बुधवार, 1 जनवरी 2020

इसी माह बुलाया विधानसभा विशेष-सत्र

शिमला। हिमाचल प्रदेश तेरहवीं विधानसभा (Himachal Pradesh 13th vidhansabha) का विशेष सत्र मंगलवार सात जनवरी सुबह 11 बजे बुलाया गया है। राज्यपाल बंडारू दत्तात्रेय ने विशेष सत्र को बुलाने संबंधी अधिसूचना जारी की है। बताया जा रहा है कि इस सत्र में अनुसूचित जाति, अनुसूचित जनजाति संशोधन विधेयक (Scheduled Castes, Scheduled Tribes Amendment Bill) की पुष्टि की जानी है। ये 126वां संशोधन विधेयक-2019 हाल ही में लोकसभा में मंजूर हुआ है। जिसमें लोकसभा और राज्य विधानसभाओं में अनुसूचित जाति और अनुसूचित जनजाति समुदायों को दिए गए आरक्षण को 10 साल बढ़ाने का प्रावधान किया गया है।


चूंकि, लोकसभा और राज्य विधानसभाओं में अनुसूचित जाति, अनुसूचित जनजाति और ऐंग्लो-इंडियन समुदाय को पिछले 70 वर्ष से मिल रहा आरक्षण 25 जनवरी, 2020 को समाप्त हो रहा है,इसलिए इसे सभी राज्य विधानसभाओं से पुष्ट करवाया जाना है। इसलिए ही हिमाचल प्रदेश विधानसभा का विशेष सत्र बुलाया गया है।


आमित शाह ने चुनाव की तैयारी की शुरू

नई दिल्ली। पश्चिम बंगाल में विधानसभा चुनाव होने में अभी एक साल का समय बचा है, और भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) के अध्यक्ष अमित शाह ने चुनाव की तैयारी अभी से शुरू कर दी है। चुनावी रणनीति बनाने में कहीं कोई चूक न रहे और इस मामले में भाषा आड़े न आए, इसके लिए भाजपा अध्यक्ष बांग्ला भाषा सीख रहे हैं। इसके लिए उन्होंने एक शिक्षक रखा लिया है। कोशिश यह है कि भाजपा अध्यक्ष कम से कम इस भाषा को समझने लगें और पश्चिम बंगाल की सभाओं में अपने भाषणों की शुरुआत बांग्ला में करें, जिससे भाषण प्रभावी लगे। पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी 'मां, माटी और मानुष' का नारा बुलंद करती रहती हैं, और अभी हाल के दिनों में उन्होंने बंगाली अस्मिता को खूब हवा देने की कोशिश की है। अपनी सभाओं में ममता भाजपा अध्यक्ष को बाहरी कह कर संबोधित करती हैं। अमित शाह को चुनावी रणनीति का माहिर माना जाता है और हर चुनाव के लिए शाह अलग-अलग रणनीति बनाते हैं। लेकिन पहले महाराष्ट्र और हरियाणा विधानसभा चुनाव में चूकने और झारखंड में हारने के बाद अब अमित शाह बंगाल में चुनावी कमान अपने हाथ में रखना चाहते हैं। इसके लिए जरूरी है कायकर्ताओं से संवाद और समन्वय। लिहाजा भाषा कहीं इस रणनीति में आड़े न आए, इसके लिए शाह बांग्ला सीख रहे हैं। पश्चिम बंगाल में भाजपा के एक बड़े नेता के मुताबिक, इसमें कुछ भी नया नहीं है। नेता ने कहा कि भाजपा अध्यक्ष बांग्ला और तमिल सहित देश के अलग-अलग प्रदेशों में बोली जाने वाली चार भाषाएं सीख रहे हैं। गौरतलब है कि कई लोग आश्चर्य करते हैं कि वर्षो गुजरात में बिताने के बावजूद अमित शाह कैसे अच्छी हिंदी बोल लेते हैं। इस पर सूत्रों का कहना है कि जेल में रहने के दौरान और कोर्ट द्वारा गुजरात में प्रवेश पर दो साल का प्रतिबंध लगाए जाने के दौरान अमित शाह ने हिंदी पर पकड़ बनाई थी।भाजपा अध्यक्ष बनने से पहले उन्होंने देश भर का दौरा किया और वह प्रमुख तीर्थस्थानों पर गए। इससे उन्हें देश के तमाम हिस्सों के राजनीतिक, सामाजिक और धार्मिक पहलुओं को समझने में मदद मिली। बताया जाता है कि अमित शाह के इसी रिसर्च का परिणाम था कि वह गुजरात से निकलकर उत्तर प्रदेश और पूर्वोत्तर भारत के राज्यों में चुनावी अभियान को सफलतापूर्वक आगे बढ़ा सके। बहुत कम लोगों को पता होगा कि बहुभाषी होने के साथ ही अमित शाह ने शास्त्रीय संगीत की भी शिक्षा ली है। खुद को रिलैक्स करने के लिए शाह शास्त्रीय संगीत और योग का सहारा लेते हैं।


