मंगलवार, 7 जुलाई 2020

प्राधिकृत प्रकाशन विवरण

यूनिवर्सल एक्सप्रेस    (हिंदी-दैनिक)


 जुलाई 08, 2020, RNI.No.UPHIN/2014/57254


1. अंक-330 (साल-01)
2. बुधवार, जुलाई-08, 2020
3. शक-1943, श्रावण, कृष्ण-पक्ष, तिथि- तीज, विक्रमी संवत 2077।


4. सूर्योदय प्रातः 05:31,सूर्यास्त 07:27।


5. न्‍यूनतम तापमान 26+ डी.सै.,अधिकतम-39+ डी.सै.। बरसात की संभावना।


6.समाचार-पत्र में प्रकाशित समाचारों से संपादक का सहमत होना आवश्यक नहीं है। सभी विवादों का न्‍याय क्षेत्र, गाजियाबाद न्यायालय होगा। सभी पद अवैतनिक है।
7. स्वामी, प्रकाशक, संपादक राधेश्याम के द्वारा (डिजीटल सस्‍ंकरण) प्रकाशित। प्रकाशित समाचार, विज्ञापन एवं लेखोंं से संपादक का सहमत होना आवश्यक नहींं है।


8.संपादकीय कार्यालय- 263 सरस्वती विहार, लोनी, गाजियाबाद उ.प्र.-201102।


9.संपर्क एवं व्यावसायिक कार्यालय-डी-60,100 फुटा रोड बलराम नगर, लोनी,गाजियाबाद उ.प्र.,201102


www.universalexpress.in


https://universalexpress.page/
email:universalexpress.editor@gmail.com
संपर्क सूत्र :-935030275


(सर्वाधिकार सुरक्षित)           


सोमवार, 6 जुलाई 2020

कष्ट में भूटान, भारत से चिढ़ रहा चीन

अब भूटान को सता, भारत से चिढ़ रहा चीन


अकांशु उपाध्याय


नई दिल्ली/ बीजिंग/ मास्को। भारत और चीन के बीच सबकुछ अबतक ठीक भले न हुआ हो, लेकिन 15 जून के बाद हालातों को और बिगड़ने नहीं देने में रूस ने अहम रोल अदा किया है। रूस खुलकर सामने तो नहीं आया लेकिन उसकी कोशिश के बाद ही चीन ने भारत के 10 जवानों को छोड़ा था, वर्ना हालात और बिगड़ सकते थे। सहयोगी अखबार इकनॉमिक टाइम्स को इसकी जानकारी मिली है।
अब भूटान को सता, भारत से चिढ़ा रहा चीन 


दरअसल, 15 जून की रात गलवान घाटी में दोनों देशों के सैनिकों के बीच हिंसक झड़प हुई। इसमें भारत के 20 जवान शहीद हुए वहीं चीन के भी कई मारे गए, जिसकी साफ जानकारी उसने अबतक नहीं दी। इस पूरे घटनाक्रम में चीन ने भारत के 10 जवानों को पकड़ लिया था। भारत के पास भी चीन के कुछ जवान थे। फिर रूस के कहने पर चीन जवान छोड़ने को राजी हुआ था। रूस ने इसलिए की थी पहल
दरअसल, रूस ने 23 जून को एक मीटिंग रखी थी। इसमें रूस-इंडिया-चीन (RIC) के विदेश मंत्रियों को हिस्सा लेना था। लेकिन 15 जून के बाद भारत ने साफ कह दिया था कि ऐसे हालातों में चीन से बातचीत नहीं हो पाएगी। इसपर रूस ने चीन से बात शुरू की। कहा कि टेंशन को कम करने के लिए उसे भारतीय जवानों को छोड़ना चाहिए। रूस चाहता था कि तीनों देशों के बीच होनेवाली RIC पटरी से न उतरे।              



क्या है 'गुलाबी बर्फ' का रहस्य

रोम। बर्फ सफेद होती है इसे देखने और इसका आनंद लेने के लिए लोग पहाड़ों का रुख करते हैं। लेकिन आज हम आपको गुलाबी बर्फ के बारे में बताने जा रहे हैं। हालांकि गुलाबी बर्फ आज भी रहस्य बनी हुई है। इसकी जांच चल रही है। यह गुलाबी बर्फ इटली में देखी जाती है। इटली के वैज्ञानिक गुलाबी बर्फ के रहस्य का पता लगाने में जुटे हैं। 


माना जाता है कि ऐसा शैवाल के कारण होता है। शैवाल कहां से आते हैं इसे लेकर भी बहस चल रही है। वहीं इटली के राष्ट्रीय अनुसंधान परिषद के बायाजियो डी मौरो ने कहा कि प्रेना ग्लेशियर के कुछ हिस्सों पर देखी गई गुलाबी बर्फ ग्रीनलैंड में पाए जाने वाले एक पौधे के कारण होती है।


उनका कहना है कि यह कोई खतरनाक शैवाल नहीं है। यह प्राकृतिक हैं जो वसंत और गर्मियों के समय में देखे जाते हैं। इसे एंकिलोनिमा नॉर्डेंसकोइल्डि के रूप में भी जाना जाता है। माना जाता है कि यह ग्रीनलैंड के डार्क जोन में मौजूद है जहां बर्फ पिघल रही है। यह बर्फ धूप में तेजी से पिघलती है। तेज धूप में उन्हें पानी और हवा मिलती है। इस दौरान सफेद बर्फ में लाल रंग जुड़ जाता है। हालांकि इन सभी बातों को लेकर बहस जारी है।                         


श्रीराम 'निर्भयपुत्र'


दुनिया से 'जैविक-युद्ध' लड़ रहा है चीन

वाशिंगटन डीसी/ बिजिंग। कोरोना वायरस को लेकर अमेरिका और चीन के बीच विवाद बढ़ चुका है। जबकि दक्षिण चीन सागर को लेकर दोनों देशों में पहले से तनाव रहा है। शनिवार को अमेरिका के दो युद्धपोत ने अभ्यास किया। अब चीन की ओर से इस पर प्रतिक्रिया आई है।


