रविवार, 9 फ़रवरी 2020

त्रिवेणी स्नान के समान मिलेगा पुण्य

शिवरीनारायण। माघी पूर्णिमा के अवसर पर छत्तीसगढ़ का सबसे बड़ा ऐतिहासिक मेला शिवरीनारायण में प्रारंभ हुआ। मठाधीश राजेश्री डॉक्टर महन्त रामसुन्दर दास सुबह 3 बजे महानदी के बाबा घाट में पूर्णिमा स्नान के लिए अपने शुभचिंतकों के साथ पहुंचे। यहां उन्होंने पूर्णिमा स्नान करके विधिवत् चित्रोत्पला गंगा की पूजा अर्चना की। साथ ही पुष्प, अक्षत, चंदन, लगाकर अगरबत्ती से पूजन के पश्चात दीपदान किया। मठमंदिर पहुंचकर 4 बजे भगवान शिवरीनारायण के दरबार में उपस्थित हुए। 4 बजे भगवान का पट खुला। यहां पुजारियों के द्वारा विधिवत पूजा अर्चना की गई और आरती के पश्चात उपस्थित श्रद्धालुओं ने भए प्रगट कृपाला दीन दयाला कौशल्या हितकारी स्तुति गाकर भगवान की पूजा अर्चना की। इसके बाद भगवान का दर्शन करने भक्तों का तांता लग गया। राजेश्री महन्त महाराज मठ पहुंचे। यहां उन्होंने जगदीश मंदिर की आरती की। आरती के पश्चात लोगों को तुलसी दल एवं भगवान का चरणामृत प्रसाद के रूप में वितरित किया गया। माघी पूर्णिमा के स्नान के महत्व के बारे में राजेश्री महन्त ने बताया कि सनातन धर्म के अनुसार प्रत्येक पूर्णिमा पर तीर्थ में स्नान करने की परंपरा रही है लेकिन माघी पूर्णिमा का विशेष महत्व है। भगवान श्री हरि ने श्रीमद् भगवद् गीता में स्वयं उद्धृत किया है। शिवरीनारायण में साक्षात त्रिवेणी संगम है। इसलिए यहां स्नान का महत्व प्रयागराज में स्नान करने के सामान है। लोगों ने बड़ी संख्या में स्नान किया।


शादी करने चीनी युवती पहुंची भारत

हापुड़। कोरोना वायरस के प्रकोप के बीच सात समंदर पार कर चीनी युवती सात जन्मों के बंधन में बंधने भारत आ गई। भारत सरकार से मंजूरी मिलने के बाद चीनी युवती हापुड़ आ गई है। 9 फरवरी को चीनी युवती की शादी होगी। यूपी के हापुड़ में रहने वाले शख्स की मुलाकात चीनी युवती से अमेरिका में पढ़ाई के दौरान करीब 7 साल पहले हुई थी। धीरे-धीरे दोस्ती प्यार में बदली। सेटल होने के बाद दोनों ने शादी करने का प्लान किया। परिवार की सहमति के बाद दोनों की 9 फरवरी को शादी तय हुई। शादी के लिए युवक एक फरवरी को न्यूयॉर्क से भारत आ गया। 2 दिन बाद युवती भी वहां से भारत आने वाली थी, लेकिन 3 फरवरी को चीनी नागरिक होने की वजह से उसका वीजा कैंसल कर दिया गया। लड़की के चीन के होने की वजह से भारत सरकार ने उसका वीजा कैंसल कर दिया। लड़के के परिवार ने सरकार से मदद मांगी थी। सरकार ने वीजा के लिए मैनुअली अप्लाई करने को कहा था। अगर लड़की तय समय पर भारत नहीं आती तो शादी को आगे बढ़ा दिया जाता। अब युवती हापुड़ पहुंच चुकी है और आज ही शादी के बंधन में बंध जाएगी।


बुढ़ापे में बुजुर्ग नहीं रहेंगे समस्या ग्रस्त

अखिलेश पांडेय


नई दिल्ली। देश में बुजुर्गों को बुढ़ापे में परिवार और समाज की तरफ से काफी दिक्कतों का सामना करना पड़ता है। अब सरकार उनके साथ ऐसा नहीं होने देगी। इसके लिए सरकार ने योजना बना ली है। केंद्र सरकार घरों में अकेले रह रहे बुजुर्गों की देखभाल के लिए एनजीओ की मदद लेने की योजना बना रही है। अकेले जीवन यापन कर रहे बुजुर्गों को दिन के समय मनोरंजन और अन्य कार्यों के लिए समय व्यतीत करने के वास्‍ते डे केयर सेंटर शुरू करने की तैयारी कर रही है। जिससे कि बुजुर्गो का दिन बड़े आराम से गुजर सके। बुजुर्गों को सरकार अब अकेला नहीं छोड़ेगी बल्कि उनकी जरूरतों व सुख- सुविधाओं का पूरा ख्याल रखेगी। इसी कड़ी में सरकार ने घरों में अकेले रहने वाले बुजुर्गो के लिए देश भर में डे- केयर सेंटर खोलने की योजना बनाई है। जहां उन्हें नाश्ता, भोजन, समाचार पत्र, खेलकूद जैसी सारी सुविधाएं मिलेगी। इस सेंटरों में वह अपना दिन भर का समय खुशनुमा माहौल में बिता सकेंगे।


