शुक्रवार, 4 सितंबर 2020

3 साल पुराने वाहनों पर फास्टैग जरूरी

नई दिल्ली। केंद्र सरकार ने शिकंजा कसते हुए पुराने निजी व व्यावसायिक चार पहिया वाहनों के लिए जनवरी 2021 से फास्टैग लगाना अनिवार्य कर दिया है। नए साल में पुराने वाहनों का फास्टैग के बगैर फिटनेस प्रणाम पत्र जारी नहीं किया जाएगा। इसके अलावा थर्ड पार्टी बीमा कराने के लिए भी फास्टैग अनिवार्य किया जा रहा है। इसके बगैर कार-ट्रक, बस का बीमा नहीं हो सकेगा।


सड़क परिवहन व राजमार्ग मंत्रालय ने तीन सिंतबर को हितधारकों के सुझाव-आपत्ति ड्राफ्ट नोटिफिकेशन जारी कर दिया है। इसमें उल्लेख है कि टोल प्लाजा पर नगद के बजाए फास्टैग की मदद से डिजिटल भुगतान को बढ़ावा देने के लिए कई उपाय किए जा रहे हैं। इसके तहत पुराने वाहनों यानी दिसंबर 2017 से पहले खरीदे गए निजी-व्यावसायिक चार पहिया वाहनों की विंडस्क्रीन पर आगामी एक जनवरी 2021 के फास्टैग लगाना अनिवार्य होगा।


मालूम हो कि मंत्रालय ने एक दिसंबर 2017 से फास्टैग युक्त नए वाहनों का बिक्री संबंधी अधिसूचना जारी की थी। इसमें वाहन के विंडस्क्रीन पर निर्माता कंपनी अथवा डीलर को फास्टैग लगाना है। इसके अलावा मंत्रालय पुराने वाहनों की थर्ड पार्टी बीमा कराने के नियम भी बदलने जा रहा है। थर्ड पार्टी बीमा तभी होगा जब वैध फास्टैग आईडी सिस्टम में होगा। यह नियम आगामी पहली अप्रैल 2021 से लागू कर दिया जाएगा। वर्तमान में देश में ट्रक, बस, कारों की संख्या 7 करोड़ है, लेकिन फास्टैग दो करोड़ से कम बिके हैं।           


मांझी ने खुल्लमखुल्ला ऐलान कर दिया

मनोज सिंह ठाकुर


पटना। बिहार के पूर्व सीएम और हम के चीफ जीतन राम मांझी ने अब खुल्लमखुला ऐलान कर दिया है कि लोजपा अगर सीएम नीतीश की तरफ आंख उठाकर देखेगी तो उसे किसी कीमत पर बख्शा नहीं जाएगा।
अब लोजपा से टकराएंगे मांझी
मांझी ने कहा है  लोजपा चीफ जदयू पर निशाने साधने से बाज आ जाए वरना उसे मुझसे टकराना होगा। इतना ही मांझी ने यह भी कहा है कि चिराग पासवान जरा यह भी बताएं कि दलितों के नाम पर वोट की राजनीति करने वाले रामविलास पासवान ने आज तक दलितों के लिए क्या किया है। मतलब साफ है कि नीतीश का मांझी कार्ड सफल होता दिख रहा है। गौरतलब है कि बीते कुछ महीनों से लोजपा चीफ चिराग पासवान लगातार अपने ही गठबंधन के मुखिया सीएम नीतीश कुमार के काम को लेकर मोर्चा खोले बैठे हैं. यहां तक कई दफा लोजपा चीफ चिराग ने बिहार के सीएम बनने की भी इच्छा जाहिर की है. चिराग पासवान हमेशा यह कहते रहे हैं कि हमारा गठबंधन बीजेपी के साथ है ना की जदूय के साथ। 








हालांकि रिश्ते की तल्खी उस वक्त ज्यादा ही बढ़ गई जब जदयू के सबसे वरिष्ठ और कद्दवार नेता ललन सिंह ने चिराग को कालिदास बताते हुए कहा कि ये एक ऐसा नेता हैं कि जिस डाली पर बैठे हैं उसे ही काटने पर आमदा हैं। हालांकि बीच में बीजेपी के राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा ने दोनों दलों को सलाह देते हुए कहा था कि गठबंधन में सारे दल अहम हैं और सबको एक दूसरे का ख्याल रखना चाहिए लेकिन लोजपा की तरफ से जदयू पर तंज कसने का सिलसिला रुकने का नाम नहीं ले रहा।













नीतीश ने खेला मांझी कार्ड







अब एनडीए में मांझी की एंट्री ने नीतीश की मंशा पर मुहर लगा दी है। हम के चीफ जीतन राम मांझी ने जदयू के फिलहाल दुश्मन नंबर 1 को निशाने पर लेने शुरू कर दिया है। मांझी ने साफ कर दिया है कि सीएम नीतीश और जदयू पर बोलने से पहले अब लोजपा को हमसे टकराना होगा। इसी के तहत उन्होंने रामविलास पासवान पर आरोप लगाते हुए कहा है कि वो बता दें कि उन्होंने दलितों के लिए किया क्या है? इससे भी आगे बढ़ते हुए मांझी ने कहा है कि जदयू पर बोलोगे तो जवाब हमसे जरूर सुनना होगा। अब इस राजनीतिक खेल को थोड़ा गहराई से समझिए। बिहार की राजनीति के चाणक्य कहे जाने वाले नीतीश लोजपा से टकराने के लिए ऐसा चेहरा सामने लाना चाहते थे जो उसी वर्ग से आता हूं और कद और पद में भी बराबरी करता हो। कभी महागठबंधन के करीबी जीतन राम मांझी को लगातार मीटिंग कर नीतीश कुमार ने एनडीए में शिफ्ट करवा दिया ताकि लोजपा को उन्हें नहीं बल्कि उसी स्टाइल पर उसी वर्ग के लोगों से काउंटर करवाया जा सके। अब वो खेल शुरू हो चुका है।


