रविवार, 1 सितंबर 2019

भाजपा की तुलना वैश्याओ से की

दिल्ली। कर्नाटक के पूर्व मुख्यमंत्री और कांग्रेस नेता सिद्धारमैया अपनी हरकतों से बाज नहीं आने वाले हैं। लगता है कांग्रेस की लंका लगाने का ठेका ऐसे नेताओं ने ले लिया है।


सिद्धारमैया ने भाजपा की तुलना वेश्याओं से कर दी। जब उनसे पूछा गया कि जेडीएस कार्यकर्ता कांग्रेस से गठबंधन टूटने के लिए उन्हें जिम्मेदार ठहरा रहे हैं तो उन्होंने कहा, 'वेश्याएं जब नाच नहीं पातीं हैं तो डांस फ्लोर को दोषी ठहराती हैं। वे कहती हैं कि डांस फ्लोर सही नहीं है' जब उनके बयान को जेडीएस पर हमला लोगों ने माना तो उन्होंने फिर सफाई दी कि मेरा बयान भाजपा को लेकर था। किसी और पार्टी को लेकर नहीं। उनके इस बयान के बाद लोगों ने उनको खूब खरी खोटी सुनाई।


गददार:कॉलेज में पाकिस्तानी झंडा फहराया

दिल्ली। केरल के कोझीकोड के एक कॉलेज में ऐसा शर्मानक वाकया हुआ है। जिससे पूरे देश का सिर शर्म से झुक गया है।


केरल के एक कालेज में कुछ गद्दारों ने पाकिस्तानी झंडा फहराया है। इस मामले में पुलिस ने मुस्लिम स्टूडेंट फ्रंट नामक संगठन के 30 से ज्यादा छात्रों पर केस दर्ज किया है। पुलिस ने ये कार्रवाई घटना का वीडियो वायरल होने के बाद की है। कोझीकोड के पेरम्बरा सिल्वर कॉलेज में 29 अगस्त को छात्र संगठन मुस्लिम स्टूडेंट्स फ्रंट के कार्यकर्ताओं ने एक विशाल पाकिस्तानी झंडा अपनी रैली में फहराया। जिसका वीडियो वायरल होने के बाद लोग उबल पड़े।


स्विस बैंक खाते की जानकारी नहीं रहेगी गुप्त

नई दिल्ली। कालेधन पर आज से नया वार शुरू हो जाएगा। दरअसल पिछले साल भारत ने स्विट्जरलैंड सरकार से समझौता किया था। इसके तहत स्विस बैंकों में जमा होने वाले पैसों की जानकारी 1 सितंबर 2019 से अपने आप ही मिलने लगेगी। यह ऑटोमेटिड चैनल होगा, जिसके तहत रियल टाइम पर भारत को यह जानकारी मिलेगी। अभी तक भारत में कालेधन को छिपाने का सबसे बड़ा अड्डा स्विस बैंकों को ही माना जाता था। लेकिन इस समझौते के बाद कालेधन को छिपाने का यह रास्ता पूरी तरह से बंद हो गया है। अब जैसे स्विस बैंक में किसी भारतीय के बैंक खाते से लेनदेन होगा, उसकी जानकारी भारत को रियल टाइम पर अपने आप ही मिल जाएगी। भारत में केंद्रीय प्रत्यक्ष कर बोर्ड (सीबीडीटी) ने कालेधन से लड़ाई के खिलाफ इसे बड़ा कदम बताया है। सीबीडीटी के अनुसार 1 सितंबर से स्विस बैंक से जुड़ा गोपनीयता का दौर समाप्त हो जाएगा। अब बैंक खातों की जानकारी आयकर विभाग को मिलने लगेगी।


हादसे में कार सवार पांच लोगों की मौत

मुरादाबाद। उत्तर प्रदेश के मुरादाबाद में भीषण हादसे ने पांच लोगों को मौत की नींद सुला दिया। ये हादसा चन्दौसी हाईवे पर कुंदरकी कस्बे के पास शनिवार देर रात हुआ, जहां एक कार सड़क किनारे खड़ी ट्रैक्टर-ट्राली में पीछे से घुस गई। इस हादसे में कार सवार दंपती व बेटी समेत पांच लोगों की मौके पर ही मौत हो गई। गंभीर रूप से घायल ड्राइवर को इलाज के लिए भर्ती कराया गया है। मृतक एक ही परिवार के हैं। मूंढापांडे थाना क्षेत्र के ग्राम रामपुर भीला गांव के रहने वाले मुहम्मद रफी की छोटी बहन की ससुराल कुंदरकी के थाना क्षेत्र के मझोली गांव में है।. रफी की बहन मानसिक रूप से बीमार है और दो दिन से लापता है। शनिवार देर रात पता लगने पर रफी परिजनों के साथ बहन के घर जा रहा था। कार में उनका भतीजा गुड्डू (20) पुत्र मोखा, गुड्डू की मां फूलजहां (48), भतीजी फतिमा (4) पुत्री रफी के अलावा परिवार की ही परवीन (38) पत्नी रफी निवासी रामपुर भीला सवार थे। कार को मदनापुर गांव का महबूब (40) पुत्र शरीफ चला रहा था।


