शुक्रवार, 10 जुलाई 2020

बोलिविया की राष्ट्रपति कोरोना संक्रमित

लापाज। बोलिविया की राष्ट्रपति जिनिन नॉवेल कोरोना वायरस से संक्रमित हैं। उन्होंने यह जानकारी स्वयं गुरुवार को दी। उन्होंने ट्वीट कर कहा कि वो ठीक थीं और आइसोलेशन में काम कर रहीं हैं। उन्होंने कहा, ‘एक साथ मिलकर हम इससे निकल जाएंगे।’बोलिवियाई सरकार ने इस बात की पुष्टि की है कि स्वास्थ्य मंत्री समेत करीब 7 मंत्री संक्रमित हैं और घर में ही रहकर इलाज करवा रहे हैं। उन्होंने बताया कि उनकी टीम में कई लोग बीमार थे इसलिए उन्होंने अपना टेस्ट कराया। उन्होंने कहा, ‘मैं ठीक हूं, आइसोलेशन में रहकर मैं अपना काम जारी रहूंगी। मैं बोलिविया के सभी नागरिकों को धन्यवाद कहना चाहती हूं जो इस स्वास्थ्य संकट में हमारी मदद कर रहे हैं।’ बोलिविया में 6 सितंबर को आम चुनाव होगा। पहले यह मई में आयोजित होना था लेकिन महामारी के कारण इसे टाल दिया गया था।                


रूस और चीन में वैक्सीन ट्रायल शुरू

नई दिल्ली। कोरोना वायरस वैक्‍सीन पर आज दो बड़े अपडेट हैं। रूस की डिफेंस मिनिस्‍ट्री ने जो वैक्‍सीन बनाई है, वह ट्रायल के आखिरी दौर में पहुंच गई है। वैक्‍सीन जिन्‍हें दी गईं, उनमें कोरोना वायरस के प्रति इम्‍यूनिटी डेवलप होते देखी गई है। वहीं दूसरी तरफ, चीन की झिफेई ने अपनी कोविड वैक्‍सीन के फेज 2 ट्रायल शुरू कर दिया है। कंपनी ने तीन हफ्ते पहले ही क्लिनिकल ट्रायल शुरू किया है। कोरोना वैक्‍सीन बनाने के मामले में चीन सबसे व्‍यापक स्‍तर पर कोशिशें कर रहा है। उसकी दुनिया के 19 लीडिंग प्रोग्राम्‍स में से कम से कम 6 में सक्रिय भागीदारी है। भारत में तैयार हुई कोरोना वैक्‍सीन COVAXIN का ह्यूमन ट्रायल जल्‍द शुरू होने वाला है। उससे पहले वैक्‍सीन के बैच की टेस्टिंग CDL कसौली में चल रही है।


इंडियन काउंसिल ऑफ मेडिकल रिसर्च (ICMR) – नैशनल इंस्‍टीट्यूट ऑफ वायरलॉजी (NIV) और भारत बायोटेक ने मिलकर COVAXIN नाम से कोरोना वैक्‍सीन बनाई है। इसके क्लिनिकल ट्रायल की मंजूरी मिलने के बाद फिलहाल वालंटियर्स का एनरोलमेंट हो रहा है। फिलहाल इस वैक्‍सीन के बैच CDL कसौली में चेक किए जा रहे हैं ताकि इंसानों को दिए जाने से पहले उनकी सेफ्टी, शुद्धता, पोटेंसी और स्‍टेबिलिटिी कन्‍फर्म की जा सके।


चीन की फार्मा कंपनी Zhifei ने वैक्‍सीन का फेज 2 ट्रायल शुरू कर दिया है। कंपनी ने पहले कहा था कि फेज 1 ट्रायल 21 जुलाई तक खत्‍म होगा। उसने फेज 1 ट्रायल के डिजाइन या रिजल्‍ट्स को लेकर कोई जानकारी नहीं दी है। Zhifei की वैक्‍सीन चीन की उन 8 वैक्‍सीन में से एक हैं जिनका इंसानों पर ट्रायल चल रहा है।


