को फुलवंती देवी मड़िहान तहसील ड्यूटी जाने के लिए निकलने की तैयारी कर रही थीं। उनका मोबाइल फोन नहीं मिल रहा था। जिसे खोजने को लेकर बेटी के साथ कहासुनी हुई।
गुस्से में आकर फुलवंती देवी अपने ही घर के कमरे में अंदर से दरवाजा बंद कर दुपट्टे के सहारे फांसी के फंदे पर झूल गई। घरवालों की चीख-पुकार सुन कर इकट्ठा हुए लोगों की सहायता से दरवाजा तोड़कर फांसी के फंदे से झूल रही फुलवंती देवी को उतारकर राजगढ़ सीएचसी लाया गया। जहां चिकित्सक ने मृत घोषित कर दिया।             


यूपी समेत चार राज्यों में की छापेमारी

लखनऊ। केंद्रीय अन्वेषण ब्यूरो यानी सीबीआई की टीम बड़ी कार्रवाई की है। सीबीआई की टीम ने गाजियाबाद समेत देश कई शहरों में एक साथ छापेमारी कर रही है। मिली जानकारी के मुताबिक प्रतिबंधित मवेशियों की तस्करी से जुड़े इस मामले में बॉर्डर सिक्योरिटी फ़ोर्स (बीएसएफ) की 36वीं बटालियन के एक पूर्व कमांडेंट समेत चार आरोपियों के खिलाफ खिलाफ सीबीआई ने नामजद मामला दर्ज किया है।             


नाबालिग से किया रेप, आरोपी गिरफ्तार

कलवारी। बस्‍ती की कलवारी पुलिस ने दो माह पहले 12 वर्षीय मासूम छात्रा के साथ दुष्कर्म का प्रयास करने के आरोपी  प्रधान को आखिरकार गिरफ्तार कर ही लिया। थानाध्यक्ष विंदेश्वरी मणि त्रिपाठी ने बताया कि आरोपी को जेल भेज दिया गया है। 


कलवारी थाना क्षेत्र के एक गांव निवासी कक्षा पांच की छात्रा बारह वर्षीय बालिका के साथ दुष्कर्म करने के प्रयास का आरोप एक चर्चित गांव के प्रधान रामनेवास पर लगा था। पुलिस ने बालिका के पिता की तहरीर पर ग्राम प्रधान के खिलाफ अपराध संख्या 126/20 धारा 376, 511, 354 क, 452, 506 आईपीसी व 7/8 पास्को एक्ट के तहत मुकदमा दर्ज किया था। उसी समय से आरोपी प्रधान की तलाश की जा रही थी लेकिन लाख प्रयास के बाद भी पुलिस उसकी परछाई तक नहीं छू पाई थी।


प्रेमी का दोस्त करता रहा लगातार रेप

कोलकाता। प्रेमी के साथ कोलकाता से फरार एक महिला के साथ प्रेमी के दोस्त ने ही दुष्कर्म किया। कई शहरों में बंधक बना कर महिला के साथ जोर-जबर्दस्ती की गई। प्रेमी संकेत कृष्णानी के दोस्त बैंक मोड़ तेतुलतल्ला के बादल गौतम ने महिला से लाखों रुपए और बेशकीमती गहने भी ले लिए। किसी तरह पीछा छुड़ाकर निकली महिला ने बादल गौतम के खिलाफ बैंक मोड़ थाने में अगवा कर दुष्कर्म करने की प्राथमिकी दर्ज कराई है। पुलिस ने महिला का मेडिकल टेस्ट कराया है। जल्द ही न्यायालय में महिला का धारा 164 के तहत बयान दर्ज कराया जाएगा। पीड़िता बीसीसीएल के रिटायर अधिकारी की बेटी है।


बैंक मोड़ थाने में दिए लिखित शिकायत में महिला ने बताया कि वह अपने विवाह से खुश नहीं थी और संकेत कृष्णानी के साथ शादी करना चाहती थी। 11 जुलाई को वह कोलकाता से संकेत कृष्णानी और बादल गौतम के साथ अपने कार से निकली थी। संकेत और बादल गौतम के बीच 15 वर्षों की जान-पहचान थी। बादल गौतम के कहने पर घर से निकलते वक्त उसने अपने सारे गहने साथ ले लिए थे। बादल ने यह कहते हुए सारे गहने और रुपए ले लिए कि जब पुलिस पकड़ेगी तो गहने ले लेगी। बादल और उसके भाई के खिलाफ हाल ही में बोकारो में भी प्राथमिकी दर्ज की गई थी। वह पहले भी विवादों में रहा है।               


अनुराग के खिलाफ रेप के मामले में मुकदमा

मुंबई। मुबंई पुलिस ने मंगलवार को फिल्म डायरेक्टर अनुराग कश्यप  के खिलाफ एक एफआईआर दर्ज की है। डायरेक्टर पर एक्ट्रेस पायल घोष ने 2013 में अपने साथ यौन दुराचार करने का आरोप लगाया था. कश्यप ने इन आरोपों को आधारहीन बताकर खारिज कर दिया थाई एक अधिकारी ने बताया है कि घोष और उनके वकील नितिन सातपुते पुलिस में पहुंचे जिसके बाद मंगलवार देर रात वर्सोवा पुलिस स्टेशन कश्यप के खिलाफ एफआईआर दर्ज की गई।


कश्यप के खिलाफ आईपीसी की 376 (I) (रेप), 354 (महिला की शीलता भंग करने के इरादे के साथ उसका शोषण करना या आपराधिक दबाव डालना), 341 (गलत तरीके से नियंत्रण करना) और 342 (गलत तरीके से रोकना) धाराओं में केस दर्ज किया गया है। अधिकारी ने बताया कि मामले की आगे जांच हो रही है. उन्होंने कहा कि कश्यप को सात साल पुराने इस मामले में पूछताछ के लिए बुलाया जाएगा. 