एग्जिट पोल बकवास, नतीजों का इंतजार

नई दिल्ली। भारतीय जनता पार्टी के नेताओं ने दिल्ली चुनाव में मतदान के बाद शनिवार को पार्टी मीटिंग में हिस्सा लिया। केंद्रीय मंत्री अमित शाह के नेतृत्व में हुई इस बैठक के बाद केंद्रीय मंत्री प्रकाश जावड़ेकर ने आम आदमी पार्टी के जीत के दावों को नकारते हुए कहा कि एग्जिट पोल्स गलत हो सकते हैं। इसलिए भाजपा एग्जैक्ट पोल्स (सटीक नतीजों) का इंतजार करेगी। उन्होंने जोर देते हुए कहा, “दिल्ली चुनाव भाजपा ही जीतेगी और एग्जिट पोल्स और अंतिम नतीजों में बड़ा अंतर होगा। लोकसभा चुनाव में भी एग्जिट पोल्स गलत साबित हुए थे।”


जावड़ेकर ने आगे कहा, “हमने जमीनी सच्चाई देखी है और इससे अच्छी प्रतिक्रिया मिलती दिख रही है। हम 11 फरवरी को सत्ता में आएंगे। दिल्ली भाजपा अध्यक्ष मनोज तिवारी ने भी एग्जिट पोल्स के गलत होने की बात कही है।” दूसरी तरफ भाजपा सांसद मीनाक्षी लेखी ने रिपोर्टर्स से बातचीत के दौरान कहा कि पार्टी के वोटर्स दिल्ली में काफी देर से वोट देने के लिए निकले। उन्होंने कहा कि एग्जिट पोल्स की गणित ठीक नहीं होती, इसके आंकड़े सिर्फ 4 से 5 बजे तक के ही होते हैं। एग्जिट पोल्स पहले भी गलत साबित हुए हैं।” लेखी ने साफ किया कि मीटिंग में नेताओं के बीच एग्जिट पोल्स पर भी चर्चा हुई।


इससे पहले जावड़ेकर ने कहा था कि दिल्ली के लोग बदलाव चाहते हैं। वे देश की तरह ही दिल्ली में भी विकास चाहते हैं। इसलिए वे जरूर भाजपा को 70 में से 45 से ज्यादा सीटें दिलाएंगे।


परीक्षा तैयारी में बच्चों के सहयोगी बने

रायपुर। मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने रविवार को मासिक रेडियोवार्ता लोकवाणी की सातवी कड़ी में परीक्षा प्रबंधन और युवा कैरियर के आयाम विषय पर विद्यार्थियों से बातचीत की। मुख्यमंत्री बघेल ने परीक्षा की तैयारी, तनाव से निपटने के उपायों की जानकारी देते हुए बच्चों के पैरेंट्स से कहा कि वे परीक्षा की तैयारी में अपने बच्चों के सहयोगी बने। परीक्षा में उच्च अंक लाने का उन पर दबाव न डाले। मुख्यमंत्री ने बच्चों से कहा कि समय का पूरा सदुपयोग करें, परीक्षा के समय खाना-पीना सादा रखें, हल्का व्यायाम करें। मोबाइल, टीवी आदि से दूर रहें, जिससे आंखों को आराम मिले और दिमाग भी शांत रहे। बच्चे अपना पूरा प्रयास करें अधिक अंक मिले तो अच्छा है और न मिले तो भी अच्छा है। इससे कुछ बनता बिगड़ता नहीं है। बिना उच्चतम अंक पाए बहुत से लोग अपने बेहतर कार्यों के दम पर शिखर पर पहुंचे हैं। प्रदेश के विभिन्न शहरों और गांवों के बच्चों ने मुख्यमंत्री से अनेक सवाल पूछे जिनका मुख्यमंत्री ने सिलसिलेवार जवाब दिया। भूपेश बघेल ने बच्चों के साथ चर्चा करते हुए कहा कि मैं चाहता हूं कि ज्यादा से ज्यादा समय आपके साथ बिताऊ। बच्चों के साथ बातचीत करने से मुझे भी अपने बचपन के दिन याद आते हैं।


कार्यकर्ता 'स्ट्रांग रूम' के बाहर डटेंगे

नई दिल्ली। दिल्ली में विधानसभा चुनाव के ख़त्म होते ही सभी एग्जिट पोल ने दावा किया कि दिल्ली में आम आदमी पार्टी की सरकार बनेगी। आम आदमी पार्टी के नेता संजय सिंह ने बताया कि पार्टी के कार्यकर्ता राजधानी में सभी स्ट्रांग रूम के बाहर ही तैनात रहेंगे और नजर रखेंगे। आप ने कहा कि उन 30 स्ट्रांग रूम के बाहर वह अपने कार्यकर्ताओं को जहां ईवीएम मशीनें रखी गई हैं वहा खड़ा करेगी। यह कदम मंगलवार को मतगणना वाले दिन तक मशीनों पर कड़ी निगरानी रखने के लिए उठाया गया है। आप के एक पदाधिकारी ने बताया कि मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने पार्टी के वरिष्ठ नेताओं और राजनीतिक रणनीतिकार प्रशांत किशोर के साथ शनिवार रात बैठक की। बाद में आप नेता संजय सिंह ने बताया कि पार्टी के कार्यकर्ता पूरी राष्ट्रीय राजधानी में स्ट्रांग रूम के बाहर ही मौजूद रहेंगे और नजर रखेंगे।