अमेरिकी युद्धपोत नजदीक आए तो चीन ने दी धमकी- हमारे पास खतरनाक हथियारः कम्युनिस्ट पार्टी से जुड़े अखबार ग्लोबल टाइम्स ने अमेरिकी युद्धपोतों के अभ्यास पर कहा है कि चीन की सेना की मेहरबानी है कि अमेरिका ऐसा कर रहा है। बता दें कि अमेरिकी युद्धपोतों के अभ्यास के वक्त ही चीनी सेना भी दक्षिण चीन सागर में अभ्यास कर रही थी। इससे पहले चीन के विदेश मंत्रालय ने कहा था कि एक गैर क्षेत्रीय देश अपनी ताकत दिखा रहा है जो हजारों मील दूर स्थित है। वहीं, ग्लोबल टाइम्स ने लिखा कि दक्षिण चीन सागर पर पूरी तरह चीनी सेना का नियंत्रण है। चीनी सरकार का मुखपत्र समझे जाने वाले अखबार ने लिखा कि चीनी की सेना के पास युद्धपोत को नष्ट करने के लिए DF-21D और DF-26 जैसे काफी खतरनाक हथियार हैं। इन्हें एयरक्राफ्ट कैरियर किलर भी कहा जाता है।


अमेरिकी युद्धपोत नजदीक आए तो चीन ने दी धमकी- हमारे पास खतरनाक हथियारः चीन और अमेरिका, दोनों ही दक्षिण चीन सागर इलाके में तनाव के लिए एक-दूसरे को जिम्मेदार ठहराते रहे हैं।वहीं, अमेरिका में कोरोना वायरस के मामले बढ़ने पर अमेरिका ने चीन पर कई गंभीर आरोप लगाए थे और यह भी कहा था कि ऐसे सबूत मिले हैं कि वायरस चीन की लैब से लीक हुआ। हालांकि, चीन इन आरोपों को झूठा बताता रहा है।


अभ्यास में यूएस नेवी का शक्ति-प्रदर्शन

बिजिंग/ वाशिंगटन डीसी। दक्षिण चीन सागर में जारी अमेरिकी युद्धाभ्‍यास में यूएस नेवी जोरदार शक्ति प्रदर्शन कर रही है। चीन की धमकी के बाद अमेरिका के 11 फाइटर जेट ने एक साथ साउथ चाइना सी के विवाद‍ित इलाके में उड़ान भरी। इस दौरान चीन केवल गीदड़भभकी देता रह गया। अमेरिका की इस आक्रामक कार्रवाई से भड़के चीन के सरकारी अखबार ग्‍लोबल टाइम्‍स ने इसे शक्ति का खुला प्रदर्शन करार दिया।
दक्षिण चीन सागर में एक साथ उड़े 11 फाइटर जेट
परमाणु बम ले जाने में सक्षम अमेरिका के B-52H बमवर्षक विमान के साथ अमेरिका के 10 अन्‍य फाइटर जेट और निगरानी विमानों ने रविवार को एक साथ दक्षिण चीन सागर में उड़ान भरी। ये सभी विमान अमेरिकी एयरक्राफ्ट कैरियर निमित्‍ज से उड़ान भरे थे। यूएसएस निमित्‍ज के साथ यूएसएस रोनाल्‍ड रीगन एयरक्राफ्ट कैरियर भी युद्धाभ्‍यास में हिस्‍सा ले रहा है।               


चंद्रमौलेश्वर शिवांशु 'निर्भयपुत्र'


संक्रमण के विरुद्ध दीवार, आगरा मंडल

अश्वनी उपाध्याय


गाजियाबाद। कोरोना संक्रमण रोकने के लिए एक बार फिर 'आगरा' मॉडल की तारीफ हो रही है। अब इसे मेरठ और गाजियाबाद में लागू किया जाएगा। इसके लिए आगरा के सरोजिनी नायडू मेडिकल कॉलेज (एसएनएमसी) के वरिष्ठ चिकित्सक को शासन ने बुलाया है। 


एसएन मेडिकल कॉलेज के मेडिसिन विभाग के वरिष्ठ चिकित्सक डॉ. टीपी सिंह को मुख्यमंत्री के निर्देश पर गाजियाबाद और मेरठ में संक्रमण के नियंत्रण की जिम्मेदारी दी गई है। वो लखनऊ में दो दिन रुककर कोरोना संक्रमित मरीजों का इलाज, जांच, आइसोलेशन वार्ड में इंतजाम, चिकित्सकीय स्टाफ की कार्ययोजना का आकलन करेंगे। इसके बाद आगरा में अपनाई जा रही कार्ययोजना, जांच, इलाज और बचाव की रिपोर्ट बनाकर मुख्यमंत्री के सुपुर्द की जाएगी। प्राचार्य डॉ. संजय काला ने बताया कि कोरोना वायरस के संक्रमण के तेजी से बढ़ते मामलों को रोकने के लिए योजना बनाकर काम किया है। अब यही मॉडल गाजियाबाद-मेरठ में लागू होगा। इसके लिए मेडिसिन विभाग के सीनियर चिकित्सक को शासन के निर्देश पर वहां भेजा गया है, वो आकलन कर आगरा मॉडल की व्यवस्थाओं की संस्तुति करेंगे।               