जगह-जगह कार्यक्रम से किया जागरण

जौनपुर। खाद्य सुरक्षा एवं औषधि प्रशासन विभाग द्वारा नव वर्ष के प्रथम दिन बुधवार को नगर के सिपाह तिराहा, विशेषरपुर चौराहा, भण्डारी रेलवे स्टेशन, जिला चिकित्सालय गेट, पालिटेक्निक चौराहा, पार्क सहित अन्य जगहों पर जागरूकता कार्यक्रम किया गया। इस दौरान लोगों को स्वच्छ, स्वस्थ एवं गुणवत्तापूर्ण खाद्य पदार्थों के सेवन के प्रति जागरूक किया। विशेष रूप से दोहरा का विनिर्माण, भण्डारण, बिक्री व खाने से होने वाली हानियों को बताते हुये उसे रोकने के लिये समझाया गया।
 जिला अभिहित अधिकारी वीपी मिश्र के निर्देश पर निकली टीम में नेतृत्वकर्ता मुख्य खाद्य निरीक्षक अनिल राय के अलावा खाद्य निरीक्षक डा. तुलिका शर्मा, राजेन्द्र कुमार, संतोष दुबे, अमरदेव कुशवाहा, रघुनाथ पटेल, राजेश मौर्य, सूर्यमणि सहित तमाम विभागीय लोग शामिल रहे।


गोरखनाथ मंदिर में कथा-भंडारे का आयोजन

आकांशु उपाध्याय 
गाजियाबाद। बेहटा नहर स्थित गुरू गोरखनाथ मंदिर पर ट्रस्ट के द्वारा एक विशाल भंडारे एवं एक दिवसीय राम कथा का आयोजन किया गया। नव वर्ष के उपलक्ष में किए गए इस कार्यक्रम में नवनियुक्त भाजपा जिला अध्यक्ष। भाजपा महामंत्री, जिला उपाध्यक्ष आदि पद अधिकारियों के द्वारा हवन में आहुति प्रदान की गई एवं भंडारे का प्रसाद वितरण किया गया। इस अवसर पर क्षेत्र के सैकड़ों सम्मानित गणमान्य उपस्थित रहे और भंडारे के प्रसाद का सभी ने आनंद उठाया। कार्यक्रम के आयोजक एवं मंदिर ट्रस्ट के संरक्षक भगत जी के द्वारा बताया गया कि गुरु गोरखनाथ जी की इच्छा से यह धर्म संबंधित कार्य समय-समय पर होते रहते हैं और सभी लोगों का इसमें हमेशा सहयोग बना रहता है। उसके लिए मैं सदैव सबका आभारी रहूंगा और सदैव सभी साथी-सहयोगियों का धन्यवाद करता हूं।


कुष्ठ आश्रम में कंबल वितरित किए

बुलन्दशहर। नववर्ष के अवसर पर जिलाधिकारी रविन्द्र कुमार, ने कुष्ठ आश्रम पहुंचकर वहाँ के परिवारों को नववर्ष की हार्दिक शुभकामनाएं देते हुए सर्दी से बचाव के लिए कम्बल वितरित किये। जिलाधिकारी रविन्द्र कुमार, ने आश्रम में निवास करने वाले परिवारों की समस्याओं को सुनते हुए उनके निस्तारण के निर्देश सम्बन्धित को दिए इस मौके पर विरखेड़ा निवासी गंधर्व शर्मा, ने कुष्ठ आश्रम में देसी घी दान दिया इस अवसर पर एडीएम मनोज कुमार सिंघल,एडीएम रविन्द्र कुमार,तहसीलदार सदर नीरज कुमार, उपस्थित रहे।


घोटाले के बाद सरकार रखेगी एहतियात

लखनऊ। उत्तर प्रदेश में हुए होमगार्ड घोटाले के बाद इस मामले में सरकार अब काफी एहतियात बरत रही है। वीआईपी के यहां तैनात होमगाडरें के दैनिक भत्ते में अब किसी प्रकार की मनमानी नहीं हो सकेगी, क्योंकि उन्हें किए जाने वाले भुगतान का पूरा लेखा-जोखा रखा जाएगा। प्रमुख सचिव (होमगार्ड) अनिल कुमार ने बताया, “राजभवन व मुख्यमंत्री कार्यालय के अलावा अन्य विशिष्ट जगह तैनात होमगार्डो का पूरा लेखा-जोखा रखा जाएगा। इसकी जानकारी होमगार्ड विभाग को भी होनी चाहिए। यह निर्देश समस्त विभागों के सचिवों व मंत्रियों के अलावा डीजी (होमगार्ड) को भेज दिया गया है।” दरअसल, पिछले दिनों होमगार्ड ड्यूटी भत्ता घोटाला उजागर होने के बाद राजभवन, मुख्यमंत्री कार्यालय, आला अफसरों और अन्य वीआईपी के यहां तैनात होमगार्डो के भत्ते में बड़े पैमाने पर फर्जीवाड़ा सामने आया था। अब इनके भत्ते का भुगतान होमगार्ड विभाग करेगा। इसके अलावा प्रदेश के दूसरे विभाग के मंत्री, पूर्व मंत्री, पीजीआई समेत अन्य संस्थाओं में तैनात होमगार्डो का भुगतान होमगार्ड विभाग की जगह कार्यदायी संस्था करेगी। माना जा रहा है ऐसी नई व्यवस्था लागू होने से भ्रष्टाचार रुकेगा और होमगाडरें को भी आसानी रहेगी।