संजय सिंह ने ईवीएम की सुरक्षा पर उठाए सवाल


हर बार चुनाव में ईवीएम की चर्चा जरूर होती है। दिल्ली चुनाव में भी वोटिंग के बाद अब ईवीएम का मुद्दा उठ चुका है। बीजेपी की तरफ से ईवीएम का बहाना न ढूंढने की बात कही गई तो आम आदमी पार्टी की तरफ से ट्वीट करके ईवीएम की सुरक्षा पर चिंता जताई जाने लगी। आप नेता संजय सिंह ने ईवीएम की सुरक्षा पर उठाए सवाल हैं।


दंपत्ति को गोबर खाने का पचांयती फरमान

झांसी। एक सामाजिक पंचायत ने अंतरजातीय विवाह करने पर दंपत्ति को गोमूत्र पीने और गोबर खाने की शर्त पर बिरादरी में शामिल करने का फरमान सुनाया। हालांकि मामले की जानकारी मिलते ही पुलिस ने केस दर्ज किया है। जानकारी के मुताबिक झांसी शहर के प्रेमनगर इलाके में रहने वाले युवक ने 30 जून 2015 को अंतरजातीय विवाह किया था। इस वजह से बिरादरी के लोगों ने उसके परिवार का सामाजिक बहिष्कार कर दिया था। शादी, विवाह की पंगत में भोजन करने पर भी प्रतिबंध कर था। कुछ दिन पूर्व बिरादरी में शामिल करने के लिए समाज के लोगों ने पंचायत बुलाई थी, जिसमें दंपती को गोमूत्र पीने और गोबर खाने की शर्त पर ही बिरादरी में शामिल करने की बात कही।


साथ ही पांच लाख रुपए का जुर्माना भी लगाया। यह बेतुका फरमान मानना है या नहीं इस पर दंपत्ति के निष्कर्ष के लिए शुक्रवार को एक बार फिर बैठक बुलाई गई थी जिसमें खाप पंचायक अपना अंतिम फैसला सुनाने वाला था। लेकिन इससे पहले ही भूपेश ने जिलाधिकारी से शिकायत कर दी। इस बेतुके फरमान से पीड़ित दंपत्ति को बचाने के लिए जिलाधिकारी और एसएसपी ने उनके घर सीओ और सिटी मजिस्ट्रेट के भेज कर पूरे मामले की जानकारी मांगी। जिलाधिकारी ने बताया कि पीड़ित दंपत्ति को सुरक्षा प्रदान की गई है। साथ ही खाप पंचायत का फरमान सुनाने वालों के खिलाफ केस भी दर्ज किया गया है।


बहन से अवैध संबंध, की प्रेमी की हत्या

बिलासपुर। कहते है कि अवैध संबंधों की दुखद परिणिति ही होती है और इसमे किसी न किसी को अपनी जान देकर इसकी कीमत चुकानी पड़ती है। ऐसा ही कुछ यहाँ भी हुआ है। बिलासपुर जिले मस्तुरी थाना क्षेत्र में हुए अंधे क़त्ल की गुत्थी को पुलिस ने चौबीस घंटे के अन्दर सुलझा लिया है। पुलिस ने हत्या के आरोप में गाव के ही सूरज कुमार भवानी और उसके नाबालिग दोस्त को गिरफ्तार किया है।


बिलासपुर पुलिस कप्तान प्रशांत अग्रवाल ने मामले का खुलासा करते हुए प्रेस को बताया कि सात फरवरी को मस्तूरी थाना क्षेत्र किसान परसदा में हत्या के दोनों आरोपियों को पकड़ लिया गया है। आरोपियों ने पूछताछ में बताया कि आरोपी को उसके बहन के साथ आपत्तिजनक स्थिति में देख लिया था और दूसरे दिन शराब पीने पिलाने के बाद नाबालिग के साथ मिलकर देवप्रसाद की हत्या कर दी थी। दरअसल बीते सात फरवरी को मस्तूरी थाना क्षेत्र किसान परसदा में देवप्रसाद की हत्या हुई थी। जहाँ हत्या मामला दर्ज कर जाचं में जुटी पुलिस ने पाया की गाव का ही सूरज कुमार भवानी की गतिविधियाँ संदिग्ध है जिस पर पुलिस पैनी नजर बनाये हुए थी। इधर गाववालो से ये पता चला की मृतक का उसके बहन के पास आनाजाना है।


