गुरुवार, 27 फ़रवरी 2020

सोच ही मानवता का आधार : योगी

लखनऊ। उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने कहा कि सोच किसी व्यक्ति के व्यक्तित्व का आइना होता है। अच्छी सोच किसी व्यक्ति को महान बनाती है और बुरी सोच उसके पतन की भी वजह बनती है। गुरुवार को यहां के चौक स्थित श्री कोनेश्वर महादेव मंदिर के नवीनीत परिसर के लोकार्पण कार्यक्रम में मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने कहा कि सकारात्मक सोच का व्यक्ति लोककल्याण का माध्यम बन कर लोगों की आस्था को सम्मान दे सकता है और खुद भी सम्मान पा सकता है। जबकि नकारात्मक सोच समाज में अव्यवस्था और अराजकता का कारण भी बनती है। धर्मशास्त्रों में भी ये बातें कही गई हैं। सोच ही किसी मनुष्य के व्यक्तित्व का आइना होती है। उन्होंने कहा कि इस मंदिर का उल्लेख पुराणों में भी है। लक्ष्मण के साथ भी इसका संबंध है। ऐसे में इस मंदिर की अहमियत त्रेता युग से है। उन्होंने मंदिर के पौराणिक परंपरा को भव्य और नया स्वरूप प्रदान करने के लिए गोपल जी टंडन और उनकी पूरी टीम को बधाई भी दी। मुख्यमंत्री योगी ने कहा कि मंदिर निर्माण के साथ उसकी साफ-सफाई भी जरूरी है। यहां इस चीज का भरपूर खयाल रखा गया है। अन्य धार्मिक स्थानों पर भी ऐसी ही व्यवस्था होनी चाहिए। यहां ज्योतिर्लिंग में जो भी जलाभिषेक या दुग्धाभिषेक होगा, उसे भूगर्भ तक ले जाने की पूरी व्यवस्था की गई है। फूल समेत अन्य पूजा सामग्री के उचित निस्तारण और प्रसंस्करण की व्यवस्था की गई है। इस व्यवस्था का अनुसरण कर शहरी जीवन को बेहतर बनाया जा सकता है।मुख्यमंत्री योगी ने कहा कि आस्था आतंकवाद और अलगाववाद का परवाह नहीं करती। आतंकी हमले की आशंका के बावजूद लोग अमरनाथ यात्रा पर जाते हैं। सावन में बम-बम करते जब लाखों की संख्या में शिवभक्त निकलते हैं तो आतंकवाद गायब हो जाता है। उन्होंने कहा कि धर्म और कुछ नहीं, सिर्फ और सिर्फ कर्तव्य है। ऐसा कर्तव्य जो देश एवं समाज के हित में हो। देश सुरक्षित और समृद्ध रहेगा तो हम भी।


रामपुर की सीट राजनीतिक आधार

अपर मुख्य सचिव गृह, सूचना ने कार्यक्रम स्थल का किया निरीक्षण।


निरीक्षण में प्रत्येक बिन्दुओं पर विस्तृत चर्चा की


सुरक्षा व्यवस्था, पेयजल आदि की भी ली जानकारी।


दिव्यांगजनों एवं वृद्धजनों को किसी तरह की न हो परेशानी-अपर मुख्य सचिव, गृह, सूचना


प्रयागराज। ब्रेकिंग न्यूज़ यूनिवर्सल एक्सप्रेस डिजिटल  हिंदी समाचार पत्र इलाहाबाद हाईकोर्ट के आदेश के बाद विधायकी रद्द होने के बाद रामपुर से आज़म खान की सीट हुई खाली।


उत्तर प्रदेश की लोकसभा उपचुनाव होंगे महत्वपूर्ण


उन्नाव बांगरमऊ से विधायक रहे कुलदीप सिंह सेंगर के खाली सीट होने पर उन्नाव व रामपुर जिले में कराया जाएगा उपचुनाव-