प्राधिकृत प्रकाशन विवरण




यूनिवर्सल एक्सप्रेस   (हिंदी-दैनिक)









 सितंबर 5, 2020, RNI.No.UPHIN/2014/57254


1. अंक-22 (साल-02)
2. शनिवार, अगस्त 5, 2020
3. शक-1943, अश्विन, कृृष्ण-पक्ष, श्राद्ध पक्ष, तिथि-तीज, विक्रमी संवत 2077।


4. सूर्योदय प्रातः 05:28, सूर्यास्त 07:10


5. न्‍यूनतम तापमान 23+ डी.सै.,अधिकतम-34+ डी.सै.। आद्रता बनी रहेगी।


6.समाचार-पत्र में प्रकाशित समाचारों से संपादक का सहमत होना आवश्यक नहीं है। सभी विवादों का न्‍याय क्षेत्र, गाजियाबाद न्यायालय होगा। सभी पद अवैतनिक है।
7. स्वामी, प्रकाशक, संपादक राधेश्याम के द्वारा (डिजीटल सस्‍ंकरण) प्रकाशित। प्रकाशित समाचार, विज्ञापन एवं लेखोंं से संपादक का सहमत होना आवश्यक नहींं है।


8.संपादकीय कार्यालय- 263 सरस्वती विहार, लोनी, गाजियाबाद उ.प्र.-201102।


9.संपर्क एवं व्यावसायिक कार्यालय-डी-60,100 फुटा रोड बलराम नगर, लोनी,गाजियाबाद उ.प्र.,201102


www.universalexpress.in


https://universalexpress.page/
email:universalexpress.editor@gmail.com
संपर्क सूत्र :-935030275                                


(सर्वाधिकार सुरक्षित)                       







गुरुवार, 3 सितंबर 2020

10 साल में सभी को इंटरनेट से जोड़ेंगे

अकांशु उपाध्याय


नई दिल्ली। संयुक्त राष्ट्र के नेतृत्व में दुनिया के प्रमुख नीतिकारों ने 2030 तक हर स्कूल और समुदाय को इंटरनेट से जोड़ने का संकल्प व्यक्त किया है। इन नीतिकारों ने वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के जरिए गुरुवार को हुई एक बैठक में दुनिया के साढ़े तीन अरब बच्चों और युवाओं को विश्व स्तर के डिजिटल समाधानों, दूरस्थ शिक्षा और प्रासंगिक कौशल के जरिए गुणवत्तापूर्ण शिक्षा पहुंचाने का संकल्प लिया।


बैठक में संयुक्त राष्ट्र महासचिव एंटोनियो गुटेरस, रवांडा गणराज्य के राष्ट्रपति पॉल कागमे, केन्या गणराज्य के राष्ट्रपति एवं यूएन ग्लोबल चैंपियन फॉर द यंग पीपुल्स एजेंडा उहुरू केन्याटा, त्रिनिदाद और टोबैगो के राष्ट्रपति पाउला मे-वी, यूनिसेफ की कार्यकारी निदेशक, हेनरीटा फोर, वैश्विक शिक्षा के लिए संयुक्त राष्ट्र के विशेष दूत गॉर्डन ब्राउन, विश्व बैंक के अध्यक्ष डेविड मलपास, यूनीलीवर के सीईओ एलन जोप, आईएमएफ की प्रबंध निदेशक क्रिस्टालिना जॉर्जीवा, माइक्रोसॉफ्ट के अध्यक्ष, ब्रैड स्मिथ और युवाओं के लिए संयुक्त राष्ट्र महासचिव के दूत जयथमा विक्रमनायके ने भाग लिया।

उन्होंने युवाओं के लिए सीखने और रोजगार की संभावनाओं को बेहतर बनाने के लिए तत्काल कार्रवाई, समाधान और निवेश का आह्वान किया। गुटेरस ने प्रतिभागियों से कहा कि युवाओं के लिए डिजिटल लर्निंग एवं प्रशिक्षण में संसाधनों का निवेश सामाजिक सामंजस्य बनाने तथा मानव विकास एवं आर्थिक विकास को अवरुद्ध करने वाली असमानताओं को कम करने के लिए एक आवश्यक निवेश है लेकिन ये निवेश ऊपर-से-नीचे नहीं हो सकते। निर्णय लेने की शक्ति के साथ युवाओं को खुद सबसे आगे होना चाहिए। उनकी रचनात्मकता, ऊर्जा और समस्या को सुलझाने के कौशल को दुनिया की सबसे बड़ी चुनौतियों के साथ जोड़ना चाहिए। यूनेस्को के नवीनतम उपलब्ध आंकड़ों के अनुसार, कोविड-19 के प्रकोप के कारण लगभग एक अरब छात्र और युवा स्कूल और विश्वविद्यालय के बंद होने से प्रभावित हैं।


हाल ही में यूनिसेफ की एक रिपोर्ट में बताया गया है कि विश्व स्तर पर तीन में से कम से कम एक स्कूली बच्चा दूरस्थ शिक्षा प्राप्त करने में असमर्थ था जब उनके स्कूल बंद हो गए थे, जो डिजिटल प्रौद्योगिकी तक पहुंच की कमी को उजागर करता है। यूनिसेफ की कार्यकारी निदेशक हेनरीटा फोर ने कहा कि महामारी से पहले भी, लाखों बच्चे और युवा श्रेष्ठ शिक्षा और प्रशिक्षण के अवसरों की कमी महसूस कर रहे थे, क्योंकि उनके पास इंटरनेट की पहुंच नहीं थी। अब कोविड-19 ने स्थिति को बहुत बदतर बना दिया है।                


