शनिवार, 22 फ़रवरी 2020

महाराष्ट्र के सीएम की पीएम से मुलाकात

आकाशुं उपाध्याय


नई दिल्ली। महाराष्ट्र के मुख्यमंत्री उद्धव ठाकरे ने आज दिल्ली में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी से मुलाकात की । इस मुलाकात के बाद उद्धव ठाकरे ने कहा कि पीएम मोदी के साथ महाराष्ट्र से जुड़े मुद्दों पर अच्छी चर्चा हुई । उन्होंने कहा कि प्रधानमंत्री के साथ सीएए, एनपीआर और एनआरसी पर चर्चा की । किसी को सीएए से डरने की जरुरत नहीं है । राष्ट्रीय जनसंख्या पंजी (एनपीआर) किसी को देश से बाहर नहीं करेगी।
महाराष्ट्र की कमान संभालने के बाद उद्धव ठाकरे पहली बार दिल्ली पहुंचे थे । उद्धव के साथ उनके बेटे आदित्य ठाकरे ने पीएम मोदी से मुलाकात की। उद्धव ठाकरे ने कहा, ”हमने नागरिकता संशोधन अधिनियम, नागरिकों के राष्ट्रीय रजिस्टर और राष्ट्रीय जनसंख्या रजिस्टर पर चर्चा की है । मैंने पहले ही इन मुद्दों पर अपना रुख साफ कर दिया है । किसी को सीएए से डरना नहीं चाहिए ।”


मीडिया से बातचीत करते हुए उद्धव ठाकरे ने कहा, ”सीएए कानून किसी से किसी की नागरिकता लेने के लिए नहीं है । बल्कि यह तो पड़ोसी देशों के अल्पसंख्यकों को नागरिकता देने का कानून है ।’ जब उद्धव मीडिया को संबोधित कर रहे थे तो उनके साथ पार्टी के सीनियर नेता और राज्यसभा सांसद संजय राउत भी मौजूद थे ।
गठबंधन में कोई मतभेद नहीं
इसके साथ ही उद्धव ठाकरे ने कहा कि महाराष्ट्र में गठबंधन सहयोगियों के बीच कोई मतभेद नहीं है. उन्होंने कहा कि हम महाराष्ट्र सरकार पांच साल तक चलाने वाले हैं । गौरतलब है कि महाराष्ट्र में शिवसेना ने एनसीपी और कांग्रेस की मदद से सरकार बनाई।
मुख्यमंत्री बनने के बाद उद्धव ठाकरे की पीएम मोदी से ये दूसरी मुलाकात थी । इससे पहले पिछले साल जब पीएम मोदी पुणे पहुंचे तो बतौर मुख्यमंत्री उद्धव ठाकरे ने पीएम मोदी को रिसीव किया था । मुख्यमंत्री की शपथ लेने के बाद ही उद्धव ठाकरे ने कहा था कि वे दिल्ली जाकर अपने ‘बड़े भाई’ पीएम मोदी से मुलाकात करेंगे ।


डासना जेल में संगीत कार्यक्रम आयोजित

अश्वनी उपाध्याय


गाजियाबाद। डासना की जिला जेल में इंडिया विजन फाउंडेशन के तत्वावधान में एक म्यूजिकल कार्यक्रम का आयोजन किया गया। जिसमें गाजियाबाद नोएडा बरेली सहित अन्य जिलों के बंधुओं ने प्रतियोगिता में भाग लेकर अपने अपने हुनर का जौहर दिखाए। मुख्य अतिथि के तौर पर डीजी जेल आनंद कुमार एवं आईजी मेरठ जोन त्रिपाठी, जेल सुपरिटेंडेंट विपिन कुमार मिश्रा, डासना जिला जेल के जेलर आनंद कुमार शुक्ला नोएडा जिला जेल के जेलर सत्य प्रकाश सिंह सहित नोएडा गाजियाबाद के जिला जेल के डिप्टी जेलर बंदी रक्षक और अन्य सामाजिक संगठनों के लोगों ने भाग लिया और डीजी जेल आनंद कुमार ने बर्तन प्रतियोगिता में प्रथम द्वितीय तृतीय स्थान पाने वाले प्रतिभागियों को पुरस्कृत कर उनका हौसला अफजाई किया है।


IAS अधिकारियों का ट्रांसफर, DM सस्पेंड

यूपी में 13 IAS अफसरों के हुए तबादले


 


लखनऊ। उत्तर प्रदेश सरकार में 13 आई ए एस अधिकारियों को स्थानांतरित करते हुए ,जिला अधिकारी उन्नाव देवेंद्र पांडे को निलंबित किया है l सूत्रों का कहना है कि मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने जीरो टेलरेंस ,भ्रष्टाचार व स्कूलों के कंपोजिंट ग्रांट में घपले को लेकर निलंबित किया l


रविंद्र कुमार प्रथम को उन्नाव का नया डीएम बनाया


जसजीत कौर को डीएम शामली बनाया गया


अखिलेश सिंह को डीएम सहारनपुर बनाया गया


आंध्रा वामसी को डीएम झांसी बनाया गया


रूपेश कुमार को डीएम प्रतापगढ़ बनाया गया


भूपेंद्र एस चौधरी को डीएम कुशीनगर बनाया गया


अमित सिंह बंसल को डीएम बांदा बनाया गया


आलोक कुमार पांडे को विशेष सचिव चिकित्सा विभाग बनाया गया


राकेश कुमार मिश्रा को डीएम कन्नौज के पद पर तैनात किया गया


शिव सहाय अवस्थी को विशेष सचिव एवं अपर आयुक्त जीनियम गन्ना विकास विभाग बनाया गया


मार्कंडेय शाही को विशेष सचिव चिकित्सा शिक्षा विभाग बनाया गया


अनिल कुमार सिंह को विशेष सचिव गृह एवं कारागार बनाया गया


हीरालाल को अपर प्रबंध निदेशक राष्ट्रीय स्वास्थ्य मिशन लखनऊ बनाया गया.