यूपी विधानसभा प्रमुख सचिव प्रदीप दुबे ने जारी किया दिशा निर्देश-



अपर मुख्य सचिव सूचना श्री अवनीश अवस्थी ने मा0 प्रधानमंत्री जी के कार्यक्रम की चल रही तैयारियों का निरीक्षण किया। निरीक्षण के दौरान मण्डलायुक्त प्रयागराज डाॅ0 आशीष कुमार गोयल, एडीजी सुरक्षा, जिलाधिकारी प्रयागराज श्री भानुचंद्र गोस्वामी, आईजी जोन प्रयागराज श्री के0पी0 सिंह, एस0एस0पी0 प्रयागराज तथा सभी सम्बन्धित अधिकारीगण मौजूद थे। निरीक्षण के दौरान उन्होंने साफ-सफाई, पेयजल तथा शौचालय आदि की जानकारी ली तथा तैयार कराये जा रहे मंच, पंडाल तथा पार्किंग आदि की जानकारी ली तथा अधिकारियों को निर्देशित किया कि किसी भी प्रकार के दिव्यांगजन एवं वृद्धजनों को कैम्प में आने से लेकर घर तक पहंुचाये जाने तक कोई समस्या न आये, इसका विशेष ध्यान दिया जाये। बनाये गये सेक्टरों तथा हैलीपैड मीडिया कवरेज की जानकारी सम्बन्धित अधिकारियों से ली। अधिकारियों द्वारा बताया गया कि लगभग 75000 व्यक्तियों के लिए समुचित व्यवस्था की गयी है। इसके अतिरिक्त 1000 शौचालय और यूरिनल की भी व्यवस्था की गयी है। मा0 प्रधानमंत्री जी के सुरक्षा के पुख्ता इंतजाम किये गये है। कार्यक्रम स्थल पर 125 सीसीटीवी कैमरे की भी व्यवस्था की गयी है।


शांति एवं सौहार्द पूर्ण वातावरण की अपील

 अतुल त्यागी जिला प्रभारी    रिंकू सैनी रिपोर्टर               मुकेश सैनी रिपोर्टर             


जिला प्रशासन ने जनपद वासियों को शांति एवं सौहार्द पूर्ण वातावरण बनाए रखने हेतु की अपील


हापुड। जिलाधिकारी अदिति सिंह एवं पुलिस अधीक्षक संजीव सुमन ने जनपद हापुड़ के समस्त जनपद वासियों का आह्वान करते हुए कहा है कि दिल्ली एवं अलीगढ़ में सीएए के विरोध समर्थन में किए जा रहे प्रदर्शन के दौरान घटित हुई घटनाओं की वीडियो एवं फोटो सोशल मीडिया पर प्रसारित हो रहे हैं जिनको लेकर कुछ अराजक असामाजिक तत्वों द्वारा इन वीडियो एवं फोटो की प्रतिक्रिया का स्वरूप बदलकर अफवाह फैलाने तथा माहौल खराब करने का प्रयास कर सकते हैं। जिसको मदयनजर रखते हुए जिला प्रशासन ने आम जनता से अनुरोध किया है  आज पुलिस अधीधक द्वारा थाना हापुड नगर क्षेत्र के मौहल्ला मजीदपुरा व पुरानी चुंगी में सम्भ्रांत व्यक्ति धर्मगुरूओ आम जनमानस के साथ शान्ति समिति की मिटिंग कर जनपद में कानून एंव शांति व्यवस्था बनाए रखने तथा आपसी सौहार्द बनाए रखने तथा आपसी सौहार्द बनाए रखने कि अपील की व  किसी भी अफवाह पर कोई ध्यान ना दे तथा अफवाह फैलाने वाले लोगों की सूचना तत्काल जिला प्रशासन एवं पुलिस को दी जाए ताकि समय से अफवाह फैलाने वाले व्यक्तियों के विरुद्ध कड़ी से कड़ी कार्रवाई सुनिश्चित की जा सके। सोशल मीडिया पर असामाजिक फोटो एवं वीडियो पोस्ट करने वाले व्यक्तियों पर स्थानीय पुलिस द्वारा सोशल मीडिया के विभिन्न प्लेटफार्म पर निरंतर सर्तक दृष्टि रखी जा रही है यदि कोई व्यक्ति सी ए ए के विरोध में एवं आगामी त्योहारों  में किसी प्रकार का माहौल खराब करने का प्रयास करता है तो उसके विरुद्ध नियमानुसार उचित धाराओं में अभियोग पंजीकृत कर कठोर वैधानिक कार्रवाई अमल में लाई जाएगी। जिला प्रशासन ने जनता से अपील करते हुए कहा है कि वर्तमान में कानून एवं शांति व्यवस्था तथा सांप्रदायिक सौहार्द पूर्णता विधमान है अतः भविष्य में भी इसी प्रकार कानून एवं शांति व्यवस्था तथा सांप्रदायिक सौहार्द बनाए रखने हेतु जिला प्रशासन ने जनपद वासियों से अपील की है।