इसी कड़ी को जोड़ते हुए पुलिस ने सूरज कुमार भवानी से जब कड़ाई से पूछ ताछ की तो वो टूट गया और अपना गुनाह कबूल करते हुए बताया कि उसने मृतक देवप्रसाद को अपनी बहन के साथ आपत्तिजनक हालत में देख लिया था और इसी गुस्से में अपने दोस्त के साथ मिलकर उसकी हत्या की योजना बनाई और उसे पहले शराब पिलाई और मौका मिलते ही उसकी हत्या कर दी। मस्तुरी पुलिस अब आरोपियों के अपराध कबूल करने के बाद आईपीसी की धारा 302 , 34 के तहत अपराध दर्ज किया गया है।


संगठनों के द्वारा मनायी,रविदास जयंती

 विश्व हिंदू परिषद बजरंग दल द्वारा
श्री संत शिरोमणि रविदास जी की(2020_(643वीं जयंती , का आयोजन किया गया। जिसमें मुख्य रूप से विश्व हिंदू परिषद के विभाग संगठन मंत्री श्रीमान अमित कटारिया जश ने कार्यक्रम को संबोधित करते हुए। 
 अविनाश श्रीवास्तव


गाजियाबाद। लोनी संत शिरोमणि रविदास की जयंती पर  पूर्वी संगम विहार स्थित बेहटा हाजीपुर मे हिंदू विद्यापीठ पब्लिक स्कूल मे सामाजिक समरसता का संदेश देते हुए कहा कि आज हमारा भारत देश 'विश्व गुरु' बनने की और अग्रसर है। परंतु देश के अंदर जो जात-पात की विकृतियां फैली हुई है। उन सभी को खत्म करने की आवश्यकता है कार्यक्रम संयोजक हरदीप सिंह जिला संयोजक बजरंग दल रविंद्र सिंह जिला बल उपासना प्रमुख रहे। जिला संयोजक जी ने कार्यक्रम में आए हुए सभी मित्र बंधुओं का पटका पहना कर सम्मान किया वह सभी का स्वागत किया जिसमें मुख्य रूप से ,श्रीमान नीरज मावी जी विभाग संयोजक बजरंग दल, जिला उपाध्यक्ष अमित गुप्ता जी लोनी , नगर अध्यक्ष अभय चौहान प्रदीप गहलोत जी जी धीरज सैनी,अनुभव चौहान जी टीटू गौतम जी मुकेश त्यागी सोनू  राजपूत नवीन पटेल जी वह समस्त समस्त जिला नगर वह देहात की टोली  उपस्थित रही
व सभी हिंदुत्व संगठन के पदाधिकारी धर्म प्रचार प्रसार प्रमुख प्रमोद मावी जी ,प्रवीण बसोया जी ,आदर्श मिठौरा एडवोकेट हरेंद्र जाटव , मुकेश नागर जी शेट्टी धामा वरुण धामा जी सभी मित्रगणौ ने बढ़ चढ़कर कार्यक्रम में हिस्सा लिया
कार्यक्रम की अध्यक्षता करते हुए श्रीमान भोपाल प्रधान जी जिला अध्यक्ष विश्व हिंदू परिषद ने जी ने सभी मित्र बंधुओं का धन्यवाद किया और कहा कि आज विश्व हिंदू परिषद बजरंग दल सभी कार्यकर्ताओं ने श्री शिरोमणि संत रविदास जयंती का कार्यक्रम कर समाज के अंदर एक सामाजिक समरसता का संदेश दिया है मैं सभी विश्व हिंदू परिषद के कार्यकर्ताओं का बहुत-बहुत धन्यवाद करता हू।


आरोग्य स्वास्थ्य मेले का किया शुभारंभ

अतुल त्यागी जिला प्रभारी, प्रवीण कुमार रिपोर्टर पिलखुआ, रिंकू सैनी रिपोर्टर        


मुख्यमंत्री आरोग्य स्वास्थ्य मेले का आयोजन- क्षेत्रीय विधायक ने फीता काटकर किया शुभारंभ


हापुड़। गांव मलकपुर में स्थित प्राथमिक सामुदायिक केंद्र पर स्वास्थ्य कर्मचारियों के द्वारा माननीय मुख्यमंत्री आरोग्य मेले का हुआ आयोजन, मेले का उद्घाटन माननीय  विजय पाल सिंह आढती विधायक सदर हापुड़ ने किया फीता काटकर, डॉ राजेश यादव ने बताया कि सरकार द्वारा चलाई जा रही स्वास्थ्य योजना के तहत गरीब असहाय लोगों को गांव-गांव जाकर स्वास्थ्य सेवाओं का लाभ दिया जा रहा है, तथा इस विषय के अंदर समझाया जा रहा है ताकि योजना का सभी लाभ लें, मौके पर अनेकों ग्रामीणों ने पहुंचकर ब्लड शुगर वह अन्य जांच कराकर सुविधा का लाभ लियाा- इस मौके पर स्वास्थ्य विभाग के रविंद्र कुमार मावी ब्लॉक मैनेजर , डॉ गुलफाम , पूजा, राजीव, नीरज मलिक, गोपाल , राजनेश, आरती आदि लोग स्वास्थ्य केंद्र के मौजूद रहे।


केजरीवाल की पार्टी को 45 सीटों पर विजय

राणा ओबराय


फिर बनेगी दिल्ली में आप पार्टी की सरकार? आप को मिलेगा पूर्ण बहुमत!

