बुधवार, 18 दिसंबर 2019

70 बच्चे रिहा कराए, तस्कर गिरफतार

कोंडागांव। छत्तीसगढ़ पुलिस को बड़ी सफलता मिली है। मानव तस्करी कर ले जाये गए 70 बच्चों को रिहा कराया गया है। आपको बता दें तस्करी करने वाले तस्कर चेन्नई, हैदराबाद और उड़ीसा के बंधक मजदूर थे। जो 70 बच्चों को कैद किए थे।


 कोंडागांव पुलिस ने पांच आरोपियों को गिरफ्तार किया है। ये ऑपरेशन पिछले 15 दिन से आरोपियों को पकड़ने के लिए चल रहा था। आखिर पुलिस को बड़ी मशक्कत के बाद सफलता मिल ही गई।


ब्लास्ट मामले में पांचों आरोपी दोषी साबित

बम ब्लास्ट मामले में एक स्पेशल कोर्ट ने बुधवार को फैसला सुनाते हुए पांचों आरोपियों को दोषी करार दिया। 



जयपुर! जयपुर में साल 2008 में हुए बम ब्लास्ट मामले में एक स्पेशल कोर्ट ने बुधवार को फैसला सुनाते हुए पांचों आरोपियों को दोषी करार दिया। 13 मई, 2008 को शहर के अंदर अलग-अलग जगहों पर 8 सिलसिलेवार बम धमाके हुए थे, जिनमें 80 लोगों की मौत हो गई थी और 150 से ज्यादा लोग घायल हुए थे। विशेष कोर्ट के न्यायाधीश अजय कुमार शर्मा ने इस केस में अपना फैसला सुनाते हुए भी पांचों गुनहगारों को दोषी करार दिया। इस मामले में सभी पांचों दोषी उत्तर प्रदेश के रहने वाले हैं, उनके तीन साथियों को पुलिस आज तक गिरफ्तार नहीं कर सकी है।
ये 5 दोषी करार
जयपुर के चांदपोल हनुमान मंदिर, सांगानेरी गेट हनुमान मंदिर सहित अन्य स्थानों पर हुए बम धमाकों के आरोपितों में यूपी में लखनऊ निवासी शाहबाज हुसैन, यूपी के आजमगढ़ निवासी मोहम्मद सैफ, सरवर आजमी, सैफुर्रहमान और सलमान को बुधवार को सजा सुनाई जाएगी। इस मामले के आजमगढ़ निवासी तीन आरोपित शादाब, मोहम्मद खालिद और साजिद बड़ा फिलहाल फरार हैं, दो की मौत हो चुकी है।
जख्म आज भी हरे
इस घटना के 11 साल बाद भी उन परिवारों के जख्म आज भी हरे हैं, जिन्होंने बम धमकों में अपनों को खोया। धमाकों वाले दिन दो बहनें चांदपोल हनुमानजी के मंदिर के पास एक हलवाई की दुकान से दही लेने गई हुई थीं, जब दोनों वहां पहुंचीं तो उसी वक्त धमाका हो गया। एक बहन ने तो उसी समय दम तोड़ दिया और दूसरी बहन अलीना के जिस्म में आज भी उस धमाके से निकले छर्रे मौजूद हैं। अलीना के शरीर में आज भी चार छर्रे मौजूद हैं।


सीलिंग के विरोधी ने बनाई रणनीति

गाजियाबाद! उद्योग व्यापारी वेलफेयर एसोसिएशन रजिस्टर्ड के जिला अध्यक्ष संदीप बंसल ने अपने सभी पदाधिकारियों एवं व्यापारियों के साथ जीडीए द्वारा सीलिंग, ऑनलाइन ट्रेडिंग एवं जीएसटी का विरोध किया तथा रणनीति बनाई!