रशियन डिफेंस मिनिस्‍ट्री की वैक्‍सीन क्लिनिकल ट्रायल के फाइनल स्‍टेज में पहुंच गई है। मंत्रालय के मुताबिक, जिन्‍हें वैक्‍सीन दी गई है उनको कोई दिक्‍कत महसूस नहीं हो रही। न ही वैक्‍सीन के किसी तरह के साइड इफेक्‍ट्स देखनो को मिले हैं। वालंटियर्स पर टेस्टिंग में सामने आया कि वे कोरोना के प्रति इम्‍यूनिटी डेवलप कर रहे हैं। प्रोटोकॉल के तौर पर वालंटियर्स का रेगुलरली ऐंटीबॉडी टेस्‍ट किया जाता है।


अमेरिका की दिग्‍गज फार्मा कंपनी Moderna ने यूरोपियन कंपनी ROVI से हाथ मिलाया है। यह सौदा वैक्‍सीन के बड़े पैमाने पर प्रॉडक्‍शन और डिस्‍ट्रीब्‍यूशन के लिए किया गया है। ROVI वॉयल फिलिंग और पैकेजिंग उपलब्‍ध कराएगी। Moderna ने mRNA-1273 नाम से वैक्‍सीन बनाई है। इस वैक्‍सीन का फेज 2 ट्रायल जल्‍द शुरू होने वाला है।


वर्ल्‍ड हेल्‍थ ऑर्गनाइजेशन ने 2021 तक कोविड-19 वैक्‍सीन की 2 बिलियन डोज तैयार करने का लक्ष्‍य बनाय है। भारत दुनिया की वैक्‍सीन जरूरत का 60 फीसदी सप्‍लाई करता है। इस लिहाज से उसकी भूमिका इसमें बेहद अहम होगा। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने भी कहा है कि भारत वैक्‍सीन डेवलपमेंट और डिस्‍ट्रीब्‍यूशन में बड़ी भूमिका निभाने को तैयार है।             