अमेरिकाः ट्रंप ने मेंंयरो को निशाना बनाया

वाशिंगटन डीसी। अमेरिका में राष्ट्रपति के चुनाव से दो महीने पहले राष्ट्रपति और रिपब्लिकन के उम्मीदवार डोनाल्ड ट्रम्प ने डेमोक्रेटिक शासित बड़े शहरों के मेयरों को निशाना बनाया है। उन्होंने कहा है कि इन शहरों में ही सबसे ज्यादा समस्याएं हैं। हम इन्हें हल करेंगे। ट्रम्प ने कहा, जनता इन शहरों में डेमोक्रेटिक पार्टी से सत्ता वापस ले। क्या जनता चाहेगी कि डेमोक्रेट्स देश चलाएं? करीब 80 प्रतिशत बड़े शहरों में डेमोक्रेटिक जबकि सिर्फ 20 प्रतिशत में रिपब्लिकन मेयर हैं। इन शहरों की आबादी 5 लाख से ज्यादा है।


बड़े शहरों में डेमोक्रेटिक पार्टी की निष्क्रियता के कारण समस्या बढ़ी


ट्रम्प और उनकी पार्टी की माने तो अमेरिका में गांव और छोटे शहरों में समस्याओं का अन्य कारण हो सकता है, लेकिन बड़े शहरों में डेमोक्रेटिक पार्टी की निष्क्रियता के कारण समस्याएं बढ़ी हैं। हालांकि मियामी, जैक्सनविले और फोर्ट वर्थ जैसे शहरों में रिपब्लिकन के मेयर हैं, लेकिन ट्रम्प ने कभी वहां की समस्याओं का जिक्र नहीं किया।


रिपब्लिकन नेता गांव की समस्याओं के लिए अधिकारियों को दोषी नहीं ठहराते


कई स्टडी में सामने आया है कि अपराध, टैक्स पॉलिसी, सोशल पॉलिसी जैसे मुद्दों पर दोनों दलों के मेयर का प्रभाव काफी कम रहा है। रिपब्लिकन नेता गांव की समस्याओं के लिए अधिकारियों को दोषी नहीं ठहराते। न ही डेमोक्रेटिक मेयरों को शहरी अपराध में एक चौथाई गिरावट का श्रेय देते हैं। हालांकि, डेमोक्रेटिक मेयर वाले केनोशा में 23 अगस्त को एक अश्वेत को पुलिस की गोली लगी थी। उसके बाद शहर भर में हिंसा भड़क गई। जगह-जगह आगजनी की घटनाएं हुईं।               


ट्रंप ने जनहित में खर्च धन पर लगाई रोक

वाशिंगटन डीसी। ट्रंप प्रशासन ने कहा है कि वह विश्व स्वास्थ्य संगठन को छह करोड़ डॉलर से ज्यादा बकाया राशि का भुगतान नहीं करेगा और बाकी धन वह संयुक्त राष्ट्र में अन्य मदों में देगा। बुधवार को इस बाबत की गई घोषणा के एक दिन पहले व्हाइट हास ने कहा था कि कोविड-19 के टीके के विकास एवं वितरण की डब्ल्यूएचओ की परियोजना में वह शामिल नहीं होगा।


दरअसल, अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप कोरोना वायरस महामारी से निपटने के तरीके को लेकर डब्ल्यूएचओ से खफा हैं और संगठन पर चीन के अनुचित प्रभाव में होने का आरोप लगाते रहे हैं। इसीलिए उन्होंने डब्ल्यूएचओ को 2020 में देय राशि में से करीब 6.2 करोड़ डॉलर की राशि रोकने का फैसला किया।               


भारतीय सेना किसी भी चुनौती के लिए तैयार

नई दिल्ली/ बीजिंग। भारत के चीफ़ ऑफ़ डिफ़ेंस स्टाफ़ जनरल बिपिन रावत ने कहा है कि भारत की सेनाएँ चीन की आक्रामक कार्रवाइयों को समुचित तरीक़े से संभालने में सक्षम है।


जनरल रावत ने भारत-अमरीकरा रणनीतिक सहयोग मंच की बैठक में पूर्वी लद्दाख के कुछ क्षेत्रों में चीन के कथित तौर पर यथास्थिति बदलने के बारे में कहा कि इस मामले में भारत की नीति को अगर सेना और क्षेत्रीय प्रभाव का समर्थन ना मिले तो इसका मतलब ये मान लेना होगा कि इस क्षेत्र में चीन का दबदबा है। पूर्व सेनाध्यक्ष रावत ने कहा, "हाल के समय में, भारत देख रहा है कि चीन कई आक्रामक हरकतें कर रहा है, मगर हम इसे समुचित तरीक़ों से संभाल सकते हैं।"


उन्होंने साथ ही पाकिस्तान को भी चेतावनी दी कि वो वास्तविक नियंत्रण रेखा पर जारी संकट का फ़ायदा उठाने की कोशिश ना करे क्योंकि भारत ऐसे किसी भी दुस्साहस का जवाब देने के लिए तैयार है। भारत और चीन के बीच ब्रिगेड कमांडर स्तर पर बातचीत इस सप्ताह शुरू हुई और अब भी जारी है। लेकिन अप्रैल-मई से भारत के लद्दाख क्षेत्र में वास्तविक नियंत्रण रेखा यानी एलएसी को लेकर शुरु हुए विवाद में कमी नहीं दिख रही।             


'इनकम टैक्स रिटर्न' 30 नवंबर तक बढ़ाया

इनकम टैक्स रिटर्न 30 नवंबर तक कर सकते हैं दाखिल, इन डॉक्यूमेंट्स की पड़ेगी जरूरत, जानें तरीका।