आज दूर की यात्रा न करें:कुंभ

राशिफल


वृषभ:आज आपका आत्‍मविश्‍वास चरम पर है। बुद्धि-विवेक से सफलता आज आपके कदम चूमेगी, मनोरंजन कार्य में समय अधिक व्यतीत होगा, प्रिय व्यक्ति से मुलाकात एवं सहयोग प्राप्त होगा। परिजनों के साथ कहीं स्‍वादिष्‍ट भोजन का लुत्‍फ उठाने बाहर जा सकते हैं।


मिथुन:क्रोध पर नियंत्रण रखना अति आवश्यक है, वाद-विवाद में न पड़ें अन्यथा विपरीत परिस्थितियों का सामना करना पड़ सकता है। परिवार में किसी प्रकार की बहस की स्थिति न आने पाए इस बात का ध्‍यान रखें। वाणी पर संयम रखना अति आवश्‍यक है। रुपये-पैसे के मामले में भी सावधानी रखें।


कर्क:आत्मविश्वास एवं पराक्रम में वृद्धि के कारण सफलता आपको अवश्य प्राप्त होगी, मेहनत के अनुपात में लाभ अवश्य प्राप्त होगा। विद्यार्थियों को आज प्रतियोगी परीक्षा से जुड़ी कोई शानदार खबर मिल सकती है। किसी जरूरी काम से यात्रा पर जा रहे हैं तो लाभ होगा।


सिंह:आज परिवार के सदस्यों का पूर्ण सहयोग मिलेगा। धन प्राप्ति के विशेष योग हैं, कहीं से शुभ मदद मिलने के संकेत प्राप्त हो रहे हैं। पहले किए गए निवेशों में अब लाभ मिलेगा। कार्यक्षेत्र में सहयोगी भी आपकी मदद करेंगे। कुल मिलाकर आपका दिन अच्‍छा बीतेगा।


कन्या:आज धन का आवागमन लगा रहेगा, जहां आय होगी वहीं व्यय के भी योग बन रहे हैं। सोच-समझकर ही धन निवेश करें। आज आप सूझबूझ से काम नहीं लेंगे तो बड़ी मुश्किल में फंस सकते हैं। किसी दूसरे पर तुरंत विश्‍वास करने से बचें।
तुला:खर्च और कर्ज आज आपकी चिन्ता के कारण बन सकते हैं इसलिए सोच-समझकर कार्य करें, अनावश्यक खर्च से बचें। कहीं निवेश करने के मामले में बुजुर्गों से सलाह जरूर लें। शाम के वक्‍त आपके स्‍वास्‍थ्‍य में कुछ गिरावट आ सकती है। खानपान को लेकर सावधान रहें।


वृश्चिक:आज बेहद शुभ दिन है। आज आपके कार्य बनते चले जाएंगे, पुरानी समस्याओं का अंत होगा। नौकरी में अधिकारियों का सहयोग मिलेगा एवं कार्य करने के लिए उत्साह बना रहेगा। आज आपका वक्‍त परिवार के साथ भी हंसी खुशी के माहौल में बीतेगा।


धनु:आज दिन भर कार्य की व्यस्तता रहेगी, मान-सम्मान, यश में वृद्धि होगी, पूजा-पाठ से मन-प्रसन्न रहेगा। गणेशजी की पूजा की तैयारियां करेंगे। आज समय निकालकर कुछ वक्‍त मंदिर में भजन कीर्तन में भी बिताएं। मन को शांति मिलेगी।



मकर:आध्यात्मिक सुख एवं सुख-शांति का वातावरण बना रहेगा, भाग्य आज आपका साथ देने के लिए तत्पर है, नए अवसर प्राप्त होंगे। आय के नए स्रोत मिलेंगे। दांपत्‍य जीवन में भी सुख का एहसास होगा। संतान के स्‍वास्‍थ्‍य के प्रति विशेष रूप से चिंता हो सकती है।


कुंभ:आज दूर की यात्रा न करें, वाहन सावधानीपूर्वक चलाएं, अजनबी लोगों पर भरोसा न करें वर्ना लेने के देने पड़ सकते हैं। निवेश के मामले में सोचसमझकर फैसला लें। कोई अपना आज आपके मन को ठेस पहुंचा सकता है। 