अपनी शिकायत में एक्ट्रेस ने आरोप लगाया है कि कश्यप ने 2013 में वर्सोवा में यारी रोड की एक जगह पर उनका रेप किया था। अधिकारी ने बताया कि घोष और उनके वकील पहले सोमवार को ओशीवारा पुलिस स्टेशन गए थे लेकन वहां से उन्हें वर्सोवा आने को बोला गया क्योंकि कथित घटना उसी न्यायिक क्षेत्र की थी। वो ओशीवारा पुलिस के पास इसलिए गए थे क्योंकि कश्यप का ऑफिस इसी इलाके में है।               


 


आर्कटिक सागर में ग्लोबल वार्मिंग का असर

नई दिल्ली। ग्लोबल वॉर्मिंग की वजह से आर्कटिक महासागर में बर्फ का पिघलना लगातार जारी है। वैज्ञानिकों का कहना है कि जिस तरह से बर्फ पिघलती जा रही है उससे ये अपना रिकार्ड तोड़ देगी। नेशनल स्नो एंड आइस डेटा सेंटर के शोधकर्ताओं ने कहा कि 15 सितंबर को ये संभावना थी कि बर्फ सबसे अधिक पिघल जाएगी। रिसर्च में ये चीज देखने को मिली। अभी तक यहां 1.44 मिलियन वर्ग मील महासागर का इलाका बर्फ से ढंका था।
दरअसल, समुद्री बर्फ का उपग्रह से चित्र लेने और इसको मॉनिटर करने का काम चार दशक पहले शुरू हुआ था। यह देखा गया है कि साल 2012 से इसमें कमी दर्ज की जा रही है। सबसे पहले इसे 1.32 मिलियन वर्ग मील मापा गया था। उसके बाद से साल दर साल इसमें कमी होती जा रही है। वैज्ञानिकों का कहना है कि ये सब जलवायु परिवर्तन की वजह से हो रहा है और लगातार जारी है। इस बीच यह भी कहा जा रहा है कि जंगलों की भयंकर आग ने इन ग्लेशियरों को पिघलाने में कहीं न कहीं भूमिका निभाई है।


प्राथमिक कक्षाओं का ऑनलाइन प्रशिक्षण

उत्तर प्रदेश प्राथमिक शिक्षक संघ


श्रीमती रश्मि वर्मा जिला उपाध्यक्ष एवं ब्लाक अध्यक्ष केराना


भानु प्रताप उपाध्याय


शामली। मिशन प्रेरणा ई पाठशाला के दूसरे सत्र का शुभारंभ प्राइमरी विद्यालय नंबर 1 मुंडेट कला में दिनांक मंगलवार को किया गया। जो विद्यार्थी व्हाट्सएप ग्रुप पर पढ़ाई कर रहे हैं। उन्हें निरंतर ऑनलाइन शिक्षण कार्य कराया जा रहा है। मुंडेट गांव में गली के चौराहों पर शिक्षा से संबंधित वॉल पेंटिंग एक टीचर कॉर्नर भी बच्चों के लिए बनवाए गए लेकिन कुछ विद्यार्थी इस सभी व्यवस्थाओं के होते हुए भी नहीं पढ़ पा रहे हैं। उन बच्चों के अभिभावकों को विद्यालय बुलाकर पूरे सप्ताह का कार्य योजना को समझाया और वर्कशीट पर गृह कार्य दिया गया किसी भी विद्यार्थी की पढ़ाई में व्यवधान न हो और प्रत्येक विद्यार्थी अपनी कक्षा में प्रेरणलक्ष्य प्राप्त कर ले। इसके लिए बेसिक शिक्षा विभाग की पहल है शिक्षक और अभिभावक आएंगे एक साथ ई पाठशाला में बच्चों को रोज पढ़ाएंगे नए पाठ।


 श्रीमती रश्मि वर्मा ने कक्षा 5 के बच्चों के अभिभावकों नवोदय विद्यालय प्रवेश परीक्षा के बारे में आवश्यक जानकारी दी अभिभावकों से अनुरोध किया कि इस करो ना महामारी के चलते बच्चों को बार-बार हैंड वॉश करने के लिए कहे यह भीड़ भाड़ वाली जगह पर न जाने दे। इस कार्यक्रम में जगपाल- जोगिंदर- इस्लाम -वहीद- शहीद -राजीव -वेदवती- पूनम- रविता -पिंकी आदि अभिभावकों मैं विद्यालय के समस्त स्टाफ का सहयोग रहा।                 


जाट महासभा कड़ी निंदा करती हैः हुड्डा

हरियाणा के पिपली में किसानों पर हुए लाठीचार्ज और दुर्व्यवहार की हरियाणा जाट महासभा कड़ी निंदा करती है: प्रदीप हुड्डा 

रोहतक। हरियाणा में जो दुर्व्यवहार किसानों के साथ पिपली में हुआ है, हरियाणा जाट महासभा उसकी कड़ी शब्दों में निंदा करती है। सरकार ने झूठे सपने दिखा दिखा कर हर बार किसानों का हमेशा से शोषण किया है। और  आज जब किसान हाल ही में पिपली अपने हको की लड़ाई लड़ रहा था तो तब उस पर लाठियां भांजी जा रही थी। लेकिन अब किसान जाग चुका है। और जनता का हर इंसान किसान बनकर अपने हकों की लड़ाई आखिरी सांस तक लड़ेगा। सरकार को यह अध्यादेश वापस लेकर किसानों के हितों के हको के फैसले लेने होंगे।

