शनिवार, 8 अगस्त 2020

हिमाचल में संक्रमितों की संख्या-3200

शिमला। हिमाचल प्रदेश में कोरोना संक्रमितों का कुल आंकड़ा 3200 से पार हो गया है। जिला चंबा में कोरोना के एक साथ 43 मामले सामने आए हैं। 40 कोरोना संक्रमित चंबा के मोहल्‍ला धड़ोग से ही हैं। इसके अलावा एक मंगला, एक पुखरी व एक किलाड़ से है। शनिवार को जिला हमीरपुर में कोरोना संक्रमण के आठ नए मामले सामने आए हैं। प्रदेश में शनिवार को शाम तक कोरोना संक्रमण के 62 मामले सामने आए हैं, इनमें चंबा के 43 केस के अलावा चार कुल्‍लू व एक शिमला से सामने आया है। छह मामले सिरमौर जिला में सामने आए हैं। इसके अलावा 54 लोग कोरोना संक्रमण से स्‍वस्‍थ हुए हैं।             


कार की टक्कर से हुई महिला की मौत

चित्रकूट। नेशनल हाईवे पर शनिवार सुबह बेकाबू कार की टक्कर से बाइक सवार 3 ग्रामीण गंभीर रूप से घायल हो गए। बाइक सवार एक महिला की घटनास्थल पर कुछ देर बाद ही मौत हो गई। दुर्घटना के बाद कार समेत चालक भाग निकला। मौके पर पहुंचे ग्रामीणों ने दोनों घायलों को जिला अस्पताल में भर्ती कराया। घटना से आक्रोशित ग्रामीणों ने नेशनल हाईवे पर शव रखकर जाम लगा दिया।


शनिवार सुबह प्रयागराज की ओर से चित्रकूट आ रही कार की टक्कर कोठीलीहाई गांव के पास बाइक से हो गई। बाइक सवार एक महिला व दो पुरुष गंभीर रूप से घायल हो गए। घायलों में महिला की मौके पर ही मौत हो गई जबकि अन्य दो को गंभीर हालत में जिला अस्पताल में भर्ती कराया गया है। घायल व मृतक आपस में रिश्ते में भाई बहन लगते हैं। मृतका को कोठीलीहाई गांव की निवासी थी। इस घटना के बाद ग्रामीणों ने हाईवे पर जाम लगा दिया। जाम लगने की जानकारी पर कोतवाल समेत भारी पुलिस बल व तहसीलदार मौके पर पहुंचे। ग्रामीणों ने सड़क पर ब्रेकर बनवाने और कार चालक को गिरफ्तार कर जेल भेजने की मांग की। लगभग 1 घंटे तक जाम लगा रहा। पुलिस ने कार्रवाई का आश्वासन देकर ग्रामीणों को शांत कराया।             


यूपी में एक्टिव मरीजों की संख्या-44563



लखनऊ। यूपी में शुक्रवार को 4467 मरीज सामने आए हैं। इसी के साथ प्रदेश में एक्टिव मरीजों की संख्या बढ़कर 44563 हो गई है। अब तक कुल 66834 मरीजों को डिस्चार्ज किया जा चुका है। कुल 1981 मरीजों की मौत हो चुकी है। अब तक प्रदेश में कुल 114399 पॉजिटिव मरीज सामने आ चुके हैं। 