मीन:जीवनसाथी का सहयोग प्राप्‍त होगा। प्रिय व्यक्ति का साथ मिलेगा, शेयर में निवेश भी कर सकते हैं, लाभ होगा। जीवनसाथी के साथ आपसी समझ बढ़ेगी। शाम को कहीं घूमने-फिरने का भी प्‍लान बना सकते हैं। मन में नई उमंग रहेगी।


जंक फूड के लाभ एवं हानि

जंक फूड आमतौर पर विश्व भर में चिप्स, कैंडी जैसे अल्पाहार को कहा जाता है। बर्गर, पिज्जा जैसे तले-भुने फास्ट फूड को भी जंक फूड की संज्ञा दी जाती है तो कुछ समुदाय जाइरो, तको, फिश और चिप्स जैसे शास्त्रीय भोजनों को जंक फूड मानते हैं। इस श्रेणी में क्या-क्या आता है, ये कई बार सामाजिक दर्जे पर भी निर्भर करता है। उच्चवर्ग के लिए जंक फूड की सूची काफी लंबी होती है तो मध्यम वर्ग कई खाद्य पदार्थो को इससे बाहर रखते हैं। कुछ हद तक यह सही भी है, खासकर शास्त्रीय भोजन के मामले में। सदियों से पारंपरिक विधि से तैयार होने वाले ये खाद्य पदार्थ पोषक तत्वों से भरपूर होते हैं।


संजय गांधी स्नातकोत्तर अनुसंधान संस्थान के एंडोक्राइनोलॉजी विभाग के प्रोफेसर डॉ॰ सुशील गुप्ता के अनुसार जंक फूड आने से पिछले दस सालों में मोटापे से ग्रस्त रोगियों की संख्या काफी बढ़ी है। इनमें केवल बच्चे ही नहीं बल्कि युवा वर्ग भी शामिल है। इसी संस्थान के गैस्ट्रोएंट्रोलाजी विभाग के प्रोफेसर जी. चौधरी कहते हैं कि, जंक फूड में अत्यधिक कार्बोहाइड्रेट, वसा और शर्करा होती है। इसमें अधिकतर तलकर बनाए जाने वाले व्यंजनों में पिज्जा, बर्गर, फ्रैंकी, चिप्स, चॉकलेट, पेटीज मुख्य रूप से शामिल हैं। वीएलसीसी की आहर विशेषज्ञ पल्लवी केअन अनुसार बर्गर में 150-200, पिज्जा में 300, शीतल पेय में 200 और पेस्ट्री, केक में करीब 120 किलो कैलोरी होती है जो आजकल लोगों पर मोटापे के रूप में हावी हो रहा है। यह भी कहा गया है कि गर्भावस्था में गलत खानपान से आने वाले बच्चे को आजीवन मोटापे, हाई कोलेस्ट्रॉल व ब्लड शुगर का खतरा हो सकता है। इंग्लैंड में रॉयल वेटेनरी कॉलेज की शोधकर्त्ताओं की टीम ने चूहों पर इस बारे में प्रयोग किया। उन्होंने मादा चूहों के एक समूह को गर्भावस्था और स्तनपान के समय, डोनट्स, माफिन, कुकीज, चिप्स और मिठाई जैसे प्रोसेस्ड जंक फूड खाने को दिए। वहीं गर्भवती मादा चूहों के दूसरे समूह को जंक फूड न देकर सामान्य खाद्य पदार्थ दिए गए। शोधकर्त्ताओं ने मादा चूहों के इन दोनों समूहों का तुलनात्मक अध्ययन किया। जिन मादाओं को जंक फूड दिए गए थे। उनसे पैदा होने वाले बच्चों में कोलेस्ट्रॉल और रक्त में वसा का स्तर ज्यादा पाया गया। ध्यान योग्य है कि कोलेस्ट्रॉल और वसा दोनों ही चीजें हृदय रोग का जोखिम बढ़ा देती हैं। यही नहीं जंक फूड लेने वाली गर्भवती चुहियों के बच्चों में ग्लूकोज और इंसुलिन का स्तर भी बढ़ा हुआ पाया गया, जो टाइप-2 मधुमेह के खतरे को बढ़ाते हैं। ऐसी माताओं के बच्चे बड़े होने पर भी मोटापे से ग्रस्त रहे। यह स्टडी जरनल ऑफ फिजियोलॉजी के ताजा अंक में छपी है। जंक फूड के सेवन और मोटापा से महिलाओं में हारमोन की कमी हो जाती है जिससे वे बांझपन की शिकार हो सकती हैं।


