शुक्रवार, 29 नवंबर 2019

रूपया 11 पैसे गिर कर ,71.73 ₹, प्रति डॉलर

मुंबई। अंतर बैंकिंग विदेशी मुद्रा विनिमय बाजार में रुपया शुक्रवार को कारोबार की शुरुआत में 11 पैसे गिरकर 71.73 रुपये प्रति डालर पर कमजोर रहा। कारोबारियों के मुताबिक सकल घरेलू उत्पाद (जीडीपी) के आंकड़े जारी होने से पहले निवेशक सतर्कता बरत रहे हैं। विदेशी मुद्रा डीलरों का कहना है कि रुपया सीमित दायरे में रहा।


निवेशकों को जीडीपी आंकड़ों की प्रतीक्षा के साथ ही अमेरिका और चीन के बीच व्यापार मोर्चे पर स्थिति स्पष्ट होने की भी प्रतीक्षा है। अंतर बैंकिंग विदेशी मुद्रा विनिमय बाजार में रुपया 71.63 रुपये पर खुलने के बाद अमेरिकी डालर के समक्ष 71.73 रुपये प्रति डालर तक गिर गया। रुपया इस स्तर पर पिछले दिन के मुकाबले 11 पैसे नीचे रहा। बृहस्पतिवार को डालर के मुकाबले रुपया 71.62 पर बंद हुआ था।


सेंसेक्स आरंभिक में 100 अंकों से ज्यादा फिसला

मुंबई। घरेलू शेयर बाजार में शुक्रवार को सेंसेक्स आरंभिक कारोबार के दौरान 100 अंकों से ज्यादा फिसला, वहीं निफ्टी में भी 35 अंकों से ज्यादा की गिरावट के साथ कारोबार चल रहा था। सुबह 9.18 बजे बंबई स्टॉक एक्सचेंज यानी बीएसई के 30 शेयरों पर आधारित प्रमुख संवेदी सूचकांक सेंसेक्स पिछले सत्र के मुकाबले 91.71 अंकों यानी 0.22 फीसदी की नरमी के साथ 41,038.46 पर कारोबार कर रहा था। वहीं, नेशनल स्टॉक एक्सचेंज यानी एनएसई के 50 शेयरों पर आधारित प्रमुख संवेदी सूचकांक निफ्टी 35.50 अंकों यानी 0.29 फीसदी की गिरावट के साथ 12,115.65 पर बना हुआ था।
इससे पहले कारोबार के आरंभ में सेंसेक्स पिछले सत्र से महज 8.09 अंकों की बढ़त के साथ 41,138.26 पर खुला और 41,143.22 तक उछला, लेकिन बाद में मुनाफावसूली के दबाव में सेंसेक्स फिसलकर 41,009.66 पर आ गया। निफ्टी पिछले सत्र से महज 4.95 अंकों की नरमी के साथ 12,146.20 पर खुलने के बाद 12,147.40 तक उछला, लेकिन बाद में फिसलकर 12,112.15 तक आ गया।


विशेष शास्त्र बल के सैनिक की आत्महत्या

झाबुआ! मध्यप्रदेश के झाबुआ जिले के अंतरवेलिया पिपलिया क्षेत्र में आज सुबह विशेष सशस्त्र बल (एसएएफ) के एक जवान ने स्वयं पर फायरिंग कर आत्महत्या कर ली। SAF की 15वीं बटालियन में पदस्थ मृतक आरक्षक नितेन्द्र मंडलोई छुटि्टयां मनाकर 26 नवंबर को नौकरी पर लौटा था। गोली की आवाज सुनते ही अन्य साथी बैरक के अंदर कमरे में पहुंचे तो वहां उन्हें उनका साथी मृतक हालत में मिला। आत्महत्या के कारणों का खुलासा फिलहान नहीं हो सका है। जवान द्वारा खुद को गोली मरने की घटना से महकमे में हड़कंप मच गया है।


प्राप्त जानकारी के मुताबिक 15वीं बटालियन के आरक्षक नितेन्द्र मंडलोई (28) ने खुदको गोली मारकर आत्महत्या कर ली। घटना शुक्रवार सुबह की है। बताया जा रहा है। नितेन्द्र सुबह चार बजे ही नाइट ड्यूटी कर लौटा था और करीब डेढ़-दो घंटे बाद उसने गोली मार ली। मृतक नीतेन्द्र मंडलोई मूलत: शाजापुर जिले के अवंतिपुर बड़ोदिया के गांव पोलाय कलां का रहने वाला था। गोली लगने के बाद मौके पर ही नितेन्द्र की मौत हो गई। सूचना मिलते ही पुलिस अधीक्षक विनीत जैन अपने अधिनस्थ अधिकारियों के साथ मौके पर पहुंचे और घटनास्थल का निरीक्षण किया। शव का पंचनामा बना कर पोस्टमार्टम के लिए भेजा गया है। नितेन्द्र ने गोली मारने के कारणों का खुलासा नहीं हो सका है। पुलिस मामले की विवेचना मे लगी है।