अखिल भारतीय उद्योग व्यापार मंडल के राष्ट्रीय अध्यक्ष संदीप बंसल लखनऊ की उपस्थिति में अपने व्यापार मंडल का विलय कर लिया और राष्ट्रीय अध्यक्ष संदीप बंसल लखनऊ के द्वारा संदीप बंसल गाजियाबाद को जिलाध्यक्ष गाजियाबाद नियुक्त किया गया एवं संजय बिंदल को महानगर अध्यक्ष गाजियाबाद नियुक्त किया गया! इस अवसर पर निम्न पदाधिकारी एवं व्यापारी रुपेश गर्ग, अनिल गर्ग, अमन सिसोदिया, दीपक गर्ग, प्रेम प्रकाश चीनी, तरुण शर्मा, कुमुद गर्ग, महेंद्र कुमार, नानक गोस्वामी, अजय खरखोदादिया, मनीष निश्चल, अरुण मित्तल, जितेंद्र गोयल,  विनोद अग्रवाल, महेश अग्रवाल, संजय गुप्ता, सुशील बत्रा, राजीव सोनी, सोनू सैनी, संजीव सिंघल, कैलाश सिसोदिया, देव आनंद कश्यप, अनिल गुप्ता, नितिन मित्तल, नरेश कुमार, पम्मी आदि उपस्थित थे!


 


सरकार के विरोध में खड़े हुए विधायक

लखनऊ। विधानसभा में उस समय हालात असहज हो गए जब गाजियाबाद के लोनी विधानसभा से बीजेपी के विधायक नंदकिशोर गुर्जर ने दारोगा के जरिए उनकी पिटाई करने का मामला विधानसभा अध्यक्ष के सामने उठाना चाहा । बीजेपी विधायक नंदकिशोर गुर्जर ने कहा कि दारोगा ने ना सिर्फ उनसे बदसलूकी की बल्कि उनकी पिटाई भी की , ऐसे मे विधानसभा पीठ उनकी रक्षा करें । विधानसभा अध्यक्ष ने BJP विधायक गुर्जर को अनसुना कर दिया । इसके बाद बीजेपी विधायक नंदकिशोर गुर्जर के पक्ष में समाजवादी पार्टी समेत विपक्ष के विधायक भी आ गए। विपक्षी विधायकों ने कहा कि नंदकिशोर गुर्जर की समस्या सुनी जाए । हालात को बिगड़ते देख विधानसभा अध्यक्ष ने फौरन विधानसभा की कार्रवाई स्थगित करने की बात कही।


हालात उस वक़्त एकदम बिगड़ गया जब बीजेपी के 100 विधायक नंद किशोर गुर्जर के पक्ष में खड़े हो गए ।BJP के सभी विधायक सरकार के खिलाफ ही सदन के वेल में आ गए। बीजेपी विधायक नंदकिशोर गुर्जर के पक्ष में नारेबाजी भी हुई। हालात खराब होता देख विधानसभा अध्यक्ष ने विधानसभा की कार्रवाई को फिर बढ़ा दिया । 



सोने के मूल्य में गिरावट की संभावना

कोलकाता! बुलियन डीलर्स और ऐनालिस्टों का कहना है अमेरिका और चीन के बीच व्यापार समझौते के 'पहले चरण' से गोल्ड की कीमतें एक महीने में 2 पर्सेंट कम हो सकती हैं। अभी गोल्ड का भाव 39,140 रुपये प्रति 10 ग्राम के आसपास है। इंडस्ट्री के अनुमान के मुताबिक अगर व्यापार-वार्ता सकारात्मक बनी रहती है तो सोने का भाव 38,110 रुपये प्रति 10 ग्राम हो सकता है। आज सुबह एमसीएक्स पर 10 बजकर 28 मिनट पर सोने के फरवरी वादा सौदे का भाव 32 रुपये ऊपर 37972.00 रुपये प्रति 10 ग्राम पर देखा गया।


मिड जनवरी तक और गिरेंगे दाम!
इंडिया बुलियन ऐंड जूलर्स असोसिएशन (IBJA) के राष्ट्रीय सचिव सुरेंद्र मेहता ने कहा, 'सितंबर-अक्टूबर में गोल्ड 40,000 रुपये से नीचे आया है। अगर ट्रेड वार्ता सकारात्मक दिशा में बढ़ती रही तो अगले महीने के मध्य तक कीमतों में और कमी आ सकती है।' IBJA के राष्ट्रीय अध्यक्ष पृथ्वीराज कोठारी ने बताया कि डॉलर के मुकाबले रुपया 72 के मुकाबले मजबूत होकर 70.80 पर आ गया है। यह भी गोल्ड को प्रभावित करने वाला अहम फैक्टर है।