नई दिल्ली। हाल ही में हुए दिल्ली विधानसभा चुनाव को लेकर सभी मीडिया जगत के लोग अपना-अपना सर्वे जनता के सामने पेश कर रहे हैं। इसी कड़ी में अनुसार केजरीवाल की आप पार्टी को 45 सीटो पर विजय मिलती हुई दिखाई दे रही है। दिल्ली विधानसभा चुनाव में प्रधानमंत्री मोदी औऱ अमित शाह का जादू एक बार फिर फेल होता दिखाई दे रहा है! हमारी रिपोर्ट के अनुसार केजरीवाल की आप पार्टी को 40 से 50 सीटो पर जीत मिलने की सम्भावना दिखाई दे रही है। इसी तरह भाजपा 10 से 20 सीटो तक पहुच सकती है! यदि कांग्रेस की बात करे तो इस बार 2 से 07 सीटो पर बाजी मार सकती है! फिर भी यह माना जा रहा है कि दिल्ली में एक बार फिर केजरीवाल की सरकार बनती साफ नजर आ रही है?


टैंकर की टक्कर से 2 की मौत, 13 घायल

अलीगढ़। उत्तर प्रदेश में अलीगढ़ जिले के गभाना क्षेत्र में तेज रफ्तार टैंकर ने सड़क किनारे खड़े बारातियों के तीन वाहनों को टक्कर मार दी, जिससे दो बच्चों की मौत हो गई और अन्य 13 घायल हो गये। पुलिस सूत्रों ने बताया कि रविवार दोपहर करीब दो बजे बारात की स्कार्पियो, कार और एक बाइक सड़क किनारे खड़ी थी। उसी दौरान तेज रफ्तार तेल टैंकर ने वाहनों को टक्कर मार दी। हादसे में 13 वर्षीय अरमान और दस वर्षीय मुस्तफा की मौत हो गई। उन्होंने बताया कि दुर्घटना में घायल 13 लोगों को अस्पताल में भर्ती करा दिया गया है। घायलों में कुछ की हालत गंभीर है। पुलिस ने टैंकर चालक को गिरफ्तार कर लिया है। उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने शोक व्यक्त किया है। सीएम योगी ने दिवंगत आत्मा की शांति की कामना करते हुए मृतकों के शोक संतप्त परिजनों के प्रति अपनी संवेदना व्यक्त की है। मुख्यमंत्री ने जिलाधिकारी एवं पुलिस अधीक्षक को तत्काल मौके पर पहुंचकर राहत एवं बचाव कार्य सुनिश्चित कराने के निर्देश दिए। उन्होंने दुर्घटना में घायलों के शीघ्र स्वास्थ्य लाभ की कामना करते हुए कहा है कि उन्हें समुचित चिकित्सा सुविधा उपलब्ध करायी जाए। मुख्यमंत्री ने दुर्घटना की जांच कर आवश्यक कार्रवाई करने के भी निर्देश दिए हैं।


ऑस्ट्रेलियन जर्सी पहनकर मैदान में सचिन

नई दिल्ली। महान भारतीय क्रिकेटर सचिन तेंडुलकर के फैंस दुनिया भर में मौजूद हैं। वह रविवार को एक बार फिर मैदान पर उतरे, लेकिन ऑस्ट्रेलियाई टीम की जर्सी पहनकर। दरअसल, ऑस्ट्रेलिया के जंगलों में लगी आग से हुए नुकसान और इससे पीडि़तों के लिए धन जुटाने के लिए बुशफायर क्रिकेट बैश मैच खेला गया जिसमें सचिन पारी के ब्रेक के दौरान बल्लेबाजी को उतरे। 
करियर में कुल 100 इंटरनैशनल शतक लगाने वाले सचिन ने 5 साल बाद बल्ला थामा और पहली ही बॉल पर चौका लगाया। उन्हें एलिसी पैरी ने गेंदबाजी की और सचिन ने गेंद को बाउंड्री के पार भेज दिया। इससे पहले सचिन ऑल-स्टार्स सीरीज में सचिन ब्लास्टर्स टीम के लिए नवंबर 2015 में टी20 मैच खेले थे और तब उन्होंने 56 रन बनाए थे।
गॉड ऑफ क्रिकेट के नाम से मशहूर सचिन इस मैच के दौरान एक ओवर बल्लेबाजी करने के लिए आए। ऑस्ट्रेलिया की महिला टीम की स्टार ऑलराउंडर एलिसे पैरी द्वारा दी गई चुनौती की बदौलत हुआ। उन्होंने बुशफायर चैरिटी मैच में पारी ब्रेक के दौरान सचिन को गेंदबाजी की।
सोशल मीडिया पर सचिन ट्रेंड करने लगे और उनका एक विडियो क्लिप आईसीसी ने भी शेयर किया। जब वह बल्लेबाजी को उतरे तो एक बार फिर मैदान पर सचिन-सचिन का शोर हो गया। उन्होंने डैन क्रिस्टियन से बैट मांगा।
यह चैरिटी मैच ऑस्ट्रेलिया के पूर्व कप्तान रिकी पॉन्टिंग एकादश और एडम गिलक्रिस्ट एकादश के बीच मेलबर्न जंक्शन ओवल में खेला जाएगा। पैरी ने शनिवार को सोशल मीडिया पर सचिन को चुनौती दी थी जिसे दिग्गज बल्लेबाज ने तुरंत स्वीकार कर लिया। सचिन ने ट्वीट किया, ‘शानदार, मैं ऐसा करना पंसद करूंगा और एक ओवर बल्लेबाजी करना चाहूंगा (हालांकि कंधे की चोट के कारण डॉक्टर ने मुझे ऐसा करने से मना किया है)।ऑस्ट्रेलियन वुमन क्रिकेट टीम के ट्विटर हैंडल पर ऐलिसे ने कहा, हाय सचिन, बुशफायर मैच के लिए आपको यहां देखकर हमें बहुत खुशी हो रही है। मैं जानती हूं कि आप एक टीम को कोचिंग कर रहे हैं। पर कल रात हम यूं ही बात कर रहे थे और तभी विचार आया कि क्या आप कल ब्रेक के दौरान मेरी गेंदबाजी पर एक ओवर बल्लेबाजी करेंगे। मुझे आपको गेंदबाजी करके बहुत खुशी होगी।


