बुधवार, 10 जून 2020

केरल सीएम की बेटी वीणा की दूसरी शादी

भुवनेश्वर। केरल के मुख्यमंत्री पिनाराई विजयन की बेटी वीणा टी. की शादी डेमोक्रेटिक यूथ फ़ेडरेशन ऑफ़ इंडिया के नेशनल प्रेसीडेंट पीए मोहम्मद रियास से होने जा रही है। एक अख़बार की रिपोर्ट के मुताबिक़, मोहम्मद रियास छात्र नेता हैं और वीणा बेंगलुरु की एक स्टार्टअप फ़र्म की मैनेजिंग डायरेक्टर हैं। मोहम्मद रियास केरल के ही कोझीकोड के रहने वाले हैं और सीपीएम की स्टेट कमेटी के मेंबर हैं खबर की माने तो एक सामान्य समारोह में ये शादी 15 जून को होगी।








वीणा और रियास दोनों की ही ये दूसरी शादी है। पहली शादी से वीणा को एक बेटा है जबकि रियास दो बेटों के पिता हैं। मोहम्मद रियास का जन्म कालीकट में हुआ था। उनके पिता पीएम अब्दुल खादर एक सेवानिवृत्त आईपीएस अधिकारी हैं. उनके चाचा पीके मोइदेंकुट्टी 1941 में केरल प्रदेश कांग्रेस समिति के अध्यक्ष थे। उन्होंने अपनी स्कूली शिक्षा सेंट जोसेफ बॉयज हाई स्कूल, कोझीकोड से पूरी की और फारुक कॉलेज, कालीकट में एडमिशन लिया। उन्होंने बैचलर्स इन कॉमर्स के लिए उसी कॉलेज में पढ़ाई जारी रखी। बाद में उन्होंने गवर्नमेंट लॉ कॉलेज, कोझीकोड से कानून की डिग्री हासिल की. 44 साल के रियास पेशे से वकील हैं और उन्होंने 2009 में कोझीकोड लोकसभा सीट से चुनाव लड़ा था, लेकिन कांग्रेस के एम.के. राघवन से हार गए थे। रियाज ने अपने स्कूल और कॉलेज के दिनों में राजनीति में प्रवेश किया। वो पहले DYFI के राष्ट्रीय संयुक्त सचिव थे। फरवरी 2017 में उन्हें डीवाईएफआई का अध्यक्ष नियुक्त किया गया। रियास टीवी चैनलों पर अक्सर डिबेट में भाग लेते हुए दिखाई देते हैं।







बीजेपी नेता सहित दो को गोली मारी

नालंदा में BJP नेता सहित 2 लोगों को मारी गोली

 

नालंदा। जिले में एक बार फिर से गोलियों की गूंज सुनाई पड़ी है। यहां बदमाशों ने भाजपा नेता सहित दो लोगों को गोली मार दी। दोनों की हालत नाजुक होने पर पटना रेफर किया गया है। मामला हिलसा थाना क्षेत्र के भुड़कुट गांव का है. जहां पुरानी रंजिश में बदमाशों ने ताबड़तोड़ फायरिंग की। जिसमें भाजपा के ग्रामीण अध्यक्ष सहित दो लोगों को गोली लगी है।

 

मिली जानकारी के अनुसार भुड़कुड़ गांव निवासी सह भाजपा के निवर्तमान ग्रामीण अध्यक्ष देवरत्न केवट और संतोष केवट दोनों बाजार से घर जा रहे थे। जैसे ही दोनों गांव के पास पहुंचे, पूर्व से घात लगाए बैठे हथियार बदं अपराधियों ने गाली-गलौज करते हुए मारपीट शुरू की। इसके बाद ताबड़तोड़ फायरिंग करने लगे। इस फायरिंग में देवरत्न केबट के पैर में और संतोष केवट के पीठ में गोली लग गयी और दोनों गिर गए।

बदमाशों ने दहशत फैलाने के लिए हवाई फायरिंग की और भाग खड़े हुए. जिसका एक वीडियो भी वायरल हो रहा है। गोली की आवाज सुनकर गांव के लोग जुटे और दोनों को इलाज के लिये हिलसा अनुमंडलीय अस्पताल ले गए। लेकिन नाजुक हालत देखते हुए चिकित्सकों ने दोनों को पटना पीएमसीएच रेफर कर दिया है।