उत्तर प्रदेश की आज की बहुत बड़ी खबर


डीएम उन्नाव देवेंद्र पांडेय सस्पेंड किए गए


कंपोजिट ग्रांट घोटाला मामले में बड़ी कार्रवाई


शासन की जांच में दोषी पाए गए डीएम


फंड को लेकर DM ने गलत फैसले लिए


IAS अफसर देवेंद्र पांडेय सस्पेंड किए गए


नीतीश के नेतृत्व में बदल रहा 'बिहार'

पटना। बीजेपी अध्यक्ष जेपी नड्डा ने सीएम नीतीश कुमार की खुले दिल से तारीफ की है। उन्होनें कहा कि नीतीश कुमार के नेतृत्व में बिहार तरक्की कर रहा है।अपने भाषण में उन्होनें अपने उन पुराने दिनों को भी याद किया जब वे पटना में रहा करते थे। 


जेपी नड्डा ने कहा कि मेरा बिहार से पुराना नाता है। मैंने पुराना बिहार भी देखा है अब नया बिहार देख रहा हूं जहां चारों तरफ ब्रिज बन रहे हैं। ओवरब्रिज-अंडरब्रिज, मेट्रो रेल सबकुछ बन रहा है। बिहार में विकास नजर आता है। सीएम नीतीश कुमार के कुशल नेतृत्व में बिहार तरक्की कर रहा है वहीं पीएम मोदी भी केन्द्र की तरफ से कोई कोर-कसर बिहार के विकास के लिए बाकी नहीं रख रहें। 


बीजेपी अध्यक्ष ने पुरानी यादों का ताजा करते हुए कहा कि आपने पटना का एलसीटी घाट देखा है कि नहीं देखा पर मैंने देखा है मैं वहां  गया हूं वहां से कभी गाड़ी चढ़ायी है और रक्सौल जाने पर में पूरा दिन लगाया है। लेकिन आज तस्वीर बदल गयी है खासकर पिछले दस सालों में बिहार का जबरदस्त विकास हुआ है। अब सड़कों पर धड़ाधड़ गाड़िया दौड़ रही हैं। कही भी आने-जाने में कोई परेशानी नहीं रह गयी है।


जेपी नड्डा ने कहा कि बिहार के विकास के लिए पीएम मोदी हजारों करोड़ रुपये दे रहे हैं। केन्द्र सरकार लगातार बिहार में सड़कों-पुलों के साथ-साथ रेलवे का भी विस्तार कर रही है। वहीं पटना में अब मेट्रो रेल भी बनने लगा है। सब पीएम नरेन्द्र मोदी की बिहार के प्रति विशेष स्नेह-प्रेम का नतीजा है। बिहार के विकास में केन्द्र सरकार कोई कोर-कसर नहीं छोड़ेंगी ।  उन्होनें कार्यकर्ताओं से आह्वान किया कि आने वाले चुनाव में नीतीश कुमार के नेतृत्व में पूरी शिद्दत के साथ लग जाना है  ताकि कोई कोर कसर बाकी न रह जाए।


छात्रा का अपहरण, तीन नामदर्ज 1 अरेस्ट

अतुल त्यागी जिला प्रभारी  रिंकू सैनी रिपोर्टर  


परीक्षा देकर लौट रही छात्रा का अपहरण, तीन नामदर्ज पुलिस ने किया एक आरोपी को गिरफ्तार 


हापुड। थाना बाबूगढ़ क्षेत्र में दो दिन पूर्व इंटर के पेपर घर लौट रही एक छात्रा का कालेज के निकट तीन युवकों ने अपहरण कर लिया। पीड़ित भाई ने तीनों के विरुद्ध नामदर्ज रिपोर्ट करवाई है।पुलिस ने एक आरोपी को गिरफ्तार कर लिया।
   जानकारी के अनुसार थाना बाबूगढ़ क्षेत्र के गांव हरनाथपुर कोटा निवासी डालचंद  की नाबालिग पुत्री 20 फरवरी को गांधी स्मारक इंटर कालेज से इंटर का पेपर देकर घर लौट रही थी। पीड़ित भाई राहुल ने आरोप लगाया कि कालेज के पास खड़े तीन युवकोंमोहित,महकार ,मनोरी ने दिनदहाड़े उसकी बहन का अपहरण कर ले गए थे। जिसका अभी तक पता नहीं चल सका है।
थाना प्रभारी उत्तम सिंह राठौर ने बताया कि पीड़ित की तहरीर पर तीनों युवकों के विरुद्ध अपहरण का मुकदमा दर्ज कर एक आरोपी मोहित को गिरफ्तार कर लिया गया है।शीघ्र ही छात्रा व अन्य आरोपियों को पुलिस बरामद कर लेगी।


ओवरलोड के खिलाफ सघन अभियान

    अतुल त्यागी जिला प्रभारी, रिंकू सैनी रिपोर्टर हापुड़  


परिवहन मंत्री उत्तर प्रदेश के निर्देश पर चलाया गया ओवरलोड के खिलाफ अभियान 
जिसमें पांच वाहन आज टीपी नगर चौकी में सीज किए गए
हापुड। माननीय परिवहन मंत्री उत्तर प्रदेश श्री अशोक कटारिया के एवं जिलाधिकारी हापुड़ श्रीमती अदिति सिंह के निर्देश पर ओवरलोड वाहनों के विरुद्ध सघन अभियान हापुड़ जनपद में चलाया जा रहा है। इस अभियान को महेश शर्मा एआरटीओ प्रवर्तन हापुड़ के द्वारा अपने प्रवर्तन दल के साथ चलाया गया। इस अभियान पर हाईवे पर चल रहे दो गन्ने के ओवरलोड ट्रकों को टीपी नगर चौकी थाना हापुड़ में सीज किया गया। गन्नों को भरकर ओवरलोड चलने की शिकायतें पूर्व से भी प्राप्त हो रही थी। इनके विरूदध समय-समय पर इसी प्रकार का अभियान चलाया जाता है। इसके अतिरिक्त तीन अन्य ट्रकों जिनमें रोड़ी मोरंग इत्यादि भवन सामग्री भरकर संचालन किया जा रहा था को भी ओवरलोड के अभियोग में टीपी नगर चौकी थाना हापुड़ में निरुद्ध किया गया। ओवरलोड के खिलाफ इसी प्रकार का अभियान निरंतर चलाया जाएगा और हापुड़ जनपद के अंदर ओवरलोडिंग को पूर्ण रूप से प्रतिबंधित किया जाएगा।


बोर्ड परीक्षा लिखते 62 लोग गिरफ्तार

अतरौली। नकल के लिए बदनाम अतरौली में एक बड़े गोरखधंधे का भंडाफोड़ हुआ है। गुरुवार दोपहर की पाली में अतरौली के गांव तेवथू में भाजपा नेता व स्कूल प्रबंधक के घर में प्रशासन की टीम ने एसडीएम और सीओ के नेतृत्व में छापा मारकर 62 लोगों को इंटरमीडिएट यूपी बोर्ड परीक्षा की कॉपी लिखते हुए रंगे हाथों पकड़ लिया। यहां से करीब सौ और कॉपियां भी मुहर लगी हुई बरामद हुई हैं। पुलिस ने केंद्र व्यवस्थापक और प्रधानाचार्य को हिरासत में ले लिया है।
अतरौली थाना क्षेत्र के गांव तेवथू के बौहरे किशनलाल इंटर कॉलेज के प्रबंधक राज कुमार शर्मा का घर स्कूल के ठीक सामने बना हुआ है। पुलिस और प्रशासन को कई दिनों से सूचना मिल रही थी कि राज कुमार शर्मा के साथ रहने वाले व उनके भतीजे भाजपा नेता के घर में यूपी बोर्ड परीक्षा की कापियां लिखी जाती हैं। गुरुवार को इंटरमीडिएट रसायन विज्ञान की परीक्षा थी। पुलिस ने सूचना को गंभीरता से लिया और एसडीएम शिवकुमार व सीओ सुरेश कुमार मलिक ने फोर्स के साथ बताए गए घर पर छापा मार दिया। घर को चारों ओर से घेर लिया गया। सूचना इतनी सटीक थी कि जिस कमरे में कॉपी लिखी जा रही थीं, पुलिस ने सीधा उसी कमरे को घेरा। जैसे ही पुलिस को देखा तो उनमें भगदड़ मच गई और कॉपियां आदि छोड़कर भागने लगे। 


