शुक्रवार, 6 दिसंबर 2019

नागरिकता विधेयक से विपक्ष में हलचल

विपक्ष के कड़े विरोध के बावजूद सरकार विवादास्पद


नई दिल्ली! नागरिकता (संशोधन) विधेयक नौ दिसंबर को लोकसभा में पेश करने की तैयारी में है। अगले दिन इस पर चर्चा होगी। उधर, कांग्रेस समेत कई विपक्षी दलों ने संसद में इसका कड़ा विरोध करने का ऐलान किया है। केंद्रीय मंत्रिमंडल ने बुधवार (4 दिसंबर) को इस विधेयक को अपनी मंजूरी दी थी।


भाजपा को बीजद-टीआरएस से आस
केंद्र बीजद व टीआरएस जैसे क्षेत्रीय दलों के समर्थन से इस बिल के राज्यसभा में पारित होने के प्रति भी आश्वस्त है। इन पार्टियों ने अतीत में सत्तारूढ़ दल का संसद में साथ दिया है। हालांकि, कांग्रेस और तृणमूल जैसे दलों ने बिल का विरोध करते हुए दावा किया, नागरिकता धर्म के आधार पर नहीं दी जा सकती। सूत्रों ने बताया केंद्र ने गुरुवार को कार्यमंत्रणा समिति में विभिन्न दलों के नेताओं को सूचित किया कि वह मंगलवार को निचले सदन में इस बिल को चर्चा के लिए लाएगी।
राहुल बोले, भेदभाव के खिलाफ है पार्टी
बिल को भेदभाव करार देने वाली कांग्रेस ने स्पष्ट कर दिया कि वह संसद में इसका विरोध करेगी।  कांग्रेस के पूर्व अध्यक्ष राहुल गांधी ने कहा, उनकी पार्टी नागरिकता संशोधन बिल का विरोध करेगी।  उन्होंने कहा, कोई भी व्यक्ति किसी भारतीय के खिलाफ भेदभाव करे, तो हम उसके खिलाफ हैं…यह हमारा रुख है।



 
विधेयक विभाजनकारी : मायावती
बसपा प्रमुख मायावती ने इस विधयेक को विभाजनकारी करार दिया है। उन्होंने कहा कि केन्द्र सरकार द्वारा काफी जल्दबाजी में लाया गया नागरिकता संशोधन विधेयक पूरी तरह विभाजनकारी और असंवैधानिक है। धर्म के आधार पर नागरिकता देना तथा इस आधार पर नागरिकों में भेदभाव पैदा करना डॉ. भीमराव आंबेडकर के मानवतावादी एवं धर्मनिरपेक्ष संविधान की मंशा और बुनियादी ढांचे के बिल्कुल खिलाफ उठाया गया कदम है।
शिवसेना पर टिकी नजरें
लंबे समय तक भाजपा की सहयोगी पार्टी रही शिवसेना अब विपक्षी खेमे में है। विधेयक पर शिवसेना के रुख पर भी नजरें टिकी होंगी क्योंकि यह इस विधेयक की पुरजोर समर्थक रही है लेकिन अब उसने कांग्रेस और एनसीपी से हाथ मिला लिया है।
माकपा ने कहा, धर्मनिरपेक्ष स्वरूप बदलेगा
भाकपा ने कहा कि धार्मिक आधार पर नागरिकता देने से जुड़े इस विधेयक को सरकार संसद के मौजूदा सत्र में पेश करना चाहती है, यह सही नहीं है।  नागरिकता कानून में प्रस्तावित बदलाव संविधान निर्माताओं द्वारा प्रदत्त भारतीय नागरिकता के धर्मनिरपेक्ष स्वरूप को पूरी तरह से बदल कर भाजपा आरएसएस द्वारा तैयार किए गए बहुसंख्यकवादी डिजाइन में तब्दील कर देगा।


