शुक्रवार, 11 सितंबर 2020

उद्धव को अयोध्या ना आने की दी चेतावनी

अयोध्या। अयोध्या के साधु संतों और विश्व हिंदू परिषद (विहिप) ने घोषणा की है कि कंगना रनौत प्रकरण के बाद महाराष्ट्र के मुख्यमंत्री और शिवसेना प्रमुख उद्धव ठाकरे का ‘अयोध्या में स्वागत नहीं है’। हनुमान गढ़ी मंदिर के पुजारी महंत राजू दास ने रानौत के कार्यालय को बीएमसी द्वारा ध्वस्त किए जाने को लेकर सवाल उठाए और कहा, “उद्धव ठाकरे और शिवसेना का अयोध्या में कोई स्वागत नहीं है। अब अगर वह यहां आते हैं, तो महाराष्ट्र के मुख्यमंत्री को अयोध्या के संतों के कड़े विरोध का सामना करना पड़ेगा।” उन्होंने आगे कहा, “महाराष्ट्र सरकार ने अभिनेत्री के खिलाफ बिना समय बर्बाद किए काम को अंजाम दिया। लेकिन वही सरकार अभी तक पालघर में दो साधुओं के हत्यारों के खिलाफ कार्रवाई नहीं कर सकी है।” विहिप के क्षेत्रीय प्रवक्ता शरद शर्मा ने कहा, “यह बहुत स्पष्ट है कि शिवसेना जानबूझकर अभिनेत्री को निशाना बना रही है क्योंकि वह राष्ट्रवादी ताकतों का समर्थन कर रही है और उसने मुंबई के ड्रग माफिया के खिलाफ आवाज उठाई है।” उन्होंने कहा कि महाराष्ट्र सरकार द्वारा कंगना रनौत के खिलाफ गलत इरादे से कार्रवाई की गई है। अयोध्या संत समाज के प्रमुख महंत कन्हैया दास ने महाराष्ट्र सरकार पर उन लोगों को बचाने का भी आरोप लगाया, जो असामाजिक गतिविधियों में शामिल हैं और उन्होंने महाराष्ट्र के मुख्यमंत्री को अयोध्या न आने की चेतावनी दी।                 


आतंकी समूहों के खिलाफ होगी कार्रवाई

नई दिल्ली/वाशिंगटन डीसी। अमेरिका और भारत ने संयुक्त रूप से पैन-इस्लामिक आतंकवादी समूह- अलकायदा और इस्लामिक स्टेट (आईएस), कश्मीर केंद्रित पाकिस्तान प्रायोजित संगठनों, लश्कर-ए-तैयबा (एलईटी), जैश-ए-मोहम्मद (जेईएम) और हिज्बुल मुजाहिदीन (एचयूएम) के खिलाफ ठोस कार्रवाई करने का संकल्प लिया है। गुरुवार को एक संयुक्त बयान में, दोनों पक्षों के ‘यूएस-इंडिया काउंटर टेररिज्म जॉइंट वर्किंग ग्रुप’ और डेजिगनेशन डॉयलॉग ने छद्म आतंकवाद का इस्तेमाल करने और सभी रूपों में सीमा पार आतंकवाद की कड़ी निंदा की।


संयुक्त राष्ट्र द्वारा स्वीकृत आतंकवादी संस्थाओं द्वारा उत्पन्न खतरों पर चर्चा करते हुए, दोनों पक्षों ने अल कायदा, आईएस, लश्कर, जेईएम, और एचयूएम सहित सभी आतंकवादी नेटवर्क के खिलाफ ठोस कार्रवाई की आवश्यकता पर जोर दिया। यूएस-इंडिया काउंटर टेररिज्म जॉइंट वर्किंग ग्रुप की 17वीं बैठक और यूएस-इंडिया डिजाइनिंग डायलॉग के तीसरे सत्र का बुधवार और गुरुवार को वर्चुअल रूप से आयोजन किया गया, जिसके बाद यह बयान आया। विदेश मंत्रालय में काउंटर टेररिज्म के संयुक्त सचिव और काउंटर टेररिज्म के लिए अमेरिकी विदेश विभाग के समन्वयक राजदूत नाथन ए. सेल्स ने आतंकवाद से निपटने को लेकर सहयोग करने के संबंध में एक बातचीत में संबंधित अंतर-एजेंसी/अंतर-विभागीय प्रतिनिधिमंडल का नेतृत्व किया। दोनों पक्षों ने आतंकवाद के खिलाफ व्यापक समन्वय जारी रखने का संकल्प लिया। उन्होंने आतंकवादी समूहों और व्यक्तियों के खिलाफ प्रतिबंधों को आगे बढ़ाने के लिए अपनी प्राथमिकताओं और प्रक्रियाओं के बारे में जानकारी साझा की, विशेष रूप से भारत में हाल के विधायी परिवर्तनों के संदर्भ में।


दोनों देशों ने यह सुनिश्चित करने के लिए पाकिस्तान द्वारा तत्काल, निरंतर, और अपरिवर्तनीय कार्रवाई करने की आवश्यकता को यह सुनिश्चित करने के लिए रेखांकित किया कि उसके नियंत्रण वाले किसी भी क्षेत्र का इस्तेमाल आतंकवादी हमलों के लिए नहीं किया जाए और 26/11 मुंबई हमले और पठानकोट जैसे हमलों के अपराधियों को शीघ्रता से न्याय के कठघरे में लाया जाए। अमेरिका ने आतंकवाद के खिलाफ लड़ाई में भारत के लोगों और सरकार के प्रति अपना समर्थन दोहराया। संयुक्त राष्ट्र सुरक्षा परिषद के प्रस्ताव 2396 में उल्लेखित महत्वपूर्ण प्रावधानों और दायित्वों के अनुरूप अंतरराष्ट्रीय आतंकवादियों की यात्रा करने की क्षमता को बाधित करने के लिए सूचना साझा करने और अन्य कदमों पर सहयोग को मजबूत करने के लिए दोनों पक्षों ने प्रतिबद्धता जताई।


प्रतिभागियों ने आतंकवाद के संगठनों के वित्तपोषण और संचालन का मुकाबला करने, इंटरनेट के कट्टरपंथीकरण और आतंकवादी उपयोग, आतंकवादियों के क्रॉस-बॉर्डर आंदोलन और अभियोजन, पुनर्वास, और वापस लौटने पर प्रतिबंध लगाने सहित दुनिया की कुछ सबसे अधिक दबाव वाली काउंटर आतंकवाद चुनौतियों को संबोधित करने के अपने प्रयासों पर प्रकाश डाला। दोनों पक्षों ने आपसी कानूनी और प्रत्यर्पण सहायता, द्विपक्षीय कानून प्रवर्तन प्रशिक्षण और सहयोग पर भी चर्चा की।                   