गार्ड ऑफ आनर, नही आने देगें आचं

नई दिल्ली। थलसेना प्रमुख मनोज मुकुंद नरवणे बुधवार सुबह दिल्ली स्थित राष्ट्रीय युद्ध स्मारक पहुंचकर शहीदों को श्रद्धांजलि दी। मंगलवार को उन्होंने थलसेना के 28 वें अध्यक्ष के रूप में अपना पदभार ग्रहण किया था। जनरल एम एम नरवणे को इसके बाद सेना गार्ड ऑफ आनर देगी। बीते मंगलवार को पद संभालने के बाद उन्होंने कहा था कि आतंकवाद को लेकर पाकिस्तान का पैंतरा ज्यादा दिन नहीं चलेगा।युद्ध स्मारक पहुंचे मनोज मुकुंद नरवणे  ने कहा कि- मैं वाहेगुरु जी से प्रार्थना करता हूं कि वे मुझे सेना के प्रमुख के रूप में अपने कर्तव्यों को निभाने के लिए साहस और शक्ति दें। तीनों सेवाएं देश की रक्षा के लिए तैयार हैं।  उन्होंने आगे कहा कि हमारी प्राथमिकता हर समय ऑपरेशनल तरीके से तैयार रहने की होगी। हम मानवाधिकारों के सम्मान पर विशेष ध्यान देंगे।


तालिबान हमले मे मारे गए 8 सैनिक

काबुल। अफगानिस्तान के बल्ख प्रांत में तालिबान के हमले में कम से कम आठ सैनिक मारे गए। टोलो न्यूज की रिपोर्ट के अनुसार, बल्ख हाईवे पुलिस कमांडर फवाद सालेह ने कहा कि हमला मंगलवार रात बल्ख प्रांत के आलम खील गांव स्थित एक हाईवे पुलिस चौकी पर हुआ। सालेह ने कहा कि हमले के वक्त चौकी पर कुल 14 सैनिक थे, जिनमें से केवल छह सैनिकों की जान बच पाई। यह चौकी बल्ख-जॉज्जन राजमार्ग पर स्थित है। एक सूत्र ने टोलो न्यूज को बताया कि तालिबान ने एक घुसपैठिए की मदद से हमले को अंजाम दिया। तालिबान ने हालांकि अभी तक इस पर कोई टिप्पणी नहीं की है। रक्षा मंत्रालय ने बताया कि तखार प्रांत में मंगलवार रात तालिबान के एक हमले में दो एएनए सैनिक मारे गए। यह घटना देर रात दरकाद जिले में हुई, जब तालिबान के एक समूह ने संयुक्त बलों की चौकी पर हमला किया। मंत्रालय ने कहा कि हमले में एक पुलिस अधिकारी सहित दो अन्य घायल हो गए।


स्पा सेंटर में छापामारी,25 युवती 10 युवक

गौतम बुध नगर। नोएडा पुलिस ने एक स्पा सेंटर में छापेमारी की। इस दौरान पुलिस ने इलाके के कई स्पा सेंटरों में छापेमारी की। छापेमारी के दौरान पुलिस ने कई लोगों को अश्लील अवस्था में गिरफ्तार किया। पुलिस ने बताया कि उसे कई दिनों से खबर मिल रही थी। जिसके बाद पुलिस ने एक के बाद कई स्पा सेंटरों में छापेमारी की। स्पा सेंटरों में चल रही अवैध गतिविधियों के बाद छापा मारा गया। छापेमारी के लिए एक स्पेशल टीम बनाई गई थी। पुलिस के मुताबिक, ये पूरा मामला नोएडा के सेक्टर 18 का है। जहां इलाके में कई स्पा सेंटर खुले हुए थे। जानकारी के आधार पर पुलिस ने कार्रवाई की। इस दौरान पुलिस ने 25 लड़कियों और 10 लड़कों को गिरफ्तार किया। नोएडा पुलिस के एसएसपी वैभव कृष्ण के नेतृत्व में छापेमारी की गई थी। इस दौरान 15 टीमों का गठन किया गया था। जिसमें अलग अलग जगहों पर छापेमारी की। पुलिस ने 14 स्पा सेंटरों पर छापेमारी की।


