शनिवार, 14 मार्च 2020

सहारनपुर में विद्यार्थियों को किया जागरूक

रामकृष्ण मेहता इण्टर कॉलेज में छात्र छात्राओं को किया गया कोरोना वायरस के प्रति जागरूक,मास्क भी किए गए वितरित


सहारनपुर। गंगोह के रामकृष्ण मेहता इंटर कॉलेज प्रांगण में छात्र छात्राओं को कोरोना वायरस के प्रति जागरूक किया गया। प्रधानाचार्य रोहताश कुमार द्वारा कोरोना वायरस से फैलने वाली बीमारी से बचने के तरीके पर विस्तार से समझाया और मास्क बांटकर एक दूसरे के संपर्क में आने से बचने की सलाह दी। इसी के साथ शासन द्वारा 22 मार्च 2020 तक सभी विद्यार्थियों की छुट्टी घोषित कर दी गई। 
आज प्रातः विद्यालय प्रांगण में कोरोना वायरस के कारण फैल रही महामारी को देखते हुए शासन के आदेश पर छात्र-छात्राओं की 22 मार्च तक छुट्टी कर दी गई और इसी के साथ उन्हें कोरोना वायरस की बीमारी से बचाव के तौर तरीकों जैसे पीड़ित व्यक्ति से दूर रहना, लभीड़ में न जाना,सर्दी जुकाम होने पर तुरंत डॉक्टर की सलाह लेना, बाहर मास्क लगाकर निकलना आदि के विषय में विस्तार से बताया गया। कोरोना वायरस चीन के वुहान शहर से पूरी दुनिया में फैल रहा है इसी के कारण सरकार द्वारा बचाव के स्वरूप सभी विद्यालयों का अवकाश घोषित कर दिया है। मनोज शर्मा ने बताया कि कोरोना वायरस सोर्स फैमली का एक प्रकार है  जिसका जीवन काल 21 दिन का है। इसके अन्य प्रकार एंथ्रेक्स, ईबोला और कोरोना है। इसके वायरस का नाम कोविड-19 है। सौभाग्य से भारत में इसकी प्रसार दर न्यूनतम है और भारत के ही इंस्टिट्यूट ऑफ  वायरोलॉजी ने वायरस की संरचना को पहचान लिया है और जल्दी ही इसकी  वैक्सीन बना ली जाएगी। तब तक बचाव ही सुरक्षा का सर्वोत्तम माध्यम है बार-बार हाथो को साबुन से धोते रहे और सार्वजनिक चीजों को कम से कम छुए।
इस अवसर पर उप प्रधानाचार्या सुमन मेहता,वरिष्ठ अध्यापक प्रवीण शर्मा,मनोज शर्मा,आरिफ राणा,सुशील सैनी,कंवर सेन,यूनुस अली,नीरज कुमार,मोनिका शर्मा,ममता तेवतिया,रुचि चौहान,कनुप्रिया,मोहित कटारिया रूही मिर्जा,अभिनव कौशिक,अजीत सिंह आदि उपस्थित रहे।


रिपोर्ट- अंकुर गर्ग


तस्करों को अवैध शराब के साथ दबोचा

झिंझाना। पुलिस टीम द्वारा चैकिंग के दौरान सूचना के आधार पर बिडौली चैक पोस्ट से 02 शराब तस्करों को एक स्विफ्ट गाड़ी नं0 HR-08-Y-6501 जिसमें 43 पेटी अंग्रेजी शराब क्रेजी रोमियो छिपाकर ले जा रही थी। शराब तस्करों के साथ गिरफ्तार करने में सफलता प्राप्त की है। पूछताछ में गिरफ्तार अभियुक्तगण द्वारा शराब को हरियाणा के करनाल से तस्करी कर बेचने के लिये ले लाया जाना बताया गया है। बरामदगी एवं गिरफ्तारी के संम्बन्ध मे थाना झिंझाना पर सुसंगत धाराओं मे अभियोग पंजीकृत कर आवश्यक वैधानिक कार्यवाही की जा रही है।