बिना परमिशन अवैध पिलोटिंग का धंधा

 अतुल त्यागी जिला प्रभारी   रिन्कू सैनी रिपोर्टर              मुकेश सैनी रिपोर्टर         


बिना परमिशन चल रहा है अवैध पिलोटिंग का गोरखधंधा



हापुड। जनपद हापुड़ के थाना सिंभावली क्षेत्र के अंदर चारों तरफ चल रहा है पिलोटिंग का अवैध धंधा रातो रात मालदार होने की सोच रहे हैं कुछ ठेकेदार लोग एचपीडीए हापुड़ के बिना परमिशन के सिंभावली क्षेत्र के अंदर चल रहा है आंख मिचोली वाला खेल जिसके अंदर सिमरन गार्डन , हामिद पिलोटिंग  हशूपुर मोड पर तो सारी हदें पार कर  डाली, जिसके अंदर रोड के दोनों तरफ अवैध पिलोटिंग का हो रहा है हल्ला बोल बिल्डिंगए खड़ी कर डाली बिना परमिशन ,आम जनता से खुलेआम धोखा  कृषि की जमीन पर बिना परमिशन कर डाले मकान खड़े, जिसके अंदर अवैध पिलोटिंग वाले कर रहे हैं चोरी और सीनाजोरी, मामला यहीं नहीं रुक पाता रोड के एक तरफ चारों तरफ लगे हैं बोर्ड हामिद पिलोटिंग हामिद पिलोटिंग, उधर नहर की पटरी पर भी सिमरन गार्डन ने गार्ड रखे हैं अपने पूरे झंडे , पिलोटिंग करने के अंदर हशूपुर मोड़ पर भी सिमर गार्डन ने खड़ा किया अपना नाम जिसके अंदर किसी के पास भी नहीं है परमिशन , एचपीडीए हापुड़ कि नहीं कोई नक्शा सरकार के आदेशों की उड़ रही है धज्जियां कोई नियम कोई कानून नहीं ,आखिर क्यों आखिर एचपीडी हापुड़ कब करेगा इन पर कार्यवाही। जब इस मामले के अंदर एचपीडीए के अधिकारी से बात हुई उन्होंने बताया कि इन पर किसी पर भी परमिशन नहीं है तथा इन पर बहुत जल्दी एचपीडीए हापुड़ का पंजा चलने वाला है। गलत काम बिल्कुल बर्दाश्त नहीं किया जाएगा इन पर कठोर से कठोर कार्यवाही की जाऐगी।


माँ-बेटे का शव मिलने से फैली सनसनी 

अतुल त्यागी जिला प्रभारी       मुकेश सैनी रिपोर्टर हापुड़        रिंकू सैनी रिपोर्टर हापुड़          