यहां तक कि वह लोग पुलिस से भी भिड़ने लगे। सीओ और उनके चालक सुधीर चौधरी को अपनी रिवाल्वर व सुरक्षा गार्डों को अपनी राइफल तक निकालनी पड़ गई, तब जाकर यह लोग काबू में आ सके। पकड़े गए लोगों में 53 युवक, तीन पेपर सॉल्व करने वाले, तीन किशोर के साथ तीन युवतियां भी शामिल हैं। इनकी कुल संख्या 62 है। पुलिस इनके खिलाफ कार्रवाई कर रही है। पुलिस ने मौके से गनियावली कालेज के प्रबंधक राम कुमार शर्मा को भी पकड़ा है। कॉलेज प्रबंधक का भाई डीआईओएस दफ्तर में लिपिक के पद पर तैनात है। इधर, सहायक जिला विद्यालय निरीक्षक की तहरीर पर 59 लड़कों और तीन लड़कियों, कॉलेज प्रबंधक के खिलाफ नकल अधिनियम व धारा 384 के तहत रिपोर्ट दर्ज करा दी गई है। भाजपा जिलाध्यक्ष देवराज सिंह के मुताबिक राज कुमार शर्मा के भतीजे भूवेन्द्र शर्मा उर्फ चुनमुन भाजपा के सदस्य हैं।


परीक्षा केंद्र को डिबार करने की होगी कार्रवाई
डीआईओएस धर्मेंद्र शर्मा का कहना है कि परीक्षा केंद्र को डिबार करने, परीक्षा निरस्त करने की कार्रवाई कराई जाएगी। मामला बेहद गंभीर है, सख्त से सख्त कार्रवाई अमल में लाई जाएगी। 


तीन-तीन हजार करते थे वसूल
परीक्षार्थी गोपाल मिश्रा, प्रदीप कुमार व विशाल ने रिपोर्ट दर्ज कराई है कि तेवथू के कॉलेज प्रबंधक राजकुमार शर्मा, उनके भाई शिवकुमार शर्मा व उनके बेटे तथा गनियावली के कॉलेज प्रबंधक रामकुमार शर्मा उनसे कॉपी बदलवाने के नाम पर तीन तीन हजार रुपये वसूलते थे। रुपये नहीं देने पर फेल कराने की धमकी देते थे। तीन परीक्षार्थियों की तहरीर पर राजकुमार शर्मा, शिव कुमार शर्मा व उनके बेटे आदि और राम कुमार शर्मा के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर लिया गया है। अतरौली कोतवाली में दर्ज मुकदमें में धारा 384 के तहत मारपीट कर धमका कर वसूली और नकल अधिनियम की धारा लगाई गई है।


पीएम मोदी ने आईजेसी का उद्घाटन किया

नई दिल्ली। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने दिल्ली में अंतरराष्ट्रीय न्यायिक सम्मेलन (आईजेसी) का उद्घाटन किया। इसके अलावा पीएम मोदी आज वीडियो कांफ्रेंसिंग के जरिए पहली बार खेलो इंडिया यूनिवर्सिटी गेम्स के उद्घाटन समारोह को भी संबोधित करेंगे। आईजेसी का आयोजन सुप्रीम कोर्ट कॉम्प्लेक्स में किया जा रहा है। आईजेसी के उद्घाटन के बाद शाम को, पीएम मोदी वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के माध्यम से ओडिशा के भुवनेश्वर में 22 फरवरी से 1 मार्च तक आयोजित होने वाले खेलो इंडिया यूनिवर्सिटी गेम्स के उद्घाटन समारोह को भी संबोधित करेंगे। प्रधानमंत्री शाम सात बजे खेलो इंडिया उद्घाटन समारोह को संबोधित करने वाले हैं। ओडिशा सरकार के सहयोग से भारत सरकार द्वारा खेलो इंडिया यूनिवर्सिटी गेम्स शुरू किया जा रहा है। यह भारत में विश्वविद्यालय स्तर पर आयोजित सबसे बड़ी प्रतियोगिता है और इसमें भाग लेने वाले देश के 150 से अधिक विश्वविद्यालयों के लगभग 3,500 एथलीट होंगे। आयोजन में तीरंदाजी, एथलेटिक्स, मुक्केबाजी, तलवारबाजी, जूडो, तैराकी, कुश्ती, बैडमिंटन, बास्केटबॉल, फुटबॉल, हॉकी, टेबल टेनिस, टेनिस, वॉलीबॉल, रग्बी और कबड्डी जैसे कुल 17 खेल होंगे।


मुठभेड़ में लश्कर-ए-तैयबा के दो आतंकी ढेर

नई दिल्ली। जम्मू-कश्मीर के अनंतनाग जिले में शनिवार को सुरक्षा बलों के साथ मुठभेड़ में लश्कर-ए-तैयबा के शीर्ष कमांडर सहित दो आतंकवादी मारे गए। बता दें कि आतंकवादियों की मौजूदगी की खुफिया सूचना के आधार पर राष्ट्रीय राइफल, केंद्रीय रिजर्व पुलिस बल तथा जम्मू-कश्मीर पुलिस के विशेष अभियान दल के जवानों ने शुक्रवार की देर रात अनंतनाग जिले के संगम में संयुक्त रूप से घेराबंदी तथा तलाश अभियान शुरू किया। इस दौरान सुरक्षा बलों के जवानों की वहां छुपे हुए आतंकवादियों से मुठभेड़ हो गयी। सूत्रों ने बताया कि मुठभेड़ के दौरान शनिवार तड़के लश्कर के दो आतंकवादी मारे गए। सूत्रों के अनुसार घटना स्थल से मारे गये आतंकवादियों के शव और हथियार तथा गोलाबारूद बरामद किए गए हैं। मारे गए आतंकवादियों में से एक की पहचान लश्कर के शीर्ष कमांडर फुरकान के तौर पर हुई है। सूत्रों ने बताया कि किसी तरह के प्रदर्शन को रोकने के लिए आस-पास के इलाकों में अतिरिक्त सुरक्षा बलों को तैनात कर दिया गया है।