बाल संरक्षण आयोग मे किया जागरूक

नरेंद्र जगते 


प्रतापपुर! नगर के शासकीय कन्या उमावि प्रतापपुर में बाल संरक्षण आयोग सूरजपुर के तत्वाधान में बाल संरक्षण और अधिकार विषय पर जागरूकता कार्यक्रम आयोजित किया गया।
जानकारी के अनुसार  बाल संरक्षण आयोग ,सूरजपुर, महिला एवं बाल विकास विभाग, राजस्व विभाग और शिक्षा विभाग और पुलिस थाना प्रतापपुर के संयुक्त तत्वाधान मर आयोजित जागरूकता कार्यक्रम में सर्वप्रथम विद्यालय की प्राचार्या श्रीमती  एम.एम. तिग्गा ने अतिथियों का स्वागत किया। विकास खंड शिक्षा अधिकारी  श्री जनार्दन सिंह ने विभाग के स्वागत के साथ ही बच्चों को संबोधित करते हुए बताया कि देश मे कानून का शासन है! और बड़ों के साथ-साथ बच्चों के अधिकारों के संरक्षण और बचाव के लिए भी बहुत से कानून और उपाय किए गए हैं जिसे आप सभी को जानना आवश्यक है।


कार्यक्रम के  अतिथि और मुख्य  वक्त जिला बाल संरक्षण अधिकारी, सूरजपुर श्री मनोज जायसवाल ने संबोधित करते हुए उन्हें वन स्टॉप सेंटर (सखी) बाल सुरक्षा अधिकार, कन्या भ्रूण हत्या, बाल विवाह, बाल मजदूरी, बाल यौन शोषण, गुड टच-बेड टच, पास्को एक्ट,  मानव व्यापार, शारीरिक सजा, जातीय भेदभाव, बच्चों की बलि, निःशक्त बच्चे, एड्स, दत्तक ग्रहण कानून तथा राज्य / बाल संरक्षण संरक्षण समिति के कार्य और उसके नंबर आदि की विस्तार से जानकारी दी।  उन्होंने चाइल्ड हेल्प लाइन नंबर 1098 की जानकारी देते हुए बताया कि यदि आपके स्वयं, परिचित या समाज मे किसी बाल लड़के-लड़की के प्रति किसी भी प्रकार का अपराध और शोषण होता दिखे तो आप उक्त नंबर पर जानकारी/शिकायत मार सकती हैं! शिकायतकर्ता का नाम और पता गोपनीय रखा जाएगा। 


कार्यक्रम को थाना प्रभारी प्रतापपुर के पी चौहान ने संबोधित करते हुए कहा कि वर्तमान परिवेश में आप हर वक्त सजग रहें और विपरीत परिस्थिति में पुलिस की सहायता लेने से न चुकेंन। उन्होंने थाने का दूरभाष नंबर भी छात्राओं को दिया। इनके अतिरिक्त सखी सेंटर की सबरीन फातिमा , आयोग के सदस्य और परामर्शदाता  जैनेंद्र दुबे,कार्तिक मजूमदार, सोनू गुप्ता और पवन धीवर तथा वरिष्ठ पुलिस संतोष सिंह ने भी संबोधित किया।


  इस अवसर पर आयोग द्वारा प्रश्नोत्तरी कार्यक्रम की विजेता छात्राओं को हैंडबुक और पेन देकर सम्मानित किया गया।
    इस अवसर पर शाला परिवार से  के.बी.यादव, आशीष पटेल, निकोलस एक्का, रोशन एक्का,सुजीत कुमार मौर्य,  श्वेता सिंह,  सुन्दरवती यादव, भावना वर्मा, अंजली दुबे, ऋतु वर्मा,  सरिता त्रिपाठी, शशि पाठक, अंजना कुजूर, निहारिका शर्मा, ज्योति सिंह, ब्रिजिट एक्का आदि उपस्थित थे।
 प्राचार्य श्रीमती तिग्गा ने कार्यक्रम में उपस्थित सबका आभार व्यक्त किया।