नौकरी दिलाने के नाम पर ठगी, गिरफ्तार

फर्जी दस्तावेज के आधार पर नौकरी दिलाने के नाम पर ठगी करने वाला गिरोह कैन्ट पुलिस ने किया गिरफ्तार


वाराणसी। फर्जी दस्तावेज व मार्कशीट तैयार कर नौकरी दिलाने के नाम पर लाखों की ठगी करने वाला गैंग लीडर गिरफ्तार बड़ी संख्या में फर्जी मार्कशीट व शैक्षणिक संस्थानों,प्रशासनिक अधिकारियों के मुहर व प्रमाण-पत्र बरामद 12 मार्च को कैन्ट थाने में चौबेपुर के रहने वाले रवि सोनकर ने दर्ज कराया था मुकदमा कैन्ट पुलिस ने अपर पुलिस अधीक्षक/सीओ कैन्ट के नेतृत्व में फर्जी दस्तावेज व मार्कशीट तैयार कर नौकरी दिलाने के नाम पर लाखों की ठगी करने वाले गैंग लीडर अनुराग पांडेय को गिरफ्तार कर न्यायालय में पेश किया। गिरफ्तार आरोपी का बोर्ड कर्मचारी पिता भी है आरोपी प्रकाश में आये तीन अन्य के भी नाम गिरफ्तारी के लिए पुलिस की दबिश जारी गिरफ्तारी करने वाली टीम में इंस्पेक्टर कैन्ट,चौकी प्रभारी कचहरी,कचहरी सुरक्षा, हेड कांस्टेबल हरिवंश,जेपी सिंह कांस्टेबल रामानन्द यादव व आनन्द पांडेय रहे शामिल।


बृजेश केशरवानी


वायरस संक्रमित मौत, 4 लाख की मदद

नई दिल्ली। कोरोना वायरस ने पूरे देश में हड़कंप मचा रखा है। अब गृह मंत्रालय ने इस महामारी से निपटने के लिए मुआवजे का ऐलान किया है। गृह मंत्रालय के मुताबिक कोरोना वायरस की वजह से जान गंवाने वाले शख्स के परिजनों को 4 लाख रुपए सहायता राशि दी जाएगी।


मदद के दायरे में वो लोग भी आएंगे जो लोग कोरोना से बचाव के अभियान में लगे हैं, या फिर किसी भी तरह से इस अभियान में जुड़े हैं। बता दें कि अब तक कोरोना वायरस की वजह से भारत में 2 लोगों की मौत हो चुकी है। भारत में कोरोना वायरस के अब तक 82 मामले सामने आ चुके हैं। इनमें 2 लोगों की मौत हो चुकी है। जबकि 10 मरीज स्वस्थ होकर घर लौट चुके हैं। कोरोना वायरस के चलते देश के कई राज्यों में स्कूल कॉलेज बंद कर दिए गए हैं।पंजाब में एहतियातन सभी सरकारी और निजी स्कूल 31 मार्च तक बंद रहेंगे। सिर्फ वे स्कूल खुले रहेंगे, जहां परीक्षाएं चल रही हैं। राज्य के शिक्षा मंत्री विजय इंदर सिंगला ने शुक्रवार (13 मार्च) को यह जानकारी दी। मंत्री सिंगला ने राज्य में महामारी फैलने की स्थिति में लोगों से सावधानी बरतने और सतर्क रहने को कहा है। मध्य प्रदेश में स्कूलों और कॉलेजों में अगले आदेश तक अवकाश घोषित किया गया है, वहीं सिनेमाघरों को 31 मार्च तक बंद किया गया है। उच्च शिक्षा विभाग के प्रमुख सचिव नीरज मंडलोई के अनुसार, सभी सरकारी और निजी महाविद्यालयों में आगामी आदेश तक अवकाश रहेगा। सामूहिक कार्यक्रम स्थगित रहेंगे मगर वार्षिक परीक्षा व सेमेस्टर परीक्षा निर्धारित कार्यक्रम के अनुसार होंगी। उत्तर प्रदेश में मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने प्रदेश में सभी स्कूल, कॉलेजों को 22 मार्च तक के लिए बंद करने के निर्देश जारी किए हैं। मीडिया से बात करते हुए योगी ने कहा, “सभी स्कूल-कॉलेजों को 22 मार्च तक बंद करने का आदेश जारी किया गया है। निर्णय पर 20 मार्च को समीक्षा के बाद आगे फैसला लिया जाएगा। हालांकि, जिन स्कूलों में परीक्षाएं चल रही हैं, वहां परीक्षा के बाद निर्णय लागू होगा।” बिहार में स्कूल-कॉलेज 31 मार्च तक बंद कर दिए गए हैं, और बिहार दिवस के कार्यक्रम भी रद्द कर दिए गए हैं।सरकार ने सभी स्पोर्ट्स, इवेंट्स और कल्चरल इवेंट को भी रद्द कर दिया है। उत्तराखंड सरकार ने प्रदेश के 12वीं कक्षा तक के सभी सरकारी और प्राइवेट स्कूलों को 31 मार्च तक बंद रखने का निर्णय लिया है। इस दौरान केवल बोर्ड परीक्षाएं जारी रहेंगी। इसके अलावा सभी स्कूल बंद रहेंगे।