नई दिल्ली। सेंट्रल बोर्ड ऑफ डायरेक्ट टैक्स ने वित्त वर्ष 2019-20 के लिए इनकम टैक्स रिटर्न -आइटीआर ) दाखिल करने की समय सीमा बढ़ा दी है। अब टैक्सपेयर अपना आइटीआर 30 नवंबर, 2020 तक दाखिल कर सकते हैं। अगर आपने अभी तक आइटीआर  फाइल नहीं किया है, तो इसे जल्द भर लें। इसके लिए आपको कई डॉक्यूमेंट्स की जरूरत होगी और रिटर्न फाइल करते समय कुछ बातों का खास ध्यान रखना होगा। फॉर्म में गलतियां करना महंगा पड़ सकता है, इसलिए सावधानी से आइटीआर दाखिल करें। इनकम टैक्स विभाग की ई-फाइलिंग से आसानी से ऑनलाइन आइटीआर फाइल कर सकते हैं। 
इन डॉक्यूमेंट्स की होगी जरूरत
फॉर्म 16 : जॉब करने वाले लोगों को उनकी नियोक्ता कंपनी फॉर्म 16  देती है। इसमें फाइनेंशियल ईयर में काटा गया टैक्स और आय का लेखाजोखा मेंशन रहता है। इनकम टैक्स रिटर्न फाइल करते समय नौकरीपेशा के लिए फॉर्म 16 सबसे जरूरी है। इसके बिना आइटीआर फाइल करना बेहद मुश्किल हो जात है। फॉर्म-16 के पार्ट-ए में एंप्लॉयर की ओर से काटे गए टैक्स का विवरण होता है। इसमें आपका नाम, पता और पीएएन और एंप्लॉयर का टी ए एन नंबर होता है। आपके पी ए एन पर सरकार के पास कितना टैक्स जमा हुआ है, उसका तिमाही ब्योरा होता है। साथ ही यह भी दर्ज होता है कि आपकी सैलरी से कितना टैक्स काटा गया हैय़। वहीं पार्ट-B में आपकी आय का ब्योरा होता है। आइटीआर  में जिस फॉरमैट में ब्योरा भरना होता है, पार्ट-B में उसी फॉरमैट में आय का ब्योरा मिल जाता है। इससे आइटीआर फाइल करने में आसानी होती है। 
फॉर्म 26AS: इस फॉर्म में इनकम से काटे गए टैक्स की डिटेल होती है। साथ ही नद्वारा भुगतान किए गए सभी टैक्स और रिफंड की भी जानकारी होती है। इस फॉर्म के जरिये भुगतान किए गए टैक्स की डिटेल्स, एडवांस टैक्स या सेल्फ असेस्मेंट टैक्स भी उपलब्ध कराया जाता है। इससे टैक्सपेयर को आपको यह वेरिफाई करने में मदद मिलती है कि नियोक्ता कंपनी, बैंक या टैक्स भुगतान करने वाले ने सरकार के पास टैक्स डिपॉजिट किया है या नहीं। 
टैक्स बचाने वाले इंवेस्टमेंट
पीएफ फंड ईपीएफओ में योगदान
बच्चों के स्कूल फीस या एजुकेशन लोन
लाइफ इंश्योरेंस प्रीमियम का राशि
स्टांप ड्यूटी और रजिस्ट्रेशन चार्ज
होम लोन के एवज में किया गया भुगतान
इक्विटी आधारित सेविंग्स स्कीम और म्यूचुअल फंड में निवेश
इनकम टैक्स से सेक्शन 80C के तहत अधिकतम 1.5 लाख रुपये का टैक्स डिडक्शन क्लेम किया जा सकता है। 
इन पर भी मिलती है छूट
बैंक में जमा पैसे पर मिलने वाले इंटरेस्ट  पर सेक्शन 88TTA के तहत सालान 10 हजार रुपये का टैक्स बेनिफिट मिलता है।
 मेडिकल इंश्योरेंस के प्रीमियम पर सालाना 25,000 रुपये तक का टैक्स बेनिफिट मिलता है। सीनियर सिटीजन के मामले में यह 50,000 रुपये सालाना है।
अगर अपने पेरेंट्स की मेडिकल इंश्योरेंस का प्रामियम आप ही भरते हैं तो इस पर अतिरिक्त छूट मिलती है। अगर पेरेंट्स की आयु 60 साल से कम है तो सालाना 25,000 रुपये तक का टैक्स बेनिफिट मिलेगा। अगर उनकी उम्र 60 साल से अधिक है तो सालाना 50,000 रुपये की छूट मिलेगी।
ऑनलाइन आइटीआर दाखिल करने का तरीका।
इसके बाद आइटीआई.और सभी जानकारियां भरें और सेशन टाइम आउट से बचने के लिए सेव ड्राफ्ट बटन पर क्लिक करते रहें।
इसके बाद टैक्स पैड और वेरिफिकेशन टैब में वेरिफिकेशन ऑप्शन को चुनें और प्रिव्यु एंड सबमिट बटन पर क्लिक करें।
अपने बैंक अकाउंट का इस्तेमाल करें
इसके लिए ई-फाइलिंग पोर्टल पर लॉगइन करें और बैंक अकाउंट नंबर प्रीवैलिडेट  करें।
इसके बाद ई- वेरीफाई लिंक पर जाएं और  एक्नॉलेजमेंट नबंर दर्ज करें।
बैंक अकाउंट नंबर से ई- वेरीफाई के ऑप्शन को चुनें और पीवीसी तैयार करें। आपके रजिस्टर्ड मोबाइल नंबर पर पीवीसी भेजा जाएगा।
रिटर्न को वेरीफाइ करने के लिए पोर्टल पर इस कोड को दर्ज करें।             


एक खतरनाक नक्सली महिला को किया ढेर

एक नक्सली ढ़ेर: वीआईपी को निशाना बनाने की रच रही थी साजिश।


रायपुर। पुलिस जवानों और वीआईपी को निशाना बनाने की नक्सली साजिश को सुरक्षाबलों ने नाकाम कर दिया है। नक्सली स्मॉल एक्शन टीम का एक सदस्य मारा गया है। नक्सली को तेलंगाना के भद्राद्री कोत्तागुड़म जिले के गुंडाला इलाके में ढेर किया गया है।  लेकिन इससे पहले ही इनके नापाक मंसूबों पर जवानों ने पानी फेर दिया है। मारे गए नक्सली की अभी पहचान नहीं हो पाई है। एसपी सुनील दत्त ने इस घटना की पुष्टि की है।                 


आइए सबसे महंगी भेड़ से मुलाकात करें...