प्रदीप हुड्डा               

संस्था ने बांटे इम्यूनिटी बूस्टर और प्रमाण-पत्र

 बागपत। देश में हजारों संस्थाएं समाज कल्याण के कार्यों में लगी हुई है। सभी संस्थाएं अपने उद्देश्य के अनुसार विभिन्न विषयों पर आधारित समस्याओं के प्रति संघर्ष कर रही हैं।  जिसके अंतर्गत जनपद में कल्याण भारती सेवा संस्थान  पिछड़े और अशिक्षित वर्ग को मुख्यधारा में लाने का प्रयास कर रहा है। संस्था के पदाधिकारी और कार्यकर्ता इस कार्य को बड़ी लगन शीलता के साथ कर रहे हैं।


मंगलवार को कल्याण भारती सेवा संस्थान के द्वारा आयोजित ग्राम बावली कश्यप चौपाल में स्वावलंबी नारी प्रशिक्षण कार्यक्रम के अंतर्गत, प्रशिक्षण पूर्ण कर चुकी प्रशिक्षार्थियों को संस्थान के प्रबन्ध निदेशक गोपी चन्द सैनी व प्रशिक्षण प्रभारी श्रीमति सीमा द्वारा प्रमाण-पत्र और उनके उत्तम स्वास्थय के लिये होम्योपैथिक इम्युनिटी बूस्टर वितरित किये गये।                             


भाई ने किया विरोध तो पीट-पीटकर हत्या की

सुल्तानपुरः विधवा बहन पर छींटाकशी करते थे शोहदे, भाई ने किया विरोध तो पीट-पीटकर की हत्या।


सुल्तानपुर / लखनऊ। सुल्तानपुर के सुल्तानपुर में क्राइम थमने का नाम नहीं ले रहा। यहां धम्मौर थाना क्षेत्र में शोहदों ने एक विधवा के साथ अश्लीलता और छींटाकशी की। भाई ने विरोध किया तो शोहदे घर तक चढ़कर आए और मारपीट किया। इस दौरान बीच बचाव में आए विधवा के भाई की शोहदों ने हत्या कर दी। आरोप है कि शोहदे धारदार हथियार से लैस थे। हालांकि पुलिस ने मुकदमा दर्ज कर विवेचना शुरू कर दी है।
मामला जिले के धम्मौर थाना अन्तर्गत अमेठा बहेलिया गांव का है। इस गांव की निवासी विधवा मंजू देवी का आरोप है कि गांव के ही जय प्रकाश और अर्जुन उस पर छींटाकशी और अश्लीलता करते थे। विरोध पर गालियां देते और जान से मारने की धमकी देते थे।
घर में घुसकर की मारपीट
सभी बीते सोमवार को लाठी-डंडे और धारदार हथियार से लैस होकर विधवा के घर पर आए और गाली गलौज करने लगे। विधवा ने विरोध किया तो आरोपी अपने साथियों के साथ घर में घुस आए। जहां सभी ने मारापीट शुरू कर दिया। बीच बचाव में विधवा की मां और भाई आ गए तो आरोपियो ने उन्हें भी पीटा।
मंगलवार को इलाज के दौरान हुई मौत।
आरोप है कि विधवा के भाई भरत लाल समेत कई इस मारपीट में घायल हो गए। आनन-फानन में सभी को अस्पताल ले जाया गया। जहां मंगलवार को इलाज के दौरान विधवा के भाई भरत की मौत हो गई। इस मामले मे एसपी ने बताया कि पुलिस ने मुकदमा दर्ज कर आरोपियो की तलाश शुरू कर दिया है।                 


पत्रकार की बेटी को जिंदा जलाने का मामला

पत्रकार की बेटी को जिंदा जलाने का मामला, परोल पर आए पिता ने किया अंतिम संस्कार, कठघरे में पुलिस।


