शुक्रवार, 25 अक्तूबर 2019

'ऑपरेशन खुशी'टीम को किया सम्मानित

प्रयागराज! सहायक पुलिस अधीक्षक/क्षेत्र अधिकारी नगर तृतीय प्रयागराज श्री अमित कुमार आनंद के निर्देशन में ऑपरेशन खुशी टीम के सदस्य एसआई कामता प्रसाद, हेड कांस्टेबल संजय दुबे, कांस्टेबल मुलायम यादव व यशवंत सिंह, महिला कांस्टेबल दीपिका सोनी, महिला कांस्टेबल कुमारी कविता को डीआईजी प्रयागराज केपी सिंह द्वारा प्रशस्ति पत्र देकर सम्मानित किया गया। ऑपरेशन खुशी जो 22 अगस्त 2019 से प्रचलित है। जिसमें अब तक कुल विभिन्न राज्यो के 20 बच्चे अपने को परिजनों से मिलवाया जा चुका है।
रिपोर्ट-बृजेश केसरवानी


आहत पुलिसकर्मी ने खाया विषैला पदार्थ

लखनऊ। विधान सभा गेट नम्बर 4 के सामने 28 वर्षीय बर्खास्त सिपाही प्रेम चन्द्र पाल ने खाया जहरीला पदार्थ! प्रेम को ट्रामा सेंटर में कराया गया भर्ती! डॉक्टरों के मुताबिक, प्रेम की हालत बनी हुई नाजुक! कैंट थाना क्षेत्र के निलमथा निवासी सिपाही को 6 अगस्त 2018 को ड्यूटी के दौरान शराब पीने के आरोप में किया गया था बर्खास्त! विधान सभा व्यवस्था अधिकारी कार्यालय में था प्रेम चन्द्र पाल तैनात! बर्खास्तगी की कार्रवाई से आहत प्रेम ने बढ़ाया मौत की तरफ कदम! परिजनों की मानें तो झूठे आरोप में हुई थी कार्रवाई! सिविल हॉस्पिटल में किये गए मेडिकल परीक्षण में नहीं हुई थी एल्कोहल की पुष्टि! दबाव में कराई गई दूसरी रिपोर्ट में एल्कोहल की पुष्टि दिखा करवाई की गई।


बृजेश केसरवानी


घर में घुसकर पत्रकार पर घातक हमला

बुलंदशहर में टीवी चैनल के पत्रकार पर प्राणघातक हमला, हमलावर फरार


झोलाछाप डॉक्टर के खिलाफ खबर चलाने पर पत्रकार ने लगाया रंजिश के तहत हमले का आरोप


सूबे में पत्रकारों की सुरक्षा को लेकर उठ रहे हैं सवाल



बुलंदशहर! जनपद में देर रात एबीसी न्यूज के संवाददाता भानु प्रताप सिंह पर हुआ प्राणघातक हमला। हमलावरों ने पत्रकार के घर में घुसकर किया हमला।
सूचना के बाद मौके पर पहुंची पुलिस ने पीड़ित पत्रकार को कराया अस्पताल में भर्ती। घायल संवाददाता भानु प्रताप ने दो हमलावरों की पहचान कर लेने का किया दावा। पीड़ित ने हमलावरों की गिरफ्तारी के लिए आरोपियों के खिलाफ दी नामजद तहरीर। हमलावरों की गिरफ्तारी के लिए टीम गठित कर दबिश में जुटी पुलिस।
जनपद बुलंदशहर के डिबाई कोतवाली क्षेत्र का मामला


संवाददाता नितिन मोदी


चाकू से 15 वार कर गोली मारी

लखनऊ! हिंदू समाज पार्टी के अध्यक्ष कमलेश तिवारी की पोस्टमॉर्टम रिपोर्ट बुधवार को सामने आई। आरोपी अशफाक और मोइनुद्दीन ने बेरहमी से वारदात को अंजाम दिया था। कमलेश के सीने में चाकू से 15 वार किए गए। 18 अक्टूबर को लखनऊ में कमलेश की हत्या कर दी गई!