दलगत भावना से ऊपर उठकर कार्य करें

अंतागढ़। राज्यपाल अनुसुईया उइके से राजभवन में शुक्रवार को कांकेर विधायक शिशुपाल सोरी के नेतृत्व में सर्व आदिवासी समाज ने मुलाकात की। इस अवसर पर अंतागढ़ के विधायक अनूप नाग विशेष रूप से उपस्थित थे। राज्यपाल ने सर्व आदिवासी समाज के लोगों से कहा है कि वे समाज हित में दलगत भावना से ऊपर उठकर एकजुटता सेे कार्य करें। साथ ही सभी सामाजिक संगठन के पदाधिकारी आदिवासियों को संविधान में दिए गए अधिकारों और किए गए विभिन्न प्रावधानों से आदिवासी समाज के लोगों को अवगत कराएं। इस मौके पर प्रतिनिधिमण्डल ने राज्यपाल को 09 दिसंबर को कांकेर जिले के राजाराव पठार में आयोजित शहीद वीर नारायण सिंह की जयंती में शामिल होने के लिए आमंत्रित किया। 
राज्यपाल उइके ने कहा कि यह खुशी की बात है। कि आदिवासी समाज के लोग मिलने के लिए राजभवन आते रहते हैं। यह उनकी जागरूकता का प्रतीक है। उन्होंने सामाजिक संगठनों से कहा कि वे लोगों को शिक्षित कर जागरूक होने के लिए प्रेरित करें, ताकि आदिवासी समाज अन्य लोगों की तरह आगे बढ़ सके। राज्यपाल ने कहा कि संविधान में किए गए प्रावधानों जैसे पांचवी अनुसूची, पेशा कानून एवं अनुसूचित जाति एवं जनजाति अत्याचार निवारण अधिनियम सहित विभिन्न प्रावधानों से समाज के लोगों को अवगत कराएं। उन्होंने इन प्रावधानों की जानकारी देने के लिए अधिकारियों और समाज के प्रमुखों के लिए प्रशिक्षण आयोजित करने की आवश्यकता व्यक्त की। राज्यपाल ने आदिवासी जनप्रतिनिधियों से अपेक्षा की है कि वे समाजहित की बातों को विधानसभा में उठाएं, ताकि उनका निराकरण हो सके। इस अवसर पर छत्तीसगढ़ के विभिन्न जिलों से आए हुए सर्व आदिवासी समाज के पदाधिकारियों ने विभिन्न समस्याओं की ओर राज्यपाल का ध्यान आकृष्ट किया। कांकेर के विधायक सोरी ने सर्व आदिवासी समाज की समस्याओं को गंभीरता से सुनने के लिए राज्यपाल का आभार व्यक्त किया।


ओषधि-उद्यान के पास फटा, बांध का पाइप

मनोज यादव


कोरबा ! रखरखाव कंपनी पर आरोप अनुचित, रखरखाव के अनुसार व्यवस्था बनाना और उसको संचालित रखना। यह प्राधिकृत संस्था का दायित्व है ना कि किसी रखरखाव कंपनी का। इस प्रकार की लापरवाही अधिकारियों की कर्तव्यनिष्ठा पर प्रश्न-चिन्ह अंकित करती है। उसी का अभाव जनमानस के प्राणों का संकट बन सकता है। इस प्रकार की लापरवाही जनविरोधी धारणा को प्रबल करते हैं। हसदेव ताप विद्युत दर्री संयंत्र से डंगनिया राखड़ बांध तक जा रही, राखड़ पाइपलाइन वन-विभाग द्वारा रोपे गए, कीमती औषधीय-उद्यान फर्टिलाइजर के पास फूटा पाया गया ! राखड़ की फुहार से कीमती औषधि-वृक्षों को काफी क्षति पहुंची है! हसदेव ताप विद्युत संयंत्र प्रबंधन और पाइपलाइनों के रखरखाव में लगी ठेका कम्पनी की लापरवाही सामने आयी !


रामकथा सच्चे अर्थों में जीवन जीने की कला

बिलासपुर! दयालबंद जगमल चौक में आज से प्रारम्भ हुई रामकथा में उपस्थित हजारों की संख्या में श्रद्धालुओं को सम्बोधित करते हुए, हरिद्वार से आये स्वामी चिन्मयानन्द ने कहा कि रामकथा सच्चे अर्थों में जीवन जीने की कला सिखाती है। आज प्रथम दिवस कथा प्रारम्भ होने के पूर्व बाजे-गाजे के साथ महिलाओं ने हजारों की संख्या में कलश यात्रा निकाली। झांकी शोभायात्रा और कलश यात्रा का जगह-जगह श्रद्धालुओं ने फूल-मालाओं से व आरती उतार कर स्वागत किया।