नरेंद्र जगते 
प्रतापपुर : नगर के शासकीय कन्या उमावि प्रतापपुर में बाल संरक्षण आयोग सूरजपुर के तत्वाधान में बाल संरक्षण और अधिकार विषय पर जागरूकता कार्यक्रम आयोजित किया गया।
जानकारी के अनुसार  बाल संरक्षण आयोग ,सूरजपुर, महिला एवं बाल विकास विभाग, राजस्व विभाग और शिक्षा विभाग और पुलिस थाना प्रतापपुर के संयुक्त तत्वाधान मर आयोजित जागरूकता कार्यक्रम में सर्वप्रथम विद्यालय की प्राचार्या श्रीमती  एम.एम. तिग्गा ने अतिथियों का स्वागत किया। विकास खंड शिक्षा अधिकारी  श्री जनार्दन सिंह ने विभाग के स्वागत के साथ ही बच्चों को संबोधित करते हुए बताया कि देश मे कानून का शासन है और बड़ों के साथ-साथ बच्चों के अधिकारों के संरक्षण और बचाव के लिए भी बहुत से कानून और उपाय किए गए हैं जिसे आप सभी को जानना आवश्यक है।


 


कार्यक्रम के  अतिथि और मुख्य  वक्त जिला बाल संरक्षण अधिकारी, सूरजपुर श्री मनोज जायसवाल ने संबोधित करते हुए उन्हें वन स्टॉप सेंटर (सखी) बाल सुरक्षा अधिकार, कन्या भ्रूण हत्या, बाल विवाह, बाल मजदूरी, बाल यौन शोषण, गुड टच-बेड टच, पास्को एक्ट,  मानव व्यापार, शारीरिक सजा, जातीय भेदभाव, बच्चों की बलि, निःशक्त बच्चे, एड्स, दत्तक ग्रहण कानून तथा राज्य / बाल संरक्षण संरक्षण समिति के कार्य और उसके नंबर आदि की विस्तार से जानकारी दी।  उन्होंने चाइल्ड हेल्प लाइन नंबर 1098 की जानकारी देते हुए बताया कि यदि आपके स्वयं, परिचित या समाज मे किसी बाल लड़के-लड़की के प्रति किसी भी प्रकार का अपराध और शोषण होता दिखे तो आप उक्त नंबर पर जानकारी/शिकायत मार सकती हैं; शिकायतकर्ता का नाम और पता गोपनीय रखा जाएगा। 


 


कार्यक्रम को थाना प्रभारी प्रतापपुर के पी चौहान ने संबोधित करते हुए कहा कि वर्तमान परिवेश में आप हर वक्त सजग रहें और विपरीत परिस्थिति में पुलिस की सहायता लेने से न चुकेंन। उन्होंने थाने का दूरभाष नंबर भी छात्राओं को दिया। इनके अतिरिक्त सखी सेंटर की सबरीन फातिमा , आयोग के सदस्य और परामर्शदाता  जैनेंद्र दुबे,कार्तिक मजूमदार, सोनू गुप्ता और पवन धीवर तथा वरिष्ठ पुलिस संतोष सिंह ने भी संबोधित किया।


  इस अवसर पर आयोग द्वारा प्रश्नोत्तरी कार्यक्रम की विजेता छात्राओं को हैंडबुक और पेन देकर सम्मानित किया गया।
    इस अवसर पर शाला परिवार से  के.बी.यादव, आशीष पटेल, निकोलस एक्का, रोशन एक्का,सुजीत कुमार मौर्य,  श्वेता सिंह,  सुन्दरवती यादव, भावना वर्मा, अंजली दुबे, ऋतु वर्मा,  सरिता त्रिपाठी, शशि पाठक, अंजना कुजूर, निहारिका शर्मा, ज्योति सिंह, ब्रिजिट एक्का आदि उपस्थित थे।
 प्राचार्य श्रीमती तिग्गा ने कार्यक्रम में उपस्थित सबका आभार व्यक्त किया।