कोरोना पर 'आस्था' पड़ी भारी, चढ़ा जल

अतुल त्यागी, मुकेश सैनी


कोरोना पर आस्था भारी सावन के पहले सोमवार को मंदिरों में चढ़ा जल


हापुड़। सावन के पहले सोमवार को  देवों के देव महादेव की आराधना पूरे सावन लोग तन मन से करते हैं। ऐसे में कोरोना महामारी के चलते लोगों के मन में आस्था तो है लेकिन कहीं ना कहीं कोरोना वायरस महामारी का डर भी है। इसी के चलते कहीं मंदिरों में भीड़ देखने को मिली तो कहीं मंदिरों में इक्का-दुक्का ही व्यक्ति देखने को मिला यही हाल हापुड़ जनपद में गढ़मुक्तेश्वर तहसील के बृजघाट में देखने को मिली जहां गंगा के किनारे सावन के पहले सोमवार को लाखों की संख्या में श्रद्धालु आते थे तथा कांवड़ उठाते थे पूरे सावन प्रत्येक सोमवार को यह सिलसिला जारी रहता था तथा महाशिवरात्रि के पास तो यहां पर कई लाख की संख्या में लोग कांबड  उठाते थे जो गाजियाबाद, दिल्ली, बुलंदशहर, हरियाणा अन्य राज्यों तक जाते थे लेकिन आज नजारा कुछ और ही देखने को मिला जब हमारे संवाददाता बृजघाट पहुंचे तो उन्होंने देखा की गंगा किनारे कुछ ही लोग आ रहे हैं। वह भी अधिकांश वह लोग थे जिनको  किसी न किसी मजबूरी के चलते गंगाघाट आना पड़ रहा है। कोई अपने मृतक पूर्वजों की अस्थि विसर्जन करने आया है तो कोई अन्य जरूरी काम से आया ऐसे में घाट पर चंद लोग ही स्नान करते नजर आए। जब हमारी बात आरती समिति के एक पुजारी से हुई तो उन्होंने बताया कि पिछले सालों के मुकाबले इस बार ऐसा कुछ नहीं होगा ना तो यहां से कांबड  उठेंगी क्योंकि शासन द्वारा साफ निर्देशित किया गया है कि ना तो कोई शिवभक्त जल उठायेगा और ना ही कांबड  उठाई जाएंगी कोरोना वायरस महामारी  के चलते लोगों का गंगा घाट पर आना बहुत ही कम हो गया है। जिसके कारण यहां पर लोगों को अन्य को परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है जब हमारे   संवाददाता  द्वारा एक केवट से बात की गई तो उन्होंने बताया की गंगा घाट पर आज हम लोगों को अपना भरण-पोषण करना भारी पड़ रहा है क्योंकि श्रद्धालुओं का आवागमन कम है ऐसे में वे लोग कैसे अपना लालन पालन करें जब इस बाबत वहां बृजघाट व्यापारियों से बात की गई तो उन्होंने बताया कि कोरोना वायरस महामारी के चलते उनका  काम पूरी तरह चौपट हो गया है सावन माह में जहाँ  लाखों की भीड़ हुआ करती थी और वे लोग एक अच्छा खासा बिजनेस करते थे आज उनकी  दुकानदारी में लाले पड़े हुए हैं और दुकानों में ताले पडे हुए है  इक्का-दुक्का आदमी आता है वह भी कोई सामान नही  खरीदता है  ऐसे में यहां व्यापारियों को अत्याधिक घाटा सहन करना पड़ रहा है तथा उनके जीविका चलाना अत्यंत ही कठिन हो गया है।


हमारे संवाददाता जब जनपद हापुड़ के थाना बाबूगढ़ क्षेत्र में स्थित ग्राम छपकोली  रामेश्वर महादेव मंदिर पर पहुंचे तो वहां देखकर दंग रह गए कि वहां सैकड़ों की संख्या में लोग आए हुए थे तथा मंदिर में जलाभिषेक कर रहे थे। हमारे संवाददाता को देखकर तत्काल पुलिस प्रशासन सचेत हो गया जहां एक तरफ शासन द्वारा साफ निर्देशित किया गया था कि लोग नियमों का पालन करें लेकिन यहां पर लोगों द्वारा  नियमों का पालन करने के लिए कोई तैयार ही नहीं था ना तो लोगो ने मुंह पर मास्क  लगा रखे थे और मंदिर के अंदर मूर्ति,शिवलिंग  को भी छू रहे थे। ऐसे में यदि कोई इंफेक्शन होता है तो उसका जिम्मेदार कौन होगा शासन प्रशासन या मंदिर समिति मंदिर समिति द्वारा भी वहां कोई इंतजाम नहीं था। जब हमारे संवाददाता जनपद के ही ग्राम सबली  स्थित प्राचीन शिव मंदिर पहुंचे तो वहां पर श्रद्धालु थे  तथा नियमों का समिति द्वारा पालन नही किया जा रहा था  इसी बीच अपर पुलिस अधीक्षक सर्वेश कुमार मिश्रा मंदिर के पास पहुंचे तथा मंदिर समिति को निर्देशित किया कि चप्पल जूते निकालने के लिए भी एक निश्चित स्थान बनाया जाए और बिना मास्क  के किसी को भी मंदिर के अंदर आने नहीं दिया जाए और उचित दूरी बनाते हुए  दर्शन कराए जाएं समिति विशेष ध्यान रखें कि व्यक्ति सामाजिक दूरी का पालन करें तथा मंदिर में जलाभिषेक के दौरान एक दूसरे से उचित दूरी पर रहे।          


मंत्रियों के नामों की घोषणा की संभावना

पेरिस। फ्रांस में नए प्रधानमंत्री ज्यां कास्ते के साथ काम करने के लिए सोमवार को करीब 20 मंत्रियों के नामों की घोषणा होने की संभावना है। फ्रांसीसी मीडिया की खबरों में कहा गया है कि कास्ते के साथ काम करने के लिए करीब 20 मंत्रियों के नामों की घोषणा की जाएगी। इस संबंध में राष्ट्रपति एमैनुएल मैक्रां ने कहा कि सोमवार को नए मंत्रियों की घोषणा की जा सकती है। उन्होंने रविवार को कई ट्वीट किए। वह अपने पांच साल के कार्यकाल के आखिरी दो साल के लिए नयी सरकार की टीम तैयार करने में जुटे हुए हैं। मैक्रां ने ट्वीट किया कि फ्रांस के आधुनिकीकरण और मुक्त व्यापार के वादों के के साथ 2017 में वह जिस मंच पर खड़े थे, वे अब भी उनकी राजनीति के केंद्र में हैं। लेकिन अंतरराष्ट्रीय उथल-पुथल और अनुभव किए जा रहे संकटों को देखते हुए एक नया रास्ता निकाला जाना चाहिए। उन्होंने पिछले हफ्ते एडवर्ड फिलिप को प्रधानमंत्री पद से हटा दिया था। उनके बाद ज्यां कास्ते को नया प्रधानमंत्री नियुक्त किया गया है। कास्ते लोक सेवक रहे हैं। उन्हें इसके पहले मंत्री के पद पर काम करने का कोई अनुभव नहीं रहा है।       