ट्रिपल मर्डर केस में चौथी लाशः सस्पेंस

शामली में ट्रिपल मर्डर में अब चौथी लाश मिली, एक ही परिवार में चार लाशें मिलने से शहर में सनसनी फ़ैल गई
शामली। साल के आखिरी दिन मंगलवार को सुप्रसिद्ध भजन गायक अजय पाठक, उनकी पत्नी व बेटी की हत्या से शामली जनपद में हड़कंप मच गया। तीनों की हत्या धारधार हथियार से उनके ही घर के ऊपरी हिस्से में की गई. इतना ही नहीं 10 साल का बेटा गायब मिला। पुलिस ने बुधवार को अगवा बेटे के अधजला शव हरियाणा के पानीपत से बरामद किया। अजय पाठक, उनकी पत्नी व बेटी की हत्या के बाद उन्हीने के कार से बेटे को अगवा कर ले गए थे हत्यारे।


एक ही परिवार के चार सदस्यों की निर्ममता से हत्या


एक ही परिवार के चार सदस्यों की निर्ममता से हत्या के बाद परिवार में जहां कोहराम मचा है वहीं इलाके के लोगों में भी नाराजगी देखने को मिल रही है। यहां अजय पाठक (42), पत्नी स्नेहलता (38), बेटी वसुंधरा (15) और बेटे भागवत (10) के साथ रहते थे। मंगलवार को पाठक परिवार का कोई सदस्य बाहर नहीं निकला, जिसके बाद शाम चार बजे के करीब पास में ही रहने वाले उनके भाई उन्हें मोबाइल पर कॉल कर रहे थे लेकिन फोन नहीं उठ रहा था।


बेटे को अगवा कर की हत्या


जिसके बाद पड़ोसी व परिजन घर पहुंचे। घर के मुख्य दरवाजे का छोटा गेट खुला था। उसके माध्यम से लोग ऊपर पहुंचे तो वहां गेट पर ताला लगा मिला। ताला तोड़कर देखा तो अंदर अजय पाठक, पत्नी व बेटी के रक्तरंजित शव पड़े थे। हत्यारे घर में लगे सीसीटीवी कैमरे की डीवीआर भी ले गए। अजय पाठक का बेटा भागवत व उनकी कार भी गायब थी। इसके बाद सूचना पर एसपी विनीत जायसवाल, जिलाधिकारी अखिलेश सिंह और डीआइजी उपेंद्र अग्रवाल ने मौके पर जाकर घटना की जानकारी ली।


खुलासे में लगी कई टीमें


अगवा बेटे और कार की तलाश में पुलिस जुटी थी। तभी पुलिस को जानकारी मिली कि हरियाणा के पानीपत में एक एको कार में एक बच्चे का अधजला शव मिला है। परिजनों संग मौके पर पहुंची पुलिस ने मृतक की शिनाख्त अजय पाठक ने बेटे भागवत के तौर पर हुई। पूरे परिवार की निर्मम हत्या के बाद सभी सकते में हैं।


घटना की जानकारी मिलते ही एसपी मौके पर पहुंचे। एसपी विनीत जायसवाल ने बताया कि एक ही परिवार के चार सदस्यों की हत्या की गई है। पहली नजर में मामला रंजिशन प्रतीत हो रहा है। घटना के खुलासे के लिए कई टीमें बनाई गई हैं। जल्द ही आरोपी सलाखों के पीछे होंगे।


पुलिस ने युवक को चिट्टा संग किया गिरफ्तार

सोलन। जिला पुलिस ने एक युवक से 3.83 ग्राम चिट्टा (Chitta)बरामद करने में कामयाबी हासिल की है। इस संबंध में पुलिस ने युवक को गिरफ्तार ( Arrest)कर लिया है और आगामी कार्रवाई की जा रही है। जानकारी के अनुसार पुलिस सदर थाना सोलन के तहत राजगढ़ रोड पर कॉलेज के समीप एक मकान की धरातल मंजिल के कमरे में गुप्त सूचना के आधार पर पुलिस ने छापा मारा।


जहां पर जिला कुल्लू के निरमंड निवासी 28 वर्षीय कुनाल शर्मा से 3.83 ग्राम चिट्टा बरामद हुआ। पुलिस ने युवक के खिलाफ मामला दर्जकर उसे गिरफ्तार कर लिया है ओर आगामी कार्रवाई की जा रही है। मामले की पुष्टि डीएसपी रमेश कुमार शर्मा ने की है। उन्होंने कहा कि पुलिस विभाग द्वारा नशा तस्करों के खिलाफ छेड़े गए अभियान को नव वर्ष में और अधिक तेज किया जाएगा। उन्होंने कहा कि नशा तस्करों को किसी भी सूरत में बख्शा नहीं जाएगा।


सोनिका मोदी बनी न्यू ईयर क्वीन '2020'