एलएसी पर पीएलए की भारी तैनाती

नई दिल्ली/मॉस्को। भारत ने चीन से कहा है कि वह (चीन) लद्दाख में वास्तविक नियंत्रण रेखा (एलएसी) पर पीपुल्स लिबरेशन आर्मी (पीएलए) के सैनिकों की बड़े पैमाने पर तैनाती के लिए एक विश्वसनीय स्पष्टीकरण देने में विफल रहा है। सूत्रों ने बताया कि शंघाई सहयोग संगठन (एससीओ) की बैठक के इतर भारतीय विदेश मंत्री एस. जयशंकर और चीन के विदेश मंत्री वांग यी के बीच मॉस्को में गुरुवार को ढाई घंटे तक बातचीत हुई। बैठक में भारत ने एलएसी पर हथियारों और उपकरणों के साथ चीनी सैनिकों की भारी तैनाती को लेकर पुरजोर तरीके से अपनी चिंता को जाहिर किया। यह मानते हुए कि चीनी सेना की तैनाती एलएसी पर तनाव बढ़ाने वाले भड़काऊ कदम हैं, जयशंकर ने अपने चीनी विदेश मंत्री को बताया कि इतनी ज्यादा संख्या में सैनिकों की उपस्थिति 1993 और 1996 के समझौतों के अनुसार उचित नहीं है।


जयशंकर ने वांग से कहा, “चीनी पक्ष ने इस तैनाती के लिए कोई विश्वसनीय स्पष्टीकरण नहीं दिया है। एलएसी पर संघर्ष की कई घटनाओं में चीनी फ्रंटलाइन सैनिकों के भड़काऊ व्यवहार ने भी द्विपक्षीय समझौतों और प्रोटोकॉल के प्रति उपेक्षा दिखाई।” सूत्रों ने कहा कि भारत ने स्पष्ट रूप से चीन को अवगत कराया कि वह सीमा क्षेत्रों के प्रबंधन पर सभी समझौतों के पूर्ण पालन की उम्मीद करता है और एकतरफा रूप से यथास्थिति को बदलने के किसी भी प्रयास को नहीं मानेगा। जयशंकर ने इस बात पर भी जोर दिया कि भारतीय सैनिकों ने सीमावर्ती क्षेत्रों के प्रबंधन से संबंधित सभी समझौतों और प्रोटोकॉलों का बखूबी पालन किया है।


जयशंकर ने वांग यी से टकराव वाले सभी क्षेत्रों से चीनी सैनिकों की वापसी सुनिश्चित करने के लिए कहा है। जयशंकर ने यह भी रेखांकित किया कि 1976 में राजदूत स्तर के संबंधों को फिर से शुरू करने और 1981 से सीमा वार्ता आयोजित करने के बाद से, भारत-चीन संबंध बड़े पैमाने पर सकारात्मक रूप में विकसित हुए हैं। अपनी चर्चा के अंत में, मंत्रियों ने पांच बिंदुओं पर एक समझौता किया जो मौजूदा स्थिति के संदर्भ में उनके प्रयासों को दिशा देगा।
संयुक्त बयान के अनुसार, दोनों मंत्री इस बात पर सहमत हुए कि दोनों पक्षों को भारत-चीन संबंधों को विकसित करने पर नेताओं की आम सहमति से मार्गदर्शन लेना चाहिए, जिसमें मतभेदों को विवाद न बनने देना शामिल है।


वे इस बात पर सहमत हुए कि सीमावर्ती क्षेत्रों की मौजूदा स्थिति दोनों पक्षों के हित में नहीं है और इसलिए दोनों पक्षों के सीमा सैनिकों को अपना संवाद जारी रखना चाहिए, जल्दी से पीछे हटना चाहिए, उचित दूरी बनाए रखना चाहिए और तनाव कम करना चाहिए।


दोनों पक्ष चीन-भारत सीमा मामलों पर सभी मौजूदा समझौतों और प्रोटोकॉल का पालन करने, सीमा क्षेत्रों में शांति बनाए रखने और ऐसे विवाद से बचने जो मामलों को आगे बढ़ा सकते हैं, पर सहमत हुए। दोनों पक्षों ने भारत-चीन सीमा मसले पर विशेष प्रतिनिधि तंत्र के माध्यम से संवाद जारी रखने पर भी सहमति व्यक्त की।             


विवेकानंद के भाषण को पढ़ने की अपील


नई दिल्ली। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने युवाओं से स्वामी विवेकानंद के उस भाषण को पढ़ने की अपील की है, जो उन्होंने वर्ष 1893 में अमेरिका के शिकागो में आयोजित हुई धर्म संसद में दिया था। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने भाषण के टेक्स्ट का लिंक भी ट्विटर पर शेयर किया है। प्रधानमंत्री मोदी ने शुक्रवार को आचार्य विनोबा भावे को भी उनकी जयंती पर याद किया।



प्रधानमंत्री मोदी ने ट्वीट कर कहा, आज, 11 सितंबर को हम भारत में दो महत्वपूर्ण मील के पत्थर चिह्न्ति करते हैं। आचार्य विनोबा भावे की जयन्ती और जिस दिन स्वामी विवेकानंद ने शिकागो में अपना उत्कृष्ट भाषण दिया। इन महापुरुषों के पास पूरी मानवता को सिखाने के लिए बहुत कुछ है।


उन्होंने आगे कहा, 1893 में स्वामी विवेकानंद के संबोधन ने भारत के लोकाचार की भावना और उन मूल्यों का पूर्ण प्रदर्शन किया जो हमारी भूमि का एक अभिन्न अंग हैं। मैं युवाओं से उनके भाषण को पढ़ने का आग्रह करता हूं।


बता दें कि कोलकाता में 12 जनवरी, 1863 को जन्मे स्वामी विवेकानंद ने अमेरिका के शिकागो की धर्म संसद में वर्ष 1893 में भाषण देकर सनातन धर्म और संस्कृति की पूरी दुनिया में छाप छोड़ी थी। उन्होंने कहा था, मुझे गर्व है कि मैं उस धर्म से हूं जिसने दुनिया को सहिष्णुता और सार्वभौमिक स्वीकृति का पाठ पढ़ाया है। हम सिर्फ सार्वभौमिक सहिष्णुता पर ही विश्वास नहीं करते बल्कि, हम सभी धर्मों को सच के रूप में स्वीकार करते हैं।               



