सोमवार, 6 जुलाई 2020

362 संक्रमितो में से 263 हुए ठीक

जिला के 9298 सैंपल्स में से 8734 की रिपोर्ट नेगेटिव
- 362 में से 263 लोग ठीक होकर अस्पताल से हुए डिस्चार्जः डॉ ब्रहमदीप


रतन सिंह चौहान


पलवल। सिविल सर्जन डॉ. ब्रह्मदीप ने कहा कि जिला में 362 में से 263 लोग ठीक होकर घर जा चुके है। जिला में सर्विलांस पर 9374 लोग आ चुके है, जिनमें से 7194 लोगों की 28 दिन की सर्विलांस अवधि पूर्ण हो चुकी है और कुल 2180 लोग अभी सर्विलांस पर हैं। जिला में 202 सैंपल की रिपोर्ट का इंतजार है तथा 9298 सैंपल्स में से 8734 लोगों की रिपोर्ट नेगेटिव आई है। 
सिविल सर्जन ने बताया कि हमारे पास लगातार दूसरे प्रदेशों से काफी लोग आ रहे है। लगातार उनकी स्क्रीनिंग जारी है और हमारे नागरिक अस्पताल में दुकानदरों व गर्भवती महिलाओं व आपातकालीन में आने वाली सभी मरीजों की जांच की जा रही है। जिला के 9171 लोगों की साइक्लोजिकल काउंसलिंग की जा चुकी है। किसी को भी अपने आस-पास संदिग्ध मरीज की जानकारी मिले तो वे तुरंत हेल्पलाइन नंबर- 1950, 100, 108, 7027840481, 01275-240022 पर जानकारी दे। 
उन्होंने लोगों से आह्वïान किया है कि नागरिक कही पर भी भीड़ देखे तो जिम्मेदार नागरिक होने के नाते एक दूसरे को सोशल डिस्टेंसिंग के प्रति जागरूक करें। उन्होंने लोगो से अपील की है कि कोरोना के खिलाफ जंग में स्वास्थ्य विभाग व जिला प्रशासन का साथ देंगे तो हम जल्द ही इस जंग को जीत पाएंगे। उन्होंने लोगों से कहा है कि जब तक जरुरी न हो तब तक घर से न निकले और आपस में दो गज की दूरी बनाए रखें तथा फेस मास्क पहनकर ही घर से बाहर निकले। 
उन्होंने सभी दुकानदारो व नागरिकों से अपील की है कि सभी घर से मास्क पहनकर निकले और बार-बार अपने हाथों को 20 सेकंड तक साबुन से धोए व सैनिटाइज करें। उन्होंने बताया कि अपने मोबाइल में आरोग्य सेतु ऐप डाउनलोड करे ताकि अपने आस-पास के संदिग्ध मरीजों की सूचना प्राप्त होती रहे। उन्होंने दुकानदारों से आह्वïान किया है कि वे अपनी दुकानो में ग्राहकों  की भीड़ ना लगाए। सभी के लिए सोशल डिस्टेंसिंग का पालन करवाना सुनिश्चित करें।               


कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें

Thank you, for a message universal express.

चेन्नई सुपर किंग्स ने ग्लीसन को टीम में शामिल किया

चेन्नई सुपर किंग्स ने ग्लीसन को टीम में शामिल किया  इकबाल अंसारी  चेन्नई। देश में इन दिनों आईपीएल की धूम मची हुई है। गत चैम्पियन चेन्नई सुपर...