स्वास्थ्य विभाग की रिपोर्ट के अनुसार शुक्रवार को लखनऊ में 707, कानपुर में 393, नोएडा 61, गाजियाबाद 97, वाराणसी 271, प्रयागराज 164, बरेली 211, गोरखपुर 140, झांसी 42, जौनपुर 59, मेरठ 29, मुरादाबाद 51, बलिया 98, आगरा 43, अलीगढ़ 60, देवरिया 88, गाजीपुर 82, बाराबंकी 52, बुलंदशहर 22, अयोध्या 52, , आजमगढ़ 77, रामपुर 39, शाहजहांपुर 44, हापुड़ 06, सहारनपुर 63, हरदोई 30, संतकबीर नगर 46, चंदौली 45, मथुरा 33, संभल 28, बस्ती 24, गोंडा 119, महाराजगंज 77, उन्नाव 45, कुशीनगर 41, सिद्धार्थ नगर 40, कन्नौज 44, पीलीभीत 41, सुल्तानपुर 51, मुजफ्फर नगर 13, इटावा 31, मिर्जापुर 39, बहराइच 88, फिरोजाबाद 25, मैनपुरी 37, बिजनौर 29, अमरोहा 17, सोनभद्र 18, रायबरेली 33, जालौन 37, भदोही 13, प्रतापगढ़ 52, मऊ 68, सीतापुर 16, लखीमपुर खीरी 29, फतेहपुर 26, बागपत 14, बदायूं 13, फर्रुखाबाद 22, अमेठी 45, औरैया 25, शामली 26, ललितपुर 19, कासगंज 14, एटा 12, कौशांबी 03, कानपुर देहात 08, बलरामपुर 22, हमीरपुर 11, आंबेडकर नगर 16, बांदा 02, हाथरस 04, चित्रकूट 07 और श्रावस्ती में 16 मरीज मिले हैं। इसके अलावा 63 मरीजों की मौत हुइ है। शुक्रवार को लगातार दूसरा दिन है जब कि एक दिन में सर्वाधिक 63 मरीजों की मौत हई है। इससे पहले 27 जुलाई को 57 मरीजों की मौत हुई थी। इसके अल ावा एक दिन में 3432 लोगों को डिस्चार्ज का रिकार्ड भी शुक्रवार को बना।         



 


 

उत्तराखंड में 278 नए केस सामने आए

देहरादून। राज्य में शुक्रवार को कोरोना के 278 नये केस सामने आए। दस कोरोना पॉजिटिव मरीजों की मौत भी हुई। राज्य में कोरोना पॉजिटिव मरीजों का आंकड़ा अब 8901 पहुंच गया है। ठीक होकर घर जाने वाले मरीजों की संख्या 5731 है।


जबकि अभी भी 3020 एक्टिव केस राज्य में मौजूद हैं। स्वास्थ्य विभाग के शुक्रवार को जारी हेल्थ बुलेटिन के अनुसार सबसे अधिक 85 केस यूएसनगर, 73 हरिद्वार, 34 नैनीताल, 25 पौड़ी, 21 देहरादून, 16 टिहरी, छह पिथौरागढ़, चार रुद्रप्रयाग, एक चमोली, सात चंपावत, छह उत्तरकाशी में सामने आए। 304 मरीज शुक्रवार को ठीक होकर घर गए। 7408 रिपोर्ट आज निगेटिव आईं। अभी कुल निगेटिव सैंपल की संख्या 177042 पहुंच गई है। 5279 सैंपल जांच को भेजे गए।


अभी भी 9498 सैंपल की रिपोर्ट का इंतजार है। राज्य में केसों का डबलिंग रेट 28.14 दिन पहुंच गया है। रिकवरी रेट 64.39 प्रतिशत पहुंच गया है। कुल संक्रमण दर 4.79 प्रतिशत पहुंच गई है।             


राज्य में कोरोना के कारण हालत बेकाबू

जयपुर। राजस्थान में सियासी संकट जारी है और राज्य सरकार सरकार बचाने की कवायद में जुटी है। लेकिन राज्य में कोरोना के कारण हालत बेकाबू हैं। राज्य में पिछले 24 घंटे के दौरान कोरोना संक्रमण के 1161 नए मामले हैं। वहीं राज्य में इसके बाद कोरोना संक्रमितों की संख्या 50 हजार पार हो गई है। वहीं जयपुर में कोरोना संक्रमण से मरने वालों की संख्या 213 हो गयी है।