जघन्य अपराध में क्षमा नहीं: राष्ट्रपति

 नई दिल्ली! देश के राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद ने महिला सुरक्षा को लेकर एक बड़ा बयान दिया है। उनका कहना है कि 'पॉक्सो एक्ट' में सजायाफ्ता को माफी नहीं मिलनी चाहिए। ऐसे मामलों में 'दया याचिका' का प्रावधान खत्म हो। देश में बढ़ते हुए महिला अपराध पर अंकुश लगाने के लिए कानून में सख्त प्रावधान होना अति आवश्यक है! जिस को ध्यान में रखते हुए महामहिम राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद ने कानून को सख्त बनाने के उद्देश्य से पोक्सो एक्ट में परिवर्तन की बात कही है! यह बयान उस समय आया है जब गैंगरेप के 4 आरोपियों के भागने की कोशिश पर, पुलिस के द्वारा उनका एनकाउंटर कर दिया गया है! जिससे पूरे देश में उत्साह का माहौल बन गया है! जघन्य अपराध के लिए कठोर दंड का प्रावधान अति आवश्यक है! जिस को ध्यान में रखते हुए राष्ट्रपति ने बयान जारी किया है!


चंद्रमौलेश्वर शिवांशु 'निर्भय-पुत्र'


पत्नी को चार लाख में बेचा,गैंगरेप किया

बुलंदशहर! खानपुर थाना क्षेत्र निवासी एक महिला को उसके पति द्वारा चार लाख रुपये में बेच देने का मामला सामने आया है। आरोप है कि खरीदारों ने पीड़िता के साथ सामूहिक दुष्कर्म की वारदात को भी अंजाम दिया। महिला ने मामले में आरोपी पति समेत पांच लोगों के खिलाफ एसएसपी के आदेश पर रिपोर्ट दर्ज कराई है।


खानपुर थाना क्षेत्र निवासी एक महिला ने एसएसपी को शिकायती पत्र देकर बताया था कि उसकी शादी नरसेना थाना क्षेत्र के एक गांव निवासी अजीत सिंह के साथ हुई थी। आरोप है कि अजीत ने महिला को घर से निकाल दिया था।जिसके बाद पीड़िता अपने मायके में आई तो मायके पक्ष ने भी महिला को नहीं रखा। इसके बाद वह अकेली रहने लगी। पीड़िता ने बताया कि उसके पति का खानपुर थाना क्षेत्र के एक गांव निवासी पप्पन और रामवती के पास आना जाना था।


यह दोनों खुद को भक्त बताते हैं और दरबार लगाते हैं। इसलिए महिला ने इन दोनों से अनुरोध किया कि वह उसके पति से उसका फैसला करा दे। इसके बाद रामकिशन और रामवती ने फैसला कराने के लिए अपने गांव में ही उसके पति, जेठ के बेटे कुलदीप और मेरठ के एक गांव निवासी अजब सिंह को बुला लिया।


महिला का आरोप है कि फैसला कराने के बजाए उसके पति ने रामवती और पप्पन से बातचीत करके उसे चार लाख रुपये में अजब सिंह को बेच दिया। इसके बाद अजब और कुलदीप ने महिला के साथ सामूहिक दुष्कर्म भी किया।इसके बाद अजब सिंह ने उसे जबरन खानपुर में एक किराए के मकान में ले जाकर रखा। महिला को धमकी दी कि यदि वह भागी तो उसकी बेटियों को मौत के घाट उतार देगा।