रिकॉर्डः यूपी में 7,042 मामले सामने आए

लखनऊ। उत्तर प्रदेश में एक दिन में कोरोना वायरस के रिकॉर्ड 7,042 मामले सामने आने के बाद संक्रमितों की कुल संख्या 2,92,029 तक पहुंच गई है। सिर्फ लखनऊ में ही कोरोना के 917 मामले सामने आए। 94 मौतों के बाद कोरोना वायरस से मरने वालों की संख्या उत्तर प्रदेश में 4,206 हो गई है। ये जानकारी राज्य के स्वास्थ्य विभाग के लखनऊ में 11 मोतें हुई, जबकि कानपुर में 8, गोरखपुर में 6, मेरठ और पीलीभीत में 5-5 मौतें दर्ज की गई। राज्य में एक्टिव मामलों की कुल संख्या 66,317 है।


अतिरिक्त मुख्य सचिव (स्वास्थ्य) अमित मोहन ने कहा कि अभी तक राज्य में 2,21,506 मरीज ठीक होकर घर जा चुके हैं। राज्य में रिकवरी रेट 75.85 फीसदी है। उन्होंने कहा कि राज्य में अभी तक 70.67 लाख नमूनों की जांच की गई है। और ऐसा करने वाला उत्तर प्रदेश देश में पहला राज्य बन गया है। 1.49 लाख टेस्ट तो बुधवार को किया गया। इस बीच, राज्य सरकार ने कोविड-19 के नमूनों की जांच के लिए निर्धारित राशि घटा दी है। अब कोरोना वायरस के टेस्ट 1600 रुपए में कराए जा सकते हैं जिसके लिए पहले 2500 रूपए देने पड़ते थे।                  


अजारेंका-ओसाका में होगी खिताबी भिड़ंत

वाशिंगटन डीसी। पूर्व वर्ल्ड नंबर- 1 बेलारूस की विक्टोरिया अजारेंका ने बड़ा उलटफेर करते हुए अमेरिका की दिग्गज महिला टेनिस खिलाड़ी सेरेना विलियम्स को हराकर यहां जारी अमेरिका ओपन टेनिस टूर्नामेंट के फाइनल में जगह बना ली है। दो बार की आस्ट्रेलियन ओपन चैंपियन अजारेंका अब फाइनल में 2018 की अमेरिका ओपन चैंपियन जापान की नाओमी ओसाका से भिड़ेंगी।


दो बार की उपविजेता अजारेंका ने महिला एकल के सेमीफाइनल में सेरेना के खिलाफ पहला सेट हारने के बाद अगले दो सेटों में बेहतरीन वापसी की। अजारेंका ने यहां आर्थर एश स्टेडियम में एक घंटे 55 मिनट तक चले मुकाबले में सेरेना को 1-6, 6-3, 6-3 से शिकस्त देकर तीसरी बार अमेरिका ओपन के फाइनल में जगह बना ली। अजारेंका की मार्च 2016 के बाद से सेरेना के खिलाफ यह पहली और करियर में अब तक की कुल पांचवीं जीत है। वहीं, अमेरिका ओपन में सेरेना पर उनकी यह पहली जीत है। बेलारूस की खिलाड़ी करियर में पांचवीं बार किसी ग्रैंड स्लैम टूर्नामेंट के फाइनल में पहुंची हैं। अजारेंका लगातार 11वीं जीत दर्ज करते हुए सात साल बाद अमेरिका ओपन के फाइनल में पहुंची हैं। अजारेंका ने हाल ही में वेस्टर्न एंड साउदर्न ओपन का खिताब भी जीता है और ऐसे में उन्हें यहां भी खिताब का प्रबल दावेदार माना जा रहा है। सेरेना और अजारेंका की विंबलडन 2015 के बाद से यह पहली भिड़ंत थी।


अजारेंका और सेरेना 2012 और 2013 के अमेरिका ओपन के फाइनल में एक दूसरे के खिलाफ मुकाबले में उतर चुकी हैं। दोनों बार खेले गए फाइनल में सेरेना ने अजारेंका को हराकर लगातार दूसरा अमेरिका ओपन का खिताब जीता था।


अजारेंका ने जीत के बाद मजाकिया लहजे में कहा, ” 7 मेरा पसंदीदा नंबर है। इस मौके को पाकर मैं बेहद भाग्यशाली हूं कि मुझे सेमीफाइनल में चैंपियन के खिलाफ खेलने का मौका मिला। फाइनल तक का सफर करने के लिए सर्वश्रेष्ठ खिलाड़ी को हराने की जरूरत थी और आज निश्चित रूप से ऐसा ही हुआ।” उन्होंने कहा, ‘ उम्मीद है कि यह महिलाओं को उनके सपनों को पूरा करने के लिए प्रेरित करेगा। मुझे लगता है कि आप हमेशा खुद को सिर्फ एक चीज के रूप में नहीं पहचान सकते हैं, क्योंकि हमारे पास कई चीजें हैं जो हम अपने जीवन में कर सकते हैं।” 23 बार की ग्रैंड स्लैम विजेता सेरेना का इस हार के साथ ही रिकॉर्ड 24वां ग्रैंड स्लैम खिताब जीतने और सर्वाधिक बार ग्रैंड स्लैम खिताब जीतने का सपना एक बार फिर से टूट गया है।


दो बार की आस्ट्रेलियन ओपन चैंपियन अजारेंका अब फाइनल में 2018 की अमेरिका ओपन चैंपियन जापान की नाओमी ओसाका से भिड़ेंगी। चौथी सीड ओसाका ने एक अन्य सेमीफाइनल में अमेरिका की जेनिफर ब्रेडी को मात देकर दूसरी बार अमेरिका ओपन टेनिस टूर्नामेंट के फाइनल में जगह बनाई। 2018 की चैंपियन ओसाका ने 28वीं सीड ब्रेडी को 7-6 (7-1) 3-6 6-3 से हराकर खिताबी मुकालबे में प्रवेश किया। 22 साल की ओसाका पिछले तीन साल में दूसरी बार अमेरिका ओपन के फाइनल में पहुंची हैं।