ये है दुनिया की सबसे महंगी भेड़, कीमत जान हो जायेगे हैरान


जानिए इस भेड़ की खासियत


पालू राम प्रजापति


लानार्क। आपने लाखों रुपयों में भेड़ों को खरीदने और बेचने की खबर तो सुनी होगी। क्या आपको पता है, दुनिया की सबसे महंगी भेड़ कौन सी है। उसे कितने रूपयों में बेचा गया है। आखिर इस भेड़ में ऐसा क्या है जिसकी वजह से इसकी कीमत करोड़ों रुपयों में है ? आइए जानते है इस अनोखे और बेशकीमती भेड़ के संबंध मे।
इस भेड़ का नाम है डबल डायमंड स्कॉटलैंड के लानार्क में पिछले हफ्ते एक नीलामी का आयोजन किया गया। इसमें यह भेड़ भी आई थी। इसकी नीलामी 13 हजार डॉलर यानी 9.53 लाख रुपयों से शुरु हुई।जो खत्म हुई 4.90 लाख अमेरिकी डॉलर पर यानी 3.59 करोड़ रुपये।
इस भेड़ को तीन अलग-अलग फार्म्स ने मिलकर खरीदा है।यानी ये तीनों फार्म्स में जाकर रहेगी। इसे जीतने वाले तीन बिडर्स में से एक जेफ आइकेन ने कहा कि हर बिजनेस की तरह घोड़े की रेस और मवेशी के व्यापार में भी काफी कीमत लगानी पड़ती है। इस टेक्सेल भेड़ की मांग बहुत ज्यादा है।
डबल डायमंड एक टेक्सेल प्रजाति की भेड़ है। हॉलैंड में टेक्सेल भेड़ों को पाला जाता है। टेक्सेल शीप सोसाइटी के अनुसार कसाइयों के बीच इस भेड़ के मांस की काफी ज्यादा मांग रहती है। इससे पहले सबसे ज्यादा कीमत में बिकने वाली टेक्सेल भेड़ को 2.24 करोड़ रुपयों में खरीदा गया था। ये साल 2009 की बात है। टेक्सेल भेड़ से निकलने वाली ऊन की मांग फैशन इंडस्ट्री में बहुत ज्यादा है। इसके अलावा इस भेड़ के मांस की डिमांड यूरोप, ऑस्ट्रेलिया, अमेरिका और न्यूजीलैंड में बहुत ज्यादा है। पहले इसके बाल निकालकर उसका ऊन और कपड़ा बनाया जाता है। इसके अलावा इसे स्लॉटर हाउस में भेजकर कटवा दिया जाता है, ताकि इसका मांस एक्सपोर्ट किया जा सके। टेक्सेल भेड़ की सबसे खास बात है उसके बाल का वजन है। ये भेड़ 3.5 किलोग्राम से 5.5 किलोग्राम तक बाल देते हैं। जिनसे ऊन और कपड़े बनते हैं। इसके मांस से बनने वाले लैंब डेलीकेसीस को दुनिया भर में पसंद किया जाता है। इससे मिलती जुलती दो प्रजातियां और हैं। पहली ब्लू टेक्सेल और दूसरी बेलटेक्स. लेकिन इन दोनों प्रजातियों के बाल का उपयोग बहुत ज्यादा नहीं होता न ही मांस की बहुत ज्यादा मांग होती है। टेक्सेल भेड़ के बाल से होजरी के धागे और ऊन के उत्पाद बनाए जाते हैं।              


आबकारी विभाग लूट के कार्य में 'व्यवस्थित'

अतुल त्यागी, मुकेश सैनी
शराब तस्करों में मचा हड़कंप


आबकारी विभाग का काम कर रही थाना बहादुरगढ़ पुलिस


थाना बहादुरगढ़ पुलिस को मिली शराब तस्करों को किया गिरफ्तार


हापुड़। थाना बहादुरगढ़ क्षेत्र में आबकारी विभाग फेल थाना बहादुरगढ़ प्रभारी नीरज कुमार ने अपनी टीम को लेकर शराब तस्करों को पकड़ने में जुटी। गौरतलब हो, आबकारी विभाग इस समय लूट के व्यवसाय में व्यवस्थित है। थाना बहादुरगढ़ पुलिस द्वारा अभियुक्त कमल सिंह पुत्र श्याम सिंह चौहान निवासी ग्राम सलारपुर थाना बहादुरगढ़ जनपद हापुड़ के कब्जे से 5 लीटर शराब खाम व अभियुक्त महेश उर्फ मालघर खागी पुत्र बालू खागी निवासी ग्राम मोहम्मदपुर थाना बहादुरगढ़ जिला हापुड जिसके कब्जे से 110 लीटर शराब खाम नाजायज बरामद हुई जिसके संबंध में थाना हाजा पर मुकदमा अपराध संख्या 260/20 धारा 60 आबकारी अधिनियम बनाम कमल सिंह उपरोक्त,मुकदमा अपराध संख्या 261/20 धारा 60 आबकारी अधिनियम बनाम महेश उपरोक्त के पंजीकृत कर आवश्यक कार्यवाही की जा रही है। थाना बहादुरगढ़ प्रभारी नीरज कुमार का कहना है कि क्षेत्र में अपराधियों को नहीं बख्शा जाएगा।           