पोषण विशेषज्ञ और चिकित्सक जंक फूड का उपयोग घटाने और संतुलित आहार को बढ़ावा देने की कोशिशों में लगे रहते हैं। जंक फूड शब्द का इस्तेमाल सबसे पहले 1972 में किया गया था। इसका उद्देश्य था ज्यादा कैलोरी और कम पोषक तत्वों वाले खाद्य पदार्थो की तरफ लोगों का ध्यान आकृष्ट करना। समय के साथ लोगों की इसमें रुचि बढ़ी लेकिन खाद्यान्न उत्पादन करने वालों पर खास असर नजर नहीं आया जो धीरे-धीरे इनकी किस्में बढ़ाते रहे। इसकी वजह जंक फूड का रखरखाव काफी आसान होना है। जंक फूड का प्रयोग हानिकारक नहीं है, बशर्ते खानपान में संतुलित आहार की कोई कमी न हो। आलू के चिप्स खा लेने में कोई बुराई नहीं, लेकिन पूरी तरह जंक फूड पर निर्भर होने से गंभीर स्वास्थ्य समस्याएं उत्पन्न हो सकती हैं। फिर भी, जंक फूड बच्चों को काफी लुभाता है, इसे देखते हुए कई देशों में इनके विज्ञापनों पर नियंत्रण और निगरानी की व्यवस्था भी की गई है।


यमआचार्य नचिकेता वार्ता

गतांक से... मुनिवर, परमपिता परमात्मा का यह अनुपम जगत है। यह तरंगवाद में सर्वत्र रहता है। सर्वत्र तरंगों में निहित हो रहा है। प्रत्येक विचार तरंगित हो रहे हैं। विचार आभा में नृत्य कर रहे हैं। ग्राहपथ्‍य नाम की जो अग्नि है। उसके संबंध में उदगीत गा रहा हूं। मुझे स्मरण है जब हम अपने पूज्य पाद गुरुओं के द्वारा अपने पितरों के द्वारा अध्ययन करते थे। माता लोरिया पान कराती थी, वेद मंत्रों के उदगीत गाती रहती थी। मानव संस्कार बनता रहता था। उन्हीं संस्कार के आधार पर मुनिवर मानव का जीवन मानवीय क्षेत्रों के उपरांत को प्राप्त होकर के मुनि की कोटी में चला जाता है। ऋषि मुनियों की प्रतिभा में चला जाता है तो विचार-विनिमय क्या है? मैं विशेष नहीं देने आया हूं मै भी नहीं केवल परिचय देने चला आता हूं और वह परिचय क्या है। आचार्य के वाक्यों को प्रगट कर रहा हूं जो उन्होंने कहा है। उन्होंने कहा कि गृहपथ्‍य नाम की अग्नि का पूजन करो। हम भी करते हैं प्रातः कालीन करते हैं। ब्रह्मचारी महान तपस्‍वी बन जाते हैं ।उन्होंने कहा कि मुझे स्मरण है नचिकेता एक समय हम अपने कुटुंब के सहित भ्रमण करते पर्वतों की राहों में चले गए। वहां एक सोमकेतु सोभनी ऋषि महाराज अपनी याग में बने हुए थे और अपनी आत्मा के इंद्रियों का संकल्प बना करके याग कर रहे थे। याग करते हुए हमने कहा, प्रभु यह क्या कर रहे हो उन्होंने कहा मैं नाना प्रकार के संकल्प अंतर हृदय इंद्रियों के साथ ले बना करके हृदय रूपी यज्ञशाला में याग कर रहा हूं। हृदय यागों में प्रतिष्ठित हो रहा हूं जब इस प्रकार का हमने श्रवन किया तो वहां 12 वर्ष हमने भी इस प्रकार का अनुष्ठान किया। 12 वर्षों तक इंद्रियों के संकल्प को एकत्रित करके यज्ञ किया। हमारा जीवन मृत्यु के लिए व्याकुल हो गया कि मृत्यु से पार होना चाहिए। हम भी मृत्यु से पार हो, इसी प्रकार हमें सबको मृतक का नाम ही ज्ञान और विज्ञान कहलाता है। इस प्रकार के वाक्य प्रकट किए क्रियाशील बनाने का उद्देश्य स्वीकार कर लिया। उन्होंने कहा धन्य है प्रभु आपने हमारे ज्ञान की प्रतिभा को समाप्त कर दिया है। योगिता लोकाम्‌ वृरिथा जब उन्होंने यह कहा कि हमारा जीवन एक महानता की ज्योति में प्रवेश हो जाना चाहिए। चेतन हो गया और उन्होंने कहा धन्य है प्रभु आपने हमें धन्य ही नहीं आपने तो हमें मृत्युंजय बनाने की एक पगडंडी को दिया है। आपको धन्यवाद है। यहां आकर के नचिकेतन मौन हो गया और मोन हो करके उन्होंने यज्ञशाला का क्रियाकलाप वर्णन किया। ग्राहपथ्‍य की अग्नि तत्व को प्राप्त कर आती है। वह देवताओं की जागृति कर आती है। इस प्रकार का विचार दिया इस प्रकार का उन्होंने जब अपना विचार दिया। उदगीर बनाने के लिए तो नचिकेता अपने में मौन होकर के चिंतन में लगा। उन्होंने कहा है नचिकेता मोन होना नहीं है। एक तीसरी अग्नि कहलाती है जिसको अवनी अग्नि कहते हैं जब माता-पिता बालक बालिकाओं से प्रबल बन जाए। कृपया करके भ्रमण करना प्रारंभ करें और सात्विकता से भ्रमण करते हुए विद्यालयों में अन देते हुए, विद्यालय की प्रतिभा को ऊंचा बनाते हुए। राष्ट्र समाज और प्रजा को उधरवा में गति कराते हुए उस अग्नि का पूजन करना चाहिए। वह अवनी अग्नि कहलाती है जो ग्रह को त्याग करके अपने में अग्नि का पूजन करता है। पूजन करने का नाम है स्वर्ग कहलाता है। पूजा तीन प्रकार की जाती है इन तीनों प्रकार के पूजन करने का नाम स्वर्ग कहलाता है। नचिकेता तीन प्रकार की अग्नि का पूजन होना चाहिए। इतना उच्चारण करके वह मौन हो गए हैं। उन्होंने मौन हो करके अपने में सांत्वना को प्राप्त किया। नचिकेता ने कहा प्रभु आपने इसमें बहुत कुछ स्वर्ग की घटनाएं की स्वर्ग के लिए आपने हमें बहुत सा उदगार दिया है। हम जानना चाहते हैं। आत्मा शरीर को त्याग करके कहा जाता है? यह मेरा तीसरा प्रश्न है। उन्होंने यह वाक्य उच्चारण करके मोहन हो गये। यम आचार्य ने कहा हमारा यह विचार कल प्रकट होगा। आज का विचार यहीं पर समाप्त होता है। आज के बाद का का उच्चारण करने का हमारा अभिप्राय क्या है। पूजन का अभिप्राय यह है कि प्रत्येक वस्तु को जान करके उसका सदुपयोग करना उसको क्रिया में लाना। यही सदुपयोग और उसका पूजन कहलाता है। पूजन का अभिप्राय मैंने कई काल में तुम्हें उच्चारण किया है