सुल्तानपुर। परोल पर बाहर आए पत्रकार ने अपनी बेटी का अंतिम संस्कार किया। इस दौरान उन्होंने सुलतानपुर पुलिस पर गंभीर आरोप लगाए। सोमवार को पत्रकार की बेटी को जिंदा जलाने का मामला सामने आया था। इस मामले में तीन आरोपी हिरासत में हैं।
यूपी के सुलतानपुर में पत्रकार की बेटी को जिंदा जलाने का मामला
पिता ने परोल पर जेल से बाहर आकर किया बेटी का अंतिम संस्कार।
पीड़ित पिता ने थाना प्रभारी और चौकी इंचार्ज पर लगाए गंभीर आरोप।
कहा- अब तक पुलिस ने इस मामले में नहीं की कोई भी गिरफ्तारी।
सुलतानपुर।
यूपी के सुलतानपुर जिले में पत्रकार की बेटी को जिंदा जलाने का मामला चर्चा में है। मृतका का मंगलवार को अंतिम संस्कार किया गया। इस बीच जेल में बंद मृतका के पिता ने परोल पर पहुंचकर अंतिम संस्कार में हिस्सा लिया। उन्होंने इस दौरान बल्दीराय थाने के प्रभारी और देहली बाजार चौकी इंचार्ज पर गंभीर आरोप लगाए। फिलहाल पुलिस ने हत्याकांड से जुड़े चार में से तीन आरोपियों को पकड़ने की बात कही है।
मंगलवार की रात हुआ अंतिम संस्कार।
मंगलवार रात बल्दीराय थाना क्षेत्र का टरणसा मजरे ऐंजर गांव छावनी में तब्दील था। भारी संख्या में पुलिस बल लगाकर पत्रकार प्रदीप सिंह की बेटी श्रद्धा सिंह का अंतिम संस्कार कराया गया। यहां लोगों की भारी भीड़ जमा थी। इस बीच परोल पर बेटी के अंतिम संस्कार में पहुंचे प्रदीप को देखकर उनकी पत्नी फूट-फूटकर रोने लगीं। उन्होंने पति से पुलिस की कथित बर्बरता का जिक्र करते हुए कहा कि एसओ कुछ भी करा सकते हैं।
पिता बोले- गिरफ्तारी न होने से बढ़ा आरोपियों का मनोबल
लड़की के पिता पत्रकार प्रदीप सिंह ने मीडिया को बताया, 'पहले जो एफआईआर हुई थी, उसमें आजतक पुलिस ने कोई गिरफ्तारी नहीं की। एसओ बल्दीराय ने धारा बदल दी। आरोपियों की गिरफ्तारी न होने का ये नतीजा है कि आज जो मनोबल बढ़ा है।' प्रदीप ने आरोप लगाया कि पूर्व में जो घटना हुई उसमें चौकी इंचार्ज ने बदलाव कर नई तहरीर ली है। पहली तहरीर सोशल मीडिया पर वायरल हुई है। सभी के पास मौजूद है नहीं होगी तो हम उपलब्ध करा देंगे। चौकी इंचार्ज खुर्शीद अहमद पूरी तरह से विरोधियों से मिले हुए हैं। उन्होंने ये भी कहा कि एसओ ने मुकदमा 302 में चार्जशीट किया है, जबकि मुकदमा 304 का है।
मेडिकल के आधार पर पुलिस ने कम की धारा।
दरअसल 2 जून को हुई घटना में स्थानीय पुलिस पर एकतरफा कार्रवाई का आरोप लगा था। बाद में प्रदीप की पत्नी अर्चना की तहरीर पर आईजी रेंज फैजाबाद डॉक्टर संजीव गुप्ता के निर्देश पर जानलेवा हमले समेत आईपीसी की 10 धाराओं में मुकदमा दर्ज किया गया था। इसमें बेटी के हत्यारोपी भी शामिल हैं। पुलिस अधिकारी के अनुसार मेडिकल रिपोर्ट के आधार पर बाद में 307 की धारा आरोपियों पर से हटा दी गई थी। जो हत्यारोपियों के लिए संजीवनी का काम कर गई। अन्य धाराओं में लॉकडाउन की ढाल लेकर पुलिस ने उन्हें बाहर घूमता छोड़ दिया।
मामले के तीन आरोपी हिरासत में
फिलहाल सोमवार को बिटिया श्रद्धा को जिंदा जलाने वाले दरिंदों के खिलाफ पुलिस ने मां की तहरीर पर हत्या का मुकदमा दर्ज किया है। पुलिस अधीक्षक कार्यालय से दी गई जानकारी के अनुसार नामजद 3 आरोपियों को हिरासत में लेकर पूछताछ की जा रही है। जबकि एक आरोपी पिछले एक महीने से हरियाणा में रह रहा है। वैसे पूरे मामले में सुस्त पुलिस अब नया मामला दर्ज होने के बाद एक आरोपी के हरियाणा में होने की बात कर रही है। इस पूरे मामले में पुलिसिया कार्रवाई चौतरफा सवालों के घेरे में है।             


वेब के माध्यम से कांग्रेस की दो बड़ी बैठकें

रायपुर। मोंदी सरकार के किसान विरोधी कानूनों के खिलाफ आंदोलन की रणनीति पर चर्चा हेतु आज 23 सितंबर बुधवार को शाम 4 बजे प्रदेश काग्रेस कार्यकारिणी, सांसदों, विधयकों, प्रदेश कांग्रेस के विभिन्न विभाग प्रमुखों और मोर्चा-संगठन प्रमुखों की बैठक रखी गई है।

शाम 5 बजे से दूसरी बैठक में प्रदेश कांग्रेस कार्यकारिणी के सभी सदस्यों, जिलों के प्रभारी पदाधिकारियो और सभी जिला कांग्रेस अध्यक्ष शामिल होंगे। दोनों ही बैठकों में छत्तीसगढ़ प्रभारी पीएल पुनिया, मुख्यमंत्री भूपेश बघेल और प्रदेश कांग्रेस के अध्यक्ष मोहन मरकाम उपस्थित रहेंगे। दोनों ही बैठकें वेब द्वारा होगी।               


सेक्टर-21 में बनायेंगे फिल्म सिटीः योगी

लखनऊ। उतर प्रदेश में फिल्म सिटी के लिए यमुना अथारिटी का प्रस्ताव सबसे अच्छा रहा अब यमुना अथारिटी ही सेक्टर 21 मे बनाएगी फिल्म सिटी।

फ़िल्म जगत की हस्तियों ने किया स्वागत, किसने क्या कहा.