ओसाका ने इससे पहले 2018 में अमेरिका ओपन का खिताब जीता था। उस समय वह सिर्फ 20 साल की थीं। इसके अलावा उन्होंने पछले साल ही ऑस्ट्रेलियन ओपन ग्रैंड स्लैम खिताब भी जीता था। ओसाका को इस मैच को जीतने के लिए ब्रेडी के खिलाफ काफी पसीना बहाना पड़ा। यह उनकी इस साल लगातार 10वीं जीत है। ओसाका ने अपने मैच के बाद संवाददाता सम्मेलन में कहा, ” कभी-कभी मुझे लगता है कि मेरे पास जितना संभव हो उतना मुश्किल खेलने के अलावा कोई विकल्प नहीं है, क्योंकि मेरी प्रतिद्वंद्वी मुझे कोई मौका नहीं दे रही है।”             


बदमाशों ने व्यापारी को मारी गोली

लखीमपुर खीरी। जिले में लूट, हत्या, बलात्कार की घटनाओं की बाढ़ सी आ गई है। अपराधी इतने बेखौफ हो गए हैं कि वह कहीं भी कभी भी आपराधिक घटनाओं को बखूबी अंजाम दे रहे हैं। ताजा मामला गोला कोतवाली क्षेत्र का है, जहां गुरुवार की देर रात बाइक से वापस घर जा रहे एक व्यापारी को लूटपाट करने के इरादे से गोली मार दी। जिससे वह गंभीर रूप से घायल हो गया। व्यापारी का जिला अस्पताल में इलाज चल रहा है।


गोला शहर के व्यापारी अरविंद शुक्ला गुरुवार को बाइक से अपने गांव मोहम्दाबाद गए थे। वहां से देर रात गोला वापस आ रहे थे। जैसे ही वह गोला बाईपास पर पहुंचे तो वहां पहले से घात लगाए बैठे बदमाशों ने हाथ हिलाकर बाइक रोकने के लिए कहा। जब उन्होंने बाइक ना रोककर उसकी स्पीड बढ़ा दी तो बदमाशों ने उन्हे गोली मार दी। गोली व्यापारी की बांह को चीरते हुए निकल गई, घायल अवस्था व्यापारी को अस्पताल में भर्ती कराया गया है।           


जम्मू-कश्मीर में आएं भूकंप के झटके

श्रीनगर। जम्मू एवं कश्मीर में शुक्रवार को भूकंप के झटके महसूस किए गए, जिसकी तीव्रता रिक्टर स्केल पर 4.3 मापी गई। भूकंप का केंद्र भारत-पाकिस्तान सीमा क्षेत्र था। मौसम विज्ञान विभाग ने शुक्रवार को यह जानकारी दी। भूकंप के झटके देर रात 1.53 बजे 33.03 डिग्री उत्तर में और 73.63 डिग्री पूर्व में महसूस किए गए। इसकी गहराई 10 किलोमीटर दर्ज की गई।


कश्मीर अत्यधिक संवेदनशील भूकंपीय क्षेत्र में स्थित है। कश्मीर में पहले भी भूकंप ने तबाही मचाई है। साल 2005 में 8 अक्टूबर को घाटी में आए भूकंप में नियंत्रण रेखा के दोनों ओर 80,000 से अधिक लोग मारे गए थे। वहीं रिक्टर पैमाने पर इसकी तीव्रता 7.6 थी।               


भारतीय 'टग बोट बाजार' से बाहर हुआ 'चीन'

नई दिल्ली/ बीजिंग। भारत की शिपिंग इंडस्ट्री में चीन के वर्चस्व को कम करने के लिए भारत सरकार ने एक बड़ा फ़ैसला लिया है। शिपिंग मंत्रालय ने आदेश दे कर ये एलान किया है कि अब देश के प्रमुख बंदरगाहों पर सिर्फ़ मेक इन इंडिया के तहत बने भारतीय टग बोट का ही इस्तेमाल किया जाएगा। केंद्रीय शिपिंग मिनिस्टर मनसुख लाल मंडाविया ने एबीपी न्यूज़ से हुई एक ख़ास बात-चीत में कहा कि इस फ़ैसले से भारतीय शिपिंग इंडस्ट्री में दूरगामी परिणाम देखने को मिलेंगे।


क्या होगा टग बोट पर फ़ैसले का असर  


भारतीय टग बोट के बाज़ार पर क़रीब 80% क़ब्ज़ा चीन का है। शिपिंग मंत्रालय के इस फ़ैसले से अब टग बोट का बाज़ार न सिर्फ़  पूरी तरह भारतीय उद्यमियों के हाथ में आ जाएगा बल्कि विश्व टग बोट बाज़ार में भी भारत की ताक़त बढ़ेगी।


क्या होती है टग बोट?


टग बोट देखने में शिप जैसी ही विशालकाय और अत्यधिक क्षमता वाली बोट होती है। टग बोट का इस्तेमाल शिप को ज़रूरत के अनुसार खींचने के लिए किया जाता है। टग बोट माल से लदे हुए किसी भी बड़े से बड़े समुद्री जहाज़ को मुसीबत की घड़ी में खींच कर ठिकाने पे लगा सकने की क्षमता रखती है। जब शिप किसी संकरे कैनाल में होती है, छिछले पानी में होती है, ख़राब हो जाती है ऐसे समय में टग बोट शिप को खींचती है। इसके अलावा अन्य अनेकों काम में टग बोट का इस्तेमाल किया जाता है। भारत के सरकारी बंदरगाहों पर टग बोट की विशेष माँग रहती है।


भारत में कितना बड़ा बाज़ार है टग बोट का  


एक टग बोट की कीमत 50 करोड़ रूपए से 80 करोड़ रूपए के बीच होती है। भारत में इस वक़्त क़रीब 800 टग बोट हैं।और हर साल क़रीब 20 नई टग बोट की ज़रूरत पड़ती है।एक टग बोट की औसत उम्र 20 साल होती है। बहुत सी मौजूदा टग बोट की उम्र पूरी हो जाने के कारण आने वाले तीन सालों में क़रीब 100 टग बोट की डिमांड होने वाली है। इस तरह देखा जाय तो भारत ख़ुद में ही टग बोट का एक बड़ा बाज़ार है। मौजूदा समय में इस बाज़ार पर भी चीन का क़ब्ज़ा है। भारतीय टग बोट बाज़ार के क़रीब 80 फ़ीसदी हिस्से पर चीनी उद्योगपतियों जा क़ब्ज़ा है।               


6 आरोपियों की जमानत याचिका खारिज

मुंबई। मुंबई कोर्ट ने सुशांत सिंह राजपूत मामले में ड्रग कनेक्शन के आरोप में गिरफ्तार अभिनेत्री रिया चक्रवर्ती और उनके भाई शोविक चक्रवर्ती सहित छह लोगों की जमानत याचिका शुक्रवार को खारिज कर दी। रिया चक्रवर्ती को फिलहाल भायकुला जेल में ही रहना होगा।