घायल संतोष केवट ने बताया कि देवरत्न केवट का गोतिया से जमीन का विवाद चला आ रहा था। जिसमें गांव के उदय यादव दूसरे पक्ष का सहयोग करते हुए एक माह पूर्व घर पर चढ़कर गाली-गलौज व मारपीट भी किया था। इसी रंजिश को लेकर उदय यादव अपने समर्थकों के सहयोग से इस घटना को अंजाम दिया है।

दोबारा लागू हो सकता है 'लॉक डाउन'

15 जून के बाद फिर हो सकता है लॉकडाउन, गृह मंत्रालय ने दिये संकेत

नयी दिल्ली।15 जून के बाद फिर से हो सकता है संपूर्ण लॉकडाउन गृह मंत्रालय ने संकेत दिये है। ट्रेन और हवाई सफर पे लगेगा ब्रेक। देशभर में  पिछले 24 घंटों के दौरान रिकॉर्ड 331 लोगों की मौत।

देश में कोरोना वायरस (कोविड 19) संक्रमण से पिछले 24 घंटों के दौरान रिकॉर्ड 331 लोगों की मौत हुई है तथा संक्रमण के मामले भी हर दिन उत्तरोत्तर बढ़ने से इस अवधि में सर्वाधिक 9987 नये मामले सामने आये हैं। केन्द्रीय स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण मंत्रालय की ओर से मंगलवार को जारी आंकड़ों के मुताबिक 9987 नये मामलों को मिलाकर देश में कोरोना संक्रमितों की कुल संख्या 266598 हो गयी जबकि इस बीमारी से 7466 लोगों की अब तक मौत हो चुकी है। देश में इस समय कोरोना के 129917 सक्रिय मामले हैं, जबकि 129215 लोग इस महामारी से निजात पाने में कामयाब हुए हैं।

राज्य में पिछले 24 घंटों में 2553 नये मामले दर्ज किये गये

महाराष्ट्र इस महामारी से देश में सबसे अधिक प्रभावित हुआ है। राज्य में पिछले 24 घंटों में 2553 नये मामले दर्ज किये गये हैं और 109 लोगों की मौत हुई है जिसके साथ ही राज्य में इससे प्रभावित होने वाले लोगों की कुल संख्या बढ़कर 88528 तथा इस जानलेवा विषाणु से मरने वालों की संख्या बढ़कर 3169 हो गयी है। इस दौरान राज्य में 1661 लोग रोगमुक्त हुए है जिससे स्वस्थ होने वालों की कुल संख्या 40975 हो गयी है।

एक दिन पहले बंंगाल सरकार ने 30 जून तक बढ़ाया लॉकडाउन  

पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी ने शर्तों के साथ कुछ रियायतें देते हुए राज्य में लॉकडाउन को बढ़ाकर इसकी अवधि 30 जून तक करने की घोषणा एक दिन पहले की थी। राज्य सरकार ने लॉकडाउन के नियमों में ढील देने की भी घोषणा की थी। बनर्जी ने लॉकडाउन बढ़ाने की घोषणा करते हुए कहा था कि मंदिरों और शादी समारोहों में केवल 25 लोगों को ही एकत्र होने की अनुमति होगी। इससे पहले यह संख्या 10 तय की गयी थी। मुख्यमंत्री ने कहा था कि कोविड-19 से मरने वाले व्यक्ति के अंतिम संस्कार को उसके परिजनों को देखने की अनुमति दी जायेगी।

ज्योतिरादित्य सिंधिया और उनकी मां हुई कोरोना पॉजिटिव अस्पताल में भर्ती

बंगाल में हर दिन कोरोना मामलों में हो रही वृद्धि चिंता का विषय : धनखड़

कोलकाता : पश्चिम बंगाल के राज्यपाल जगदीप धनखड़ ने मंगलवार को कहा कि राज्य में हर दिन कोरोना वायरस ‘कोविड-19’ मामलों में हो रही है बढ़ोतरी l

ग्रुप-डी परीक्षा का फर्जी रिजल्ट जारी

बिहार में माफियाओं की करतूत, विधानसभा की ग्रुप डी परीक्षा का फर्जी रिजल्ट जारी किया

पटना। बिहार में माफियाओं द्वारा बेरोजगार युवकों को ठगने का सिलसिला लगातार जारी है। जबकि माफियाओं ने तो आज हद कर दी और बिहार विधानसभा में बहाली के लिए फर्जी रिजल्‍ट प्रकाशित कर दिया। जी हां, बिहार विधानसभा के ग्रुप डी के 80 पदों के लिए फर्जी रिजल्‍ट ही प्रकाशित कर दिया। यही नहीं, उन्‍होंने रिजल्‍ट विधानसभा गेट के बाहर चस्पा कर दिया, जो कि वाकई हैरान करने वाला है।

बिहार विधानसभा सचिव के नाम से फर्जी हस्ताक्षर और...