भेडिये के हमले से 12 घायल, 2 गंभीर

रायचूर। कर्नाटक के मस्की तालुक जिले के चिलकारगी और इरकाल गांव में रविवार को एक जंगली भेड़िये के हमले में 12 से अधिक लोग घायल हो गए जिनमें से दो की हालत गंभीर बताई जा रही है। पुलिस सूत्रों के अनुसार घायलों को पास ही के एक सरकारी अस्पताल में भर्ती कराया गया है जहां उनका उपचार किया जा रहा है। सूत्रों ने बताया कि घायलों में से दो की हालत गंभीर है जिन्हें सर, कान और हाथों में चोट आयी है और दोनों की हालत फिलहाल गंभीर है। भेड़िये के इस हमले के बाद गांव वालों ने उसे मार दिया है।


एयरोस्पेस ने मिसाइल का किया खुलासा

तेहरान। ईरान की इस्लामिक रिवोल्यूशन गार्ड की एयरोस्पेस डिवीजन ने मध्यम दूरी तक मार करने वाली मिसाइल का सार्वजनिक तौर पर खुलासा किया है। सरकारी टेलीविजन ईरीन टीवी ने यह जानकारी दी है। फतेह श्रेणी और कम वजन वाली इस मिसाइल का नाम ‘राड’ अर्थात गरज है और इसकी मारक क्षमता 500 से 700 किलाेमीटर दूरी तक है। यह अपने लक्ष्य को बहुत ही सटीकता से भेदने में सक्षम है। इसके अलावा एक मिसाइल प्रणोदक का भी प्रदर्शन किया गया है जिसका नाम सलमान है और यह मिसाइल में ठोस ईंधन के जरिए इसे निर्वात में भी काम करने के लिए सक्षम बनाता है।


भूत, भविष्य व वर्तमान से हो रूबरू

जयपुर। राजस्थान के मुख्यमंत्री अशोक गहलोत ने साहित्य को किसी भी देश का भूत, भविष्य और वर्तमान दर्पण बताते हुए कहा है कि युवा पीढ़ी को साहित्य, संस्कृति और संस्कारों से रूबरू होना चाहिए। ताकि इससे उनके बौद्धिक विकास के साथ उन्हें देश-दुनिया और समाज की वास्तविकता का पता चल सके। गहलोत शनिवार को काव्या फाउंडेशन जयपुर की ओर से आयोजित काव्य संध्या और साहित्यकार सम्मान समारोह में बोल रहे थे। उन्होंने कहा कि युवा पीढ़ी सोशल मीडिया के साथ साहित्य, संस्कृति और संस्कारों से रूबरू हो। इससे उनका बौद्धिक विकास तो होगा ही उन्हें देश-दुनिया और समाज की वास्तविकता भी पता चल सकेगी। उन्होंने कहा कि साहित्यकार अपनी रचनाओं से जनमानस को सही दिशा देने की क्षमता रखते हैं। राज्य सरकार पत्रकार, साहित्कार और लेखकों को सम्मान और सुविधाएं देने मेें किसी तरह की कमी नहीं रखेगी। उन्होंने कहा कि साहित्य किसी भी देश के भूत, भविष्य और वर्तमान का दर्पण है। साहित्य और साहित्यकारों का सम्मान हमारी परंपरा रही है। इससे नई पीढ़ी को प्रेरणा मिलती है। उन्होंने कहा कि राज्य सरकार राजस्थान के साहित्यकारों और लेखकों को प्रोत्साहन देने के उद्देश्य से बजट घोषणा के अनुरूप राजस्थान लिटरेचर फेस्टिवल भी जल्द आयोजित कराएगी। मुख्यमंत्री ने प्रसिद्ध लेखक गुरू रवीन्द्रनाथ टैगोर के कथन का जिक्र करते हुए कहा कि मानवता राष्ट्रवाद से बड़ी है। उनका कहना था कि मानवता ही नहीं बचेगी तो राष्ट्रवाद कहां रहेगा। देश के वर्तमान सामाजिक और राजनीतिक हालात पर चिंता व्यक्त करते हुए उन्होंने कहा कि आज की स्थितियों मेें हमें गुरूदेव के इन शब्दों को याद रखना चाहिए।गहलोत ने कहा कि आज देश में मानवता को भूलकर छद्म राष्ट्रवाद का माहौल बनाया जा रहा है। हमें संविधान की मूल भावना का आदर करते हुए आपसी सद्भाव और भाईचारे को बढ़ावा देना चाहिए। इस काम में भी साहित्य जगत की बड़ी भूमिका है। इस अवसर पर कला, साहित्य एवं संस्कृति मंत्री डॉ. बीडी कल्ला ने साहित्य को समाज का दर्पण बताते हुए कहा कि जितना अच्छा साहित्य होगा उतना ही अच्छा हमारा समाज होगा। इस मौके काव्या फाउंडेशन के संस्थापक डॉ. परीक्षित सिंह ने भी अपने विचार व्यक्त किये।