रामकथा का आज के जीवन मे आवश्यकता को प्रतिपादित करते हुए, पूज्य गुरु ने कहा कि आज रामकथा सबकी आवश्यकता है। हमने जीवन मे सबकुछ पा लिया मगर फिर भी हमे विश्राम नही है और हम जीवन जीने का ढंग ही भूल गए है,इन चीजों को प्राप्त करने के लिए हमे रामकथा का आश्रय लेना चाहिए,उन्होंने कहा कि एक पुत्र,पिता,भाई,दोस्त कैसे होना चाहिए यह हमे प्रभु राम के जीवन चरित्र से सीखना चाहिए। उन्होंने कहा रामचरित मानस एक कल्प वृक्ष है जिसके नीचे बैठने से हमारी हर मनोकामना पूर्ण होती है! समाज के लिए प्रभु राम एक आदर्श है हमे उनके कार्य और आदर्श पर चलना चाहिये! प्रारम्भ में बापू ने कथा की महिमा का गान किया,उन्होंने भगवान शिव को विश्वास और माता पार्वती को श्रद्धा स्वरूप मानते हुए प्रणाम कर कथा प्रारम्भ किया,इस अवसर पर आयोजन समिति के पदाधिकारी सदस्य गण तथा हजारों की संख्या में श्रद्धालु उपस्थित रहे!


प्लास्टिक बंद पर व्यापारी सब करें सहयोग

प्लास्टिक बन्दी पर सहयोग करें व्यापार बन्धु- जिलाधिकारी


सुलतानपुर! पर्यावरण के संरक्षण के लिये प्लास्टिक बन्दी पर व्यापार बन्धु सहयोग करें। यह बात जिलाधिकारी सी0 इन्दुमती ने कलेक्ट्रेट स्थित सभागार में आयोजित व्यापार बन्धु की बैठक में कही। उन्होंने कहा कि पर्यावरण संरक्षण के लिये जिला प्रशासन ही नहीं अपितु सभी की जिम्मेदारी है। उन्होंने व्यापार बन्धुओं से कहा कि पाॅलीथिन, थर्माकोल से निर्मित ग्लास, प्लेट, कटोरी आदि की होने वाली विक्री/आपूर्ति शत-प्रतिशत प्रतिबन्धित हो और जो इसकी आपूर्ति कर रहा हो, उसकी सूचना तत्काल जिला प्रशासन को देकर प्लास्टिक बन्दी में सहयोग करें। 
बैठक में प्रदेश संगठन महामंत्री रवीन्द्र त्रिपाठी ने जिलाधिकारी को बताया कि नगर के टैक्सी स्टैण्ड, लोडिंग-अनलोडिंग साइड, मण्डी आदि स्थानों पर अपने आप को नगर पालिका ठेकेदार बताते हुए अवैध रूप से वसूली की जाती है, जिसके कारण कभी-कभी शांति व्यवस्था भी प्रभावित हो जाती है। जिलाधिकारी ने अधिशाषी अधिकारी नगर पालिका परिषद को निर्देशित किया कि नगर पालिका द्वारा निर्गत किये गये शुल्क वसूली ठेकेदारों के फोटोयुक्त पहचान पत्र निर्गत करें साथ ही वसूली पर्ची का कलर लाल रंग का रखें और जगह-जगह फ्लैक्स लगाकर ठेकेदार व निर्धारित दर का प्रचार-प्रसार करना सुनिश्चित करें।
गोमती पुल के पार गोमती हास्पिटल के सामने सरकारी जमीन पर अनाधिकृत लोगों द्वारा किये गये अवैध कब्जा व दिये गये विद्युत कनेक्शन की व्यापारियों द्वारा की गयी शिकायत के क्रम में जिलाधिकारी ने उप जिलाधिकारी, क्षेत्राधिकारी पुलिस व लोक निर्माण विभाग की टीम को गठित करते हुए जाॅच के निर्देश दिये। इसी प्रकार ट्रान्सपोर्ट नगर में दुकानों के आवंटन में अनियमितता की जाॅच सी0आर0ओ0 की अध्यक्षता में गठित टीम द्वारा कराये जाने के निर्देश दिये।
बैठक में मुख्य विकास अधिकारी रमेश प्रसाद मिश्र, अधिशाषी अधिकारी नगर पालिका रवीन्द्र कुमार, उपायुक्त जिला उद्योग एवं उद्यम प्रोत्साहन केन्द्र अनूप श्रीवास्तव, सहायक आयुक्त वाणिज्य कर मोहम्मद नाजिम,, महामंत्री व्यापार मण्डल अलीमुद्दीन, शिवकुमार अग्रहरि, राम निवास अग्रवाल, दिलीप मिश्रा सहित अन्य व्यापार बन्धु उपस्थित रहे।


पायलट ने फ्लाइट अटेंडेंट को प्रपोज किया

पायलट ने फ्लाइट अटेंडेंट को प्रपोज किया  अखिलेश पांडेय  वारसॉ। अक्सर लोग अपने प्यार का इजहार किसी खास जगह पर करने का सोचते हैं। ताकि वो पल ज...