प्राधिकृत प्रकाशन विवरण

प्राधिकृत प्रकाशन विवरण
september 02, 2019 RNI.No.UPHIN/2014/57254
1.अंक-30 (साल-01)
2. सोमवार,02सितबंर 2019
3.शक-1941,भादप्रद शुक्‍लपक्ष तीज ,विक्रमी संवत 2076
4. सूर्योदय प्रातः 5:53,सूर्यास्त 6:54
5.न्‍यूनतम तापमान -26 डी.सै.,अधिकतम-34+ डी.सै., हवा की गति धीमी रहेगी, उमस बनी रहेगी, बरसात की संभावना।
6. समाचार पत्र में प्रकाशित समाचारों से संपादक का सहमत होना आवश्यक नहीं है! सभी विवादों का न्‍याय क्षेत्र, गाजियाबाद न्यायालय होगा।
7. स्वामी, प्रकाशक, मुद्रक, संपादक राधेश्याम के द्वारा (डिजीटल सस्‍ंकरण) प्रकाशित।


8.संपादकीय कार्यालय- 263 सरस्वती विहार, लोनी, गाजियाबाद उ.प्र.-201102


9.संपर्क एवं व्यावसायिक कार्यालय-डी-60,100 फुटा रोड बलराम नगर, लोनी,गाजियाबाद उ.प्र.201102
email:universalexpress.editor@gmail.com
cont.935030275


शनिवार, 31 अगस्त 2019

दुल्हन बनाकर नेपाली युवतियों की तस्करी

काठमांडू। नेपाल पुलिस नें दुल्हन तस्करी गिरोह का भंडाफोड़ किया है और इस मामले में 10 लोगों को गिरफ्तार किया है। इनमें चार चीन के नागरिक भी शामिल हैं।