कोरोना वायरस से मरने वालों की संख्या 811

बीजिंग। चीन में कोरोना वायरस से मरने वालों की संख्या बढ़कर 811 हो गयी है, जबकि 37,198 लोगों में इस संक्रमण के पाये जाने की पुष्टि हुई है। चीन के राष्ट्रीय स्वास्थ्य आयोग ने यह जानकारी दी।
चीन के राष्ट्रीय स्वास्थ्य आयोग के अनुसार कोरोना वायरस के 37,198 मामलों की पुष्टि की जा चुकी है जिसमें से 6,188 लोगों की हालत नाजुक बनी हुई है इस वायरस से 811 लोगों की मौत हो चुकी है तथा 2,649 लोगों को अस्पताल से छुट्टी दे दी गयी है।
इससे पहले हुबेई स्वास्थ्य आयोग ने कहा कि प्रांत में कोरोनोवायरस से मरने वालों की संख्या बढ़कर 780 हो गयी है, जबकि प्रांत में 1,400 मामले दर्ज हुये है।
दिसंबर 2019 में चीन के वुहान शहर में कोरोनावायरस प्रकोप शुरू हुआ था। पिछले 24 घंटों में कम से कम 1,370 कोरोनावायरस के मामले सामने आये है। पिछले 24 घंटों में हुबेई प्रांत में कुल 2,147 नए मामले दर्ज किए गए हैं। चीन के अलावा अमेरिका सहित कई देशों में कोरोना वायरस के मामले दर्ज किये है।


टैक्सी स्टैंड पर चलीं ताबड़तोड़ गोलियां

राणा ओबराय

हिसार टैक्सी स्टैंड पर चलीं ताबड़तोड़ गोलियां, जनता भयभीत

चंडीगढ़। हरियाणा प्रदेश के हिसार में फव्वारा चौक स्थित टैक्सी स्टैंड पर ताबड़तोड़ गोलियां चली हैं। बताया जाता है कि बाइक सवार तीन युवकों ने एक व्यक्ति पर गोलियां चलाई हैं। व्यक्ति गंभीर हालत में हिसार के नागरिक अस्पताल में भर्ती है। जहां उसका उपचार चल रहा है। वहीँ, घटनास्थल पर पहुंचकर पुलिस जांच में जुटी हुई है।


लीलाराम ने 8 लाख की गली का किया उद्घाटन

राणा ओबराय

कैथल विधायक लीलाराम ने 8 लाख की लागत से बनी गली का किया उद्घाटन, जनता ने किया स्वागत

कैथल। हरियाणा के कैथल विधानसभा से विधायक लीलाराम गुर्जर ने अपने क्षेत्र की महादेव कालोनी की लगभग 8 लाख रुपये की लागत से तैयार गली नम्बर 16 का उदघाटन किया। इस अवसर पर पार्षद आशारानी व सुरिंदर पहलवान ने अपने कार्यकर्ताओं के साथ विधायक लीलाराम गुर्जर का स्वागत किया। विधायक ने कार्यकर्ताओं को सम्बोधित करते हुए कहा नई बनी सरकार के 100 दिन पूरे होने पर क्षेत्र के बहुत से कम पूरे हो चुके हैं। उन्होंने कहा पूरे विधानसभा में विकास का काम जोरो शोरो से चल रहा है। विधायक ने जनता को वायदा किया कि कैथल के विकास के लिए सरकार की तरफ से धन की कोई कमी नही आने दूंगा।


राणा का एशियन गेम्स में हुआ चयन

अतुल त्यागी जिला प्रभारी, प्रवीण कुमार रिपोर्टर पिलखुआ


सहित देश का दर्जनों बार नाम रोशन करने वाले छोटा खली के नाम से मशहूर विनोद राणा का सऊदी अरब जीहाद में होने वाली जू जितसू एशियन गेम्स में हुआ चयन।