विकास दुबे एनकाउंटर पर उठे सवाल

हाथ बंधे क्यों नहीं थे? विकास दुबे के एनकाउंटर को लेकर उठ रहे हैं ये 5 सवाल


सुदेश उपाध्याय


कानपुर। 8 पुलिसकर्मियों के हत्यारे गैंगस्टर विकास दुबे शुक्रवार सुबह पुलिस एनकाउंटर में मारा गया। उज्जैन से कानपुर लाए जाने के दौरान बर्रा इलाके में एसटीएफ की वह गाड़ी पलट गई जिसमें दुबे भी मौजूद था। पुलिस का कहना है कि दुर्घटना का फायदा उठाकर विकास दुबे ने एक पुलिसकर्मी से हथियार छीनकर भागने की कोशिश की और मारा गया। हालांकि, पुलिस की इस थ्योरी पर कई सवाल भी उठ रहे हैं, जिनका अभी जवाब दिया जाना बाकी है।
सवाल 1: पहला सवाल यह है कि क्या आखिर काफिले की वही गाड़ी अचानक कैसे पलटी जिसमें विकास मौजूद था। यदि इसे संयोग मान लिया जाए तो भी बड़ा सवाल यह है कि जब इतने बड़े अपराधी को पुलिस गाड़ी में ला रही थी तो उसके हाथ खुले क्यों थे? क्या उसे हथकड़ी नहीं लगाई गई थी?
सवाल 2: एक दिन पहले जिस तरह विकास दुबे की गिरफ्तारी हुई उसको लेकर भी सवाल उठ रहे हैं। बताया जा रहा है कि उसने खुद मंदिर परिसर में कुछ लोगों को अपनी पहचान बताई थी। यदि वह गिरफ्तारी के लिए तैयार नहीं था तो एक हाई सिक्यॉरिटी जोन में क्यों गया? यदि कल गिरफ्तारी के लिए तैयार था तो आज उसने भागने की कोशिश क्यों की? 
सवाल 3: गुरुवार को प्रभात और शुक्रवार को विकास दुबे, इन दोनों का जिस तरह दो दिन में एनकाउंटर हुआ और पूरे घटनाक्रम को देखें तो यह सवाल जरूर उठता है कि क्या यह संयोग है? प्रभात के एनकाउंटर के बाद पुलिस ने इसी तरह का घटनाक्रम बताया था कि पहले पुलिस की गाड़ी पंक्चर हुई फिर प्रभात पुलिसकर्मियों से पिस्टल छीनकर भागने की कोशिश करने लगा और फिर एनकाउंटर में मारा गया। आज भी सबकुछ ठीक उसी तरह से हुआ है। 
सवाल 4: दो दिन में दो बार अपराधी पुलिसकर्मियों से हथियार छीन लेते हैं। जानकार सवाल उठा रहे हैं कि क्या पुलिसकर्मियों ने अपने हथियार रखने में लापरवाही बरती जो उनके गिरफ्त में मौजूद कोई बदमाश हथियार छीन लेता है। 
सवाल 5: मीडियाकर्मियों का दावा है कि वे भी उस काफिले के साथ ही उज्जैन से आ रहे थे, लेकिन दुर्घटना स्थल से कुछ पहले मीडिया और सड़क पर चल रही निजी गाड़ियों को रोक दिया गया था। न्यूज एजेंसी एएनआई ने भी इसका फुटेज जारी किया है। आखिर क्यों मीडिया को आगे बढ़ने से कुछ देर के लिए रोक दिया गया था? यदि विकास ने भागने की कोशिश की तो उसके पैर में गोली क्यों नहीं मारी गई? इस तरह के और भी कई सवाल उठ रहे हैं, जिनका अभी पुलिस को जवाब देना होगा।             


प्राधिकृत प्रकाशन विवरण

यूनिवर्सल एक्सप्रेस    (हिंदी-दैनिक)


 जुलाई 11, 2020, RNI.No.UPHIN/2014/57254


1. अंक-333 (साल-01)
2. शनिवार, जुलाई-11, 2020
3. शक-1943, श्रावण, कृष्ण-पक्ष, तिथि- षष्टि, विक्रमी संवत 2077।


4. सूर्योदय प्रातः 05:31,सूर्यास्त 07:27।


5. न्‍यूनतम तापमान 26+ डी.सै.,अधिकतम-39+ डी.सै.। बरसात की संभावना।


6.समाचार-पत्र में प्रकाशित समाचारों से संपादक का सहमत होना आवश्यक नहीं है। सभी विवादों का न्‍याय क्षेत्र, गाजियाबाद न्यायालय होगा। सभी पद अवैतनिक है।
7. स्वामी, प्रकाशक, संपादक राधेश्याम के द्वारा (डिजीटल सस्‍ंकरण) प्रकाशित। प्रकाशित समाचार, विज्ञापन एवं लेखोंं से संपादक का सहमत होना आवश्यक नहींं है।


8.संपादकीय कार्यालय- 263 सरस्वती विहार, लोनी, गाजियाबाद उ.प्र.-201102।


9.संपर्क एवं व्यावसायिक कार्यालय-डी-60,100 फुटा रोड बलराम नगर, लोनी,गाजियाबाद उ.प्र.,201102


www.universalexpress.in


https://universalexpress.page/
email:universalexpress.editor@gmail.com
संपर्क सूत्र :-935030275



  • (सर्वाधिकार सुरक्षित)                   