मनोज सिंह ठाकुर


खट्टर ने प्रेस वार्ता कर दी जानकारी

राणा ओबराय
मुख्यमंत्री मनोहर लाल ने प्रेसवार्ता में दी अहम जानकारियां
चण्डीगढ़। हाउसिंग पॉलिसी में संशोधन – मुख्यमंत्री
नगर निकायों की जमीन के अलॉटमेंट के लिए पॉलिसी बनी
कालका को नगर परिषद का दर्जा दिया गया-
पंचकूला नगर निगम से कालका को अलग किया
सोशल मीडिया के लिए बनाई गई पॉलिसी – मुख्यमंत्री, चौपाल टीवी
सभी ग्रुप के कर्मचारियों के लिए ट्रेनिंग पॉलिसी- मुख्यमंत्री
सोशल मीडिया को लेकर बनी पॉलिसी – मुख्यमंत्री


मुख्यमंत्री मनोहर लाल की अध्यक्षता में हुई बैठक जी | मानसून सत्र बुलाने समेत कई अहम मुद्दों पर हुई चर्चा|


* सोशल मीडिया, यूट्यूब, व् वेब चैनल के लिए विज्ञापन की पालिसी बनी, ताकि सरकारी विज्ञापन मिल सके| Acridation खोल दी गयी है। जो रजिस्टर्ड होंगे उनको मान्यता मिलेगी।


* हाउसिंग पॉलिसी में संशोधन |


* सभी ग्रुप के कर्मचारियों के लिए ट्रेनिंग पॉलिसी|


* मोबाइल पर मिलेगी सरकार के कार्यों की जानकारी|


* साइबर सिटी में लोगों को मिलेगी सुविधा| आईटी कंपनियों में काम करने वाले घर से काम कर सकेंगे |
मोबाइल पर मिलेगी सरकार के कार्यों की जानकारी – मुख्यमंत्री
साइबर सिटी में लोगों को मिलेगी सुविधा – मुख्यमंत्री
आईटी कंपनियों में काम करने वाले घर से काम कर सकेंगे – मुख्यमंत्री
मानसून सत्र बुलाने समेत कई अहम मुद्दों पर हुई चर्चा             


लिंग भेद और क्षमता 'संपादकीय'

"मधुकर कहिन"


गऊ भक्ति का ढोंग करने वाले भक्तों से तो सुशीला किन्नर ही निकली बेहतर
चारों पैर कटी हुई गाय लेकर पहुंची एसपी कार्यालय और कि सख्त कार्यवाही की माँग


कल बढ़लिया गांव में एक गाय के चारों पैर काट देने की घटना सामने आई थी। जिस घटना के बाद ग्राम वासियों ने आरोपी सोहन सूरता पर गिरफ्तारी की कार्यवाही करने हेतु मीडिया के समक्ष अपनी बात कही। पुलिस ने भी बात सुन कर , शिकायत दर्ज कर कार्रवाई शुरू कर दी। अब उसके बाद क्या हुआ क्या नहीं हुआ ? उसकी चर्चा बाद में करेंगे।


लेकिन आज जब भरी दोपहरी में सुशीला नामक किन्नर उस घायल अधमरी गाय को एक पिकअप वाहन में उठाकर एसपी कुंवर राष्ट्रदीप के कार्यालय पर पहुंचा। और इसे गौमाता पर अत्याचार की संज्ञा देते हुए सोहन सूरता पर सख्त कार्रवाई की मांग करने लगा। तब एक बार तो  किन्नर को देखकर मीडिया और पुलिसकर्मियों में पल दो पल के लिए हड़कंप सा मच गया। बाद में एसपी कुंवर राष्ट्रदीप ने गंभीरता से बात सुनी। 
 लेकिन जिस बहादुरी से उस किन्नर ने चारों पाँव कटी गाय गाड़ी में लाकर एसपी के दरवाजे पर खड़ी कर दी ... वह बहादुरी सैकड़ों गौ सेवा संगठन चलाने वालों और गौमाता के नाम पर सोशल मीडिया पर 24 घंटे बक बक करने वाले अंध भक्तों के मूँह पर करारा तमाचा था।


 अब सवाल यह है कि -❓
 आखिर कहां गए वह गौ भक्त और वह सारे संगठन ? जो गौमाता के नाम पर बड़े बड़े आंदोलनों करते हैं। कहाँ गयी भाजपा, बजरंगदल और आरएसएस की गऊ भक्त टोलियाँ ? क्या यह दावे सिर्फ राजनीतिक फायदे और हिंदुत्व का ढोंग करने मात्र तक सीमित है ? जब एक किन्नर को गौमाता के लिए इतना दर्द है तो ढोंगी गौ भक्तों का अंतर्मन क्या मर गया है ?


 नरेश राघानी


वृक्षारोपणः शहीदों को भावभीनी श्रद्धांजलि

मानव कल्याण चैरिटेबल फाउंडेशन राष्ट्रीय अध्यक्ष धर्मेंद्र त्यागी ने कानपुर में 8 जवान शहीदों के के नाम पौधे लगाकर दी भावभीनी श्रद्धांजलि


