शनिवार, 22 फ़रवरी 2020

पुलिस परामर्श केंद्र ने फिर से मिलवाया

पंकज राघव संवाददाता 
संभल। परिवार सुलह समझौता पुलिस परामर्श केंद्र की एक मीटिंग का आयोजन आज पुलिस लाइन बहजोई में महिला सेल प्रभारी इस्पेक्टर अंजू भदौरिया की देखरेख में किया गया। इसमें पति-पत्नी के बीच हुए आपसी मनमुटाव को समझौते के आधार पर दूर कर 2 परिवारों को मिलाया गया। कुल 35 पत्रावली सुनकर 4 पत्रावलियों का निस्तारण किया गया। 1 पत्रावली को आवेदक द्वारा बल ना देने के कारण निरस्त किया गया तथा 1 पत्रावली में विधिक कार्रवाई किए जाने की संस्तुति की गई। मिलाये गए परिवारों ने सुखी जीवन व्यतीत करने का वचन लिया गया। इस अवसर पर काउंसलर लव मोहन वार्ष्णेय  एडवोकेट श्रीमती संगीता भार्गव तथा कांस्टेबल  रिंकी,रेखा ,अमरवतीआदि उपस्थित रहे।


कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें

Thank you, for a message universal express.

कप्तान तेंदुलकर ने सोलर प्लांट का शुभारंभ किया

कप्तान तेंदुलकर ने सोलर प्लांट का शुभारंभ किया पंकज कपूर  रुद्रपुर। भारतीय क्रिकेट टीम के पूर्व कप्तान और भारत रत्न से सम्मानित सचिन तेंदुलक...