'किसान मांग-पत्र' को लेकर कांग्रेस सक्रिय

गांव गांव पहुंचकर कांग्रेसी ग्रामीणों के भर रहे किसान मांग पत्र,मांग पत्र भरने को बड़ी संख्या में ग्रामीण ले रहे हिस्सा


राजुल गुप्ता/अमनदीप सिंह/डीएस राणावत



पलियाकलां-खीरी।आगामी विधानसभा चुनाव को लेकर कांग्रेस नेता व कार्यकर्ता अभी से ग्रामीणों के बीच जाकर उन्हें पार्टी की नीतियों के साथ किसान मांग पत्र का महत्व बताते हुए उसे भरवाने के कार्य में जुट गये हैं। इसी क्रम में बीते दिवस स्थानीय कांग्रेस ने वरिष्ठ नेता बलराम गुप्ता, रिसाल अहमद आदि दर्जनों कार्यकर्ताओं के साथ मझगई,नगला क्षेत्र के विभिन्न गांवों में पहुंचे और ग्रामीणों के साथ चौपाल लगाकर पार्टी द्वारा भेजे गये किसान मांग पत्र भरवाये जाने का कार्य किया।
गांवों में किसान मांग पत्र भरवाने के दौरान आयोजित ग्रामीणों की चौपाल में कांग्रेस नेता बलराम गुप्ता ने कहा कि कांग्रेस एक ऐसी पार्टी है जो धर्म जात से ऊपर उठकर सभी का सम्मान करते हुए जमीनी विकास करने का कार्य करती है। उन्होंने कहा कि वर्तमान समय में केंद्र व प्रदेश सरकार सिर्फ और सिर्फ हवा हवाई बातें करने का कार्य कर रही है। उन्होंने मौजूद किसानों ने पूछा कि माननीय प्रधानमंत्री ने आप सभी से चौदह दिनों के अंदर पेमेंट कराने जाने का जो वादा किया था क्या वह पूरा हुआ जिस पर किसानों ने एक स्वर में उसे हवा हवाई करार दिया। चौपाल को पीसीपी सदस्य अजय दरोगा, युवा कांगेस नेता दिनेश जिंदल, दिनेश वर्मा, रामेंद्र गुप्ता, विजय कुमार मिश्रा, रिसाल अहमद आदि ने भी सम्बोधित करके पार्टी को निटोयाँ बताई।
उधर नगर के चीनी मिल के पास हुई जमसभा में कांग्रेसी नेता रिसाल अहमद व विधान अध्यक्ष आबिद हुसैन, सचिन शाह ने कांग्रेस पार्टी की नीतियां बताकर इलाके में पार्टी की सरकार द्वारा कराए गए विकास कार्यो को बताया।नेताओ ने कहा कि भजपा सरकार पिछले साल का बकाया गन्ना मूल्य का भुगतान अभी तक नही दिला पाई है। गन्ना किसान ह हताश और परेशान हैकिसान बच्चों के स्कूल की फीस नगीन जमा कर पा रहे है। वह कर्ज लेकर अपना जीवन यापन करने को मजबूर हो गए है। और प्रदेश की आकार चुप्पी साधे हुए किसानों को बर्वाद कर रही है।


बाहुबली अतीक के बेटे पर 2 लाख का इनाम

प्रयागराज अतीक अहमद के बेटे उमर पर सीबीआई ने दो लाख का इनाम घोषित किया मोहम्मद उमर बिल्डर मोहित जयसवाल को देवरिया जेल में पीटे जाने के मामले में आरोपी हैं उमर को खोजने के लिए पुलिस ने उमर की पोस्टर लगवाया है।                                         


प्रयागराज। कद्दावर व बाहुबली विधायक व सांसद रहे अतीक अहमद वर्तमान में गुजरात के अहमदाबाद सेंट्रल जेल में बंद है। उनके पुत्र मोहम्मद उमर को सीबीआइ ने दो लाख रुपये का इनामी अभियुक्त घोषित कर दिया है। हाइकोर्ट से गिरफ्तारी पर रोक की याचिका खारिज होने के बाद अब सीबीआइ उस पर शिकंजा कसने के लिए जगह-जगह इनामिया पोस्टर चस्पां कर रही है।


21 वर्षीय उमर चर्चित देवरिया जेल कांड में अपने पिता अतीक के साथ नामजद आरोपित है। 26 दिसंबर 2018 को लखनऊ के रीयल एस्टेट कारोबारी मोहित जायसवाल को लखनऊ से बंधक बनाकर देवरिया जेल ले जाया गया था। तब वहां बंद रहे अतीक और उनके करीबियों ने उन्हेंं जमकर पीटा था। मोहित से कई करोड़ की संपत्ति के कागजात पर जबरन दस्तखत करा लिए गए थे। चंगुल से छूटने पर मोहित ने लखनऊ के कृष्णा नगर थाने में अतीक अहमद और मोहम्मद उमर समेत 12 अन्य के खिलाफ अपहरण, मारपीट, धमकी का मुकदमा लिखाया था। 23 अप्रैल 2019 को सुप्रीम कोर्ट ने जांच सीबीआइ को सौंपकर अतीक को अहमदाबाद जेल भेजने का आदेश दिया था। अब सीबीआइ ने उस पर दो लाख रुपये इनाम रख दिया है। मंगलवार को हाईकोर्ट से  गिरफ्तारी पर रोक की याचिका खारिज होने से उमर की मुश्किल बढ़ गई है। उधर, उमर के चाचा पूर्व विधायक अशरफ पर दर्ज चार मुकदमों में गिरफ्तारी के लिए कुर्की हो चुकी है।


बृजेश केसरवानी


पुलिस परामर्श केंद्र ने फिर से मिलवाया

पंकज राघव संवाददाता 
संभल। परिवार सुलह समझौता पुलिस परामर्श केंद्र की एक मीटिंग का आयोजन आज पुलिस लाइन बहजोई में महिला सेल प्रभारी इस्पेक्टर अंजू भदौरिया की देखरेख में किया गया। इसमें पति-पत्नी के बीच हुए आपसी मनमुटाव को समझौते के आधार पर दूर कर 2 परिवारों को मिलाया गया। कुल 35 पत्रावली सुनकर 4 पत्रावलियों का निस्तारण किया गया। 1 पत्रावली को आवेदक द्वारा बल ना देने के कारण निरस्त किया गया तथा 1 पत्रावली में विधिक कार्रवाई किए जाने की संस्तुति की गई। मिलाये गए परिवारों ने सुखी जीवन व्यतीत करने का वचन लिया गया। इस अवसर पर काउंसलर लव मोहन वार्ष्णेय  एडवोकेट श्रीमती संगीता भार्गव तथा कांस्टेबल  रिंकी,रेखा ,अमरवतीआदि उपस्थित रहे।