अनुपम खेर,अभिनेता आज का मौका उत्सव का है। योगी जी की क्षमता पर सभी को भरोसा है। यूपी की फ़िल्म सिटी यूपी में तो होगी लेकिन पूरी दुनिया इसे अपना मानेगी। यह ताजमहल की तरह ही दुनिया भर को आकर्षित करने वाली हो। इसकी स्थापना की पहली बैठक में आमंत्रित कर योगी जी ने हमें इतिहास में दर्ज कर दिया। योगी जी के इस सपने को साकार करने में अगर मैं भी भागीदार हो सका तो यह मेरा सौभाग्य होगा।

परेश रावल, चेयरमैन नेशनल स्कूल ऑफ ड्रामा:बहुत स्वागतयोग्य कदम है। योगी जी यह स्वप्न पूरा भी करेंगे, मुझे विश्वास है। फ़िल्म पटकथा लेखन को लेकर योगी जी कोई प्रयास करें तो बहुत सहायता मिलेगी। यह रीजनल सिनेमा को भी पुनर्जीवन देने वाला आयाम सिद्ध होगा।

राजू श्रीवास्तव, अध्यक्ष उत्तर प्रदेश फ़िल्म विकास निगम मुझे हर्ष है ।कि योगी जी ने फ़िल्म जगत को नया विकल्प देने की दिशा में कोशिश की है। यह छोटे-छोटे शहरों की अद्भुत प्रतिभाओं के हौसलों, सपनों को पंख देने वाला होगा। मैं हर समय, पूरी क्षमता के साथ सेवा के लिए प्रस्तुत रहूंगा। योगी जी को आभार, अभिनन्दन।

मनोज जोशी, अभिनेता अद्भुत और अनुपम प्रयास है। पंजाबी, बंगाली, हिंदी, सहित 12 भारतीय भाषाओं के फिल्मोद्योग का महाद्वार होगी यह फ़िल्म सिटी। इसे इको-फ्रेंडली बनाने की कोशिश हो। आज ओटीटी प्लेटफार्म पर हिंदी पट्टी की कहानियां छायी हुई हैं। आज 70 फीसदी टेक्नीशियन उत्तर प्रदेश के हैं। रंग कर्म में यूपी अत्यंत समृद्ध है। इन सभी को ‘आत्मनिर्भर’ बनाने में यह नवीन फ़िल्म सिटी अत्यंत उपयोगी हो सकती है। यह प्रदेश के औद्योगिक, पर्यटन विकास को नई दिशा प्रदान करने वाली होगी।

अनूप जलोटा, गायक:

बहुत अभिनन्दनीय प्रयास है। इसके लिए पूरी दुनिया के फ़िल्म सिटीज का अध्ययन किया जाना चाहिए। उनकी खूबियों, कमियों को समझना चाहिए। आवश्यकताओं के लिहाज से सुविधाएं दी जाएं। यह दुनिया के लिए महत्वपूर्ण प्रयास है। मेरी शुभकामनाएं।

कैलाश खेर, गायक: आज जब योगी स्वयं नेतृत्व कर रहे हैं, तो कोई भी कार्य असाध्य नहीं है।दुनिया में फ़िल्म सिटी के नाम पर लाखों किले खड़े हैं, लोगों ने 70 साल में क्या हाल कर दिया कि घिन आती है, शर्म आती है। उत्तर प्रदेश देवताओं की पुण्य भूमि है। दुनिया को राह दिखाने वाली है।योगी जी की यह दुनिया भारतीय संस्कृति को पोषित करने वाली हो। कला साधकों को सम्मान मिले। ऐसा जरूर होगा, यह मेरा विश्वास है। बाकी योगी जी आदेश करें, हम धावक हैं दौड़ पड़ेंगे।

सतीश कौशिक, निर्माता निर्देशक: यूपी शूटिंग फ्रेंडली जगह रही है। मैंने बहुत काम किया है यहां। आज का दिन पूरी दुनिया के कला क्षेत्र के लिए ऐतिहासिक है। योगी जी फ़िल्म जगत को एक नवीन विकल्प दे रहे हैं। आज जो प्रेजेंटेशन दिखाया गया, वह हमें एक बेहतर भविष्य की छवि दिखा गया। आपने हम कलाकारों को एक नया आधार दिया है। यूपी की संस्कृति ने भारतीय फिल्मों को शुरू से ही प्रभावित किया है, अब यहां की फ़िल्म सिटी पूरी दुनिया को प्रभावित करेगी। मेरी बहुत शुभकामनाएं, योगी जी को बहुत धन्यवाद।

उदित नारायण, पार्श्व गायक:योगी जी ने बहुत कम समय में बहुत खूबसूरत काम किया है। ऐसे में फ़िल्म सिटी की घोषणा से हम सभी का उत्साहित होना लाजिमी है। मैं 40 साल फ़िल्म जगत का हिस्सा रहा हूँ। योगी जी के इस बड़े सपने को साकार करने में अगर मैं भी कुछ योगदान कर सका तो जीवन को धन्य समझूंगा।

मनोज मुन्तशिर, गीतकार:योगी जी ने करोड़ों प्रतिभाओं को पंख दे दिए। 75 साल से हिंदी पट्टी इसका इंतजार कर रही थी। यूपी की भाषा तो दुनिया में फैल गई, लेकिन यूपी की कहानियां नहीं सुनाई गईं। योगी जी से अनुरोध है कि एक फ़िल्म इंस्टिट्यूट और म्यूजिक इंस्टिट्यूट की स्थापना की दिशा में भी विचार करें। आल्हा ऊदल, महामना मालवीय जैसे महामानवों से नई पीढ़ी को परिचित कराने की कोशिश हो।मुझे आज यूपी वाला होने पर बहुत गर्व है।

ओम राउत, फ़िल्म निर्माता:बहुत शानदार विजन है। हम इस फ़िल्म सिटी में आर्टिस्ट, टेक्नीशियन आदि की ट्रेनिंग की व्यवस्था भी कर सकें, तो बेहतर होगा। यूपी में अब भी फिल्मों का प्रसार बहुत कम है। Nथियेटर कम हैं। यहां विकास की बहुत संभावना है। यूपी की यह फ़िल्म सिटी नई प्रतिभाओं को मंच देने वाली होगी।           