अश्वनी उपाध्याय


गाजियाबाद। मानव कल्याण चैरिटेबल फाउंडेशन राष्ट्रीय धर्मेंद्र त्यागी और उनके पदाधिकारियों ने रामपार्क राजीव गार्डन 100 फुटा रोड कैंप कार्यालय विभिन्न विभिन्न इलाकों में पौधा रोपण करते हुए कानपुर में विकास दुबे दुर्दांत के द्वारा 8 पुलिसकर्मियों कि निर्मम हत्या की थी। अध्यक्ष धर्मेंद्र त्यागी ने  उनके नाम एक एक पौधा लगाकर उनको श्रद्धांजलि देते हुए उत्तर प्रदेश  सरकार से मांग करते हैं। जिन पुलिसकर्मियों का विकास दुबे को संरक्षण प्राप्त है और जिन्होंने उनकी गिरफ्तारी की सूचना विकास दुबे तक पहुंचाई उन पर भी हत्या का मुकदमा दर्ज हो उन्हें भी सजा मिलनी चाहिए।
दुर्दांत विकास दुबे ने 8 पुलिस कर्मियों कि निर्मम हत्या करके नक्सलवाद आतंकवाद जैसी घटना को अंजाम दिया। जिससे पूरा देश हैरान है विकास दुबे को उसी की भाषा में जवाब देने की जरूरत है।
धर्मेंद्र त्यागी ने कहा विकास दुबे की स्थाई संपत्ति और साम्राज्य को बेचकर उस पैसे को शहीद पुलिसकर्मियों के परिवार को दिया जाए ताकि और कोई आगे इस तरह का दुर्दांत आतंक का पर्याय ना बने। हमारे देश के लचीले कानून और सभी राजनीतिक संरक्षण प्राप्त होने के कारण विकास दुबे इतना बड़ा दुर्दांत बना जिस आदमी ने सभी पार्टियों का संरक्षण प्राप्त करके अपनी राजनीति और दबंग का साम्राज्य और अवैध प्रॉपर्टी बनाकर अपना रुतबा कायम कर रखा था। इतना भय व्याप्त था कोई भी उसके खिलाफ बोलने की हिम्मत नहीं जुटा पा रहा था।
जिसके कारण भारतीय जनता पार्टी के दर्जा प्राप्त राज्यमंत्री को भी थाने मेेंं घुसकर गोलियों से भून दिया था और उसकी हत्या कर दी थी कोई भी पुलिसकर्मी अन्य गवाही ना देने के कारण कोर्ट ने बरी कर दिया उसका हौसला बढ़ता चला गया। जिस समय पर एक दर्जा प्राप्त मंत्री को मौत के घाट उतार दिया था उसी समय पाकर गवाही और पुलिस हिम्मत जुटाकर उसको सजा दिलाते तो शायद ही आज पुलिसकर्मी बच सकते थे।


गुरु पूर्णिमा पर रक्तदान शिविर आयोजित

ग्रामीणों ने गुरू पूर्णिमा के अवसर पर रक्तदान शिविर का आयोजन किया। 


रतन सिंह चौहान।
होडल पलवल। सौंध गांव में पलवल ज्योतिपुंज डोनर्स क्लब ने ग्रामीणों के साथ मिलकर रक्तदान शिविर  का आयोजन किया। जिसमें 36 गुरुभक्तों ने रक्तदान कर अपने गुरु को गुरु दक्षिणा दी। शिविर का संयोजन समाजसेवी नेपाल सिंह पलवल डोनर्स क्लब ज्योतिपुंज के मुख्य संयोजक आर्यवीर लॉयन विकास मित्तल ने किया। पलवल डोनर्स क्लब ज्योतिपुंज की सह संयोजक अल्पना मित्तल, रीतु अरोडा, बदन सिंह ने किया। नेपाल सिंह ने कहा कि रक्तदान को महादान की संज्ञा दी गई है जो भी व्यक्ति रक्तदान करता है, वह अपने शरीर के अंश से किसी दूसरे को नया जीवन देता है। विकास मित्तल ने सभी रक्तदाताओं का धन्यवाद देते हुए कहा कि देश भर में फैली कोरोना महामारी के इलाज में सहायक होने के अलावा कई आपातकालीन सर्जरी, सडक दुर्घटना में घायल लोगों की सर्जरी इत्यादि सभी में खून चढ़ाने की जरूरत होती है। कई बार समय पर रक्त का मिल पाना बड़ा मुश्किल हो जाता है, कोरोना के कारण देश में रक्त की कमी ना हो इसीलिए ग्रामवासियों के साथ मिलकर रक्तदान शिविर लगाया गया।             


हापुड़ सीएमओ को सम्मानित किया

अतुल त्यागी (मेरठ मंडल प्रभारी)
मुख्य चिकित्सा अधिकारी को एचडीएफसी बैंक द्वारा किया गया सम्मानित


हापुड़। जनपद हापुड़ में आज मुख्य चिकित्सा अधिकारी श्रीमती रेखा शर्मा को एचडीएफसी बैंक के शाखा प्रबंधक द्वारा सम्मानित किया गया मुख्य चिकित्सा अधिकारी रेखा शर्मा को सम्मानित करते हुए एचडीएफसी बैंक के संजय चतुर्वेदी,ब्रांच मैनेजर रघुवेंद्र मिश्रा व शाखा उपप्रबंधक गौरव त्यागी द्वारा फेसशील्ड देकर सम्मानित किया गया। उन्होंने कहा कि मुख्य चिकित्सा अधिकारी रात दिन मेहनत कर रही हैं तथा जनपद को कोरोना से बचाने के लिए हर संभव प्रयास कर रही हैं ऐसे में उनको भी कोरोना वायरस का खतरा बना रहता है इसलिए उनको यह फेस सीट व प्रशस्ति पत्र दिया जा रहा है क्योंकि उनके द्वारा अत्यंत सराहनीय कार्य किए जा रहे हैं।                   


पुलिस की चप्पे-चप्पे पर पैनी नजर

अतुल त्यागी (मेरठ मंडल प्रभारी)
जनपद हापुड़/सिंभावली पुलिस की चप्पे-चप्पे पर पैनी नजर अनलॉक टू में बफर जोन घोषित 


गढ़मुक्तेश्वर/सिंभावली क्षेत्र मैं कोरोनावायरस पॉजिटिव मरीजों की रफ्तार पकड़ती संख्या को देखते हुए प्रशासन के द्वारा कस्बा बक्सर मोहम्मदपुर खुडलिया को सुरक्षा की दृष्टिगत बफर जोन घोषित करने पर अनलॉक टू में घूमने वाले दो पहिया वाहन चालकों पर बगैर मास्क लगाए हेलमेट लगाकर नहीं चलने को लेकर सिंभावली पुलिस की पैनी नजर क्षेत्र के मुख्य बाजारो चौराहों को सील करते हुए चप्पे-चप्पे पर लगी हुई है। इसी क्रम के चलते बगैर मास्क हेलमेट लगाकर चलने वाले दुपहिया वाहन चालकों पर तेज तर्रार थाना प्रभारी महेंद्र कुमार त्रिपाठी की टीम के एस आई उदयवीर सिंह ने शिकंजा कसते हुए बक्सर ओवर ब्रिज के नीचे हरोड़ा मोड़ अति व्यस्ततम चौराहों पर कुछ वाहन चालकों के चालान किए वहीं कुछ को अनलॉक टू की गाइडलाइंस के दिशा निर्देश देते हुए भविष्य में गलती न करने की शर्त पर छोड़ा। वही थाना प्रभारी महेंद्र कुमार त्रिपाठी का कहना है कि अनलॉक टू में नियमों का उल्लंघन करने वालों को किसी भी हाल में नहीं बख्शा उनके विरुद्ध कोविड-19 की धारा 188 के तहत विधिक कार्रवाई की जाएगी।              