हैरानी की बात ये है कि माफियाओं ने बिहार विधानसभा सचिव के नाम से फर्जी हस्ताक्षर और मोहर का उपयोग कर रिजल्‍ट बिहार विधानसभा गेट के बाहर चस्पा कर दिया। जबकि फर्जी रिजल्‍ट प्रकाशित होने के बाद अभ्यर्थियों की भीड़ इसे देखने के लिए उमड़ने लगी, लेकिन जल्दी अभ्यर्थियों को सच्चाई का पता लग गया, क्‍योंकि बिहार विधान सभा सचिवालय द्वारा इस तरह का कोई रिजल्‍ट प्रकाशित ही नहीं किया गया था। फर्जी रिजल्‍ट की सूचना मिलने के बाद सचिवालय थाने की पुलिस मौके पर पहुंची और पूरे मामले की छानबीन की। इसके बाद बिहार विधानसभा अध्यक्ष विजय चौधरी द्वारा इस पूरे मामले को लेकर एक प्राथमिकी थाने में दर्ज कराई गई है। उन्‍होंने अज्ञात लोगों के खिलाफ बिहार विधानसभा सचिवालय थाने में केस दर्ज कराया गया है। जबकि पुलिस पूरे मामले की छानबीन की जा रही है और जिन्होंने भी इस तरह की हिमाकत की है, उन्‍हें जल्‍दी कानून की गिरफ्त में लाया जाएगा।

बिहार-बंगाल में प्रसाद का अलर्ट जारी

मौसम विभाग का अलर्ट, बिहार के कई जिलों में 4 दिनों तक आंधी-तूफान के साथ बारिश का अलर्ट

कोलकाता। बंगाल की खाड़ी में बने निम्न दबाव के क्षेत्र की वजह से पूर्वी उत्तर प्रदेश, बिहार से लेकर पश्चिम बंगाल तक टर्फ लाइन बना हुआ है। इसकी वजह से समय से दो से तीन दिन पहले मानसून आने की संभावना है। मौसम विभाग ने अलर्ट जारी करते हुए कहा है कि पटना सहित राज्य के 38 जिलों में बुधवार से 4 दिनों तक झमाझम बारिश हो सकती है। साथ ही जिन क्षेत्रों में बारिश नहीं होगी वहां आंधी तूफान के साथ तेज हवा चलने की आशंका है. बंगाल की खाड़ी में निम्न दबाव के कारण बने टर्फ लाइन की वजह से पटना सहित बिहार के 38 जिलों में आज से लेकर अगले चार दिनों तक बारिश होने की संभावना है। जहां बारिश नहीं होगी उन इलाकों में आंधी-तूफान के साथ तेज हवा चलने का अनुमान है। आसमान में बादल छाए रहेंगे। मौसम विभाग की माने तो चक्रवाती हवाओं का सबसे ज्यादा असर बिहार के उत्तर पूर्व के 20 जिलों पर दिखाई देगा। इसमें पूर्णिया, सहरसा, मधेपुरा, सुपौल, अररिया, किशनगंज है यहां तेज हवाएं भी चल सकती हैं. विशेषज्ञ बताते हैं कि निर्धारित समय सीमा से तीन- चार दिन पहले ही बिहार में मानसून के दस्तक देने की संभावना प्रबल हो गई है। बताया जा रहा है कि मानसून पूर्णिया के रास्ते बिहार में प्रवेश करेगा।