पिस्टल नोक पर नाबालिक से रेप, आत्महत्या

नरेश राघानी


धौलपुर। राजस्थान के धौलपुर जिले के एक गांव में 14 वर्षीय नाबालिग से पिस्टल की नोक पर रेप के मामले में दो आरोपियों को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है। नाबालिग ने सदमे में आकर सोमवार को फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली थी। दुष्कर्म की ये वारदात पूरे प्रदेश में सुर्खियों में रही थी। वारदात के बाद भाजपा के प्रदेश अध्यक्ष सतीश पूनिया ने भी कांग्रेस सरकार पर कानून व्यवस्था बिगड़ने पर कड़ा प्रहार किया है। तो वहीं राजस्थान बाल संरक्षण आयोग की अध्यक्ष धौलपुर पुलिस से प्रसंज्ञान लिया और मामले की रिपोर्ट मांगी। पुलिस ने दोनों आरोपियों को गिरफ्तार कर मंगलवार को कोर्ट में पेश किया, जहां से दोनों आरोपियों को पीसी रिमांड पर भेज दिया गया है। पुलिस ने मामले की रिपोर्ट बाल कल्याण समिति को भी भेजी है।


बता दें, बसेड़ी थाना इलाके के एक गांव में रविवार-सोमवार की देर रात करीब 12-1 बजे के बीच में आरोपी 22 वर्षीय बंटी और 19 वर्षीय हरिकेश एक युवती के कमरे में घुस गए। दोनों आरोपियों ने नाबालिग को जगाकर अवैध पिस्टल की नोक पर बारी-बारी से दुष्कर्म किया। कमरे से चीखने-चिल्लाने की आवाज आने लगी। इस दौरान परिवार के अन्य सदस्य भी आवाज सुनकर जाग गए। जब उन्होंने कमरे का दरवाजा खोला तो दोनों आरोपी हथियार सहित निकलते हुए दिखाई दिए। दोनों आरोपी परिजनों को देख भागने लगे। इस दौरान परिजनों ने दौड़कर बंटी को दबोच लिया। वहीं, दूसरा आरोपी हरिकेश अंधेरे का फायदा उठाकर फरार हो गया। परिजनों को नाबालिग कमरे में काफी नाजुक स्थिति में मिली थी। नाबालिग ने परिजनों को बताया कि दोनों आरोपियों ने उसके साथ हैवानियत को अंजाम दिया है।


परिजनों ने एक आरोपी बंटी को पकड़कर हाथ-पैर बांधकर जमकर मारपीट कर दी और वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल कर दिया। परिजनों ने आरोपी बंटी के दोनों पैर बांधकर उल्टा लटका कर पेड़ से बांध दिया। उसके बाद आरोपी के साथ परिजनों और ग्रामीणों ने जमकर मारपीट की। वारदात के बाद 14 वर्षीय नाबालिग ने सदमे में आकर पंखे से फांसी का फंदा लगाकर आत्महत्या कर ली।


वारदात से पूरे जिले में सनसनी फैल गई. हालांकि, एक आरोपी को परिजनों ने पकड़कर पुलिस को सुपुर्द किया था। पुलिस उप अधीक्षक प्रवेंद्र ने बताया कि सोमवार को ही दोनों आरोपियों के खिलाफ 376 डी, 306 आईपीसी और 3,4 पॉक्सो एक्ट में मामला दर्ज किया था। पुलिस ने आरोपियों से पूछताछ शुरू कर दी है। उधर जिले की वारदात पूरे प्रदेश में सुर्खियों में हैं। भाजपा के प्रदेश अध्यक्ष सतीश पूनिया ने प्रदेश की अशोक गहलोत सरकार पर तीखे प्रहार किए हैं। उन्होंने ट्विटर के माध्यम से कहा कि प्रदेश में गैंगरेप, दुष्कर्म, बलात्कार, आत्महत्या, बजरी माफियाओं के दुस्साहस, लूट, मिलावट, सट्टा, झांसा, नकबजनी, चोरी जैसी घटनाएं आम हो गई हैं। अशोक गहलोत के नेतृत्व में अपराधियों ने कोरोना आपदा को अवसर मान लिया है। तो वहीं, राजस्थान बाल संरक्षण आयोग की अध्यक्ष ने धौलपुर पुलिस से मामले की रिपोर्ट मांगी थी, जो पुलिस ने भेज दी।