गुरुवार, 9 जुलाई 2020

संक्रमण ने प्रशासन के फुलाए हाथ-पांंव

भरवारी कोरोना पोसिटिव मिलते ही अधिशाषी अधिकारी हुए सख्त किया तत्काल पूरे मोहल्ले को सेनेटाइजर
वहीं प्रभारी निरीक्षक कोखराज व चौकी इंचार्ज ने माइक के माध्यम से सभी दुकानों को कराया बन्द


भरवारी। नगर पालिका परिषद अंतरगत मेहता रोड के लखन लाल कॉलोनी में एक युवक कोरोना पॉजिटिव आने से स्वास्थ्य विभाग कि टीम द्वारा जिलाअस्पताल ले जाने कर बाद अधिशाषी अधिकारी पूरे तरह से सख्त दिखे उनोहने अपने नगर पालिका कर्मचारियों की मदद से पूरेमोहल्ले में सेनेटाइजर करवाया वही प्रभारी निरीक्षक कोखराज बलराम सिंह व चौकी इंचार्ज भरवारी ने माइक के माध्यम से कस्बो की सभीदूकानों को अग्रिम आदेश तक बंद करने का फरमान जारी किया। यहा यह भी बताना आवश्यक है कि कुछ दिन पहले एक युवक मंझनपुर निवासी ने कोखराज इस्तिथ पंचम के ढ़ाबे में एक बर्थ डे पार्टी की दावत भरवारी निवासी अपने कई मित्रो को दावत दी थी।


जिसमे वहा पर सभी मित्रों ने दावत संग जश्न मनाया था उसी में एक मित्र को कोरोना की शिकायत थी वहां से लौटने के बाद से लोगो मे चर्चा शुरू हुई। जिसकी वजह से भरवारी कोरोना से कोशो दूर था। जांच के उपरांत लखन लाल कॉलोनी के एक युवक को कोरोना पॉजिटिव निकलते ही स्वास्थ विभाग की टीम जिला अस्पताल ले गई जिसके वजह से समूचा मोहल्ला में दहशत व सन्नाटा में तब्दील हो गया। इसकी जानकारी होते ही अधिशासी अधिकारी ग्रीश कुमार ने पूरे मोहल्ले को सेनेटाइजर करवा दिया तथा कोखराज पुलिस ने सभी दुकानों को बंद करते हुए सभी को अपने अपने घरों में रहने को कहा।


रिपोर्ट राजू सक्सेना 


कहां उड़ रही है विकास की चिड़िया

रायपुर। पूर्व सीएम और राष्ट्रीय उपाध्यक्ष डॉ. रमन सिंह, भूपेश सरकार पर हमला बोलने में कोई कोर कसर नहीं छोड़ रहे हैं। रमन सिंह ने एक बार फिर मुख्यमंत्री भूपेश बघेल पर जमकर निशाना साधा है। उन्होंने ट्वीट कर कहा कि छत्तीसगढ़ में पता नहीं डेढ़ साल से विकास की चिड़िया कहां उड़ रही है। जिन मुद्दों पर चश्मा और आइना दिखाया गया था, जिसमें सब कुछ दिखता था, वो कहां गया ?


दरअसल भूपेश बघेल ने विपक्ष में रहते हुए 2018 में गुमशुदा विकास की चिड़िया पर तंज कसते हुए आइना दिखाने की कोशिश की थी। एक के बाद एक कई वीडियो जारी कर चश्मा और आइना के जरिए प्रदेश में विकास के दावों को झूठा बताते हुए दिखाया था। उसी ट्वीट को अपने ट्विटर पर ट्वीट कर रमन ने भूपेश को “विकास की चिड़िया” याद दिलाई है। 


रमन सिंह ने ‘न’ शब्द का उपयोग कर हमला बोला है. उन्होंने ट्वीट पर कहा कि न सड़क, न अस्पताल, न स्कूल, न कॉलेज, न रोजगार, न शराबबन्दी, न समर्थन मूल्य, न रोजगार भत्ता, न भर्ती, न बकाया बोनस। इसके जरिए उन्होंने सीएम भूपेश को उनके द्वारा किए गए वादे की याद दिलाई है. जिन्हें अभी तक पूरा नहीं किया गया है।