रिपोर्ट के मुताबिक, कमलेश के सीने में बाईं ओर 7 जख्म मिले हैं। चाकू से गला रेतने के निशान भी मिले हैं। हमलावरों ने कमलेश के चेहरे के बाईं तरफ गोली मारी थी, जो अंदर फंसी मिली।


गुजरात-राजस्थान बॉर्डर के पास से हुई हत्यारोपियों की गिरफ्तारी!
कमलेश तिवारी मर्डर केस के मुख्य आरोपी अशफाक (34) और मोइनुद्दीन (27) को गुजरात एटीएस ने मंगलवार रात राजस्थान बॉर्डर से गिरफ्तार कर लिया था। अशफाक और मोइनुद्दीन दोनों सूरत के रहने वाले हैं। शाहजहांपुर में घेराबंदी किए हुई पुलिस को चकमा देकर दोनों लोग यूपी से निकल गए थे। रास्ते से सूरत में परिवार से संपर्क कर पैसों का बंदोबस्त करने को कहा था। बस, यही कॉल गुजरात एटीएस ने ट्रेस कर ली और हत्यारोपियों तक पहुंच गई।


वहीं, मामले में नागपुर से लाए गए अभियुक्त असिम अली को कोर्ट ने 4 दिन की पुलिस रिमांड दी।


दोनों हत्यारों ने कबूला गुनाह:-गुजरात एटीएस के डीआईजी हिमांशु शुक्ला के मुताबिक, दोनों आरोपियों ने अपना गुनाह कुबूल कर लिया है। दोनों भगवा कपड़े पहनकर वारदात करने पहुंचे थे। हत्या के बाद लखनऊ में ही होटल खालसा इन में इन लोगों ने कपड़े बदले थे और फिर ट्रेन से बरेली भाग गए थे। इस मामले में तीन साजिशकर्ताओं को गुजरात एटीएस पहले ही गिरफ्तार कर चुकी थी। यह तीनों यूपी पुलिस की रिमांड पर हैं।


योगी ने किया मदद का ऐलान:-सीएम योगी ने कमलेश तिवारी के परिवार वालों को 15 लाख रुपए  तथा सीतापुर में आवास की सुविधा देने घोषणा की है। गिरफ्तार किए गए हत्यारों के खिलाफ फास्ट ट्रैक कोर्ट में प्रभावी सुनवाई और साजिश में शामिल अभियुक्तों के विरुद्ध प्रभावी कार्रवाई के निर्देश दिए हैं।


प्रशासन ने छात्रों की चारों मांगे मानी

दिल्ली! राजधानी दिल्ली की विश्वविख्यात यूनिवर्सिटी जमिया मिल्लिया इस्लामिया पिछले कई दिनों से छात्रों के आपसी हंगमेबाजी का शिकार बनी हुई थी,जिसके चलते काफी गहमागहमी मची हुई थी।


प्राप्त समाचार के दो दिनों से चल रहा छात्रों का प्रदर्शन खत्म हो गया है! साथ ही जामिया प्रशासन ने छात्रों की सभी 4 मांगें मान ली हैं! इसके अलावा किसी के खिलाफ कोई एक्शन नहीं होगा। यूनिवर्सिटी में मंगलवार शाम करीब 5 बजे जमकर मारपीट और तोड़फोड़ हुई थी! छात्रों का आरोप है कि यूनिवर्सिटी प्रशासन के लोगों ने उनके साथ मारपीट की! जबकि प्रशासन का कहना है कि अनुशासनहीनता पर 5 छात्रों को 'कारण बताओ नोटिस' दिया गया था लेकिन जवाब देने के बजाए उन्होंने नोटिस की कॉपियों को जलाया और अनुशासन समिति का बहिष्कार भी किया।


छात्रों का कहना है कि वे लोग 5 छात्रों को मिले 'कारण बताओ नोटिस' के विरोध में शांति से प्रदर्शन कर रहे थे तभी प्रशासन के लोग आए और बेल्ट और गमले उठाकर छात्रों को मारने लगे! दूसरी ओर यूनिवर्सिटी प्रशासन का कहना है कि मंगलवार के दिन यूनिवर्सिटी के इंग्लिश विभाग में एक सेमिनार था, वहां पर आए लोग जब वापस जा रहे थे तो प्रदर्शन कर रहे छात्रों ने उनका रास्ता रोक दिया।


प्रशासन का कहना है कि प्रदर्शन कर रहे छात्रों ने रास्ते में गमले रख दिए थे! तभी दूसरे ग्रुप के कुछ छात्र आए और उनकी आपस में मारपीट हो गई! दरअसल, छात्रों के एक गुट ने 5 अक्टूबर को हुए एक ग्लोबल कॉन्फ्रेंस में इजराइल के प्रतिनिधि के भाग लेने का विरोध किया था! इसके बाद इस मामले ने तूल पकड़ लिया था।