योजनाओ के लिए सांसद की अनूठी पहल

झांसी। केंद्र सरकार और उत्तर प्रदेश सरकार की लाभकारी योजनाओं को गांव-गांव घर-घर तक पहुंचाने के लिए क्षेत्रीय सांसद ने व्यक्तिगत तौर पर एक अनूठी पहल शुरू की है। इसके लिए सांसद सेवा रथ की शुरुआत की है। रथ को सर्किट हाउस में प्रशासनिक अधिकारियों तथा जनप्रतिनिधियों के साथ-साथ नगर के गणमान्य नागरिकों ने हरी झंडी दिखाकर रवाना किया।


झांसी ललितपुर सांसद अनुराग शर्मा ने बताया कि सांसद सेवा रथ में दो कंप्यूटर ऑपरेटर रहेंगे, जो झांसी-ललितपुर लोकसभा क्षेत्र की सभी विधानसभाओं में गांव-गांव घूमकर पात्र लोगों को सरकारी योजनाओं के अंतर्गत लाभ उपलब्ध कराएंगे। पात्र वंचित ना रहे। ग्रामीण इलाकों में रहने वाले कई पात्र लाभार्थी दूरी अधिक होने के कारण मुख्यालय के चक्कर नहीं लगा सकते, जिसकी वजह से वह सरकारी योजनाओं से वंचित रह जाते हैं। ऐसे लोगों के पास जाकर इस रथ में तैनात किया गया स्टाफ उनसे न केवल आवेदन लेगा, बल्कि उनसे सारी औपचारिकताएं मौके पर ही पूरी करायेगा। योजनाओं से संबंधित लाभार्थियों का पूरा डाटा ऑनलाइन वही फीड किया जाएगा, ताकि उन्हें जल्दी से जल्दी योजनाओं का लाभ मिल सके। इसके अलावा डॉक्टर्स की टीम भी गांव-गांव लोगों के स्वास्थ्य परीक्षण के लिए भेजी जाएगी। सर्किट हाउस में रथ का नगर विधायक रवि शर्मा, गरौठा विधायक जवाहर लाल राजपूत, नगर निगम मेयर रामतीर्थ सिंघल, झांसी मंडल आयुक्त सुभाष चंद्र शर्मा, यशोवर्धन गुप्त आदि ने हरी झंडी दिखाकर रवाना किया। सभी ने सांसद के इस निजी प्रयास की सराहना की।