बता दें कि भूपेश बघेल ने 2 साल पहले किए गए अपने ट्वीट में कहा था कि ‘छत्तीसगढ़ राज्य में पिछले 15 सालों से विकास की चिड़िया गायब है, अगर आप में से कोई भी इसके बारे में कोई जानकारी हो तो नीचे दिए गए पते पर अवश्य सूचित करें। मेरे एक अभिन्न मित्र को इसकी सख्त आवश्यकता है’। इसमें बघेल ने विकास की चिड़िया को गुमशुदा बताते हुए तलाश करने की बात कही थी।


सीएम का पुतला फूंकने पर मामला दर्ज

चंदन दुबे


अमेठी। प्रदेश सरकार की जनविरोधी नीतियों के खिलाफ नारेबाजी करने,महंगाई, बेरोजगारी के खिलाफ धरना प्रदर्शन 69000 शिक्षक भर्ती की सीबीआई जांच की मांग कानपुर पुलिस हत्याकांड की आलोचना एवं प्रयागराज हत्याकांड जैसी घटनाओं 04-07-2019 को अमेठी के अंबेडकर तिराहे पर मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ का पुतला दहन करने के मामले में अमेठी पुलिस प्रशासन ने सपा नेता सूबेदार यादव ,अरविंद यादव, भोला यादव,वकील खान,बृजेश यादव,अशोक यादव ,नंदलाल,आजाद यादव,कुलदीप यादव,राहुल यादव,सूरज सहित 11 लोगों के खिलाफ गंभीर धाराओं 147,188,269,506 में मुकदमा पंजीकृत किया।



इस बारे में सपा नेता सूबेदार यादव ने कहा कि सरकार मुकदमा पंजीकृत कर के समाजवादियों की आवाज को दबाने का कार्य कर रही है लेकिन सरकार हमारी आवाज को दबा नहीं पाएगी। इसके लिए हम सड़क से लेकर संसद तक आंदोलन करने को भी तैयार है।                  


दुबे मामले में सरकार असफलः प्रियंका

लखनऊ। उत्तर प्रदेश का मोस्ट वांटेड गैंगस्टर और कानपुर में आठ पुलिस जवानों की हत्या के आरोपी विकास दुबे को गुरुवार की सुबह मध्य प्रदेश के उज्जैन की पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया। उसके साथ उसके दो साथी भी गिरफ्तार किए गए हैं। लेकिन विकास की गिरफ्तारी पर विपक्ष योगी सरकार पर हमलावर हो गया है। सामाजवादी पार्टी प्रमुख अखिलेश यादव के बाद अब कांग्रेस महासचिव प्रियंका गांधी ने भी कई सवाल खड़े किए हैं।


प्रियंका ने ट्वीट कर कहा कि तीन महीने पुराने पत्र पर ‘नो एक्शन’ और कुख्यात अपराधियों की सूची में ‘विकास’ का नाम न होना बताता है कि इस मामले के तार दूर तक जुड़े हैं। यूपी सरकार को मामले की CBI जांच करा सभी तथ्यों और प्रोटेक्शन के ताल्लुकातों को जगज़ाहिर करना चाहिए। उन्होंने आगे कहा कि कानपुर के जघन्य हत्याकांड में यूपी सरकार को जिस मुस्तैदी से काम करना चाहिए था, वह पूरी तरह फेल साबित हुई। अलर्ट के बावजूद आरोपी का उज्जैन तक पहुंचना, न सिर्फ सुरक्षा के दावों की पोल खोलता है बल्कि मिलीभगत की ओर इशारा करता है।


समाजवादी पार्टी प्रमुख अखिलेश यादव ने कहा कि खबर आ रही है कि ‘कानपुर-काण्ड’ का मुख्य अपराधी पुलिस की हिरासत में है। अगर ये सच है तो सरकार साफ करे कि ये आत्मसमर्पण है या गिरफ्तारी। साथ ही उसके मोबाइल की CDR सार्वजनिक करे जिससे सच्ची मिलीभगत का भंडाफोड़ हो सके।