'अंतर्राष्ट्रीय भाषा दिवस' पर प्रतियोगिता

अपनी मूल भाषा पर हो अभिमान विजेंदर त्यागी


अविनाश श्रीवास्तव


गाजियाबाद। जन शिक्षण संस्थान गाजियाबाद के तत्वाधान में लोनी विधानसभा क्षेत्र के राम बिहार मे अंतरराष्ट्रीय भाषा दिवस के शुभ अवसर पर संस्थान के प्रतिभागियों द्वारा एक प्रतियोगिता का आयोजन किया गया। इस प्रतियोगिता में मेहंदी प्रतियोगिता में 60 प्रतिभागियों ने भाग लिया। प्रतियोगिता में प्रथम स्थान कुमारी रिंकू, द्वितीय स्थान कुमारी बबीता, तृतीय स्थान अमृता ने प्राप्त किया। पोस्टर प्रतियोगिता में 30 प्रतिभागियों ने भाग लिया प्रथम स्थान कुमारी नीलम, द्वितीय स्थान कुमारी पूनम, तृतीय स्थान कुमारी शालवी ने प्राप्त किया। निबंध प्रतियोगिता में 42 प्रतिभागियों ने भाग लिया। जिसमें प्रथम स्थान कुमारी खुशी, द्वितीय स्थान कुमारी निधि, तृतीय स्थान कुमारी रितु ने प्राप्त किया। बाकी प्रतिभाग करने वाले  प्रतिभागियों को प्रमाण पत्र दिया गया इस कार्यक्रम में मुख्य अतिथि भाजपा नेता और वरिष्ठ समाजसेवी विजेंदर त्यागी विशिष्ट अतिथि वार्ड सभासद विजयपाल बैंसला, रहे  इस अवसर पर बोलते हुए  विजेंदर त्यागी ने बताया कि हमें अपनी मूल मातृभाषा पर गर्व होना चाहिए हर राज्य के अनुसार अपनी अपनी भाषा होती है हर क्षेत्र के अनुसार अपनी अपनी भाषा होती है इसका हमे गर्व होना चाहिए। अंतर्राष्ट्रीय भाषा दिवस जो बंगाल के छात्र-छात्राओं ने एक आंदोलन शुरू किया था उस आंदोलन को लेकर पूरे विश्व मे सबको अपनी मूल भाषा की आजादी मिली और पूरे विश्व मे अंतरराष्ट्रीय भाषा दिवस मनाया जाने लगा आज  21 फरवरी 2020 को जो  बंगाल प्रांत के जो शहीद इस आंदोलन में शहीद हुए छात्र-छात्राएं उनको मैं अपनी विनम्र श्रद्धांजलि देता हूं जिन्होंने अपना प्राण देकर अपने जीवन का त्याग कर इतने बड़े आंदोलन की शुरुआत की थी  कार्यक्रम में संस्थान के कार्यक्रम अधिकारी गुरुदीन ने संस्थान के विषय में बताएं अंतरराष्ट्रीय भाषा दिवस क्यों मनाया जाता है इस पर भी प्रकाश डाला उन्होंने बताया कि कोस कोस पर पानी बदले 4 कोस पर बानी इससे आप अंदाजा लगा सकते हैं कि भारत  विभिन्नता का देश है 25% से भी कम भाषाएं ऐसी ह जो 1000 से भी कम लोग बोलते हैं हालिया रिपोर्ट के अनुसार भारत में फिलहाल 1365 मातृभाषा है जिनका क्षेत्रीय आधार पर अलग अलग अलग अलग जानकारी दी संस्थान के संचालक सिस्टर बिना मोल जोसेफ ने सभी प्रतिभागी और आए हुए अतिथियों का आभार प्रकट किया कार्यक्रम में सहभागिता श्रीमती सेललमा  के के श्रीमती शोभा यादव श्रीमती मोनिका शर्मा, अभिषेक, रामराज,केन्द्र की संचालिका दीपशिखा  आदि ने किया कार्यक्रम में श्रीमती शशि चौहान कुमारी श्रीमती अरुणा चौहान, प्रीति देवी ,श्रीमती सुषमा त्यागी,सरोज  सैनी ,रोहित कुमार, श्रीमती पूनम शर्मा ने भी भाग लिया।


पहले पनपा, तेजी से बढ़ रहा भ्रष्टाचार

राणा ओबराय
भाजपा सरकार में पिछ्ले 5 वर्षों में पनपा था जो भ्रष्टाचार, अब तेजी से बढ़ रहा है लगातार ;- कुमारी शैलजा

चण्डीगढ़/हिसार। हरियाणा कांग्रेस अध्यक्ष व राज्यसभा सांसद कुमारी सैलजा ने कहा कि भाजपा सरकार में पिछ्ले 5 वर्षों में जो भ्रष्टाचार पनपा था, वह निरंतर बढ़ता जा रहा है। अब भाजपा-जजपा की गठबंधन सरकार के विधायक ही लगातार इस सरकार की पोल पट्टी खोल रहे हैं और भ्रष्टाचार के गंभीर आरोप लगा रहे हैं। इससे प्रदेश में फैले व्यापक भ्रष्टाचार का अंदाजा आसानी से लगाया जा सकता है। यह बातें कुमारी सैलजा ने हिसार के अर्बन स्टेट स्थित अपने निवास स्थान पर कांग्रेस के वरिष्ठ नेताओं और कार्यकर्ताओं से बातचीत के उपरांत कही। इस दौरान उन्होंने सरकार में शामिल एक विधायक द्वारा यह कहने पर कि कम से कम पेंशन में इतनी बढ़ोतरी तो की जाए कि वह मुंह दिखाने लायक तो रहें पर प्रतिक्रिया देते हुए कहा कि सरकार में शामिल दलों के द्वारा प्रदेश की जनता से किए गए झूठे वायदों ने सरकार में शामिल विधायकों को ही मुंह दिखाने लायक नहीं छोड़ा है। विधायकों को जनता के बीच जाने में डर लग रहा है और विधायक सरकार को झूठे वायदों पर आईना दिखा रहे हैं। वहीं सरकार में शामिल विधायक की सरकार पर भ्रष्टाचार के गंभीर आरोप लगा रहे हैं। कुमारी सैलजा ने इस दौरान पंचकूला में धान घोटाले की निष्पक्ष जांच की मांग कर रहे किसानों पर लाठीचार्ज करने और किसानों को हिरासत में लेने की कड़े शब्दों में निंदा की। उन्होंने कहा कि जिस तरीके से प्रदेश की भाजपा-जजपा गठबंधन सरकार धान घोटाले की निष्पक्ष जांच करवाने में कतरा रही है, उससे साफ है कि भाजपा सरकार किसी भी कीमत पर इस घोटाले पर पर्दा डालना चाहती है।
उन्होंने कहा कि जो आंकड़े सामने आ रहे हैं, उससे साफ पता चल रहा है कि प्रदेश में बड़ा धान घोटाला हुआ है। उन्होंने कहा कि प्रदेश में 2 लाख 25 हजार 145 किसानों ने लगभग 9 लाख 10 हजार 700 एकड़ धान का पंजीकरण करवाया था। प्रदेश की मंडियों में धान की 4 लाख 34 हजार 783 मीट्रिक टन सरकारी और 64 लाख 68 हजार 576 मीट्रिक टन प्राइवेट खरीद हुई। जिसकी औसतन पैदावार 75 क्विंटल होती है, जितनी पैदावार प्रति एकड़ होना संभव ही नहीं है। प्रदेश में 30 क्विंटल प्रति एकड़ धान से ज्यादा औसतन पैदावार संभव नहीं है। जिससे पता चलता है कि कितने बड़े स्तर पर प्रदेश में धान घोटाला हुआ है। लेकिन सरकार शर्मनाक तरीके से कह रही है कि प्रदेश में कोई घोटाला नहीं हुआ है। उन्होंने कहा कि सरकार की ओर से प्री-बजट चर्चा दिखावा है। कांग्रेस पार्टी द्वारा विधानसभा में बेरोजगारी, एसवाईएल, धान घोटाला, किसानों को फसलों के उचित दाम, कम पेंशन, अपराध में बढ़ोतरी, कर्मचारियों की अनदेखी, युवाओं में बढती नशाखोरी, सरकार के दलित विरोधी रुख समेत अनेक जनहित के मुद्दे उठाए जाएंगे।
इस अवसर पर कई संस्थाओं के प्रतिनिधियों ने प्रदेश कांग्रेस के मुख्य प्रवक्ता बजरंग गर्ग के नेतृत्व में कुमारी सैलजा से मुलाकात की और प्रदेश की समस्याओं से उनको अवगत कराया।
इस मौके पर प्रदेश कांग्रेस के मुख्य प्रवक्ता बजरंग गर्ग, एचपीएससी के पूर्व सदस्य जगरनाथ, सीनियर एडवोकेट लाल बहादुर खोवाल, हिसार विधानसभा के पूर्व प्रत्याशी रामनिवास राड़ा, बरवाला विधानसभा के पूर्व प्रत्याशी भूपेंद्र गंगवा, कांग्रेस के वशिष्ठ नेता हरि कृष्ण, बलवंत सैनी, सुधीर बिश्नोई भुना, कृष्ण कुमार सहारण, चंद्र हर्ष आदि प्रतिनिधि भारी संख्या में मौजूद थे।