चुनाव आयोग ने जारी की गाइडलाइन

यूपी पंचायत चुनाव:चुनाव आयोग ने बीएलओ के लिए जारी की ये गाइडलाइन।


लखनऊ। यूपी में होने वाले त्रि-स्तरीय पंचायत चुनाव के लिए पहली अक्तूबर से वोटर लिस्ट पुनरीक्षण शुरू होगा। अगर आपके घर पर बूथ लेबल आफिसर (बीएलओ) नहीं आता है तो आप उसे फोन कर घर पर बुला सकते हैं। राज्य निर्वाचन आयोग की वेबसाइट http//sec.up.nic.in पर पंचायतवार हर वार्ड के लिए तय बीएलओ का नाम व उसका मोबाइल नम्बर उपलब्ध रहेगा।
अपर निर्वाचन आयुक्त वेद प्रकाश वर्मा ने बताया कि राज्य निर्वाचन आयोग की वेबसाइट http//sec.up.nic.in पर जाकर ‘सर्च बीएलओ’ पेज पर जाकर आप अपनी पंचायत के अपने वार्ड के बीएलओ का नाम व फोन नम्बर पता कर सकते हैं। अगर बीएलओ ठीक से काम नहीं कर रहा है या उससे आपको कोई शिकायत है तो आप प्रशासन से उसकी शिकायत भी कर सकते हैं। आयोग के नम्बर– 0522-2630130, फैक्स नम्बर–0522- 2630115 , 2630134 और ई-मेल आईडी पर भी–secup@secup.in, secup@up.nic.in पर भी सम्पर्क किया जा सकता है।
चुनाव आयोग की तरफ से बीएलओ व अन्य कार्मिकों के लिए गाइड लाइन।
-वोटर लिस्ट पुनरीक्षण के काम में लगे बीएलओ व अन्य कार्मिकों को अपने मोबाईल फोन पर आरोग्य सेतु डाउनलोड रखना होगा।
-कोई कार्मिक जब फील्ड में जाए तो उसे फेस मास्क लगाए रखना होगा।
-किसी भी घर के एक या दो सदस्यों से ही सोशल डिस्टेंसिंग का पालन करते हुए दो गज की दूरी से ही बात की जाएगी।
-अनावश्यक भीड़ इकट्ठा करके एक साथ कई परिवारों का विवरण दर्ज नहीं किया जाएगा।
-हैण्ड सैनिटाइजर की शीशी साथ रखनी होगी। किसी भी दस्तावेज को देखने या उस पर हस्ताक्षर कराने के बाद हाथों का सैनिटाइज किया जाएगा।
वोटरों का ब्यौरा देने के लिए घर के मुखिया को सलाह
-बीएलओ जब आपके घर आए तो दो गज का फासला बनाकर चेहरे पर फेस मास्क लगाकर उसके प्रश्नों का उत्तर दें।
-प्रयास यही हो कि घर का मुखिया अपने पूरे परिवार के सभी सदस्यों के नाम, पिता का नाम, लिंग व आयु का विवरण दे।
– पिछले पांच वर्ष में अगर आपके परिवार में माता-पिता या किसी अन्य सदस्य का देहांत हुआ तो उसका भी विवरण भी बीएलओ को दें।
-बीएलओ के मांगने पर उसे निवास का प्रमाण-पत्र, आधार कार्ड, राशन कार्ड आदि उपलब्ध करवाएं।
-जब बीएलओ आपके घर आए तो आसपास के पड़ोसियों की भीड़ एकत्रित न होने दें।               


बच्चों को रैशेज, घर पर ऐसे बनाए रैशेज क्रीम

डायपर से हो रहे बच्चे को रैशेज तो घर पर ऐसे बनाएं रैशेज क्रीम


जब आप पहली बार मां बनती हैं। तो आप अपने नवजात का ख्याल 24 घंटे रखती हैं। आजकल के दौर में कामकाजी माताओं के पास समय की कमी होने की वजह से वह अपने शिशु को हमेशा डायपर पहनाकर रखती हैं। ताकि वह गीलेपन की समस्या से छुटकारा पा सकें। लेकिन डायपर को लंबे वक्त तक पहने रहने की वजह से शिशु को डायपर रैश की समस्या से दोचार होना पड़ता है। यह रैश त्वचा में स्थित नमी और बैक्टीरिया के कारण पैदा होते हैं। रैशज की वजह से बच्चे को रेडनेस, जलन और दर्द झेलना पड़ता है।
कई बार शिशु की नाजुक त्वचा की वजह से माताएं किसी क्रीम या मेडिकल ट्रीटमेंट का इस्तेमाल करने से बचती हैं। ऐसे में हम आपके लिए लेकर आए हैं कुछ प्रभावी होममेड डायपर रैशेज क्रीम बनाने की विधियां, जो आपके शिशु को रैशेज की समस्या से छुटकारा दिलाने में सुरक्षित और कामगार हैं।
जिंक ऑक्साइड के साथ रैश क्रीम: जिंक ऑक्साइड के साथ रैश क्रीम आपके बच्चे को रैश की जलन और सूजन से राहत दिलाने में प्रभावी है क्योंकि इसमें कसैला, सुखदायक और रक्षात्मक गुण होते हैं। यह एक अकार्बनिक रसायनिक यौगिक है जिसका इस्तेमाल अक्सर दवाओं में घटक के रूप में किया जाता है।
सामग्री।नॉन-नैनोपार्टिकल जिंक ऑक्साइड के 3 बड़े चम्मच।
1 बड़ा चम्मच वर्जिन कोकोनट ऑयल।
द कप कच्चा आर्गेनिक शीया बटर।
कैमोमाइल एसेंशियल ऑयल की 2-3 बूंदें।
लैवेंडर एसेंशियल ऑयल की 2-3 बूंदें।
बनाने की विधि: एक कांच के बाउल में सभी सामग्रियोंं को डाल लें। इन सभी को अच्छे से मिला लें। जब यह मिश्रण क्रीम की तरह बन जाए तो इसे किसी कंटेनर में स्टोर कर लें और बच्चे के रैशेज वाली जगह पर इसे लगाएं। यदि आपके बच्चे को बैक्टीरियल इंफेक्शन हो गया है।तो आप कैमोमाइल या लैवेंडर की जगह टी ट्री ऑयल का इस्तेमाल करें। हालांकि, यदि आपका बच्चा 3 महीने से कम उम्र का है तो आप किसी भी तरह के एसेंशियल ऑयल को उपयोग करने से बचें।
मोम के साथ रैश क्रीम: यह एक गाढ़ी क्रीम है और इसे रैश स्टिक के रूप में इस्तेमाल किया जा सकता है। यह उपयोग करने के लिए बहुत सुविधाजनक है और यह कम गंदा भी होता है।             