विकास दुबे को मध्य प्रदेश के उज्जैन से गिरफ्तार किया है। विकास दुबे को उस वक्त गिरफ्तार किया गया जब वो उज्जैन में महाकाल का दर्शन कर बाहर निकला था। विकास दुबे की तलाश में पुलिस टीमें लगातार दबिश दे रही थीं। बताया जा रहा है कि महाकाल मंदिर परिसर में पहुंचने के बाद विकास ने चिल्ला-चिल्ला कर बाताया कि वो ‘विकास दुबे’ है। इसके बाद मंदिर परिसर में तैनात सुरक्षा गार्डों ने उसे पकड़ लिया और पुलिस को सूचना दी। मध्य प्रदेश पुलिस विकास दुबे को सीधा यूपी पुलिस को सौंपेगी। विकास को कोर्ट में पेश नहीं किया जाएगा। पहले उसे उज्जैन की कोर्ट में पेश किया जाना था। यूपी पुलिस विकास को लेने के लिए मध्य प्रदेश के लिए रवाना हो चुकी है।


अमेरिकाः 24 घंटे में 61000 संक्रमित

न्यूयॉर्क। अमेरिका में कोरोना संक्रमण ने पुराने सारे रिकॉर्ड तोड़ दिए हैं और ये अब पहले से भी तेजी से फ़ैल रहा है। बुधवार को अमेरिका में संक्रमण के करीब 61 हज़ार मामले सामने आहे जिसके बाद कुल मामलों की संख्या बढ़कर 30 लाख से भी ज्यादा हो गयी है। जॉन हॉपकिन्स यूनिवर्सिटी ने के मुताबिक, बीते हफ्ते से अमेरिका के 35 राज्यों में नए मामले बढ़ रहे हैं। हालांकि अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप अब भी कह रहे हैं कि सब कंट्रोल में है और स्कूलों को जल्द से जल्द खोल देना चाहिए।


संक्रमण के बढ़ते मामलों के बावजूद व्हाइट हाउस देश के स्कूलों को दोबारा खोलने का दबाव डाल रहा है। राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने बुधवार को कहा कि स्कूल नहीं खुलने पर उन्हें दी जाने वाली फंडिंग में कटौती की जाएगी। उन्होंने स्कूलों से जुड़े सेंटर फॉर डीसीस कंट्रोल एंड प्रिवेंशन (सीडीसी) के गाइडलाइन्स पर भी सवाल उठाए। वहीं,उपराष्ट्रपति माइक पेंस ने कहा कि हम सुरक्षित तरीके से स्कूल दोबारा खोल सकते हैं। जॉन्स हॉप्किंस यूनिवर्सिटी के मुताबिक अमेरिका में कोरोना संक्रमितों की संख्या तीस लाख के पार चली गई है। वहीं अभी तक एक लाख 31 हज़ार मौतें दर्ज की गई हैं।


टूट रहे सभी रिकॉर्ड लेकिन ट्रंप निश्चिंत


बुधवार के दिन कैलिफ़ोर्निया और टेक्सास में 24 घंटे के अन्दर दस-दस हज़ार से ज़्यादा मामले दर्ज किए गए हैं, जो कि एक रिकॉर्ड है। हालांकि मामले लगातार बढ़ने के बावजूद व्हाइट हाउस चाहता है कि स्कूलों समेत कुछ जगहों को खोला जाए। व्हाइट हाउस में कोरोना वायरस टास्क फोर्स का नेतृत्व कर रहे अमरीका के उप-राष्ट्रपति माइक पेंस ने कहा कि नियम ‘बहुत ज़्यादा कड़े’ नहीं होने चाहिए। उन्होंने कहा कि मामले कम हो रहे हैं। वहीं कोरोना वायरस को लेकर व्हाइट हाउस के सलाहकार और संक्रामक रोग विशेषज्ञ एंथनी फॉसी ने कहा है कि कोरोना वायरस की सिर्फ पहली लहर में ही देश घुटनों पर आ गया है।