भारत और तुर्की के रिश्तो में खटास

नई दिल्ली! भारत और तुर्की के रिश्तों के बीच इन दिनों कुछ खटास नज़र आ रही है,भारत सरकार की तरफ तुर्की जाने वाले नागरिकों के लिये एडवाइजरी जारी की है। जिसमें उनसे अत्यंत सावधानी बरतने का अनुरोध किया गया है। तुर्की और सीरिया के बीच चल रहे विवाद और जम्मू-कश्मीर के मसले पर तुर्की के रुख के बीच ये एडवाइजरी जारी की गई है। तुर्की में मौजूद भारतीय दूतावास द्वारा जारी एडवाइजरी में लिखा गया है, 'भारत सरकार के पास लगातार तुर्की में यात्रा करने को लेकर सवाल किए जा रहे थे, तुर्की के ताजा हालातों को देखते हुए लोग काफी चिंतित लग रहे हैं। वहीं कश्मीर मामले पर तुर्की द्वारा पाकिस्तान के समर्थन देने के बाद भारत ने अपनी दूरी बरतने का संकेत दिया है।


इससे पहले भारत ने तुर्की को कड़ा संदेश देते हुए प्रधानमंत्री मोदी की दो दिवसीय यात्रा को रद्द कर दिया था। दरअसल, तुर्की के राष्ट्रपति ने सितंबर में हुई संयुक्त राष्ट्र सभा में कश्मीर मुद्दे पर पाकिस्तान का समर्थन करते हुए भारत का विरोध किया था। यही नहीं फाइनेंशियल एक्शन टास्क फोर्स की पैरिस में हुई बैठक के दौरान भी तुर्की ने पाकिस्तान का ही साथ दिया था। बता दें कि, 27-28 अक्टूबर को सऊदी अरब में मेगा इन्वेस्टमेंट समिट के बाद पीएम मोदी की तुर्की यात्रा प्रस्तावित थी। तुर्की के इस कदम से दोनो देशों के संबंधों में खटास आई है। हलांकि दोनों देशों के बीच कभी भी बेहतर संबंध नहीं रहे हैं।


भाजपा-शिवसेना में फिर पेंच फंसा

मुंबई! महाराष्‍ट्र विधानसभा चुनाव में भले ही बीजेपी-शिवसेना गठबंधन को स्‍पष्‍ट जनादेश मिला हो लेकिन मुख्‍यमंत्री पद को लेकर खींचतान जारी है! इस बीच उद्धव ठाकरे ने बीजेपी के समक्ष 50-50 फॉर्मूले की शर्त साफतौर पर रख दी है! शिवसेना पहले शासन के लिए इस फॉर्मूले को फाइनल करना चाहती है! उसके बाद ही नई सरकार के गठन पर चर्चा होगी!उद्धव ठाकरे की शर्त के मुताबिक 50-50 फॉर्मूले का आशय पांच साल के कार्यकाल में ढाई साल तक मुख्‍यमंत्री की कुर्सी शिवसेना के पास होनी चाहिए! इसलिए ही महाराष्‍ट्र में सरकार के गठन पर चर्चा फिलहाल टल गई है! दीपावली के बाद नई सरकार का गठन होगा! सूत्रों के मुताबिक शिवसेना अब डिप्‍टी सीएम का पद नहीं बल्कि मुख्‍यमंत्री की कुर्सी चाहती है!


वैसे शिवसेना के नवनिर्वाचित विधायकों की शनिवार को बैठक होने वाली है! उससे पहले कई विधायकों ने कहा कि पहली बार वर्ली से विधायक बने आदित्‍य ठाकरे को मुख्‍यमंत्री बनाया जाना चाहिए! शिवसेना के दोबारा निर्वाचित विधायक प्रकाश सुर्वे ने कहा कि आदित्‍य मुख्‍यमंत्री बनें, ये हमारी शर्त है! महाराष्ट्र में बीजेपी से फिफ्टी-फिफ्टी फॉर्मूले पर बात हुई थी! उद्धवजी अब उसे ही पूरा करने वाले हैं! विधायक आदित्य को सीएम बनाना चाहते हैं!


पायलट ने फ्लाइट अटेंडेंट को प्रपोज किया

पायलट ने फ्लाइट अटेंडेंट को प्रपोज किया  अखिलेश पांडेय  वारसॉ। अक्सर लोग अपने प्यार का इजहार किसी खास जगह पर करने का सोचते हैं। ताकि वो पल ज...