'राष्ट्रीय कृषि मेले' का आकर्षण कड़कनाथ

रायपुर। तुलसी बाराडेरा में रविवार 23 फरवरी से आयोजित तीन दिवसीय राष्ट्रीय कृषि मेला में पशुधन विकास से संबंधित विभिन्न उत्पादों की प्रदर्शनी लगाई जाएगी। मेले में प्रदर्शनी के साथ ही उत्पादों का विक्रय भी किया जाएगा। पशुपालन विभाग के अधिकारियों ने बताया कि राष्ट्रीय कृषि मेले में स्वादिष्ट और औषधीय गुणों से भरपूर कड़कनाथ मुर्गे की विशेष मंाग होगी। कड़कनाथ मुर्गे के बारे में बताया गया है कि – इसका खून, मांस और शरीर काले रंग का होता है। अन्य मुर्गों की तुलना में इसके मीट में प्रोटीन अधिक मात्रा में होता है और कोलेस्ट्रोल का स्तर कम होता है। इसमें 18 तरह के आवश्यक अमीनो एसिड भी पाए जाते हैं। इसके मीट में विटामिन बी-1, बी-2, बी-6, बी-12, सी और ई की मात्रा भी अधिक पाई जाती है।


यह औषधि के रुप में नर्वस डिसऑर्डर को ठीक करने के काम में भी आता है। इसके रक्त से कई बीमारियां ठीक हो जाती हैं।कड़कनाथ मुर्गा के पालक छत्तीसगढ़ और मध्य प्रदेश के अलावा महाराष्ट्र, तमिलनाडू, आंध्रप्रदेश में भी अच्छी-खासी कमाई कर रहे हैं।  कड़कनाथ या काली मासी भारतीय नस्ल का मुर्गा है। यह मुख्यतः पश्चिमी मध्य प्रदेश के झाबुआ और धार जिलों में पाया जाता है। कड़कनाथ मुर्गे में उच्च प्रोटीन और न्यून वसा पाया जाता है, जिसके कारण इसका मांग काफी ज्यादा है। कड़कनाथ मुर्गी का मांस कम चरबी युक्त होता है। देसी मुर्गी होने के कारण ये पाचन के लिए बॉयलर मुर्गी के चिकन से हल्का होने के कारण कड़कनाथ मुर्गा का चिकन महंगा मिलता है।


कड़कनाथ मुर्गे से अमर पटेल हर महीने कमा रहे हैं 80 हजार रूपये


कड़कनाथ अपने स्वाद और औषधीय गुणों के लिए मशहूर है। कड़कनाथ प्रजाति से प्रभावित होकर रायगढ़ जिले के पुसौर विकासखण्ड के ग्राम कोसमंदा निवासी अमर पटेल ने वर्ष 2017-18 से कड़कनाथ मुर्गा पालन का ईकाई स्थापित किया है। उन्नत व्यवसाय के पूर्व कृषि कार्य करते थे। उन्होंने पशु चिकित्सा विभाग के अधिकारियों के मार्गदर्शन में 200 कड़कनाथ चुजों से मुर्गा पालन चालू किया। धीरे-धीरे उन्हीं मुर्गियों द्वारा दिये अंडों को ’स्वयं के द्वारा’ निर्मित हेचरिंग मशीन जिसमें आटोथरमोकर लगाकर 100 वाट के बल्बों से गर्मी पैदा कर तथा हेचींग मशीन मे ह्यूमिडिटी मेंटेन करने हेतु व्यवसाय बनाकर दिन में तीन बार अंडो को मैन्यूवली 45 डिग्री में टर्न कर हेचींग कार्य किया जा रहा है।


पटेल इस समय 600 मुर्गियाँ एवं चूजों का पालन कर एवं चूजा उत्पादन कर चूजों को रानीखेत का टीकाकरण कर प्रति चूजे 100 रूपये की दर से विक्रय कर अतिरिक्त आय का साधन बना लिया है एवं मुर्गों को 600 रूपये किलोग्राम के दर से बेच रहे हैं और हर महीने लगभग अस्सी हजार रूपये की कमाई कर रहे हैं।