चेकिंग में दो शातिर पशु चोर किए गिरफ्तार

अतुल त्यागी, मुकेश सैनी


बहादुरगढ़ पुलिस ने की सफलता प्राप्त- चेकिंग के दौरान दो शातिर पशु चोर किए गिरफ्तार
अवैध असला तथा बैल किया बरामद चोरी का
देश-प्रदेश
हापुड़। बहादुरगढ़ पुलिस ने की सफलता प्राप्त- दो शातिर पशु चोर किए गिरफ्तार -अवैध असला तथा बैल किया बरामद चोरी का पुलिस अधीक्षक के आदेश अनुसार चलाया गया। चेकिंग अभियान जहां पर बहादुरगढ़ पुलिस ने मुखबिर की सूचना पर की सफलता प्राप्त, थाना बहादुरगढ़ इंस्पेक्टर नीरज कुमार के नेतृत्व में तथा बहादुरगढ़ चौकी प्रभारी, अमित कुमार टीम सहित जिसमें कांस्टेबल चमन सिंह भाव सिंह जगबीर सिंह और अंकित कुमार ने मुखबिर की सूचना पर गांव पूठ से दो पशु चोर को किया गिरफ्तार। पुलिस की सख्त पूछताछ में बताया हसीन और निजामुद्दीन जिनके पास से एक गोवंश बैल तथा एक अवैध तमंचा 315 का मैं कस्तूर सहित किया बरामद, बहादुरगढ़ थाना प्रभारी नीरज कुमार ने बताया कि दोनों पर कानूनी कार्रवाई कर कोर्ट में पेश किया जा रहा है।             


व्यवस्था तबाह कर, चुप है मोदी 'सरकार'

देश को आर्थिक तबाही में डुबो कर चुप है मोदी सरकार: सुरजेवाला।


नई दिल्ली। कांग्रेस ने देश की आर्थिक बदहाली के लिए मोदी सरकार को जिम्मेदार ठहराते हुए आरोप लगाया है कि आजादी के बाद अर्थव्यवस्था पहली बार सबसे निचले स्तर पर है और इसे पटरी पर लाने की सरकार के पास कोई योजना नहीं है इसलिए इस मुद्दे पर उसने पूरी तरह से चुप्पी साध ली है।
कांग्रेस प्रवक्ता रणदीप सिंह सुरजेवाला ने गुरुवार को यहां संवाददाता सम्मेलन में कहा कि  प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी तथा उनकी सरकार अर्थव्यवस्था को उबरने के उपाय नहीं कर पा रहे है। वह खामोश बैठ गए हैं और देश की लगातार डूब रही अर्थव्यवस्था को अब भगवान भरोसे छोड़ दिया गया है।
उन्होंने कहा कि 73 साल में पहली बार जीडीपी शून्य से नीचे 23 प्रतिशत तक गिर गयी है। इसका मतलब है कि देशवासियों की औसत आय अब धड़ाम से गिर जाएगी। लगातार टूट रही इस अर्थव्यवस्था का सीधा असर आम आदमी पर पड़ना तय है और सरकार देश के जनसामान्य को बचाने का कोई ठोस उपाय करने की बजाय चुप्पी साध गयी है और उसकी यह खामोशी बहुत खतरनाक है।
प्रवक्ता ने कहा कि विशेषज्ञों के अनुसार इसकी वजह से 2019-20 में प्रति व्यक्ति सालाना आय 1,35,050 आंकी गई जबकि चालू वित्तवर्ष की पहली तिमाही अप्रैल से जून में जीडीपी शून्य से 24 प्रतिशत पर आ गयी है। दूसरी तिमाही जुलाई से सितंबर में हाल इससे भी बुरा है।यानि पूरे साल में अगर जीडीपी शून्य से 11 प्रतिशत नीचे तक भी गिरी, तो आम देशवासी की आय सालाना 14,900 रुपये कम हो जाएगी। एक तरफ महंगाई की मार, दूसरी ओर सरकारी टैक्सों की भरमार और तीसरी ओर मंदी की मार और ये तीनों मिलकर आम आदमी की कमर तोड़ डालेंगे।           


असंगठित क्षेत्र के खिलाफ साजिशः राहुल

कैशलेस व्यवस्था असंगठित क्षेत्र के खिलाफ साजिश: राहुल।


नई दिल्ली। कांग्रेस के पूर्व अध्यक्ष राहुल गांधी ने नोटबन्दी के बाद कैशलेस व्यवस्था को बढ़ावा देने को असंगठित क्षेत्र को खत्म करने की सोची समझी साजिश करार दिया है। उन्होंने गुरुवार को कहा कि 90 फीसदी आबादी को रोजगार देने वाले इस क्षेत्र की अर्थव्यवस्था को बचाने के लिए सबको मिलकर लड़ने की ज़रूरत है।
राहुल गांधी ने एक वीडियो संदेश में कहा कि मोदी सरकार ने पहले नोटबंदी लागू कर गरीब, किसान, मजदूर और छोटे दुकानदारों पर आक्रमण किया और अब कैशलेस हिंदुस्तान बनाने की बात कर देश की असंगठित अर्थव्यवस्था को खत्म किया जा रहा है।
उन्होंने ट्वीट कर कहा “मोदी जी का ‘कैश-मुक्त’ भारत दरअसल ‘मज़दूर-किसान-छोटा व्यापारी’ मुक्त भारत है। जो पासा आठ नवंबर 2016 को फेंका गया था, उसका एक भयानक नतीजा इस साल 31 अगस्त को सामने आया। जीडीपी में गिरावट के अलावा नोटबंदी ने देश की असंगठित अर्थव्यवस्था को कैसे तोड़ा ये जानने के लिए मेरा वीडियो देखिए।”
कांग्रेस नेता ने कहा कि नोटबंदी हिंदुस्तान के असंगठित अर्थव्यवस्था पर आक्रमण था और अब कैशलेश प्रणाली अपनाकर इस पूरी अर्थव्यवस्था को खत्म किया जा रहा है। इस साजिश को पहचानना होगा और पूरे देश को मिलकर इसके खिलाफ लड़ना पड़ेगा।
उन्होंने कहा ” आठ नवंबर रात आठ बजे 2016, प्रधानमंत्री जी ने नोटबंदी का निर्णय लिया और 500 तथा 1000 रुपये का नोट रद्दी कर दिया, पूरा हिंदुस्तान बैंक के सामने जाकर खड़ा हुआ, आपने अपना पैसा, अपनी आमदनी बैंक के अंदर डाली। इससे काला धन मिटा नहीं और गरीब जनता को नोटबंदी का फायदा मिला नहीं। फायदा हिंदुस्तान के सबसे बड़े अरबपतियों को मिला।”             