कुल्लू। पर्यटन नगरी मनाली में धूमधाम के साथ नए साल का जश्न मनाया गया। पर्यटन निगम की ओर से क्‍लब हाउस मनाली (Club House Manali) में नववर्ष की संध्या पर आयोजित कार्यक्रम में चंडीगढ़ की सोनिका मोदी को “न्यू ईयर क्वीन 2020” चुना गया। पर्यटन निगम के डीजीएम अनिल तनेजा ने मोनिका को ताज पहनाकर सम्मानित किया और केक कटवाया। उनको परिवार के साथ पर्यटन निगम के होटल में दो दिन नि:शुल्क ठहरने का भी न्योता दिया गया। पर्यटन निगम के क्लब हाउस में सैलानियों का स्वागत कुल्‍लवी वाद्ययंत्रों की धुन में टोपी व मफलर पहनाकर किया।


प्रतियोगिता रात साढ़े 11 बजे तक हुई जिसमें कई सैलानियों (Tourists) ने भाग लेकर माहौल को रंगीन बनाया। इस दौरान सैलानियों के कदम कुल्लवी वाद्य यंत्र की धुन पर खूब थिरके। लेमन डांस में भी चंडीगढ़ के मिसेज एंड मिस्टर संजय शर्मा ने बाजी मारी। बैलून डांस प्रतियोगियता में दिल्ली के मिसेज शालिनी एंड मिस्टर संजय विजयी रहे, जबकि बेस्ट डांस कपल का खिताब अहमदाबाद की मिसेज शिल्पा व मिस्टर अतुल ने जीता। सोनिका ने बताया कि वह पहली बार ही मनाली (Manali) आई हैं। उन्होंने मनाली सहित यहां के पर्यटन स्थलों की सुंदरता की सराहना की। उन्होंने 31 दिसंबर का दिन सोलंगनाला में बर्फ में खेल कर बिताया। दूसरी ओर पर्यटन नगरी के अधिकतर होटलों में नववर्ष की धूम रही। कार्निवाल कमेटी ने भी सैलानियों की संध्या को रंगीन बनाने के लिए माल रोड में खास इंतजाम किए थे। पुलिस के इंतजाम कड़े होने से सभी जगह शांति बनी रही। 200 से अधिक जवानों ने सैलानियों के न्यू ईयर को यादगार बनाने में सेवाएं दी।


यह भी पढ़ें: सरकार ने इधर-उधर किए 10 IAS, पीडब्ल्यूडी के दो अधिकारियों को मिली सौगात
इसके अलावा मिनी इजरायल कसोल में देश के कोने-कोने से बड़ी संख्या में पर्यटक पहुंचे और जमकर नए साल का जश्न मनाया। कुल्लू घाटी में विभिन्न जगह पर पर्यटक लाइव म्यूजिक व डीजे की धुन पर खूब झूमे। मिनी इजरायल कसोल में बड़ी संख्या में पहुंचे पर्यटकों ने खूब मस्ती की। जगह-जगह पर स्थानीय लोगों ने पर्यटकों के लिए खासा इंतजाम किया हुआ था। दिल्ली से नए साल मनाने कसोल पहुंची दीपिका ने बताया कि कसोल में नए साल के जश्न के लिए पार्टी में उन्होंने खूब मस्ती की। यहां नए साल का जश्न मनाना अपने आप में नया एक्सपिरियंस है।


सेवा-समिति ने बस स्टैंड पर की सफाई

सूरजपुर। मानव सेवा समिती संस्था के संस्थापक सतगुरु देव श्री सतपाल जी महाराज जी के प्रेरणा से नववर्ष के आगमन पर 1 जनवरी 2020 को छत्तीसगढ़ के विभिन्न जिलो में स्वच्छता अभियान चलाया गया। जिसमें मानव सेवा दल समिती जिला सूरजपुर के स्वयं सेवकों द्वारा 1 जनवरी को सूरजपुर जिला के बस स्टेन्ड परिसर व प्रतीक्षालय में साफ सफाई की गई। तथा यात्री प्रतीक्षालय को व्यवस्थित किया गया। जिसमें नगर पालिका परिषद् सूरजपुर के श्री शिव नारायण राजवाड़े, रामचंद्र, सोनसाय, श्याम लाल, संतोष सहित अन्य कर्मचारियों ने विषेश सहयोग किया। तथा मानव सेवा दल समिती के सदस्यों ने आज सुबह से ही सूरजपुर बस स्टेन्ड परिसर में साफ सफाई करना शुरू कर दिया। एवं सूरजपुर के नागरिकों को यह संदेश दिया कि आप भी अपने आस -पास साफ-सफाई रखें, एवं शहर को स्वच्छ रखें। 


इस दौरान जीतराम, जिरबोधन,सहोदर राम, रुद्र प्रताप, राजाराम, मोतीलाल, रामेश्वर,सेवकराम ,रूपनारायण, बिहारी लाल, छतरराम, जेलर सिंह, धर्मजीत, लालचन्द ,बेनीमाधव, अजमेर, खेलसाय, मधुसूदन, गणेश, बाबूलाल, बलवंत, बसंत, सनतराम, सहित सैकड़ों सदस्य शामिल रहे।
साफ सफाई अभियान के पश्चात सेवादल समिती द्वारा कर्मचारियों एंव अधिकारी को मानव धर्म संदेश व हंसादेश पत्रिका देकर नववर्ष की हार्दिक शुभकामनाओ सहित सप्रेम भेंट किया गया।
इस साफ सफाई अभियान में राजूराम का विशेष सहयोग रहा।