रिया को नेशनल कंट्रोल ब्यूरो (एनसीबी) ने ड्रग्स के इस्तेमाल मामले में गिरफ्तार किया था जिसके बाद अदालत ने उसे 14 दिन के लिए 22 सितंबर तक न्यायिक हिरासत में भेज दिया था। रिया के वकील सतीश मानशिंदे ने बुधवार को रिया की जमानत की याचिका लगाई थी। सुशांत सिंह राजपूत की मौत के मामले में ड्रग्स कनेक्शन की जांच कर रहे एनसीबी ने अब तक 10 गिरफ्तारियां की हैं।                 


डब्ल्यूएचओ के अभियान को फंड की जरूरत

वाशिंगटन डीसी। संयुक्त राष्ट्र महासचिव एंटोनियो गुटेरेस ने कोरोना वायरस (कोविड-19) के वैक्सीन तथा इसके उपचार के लिए चिकित्सा विज्ञान पद्धति के विकास के लिए विश्व स्वास्थ्य संगठन (डब्ल्यूएचओ) के नेतृत्व में “एक्सेस टू कोविड-19 टूल्स (एसीटी) एक्सिलेरेटर” नामक चलाए जा रहे वैश्विक अभियान के लिए जल्द से जल्द फंड जुटाने की अपील की है।


गुटेरेस ने गुरुवार को एक्सेस टू कोविड-19 टूल्स एक्सिलेरेटर (एसीटी- परिषद) के शुभारंभ के अवसर पर विश्व समुदाय से अपील करते हुए कहा, “ दुनिया को दोबारा पहले की तरह ही गतिशील, कार्यशील और समृद्ध बनाने के लिए हमें कोविड-19 जैसी वैश्विक समस्या का समाधान निकालना होगा जिसके लिए बड़े पैमाने पर फंड की जरुरत है।”


संयुक्त राष्ट्र महासचिव ने कहा, “अब तक इसके लिए तीन अरब अमेरिकी डॉलर का योगदान दिया जा चुका है जोकि इस अभियान के पहले चरण को शुरू करने के लिए काफी आवश्यक है, लेकिन इसे सफल बनाने के लिए हमें 35 अरब डॉलर की जरुरत है। अगले तीन महीनों के भीतर इस वैश्विक अभियान के लिए 15 अरब डॉलर जुटाने होंगे जिससे वैक्सीन और उपचार पद्धति के विकास के लिए अनुसंधान कार्य को आगे बढ़ाया जा सके। इसीलिए विश्व समुदाय को तुरंत इसमें अपना योगदान देना चाहिए। ”               


सैनिकों की संख्या कम करेगा 'अमेरिका'

वाशिंगटन डीसा। अमेरिका के राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रम्प ने कहा है कि अफगानिस्तान और इराक में तैनात अमेरिकी सैनिकों की संख्या में कटौती कर उसे जल्द ही क्रमश: चार हजार और दो हजार कर दिया जायेगा।


डोनाल्ड ट्रम्प ने शुक्रवार को व्हाइट हाउस में आयोजित प्रेस वार्ता में कहा, “ अफगानिस्तान में इस दिशा में काफी प्रगति हुई है, लेकिन हम जल्द ही वहां तैनात अमेरिकी सैनिकों की संख्या को कम कर चार हजार तक सीमित कर देंगे। इसी तरह इराक में भी अमेरिकी सैनिकों की मौजूदगी को कम किया जायेगा और उसे घटाकर दो हजार कर दिया जायेगा।” डोनाल्ड ट्रम्प ने अफगानिस्तान और इराक में तैनात अमेरिकी सैनिकों की संख्या और कम करने की जिस योजना की जानकारी दी है वह अमेरिकी सेना की योजना का ही एक हिस्सा है। अमेरिकी सेना की सेंट्रल कमान के कमांडर कैनेथ मैकेंजी ने बुधवार को कहा था कि सितंबर के अंत तक इराक में तैनात अमेरिकी सैनिकों की संख्या को घटाकर तीन हजार कर दिया जायेगा जबकि नवंबर की शुरुआत में अफगानिस्तान में अमेरिकी सैनिकों की संख्या को कम कर 4500 तक सीमित कर दिया जायेगा।


गौरतलब है कि अफगानिस्तान में शांति स्थापित करने को लेकर इस वर्ष फरवरी में अमेरिका और तालिबान के बीच एक समझौता हुआ था जिसके तहत 18 वर्षों से चल रहे संघर्ष को खत्म करने के लिए अमेरिका ने अपने सैनिकों की संख्या को कम करने पर सहमति जताई थी। इस समझौते के तहत यदि तालिबान अपने वादों पर कायम रहता है तो 14 महीनों के भीतर अफगानिस्तान से अमेरिकी सेना की पूरी तरह से वापसी हो जायेगी।                          


मई में ही 64 लाख लोग संक्रमित हो चुके थे

हरिओम उपाध्याय


नई दिल्ली। कोरोना वायरस का कहर पूरे देश में जारी है। अब भारतीय चिकित्सा अनुसंधान परिषद (ICMR) ने देशभर में किए गए सीरो-सर्वे के परिणाम जारी कर दिए हैं। जिसमें हैरान करने वाली बातें सामने आई हैं। सर्वे के अनुसार, कोरोना वायरस देश के ग्रामीण इलाकों तक पहुंच गया है। जहां संक्रमण की दर 69.4 फीसदी पाई गई है। यानी ग्रामीण भारत में रहने वाले 44.4 लाख लोग इससे प्रभावित हुए हैं। वहीं संक्रमण की दर शहरी झुग्गियों में 15.9 फीसदी और शहरी गैर-मलिन बस्तियों में 14.6 फीसदी दर्ज की गई है।


आईसीएमआर के मुताबिक सीरो पॉजिटिविटी दर सबसे अधिक 18-45 आयु वर्ग में 43.3 फीसदी रही है। ये दर 46-60 आयु वर्ग में 39.5 फीसदी और 60 साल से अधिक आयु वर्ग में सबसे कम 17.2 फीसदी रही है। इस सर्वे में हैरान करने वाली बात ये भी सामने आई है कि सीरो पॉजिटिविटी दर उन जिलों में भी पाई गई है, जहां संक्रमण के एक भी केस दर्ज नहीं किए गए। जिससे कम टेस्टिंग और लैब तक मुश्किल पहुंच जैसी वजह सामने आती हैं। आपको बता दें पहले दौर के इस सीरो-सर्वे में देश के 21 राज्यों के 70 जिलों के 700 गावों और वार्डों को शामिल किया गया था। ये सर्वे 11 मई से लेकर 4 जून तक हुआ है। इसमें 181 शहरी इलाके भी शामिल थे।