फेस्टिव सीजन के बाद बढ़ी मांग
मेहता और कोठारी दोनों का कहना है कि फेस्टिव सीजन के बाद से गोल्ड की मांग बढ़ी है। अगर आगे जाकर जनवरी मध्य तक कीमतों में और गिरावट आती है तो मांग में और इजाफा हो सकता है। कुछ समय के लिए गोल्ड की मांग कम हुई थी। हालांकि समय बीतने के साथ फेस्टिवल सीजन शुरू होने और चालू वेडिंग सीजन से मांग धीरे-धीरे बढ़ी है। उन्होंने कहा, ' अक्टूबर में 40 टन गोल्ड का आयात हुआ था जबकि नवंबर में 71 टन सोने का। इससे पता चलता है कि मांग में बढ़ोतरी हो रही है। हमें यह ट्रेंड फरवरी 2020 तक जारी रहने की उम्मीद है। अगर कीमतें 38,000-39,000 प्रति 10 ग्राम के बीच बनी रहती हैं तो हमारा अनुमान है कि गोल्ड के लिए 40-50 टन की मासिक मांग आ सकती है।'


ग्रोथ में धीरे-धीरे रिकवरी से मांग!
यस सिक्यॉरिटीज, इंस्टीट्यूशनल इक्विटीज में सीनियर ऐनालिस्ट हितेश जैन ने कहा कि 1,500 डॉलर प्रति औंस के आसपास रहने के बाद गोल्ड 1,350- 1,400 डॉलर की रेंज में कन्सॉलिडेट हुआ। जैन ने बताया, 'फेडरल बैंक अगले साल ब्याज दरों में और अधिक कटौती नहीं करेगा। इस स्थिति में हमें लगता है कि मार्केट पार्टिसिपेंट्स को अमेरिका में आक्रामक मॉनिटरी ईजिंग (ब्याज दरों में अधिक कमी) के अपने अनुमान को वापस लेना होगा। ग्लोबल इकनॉमिक ग्रोथ में धीरे-धीरे रिकवरी हो रही है। इससे भी सेफ-हेवन ऐसेट के लिए गोल्ड की मांग घटेगी। इसके अलावा भारत और चीन में गहनों के खपत में कमी आई है। इससे फिजिकल गोल्ड की कुल खरीद भी कमजोर बनी हुई है।'


कोर्ट ने 18 पुलिसकर्मी को किया सस्पेंड

बिजनौर कोर्ट शूटआउट: 18 पुलिस कर्मी सस्पेंड, आरोपी साहिल ने कहा- इंतकाम पूरा हुआ


मनोज सिंह ठाकुर


बिजनौर! उत्तर प्रदेश के बिजनौर जिले की सीजेएम कोर्ट में हुए सनसनीखेज शूटआउट के मामले में पुलिस पर गाज गिरी है। एसपी बिजनौर ने इस मामले में कचहरी पुलिस चौकी के इंचार्ज समेत 18 पुलिस कर्मियों को सस्पेंड कर दिया है। कचहरी चौकी पर 14 पुलिसकर्मी तैनात थे। इसी के साथ चार अन्य पुलिसकर्मी भी सस्पेंड किए गए हैं, जो ड्यूटी के दौरान आसपास ही मौजूद थे। इस बीच यह बात भी सामने आई है कि यूपी को हिला देने वाली इस वारदात को अंजाम देने के बाद आरोपी साहिल ने पुलिस से कहा कि उसके पिता का इंतकाम पूरा हो गया है।