22 आईपीएस अधिकारियों का तबादला

पटना। बिहार के 22 आईपीएस अधिकारियों का तबादला किया गया है। इनमें से कई एडीजी रैंक के अधिकारी भी शामिल हैं।


एडीजी अमित कुमार को अपर पुलिस महानिदेशक विधि व्यवस्था बनाया गया है। सुशील एम खोपड़े एडीजी अभियान को अब अपर पुलिस महानिदेशक अभियान के साथ-साथ अतिरिक्त प्रभार अपर पुलिस महानिदेशक आतंकवाद निरोधक दस्ता बिहार पटना के पद पर पदस्थापित किया गया है। पंकज कुमार दराद को पुलिस महानिरीक्षक मिथिला क्षेत्र दरभंगा से तबादला करते हुए अपर पुलिस महानिदेशक रेलवे पटना बनाया गया है।


पुलिस महानिरीक्षक मगध क्षेत्र गया पारसनाथ को पुलिस महानिरीक्षक बजट अपील एवं कल्याण बिहार पटना के पद पर पदस्थापित किया गया है। इसके साथ ये पुलिस महानिरीक्षक सैन्य पुलिस के अतिरिक्त प्रभार में रहेंगे।


नशे में मारी 12 को टक्कर,दो की मौत

रांची। रांची में शराब पीकर कार चला रहे एक युवक ने 12 लोगों को ठोकर मार दी। घटना पटेल चौक के पास मंगलवार देर रात की है। बताया जा रहा है कि एक अनियंत्रित कार ने 12 लोगों को टक्कर मार दी। टक्कर इतनी जबरदस्त थी कि मौके पर ही दो लोगों की मौत हो गई।


इस हादसे में दो लोगों की मौत हो गई जबकि चार की हालत गंभीर बनी हुई है। बताया जा रहा है कि कार को ड्राइव कर रहा युवक नशे में धुत्त था। जिसके कारण उसने अपना कंट्रोल खो दिया। इस हादसे में एक बाइक पर सवार तीन लोग, एक स्कूटी चालक और एक बाइक से जा रहे दो लोग समेत पैदल चल रहे लोग हादसे के शिकाय हो गये।


ख़बरों के मुताबिक नशे में टल्ली कार चालक तेज रफ्तार से गाड़ी चला रहा था। जैसे ही वो पटेल चौक की ओर आगे बढ़ा उसने अपना कंट्रोल खो दिया। इसके बाद सड़क किनारे बाइक, स्कूटी और पैदल जा रहे लोगों को उसने रौंद दिया। इस हादसे के बाद पुलिस मौके पर पहुंची। पुलिस ने आरोपी युवक को गिरफ्तार कर लिया है।


गर्भवती क्रिकेटर को वेतन, साल की छुट्टी

सिडनी। कामकाजी महिलाएं अक्सर इस डर में जीती हैं कि मां बनने पर उन्हें बड़ा आर्थिक नुकसान उठाना पड़ेगा। कई बार महिलाओं को प्रेग्नेंसी में नौकरी छोडऩी पड़ती है। खिलाडिय़ों की बात करें तो कई मामलों में वे एक साल तक खेल से दूर हो जाती हैं। ऐसे में ऑस्ट्रेलिया के क्रिकेट बोर्ड ने नजीर पेश की है। उसने अपनी महिला क्रिकेटर्स को 12 महीने का वेतन सहित मातृत्व अवकाश देना शुरू किया है।
सीनियर क्रिकेटर जेस डफिन इस पॉलिसी का फायदा पाने वाली पहली क्रिकेटर बनी हैं। उन्हें इस छुट्टी के दौरान पूरा वेतन और अगली गर्मियों में नया कॉन्ट्रैक्ट मिलेगा। जेस चाहें तो बच्चे को जन्म देने से पहले तक ऐसी भूमिका स्वीकार सकती हैं, जिसमें क्रिकेट न खेलना पड़े।
अगर बीसीसीआई की बात करें तो सबसे अमीर क्रिकेट बोर्ड होने के बावजूद यहां मातृत्व अवकाश को लेकर कोई पॉलिसी नहीं है। भारतीय महिला क्रिकेट टीम की पूर्व कप्तान डायना एडुल्जी ने बताया कि भारत में महिला क्रिकेटर्स को पैरंटल लीव नहीं मिलती। वहीं, टीम इंडिया के लिए 64 इंटरनैशनल मैच खेलने वालीं रीमा मल्होत्रा की मानें तो भारतीय क्रिकेट बोर्ड के सामने कभी ऐसा केस आया ही नहीं, जहां मातृत्व अवकाश मांगा गया हो।