नाबालिक के साथ 5 ने गैंगरेप किया

झारखंड में दरिंदगी की एक और घटना सामने आई है। लातेहार। शनिवार रात पांच युवकों ने मिलकर एक नाबालिग लड़की के साथ गैंगरेप कर दिया। सभी दरिंदे करीब 2 घंटे तक नाबालिग के साथ बारी-बारी से रेप करता रहा। बताया जा रहा है कि नाबालिग रीचुघुटा में बन रहे रेलवे कॉलोनी की बिल्डिंग निर्माण का काम कर देर शाम अपने घर लौट रही थी। इसी दौरान सुनसान रास्ते का फायदा उठाकर पांच नाबालिग लड़कों ने उसे दबोच लिया।


इसके बाद जंगल की ओर ले गए। जहां पांचों युवकों ने गैंगरेप कर दिया। साथ ही घटना के दौरान युवकों ने नाबालिग को धमकी दिया कि अगर इसके बारे में किसी को भी बताया तो उसके परिवार को जान से मार दिया जाएगा।


नाबालिग शौच के बहाने आरोपियों के चगुंल से निकलकर निर्वस्त्र अवस्था में अपने घर पहुंची। जहां पूरी वारदात की कहानी अपनी मां को बताई। पीडि़ता की मां ने सुबह गांव के लोगों को घटना की जानकारी दी। इसके बाद से सभी युवक फरार हैं। सोमवार को पीडि़ता ने अपनी मां के साथ सदर थाना पहुंचकर घटना की जानकारी दी। पुलिस निरीक्षक सह थाना प्रभारी अमित कुमार गुप्ता ने बताया कि पीड़िता के पिता पिछले एक साल से वाराणसी में प्रवासी मजदूर हैं। घर में पीड़िता के अलावा मां और तीन बच्चे भी है, जिसका खर्चा पीड़िता ही उठाती है। नाबालिग के बयान पर पांचों आरोपियों के खिलाफ केस दर्ज कर लिया गया है। फिलहाल किशोरी को मेडिकल जांच के लिए सदर अस्पताल भेजा गया है।इधर, फरार आरोपियों की तलाशी के लिए आसपास के लोगों से पूछताछ कर छानबीन शुरू कर दी है।


मजदूर की फावड़े से की निर्मम हत्या

 निकलते ही मजदुर की हत्या मजदुर की मामूली कहा सुनी  को लेकर खेती करने वाले फावड़े से की निर्मम हत्या

हापुड़। जनपद में दिन निकलते ही मजदुर की हत्या का मामला सामने आया है यहाँ एक शादी में जा रहे मजदुर की मामूली कहा सुनी को लेकर खेती करने वाले फावड़े से निर्मम हत्या कर दी गयी हत्या कर आरोपी युवक मौके के फरार हो गया। युवक की हत्या से गांव में सनसनी फ़ैल गयी और सुचना मिलते ही आलाधिकारी समेत भारी पुलिस फ़ोर्स मौके पर पहुंच गए। मौके पर पहुंची पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पीएम के लिए भेज दिया और पुलिस मामले की जाँच करते हुए फरार आरोपी की तलश में जुट गयी। वही पुलिस इस मामले में जल्द ही खुलासा करने की बात कर रही है 

 सर्वेश मिश्रा (एएसपी हापुड़)

बता दे की मामला आज सुबह का है बताया जा रहा है थाना हापुड़ देहात कोतवाली के गांव सलाई निवासी मुसाइद जोकि मजदूरी का काम करता है मुसाइद पर अपने घर से किसी शादी के लिए जा रहा था तभी हापुड़ की तरफ से बाइक पर आ रहे बाइक सवार दो युवकों से किसी बात को लेकर कहा सुनी हो गयी और बात बातो में कहा सुनी बढ़ गयी जिसके बाद बताया जा रहा है की दोनों में से एक युवक ने मजदुर मुसाइद पर खेती करने वाले फावड़े से कई बार कर दिया ।जिस कारण मजदुर मुसाइद बाइक से गिर गया और मजदूर मुसाइद की मौके पर ही दर्दनाक मौत हो गयी। बताया जा रहा है की आरोपी यही नहीं रुका और मृतक मजदूर के सिर पर कई बार किया था वार वही जब आते जाते लोगो ने आरोपों को देख लिया और आरोपी मौके से फरार हो गए। मजदूर के मर्डर से गांव में सनसनी फ़ैल गयी और ग्रामीणों ने मामले की जानकारी स्थानीय पुलिस को दी सुचना मिलते ही आलाधिकारी भारी पुलिस फ़ोर्स के साथ मौके पर पहुंच गए और मजदूर के शव को कब्जे में लेकर पीएम के लिए भेज दिया और मामले की जाँच में जुट गयी हापुड़ देहात पुलिस।