एसपी का मानना है कि इन पुलिसवालों ने सुरक्षा में कोताही की। कचहरी जाने वालों की चेकिंग नहीं की गई। एसपी के मुताबिक सीजेएम कोर्ट में शाहनवाज की पेशी का चर्चित मामला होने के बावजूद पुलिस की सतर्कता कम दिखी। इसलिए कचहरी पुलिस चौकी को सस्पेंड कर दिया गया है। निलंबित पुलिस वालों में महिला पुलिसकर्मी भी शामिल हैं।


पुलिस से कहा- इंतकाम पूरा हुआ:चश्मदीदों के मुताबिक पकड़े जाने के बाद साहिल ने पुलिस को बताया कि उसका इंतकाम पूरा हुआ। गोलियां बरसाने के बाद साहिल और उसके साथियों ने मौके पर मौजूद लोगों से कहा कि वे डरें या भागें नहीं। हमारी किसी से कोई रंजिश नहीं है। बताते हैं कि साहिल ने वारदात से पहले भी रेकी की थी।


जब्बार का अब तक सुराग नहीं:इस बीच बिजनौर कोर्ट में फायरिंग के दौरान मारे गए शाहनवाज के दूसरे साथी जब्बार का अभी तक कुछ सुराग नहीं लग पाया है। हमले के दौरान वह कोर्ट से फरार हो गया था। पुलिस की कई टीम उसकी तलाश में बुधवार को भी जुटी हैं। उसके करीबियों, रिश्तेदारों और साथियों पर नजर रखी जा रही है।


कोर्ट में हमला कर शाहनवाज को मौत के घाट उतारने के आरोप में गिरफ्तार किए गए बीएसपी नेता एहसान के बेटे साहिल की कोर्ट में पेशी होनी है। पुलिस उसे रिमांड में लेने की कोशिश करेगी ताकि हत्या की साजिश का खुलासा हो सके। साथ ही यह पता लगाया जा सके कि उनके पास हथियार कोर्ट में कैसे पहुंचे।


कोर्ट के बाहर भी मौजूद थे साहिल के साथी:दरअसल चर्चा है कि एक महिला ने साहिल और उसके दोनों साथियों को कोर्ट के बाहर हथियार मुहैया कराए। पुलिस को सूचना मिली है कि कोर्ट के बाहर भी साहिल के कई साथी हथियारों के साथ मौजूद थे ताकि कोर्ट से हमले में बचने पर भागने की स्थिति में शाहनवाज और जब्बार को बाहर मारा जा सके। इसके बाद भी जब्बार भाग निकला।


पुलिसकर्मी की बेटी पर तेजाब से हमला

समस्तीपुर! एक पुलिसवाले की बेटी पर तेजाब से हमला किया गया है! भारत-तिब्बत सीमा पर तैनात पुलिसकर्मी की बेटी पर बदमाशों ने तेजाब फेंक दिया है! इस घटना की शिकायत करने जब पीड़ित परिवार थाने गया तब हसनपुर थाने की पुलिस ने मामला दर्ज करने से इनकार कर दिया!घटना रोसड़ा अनुमंडल हसनपुर थाना क्षेत्र के भरवारा का है! बताया जा रहा है कि पुलिसवाले की बच्ची गेंद से खेल रही थी! खेलने के दौरान बच्ची की गेंद भारती देवी के दरवाजे पर चली गयी! गेंद लाने के लिए जब बच्ची और उसके परिवार वाले गये तब वो गाली गलौज करने लगे!


जिसके बाद आरोपी ने बच्ची पर एसिड फेंक दिया! तेजाब के कारण बच्ची का शरीर जल गया, जिसे इलाज के लिए अस्पताल में भर्ती कराया गया! पीड़ित परिवार जब हसनपुर थाना पहुंचा तब थानेदार ने प्राथमिकी दर्ज करने से इनकार कर दिया! जिसके बाद परिवार ने कोर्ट में मामला दर्ज कराकर इंसाफ की गुहार लगाई है!