एक्सप्रेस-वे पर कार में मिले तीन शव

मथुरा। नए साल के पहले दिन उत्तर प्रदेश के मथुरा के यमुना एक्सप्रेस-वे पर एक गाड़ी में तीन लोगों की लाश मिलने से हड़कंप मच गया है। मृतक सभी लोग एक ही परिवार के सदस्य बताए जा रहे हैं। यमुना एक्सप्रेस-वे पर खड़ी एक हुंडई क्रेटा कार में ये तीनों शव मिले हैं। वहीं गाड़ी में एक बच्चा गंभीर हालत में मिला है, जिसे इलाज के लिए अस्पताल भेजा गया है। पुलिस के मुताबिक प्रथम दृष्टया कारोबार में घाटा और पारिवारिक कलह के वजह से आत्महत्या जैसा कदम उठाया लग रहा है। पुलिस ने मौके से एक नोट भी बरामद किया है।


थाना जमुनापार क्षेत्र में यमुना एक्सप्रेसवे के माइल स्टोन 105 पर बुधवार सुबह एक क्रेटा कार खड़ी मिली। गाड़ी अंदर से लॉक थी। कार न खुलने पर उसका शीशा तोड़ा गया तो अंदर तीन लाशें पड़ी मिली। जबकि एक बच्चे की सांसें चल रही थी। मृतक की पहचान गऊ घाट स्थित लाल दरवाजा निवासी नीरज अग्रवाल, उनकी पत्नी नेहा अग्रवाल और बेटी धान्या अग्रवाल के रूप में हुई है। वहीं बेटे शौर्य अग्रवाल को गंभीर हालत में अस्पताल में एडमिट कराया गया है। मृतक नीरज अग्रवाल सर्राफा व्यवसायी थे।


ईरान को बड़ी कीमत चुकानी होगीः ट्रंप

वॉशिंगटन। अमेरिका के राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप अपने ट्वीट्स को लेकर सुर्खियों में बने रहते हैं। नए साल के पहले दिन अमेरिकी राष्ट्रपति ने ईरान को धमकी दी है। बगदाद स्थित अमेरिकी दूतावास के बाहर हो रहे विरोध प्रदर्शन के बीच ट्रंप ने कहा है कि अगर अमेरिकी दूतावास के किसी सदस्य को कुछ हुआ, तो ईरान को बड़ी कीमत चुकानी पड़ेगी। ईरान इसे चेतावनी नहीं, धमकी समझे।
दरअसल, इराक के बगदाद में स्थित अमेरिकी दूतावास के बाहर ईरान के हजारों समर्थक प्रदर्शन कर रहे हैं। इस दौरान दूतावास पर पत्थर फेंके गए। दीवार पर चढऩे की कोशिश की गई। इसी के जवाब में डोनाल्ड ट्रंप ने ईरान को धमकी दी है।
डोनाल्ड ट्रंप ने ट्वीट किया, अमेरिकी दूतावास के सदस्य को चोट पहुंची या फिर कुछ हुआ तो बहुत बड़ी कीमत चुकानी पड़ेगी। इसे चेतावनी नहीं, धमकी समझिए। हैप्पी न्यू ईयर।
ट्रंप ने एक और ट्वीट किया, इराक में स्थित अमेरिकी दूतावास अभी सुरक्षित है। हमारे कई लड़ाकू जवान शानदार तकनीक के साथ वहां पर मौजूद हैं। इराक के राष्ट्रपति, प्रधानमंत्री का भी शुक्रिया, क्योंकि उन्होंने तुरंत एक्शन लिया।
बता दें कि इराक और सीरिया में ईरानी समर्थित हिज़बुल्लाह विद्रोहियों पर अमेरिका के हवाई हमले के विरोध में सोमवार (30 दिसंबर 2019) को प्रदर्शनकारियों ने अमेरिका के दूतावास को घेर लिया था और बाहरी बाड़ में आग लगा दी थी। इसके बाद वहां बड़ी तादात में यूएस आर्मी तैनात है।