हिमाचल की गाय को राष्ट्रीय पहचान

पालमपुर। हिमाचल की पहली गाय को राष्ट्रीय स्तर पर पहचान मिल गई है। अलग-अलग राज्यों की तर्ज पर अब हिमाचली पहाड़ी गाय प्रदेश की पहली मवेशी नस्ल होगी। नेशनल ब्यूरो ऑफ एनिमल जेनेटिक रिसोर्सेज (एनबीएजीआर) करनाल की नस्ल पंजीकरण समिति ने हिमाचली पहाड़ी को प्रदेश की पहली मवेशी नस्ल के रूप में पंजीकृत किया है। पंजीकरण होने की जानकारी चौधरी सरवण कुमार कृषि विश्वविद्यालय पालमपुर के कुलपति प्रोफेसर अशोक कुमार सरयाल ने दी है। उन्होंने बताया कि विश्वविद्यालय के पशु चिकित्सका वैज्ञानिकों ने विस्तार शिक्षा निदेशक डॉ. वाईपी ठाकुर, जोकि पशु जेनेटिक्स और ब्रीडिंग के प्रोफेसर भी हैं, की अगुवाई में इस नस्ल को अनूठी विशेषताओं के साथ प्राप्त करने के लिए अनुसंधान कार्य किए। कुलपति ने बताया कि हाल ही में पंजीकृत सात मवेशी नस्लों में से 8,00,000 की अनुमानित आबादी वाली “हिमाचली पहाड़ी” को मुख्य रूप से राज्य के उच्च पर्वतीय क्षेत्रों जैसे कुल्लू, चंबा, मंडी, कांगड़ा, सिरमौर में वितरित किया गया था। यह दूध, सूखे और खाद के स्रोत के रूप में पहाड़ी पशुधन उत्पादन प्रणाली के अनुकूल है। दैनिक दूध की उपज एक से तीन किलोग्राम और दुग्ध उत्पादन की उपज 350 से 650 किलोग्राम तक होती है। कुलपति को उम्मीद है कि इस नस्ल के पंजीकरण के साथ, अनुसंधान और संरक्षण कार्य में तेजी आएगी। उन्होंने कहा कि कांगड़ा, चंबा और पंजाब के कुछ हिस्सों में पाली जा रही गोजरी नस्ल की भैंस भी NBAGR karnal से पंजीकृत है, जोकि प्रवासी गुर्जरों द्वारा पाली जाती है।


एमएनएस ने चलाया विवादास्पद अभियान

पुणे। महाराष्ट्र नवनिर्माण सेना के कार्यकर्ताओं ने बांग्लादेशियों के खिलाफ विवादास्पद अभियान चलाया हुआ। जिसके तहत मनसे कार्यकर्ता मुंबई के बाद पुणे में शहर के उन इलाकों में जा रहे हैं, जहां कथित रूप से बांग्लादेशी रहते हैं। ये मनसे कार्यकर्ता उन जगहों पर जाकर लोगों से उनकी नागरिकता का सबूत मांग रहे हैं। बताया गया कि शनिवार को मनसे के एक दर्जन से ज्यादा कार्यकर्ताओं ने शहर के धनकवड़ी इलाके में जाकर घर-घर जांच की और लोगों के आईकार्ड चेक किए। इस दौरान हैरान करने वाली बात यह थी कि इन मनसे नेताओं के साथ पुलिस अधिकारी भी मौजूद रहे।इस जांच के बारे में पूछे जाने पर मनसे कार्यकर्ताओं ने बताया जांच के दौरान एक युवा के पास दो वोटर आईडी कार्ड मिले हैं। मनसे कार्यकर्ता उसे पुलिस स्टेशन लेकर गए हैं। ऐसे ही कई लोग शहर में रह रहे हैं, इसलिए इनकी जांच जरुरी है। बता दें कि कुछ दिन पहले पुणे में पार्टी की ओर से पोस्टर लगाए गए थे। इनमें लिखा था- ‘बांग्लादेशी निकलो वरना मनसे स्टाइल से निकाले जाओगे।’ इन पोस्टरों में मनसे ने लिखा है कि भारत मेरा देश है, मेरा मेरे देश पर प्रेम है। घूसखोरी करने वाले मेरे बंधु नहीं और ना ही वो भारतीय हैं। उन्हें इस देश से निकाल देना चाहिए। वहीं 9 फरवरी को महाराष्ट्र नव निर्माण सेना ने CAA-NRC के समर्थन में एक विशाल रैली की थी। इस रैली में मनसे अध्यक्ष राज ठाकरे ने अवैध बांग्लादेशियों को शहर से बाहर करने की मांग की थी। राज ठाकरे ने कहा कि घुसपैठियों को देश से बाहर निकालकर देश को साफ-सुथरा किया जाना चाहिए। राज ने चेतावनी दी थी कि अगर कुछ लोग सिर्फ शक्ति प्रदर्शन करने के लिए सीएए-एनआरसी के विरोध में प्रदर्शन कर रहे हैं, उन्हें जवाब दिया जाएगा।


नेताजी रिसर्च ब्यूरो की चेयरपर्सन का निधन

कोलकाता। प्रतिष्ठित शिक्षाविद, पूर्व टीएमसी सांसद और नेताजी सुभाषचंद्र बोस (Netaji Subhash Chandra Bose) के भतीजे शिशिर बोस की पत्नी कृष्णा बोस का शनिवार को कोलकाता के अस्पताल में का कार्डियक अरेस्ट के कारण निधन हो गया। पश्चिम बंगाल की सीएम ममता बनर्जी ने शोक व्यक्त करते हुए कहा है कि कृष्णा सम्मानित समाज सुधारक और प्रसिद्ध कवयित्री थीं।


शिक्षक से राजनीतिज्ञ बनीं कृष्णा बोस 89 वर्ष की थीं और उम्र संबंधी बीमारियों से पीड़ित थीं। कृष्णा बोस के निधन के समय उनके बेटे सुगत और सुमंत बसु वहां मौजूद थे। उनके दो बेटे और एक बेटी हैं। कृष्णा बोस नेताजी रिसर्च ब्यूरो की चेयरपर्सन भी थीं। बोस साल 1996 में कांग्रेस के टिकट पर जादवपुर से जीतने के बाद लोकसभा की सदस्य बनी थीं। बाद में उन्होंने 1998 और 1999 में तृणमूल कांग्रेस के उम्मीदवार के रूप में उसी निर्वाचन क्षेत्र से जीत हासिल की थी। कृष्णा के बेटे सुमंत्रा बोस ने बताया कि कुछ दिनों पहले उन्हें दूसरा स्ट्रोक आया था और वह आईसीयू में भर्ती थीं।