सर्दी-जुखाम से परेशान, करें ये काम

सर्दियों का मौसम शुरू हुआ नहीं कि बड़ी संख्या में लोग कॉमन कोल्ड यानी सर्दी-जुकाम की चपेट में आ जाते हैं। यह फ्लू का सीजन है लिहाजा हर दूसरा बंदा आपको छींकता और खांसता हुआ मिल जाएगा। नैशनल इंस्टिट्यूट ऑफ ऐलर्जी ऐंड इन्फेक्शियस डिजीज की मानें तो एक सामान्य कॉमन कोल्ड करीब 7 से 10 दिनों तक रहता है। लेकिन हर केस में ऐसा हो जरूरी नहीं है। ऐसे में अगर घरेलू नुस्खे, दवाइयां हर तरह के उपाय करने के बाद भी आपका सर्दी-जुकाम ठीक नहीं हो रहा तो हो सकता है कि आप अपने डेली रुटीन में कुछ गलतियां कर रहे हों।
पहली गलती- नींद पूरी न करना
बहुत से लोग रात में अच्छी नींद लेने के महत्व को हल्के में लेते हैं। हमारी बदलती और बिजी लाइफस्टाइल की वजह से बड़ी संख्या में लोग रात के वक्त सही तरीके से नींद नहीं ले पाते हैं। ऐसे में अगर आपका भी जुकाम लंबा चल रहा है और ठीक नहीं हो रहा तो जरा शरीर को आराम दें और नींद पूरी करने की कोशिश करें। कोल्ड से लड़कर उसे हराना है तो आपको अच्छी नींद लेने की जरूरत है।
दूसरी गलती- खानपान का ख्याल न रखना
सर्दी-खांसी और जुकाम हो तो उस वक्त चिप्स, चॉकलेट, कॉफी जैसी कंफर्ट वाली चीजें खाकर किसी तरह काम चलाने की बजाए आपको एक बैलेंस्ड डायट लेने की जरूरत होती है। लिहाजा अपने खानपान का पूरा ख्याल रखें। कॉमन कोल्ड के वक्त मीठी चीजों से दूर रहें क्योंकि ये चीजें इम्यून सिस्टम को कमजोर बना देती हैं और कोल्ड के लक्षण बढ़ जाते हैं।
तीसरी गलती- अपने मन से ऐंटीबायॉटिक्स खाना
आपको समझना होगा कि ऐंटीबायॉटिक्स सिर्फ उन्हीं बीमारियों पर काम करता है जो बैक्टीरिया की वजह से होते हैं। कॉमन कोल्ड, बैक्टीरिया नहीं बल्कि वायरस की वजह से होता है और ऐंटीबायॉटिक्स का इन पर कोई असर नहीं होता। लिहाजा अगर हफ्ते भर से ज्यादा समय से जुकाम की दिक्कत है तो अपने मन से दवाइयां खाने की बजाए डॉक्टर से संपर्क करें। यह चेस्ट इंफेक्शन या कोई और बीमारी भी हो सकती है।
चौथी गलती- पानी न पीना
जब आपको सर्दी-जुकाम होता है, नाक बह रही होती है या फिर जब बुखार होता है तो आपके शरीर से काफी मात्रा में पानी बाहर निकल जाता है। लिहाजा यह जरूरी है कि आप ढेर सारा पानी पिएं ताकि शरीर में मौजूद टॉक्सिन्स को बाहर निकालने में मदद मिल सके। पानी पीने से नाक में मौजूद म्यूकस को भी लुब्रिकेट करके बाहर निकालने में मदद मिलती है।
पांचवी गलती- बहुत ज्यादा स्ट्रेस लेना
अगर आप अपने वर्क और लाइफ को बैलेंस करने को लेकर बहुत ज्यादा स्ट्रेस में हैं तो इसका भी आपके इम्यून सिस्टम पर बुरा असर पड़ता है। जब आपका शरीर स्ट्रेस्ड होता है, थका हुआ होता है तो कॉमन कोल्ड वाले वायरस से लडऩा आपके लिए मुश्किल हो जाता है और इसलिए कोल्ड लंबे समय तक बना रहता है।