सेवा-आश्रम की संगोष्ठी का आयोजन

तेजस्वी सेवार्थ सेवा आश्रम


बृजेश केसरवानी
प्रयागराज। चिलबिला मांडा में संगोष्ठी का आयोजन किया गया। जिंसमे तेजस्वी आश्रम के कौर कमेटी के पदाधिकारी व सोनभद्र जनपद आश्रम प्रबंधन समिति के अध्यक्ष  परमपूज्य श्री मुक्तेस्वर बाबा जी महाराज पधारे व कार्यक्रम में अनाथालय, नशामुक्ति केंद्र के शुभारम्भ के संदर्भ में वृहद चर्चा हुई। संगोष्ठी में सोनभद्र, मिर्ज़ापुर, वाराणसी, जौनपुर,प्रतापगढ़ से आश्रम परिवार के सदस्य आये हुये थे। आश्रम का विस्तार प्रत्येक जनपद स्तर पर होने पर चर्चाये हुये ग्रामस्तर, ब्लॉकस्तर व जनपदस्तर पर गरीब कन्यायो का  शादियां कराना, बेरोजगार युवावों को रोजगार उपलब्ध कराना, नशामुक्ति अभियान, स्वक्षता अभियान, गरीब, बेसहारा, बृद्ध लोगो का निस्वार्थ भाव से सेवा कार्य करना इत्यादि।
कार्यक्रम की अध्यक्षता डॉ श्री शंकर लाल सरोज जी
मुख्यअतिथि श्री विजय शंकर शुक्ला जी (अध्यक्ष) वाराणसी
विशिष्ठ अतिथि श्री राकेश मिश्रा जी प्रतापगढ़
कार्यक्रम का संचालन श्री प्रकाश पाण्डेय जी (प्रबंधक) ने किया।
सोनभद्र जनपद से डॉ श्री इम्तियाज अहमद (गुड्डू)जी, श्री राहुल मद्देशिया जी, श्री आशीष भुजवाल जी, श्री अभय शुक्ला जी, श्री अभिषेक शुक्ला जी, श्री सुदामा पाण्डेय जी
प्रतापगढ़ से श्री बड़ेलाल मिश्रा, श्री आदित्य पाण्डेय जी, श्री अजय सिंह जी
मिर्ज़ापुर से कौशिक शुक्ला जी, श्री अमित त्रिपाठी जी, श्री राजेश त्रिपाठी जी,
 प्रयागराज श्री ताज मोहमद, श्री मोबिन आलम, श्री तौहीद रजा अंसारी, श्री जावेद आलम, खलील मोहम्मद जी, श्री रामजन बिंद, 
जौनपुर से श्री श्याम बहादुर पाल जी


खिली धूप से मैदान का तापमान बढ़ा

विशिष्ट शर्मा


भीलवाड़ा। राजस्थान के भीलवाड़ा जिले की सहाडा तहसील के कोशिथल मे विगत 10-15 दिनों से सर्दी का सितम चरम सीमा पर होने से शिमला कि बर्फानी सर्दी का अहसास करा दिया।गांव के युवा पीढ़ी व बच्चे, महिला, बुजुर्गो का सर्दी से बेहाल हो गये व अलाव ही एकमात्र सहारा हैं। पुरा दिन जगह जगह अलाव, धुणी ताप कर सर्दी के कहर से बचने का जतन कर रहे। अच्छी खासी धूप से तापमान में  वृद्धि होकर 14 डिग्री सेल्सियस से 19 डिग्री सेल्सियस तक रहा। सर्दी के कारण खानपान में भी दाल ढोकले, मक्का की रोटी, तिलहन का तेल का क्षेत्र में उपयोग बढ गया। इससे कोशिथल के कान्या कि डीमांड बढ गई। नववर्ष पर कोशिथल के कान्या खिलाकर कोशिथल के ग्रामीण क्षेत्रों के ग्रामवासी एक दुसरे को व परिवार के रिस्तेदारो को नववर्ष की बधाइयां दे रहे।


 


नव वर्ष में शिव-मंदिर की नींव रखी

अश्वनी उपाध्याय


गाजियाबाद। नव वर्ष के शुभ आगमन पर लोनी-गाजियाबाद रोड स्थित निर्मला कुंज फेश 2 में सार्वजनिक शिव मंदिर निर्माण हेतु बुधवार को भूमि पूजन किया गया। मन्दिर के लिए भूमि का दान दमेंद्र कुमार जैन द्वारा किया गया । ग्रामीणों ने कहा कि 'देवों के देव महादेव' का कृपा लाभ आस-पास क्षेत्र एवं क्षेत्रवासियों को मिल रहा है। भोलेनाथ पर आस्था रखने वाले भक्तजनों की इच्छा है कि निर्मला कुंज में भव्य शिव मंदिर का निर्माण हो। शिव मंदिर का निर्माण हो जाने पर भोलेनाथ के भक्त, माता एवं बहने पास में ही पूजा-पाठ कर सकेंगे।  आसपास मंदिर न होने के कारण दूर दराज तक पूजा करने के लिए जाना पड़ता है। इस निमित्त मंदिर निर्माण हेतु भूमि पूजन ग्रामीणों की उपस्थिति में किया गया। इस मौके पर मुख्य रूप से वीरेंद्र गुप्ता, हिन्दू जागरण मंच युवा के जिला  अध्य्क्ष प्रेमपाल,रामप्रसाद, नितिन शर्मा,अनिल कुमार,राजेश राय आदि लोग मौजूद रहे।


पायलट ने फ्लाइट अटेंडेंट को प्रपोज किया

पायलट ने फ्लाइट अटेंडेंट को प्रपोज किया  अखिलेश पांडेय  वारसॉ। अक्सर लोग अपने प्यार का इजहार किसी खास जगह पर करने का सोचते हैं। ताकि वो पल ज...