करंट लगने से 2 बच्चों की मौत, 1 गंभीर

लखनऊ में करंट लगने से दो बच्चों की मौत, एक की हालत गंभीर।


लखनऊ। बीकेटी थाना क्षेत्र के बड़ी देवरई गांव में खेलते वक्त करंट लगने से दो बच्चों की मौत हो गई जबकि एक बच्चा गंभीर रूप से झुलस गया। एक ही परिवार में दो बच्चो की मौत से परिजनों में कोहराम मच गया है।             


38 कोयला खदानों की ही होगी नीलामी

अब 38 कोयला खदानों की ही होगी नीलामी।


नई दिल्ली। कोयला मंत्रालय ने वाणिज्यिक खनन के लिए पूर्व में घोषित 41 काेयला खदानों की सूची को संशोधित करते हुए पांच कोयला खदानों को सूची से हटाकर तीन नए काेयला खदानों को शामिल किया है जिससे अब नीलामी की सूची में 38 काेयला खदान रह गये हैं।             


महागठबंधन में सीटों का फार्मूला तय !

बिहार चुनाव के लिए महागठबंधन में सीटों का ‘फॉर्मूला’ तय!


पटना। बिहार में राष्ट्रीय जनता दल (राजद) नेतृत्व वाले महागठबंधन के कई नेता रांची जाकर राजद अध्यक्ष लालू प्रसाद से मिलकर रणनीति बना रहे हैं या टिकट की माांग कर रहे हैं। इस बीच, सूत्रों का दावा है कि महागठबंधन में सीटों का फॉर्मूला तय कर लिया गया है।              


ई-आफिस से जुड़ेंगे सरकारी 'कार्यालय'

उप्र: ई-आफिस प्रणाली से जुड़ेंगे सरकारी कार्यालय।


लखनऊ। उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने सरकारी विभागों की कार्य संस्कृति को बेहतर बनाने पर बल देते हुये कहा कि किसी भी दफ्तर में पत्रावलियों का निस्तारण एक सप्ताह के भीतर हो जाना चाहिये। सीएम योगी ने अनलाक व्यवस्था की समीक्षा बैठक में कहा कि सरकारी कार्यालयों को समयबद्ध ढंग से ई-आफिस प्रणाली से जोड़ा जाये।
निर्धारित प्रक्रिया के तहत सरकारी कार्यों में त्वरित निर्णय लिए जाने के निर्देश देते हुए उन्होंने कहा कि विभागीय मुख्यालय समेत अधीनस्थ कार्यालयों में पत्रावलियां सात दिन से अधिक लम्बित न रहें। किसी पटल पर तीन दिन से अधिक पत्रावली लम्बित रहने पर सभी सम्बन्धित स्तरों पर जवाबदेही तय की जाये।
सरकारी कार्यालयों में कर्मियों की समय से एवं नियमित उपस्थिति सुनिश्चित किए जाने के निर्देश देते हुए मुख्यमंत्री ने कहा कि इस कार्यवाही की नियमित समीक्षा की जाए। इसके लिए वरिष्ठ अधिकारियों द्वारा कार्यालयों का आकस्मिक निरीक्षण करते हुए प्रभावी पर्यवेक्षण किया जाए।
प्रदेश सरकार के विभागों एवं उपक्रमों में भर्ती परीक्षाओं को नियमित एवं समयबद्ध ढंग से सम्पन्न कराने के निर्देश देते हुए उन्होंने कहा कि इसके लिए केन्द्र सरकार की भांति राज्य में भी सभी भर्ती परीक्षाओं के संचालन के लिये एक एजेंसी का गठन किया जाये। सीएम योगी ने कहा कि बसों के अन्तर्राज्यीय आवागमन को सुचारु बनाने के लिए आवश्यक कार्यवाही की जाए। प्रदेश में सभी निर्धारित रूटों पर परिवहन निगम की बसों का संचालन कराया जाए।             