13 जुलाई तक मंडी बंद, टोटल लॉकडाउन

किराना मंडी 13 जुलाई तक बंद, खाद्य व्यापार मंडल ने की टोटल लॉकडाउन की मांग


वाराणसी। कोरोना के कारण वाराणसी में कतुआपुरा स्थित किराना मंडी 13 जुलाई तक बंद कर दी गई है। वहीं व्यापारियों ने वाराणसी में एक बार फिर लॉकडाउन की अपील जिलाधिकारी से की है। व्यापारियों का मानना है कि मंडियों में पूरे पूर्वांचल से लोग आ रहे हैं। इससे संक्रमण तेजी से फैल रहा है। कतुआपुरा मंडी के व्यापारी के संक्रमित होने के बाद यहां के व्यापार मंडल ने रविवार को बैठक कर 13 जुलाई तक मंडी बंद रखने का फैसला लिया है। वाराणसी किराना व्यवसाय समिति के अध्यक्ष मनोज कुमार पांडेय ने बताया कि एहतियात के तौर पर किराना मंडी बंद रखी जाएगी। उन्होंने कहा कि पूर्वांचल की किराना मंडी होने के नाते यहां बनारस सहित आसपास के जिलों से व्यवसाई आते हैं। इससे संक्रमण तेजी से फैलने का डर है। हालांकि व्यापार मंडल का दावा है कि कोरोना पॉजिटिव व्यापारी पिछले 10 दिनों से मंडी नहीं आ रहे थे।


उधर, जिले में कोरोना मरीजों की संख्या में लगातार बढ़ोतरी को देखते हुए एक बार फिर जिले में लॉकडाउन की मांग हो रही है। काशी खाद्य व्यापार मंडल ने जिला अधिकारी को पत्र लिखकर कम से कम एक हफ्ते तक संपूर्ण बंदी की मांग की है। व्यापार मंडल के अध्यक्ष कृष्णशरण दास अग्रवाल ने कहा कि थोक मंडियों व बाजारों में कई मरीज सामने आ चुके हैं। लिहाजा संपूर्ण बंदी होनी चाहिए।


वाराणसी में तेजी से कोरोना संक्रमण फैल रहा है। रविवार को भी 27 लोगों की रिपोर्ट पॉजिटिव आई। पिछले दस दिनों में ही करीब दो सौ लोगों की रिपोर्ट पॉजिटिव आ चुकी है। इसमें ज्यादातर शहरी इलाके के लोग हैं। रोजाना कोरोना से मौत भी हो रही है। चिंता की बात यह है कि नए संक्रमितों की कांट्रैक्ट हिस्ट्री नहीं मिल रही है। जिले में कोरोना संक्रमितों की संख्या इस समय 627 हो गई है। इसमें 23 लोगों की मौत हो चुकी है। फिलहाल 256 एक्टिव केस हैं। वाराणसी के एल-1 और एल-2 अस्पताल के बेड कोरोना मरीजों से भर चुके हैं। रविवार को नए कोरोना मरीजों के लिए डीरेका अस्पताल में इंतजाम शुरू किया गया और वहां मरीजों को शिफ्ट करना भी शुरू कर दिया गया।              


चलती बस से लड़की को फेंका, मौत

मथुरा। कोरोना वायरल के खौफ के कारण एक लड़की की जान चली गई। बस ड्राइवर और कंडक्टर ने उस पर कोरोना संक्रमित होने का संदेह जताया और मथुरा टोल प्लाजा के पास चलती बस से फेंक दिया, जहां उसकी मौत हो गई। यह लड़की पूर्वी दिल्ली के मंडालवी इलाके की रहने वाली थी।


लड़की के परिजनों का कहना है कि लड़की को दिल्ली से कोरोना वायरस का टेस्ट करवा कर भेजा गया था और उसकी रिपोर्ट नेगेटिव आई थी। लड़की को पथरी के दर्द होने की वजह से कमजोरी थी जिसकी वजह से उसे चक्कर आया था और वो ठीक से चल नहीं पा रही थी। लेकिन लोगों ने उसे कोरोना वायरस संक्रमित घोषित कर बस से नीचे फेंक दिया।


इस दौरान लड़की की मां ने उसे ऊपर खींचने की पूरी कोशिश की पर बस कंडक्टर की ताकत के आगे वो कुछ ना कर सकी और उसे नीचे गिरा दिया और बच्ची के सिर में चोट आने की वजह से उसकी मौके पर ही मौत हो गई। इस दौरान किसी ने उनकी मदद नहीं की। वहीं मथुरा पुलिस ने इस पूरे मामले में महिला के साथ किसी भी प्रकार की मारपीट का दावा नहीं किया है। पुलिस का कहना है कि पीड़ित को एक सामान्य यात्री की तरह हटा दिया गया था, और किसी भी हाथापाई का कोई सबूत प्राप्त नहीं हुआ है। पुलिस ने मामला दर्ज कर आगे की जांच शुरू कर दी है।


विधायक ने कार्य का शिलान्यास किया

विधायक जगदीश नायर ने हसनपुर में बाल्मीकि समाज के सामुदायिक केंद्र के प्रांगण में टाईल्स लगाने का शिलान्यास किया।