माँ बेटे के शव मिलने से क्षेत्र में फैली सनसनी 
हापुड़। उत्तर प्रदेश के जनपद हापुड़ में थाना सिंभावली क्षेत्र अंतर्गत हरोडा रोड से 3 दिन पूर्व संदिग्ध परिस्थितियों में लापता हुई महिला होमगार्ड व उसके पुत्र का गांव के ही निकट गन्ने के खेत में शव पड़े मिलने से सनसनी फैल गई, वही महिला होमगार्ड सहित उसके पुत्र के शव मिलने से पुलिस वित्भग में भी हड़कंप मच गया, सूचना पर पहुँची पुलिस ने दोनों शवों को कब्जे में लेकर फॉरेंसिंग जांच कराने के बाद पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है । आपको बता दें कि थाना सिंभावली क्षेत्र के मौहम्मदपुर खुडलिया की रहने वाली महिला होमगार्ड सन्तोष उम्र लगभग 50 वर्ष सिंभावली थाने में तैनात थी, 3 दिन पूर्व महिला होमगार्ड अपने 25 वर्षीय पुत्र सचिन के साथ घर से संदिग्ध परिस्थितियों में लापता हो गई थी, जिसकी परिजनों द्वारा थाने में गुमशुदगी की रिपोर्ट दर्ज कराई थी तभी से परिजन और पुलिस दोनों को तलाश कर रही थी, बुधवार सुबह हरोडा रोड निवासी एक किसान के खेत में दोनों के शव पड़े होने की सूचना मिली, सूचना पर सिंभावली थाना प्रभारी सुनील कुमार सिंह मौके पर पहुंच गए और दोनों के शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेजकर जांच शुरू कर दी है, इस संबंध में हापुड़ एसपी संजीव सुमन ने बताया कि मामले की जांच की जा रही है जांच कर अग्रिम कार्रवाई की जाएगी ।


शांति समिति की बैठक का किया आयोजन


अतुल त्यागी जिला प्रभारी
मुकेश सैनी रिपोर्टर हापुड़,    प्रवीण कुमार रिपोर्टर पिलखुआ


हापुड़। शांति समिति की बैठक का किया गया आयोजन, लोगों ने दिलाया भरोसा। आपको बता दें आज मदरसा रहमानिया में शांति समिति की बैठक का आयोजन किया गया जिसमें अपर पुलिस अधीक्षक सर्वेश कुमार मिश्रा और उप जिलाधिकारी सत्य  प्रकाश, क्षेत्राधिकारी राजेश कुमार सिह सहित। मदरसा रहमानिया के प्रबंधक कारी जियाउर रहमान,सहित कारी फजलुर रहमान,डाक्टर अय्यूब मन्सूरी , हाजी सगीर, सोसाइटी के चेयरमैन दानिश कुरैशी, मौ आरिफ  प्रधान, हाजी इस्लामुददीन,अनिल त्यागी, सलीम,इरशाद इमरान रंगरेज ,सभासद मरगुब हसन,आदि सम्मानित  व्यक्ति मौजूद रहे।


मृतको के परिजनों को 10 लाख मुवावजा

राजकुमार भट्ट


नई दिल्ली। CAA, NPR और NRC को लेकर दिल्ली में हुई हिंसा के शिकार लोगों के परिजनों के लिए आप सरकार ने राहत की घोषणा की है। मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल में दंगे में मारे गए लोगों के परिजनों को 20-20 लाख रुपए और घायलों को फरिश्ते योजना के तहत किसी भी निजी अस्पताल में नि:शुल्क इलाज की सुविधा देने की घोषणा की है। मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने गुरुवार को प्रेस कांफ्रेंस में हिंसा में घायलों को 2 लाख, जिनका घर, जिनकी दुकान जली उनको 5 लाख रुपए, जो अपाहिज हुए उनको 5 लाख रुपए, जिनका रिक्शा जला उनको 25 हजार रुपए और जिनका ई-रिक्शा जला उनको 50 हजार रुपए मुआवजा देने की घोषणा की। इसके अलावा दिल्ली सरकार बच्चों को फ्री ड्रेस और किताबें भी देगी।


केजरीवाल नेदिल्ली के दंगों पर राजनीति करने को गलत बताते हुए कहा कि दंगे करवाने वालों को नहीं बख्शा जाएगा। उन्होंने कहा कि अगर आप का कोई नेता दोषी पाए जाने पर उसे दोगुनी सजा दी जाए। वहीं उनके मंत्रिमंडल का भी कोई सदस्य अगर दोषी पाया जाता है, तो उसे सख्त सजा मिलने की बात कही।


पायलट ने फ्लाइट अटेंडेंट को प्रपोज किया

पायलट ने फ्लाइट अटेंडेंट को प्रपोज किया  अखिलेश पांडेय  वारसॉ। अक्सर लोग अपने प्यार का इजहार किसी खास जगह पर करने का सोचते हैं। ताकि वो पल ज...