समुद्री-लुटेरों ने तिवारी दंपत्ति किया अगवा

रायपुर। मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने समुद्री लुटेरों द्वारा राजधानी रायपुर अगवा किए गए तिवारी दम्पत्ति के मामले में कहा कि उनकी सुरक्षा और उन्हें मुक्त कराने के लिए सरकार द्वारा हर संभव प्रयास किए जा रहे हैं। 


बघेल ने कहा कि राज्य सरकार के अधिकारी भारत सरकार के विदेश मंत्रालय और संबंधित दूतावास से लगातार सम्पर्क में हैं। मुख्यमंत्री ने अगवा विजय तिवारी के भाई पवन तिवारी से टेलीफोन पर बातचीत करते हुए उन्हें हर संभव मदद का भरोसा दिलाया है। मुख्यमंत्री आज सवेरे जशपुर के लिए रवाना होने के पहले माना विमान तल पर मीडिया प्रतिनिधियों से चर्चा करते हुए इसकी जानकारी दी। 
मुख्यमंत्री ने इस मामले में पुलिस अधिकारियों को तिवारी दम्पत्ति की मदद के लिए हर संभव उपाय के निर्देश दिए हैं।


एनकाउंटर के बाद पुलिस को चौतरफा समर्थन

हैदराबाद। एनकाउंटर में गैंगरेप के चारों आरोपियों की मौत के बाद देशभर से हैदराबाद पुलिस को समर्थन मिल रहा है। बसपा प्रमुख मायावती ने भी हैदराबाद पुलिस की सराहना करते हुए यूपी पुलिस को उनसे प्रेरणा लेने की सलाह दी।


उन्होंने कहा कि यूपी में महिलाओं के प्रति अपराध बढ़ रहे हैं, पर यहां की सरकार सो रही है। यूपी और दिल्ली में भी क्रिमिनल्स को मेहमानों की तरह ट्रीट किया जा रहा है। यूपी में अभी जंगलराज है।
उल्लेखनीय है कि हैदराबाद पुलिस चारों आरोपियों को सीन रिक्रिएट करने के लिए मौके पर ले गई थी। इसी दौरान आरोपियों ने फरार होने का प्रयास किया और पुलिस ने उन्हें मार गिराया। इस मुठभेड़ में 2 पुलिसकर्मी भी घायल हुए हैं।


तीन व्यक्तियों मे पाया गया जापानी बुखार

जगदलपुर। तोकापाल विकासखण्ड के ग्राम राजूर में स्वास्थ्य विभाग द्वारा स्वास्थ्य शिविर के माध्यम से ग्रामीणों के स्वास्थ्य परीक्षण से जापानी बुखार के 03 संदिग्ध मरीज दसमी पिता सोनसाय 10 वर्ष, संचिता पिता मनोज 4 वर्ष और विशाल पिता गोदवरी 13 वर्ष मिले हैं, जिनका उपचार मेडिकल कॉलेज अस्पताल डिमरापाल में चल रहा है। शिविर में अब तक कुल 33 व्यक्ति बुखार से पीडि़त पाये गए थे, जो सामान्य बुखार से पीडि़त थे। इनमें जापानी इंसेफलाईटिस के कोई लक्षण नहीं पाये गए हैं। ज्ञात हो कि ग्राम राजूर में जपानी बुखार से 10 वर्षीय बच्चे की मौत के बाद यहां शिविर का आयोजन किया गया। 
मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी डॉ. आर.के. चतुर्वेदी ने बताया कि वर्तमान में जेई के 03 संदिग्ध मरीज मिले हैं, जिनका उपचार मेडिकल कॉलेज अस्पताल डिमरापाल में चल रहा है और वर्तमान में उनकी स्थिति सामान्य है। डॉ. चतुर्वेदी ने बताया कि ग्राम राजूर में 21 नवम्बर से 5 नवम्बर तक 547 लोगों का स्वास्थ्य परीक्षण किया गया। अब तक 33 व्यक्ति सामान्य बुखार से पीडि़त पाये गए। उन्होंने बताया कि गांव में इस बीमारी के बचाव के लिए लोगों को जागरूक किया जा रहा है। सुअर और बतख के खून के नमूने लिए गए हैं। नालियों में जमा पानी में दवाई का छिड़काव किया जा रहा है। इसके साथ ही घरों में फागिंग की जा रही है। ग्रामीणों को मच्छर से बचाव के लिए मच्छरदानी का उपयोग करने और सुअर तथा बतखों से दूर रहने की सलाह दी जा रही है।
स्वास्थ्य शिविर लगाये जाने की औपचारिकता पूरी कर ली गई है, लेकिन राजूर ग्राम में अब भी जगह-जगह गड्ढे में पानी भरा हुआ है। स्वास्थ्य कर्मचारियों को बगैर मास्क, गल्बस के काम करना पड़ रहा है। यहां गंदगी की वजह से जापानी बुखार का खतरा बना हुआ है। गांव के आंगनबाड़ी के पास गंदगी और सुअरों का जमावड़ा देखने को मिल रहा है। जिस जगह पर जापानी बुखार से 10 वर्षीय बच्चे की मौत हुई हैं, वहां पर स्थित हैंडपंप के पास गड्ढे में अब भी गंदा पानी देखा जा रहा है।