चार चीनी नागरिकों को त्रिभुवन अंतरराष्ट्रीय हवाईअड्डे से गिरफ्तार किया गया है। जिन लोगों को गिरफ्तार किया गया है। उनकी पहचान जेन शियेंगडॉन, झांग डोंगहुई, क्वांग झांग पेंग, क्विन लियांग के रूप में हुई है जो ह्यूबी प्रांत के निवासी हैं।वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक ईश्वर बाबू कार्की ने बताया कि अन्य नेपालियों की पहचान रीना तमांग बिबी रमानी, पर्बती गुरुंग, अमृता गुरुंग, उषा घिमिरे, रोज तमांग, भारत तमांग के रूप में हुई है। उन्होंने बताया कि ये लोग नेपाली महिलाओं और युवतियों की तस्करी कर उन्हें चीन में दुल्हन बनाकर भेजते थे। उन्होंने बताया कि सबसे पहले उन्होंने दो चीनी नगरिको क्वैन और क्विन को दो नेपाली दुल्हनों के साथ बुधवार को त्रिभुवन राष्ट्रीय हवाईअड्डे से शक के आधार पर बुधवार को गिरफ्तार किया और उनसे हुई पूछताछ में रैकेट का पता लगा। इसके बाद त्वरित कार्रवाई करते हुए आठ अन्य लोगों को गिरफ्तार किया गया और पांच पीड़ितों को बचा लिया गया।उन्होंने बताया कि नेपाली तस्कर जो चीन के लिए काम करते हैं वो युवतियों और महिलाओं को चीन में नौकरी दिलाने का प्रलोभन देकर इनकी तस्करी करते हैं। ये महिलाएं दूरस्थ क्षेत्रों से आती है। यह दुल्हन खरीदने की प्रथा के अंतर्गत आता है और यह चलन चीन में प्रचलित है। नेपाल के लोग स्वयं अपनी पत्नी को कुछ पैसों के लिए चीनी लोगों को बेच देते हैं।


वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक ने बताया कि चीनी लोग दस लाख रुपये में नेपालियों से दुल्हन खरीदते हैं। यह लड़कियां अनपढ़ और गरीब परिवारों की होती हैं पर देखने में सुंदर होनी चाहिए। जिन युवतियों और महिलाओं की तस्करी की जाती है। उनमे अधिकाँश कास्की, चितवन, सुनसारी और लाम जंग जिलों से आती है। एक नेपाली ने तोखा में मकान किराये पर ले रखा है जहां इन लड़कियों को चीनी नागरिकों की सही दुल्हन बनने के लिए प्रशिक्षित किया जाता है। दूल्हे को नकली दुल्हन के दस्तावेज तैयार करने से पहले अपनी भावी दुल्हन से वीडियो चैट पर बात कराई जाती है। इस दौरान पुलिस ने 12 मोबाइल फोन, 22 लाख नेपाली रुपये और अन्य विदेशी मुद्राएं जब्त की हैं।


सार्वजनिक क्षेत्र में बैंक मुनाफे में सुधार

नई दिल्ली। वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण ने शुक्रवार को कहा कि सार्वजनिक क्षेत्र के बैंकों के मुनाफे में सुधार हुआ है।  बैंक का कुल फंसा कर्ज (एनपीए) दिसंबर 2018 के अंत में 8.65 लाख करोड़ रुपये से घटकर मार्च 2019 अंत में 7.9 लाख करोड़ रुपये रह गया।वित्त मंत्री ने कहा कि आंशिक ऋण गारंटी योजना के क्रियान्वयन से गैर बैंकिंग वित्तीय कंपनियों (एनबीएफसी) और आवास वित्त कंपनियों के लिए पूंजी आधार में सुधार आया है। 3,300 करोड़ रुपये की पूंजी डाली जा चुकी है और अतिरिक्त 30,000 करोड़ रुपये देने की तैयारी है। 
सीतारमण ने अर्थव्यवस्था को लेकर उठाए कदमों की घोषणा करने के लिए अपने दूसरे संवाददाता सम्मेलन को संबोधित करते हुए कहा कि  सार्वजनिक क्षेत्र के बैंकों में शुरू किए गए सुधारों का परिणाम दिखने लगा है। 2019-20 की पहली तिमाही में उनमें से 14 बैंकों ने मुनाफा दर्ज किया है। उन्होंने कहा कि सरकारी बैंकों में नीरव मोदी जैसी धोखाधड़ी रोकने के लिये स्विफ्ट संदेशों को कोर बैंकिंग प्रणाली से जोड़ा गया है।


पाकिस्तान द्विपक्षीय वार्ता के लिए तैयार

परमाणु हमले की धमकी देने वाला पाकिस्तान अब भारत से द्विपक्षीय वार्ता को तैयार। 
तो क्या इमरान खान पीओके देने को तैयार हैं?