बुधवार को पत्रकारों से बातचीत में पेंस ने महामारी से निपटने के ट्रंप प्रशासन के तरीक़े का बचाव किया और अपना मास्क नीचे करते हुए कहा, ‘हम शोक में डूबे लोगों के साथ हैं। देश भर में हमारे स्वास्थ्य कर्मियों ने असाधारण काम किया है। देश की औसत मृत्यु दर लगातार कम और स्थिर है। साथ ही उन्होंने कहा कि अमेरिका का सेंटर फॉर डिजीज कंट्रोल एंड प्रिवेंशन यानी सीडीसी स्कूल खोलने के लिए नए दिशा-निर्देश जारी करेगा। इससे पहले ट्रंप ने एक्सपर्ट बॉडी की एक योजना की ये कहते हुए आलोचना की थी कि वो “बहुत कड़ी और महंगी है” साथ ही उन्होंने ये धमकी भी दी कि जो स्कूल पतझड़ के मौसम के बाद नहीं खुलेंगे, उनकी फंडिंग रोक दी जाएगी।


सीएम योगी ने अफसरों को दिए आदेश

 नरेश गुप्ता


मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने अफसरों को दिए निर्देश।


मुख्यमंत्री ने टेस्टिंग क्षमता को बढ़ाकर 35 हजार टेस्ट प्रतिदिन किए जाने के निर्देश दिए।


लखनऊ। रैपिड एन्टीजन टेस्ट के माध्यम से भी भारी मात्रा में टेस्ट प्रतिदिन किए जाए। अधिक से अधिक सैम्पल लेने के लिए अतिरिक्त टीमें गठित करते हुए इनके सदस्यों को सैम्पल कलेक्शन का प्रशिक्षण दिया जाए। टेस्टिंग प्रयोगशालाओं के सभी जांच उपकरणों को क्रियाशील रखने के निर्देश। निजी चिकित्सालयों को ट्रूनैट मशीन की स्थापना एवं उसके उपयोग के लिए प्रोत्साहित किया जाए। कोविड हेल्प डेस्क की संख्या में बढ़ोत्तरी की जाए। अनलाॅक अवधि में लोग अनावश्यक घर से बाहर न निकलें।प्रदेश में तीन दिवसीय विशेष स्वच्छता अभियान संचालित करने के निर्देश। यह अभियान आगामी शुक्रवार, शनिवार तथा रविवार को चलाया जाएगा। विशेष स्वच्छता अभियान में सोशल डिस्टेंसिंग का खास ध्यान रखें।


अस्पतालों में 48 घण्टे का ऑक्सीजन बैकअप अवश्य उपलब्ध रहना चाहिए। पुलिस तथा पी0ए0सी0 कर्मियों को संक्रमण से सुरक्षित रखने के लिए सभी जरूरी कदम उठाएं। विशेष संचारी रोग नियंत्रण अभियान के दौरान एन्टीलार्वा रसायन का छिड़काव किया जाए, फाॅगिंग की भी प्रभावी कार्यवाही की जाए। पानी की टंकियों की सफाई पर विशेष ध्यान दिया जाए। विशेष प्राथमिकता प्रदान करते हुए गांवों में सामुदयिक शौचालय का निर्माण कराया जाए-सीएम योगी।            


सत्यमेव जयते 'संपादकीय'