शराबबंदी से घरेलू झगड़ों में आई कमी

नवादा! सीएम नीतीश कुमार के जलजीवन हरियाली यात्रा का कारवां पहुंचा। जहां सीएम ने कई योजनाओं का शिलान्यास और उद्घाटन किया है। सीएम नीतीश ने इस दौरान शरांबबंदी की खूब चर्चा की। उन्होनें कहा कि बिहार में जो शराबबंदी के फेल्योर होने की बात करते हैं वे खुद पीने के शौकीन है इसलिए अफवाह फैलाते हैं। 


सीएम नीतीश ने कहा कि बिहार की शराबबंदी से प्रभावित होकर राजस्थान की टीम यहां आयी थी जिसने शराबबंदी का संपूर्ण अध्ययन करने के बाद पूरे अभियान को सफलता का सर्टिफिकेट भी दिया। उन्होनें कहा कि शराबबंदी नीति में कोई खामी नहीं है। जल -जीवन-हरियाली अभियान की चर्चा करते हुए कहा कि हम हर घर नल का जल पहुंचाएंगे लेकिन चापाकल को भी संरक्षित करेंगे। चापाकल का पानी बर्बाद नहीं होने देंगे। सोख्ता का निर्माण कर पानी का इस्तेमाल करेंगे।


सीएम ने कहा कि जलवायु परिवर्तन हो रहा है। मौसम के अनुसार फसल चक्र भी होना चाहिए। फसल अवशेष को न जलाएं। इससे खेतों की उर्वरा शक्ति क्षीण हो रही है और प्रदूषण भी बढ़ रहा है। फसल अवशेष से चारा बनाने की योजना पर काम कर रहे हैं। हम बाढ़-सुखाड़ में मदद करेंगे। बाल विवाह से मृत्यु दर बढ़ी है। इसका स्वास्थ्य पर बुरा असर पड़ता है। इसे हमें रोकना है। दहेज प्रथा को मिटानी है। महिलाओं के कहने पर शराबबंदी की है।


नाव डूबने से 2 की मौत 7 लापता

 सहरसा! इस वक्त की बड़ी ख़बर सहरसा से आ रही है, जहां एक नाव डूब गई है! इस हादसे में दो लोगों की मौत हो गई है वहीं 7 लोग लापता हो गये हैं!


घटना नवहट्टा प्रखंड के असैय घाट की है! बताया जा रहा है कि असैय घाट पर कुछ लोग नाव पर सवार होकर जा रहे थे! तभी नाव डूब गई! नाव डूबने के कारण इस पर सवार 7 लोग लापता हो गये हैं, जबकि दो लोगों का शव बरामद किया गया है! वहीं लापता लोगों को ढूंढ़ने के लिए रेस्क्यू ऑपरेशन चलाया जा रहा है!


चुनाव से 2 दिन पहले 44 लाख पकड़े

 पाकुड़! विधानसभा चुनाव से दो दिन पहले पाकुड़ से पुलिस ने 44 लाख रुपए बरामद किया है! पुलिस दो लोगों को हिरासत में लेकर पूछताछ कर रही है! यह कार्रवाई पाकुड़ जिले के मुफस्सिल थाना क्षेत्र के सहवाज गांव में की हैं!


बताया जा रहा है कि ग्रामीणों ने पाकुड़ एसपी को सूचना दी थी कि यहां पर लाखों रुपए रखा गया है! जिसके बाद एसपी ने तुरंत पुलिस को कार्रवाई करने का निर्देश दिया! पुलिस ने कार्रवाई करते हुए पैसे के साथ दो लोगों को हिरासत में ले लिया!पुलिस इसके बारे में पता लगा रही है आखिर इतना पैसा किस मकसद से रखा गया था! पुलिस यही भी पता लगा रही है कि कही यह पैसा चुनाव में इस्तेमाल करने के लिए तो नहीं रखा गया था! फिलहाल पुलिस हिरासत में लिए गए लोगों से पूछताछ कर रही है! बता दें कि बोकारो में 18 लाख रुपए और गढ़वा से बीजेपी विधायक सत्येंद्र नाथ तिवारी के प्रचार गाड़ी से 30 लाख रुपए समेत कई जगहों से चुनाव के दौरान पुलिस ने लाखों रुपए कैश इससे पहले बरामद कर चुकी है! झारखंड में विधानसभा का चुनाव पांच चरण में हो रहा है! चौथे चरण तक का चुनाव खत्म हो चुका है! अंतिम चरण 20 दिसंबर को होने वाला है. वोटोंं की गिनती 23 दिसंबर को होगी!