अतुल त्यागी

उपाधि के लिए 10 अगस्त तक आवेदन

पद्म पुरस्कारों के लिए आनलाईन आवेदन आमंत्रित

बृजेश केसरवानी

प्रयागराज। अपर जिला मजिस्टेट, नगर अशोक कुमार कनौजिया ने बताया है कि विगत वर्षों की भांति आगामी गणतंत्र दिवस 26 जनवरी, 2021 को पद्म विभूषण, पद्म-भूषण तथा पद्म श्री उपाधियाँ भारत सरकार द्वारा दी जाती है। आगामी वर्ष 2021 हेतु भारत सरकार द्वारा उपाधियों के लिए आनलाईन आवेदन की व्यवस्था की गयी है, जिसके फलस्वरूप महानुभाव/महानुभावों के बारे में संस्तुतियाँ राज्य सरकार द्वारा आनलाईन भेजी जानी है। विभिन्न क्षेत्रों में विशिष्ट एवं उत्कृष्ट उपलब्धि योगदान एवं सेवा के लिए प्रश्नगत संस्तुति अपेक्षित है। महानुभाव/महानुभावों का नाम प्रस्तावित करने हेतु व्यक्ति के कृतित्व के सम्बन्ध में ‘‘साइटेशन’’ दो प्रतियों में निर्धारित प्रारूप पर वांछित सूचना विलम्बतम दिनांक 10 अगस्त, 2020 तक उपलब्ध कराये।

रिक्शा-ऑटो चालकों पर पुलिस का कहर

ई रिक्शा और ऑटो चालकों पर टूटा पुलिस का क़हर

अनलॉक-1 में सड़कों पर निकना पड़ा भारी, सैकड़ो वाहन पुलिस के कब्जे में

जिलाधिकारी के आदेश का हरहाल में कराया जाएगा पालन : एसपी ट्रैफिक

मनव्वर रिज़वी

गोरखपुर। बड़े उद्योगों और उद्यमियों को लाखों करोड़ो रुपये का ऋण और अनुदान देने वाली सरकार का एक और दावा है कि उसने प्रवासी मजदूरों, कामगारों और प्रतिदिन रोजी-रोटी का जुगाड़ करने वालों के लिए राहत पिटारा खोल रखा है।

लेकिन दूसरी तरफ गोरखपुर का नज़ारा कुछ और ही है। यहां ठेले वाले, पटरी पर और छोटा व्यवसाय करने वाले पुलिस की घुड़की और सख्ती के बीच रोटी तलाश रहें है। 

वहीं ई रिक्शा और ऑटो चालक भी इससे अछूते नही हैं। शहर के कई थानों की स्थिति यह है कि वहां बैट्री चालित ई रिक्शा और ऑटो की लंबी कतार लग गई है। इन ई रिक्शा और ऑटो चालकों को थाने के सिपाही और दरोगा जी अपराधियों की तरह पकड़ कर थाने ला रहे हैं।

इनका कसूर सिर्फ इतना है कि महीनों बाद अपने परिवार के लिए दो रोटी का इंतेजाम करने के लिए ये अपने घरों से सड़कों पर निकले हैं। जिम्मेदार अधिकारियों ने इनके लिए न कोई गाइडलाइन जारी किया और न ही लॉक डाउन के दौरान कोई इनका पुरसाने हाल था। इस सम्बन्ध में एसपी ट्रैफिक आदित्य प्रकाश वर्मा ने अवधनामा को बताया कि जिलाधिकारी के आदेशों का हरहाल में पालन कराया जाएगा। रही बात थानों की तो एमबी एक्ट में उन्हें भी कार्यवाही करने का अधिकार है।

बहरहाल थाने के सामने जमा इन ई रिक्शा और ऑटो चालकों के चेहरे पर हवाईयां उड़ रही हैं क्योंकि इन्हें पता है कि अब इनके रोजगार के साधन या तो थाने पर तैनात कर्मियों के लिए रोजगार का साधन बनेंगे या फिर सरकारी चालान का चाबुक लॉक डाउन के दौरान तंगहाली से सूख चुकी इनके जिस्म की चमड़ी को उधेड़ देगा।