ग्रामीण इलाकों से मामले इसलिए भी सामने आए हैं क्योंकि लॉकडाउन के बाद बड़ी संख्या में लोगों ने शहरों से गावों की ओर पलायन किया था। जो जिले सर्वे में शामिल किए गए उन्हें चार भागों में बांटा गया था। इनमें 15 जिले ऐसे हैं, जहां से कोई केस नहीं मिला। 22 जिलों में काफी कम केस मिले। 16 जिलों में संक्रमण की दर मध्यम रही और 17 जिले ऐसे हैं, जिनमें संक्रमण की दर अधिक है। रिपोर्ट से पता चला है कि टेस्टिंग सुविधा के मामलों में जिलों में अंतर रहा है। जिसके चलते संक्रमण से मरने वालों की संख्या में भी असंमजस है। इस रिपोर्ट को इंडियन जरनल फॉर मेडिकल रिसर्च में प्रकाशित किया गया है। सर्वे में हैरान करने वाली बात जो सामने आई है, वो ये है कि देश के 0.73 फीसदी व्यस्क संक्रमण के संपर्क में थे। वहीं मई 2020 की शुरुआत में 64 लाख लोग वायरस की चपेट में आ चुके थे।             


फायदे का व्यवसाय है बकरी पालन

फायदा का व्यवसाय है बकरी पालन


एक परिचय:- बकरी पालन प्रायः सीमित साधन के साथ कम लागत, साधारण आवास, सामान्य रख-रखाव के साथ सामान्य पालन-पोषण के साथ किया जाता है। इसके उत्पाद की बिक्री के लिए बाजार ढूंढना नहीं पड़ता यह सर्वत्र उपलब्ध है। इसलिए पशुधन में बकरी का एक विशेष स्थान है।


अतः महात्मा गाँधी बकरी को ‘गरीब की गाय’ कहा करते थे। जब एक ओर पशुओं के चारे-दाने एवं दवाई महँगी होने से पशुपालन आर्थिक दृष्टि से कम लाभकारी लगने लगा है। बकरी पालन अब भी कम लागत एवं सामान्य देख-रेख में गरीब किसानों एवं खेतिहर मजदूरों के जीवन यापन एक साधन बन रहा है। इससे होने वाली आय समाज के आर्थिक रूप से सम्पन्न लोगों को भी अपनी ओर आकर्षित करने लगा है। बकरी पालन स्वरोजगार का एक पउत्तम साधन बन रहा है।


उपयोगिता:- बकरी पालन मुख्य रूप से मांस, दूध तथा रोंआ के लिए किया जाता है। झारखंड राज्य में पायी जाने वाली बकरियाँ अल्प आयु में वयस्क होकर दो वर्ष में कम से कम 3 बार बच्चों को जन्म देती हैं तथा एक वियान में 2-3 बच्चों को जन्म देती हैं।


बकरियों से मांस, दूध, खाल एवं रोंआ की प्राप्ति के साथ-साथ इसके मल-मूत्र से जमीन की उर्वरा शक्ति भी बढ़ती है। बकरियाँ प्रायः चारागाह के ऊपर निर्भर रहती हैं। झाड़ियाँ, घास तथा पेड़ के पत्तें इसके मुख्य भोजन हैं यह इसको खाकर हमलोगों के लिए पौष्टिक पदार्थ जैसे मांस एवं दूध उत्पादित करती हैं।


बकरी के दूध में अत्यंत गुणकारी औषधीय गुण पाए जाते हैं। आए दिनों डेंगू और चिकनगुनिया में बकरी का दूध अत्यंत लाभदायक पाया गया है। प्लेटलेट्स बढ़ाने में ये लाभदायक तथा पौष्टिक भी है। नवजात शिशु के लिए मां की दूध के बाद बकरी के दूध को हीं सबसे लाभदायक बताया गया है।


बकरी पालन में उपयोगी नस्लें।


बकरियों की कुल 102 प्रजातियाँ उपलब्ध है। इसकी 20 प्रजातियाँ भारतवर्ष में है। अपने देश में पायी जाने वाली नस्लें मुख्य रूप से मांस उत्पादन हेतु उपयुक्त है। पश्चिमी देशों में पायी जाने वाली बकरियों की तुलना में यहाँ की बकरियां कम मांस एवं दूध उत्पादित करती है। वैज्ञानिक विधि से इसके ब्रीड के विकास, पोषण तथा बीमारियों एवं बचाव पर समुचित ध्यान नहीं दिया गया है। बकरियों के ब्रीड का पैत्रिक विकास प्राकृतिक चुनाव तथा पैत्रिकी पृथकता से संभव हो पाया है। पिछले 25 से 30 वर्षों में बकरी पालन पर अनेक लाभकारी अनुसंधान हुए हैं फिर भी अभी गहन शोध की आवश्यकता है।


भारतीय कृषि अनुसंधान संस्थान, नई दिल्ली की ओर से भारत की उन्नत नस्लें जैसे:- ब्लैक बंगला, बारबरी, जमनापारी, सिरोही, मारबारी, मालावारी, गंजम आदि के संरक्षण तथा विकास से संबंधित योजनाएँ चलायी जा रही है। इन कार्यक्रमों के विस्तार में तेजी की आवश्यकता है। जिससे विभिन्न जलवायु एवं परिवेश में पायी जाने वाली नस्लों की विशेषता एवं उत्पादकता की समुचित जानकारी हो सके।


इन जानकारियों के आधार पर क्षेत्र विशेष के लिए बकरियों से होने वाली आय में वृद्धि के लिए योजनाएँ चलायी जा सकती है। यह व्यवसाय भी काफी प्रचलित हो रहा है। जो लोग इसकी तरफ आकर्षित हो रहे हैं, यह कम लागत में ज्यादा मुनाफा देता है।               


महिला ने 4 बच्चों को जन्म दिया, सुरक्षित

कोरबा। कोसाबाड़ी स्थित कृष्णा हॉस्पिटल में एक महिला ने आज 4 बच्चों को जन्म दिया। जिसमें तीन लड़की और एक लड़का शामिल है। वहीं इसमें जच्चा-बच्चा दोनों स्वस्थ हैं। जानकारी के अनुसार कोरबा जिले के अंतर्गत रिस्दी निवासी प्रियंका किरण पति शंकरलाल किरण जो कि प्रसव पीड़ा होने पर कोरबा के कृष्णा हॉस्पिटल में ले जाकर भर्ती कराया गया, जहां महिला ने 4 बच्चे को जन्म दिया। एक साथ चार बच्चा होने पर उनके परिजनों में खुशी की लहर है।                       