रतन सिंह चौहान
पलवल। विधानसभा क्षेत्र होडल के विधायक जगदीश नायर ने रविवार को हसनपुर में लगभग 20 लाख रुपये की लागत से बाल्मीकि समाज को समर्पित सामुदायिक केंद्र व उसके प्रांगण में इंटरलॉकिंग टाइल्स लगाने के कार्य का विधिवत शिलान्यास किया। इस अवसर पर हसनपुर के पूर्व चेयरमैन मनोहर, मास्टर प्यारेलाल, लाल भरतलाल, सरपंच संदीप मंगला, दीपक मंगला, चीनू, राजू पीटीआई सहित बाल्मीकी समाज के अन्य गणमान्य लोग मौजूद रहे।
विधायक जगदीश नायर ने कहा कि इस सामुदायिक केंद्र के बनने से बाल्मीकि समाज के लोगों को निश्चित ही लाभ मिलेगा। वह इसमें अपने सांस्कृतिक व सामाजिक कार्यक्रम आसानी से कर सकते हैं। उन्होंने कहा कि हसनपुर में टूटी हुई नालियों की मरम्मत का कार्य भी जल्द शुरू किया जाएगा। विधायक ने कहा कि मुख्यमंत्री मनोहर लाल के कुशल नेतृत्व में वर्तमान सरकार सबका साथ-सबका विकास की तर्ज पर प्रत्येग वर्ग के लोगों के कल्याण के लिए कार्य कर रही है। विधानसभा क्षेत्र के विकास कार्यों को करवाने में धन की कमी आड़े नहीं आने दी जाएगी।
विधायक की अध्यक्षता में सोमवार को प्रात: 11 बजे हसनपुर स्थित लोक निर्माण विभाग के विश्राम गृह में विकास कार्यों के संबंध में अधिकारियों की एक बैठक का आयोजन किया जाएगा।               


362 संक्रमितो में से 263 हुए ठीक

जिला के 9298 सैंपल्स में से 8734 की रिपोर्ट नेगेटिव
- 362 में से 263 लोग ठीक होकर अस्पताल से हुए डिस्चार्जः डॉ ब्रहमदीप


रतन सिंह चौहान


पलवल। सिविल सर्जन डॉ. ब्रह्मदीप ने कहा कि जिला में 362 में से 263 लोग ठीक होकर घर जा चुके है। जिला में सर्विलांस पर 9374 लोग आ चुके है, जिनमें से 7194 लोगों की 28 दिन की सर्विलांस अवधि पूर्ण हो चुकी है और कुल 2180 लोग अभी सर्विलांस पर हैं। जिला में 202 सैंपल की रिपोर्ट का इंतजार है तथा 9298 सैंपल्स में से 8734 लोगों की रिपोर्ट नेगेटिव आई है। 
सिविल सर्जन ने बताया कि हमारे पास लगातार दूसरे प्रदेशों से काफी लोग आ रहे है। लगातार उनकी स्क्रीनिंग जारी है और हमारे नागरिक अस्पताल में दुकानदरों व गर्भवती महिलाओं व आपातकालीन में आने वाली सभी मरीजों की जांच की जा रही है। जिला के 9171 लोगों की साइक्लोजिकल काउंसलिंग की जा चुकी है। किसी को भी अपने आस-पास संदिग्ध मरीज की जानकारी मिले तो वे तुरंत हेल्पलाइन नंबर- 1950, 100, 108, 7027840481, 01275-240022 पर जानकारी दे। 
उन्होंने लोगों से आह्वïान किया है कि नागरिक कही पर भी भीड़ देखे तो जिम्मेदार नागरिक होने के नाते एक दूसरे को सोशल डिस्टेंसिंग के प्रति जागरूक करें। उन्होंने लोगो से अपील की है कि कोरोना के खिलाफ जंग में स्वास्थ्य विभाग व जिला प्रशासन का साथ देंगे तो हम जल्द ही इस जंग को जीत पाएंगे। उन्होंने लोगों से कहा है कि जब तक जरुरी न हो तब तक घर से न निकले और आपस में दो गज की दूरी बनाए रखें तथा फेस मास्क पहनकर ही घर से बाहर निकले। 
उन्होंने सभी दुकानदारो व नागरिकों से अपील की है कि सभी घर से मास्क पहनकर निकले और बार-बार अपने हाथों को 20 सेकंड तक साबुन से धोए व सैनिटाइज करें। उन्होंने बताया कि अपने मोबाइल में आरोग्य सेतु ऐप डाउनलोड करे ताकि अपने आस-पास के संदिग्ध मरीजों की सूचना प्राप्त होती रहे। उन्होंने दुकानदारों से आह्वïान किया है कि वे अपनी दुकानो में ग्राहकों  की भीड़ ना लगाए। सभी के लिए सोशल डिस्टेंसिंग का पालन करवाना सुनिश्चित करें।               


प्राथमिकता में रखे विकास कार्यः डीएम

प्राथमिकता के आधार पर विकास कार्य किए जाए


जिलाधिकारी मनीष कुमार वर्मा


कौशाम्‍बी। जिले मे विकास की धारा तेज करने के लिए जिलाधिकारी मनीष कुमार वर्मा ने कलेक्ट्रेट के उदयन सभागार मे जिले के अधिकारियो के साथ एक आवश्यक बैठक की |


बैठक मे विकास कार्यों के प्राथमिकता पर बल दिया गया | जिलाधिकारी ने मनरेगा के द्वारा कार्ययोजना तैयार कर कार्य कराने का निर्देश दिया |मनरेगा से प्रवासी मजदूरो को कार्य भी मिलेगा और विकास की गति भी बढेगी |गांवो मे स्वच्छ भारत मिशन के अन्तर्गत शौचालय का निर्माण भी कराया जाए ताकि जो लोग शौच के लिए बाहर जाते है उनको बाहर न जाना पडे | जिलाधिकारी ने विकास की गति को प्राथमिकता देने के लिए एक निश्चित दिशा मे कार्ययोजना बनाने और करने के लिए निर्देशित किया |
पुष्पेश त्रिपाठी / रमेश सिंह


कौशाम्बी में 11 की रिपोर्ट पॉजिटिव

कौशाम्बी में फिर ब्लास्ट हुआ कोरोना बम 24 घंटे में 21 मरीज संक्रमित


अझुवा में बीती देर रात ग्यारह संक्रमित मरीजों की रिपोर्ट आयी पोज़िटिव


नगर में संक्रमित मरीज़ों की संख्या हुई 20 जिसमें एक की हुई है मौत


अझुवा कौशाम्बी। देश मे निरंतर कोरोना संक्रमितों मरीजों की संख्या  बेतहासा बढ़ रही है चारो ओर भय का माहौल व्याप्त है  सरकार के पूरे प्रयास विफल जा रहे हैं चाहे वो लॉक डाउन रहा हो या अनलॉक !