शुरू हो सकती है कुशीनगर से हवाई सेवा

लखनऊ। योगी सरकार पूर्वांचल के लोगों को दीपवाली के अवसर पर तोहफा देने जा रही है। मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने दीपावली तक कुशीनगर हवाई अड्डे से अंतरराष्ट्रीय उड़ानें शुरू करने की घोषणा की है।

मुख्यमंत्री योगी ने गोरखपुर, देवरिया, कुशीनगर के ऐतिहासिक और धार्मिक महत्व का उल्लेख करते हुए कहा कि यह पूरा क्षेत्र बौद्ध परिपथ का हिस्सा है। दीपावली के अवसर पर कुशीनगर से अंतरराष्ट्रीय वायु सेवा शुरू करने की योजना है। यह एयरपोर्ट विदेशी धर्मावलंबियोंको सुगमता प्रदान करने वाला होगा।

मुख्यमंत्री आदित्यनाथ के गृह क्षेत्र गोरखपुर से लगभग 52 किलोमीटर दूर कुशीनगर जिले में स्थित इस हवाई अड्डे को पडरौना हवाई अड्डे के रूप में भी जाना जाता है। ज्ञात हो कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की अध्यक्षता में इस साल जून में कुशीनगर को अंतरराष्ट्रीय हवाई अड्डे के रूप में मान्यता देने का निर्णय लिया गया था। कुशीनगर देश में 29वां और यूपी में आगामी जेवर हवाई अड्डे सहित चौथा अंतरराष्ट्रीय हवाई अड्डा होगा।               

राजस्थान ने चेन्नई को 16 रन से हराया

आईपीएल 2020: एमएस ने जड़ा ऐसा तूफानी छक्का… स्टेडियम पार गई गेंद, तो बॉल चुराकर भागा शख्स… देखें।

 

जयपुर। राजस्थान रॉयल्स और चेन्नई सुपर किंग्स  के बीच आईपीएल (आईपीएल 14) मुकाबला खेला गया, जहां राजस्थान ने चेन्नई को 16 रन से हरा दिया।इसी के साथ राजस्थान रॉयल्स ने आईपीएल में अपना विजयी आगाज किया।

सीएसके भले ही मुकाबला हार गया हो, लेकिन एमएस धोनी  ने आखिर में फैन्स को खूब इंटरटेन किया।उन्होंने लगातार तीन छक्के जड़े।छक्के इतनी दूर थे कि बॉल स्टेडियम पार कर रही थी।आईपीएल ने ट्विटर पर एक वीडियो शेयर किया है, जहां एक शख्स बॉल चुराकर ले जाता दिख रहा है।सोशल मीडिया पर यह वीडियो तेजी से वायरल हो रहा है।

आखिरी ओवर राजस्थान की तरफ से टॉम करन कर रहे थे। 4 गेंदों पर 36 रन बनाने थे। धोनी क्रीज पर आए और लगातार तीन छक्के जड़ दिए।एक छक्का उन्होंने स्टेडियम पार मारा।बॉल सड़क पार कर गई और बॉल गुम हो गई।

फिर दूसरी गेंद मंगाई गई। नई गेंद आते ही उन्होंने एक और छक्का जड़ा। उनके छक्के देख फैन्स जीत और हार भूल गए। उनको मतलब नहीं था कि चेन्नई सुपर किंग्स हार रहा है या जीत रहा है। उनको धोनी के छक्के देखने में मजा आ रहा था।                   

पीएम ने की 7 राज्यों के सीएम संग बैठक




PM मोदी की इन 7 राज्यों के CM संग अहम बैठक आज

 

नई दिल्ली। करो ना में कोरोना महामारी के बढ़ते प्रकोप के बीच प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी आज यानी बुधवार को महाराष्ट्र और उत्तर प्रदेश सहित सात राज्यों और केंद्र शासित प्रदेशों के मुख्यमंत्रियों और स्वास्थ्य मंत्रियों के साथ बैठक करेंगे और इन राज्यों में कोरोना वायरस संक्रमण की वर्तमान स्थिति की समीक्षा करेंगे। कोरोना के 63 फीसदी सक्रिय मामले इन सात राज्यों में हैं। इस बैठक में महाराष्ट्र और उत्तर प्रदेश के अलावा आंध्र प्रदेश, कर्नाटक, तमिलनाडु, दिल्ली और पंजाब के मुख्यमंत्री और स्वास्थ्य मंत्री भी शामिल होंगे। देश में कोरोना के कुल पुष्ट मामलों का 65.5 फीसदी और कुल मृत्यु के 77 फीसदी मामले भी इन्हीं राज्यों और केंद्र शासित प्रदेशों से हैं। पंजाब और दिल्ली में हाल ही में कुल मामलों की संख्या में काफी तेज वृद्धि दर्ज की गई है। महाराष्ट्र, पंजाब और दिल्ली में मृतकों की संख्या भी काफ़ी बढ़ी है। इन राज्यों में मृत्यु दर 2 प्रतिशत से अधिक है। जो कि मृत्यु दर का उच्च औसत है। पंजाब और उत्तर प्रदेश के अलावा उनकी संक्रमण की पुष्टि दर राष्ट्रीय औसत 8.52 प्रतिशत से अधिक है।             




पायलट ने फ्लाइट अटेंडेंट को प्रपोज किया

पायलट ने फ्लाइट अटेंडेंट को प्रपोज किया  अखिलेश पांडेय  वारसॉ। अक्सर लोग अपने प्यार का इजहार किसी खास जगह पर करने का सोचते हैं। ताकि वो पल ज...