रेल में मिला अज्ञात महिला का कटा सिर

बिलासपुर। रेलवे स्टेशन में उस वक़्त अफरातफरी का माहौल बन गया। जब दोपहर लगभग एक बजे भगत की कोठी से बिलासपुर के बीच चलने वाली साप्ताहिक एक्सप्रेस बिलासपुर के प्लेटफार्म नंबर एक पर पहुची। इस दौरान ट्रैन के जनरल कोच के नीचे एक महिला का कटा हुआ सिर कोच के वैक्यूम पाइप के पास फसा हुआ दिखा। जिसके बाद स्टेशन के आला अधिकारियों के साथ जीआरपी और आरपीएफ की टीम तत्काल मौका स्थल पर पहुची। जहा महिला के कटे हुए सिर को कोच से हटाने कार्यवाही की गई। हालाँकि महिला कौन थी और कोच के नीचे उसका सिर कैसे पहुचा यह तो जांच के बाद ही स्पष्ट हो पाएगा। लेकिन शुरुवाती तौर पर यह मामला ट्रैन से काटने का ही लग रहा है। वही जीआरपी ने मर्ग कायम कर सिर को जिला अस्पताल भेज दिया है।


प्याज की माला पहन चुनाव नामांकन

रायपुर। प्रदेश भर में नगरीय निकाय चुनाव को लेकर नामांकन भरने की आज आखरी तारीख है। इस दौरान नामांकन भरने पहुंचने वाले प्रत्याशियों के अलग-अलग नजारे देखने को मिले। कोई लाव-लश्कर के साथ पहुंचा तो कोई अकेले ही पर्चा दाखिल किया। इस बीच आज एक प्रत्याशी प्याज का मामला पहन कर पहुंचा। उसने कलेक्टोरेट में उपस्थित सभी लोगों का ध्यान अपनी ओर खींच लिया। वार्ड नं 50 रानी दुर्गावती से निर्दलीय चुनाव लड़ रहे प्रत्याशी शंकर लाल वरन दारी ने प्याज का माला पहन कर नामांकन दाखिल करने पहुंचा।


उसका यह नजारा देख सभी लोग उसे एकटक देखते रहे। इस बीच विधायक कुलदीप जुनेजा वहां पहुंचे और शंकर को प्याज की माला पहनने की वजह से एसपी से कहकर उन्हें 2 गार्डों की सुरक्षा दिलवाई। शंकर लाल वरन दारी 18वीं बार चुनाव लड़ रहे हैं।ज्ञात हो कि इन दिनों प्याज के भाव आसमान छू रहे हैं। प्याज 100 रुपये किलो बिक रहा है।