पुलिस भर्ती में दोबारा मेडिकलः एचसी

कोर्ट को दोबारा मेडिकल का आदेश देने का अधिकार

बृजेश केसरवानी

प्रयागराज। इलाहाबाद हाईकोर्ट ने एक आदेश में कहा कि पुलिस भर्ती नियमावली से स्पष्ट है कि शारीरिक मानक सत्यापन टेस्ट से असंतुष्ट अभ्यर्थी यदि उसी दिन आपत्ति करता है तो बोर्ड अपर पुलिस अधीक्षक की उपस्थिति में डॉक्टरों के पैनल से दोबारा टेस्ट कराएगा। यदि ऐसा नहीं किया जाता तो कोर्ट मेडिकल बोर्ड से जांच कराने का आदेश दे सकती है। यह आदेश न्यायमूर्ति आरएन तिलहरी ने जितेन्द्र कुमार सिंह व सात अन्य की याचिका पर अधिवक्ता आदर्श सिंह व अजीत कुमार सिंह को सुनकर दिया है।

कोर्ट ने इसी के साथ दोबारा जांच का निर्देश देने के हाईकोर्ट के अधिकार पर सरकार की आपत्ति को खारिज कर दिया। इसके अलावा सीएमओ गोरखपुर की शारीरिक मानक सत्यापन जांच रिपोर्ट के आधार पर याचियों को चयन के अगले स्टेज में शामिल करने और मेरिट में आने पर चयनित करने का निर्देश दिया है। कोर्ट ने कहा कि यदि पुलिस भर्ती बोर्ड शारीरिक मानक सत्यापन टेस्ट पर आपत्ति के बाद दोबारा टेस्ट कराने में विफल रहता है तो हाईकोर्ट इसका आदेश देने का अधिकार है।  कोर्ट ने आठ याचियों में से एक याची के दोबारा जांच के लिए नहीं आने पर उसकी याचिका खारिज कर दी तथा शेष सात को अगले स्टेज में शामिल करने का निर्देश दिया है। 

मामले के तथ्यों के अनुसार याचि कांस्टेबल भर्ती 2018 में लिखित परीक्षा में सफल हुए। उसके बाद शारीरिक मानक सत्यापन परीक्षा  हुई, जिसमें लंबाई कम होने के कारण उन्हें अनफिट कर दिया गया।उन्होंने टेस्ट पर आपत्ति करते हुए दोबारा जांच की मांग की लेकिन भर्ती बोर्ड ने कोई निर्णय नहीं लिया। इस पर याचिका दाखिल की गई। कोर्ट के आदेश पर सीएमओ, एक प्रोफेसर व एसोसिएट प्रोफेसर की की टीम ने अपर पुलिस अधीक्षक की उपस्थिति में जांच की। सीएमओ की रिपोर्ट में कहा गया कि सात याचियों की लंबाई 168 सेमी या अधिक है। एक याची दोबारा जांच के लिए नहीं आया। इस रिपोर्ट को बोर्ड ने कही चुनौती नहीं दी। 

सरकार की तरफ से कहा गया कि बोर्ड द्वारा गठित मेडिकल बोर्ड को जांच का अधिकार है। उसकी राय अंतिम है। हाईकोर्ट को दोबारा जांच का आदेश देने का अधिकार नहीं है। कोर्ट ने इस तर्क को खारिज कर दिया और याचियों को चयन प्रक्रिया के अगले स्टेज की शारीरिक दक्षता परीक्षा में शामिल करने का आदेश  दिया है। कोर्ट ने यह प्रक्रिया छह सप्ताह में पूरी करने का निर्देश भी दिया है।

पत्थर दिल बाप ने बच्चों को नहर में फेंका

गोविन्द सिंह की रिपोर्ट







ग्वालियर। ग्वालियर जिले में पत्नी से नाराज पति हैवान बन गया। मामूली विवाद से गुस्साए पति ने पत्नी और 3 मासूम बच्चों को नहर में फेंक दिया। चीख-पुकार सुनकर आसपास के किसानों ने पत्नी को बचा लिया, लेकिन वे बच्चों को निकाल नहीं पाए। मौके पर पहुंचे गोताखोरों ने नहर से 2 बच्चों की लाश निकाल ली है, एक बच्ची की तलाश जारी है। लोगों ने आरोपी पति को पुलिस के हवाले कर दिया है।