कौशाम्बी जिले में भी कोरोना नामक वैष्विक महामारी ने कोहराम मचा रखा है बीती रात नगर पंचायत अझुवा में स्थित सब्जी मंडी में ही 11 मरीज शुभम केसरवानी योगेश केसरवानी अनामिका अभिषेक केसरवानी अभय केसरवानी अजय कुमार नीलम वर्षा केसरवानी प्रशांत केसरवानी प्रशांत टंडन शशांत टंडन संक्रमित पाए गए जिन्हें अझुवा पुलिस और तहसीलदार सिराथू जितेंद्र सिंह की देखरेख में एम्बुलेंस से सावधानी पूर्वक जिला अस्पताल मंझनपुर में बने कोविड अस्पताल में भर्ती करवाया गया । ये सभी संक्रमित मरीज व्यापार मंडल अध्यक्ष रमेश चंद्र अग्रहरी के बहु जो कोरोना संक्रमित है इनके परिवार से ही किसी न किसी रूप से संपर्क से ही कोरोना संक्रमण के शिकार बने हैं।अभी  भी 4 जुलाई को लिए गए 72  श्वाब सैंपल की रिपॉर्ट आनी शेष है!


संक्रमित मरीज और परिजन जांच पर उठा रहे सवाल


 11 संक्रमित मरीज में से कुछ जांच पर ही सवाल उठा रहे कि उन्हें ना तो खांसी,बुखार, सांस लेने में कोई दिक्कत नही है उनका कहना है कि फिर भी हमारी रिपोर्ट धनात्मक कैसे आ गयी जबकि जिस संक्रमित महिला से संक्रमण का दायरा बढ़ है उसका जिला अस्पताल में प्रसव हुआ था उसे नगर की ही महिला ने तेल मालिस सुबह शाम करती थी ।उसकी भी जांच हुई थी परन्तु उसके परिवार से किसी की भी रिपोर्ट धनात्मक नही आई।


अभी सस्पेंस बाकी है..।


कौशाम्बी। नगर पंचायत में मृतक होरीलाल के संपर्क में आये 6 संक्रमित व्यक्तियों से हुये संपर्क  जिसमे 4 जुलाई को 72 श्वाब सैम्पल गया था अभी उसकी रिपोर्ट आनी शेष है सभी रैंडम जांच करवाने वाले भयभीत हैं।


सन्तलाल मौर्य 


दो किलोमीटर पिछे हटें चीनी सैनिक

नई दिल्ली। भारत और चीन के बीच मई महीने से जारी विवाद में अब बड़ी खबर सामने आई है। 15 जून को जिस जगह पर दोनों देशों की सेनाएं आमने-सामने आई थीं, अब वहां से चीनी सेना कुछ किमी. पीछे हट गई है। सेनाओं के बीच लगातार सैनिकों को पीछे हटाने को लेकर मंथन चल रहा था, ऐसे में ये इस प्रक्रिया का पहला पड़ाव माना जा रहा है। लाइन ऑफ एक्चुअल कंट्रोल (LAC) पर गलवान घाटी में हिंसा वाले स्थल के पास से चीनी सेना करीब एक किमी. पीछे हट गई है।


सूत्रों की मानें, तो दोनों देशों की सेना ने रिलोकेशन पर सहमति जाहिर की है और सेनाएं मौजूदा स्थान से पीछे हटी हैं। गलवान घाटी के पास अब बफर जोन बनाया गया है, ताकि किसी तरह की हिंसा की घटना फिर ना हो पाए। आपको बता दें कि भारत और चीन के बीच मई के महीने से तनाव की स्थिति बनी हुई है। ईस्टर्न लद्दाख बॉर्डर पर गलवान घाटी के पास पैंगोंग लेक तक चीनी सेना और भारतीय सेना आमने-सामने हैं। जून के पहले हफ्ते में दोनों देशों के बीच बातचीत का सिलसिला शुरू हुआ, जहां पर सैन्य लेवल पर बात हुई। लेकिन 15 जून को इसी दौरान गलवान घाटी में झड़प हुई, जिसमें भारतीय सेना के 20 जवान शहीद हो गए थे। चीन को भी बड़ा नुकसान हुआ, लेकिन उसने कभी इसे नहीं माना।


भारतीय सेना ने 6 जून, 22 जून और 30 जून को चीनी सेना से बात की। जिसमें मौजूदा स्थिति को वापस अप्रैल से पहले की स्थिति पर ले जाने की बात कही गई। भारत अपने मुद्दे पर अड़ा रहा, लेकिन चीन नहीं माना। बॉर्डर के पार चीन की ओर से बढ़ाई जा रही सेना की मौजूदगी के जवाब में भारत ने भी अपनी तैनाती को बढ़ा दिया। अब लद्दाख बॉर्डर पर भारतीय सेना की कई टुकड़ियां तैनात हैं। पिछले शुक्रवार को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी अचानक लेह पहुंच गए थे। पीएम मोदी नीमू पोस्ट पर पहुंचे थे, जो लद्दाख बॉर्डर से कुछ दूर था हालांकि यहां बड़ी संख्या में सेना के जवान मौजूद हैं। पीएम मोदी ने अपने संबोधन में यहां सख्त संकेत दिया था कि अब विस्तारवाद का वक्त चला गया है और विकासवाद का वक्त आ गया है। इसी बयान के बाद चीन बौखला गया था।              


पायलट ने फ्लाइट अटेंडेंट को प्रपोज किया

पायलट ने फ्लाइट अटेंडेंट को प्रपोज किया  अखिलेश पांडेय  वारसॉ। अक्सर लोग अपने प्यार का इजहार किसी खास जगह पर करने का सोचते हैं। ताकि वो पल ज...