दो आरोपियों ने की 9 के साथ बर्बरता

हैदराबाद! एक वेटनरी डॉक्टर के साथ हैवानियत के चारों आरोपियों को पुलिस ने एनकाउंटर में मार गिराया था! चारों में से दो आरोपियों के बारे में चौंकाने वाला खुलासा हुआ है! पुलिस ने दावा किया है कि रेप और मर्डर के चार में से दो आरोपी 9 और महिलाओं के साथ पहले भी ऐसा ही कर चुके थे!


हैदराबाद केस की जांच करने वाले पुलिस टीम ने ये दावा किया है कि दो आरोपियों ने 10 महिलाओं का रेप करके उन्हें जलाकर मार डाला है! पुलिस के मुताबिक पूछताछ के दौरान चारों में से दो आरोपियों ने माना था कि उन्‍होंने 9 महिलाओं के साथ रेप करके उन्‍हें जलाकर मार दिया था! वरिष्‍ठ पुलिस अधिकारी ने बताया कि, आरोपियों को कस्‍टडी में लेने के बाद हम तेलंगाना और कर्नाटक हाइवे पर महिलाओं के साथ रेप और जलाकर मारने की 15 घटनाओं में उनकी भूमिका की जांच कर रहे थे!


इन चार में से दो आरोपियों ने इनमें से 9 घटनाओं में अपने शामिल होने की बात मान ली थी! पुलिस टीम हर एक केस की पुष्टि के लिए अलग-अलग जगहों पर जांच कर रही है! साइबराबाद पुलिस आरोपियों से मिली जानकारी के आधार पर कर्नाटक के अलग-अलग हिस्सों में पड़ताल कर रही है! तेलंगाना पुलिस ने दावा किया है कि आरिफ नाम का आरोपी 6 मामलों में शामिल था वहीं चेन्‍नाकेशववुलू ने तीन महिलाओं का रेप और मर्डर किया था!


प्राधिकृत प्रकाशन विवरण

यूनिवर्सल एक्सप्रेस    (हिंदी-दैनिक)


दिसंबर 19, 2019 RNI.No.UPHIN/2014/57254


1. अंक-135 (साल-01)
2.  बृहस्पतिवार, दिसंबर 19, 2019
3. शक-1941, मार्गशीर्ष- कृष्ण पक्ष, तिथि- सप्तमी, संवत 2076


4. सूर्योदय प्रातः 07:13,सूर्यास्त 05:35
5. न्‍यूनतम तापमान -6 डी.सै.,अधिकतम-17+ डी.सै.,  शीत लहर के साथ कोहरा छाने की संभावना।
6. समाचार-पत्र में प्रकाशित समाचारों से संपादक का सहमत होना आवश्यक नहीं है। सभी विवादों का न्‍याय क्षेत्र, गाजियाबाद न्यायालय होगा।
7. स्वामी, प्रकाशक, मुद्रक, संपादक राधेश्याम के द्वारा (डिजीटल सस्‍ंकरण) प्रकाशित।


8.संपादकीय कार्यालय- 263 सरस्वती विहार, लोनी, गाजियाबाद उ.प्र.-201102


9.संपर्क एवं व्यावसायिक कार्यालय-डी-60,100 फुटा रोड बलराम नगर, लोनी,गाजियाबाद उ.प्र.,201102


https://universalexpress.page/
email:universalexpress.editor@gmail.com
cont.935030275
 (सर्वाधिकार सुरक्षित)



पायलट ने फ्लाइट अटेंडेंट को प्रपोज किया

पायलट ने फ्लाइट अटेंडेंट को प्रपोज किया  अखिलेश पांडेय  वारसॉ। अक्सर लोग अपने प्यार का इजहार किसी खास जगह पर करने का सोचते हैं। ताकि वो पल ज...