राज्य में कांग्रेस सरकार अपनी सरकार बचाने के लिए दिन रात एक किए हुए हैं और लिहाजा सरकार के सुस्त पड़ जाने के कारण सरकारी अमला भी सुस्त पड़ा हुआ है। वहीं राज्य में शुक्रवार को 10 और लोगों की मौत कोरोना संक्रमण से हुई है और इसके बाद राज्य में संक्रमण से मरने वालों की कुल संख्या 767 तक पहुंच गई है। वहीं राज्य में इस दौरान 1181 नये मामले सामने आए हैं और इसके बाद संक्रमितों की अब तक की कुल संख्या 50157 हो गयी। राज्य में पिछले 24 घंटे में 10 और संक्रमितों को मौत हुई है और इसमें अलवर में दो, कोटा में दो, भरतपुर में दो, नागौर में दो तथा धौलपुर व राजसमंद में एक व्यक्ति की मौत हुई है। वहीं राज्य में इसके बाद कोरोना वायरस संक्रमण से मरने वालों की कुल संख्या 767 हो गई है। राज्य की राजधानी जयपुर में कोरोना वायरस संक्रमण से मरने वालों की संख्या 213 हो गयी है जबकि जोधपुर में 85, भरतपुर में 57, अजमेर में 55, बीकानेर में 47, कोटा में 38,नागौर में 34, पाली में 31, अलवर में 23 और धौलपुर में 19 संक्रमितों की मौत कोरोना संक्रमण से हुई है।  जबकि राज्य में पिछले 24 घंटे में राज्य में जो नए मामले सामने आए हैं उसमें अलवर में 203, जोधपुर में 147, जयपुर में 104, अजमेर में 98, बीकानेर में 86, पाली में 68 व धौलपुर में 51 नये मामले शामिल हैं।


स्वास्थ्य भवन में कोरोना का कहर


राज्य की राजधानी जयपुर के स्वास्थ्य भवन में पिछले चार दिनों में 35 कर्मचारी कोरोना पॉजिटिव हुए हैं और इसमें अतिरिक्त निदेशक डॉ. रवि प्रकाश शर्मा सहित अनेक चिकित्सक और अन्य स्टाफ शामिल हैं। वहीं बुधवार को स्वास्थ्य भवन में 11 पॉजिटिव केस आये हैं।           


अवैध शराब तस्करी मामले में दो गिरफ्तार

अवैध शराब तस्करी मामले में दो गिरफ्तार


सिलीगुड़ी। एनजेपी थाना की पुलिस ने अवैध शराब तस्करी मामले ने पिकअप वैन चालक व मालिक को पकड़ा है। आरोपियों का नाम श्रवण साह व अब्दुल्ला रहमान है। दोनों सिलीगुड़ी निवासी हैं।।दोनों को शुक्रवार को जलपाईगुड़ी कोर्ट में पेश कर रिमाड पर लिया गया। थाना प्रभारी अनिर्वाण भट्टाचार्य ने बताया कि पिछले दिनों पिकअप वैन से अवैध शराब बरामद किया गया था। उस समय पिकअप वैन का चालक फरार हो गया था। जाच के दौरान चालक व मालिक का पता चलने पर गुरुवार देर रात सूर्यसेन कॉलोनी से दोनों को पकड़ा गया। शराब बिहार तस्करी की योजना थी।    


महाराष्ट्र में 300 नए मरीजों ने दम तोड़ा

मुंबई। महाराष्ट्र में शुक्रवार को 10,483 लोगों के कोरोना वायरस से संक्रमित होने की पुष्टि हुई और 300 मरीजों ने दम तोड़ा। इसके बाद राज्य में कोविड-19 के कुल मामले पांच लाख के करीब पहुंच गए। स्वास्थ्य विभाग की एक विज्ञप्ति में बताया गया है कि महामारी के कारण राज्य में जान गंवाने वाले लोगों की संख्या 17,092 हो गई है। विज्ञप्ति में बताया गया है कि ठीक होने के बाद 10,906 लोगों को अस्पतालों से छुट्टी दी गई है। राज्य में अब तक 3,27,281 कोरोना मरीज ठीक हो चुके हैं। उन्होंने बताया कि शुक्रवार को शाम तक संक्रमण का इलाज करा रहे मरीजों की संख्या 1,45,582, थी। कुल मामले 4,90,262 हैं। राज्य में 25,69,645 लोगों की जांच की गई है।           


पायलट ने फ्लाइट अटेंडेंट को प्रपोज किया

पायलट ने फ्लाइट अटेंडेंट को प्रपोज किया  अखिलेश पांडेय  वारसॉ। अक्सर लोग अपने प्यार का इजहार किसी खास जगह पर करने का सोचते हैं। ताकि वो पल ज...