जय रामः मंत्रिमंडल का होगा विस्तार

मंडी। जयराम मंत्रिमंडल के विस्तार को लेकर काफी समय से उहापोह की स्थिति बनी हुई है। मंडी शिवरात्रि का शुभारंभ करने पहुचे सीएम जयराम ठाकुर से नेरचौक में जब मंत्रिमंडल विस्तार के बारे में पूछा तो उन्होंने कहा कि इस संबंध में जल्द ही तारीख तय करके मंत्रिमंडल का विस्तार कर दिया जाएगा।  इससे पहले सीएम ने नेरचौक मेडिकल कॉलेज में 45 करोड़ की लागत से बनने वाले कैंसर सेंटर भवन की आधारशिला और 2 करोड़ 16 लाख की लागत से बने पीएचसी लेदा के भवन का उद्घाटन किया।जयराम ठाकुर ने बताया कि कैंसर सेंटर केंद्र सरकार द्वारा स्वीकृत किया गया है और इस भवन को एक वर्ष के भीतर बनाने का लक्ष्य निर्धारित किया गया है। उन्होंने कहा कि प्रदेश के लोगों को कैंसर के उपचार की यहीं पर बेहतरीन सुविधा उपलब्ध होगी और उन्हें प्रदेश से बाहर नहीं जाना पड़ेगा। बता दें कि यह कैंसर सेंटर आधुनिक सुविधाओं से लैस होगा। अभी प्रदेश में सिर्फ आईजीएमसी शिमला में कैंसर के उपचार की सुविधा उपलब्ध है जबकि एक वर्ष के बाद मंडी में भी यह सुविधा उपलब्ध हो जाएगा। जयराम ठाकुर ने कहा कि मेडिकल कॉलेज नेरचौक प्रदेश में स्वास्थ्य क्षेत्र का तीसरा बड़ा संस्थान बनकर उभरा है। आईजीएमसी और टांडा मेडिकल कालेज पहले से बेहतरीन सेवाएं दे रहे हैं लेकिन मेडिकल कालेज नेरचौक भी अब बेहतरीन सेवाएं देने वाला संस्थान बन गया है। उन्होंने बताया कि प्रदेश में 6 मेडिकल कालेज संचालित हो रहे हैं जिनके माध्यम से लोगों को बेहतर स्वास्थ्य सेवाएं देने का प्रयास किया जा रहा है। इसके बाद सीएम ने चक्कर में 13 करोड़ की लागत से बनने वाले आधुनिक मिल्क प्रोसेसिंग प्लांट की आधारशिला रखी। उपरांत इसके 3 करोड़ 89 लाख की लागत से बने फायर स्टेशन के नए भवन और वल्लभ कालेज मंडी में वर्चुअल क्लास रूम का शुभारंभ किया। वहीं मेधावी छात्र-छात्राओं को सरकार की तरफ से लैपटॉप भी प्रदान किए गए। इस मौके पर सीएम के साथ जल शक्ति मंत्री महेंद्र सिंह ठाकुर, ग्रामीण विकास मंत्री वीरेंद्र कंवर, सांसद राम स्वरूप शर्मा, विधायक कर्नल इंद्र सिंह, विनोद कुमार, हीरा लाल, इंद्र सिंह गांधी, राकेश जम्वाल, जवाहर ठाकुर और प्रकाश राणा भी मौजूद रहे।


सैनिकों को मैडल, किया शौर्य का सम्मान

बीकानेर। सप्त शक्ति कमांड का अलंकरण समारोह आज यहां छावनी क्षेत्र स्थित रणबांकुरा डिवीजन के अनन्त विजय ऑडिटोरियम में आयोजित हुआ। दक्षिण पश्चिम कमांड के जनरल ऑफिसर कमांडिंग इन चीफ आलोक क्लेर ने सैनिकों को मैडल और सेना की विभिन्न यूनिट्स को प्रशंसा पत्र भेंट कर उनके शौर्य को सम्मानित किया। इस अलंकरण समारोह में एक युद्ध सवा मैडल, 20 सेना मैडल (परम), 2 सेना मैडल (विशिष्ट सेवा) आर 6 विशिष्ट सवा मैडल भेंट किए गए। 
पैराट्रूपर मुकुट बिहारी मीणा और सिपाही मंदीप सिंह का ऑपरेशनल गतिविधि के दौरान सर्वोच्च बलिदान के लिए मरणोपरान्त वीरता पुरस्कार दिए गए। समारोह में सेना की 21 यूनिट्स को राष्ट्र और भारतीय सेना के लिए उनके अमूल्य योगदान देने पर यूनिट प्रशंसा पत्र दिए गए। यूनिट के कमांडिंग ऑफिसर और सूबेदार मेजर ने इन प्रतिष्ठित पुरस्कार ग्रहण किए। समारोह के सम्पन्न होने पर दक्षिण पश्चिम कमांड के जनरल ऑफिसर कमांडिंग इन चीफ आलोक क्लेर ने सभी पुरस्कार विजेताओं और उनके परिवारजनों के साथ बातचीत की और भारतीय सेना के लिए उनके योगदान की सराहना की। इस अवसर पर मीडियाकर्मियों से रूबरू होते हुए उन्होंने कहा कि इन पुरस्कारों की महता न सिर्फ सेना के लिए बहुत है बल्कि पूरे राष्ट्र के लिए गौरव की बात है। क्योंकि सैनिक ही हर विपत्ति के दौरान राष्ट्र के लिए अपना सबकुछ त्याग देता है। आपदा के दौरान सहायता करनी हो, देश की बाहरी और अन्दरूनी सुरक्षा हो, सैनिक हर कत्र्तव्य को बहादुरी और साहस के साथ निभाता है। बहादुरी के साथ बेहतर सेवा को ही ये गैलेन्ट्री एवार्ड दिया जाता है।


कट्टर तालिबान से दोस्ती करेगा अमेरिका

नई दिल्ली। तालिबान अपनी कट्टर सोच और आतंकी गतिविधियों के लिए पूरी दुनिया में कुख्यात रहा है। अमेरिका हमेशा से तालिबान के टारगेट में रहा है लेकिन आश्चर्यजनक रूप से अमेरिका अपने कट्टर दुश्मन के साथ दोस्ती करने जा रहा है। अमेरिकी विदेश मंत्री माइक पोम्पियो ने ट्वीट कर कहा है कि लंबे समय के बाद तालिबान के साथ बात सफल हुई है। इससे अफगानिस्तान में हिंसा रुक सकेगी। उन्होंने यह भी कहा कि अफगानिस्तान में हिंसा रोकने के लिए एक समझौते पर अमेरिका 29 फरवरी को हस्ताक्षर करेगा। ये समझौता दोहा में अमेरिका और तालिबान के प्रतिनिधियों के बीच होगा। ऐसा माना जा रहा है कि अमेरिका और तालिबान के बीच शांति वार्ता के सफल होने से भारत की मुश्किलें बढ़ सकती हैं। देखना होगा कि दो कट्टर दुश्मनों के बीच दोस्ती किस मुकाम तक पहुंचती है और अफगानिस्तान में इस समझौते के बाद कब तक शांति कायम रह सकती है।


पायलट ने फ्लाइट अटेंडेंट को प्रपोज किया

पायलट ने फ्लाइट अटेंडेंट को प्रपोज किया  अखिलेश पांडेय  वारसॉ। अक्सर लोग अपने प्यार का इजहार किसी खास जगह पर करने का सोचते हैं। ताकि वो पल ज...