बंधुत्वः इकबाल करेंगे रामलला के दर्शन

रामनगरी। मंदिर निर्माण की तैयारियों के बीच सांझी विरासत भी बुलंद हो रही है। होली के पहले यदि मस्जिद के पक्षकार रहे मो। इकबाल अंसारी ने तपस्वी जी की छावनी सहित अनेक मंदिरों में पहुंच संतों के साथ होली खेली, तो शुक्रवार को तपस्वी छावनी के महंत परमहंसदास इकबाल के कोटिया स्थित आवास पर होली की मिठाई लेकर पहुंचे महंत परमहंसदास ने कहा, यह सामान्य मिष्ठान नहीं है, बल्कि इसमें भाईचारा और आत्मिक एकता की मिठास घुली है। इसी मौके पर परमहंसदास ने इकबाल को रामलला के दर्शन की दावत दी, जिसे इकबाल ने सहर्ष स्वीकार किया। तय हुआ कि 25 मार्च को रामलला वैकल्पिक गर्भगृह में विराजमान होंगे और इसके बाद 27 मार्च को सुबह 10 बजे रामलला का दर्शन करना उचित होगा। इकबाल ने परमहंसदास का स्वागत करते हुए कहा, अब्बू (मरहूम हाशिम अंसारी) के समय से ही हमें अयोध्या के सछ्वाव और भाईचारा का बराबर अनुभव होता रहा।मंदिर आंदोलन के पर्याय रामचंद्रदास परमहंस तथा अब्बू भले ही एक-दूसरे के खिलाफ मुकदमा लड़ रहे थे, पर जाती तौर पर वे अच्छे दोस्त थे और हमें इस विरासत पर नाज है। रामलला के दर्शन का प्रस्ताव स्वीकार करने के सवाल पर इकबाल ने कहा, हम सदैव से रामलला का आदर करने वालों में रहे हैं। अब कोर्ट से जब यह तय हो गया है कि रामजन्मभूमि पर रामलला का विराजमान होना न्यायसंगत है, तब हमें रामलला का दर्शन कर बेहद खुशी होगी।


किसानों की भरपाई के लिए सपा की बैठक

बेमौसम हुई बरसात और ओला वृष्टि से किसान बेहाल
सपा ने बैठक कर राजस्व वसूली रोके जाने और नुकसान की भरपाई के लिए उचित मुआवजे की मांग उठाई


बृजेश केसरवानी
प्रयागराज l बेमौसम हुई बरसात और ओला वृष्टि से पूरे जनपद की 70 प्रतिशत से अधिक रबी की फसलों को नुकसान हुआ है l सपा के नेताओं ने महानगर कैंप कार्यालय पर बैठक कर प्रदेश सरकार से किसानों गहरी क्षति पर नुकसान की भरपाई के लिए उचित मुआवजे की मांग करते हुए राजस्‍व वसूली को तत्काल प्रभाव से माफ किए जाने की मांग की है l
  सपा के नि वर्तमान महानगर अध्यक्ष सैयद इफ्तिखार हुसैन ने कहा कि पूरे जनपद में गेंहू, जौ, चना, मटर, सरसों, आलू सहित रबी की फसलों के लिए बेमौसम हुई बरसात और ओला वृष्टि ने कहर बरपा दिया है l
    वरिष्ठ नेता नरेंद्र सिंह ने कहा कि पहले से ही विभिन्न समस्याओं से जूझ रहे किसानों के सामने विकट स्थिति आ गयी है l बेमौसम बारिस से तापमान में उतार चढ़ाव के चलते संक्रामक रोगों के फैलने का खतरा बढ़ गया है l 
जिला प्रवक्ता दान बहादुर सिंह मधुर ने राजस्‍व देयों की वसूली रोकते हुए इसे माफ करने और नुकसान का आकलन कर उचित मुआवजे की मांग की है l
  बैठक में कोरोना जैसे महामारी  से निपटने के लिए भी प्रशासन से सतर्क रहने की मांग की गई l
     बैठक में सर्व श्री सैयद इफ्तिखार हुसैन, नरेंद्र सिंह,दुर्गा गुप्ता, डॉ मान सिंह यादव, दान बहादुर सिंह मधुर, आर. एन. यादव, मो. अस्करी, मो. जैद, अब्बास नकवी, आदि नेतागण मौजूद थे l


लोगों के लिए 'पेयजल आपूर्ति' सुनिश्चित की जाएं

लोगों के लिए 'पेयजल आपूर्ति' सुनिश्चित की जाएं  इकबाल अंसारी  चेन्नई। तमिलनाडु में गर्मी दिन-ब-दिन बढ़ती जा रही है। इसे देखते हुए मु...