जम्मू कश्मीर से अनुच्छेद 370 को हटाए जाने के बाद से पाकिस्तान के प्रधानमंत्री इमरान खान लगातार परमाणु हमले की धमकी दे रहे हैं। 25 दिनों में पांच बार ऐसी धमकी दी जा चुकी है। इमरान के एक मंत्री ने तो अक्टूबर-नवम्बर में भारत पर हमले की बात भी कही। लेकिन 31 अगस्त को पाकिस्तान के विदेश मंत्री शाह मेहमूद कुरैशी का बयान सामने आया है। कुरैशी का कहना है कि पाकिस्तान भारत के साथ द्विपक्षीय वार्ता को तैयार है। कुरैशी ने कहा कि पाकिस्तान ने कभी भी भारत के साथ वार्ता से इंकार नहीं किया है। अभी यह पता नहीं चला कि कुरैशी कश्मीर मुद्दे पर अब भारत के साथ किन बिन्दुओं पर वार्ता करेंगे। लेकिन विगत दिनों इमरान खान ने कहा था कि अनुच्छेद 370 को हटाए जाने के बाद भारत के साथ वार्ता करने का कोई मतलब नहीं रहा है। इसके जवाब में भारत की ओर से कहा गया कि जब कभी पाकिस्तान के साथ वार्ता होगी तो पाक के कब्जे वाले कश्मीर के मुजफ्फराबाद को वापस लेने की होगी। सवाल उठता है कि अब जब पाकिस्तान द्विपक्षीय वार्ता को तैयार है तो क्या इमरान खान पीओके को वापस भारत को देने के लिए तैयार हैं? 1947 में विभाजन के समय जम्मू कश्मीर के तत्कालीन राजा हरि सिंह ने सम्पूर्ण राज्य का विलय भारत में किया था। लेकिन धोखाधड़ी कर पाकिस्तान ने जम्मू कश्मीर के मुजफ्फाराबाद पर कब्जा कर लिया। हालांकि विभाजन के बाद से ही पाकिस्तान जम्मू कश्मीर को आजाद करने का हिमायती रहा है। भारत में बनने वाली सरकारों ने भी पाकिस्तान के दबाव में अनुच्छेद 370 के प्रावधान लागू करने में कोई कसर नहीं छोड़ी। इस अनुच्छेद के प्रावधानों की वजह से ही जम्मू कश्मीर में भारत के कानून लागू नहीं हो सके। अब जब अनुच्छेद 370 का प्रभाव खत्म हो गया है तो जम्मू कश्मीर में भी भारत के कानून लागू हो रहे हैं। अब लद्दाख को अलग राज्य बनाकर जम्मू कश्मीर को केन्द्र शासित प्रदेश बना दिया गया है। यही वजह हेै कि पांच अगस्त के बाद से कश्मीर घाटी में सुरक्षा बलों को एक बार भी गोली नहीं चलानी पड़ी है। हालांकि घाटी में अभी भी अनेक पाबंदियां लगी हुई, लेकिन हालात धीरे धीरे सामान्य हो रहे हैं। पहले पाकिस्तान को घाटी में हिंसक घटनाओं का इंतजार था, लेकिन अब जब 25 दिन गुजर गए हैं, तो पाकिस्तान को भी अहसास हो गया है कि अब कश्मीर घाटी में भी भारत सरकार का पूरी तरह नियंत्रण हो गया है। यही वजह है कि अब पाकिस्तान की ओर से द्विपक्षीय वार्ता की बात कही जा रही है। 
एस.पी.मित्तल


अजमेर के नेता कुछ तो शर्म करें..

बीसलपुर बांध के पानी से भरा जाएगा आमेर का मावठा (तालाब)।
ताकि पर्यटक आकर्षित हो सकें। अजमेर के राजनेता कुछ तो शर्म महसूस करें। 