पटरी पर है बिगड़ी अर्थव्यवस्थाः योगी

कोरोना से बिगड़ी अर्थव्यवस्था अब पटरी पर: योगी।


लखनऊ। मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने गुरूवार को कहा कि कोरोना संक्रमण के कारण जारी लाकडाउन के चलते बिगड़ी अर्थव्यवस्था अब पटरी पर आ गई है और पिछले साल अगस्त के मुकाबले इस साल के राजस्व में लगभग 600 करोड़ रुपए की वृद्धि दर्ज की गई है।
योगी ने कहा कि लाकडाउन अब पूरी तरह हटा लिया गया है और सभी आर्थिक गतिविधियां पूरी तरह शुरु हो चुकी हैं। कोविड-19 के मद्देनजर केन्द्र सरकार ने जिन गतिविधियों पर रोक लगाई गई है, उन्हें छोड़कर शेष सभी प्रकार की औद्योगिक तथा व्यवसायिक गतिविधियों को प्रदेश में संचालित किया जाये।
निवेश मित्र पोर्टल के प्रभावी एवं कुशल संचालन पर बल देते हुए उन्होंने कहा कि इसके लिए विशेषज्ञों की तैनाती पर विचार किया जाए। उन्होंने कहा कि राज्य सरकार ने उद्योग बन्धु को अपग्रेड व सुदृढ़ करते हुए नयी संस्था इन्वेस्ट यूपी के गठन का निर्णय लिया है। उन्होंने निर्देश दिए कि इस कार्य को प्रभावी ढंग से लागू करते हुए आगामी एक से सवा साल के दौरान प्रदेश में डेढ़ लाख करोड़ रुपए तक के निवेश को आकर्षित करने की कार्ययोजना तैयार की जाए।
मुख्यमंत्री ने प्रदेश में 98.5 प्रतिशत औद्योगिक/व्यावसायिक इकाइयों के पूरी क्षमता से कार्यशील रहने पर संतोष व्यक्त करते हुए क्रियाशील शेष इकाइयों को भी उनकी पूरी क्षमता से चलाए जाने के निर्देश दिए। उन्होंने कहा कि अधिक से अधिक रोजगार के अवसर सृजित करने के लिए प्रभावी कार्यवाही की जाए। उन्होंने बुनकरों की समस्याओं के समयबद्ध निस्तारण के लिए समुचित प्रयास किए जाने के निर्देश भी दिए।             


वायु सेना प्रमुख ने पूर्वी क्षेत्र का दौरा किया

अकांशु उपाध्याय


नई दिल्ली। चीन के साथ पूर्वी लद्दाख में पेगोंग झील के निकट ताजा घटनाक्रम के बाद उपजे तनाव के बीच वायु सेना प्रमुख एयर चीफ मार्शल आरकेएस भदौरिया ने पूर्वी वायु कमान के अग्रिम ठिकानों का दौरा किया और तैयारियों का जायजा लिया। सेना प्रमुख जनरल मनोज मुकुंद नरवणे भी लद्दाख के दो दिन के दौरे पर गए हैं। इसके साथ साथ वायु सेना प्रमुख के पूर्वी कमान के दौरे को महत्वपूर्ण माना जा रहा है। एयर चीफ मार्शल ने बुधवार को कमान के अग्रिम ठिकानों का दौरा किया जहां संबंधित कमान अफसरों ने उनका स्वागत किया और उन्हें लड़ाकू यूनिटों की तैयारियों तथा संचालन क्षमताओं की जानकारी दी।


वायु सेना प्रमुख ने इस दौरान इन यूनिटों में तैनात वायु यौद्धाओं से भी मुलाकात की और उनकी हाैसलाअफजायी की। उन्होंने मुस्तैदी के साथ देश की हवाई सीमाओं की रक्षा के लिए तत्पर रहने के लिए सभी अधिकारियों तथा जवानों की सराहना भी की।                  


मोदी ने कुल 103 करोड़ की रकम दान की

प्रधानमंत्री मोदी के किए दान की रकम 103 करोड़ तक पहुंची।


नई दिल्ली। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी अपनी बचत और उपहारों आदि की नीलामी से मिली राशि से अब तक 103 करोड़ रुपये से अधिक दान कर चुके हैं। जानकारी मिली थी कि पीएम केयर्स फंड के शुरुआती कोष में प्रधानमंत्री मोदी ने 2.25 लाख रुपये का दान दिया था। इसके अलावा लंबे समय से मोदी बालिका शिक्षा से लेकर स्वच्छ गंगा, वंचितों के कल्याण जैसे कई प्रोजेक्ट के लिए अपना योगदान देते रहे हैं। लिहाजा, उनके द्वारा दान की गई कुल राशि अब 103 करोड़ रुपये से अधिक हो चुकी है।
साल 2019 में प्रधानमंत्री ने कुंभ मेले के सफाई कर्मचारियों के कल्याण के लिए अपनी व्यक्तिगत बचत से 21 लाख रुपये दान किए थे। दक्षिण कोरिया में सियोल शांति पुरस्कार के साथ मिली 1.3 करोड़ रुपये की पूरी पुरस्कार राशि उन्होंने नमामि गंगे मिशन के तहत पवित्र गंगा नदी की सफाई के लिए दे दी थी।
प्रधानमंत्री रहते हुए उन्हें जो स्मृति चिन्ह मिले, हाल ही में उनकी नीलामी से इकट्ठा हुए 3.40 करोड़ रुपये भी नमामि गंगे मिशन में दिए जा रहे हैं। मोदी को 2015 तक मिले उपहारों की सूरत में की गई नीलामी के दौरान जुटे 8.35 करोड़ रुपये भी नमामि गंगे मिशन में दिए गए।
गुजरात के मुख्यमंत्री के रूप में कार्यकाल पूरा होने पर मोदी ने गुजरात सरकार के कर्मचारियों की बेटियों की शिक्षा के लिए व्यक्तिगत बचत से 21 लाख रुपये दान किए थे। इसके अलावा, मुख्यमंत्री के रूप में मिले सभी उपहारों की नीलामी करके जो 89.96 करोड़ रुपये जुटाए गए थे, उसे उन्होंने कन्या केलावनी कोष में दान कर दिया था। यह योजना लड़कियों की शिक्षा के लिए है।


पायलट ने फ्लाइट अटेंडेंट को प्रपोज किया

पायलट ने फ्लाइट अटेंडेंट को प्रपोज किया  अखिलेश पांडेय  वारसॉ। अक्सर लोग अपने प्यार का इजहार किसी खास जगह पर करने का सोचते हैं। ताकि वो पल ज...