8 आईपीएस सहित 13 का तबादला किया

लखनऊ। उत्तर प्रदेश सरकार ने आठ जिलों के पुलिस अधीक्षकों समेत भारतीय पुलिस सेवा(आईपीएस) के 13 अधिकारियों का तबादला कर दिया। गृह विभाग के प्रवक्ता ने शुक्रवार को बताया कि हरदोई, कानपुर देहात, उन्नाव, रायबरेली, हमीरपुर, सिद्धार्थनगर, खीरी और कुशीनगर के पुलिस अधीक्षकों का तबादला कर दिया गया है। वहीं एटीएस के वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक, प्रयागराज में गंगापार के पुलिस अधीक्षक, मुजफ्फरनगर में पुलिस अधीक्षक यातायात और ईओडब्लू के पुलिस अधीक्षक का भी तबादला किया गया है।


उन्होने बताया कि पुलिस अधीक्षक ईओडब्लू लखनऊ सुरेश राव ए कुलकर्णी को उन्नाव का पुलिस अधीक्षक (एसपी) बनाया गया है वहीं हरदोई के एसपी अमित कुमार प्रथम का तबादला पुलिस अधीक्षक यूपी 112 लखनऊ के पद पर किया गया है। कानपुर देहात के पुलिस अधीक्षक अनुराग वत्स को हरदोई का पुलिस अधीक्षक बनाकर भेजा गया है। प्रवक्ता ने बताया कि मुजफ्फरनगर के एसपी ट्रैफिक राम अभिलाष त्रिपाठी का ट्रांसफर सिद्धार्थनगर के एसपी के पद पर किया गया है। रायबरेली के पुलिस अधीक्षक स्वपनिल ममगैन को पुलिस उपायुक्त लखनऊ बनाया गया है। हमीरपुर के पुलिस अधीक्षक श्लाेक कुमार काे स्वपनिल ममगैन के स्थान पर रायबरेली भेजा गया है। एसपी प्रयागराज गंगापार नरेन्द्र कुमार सिंह अब हमीरपुर के नये एसपी होंगे।


उन्होंने बताया कि एटीएस के एसएसपी विनोद कुमार सिंह का तबादला कुशीनगर के पुलिस अधीक्षक के पद पर किया गया है। उन्नाव के एसपी रोहन पी कनय को 4वीं वाहिनी पीएसी प्रयागराज के सेनानायक बनाया गया है। 35वीं वाहिनी पीएसी लखनऊ के सेनानायक केशव कुमार चौधरी को अनुराग वत्स के स्थान पर कानपुर देहात का एसपी नियुक्त किया गया है।प्रवक्ता ने बताया कि सिद्धार्थनगर के एसपी विजय ढुल का ट्रांसफर खीरी के पुलिस अधीक्षक के पद पर किया गया है जबकि खीरी के मौजूदा एसपी सत्येन्द्र कुमार को 23वीं वाहिनी पीएसी मुरादाबाद का सेनानायक बनाया गया है। कुशीनगर के एसपी विनोद कुमार मिश्रा को सीबीसीआईडी लखनऊ के पुलिस अधीक्षक बनाया गया है।               


हत्याकांड में 11 के खिलाफ प्राथमिकी दर्ज

जगवलिया। आरा मुफस्सिल थाना क्षेत्र के जगवलिया छलका के समीप हुई फायरिंग और छात्र हत्याकांड में प्राथमिकी दर्ज की गयी है। इस मामले में मृत छात्र के पिता रामबाबू रजक के बयान पर 11 लोगों को नामजद किया गया है। मामले में पुलिस ने त्वरित कार्रवाई करते हुए सात आरोपितों को गिरफ्तार कर लिया है। एसपी हर किशोर राय ने इसकी पुष्टि की है। उन्होंने बताया कि 11 लोगों के खिलाफ प्राथमिकी दर्ज की गयी है। उसमें सात को गिरफ्तार कर लिया गया है। अन्य आरपितों की धरपकड़ के लिये छापेमारी की जा रही है।


भारत ने फिर पाक को लगाई लताड़

इस्लामाबाद/ नई दिल्ली। भारत ने पाकिस्तान द्वारा संयुक्त राष्ट्र महासभा में अयोध्या राम मंदिर निर्माण मुद्दा उठाने पर उस पर ‘हिंसा की संस्कृति’ फैलाने और अल्पसंख्यकों के अधिकारों को दबाने का आरोप लगाया है। भारत के संयुक्त राष्ट्र मिशन की एक काउंसलर पौलोमी त्रिपाठी ने कहा, “पाकिस्तान के प्रतिनिधिमंडल द्वारा ‘शांति की संस्कृति’ की बात करना कुछ और नहीं बल्कि अल्पसंख्यकों के प्रति अपने खुद के शर्मनाक रिकॉर्ड से ध्यान हटाने के लिए हथकंडा है। उसने अपने घर में और अपनी सीमाओं पर ‘हिंसा की संस्कृति’ को जारी रखा है।


उन्होंने पाकिस्तान के स्थायी प्रतिनिधि मुनीर अकरम की अयोध्या और कश्मीर के बारे में की गई टिप्पणी के जवाब में कहा, “भारत के खिलाफ बेतुके आरोप लगाने से पहले, जहां सभी धर्मों के लोगों के समान अधिकारों की गारंटी संविधान द्वारा दी गई है, पाकिस्तान के प्रतिनिधिमंडल को अपनी प्रणाली और अल्पसंख्यकों की रक्षा के रिकॉर्ड को देखना चाहिए।” उन्होंने अकरम पर शांति की संस्कृति पर असेंबली के उच्च-स्तरीय फोरम का ‘भारत के खिलाफ नफरत फैलाने वाले मंच’ के रूप में इस्तेमाल करने का आरोप लगाया। कहा कि पाकिस्तान के खराब मानवाधिकारों के रिकॉर्ड और धार्मिक और जातीय अल्पसंख्यकों के भेदभावपूर्ण व्यवहार अंतर्राष्ट्रीय समुदाय के लिए लगातार चिंता का कारण है।