हापुड़। आपको बता दें 21 मार्च से 29 मार्च 2020 तक साउदी अरब, जीदाह में होने वाली जू- जितसू एशियन गेम्स में जनपद हापुड़ के इंटरनेशनल खिलाड़ी विनोद राणा का हुआ चयन आपसे पहले भी दर्जनों बार अपने देश का नाम रोशन कर चुके हैं खिलाड़ी विनोद राणा। इससे पहले विनोद राणा  का जू-जीतसू वर्ल्ड चैंपियनशिप में 25th रैंकिंग प्राप्त की थी और 2019 में इंडिया बुक ऑफ रिकॉर्ड्स में भी विनोद राणा का नाम दर्ज हो चुका है। विनोद राणा बैंगलोर में होने वाली 19 मई, 2019 में 10 कि.मी. टी सी एस वर्ल्ड  चैंपियनशिप मैराथन में अच्छा प्रदर्शन दिखा चुके है। 2019 में थाईलैंड में जू - जीता सू में गोल्ड मेडल जीता 2019 में पुना इंटरनेशनल मैराथन में भी अच्छा प्रदर्शन किया था। 2018 में प्रोफेशनल एम. एम. ए. वर्ल्ड चैंपियनशिप में इंडोनेशिया के फाइटर को हराकर गोल्ड मेडल जीता था। 2015 में सेकंड वर्ल्ड मार्शल आर्ट गेम्स में किकबॉक्सिंग में गोल्ड मेडल जीता था अब दिखाएंगे जनपद हापुड़ के छोटा खली के नाम से मशहूर धौलाना थाना क्षेत्र के गांव सपनावत निवासी विनोद राणा सऊदी अरब में अपना जलवा आपसे पहले भी दर्जनों बार अपने देश का नाम रोशन कर चुके हैं।


विनोद राणा


मुठभेड़ः मार गिराए चार पाक सैनिक

नई दिल्ली। पाकिस्तानी सेना लगातार बीते 24 घंटे से जम्मू-कश्मीर के पुंछ और बालाकोट सेक्टर में सीमा पर गोलीबारी कर रही है। पाकिस्तानी सेना की ओर से नियंत्रण रेखा पर की गई गोलीबारी का करारा जवाब देते हुए सेना ने उसकी आधा दर्जन से अधिक चौकियों को तबाह कर दिया है। जवाबी कार्रवाई में कम से कम चार सैनिक भी मारे गए हैं। पाकिस्तानी चौकियों से उठता धुएं का गुबार पुंछ शहर तक देखा गया। इस बीच शनिवार को पाकिस्तानी गोलीबारी में एक जवान शहीद हो गया, जबकि तीन अन्य जवान घायल हुए थे। सैन्य प्रवक्ता ले. कर्नल देवेन्द्र आनंद ने बताया कि शहीद जवान नायक राजीव सिंह शेखावत था। वह राजस्थान का रहने वाला था। जबकि सिपाही सोयम सिंह व आजाद सिंह घायल हुए हैं। पाकिस्तान ने शनिवार शाम पौने चार बजे दिगवार सेक्टर में सैन्य चौकियों और रिहायशी इलाकों को निशाना बनाकर गोलीबारी शुरू कर दी। यह गोलीबारी रविवार दोपहर भी जारी है। जवाबी कार्रवाई में दिगवार सेक्टर के सामने पाकिस्तान के कब्जे वाले कश्मीर (पीओके) के चीड़िकोट क्षेत्र में तैनात पाकिस्तानी सेना की 41 सिंध रेजीमेंट की आधा दर्जन से अधिक चौकियां तबाह हो गईं। शनिवार शाम पौने चार बजे शुरू हुई गोलीबारी देर रात तक जारी थी। सैन्य प्रवक्ता ने बताया कि पाकिस्तान ने अकारण ही इलाके में गोलाबारी की। इसका सेना की ओर से माकूल जवाब दिया गया है। स्थानीय लोगों का कहना है कि इन्हीं चौकियों से पाकिस्तानी सेना पिछले काफी समय से गांव और पुंछ में गोलाबारी कर भारी नुकसान कर रही थी। सेना की जवाबी कार्रवाई से शायद अब कुछ दिनों तक पाकिस्तानी सेना की नापाक हरकतों पर रोक लगेगी। 


कठुआ में आईबी पर भी रातभर दागे गोले: अंतरराष्ट्रीय सीमा पर पाकिस्तान सीजफायर का उल्लंघन करने से बाज नहीं आ रहा। शुक्रवार पूरी रात पाकिस्तान ने छोटे हथियारों से सैन्य चौकियों को निशाना बनाने की कोशिश की। रात साढ़े नौ बजे से सुबह चार बजे तक गोलीबारी कर कोठा और चांदवां पोस्ट को निशाना बनाने की कोशिश की गई। इसका बीएसएफ ने मुंहतोड़ जवाब दिया।


पायलट ने फ्लाइट अटेंडेंट को प्रपोज किया

पायलट ने फ्लाइट अटेंडेंट को प्रपोज किया  अखिलेश पांडेय  वारसॉ। अक्सर लोग अपने प्यार का इजहार किसी खास जगह पर करने का सोचते हैं। ताकि वो पल ज...