मायके से लाते वक्त रास्ते में हुआ विवाद


कराहिया पुलिस के अनुसार, वारदात सोमवार की है। चीनोर थाना के ग्राम बनवार का रहनेवाला प्रमोद कुशवाह सोमवार को अपनी पत्नी पूनम कुशवाह को लेने कोसा गांव स्थित ससुराल गया था। शाम को प्रमोद वहां से पत्नी और तीनों बच्चों के साथ वह बाइक से बनवार लौट रहा था। रास्ते में पति-पत्नी के बीच कुछ बात को लेकर विवाद हो गया। विवाद इतना बढ़ा कि बात गाली-गलौच तक पहुंच गई। इस दौरान प्रमोद ने मेहगांव और ईटमां के बीच पड़ने वाली हरसी नहर के पास बाइक रोकी। यहां पर पति-पत्नी के बीच झगड़ा और बढ़ गया तो गुस्साए प्रमोद ने पहले अपने तीनों बच्चों- 6 साल की सिमरन, 4 साल के बेटे प्रशांत और डेढ़ साल की बेटी को नहर में फेंक दिया। इसके बाद पत्नी पूनम को भी नहर में पटक कर पानी में डूबा कर मारने का प्रयास करने लगा। इस दौरान पूनम की चीख-पुकार सुन नहर के पास रहने वाले किसान मौके पर पहुंचे और उन्होंने पूनम को छुड़ाया।


गोताखोरों ने निकालीं 2 लाशें, एक बच्ची की तलाश जारी


किसानों ने डायल-100 को खबर दी। थोड़ी देर बाद कराहिया थाना पुलिस और गोताखोरों की टीम मौके पर पहुंची। नहर में फेंके गए तीनों बच्चों को निकालने के लिए रेस्क्यू शुरू हुआ. करीब 2 घंटे की मशक्कत के बाद प्रशांत और डेढ़ वर्षीय बच्ची की लाशें निकाल ली गईं. वहीं 6 साल की सिमरन की लाश तेज बहाव के चलते देर रात तक मिल नही पाई थी. पुलिस से सूचना मिलने पर जल संसाधन विभाग ने हरसी डैम से नहर में पानी की आपूर्ति बंद कर दी है। मंगलवार को गोताखोर बचाव कार्य में जुटे हैं।







बाल पकड़कर पटकने से महिला की मौत

मुंगेर। आरोपी को पकड़ने के लिए पुलिस उसके घर गई। इस दौरान उनकी मां गेट पर आईं और कहा कि कोई बेटा नहीं है। इस दौरान, पुलिस स्टेशन ने महिला को पकड़ लिया और महिला को पटक दिया। जिसके कारण बुजुर्ग महिला गिर गई और उसकी मौत हो गई। यह घटना कोतवाली थाना क्षेत्र के लाल दरवाजा की है।


पुलिस के बेहोश होने के बाद भाग निकले


मृतक महिला के बेटे ने कहा कि जब पुलिस छापेमारी करने पहुंची तो मां ने दरवाजा खोला। पुलिस ने उसके बाल पकड़कर गालियां देना शुरू कर दिया। जिसके बाद मां बेहोश हो गई। इस दौरान भाभी घर से बाहर निकलीं और पुलिस से कहा कि कम से कम सास को अस्पताल पहुंचा दो, ताकि हम उनका इलाज करवा सकें। लेकिन पुलिसकर्मी भाग गए।


थानेदार पर थप्पड़ मारने का आरोप लगाया


महिला की मौत के बाद परिजन आक्रोशित हो गए और शव को लेकर सदर अस्पताल के सामने सड़क पर बैठ गए। पुलिस के खिलाफ जमकर नारेबाजी की। परिजनों ने आरोप लगाया कि एसएचओ ने बुजुर्ग महिला को पटक दिया। जिसके कारण उसकी मौत हो गई है। परिजन थाने पर तहरीर देकर कार्रवाई की मांग कर रहे हैं। मुंगेर के एसपी लिपी सिंह मुर्दाबाद के नारे लगा रहे हैं।


लोगों के लिए 'पेयजल आपूर्ति' सुनिश्चित की जाएं

लोगों के लिए 'पेयजल आपूर्ति' सुनिश्चित की जाएं  इकबाल अंसारी  चेन्नई। तमिलनाडु में गर्मी दिन-ब-दिन बढ़ती जा रही है। इसे देखते हुए मु...