नेटबॉल को छोड़ एक्ट्रेस बन गई प्राची

मुंबई। इंडियन बास्केटबॉल स्टार और इंडियन नेटबॉल की पूर्व कैप्टन प्राची तेहलान ने अब खेल को अलविदा कह दिया है और वह ऐक्ट्रेस बन गई हैं। प्राची की तस्वीरों ने सोशल मीडिया पर सनसनी मचा दी है। बेहद खूबसूरत और स्टाइलिश प्राची तेहलान ने साल 2010 में हुए कॉमनवेल्थ गेम्स में इंडियन नेटबॉल टीम की कैप्टन रही थीं। प्राची ने अपने स्पोर्ट्स करियर में कई मेडल और चैंपियनशिप्स जीती हैं।


इनमें 54वें नैशनल गेम्स में गोल्ड मेडल और 2011 के साउथ एशियन बीच गेम्स में सिल्वर मेडल शामिल हैं। प्राची तेहलान ने स्पॉन्सरशिप नहीं मिलने और भारतीय महिला खिलाडिय़ों को कम मिलने वाले मौकों को देखते हुए अपने उभरते हुए स्पोर्ट्स करियर पर ब्रेक लगा दिया। प्राची ने गेम्स छोड़कर ऐक्टिंग में हाथ आजमाया। उन्होंने अपना ऐक्टिंग करियर टीवी सीरियल दिया और बाती हम से किया। इसके बाद प्राची को टीवी सीरियल इक्यावन में लीड रोल मिला। प्राची ने अर्जन औऱ बेलासर जैसी पंजाबी फिल्मों में भी काम किया है। प्राची अब मलयालम पीरियड ड्रामा फिल्म ममंगम में सुपरस्टार ममूटी के साथ नजर आएंगी। यह फिल्म जल्द ही रिलीज होने वाली है।


दबंग 3 से डेब्यू कर रही है सई

मुंबई। ऐक्टर और डायरेक्टर महेश मांजरेकर की बेटी सई सलमान खान स्टारर दबंग 3 से बॉलिवुड में डेब्यू कर रही हैं। फिल्म के ट्रेलर और गानों में सलमान और सई की केमिस्ट्री को काफी पसंद किया गया और फैन्स को अब इस फिल्म की रिलीज का इंतजार है। सई भी अपनी इस फिल्म को लेकर काफी एक्साइटेड हैं। क्या आप जानते हैं कि जब सई को सलमान के साथ दबंग 3 ऑफर हुई तो उनका क्या रिऐक्शन था? सई ने बताया कि वह खुशी के मारे शीशे के सामने उछलने लगीं और फिल्म के पहले पार्ट के गाने हुड़ हुड़ दबंग पर डांस करने लगीं। उन्हें खुशी से नाचते देख उनके भाई ने उनसे वजह पूछी तो वह भी जानकर खुश हुआ।
सई इस बात से भी काफी खुश हैं कि फैन्स को सलमान के साथ उनकी जोड़ी अच्छी लग रही है। उन्होंने बताया कि इंस्टाग्राम पर उन्हें फैन्स के मेसेज और विडियो मिलते रहते हैं जिनमें सब उनकी और सलमान की केमिस्ट्री की तारीफ करते हैं। दबंग 3 के जरिए साउथ के सुपरस्टार किच्चा सुदीप भी बॉलिवुड में कदम रख रहे हैं। इस फिल्म में वह विलन के रोल में दिखेंगे। वहीं फिल्म में सोनाक्षी सिन्हा, प्रीति जिंटा, महेश मांजरेकर और अन्य कलाकार भी होंगे। यह 20 दिसंबर को रिलीज होगी।


लोगों के लिए 'पेयजल आपूर्ति' सुनिश्चित की जाएं

लोगों के लिए 'पेयजल आपूर्ति' सुनिश्चित की जाएं  इकबाल अंसारी  चेन्नई। तमिलनाडु में गर्मी दिन-ब-दिन बढ़ती जा रही है। इसे देखते हुए मु...