पौलोमी ने कहा कि पाकिस्तान में ईश निंदा कानूनों का इस्तेमाल धार्मिक अल्पसंख्यकों जैसे कि हिंदू, ईसाई और सिखों के खिलाफ किया जाता है, उनके मानवाधिकारों और सम्मान का उल्लंघन किया जाता है। महिलाओं और लड़कियों को अगवा करके दुष्कर्म किया जाता ह,ै जबरन धर्मांतरित किया जाता है और उनके साथ वहशीपन करने वालों के साथ ही उनकी शादी करा दी जाती है। अकरम ने कहा कि अयोध्या में बाबरी मस्जिद को ढहाना और वहां एक हिंदू मंदिर का निर्माण ‘अंतर्राष्ट्रीय मानदंडों का गंभीर उल्लंघन है।’ उन्होंने जोर देकर कहा कि ‘भाजपा-आरएसएस के चरमपंथियों ने सैकड़ों अन्य मस्जिदों और ऐतिहासिक इस्लामिक धार्मिक स्थल को नष्ट करने की धमकी दी है। त्रिपाठी ने कहा कि दुनिया ने (कोविड-19) महामारी के दौरान हिंसा, और भेदभाव में वृद्धि देखी है। उन्होंने कहा कि हम भारत में धर्मों, संस्कृतियों और जनजातीय समूहों के बीच संवाद को बढ़ावा देने के महत्व को समझते हैं।


उन्होंने कहा कि इसी भावना से हम दुनिया भर में समझ की भावना के साथ सेतु का निर्माण (कोविड -19) संकट से उबरने और बेहतर दुनिया की नींव तैयार करने के सभी प्रयासों का समर्थन करने के लिए तैयार हैं।                   


सार्वजनिक सूचनाएं एवं विज्ञापन

सार्वजनिक सूचनाएं एवं विज्ञापन


हमले में मां और 2 बच्चों की हुई मौत

महासमुंद। तुमगांव थाना क्षेत्र के जोबा गांव में एक ही परिवार पर आरोपियों ने प्राणघातक हमला किया। हमले में जहां मां और दो बच्चों की मौत हो गई, वहीं पिता और दो बच्चों के साथ उनकी दादी को गंभीर अवस्था में अस्पताल दाखिल कराया गया है। मामला जमीन विवाद से जुड़ा बताया जा रहा है, जिसमें पुलिस ने मृतक के परिवार के ही दो लोगों को गिरफ्तार किया है।


जानकारी के अनुसार शुक्रवार ओस कुमार गायकवाड़ परिवार के सदस्य लहुलूहान नजर आए। प्राणघातक हमले की वजह से जहां ओस कुमार की पत्नी जागृति (40 वर्ष), बेटी टीना (16 साल) और बेटा मनीष की मौत हो गई थी, वहीं ओस कुमार (43 वर्ष), उसकी बुजुर्ग मां अनार बाई (65 वर्ष), बेटा ओमन (20 वर्ष) और बेटी गीतांजलि (18 वर्ष) गंभीर रुप से घायल हो गए थे। घाय़लों को प्राथमिक उपचार के बाद रायपुर रेफर कर दिया गया है। घटना की सूचना मिलते ही बड़ी संख्या में पुलिस बल तैनात कर दिया गया है, वहीं मामले में पुलिस परस गायकवाड़ (62 वर्ष) और ब्रिजसेन गायकवाड़ (27 वर्ष) को हिरासत में लेकर पूछताछ कर रही है। ग्रामीणों के अनुसार मृतक और आरोपी दोनों एक ही परिवार के हैं। दोनों के बीच जमीन को लेकर विवाद बताया जा रहा है। आरोपी फरसराम 3 माह पहले ही हत्या के आरोप से जेल से रिहा हुआ था।                  


वायरसः दुनिया में चीन की हुई बेज्जती

बीजिंग/ लंदन। बिट्रेन में चीन के राजदूत के ट्विटर अकाउंट से एक पॉर्न वीडियो लाइक करने का मामला तूल पकड़ता जा रहा है। दरअसल, कुछ दिनों पहले चीनी राजदूत लियू शियाओमिंग के ऑफिशियल ट्विटर अकाउंट से एक पॉर्न वीडियो को लाइक किया गया था। इसके बाद ट्विटर पर चीनी राजदूत को जमकर ट्रोल किया जाने लगा। मामला इतना बढ़ गया कि चीनी राजदूत को इस पर सफाई देनी पड़ी। लियू शियाओमिंग का कहना है कि उनका ट्विटर अकाउंट हैक कर किसी ने ये वीडियो लाइक किया है। लंदन में चीनी एम्बेसी ने ट्विटर से तुरंत इस मामले की जांच करने को कहा है। लियू शियाओमिंग के अकाउंट से लाइक किया गया ये वीडियो हटाने से पहले ट्विटर के लाइक्ड सेक्शन में करीब एक घंटे तक रहा। इस एक घंटे में लोगों ने चीनी राजदूत पर जमकर भड़ास निकाली और तरह-तरह की प्रतिक्रियाएं दीं।


चीनी दूतावास ने अपनी वेबसाइट पर एक बयान में जारी कर कहा, ‘कुछ चीन विरोधी तत्वों ने राजदूत लियू शियाओमिंग के ट्विटर अकाउंट को बड़े शातिर तरीके से अपना निशाना बनाया है। दूतावास ने ट्विटर को इसकी सूचना दी है और आग्रह किया है कि इस पूरे मामले की गंभीरता से जांच की जाए।


बयान में कहा गया है, ‘दूतावास अपने अधिकार के तहत आगे की कार्रवाई करेगा और लोगों से उम्मीद की जाती है कि वो इस तरह की अफवाहों पर ना तो भरोसा करें और ना ही इसे फैलाए। लियु ने खुद चीनी दूतावास की ओर से किए गए ट्वीट को रिट्वीट किया है और एक कहावत लिखी- लुहार को हथौड़े से क्या डर। लियू शियाओमिंग को चीन के सबसे प्रभावशाली राजनयिकों में से एक माना जाता है। लियू ने पिछले साल अक्टूबर में अपना ट्विटर अकाउंट बनाया था और उनके 85,000 से अधिक फॉलोवर्स हैं।


इस पूरे मामले पर ट्विटर के प्रवक्ता ने कोई भी बयान देने से साफ मना कर दिया है। आपको बता दें कि चीन में ट्विटर और पोर्नोग्राफी आधिकारिक रूप से प्रतिबंधित है।                 


पायलट ने फ्लाइट अटेंडेंट को प्रपोज किया

पायलट ने फ्लाइट अटेंडेंट को प्रपोज किया  अखिलेश पांडेय  वारसॉ। अक्सर लोग अपने प्यार का इजहार किसी खास जगह पर करने का सोचते हैं। ताकि वो पल ज...