मधुकर कहिन


व्यक्ति की झूठी कहानी सुनिए


इस देश का बच्चा-बच्चा जानता है कि 'सत्यमेव जयते' का मतलब क्या है ? 'सत्यमेव जयते' हमारे 'राष्ट्र-चिन्ह' के नीचे लिखे देवनागरी के दो शब्द है। जिसका अर्थ है सत्य ही जीतता है। 'सत्यमेव जयते' नाम से पत्रकारिता में एक नया प्रयोग करने जा रहा हूँ। जिसके तहत हम आप तक ऐसी चीजें पहुंचाएंगे जिनको देखते ही आपको सफेद झूठ और काले सच का सामना करने में तकलीफ नहीं होगी।


'सत्यमेव जयते' को यदि आप सत्य की जीत के उत्सव का अभियान समझ ले तो भी कोई अतिशयोक्ति नहीं है। सो आज 'सत्यमेव जयते' की पहली कड़ी में अपनी आंखों से देखिए अजमेर से जुड़े एक चेहरे का नंगा सच।


 'जय हिन्द'


 नरेश राघानी


भूखों को भोजन 'मोदी' योजना चौपट

मोदी सरकार की भूखों को भोजन कराने की योजना चौपट


दबंग कोटेदार के आतंक से त्रस्त है भूखे गरीब कार्ड धारक 


कौशाम्बी। कोरोनावायरस की महामारी में जहां सरकार एक तरफ हर भूखे गरीब को दो जून रोटी की व्यवस्था कराने की जिम्मेदारी जिला प्रशासन के जरिए कोटेदारों को दे दिया है। वही भ्रष्टाचार में लिप्त अपनी आदत के अनुसार कोटेदार सरकारी गोदामों से गेहूं चावल उठाने के बाद उन्हें गरीबों भूखों के बीच वितरण करने में आनाकानी करते हैं। जिससे गरीबों के सामने पेट भरने की समस्या बनी रहती है।


कोटेदारों से राशन न मिलने पर भूखे गरीब आवाज उठाते हैं तो पुलिस बुलाकर उनके ऊपर पुलिसिया कार्रवाई करने से भी दबंग कोटेदार बाज नहीं आते हैं कोटेदारों का पूर्ति विभाग में इस कदर दबदबा है कि पूर्ति अधिकारी भी कोटेदारों के तमाम गुनाह को नजरअंदाज कर देते हैं। जिससे कोटेदार अपनी मनमानी करने से बाज नहीं आ रहे हैं ।


कोटेदारों के इस कारनामे के चलते केंद्र की मोदी सरकार की भूखों को भोजन कराने की योजना चौपट होती दिख रही है। ऐसा नहीं कि कोटेदार तानाशाही अपने बल बूते पर कर रहे हो पूर्ति विभाग के अधिकारी किसी लालच बस इन्हें गलत तरीके से संरक्षण दे रहे हैं जिससे कोटेदार से अधिक पूर्ति अधिकारी भी दोषी है ताजा मामला सिराथू विकासखंड के जलालपुर टेगाई गांव के कोटेदार से जुड़ा है ।


सिराथू बिकास खण्ड के जलालपुर टेगाई गांव के कोटेदार आरिफ पर राशन कम देने का आरोप ग्रामीणों ने लगाया है। राशन ना मिल पाने से जनता में आक्रोश ब्याप्त है गांव की जनता का कहना है कि राशन ना मिलने पर जब बोला जाता है। तो पुलिस को बुलाकर कोटेदार मारपीट करवा देते है अभी पुलिस बुलाकर कार्ड धारक राधेश्याम साहू को मरवाया गया है। इस सम्बंध में रेनू दिवेदी सप्लाई इंसपेक्टर सिराथू से बात करने का प्रयास किया गया लेकिन बात नही हो सकी।


रामप्रसाद गुप्ता 


पायलट ने फ्लाइट अटेंडेंट को प्रपोज किया

पायलट ने फ्लाइट अटेंडेंट को प्रपोज किया  अखिलेश पांडेय  वारसॉ। अक्सर लोग अपने प्यार का इजहार किसी खास जगह पर करने का सोचते हैं। ताकि वो पल ज...