राज्य सरकार ने एक बड़ा फैसला लेते हुए जयपुर के निकट आमेर किले के मावठा (तालाब) को बीसलपुर बांध के पानी से भरने के निर्देश जारी किए हैं। यानि कोई सवा सौ किलोमीटर दूर बीसलपुर बांध से पाइप लाइन के जरिए पानी खींच कर मावठा में डाला जाएगा। वैैसे तो आमेर के किले में बनी झील प्राकृतिक है और पूर्व में बरसात के पानी से भर जाती थी, लेकिन लोगों ने बरसात के पानी आने के रास्तों पर अवैध कब्जा कर लिया, इसलिए बरसात में भी झील में पानी नहीं आया है। इससे आमेर आने वाले पर्यटक भी मायूस होते हैं। चूंकि आमेर में पर्यटन ही रोजगार का मुख्य साधन है, इसलिए आमेर के जनप्रतिनिधियों ने एकजुट होकर मुख्यमंत्री अशोक गहलोत पर दबाव बनाया और मावठा को बीसलपुर बांध के पानी से भरने का आदेश करवा लिया। चूंकि मावठा तक पाइप लाइन बिछी हुई है, इसलिए बीसलपुर का पानी आने में कोई परेशानी नहीं होगी। आमेर वाली पाइप लाइन को जयपुर शहर वाली लाइन से सिर्फ जोडऩा है। जब आमेर तक बीसलपुर का पानी आ ही जाएगा तो फिर घरों में भी सप्लाई हो जाएगी। यानि मावठा के बाद घरों में सप्लाई की मांग होगी। चूंकि आमेर के जनप्रतिनिधि जागरुक और एकजुट हैं, इसलिए सब संभव है। सरकार के फैसले के बाद आमेर में जश्र का माहौल है। 31 अगस्त को नागरिकों ने जनप्रतिनिधियों के साथ जश्न मनाया। मालूम हो कि इस बार बीसलपुर बांध में क्षमता के अनुरूप 315.50 मीटर पानी आ गया है। इन दिनों तो अतिरिक्त पानी को गेट खोलकर बांध से बाहर निकाला जा रहा है।
शर्म करें अजमेर के जनप्रतिनिधि : 
बीसलपुर बांध से ही अजमेर जिले में पेयजल की सप्लाई होती है। चूंकि जयपुर के मुकाबले में अजमेर के जनप्रतिनिधि राजनीतिक दृष्टि से कमजोर रहते हैं, इसलिए अजमेर को लेकर कोई योजना नहीं बनाई जाती। वर्ष 2016 में हिन्दुओं के तीर्थ पुष्कर के पवित्र सरोवर के कुंडों में बीसलपुर बांध के पानी को डालने की योजना बनाई थी, लेकिन श्रद्धालु कम से कम पूजा अर्चना तो कर सके, लेकिन यह योजना मुश्किल से एक माह में फेल हो गई। 2016 में पुष्कर मेले के दौरान तो पानी डाला गया, लेकिन इसके बाद आज तक भी सरोवर में बीसलपुर का पानी नहीं आया। यानि सरकार आमेर में पर्यटकों के लिए तो मावठा को भर सकती है, लेकिन श्रद्धालुओं के लिए पुष्कर सरोवर में पानी नहीं डाला जा सकता। जयपुर में अधिक से अधिक क्षेत्रों में पेयजल की सप्लाई की योजनाएं लगातार बन रही है। अब तो जयपुर के बाद दौसा में भी बीसलपुर का पानी पहुंच गया है, जबकि अजमेर शहरी क्षेत्रों में अभी भी दो दिन में एक बार सप्लाई की जा रही है। ग्रामीण क्षेत्रों का तो और भी बुरा हाल है। 2014 से लेकर 2018 तक अजमेर से लेकर जयपुर और दिल्ली  तक भाजपा का एक छत्र राज था। जिले के 7 में से 4 भाजपा विधायक मंत्री स्तर की सुविधा भोग रहे थे। ओंकर सिंह लखावत, शिवशंकर हेड़ा जैसे भाजपा नेताओं का प्राधिकरण का अध्यक्ष होने के नाते राज्य मंत्री की सुविधा मिली हुई थीं, लेकिन इसके बावजूद भी पेयजल के विस्तार की कोई योजना नहीं बनी। जिले के सबसे बड़े उपखंड ब्यावर में भी पानी की त्राहि-त्राहि मची रही। असल में इन भाजपा नेताओं में इतनी हिम्मत नहीं थी कि मुख्यमंत्री वसुंधरा राजे के सामने अजमेर की मांग रख सके। कमोबेश अब यही स्थिति कांग्रेस के नेताओं की है। हालांकि केकड़ी के विधायक रघु शर्मा कांग्रेस सरकार में ताकतवर मंत्री हैं, लेकिन अजमेर जिले के विकास में शर्मा को रुचि कमजोर है। कांग्रेस के दूसरे विधायक राकेश पारीक सेवादल के प्रदेशाध्यक्ष होने के नाते अपने निर्वाचन क्षेत्र मसूदा में ही ध्यान नहीं दे पाते हैं। किशनगढ़ के निर्दलीय विधायक  सुरेश टाक सरकार को समर्थन दे रहे हैं, लेकिन टाक उनकी सोच किशनगढ़ तक ही सीमित हैं। यूं तो भाजपा के पांच विधायक है, लेकिन अब ये विपक्ष में हैं। विधानसभा में चिल्लाने के अलावा कुछ भी नहीं कर पाते हैं। विकास के मुद्दे पर अजमेर के कांग्रेस और भाजपा के विधायक सांसद और अन्य जनप्रतिनिधि कभी भी एक नहीं  दिखें। 
एस.पी.मित्तल


राजस्थान कांग्रेस में असमंजस बरकरार

कांग्रेस के मौजूदा हालातों में क्या सचिन पायलट को राजस्थान प्रदेश कांग्रेस कमेटी के अध्यक्ष पद से हटाया जा सकता है? अविनाश पांडे की सोनिया गांधी से मुलाकात के बाद अटकलें। 

राजस्थान के प्रभारी महासचिव अविनाश पांडे ने कॉन्ग्रेस की राष्ट्रीय अध्यक्ष श्रीमती सोनिया गांधी से दिल्ली में मुलाकात की। इस मुलाकात के बाद पांडे ने कहा कि प्रदेश में होने वाले स्थानीय निकायों और पंचायतीराज के चुनावों को लेकर विचार विमर्श हुआ। पांडे ने माना कि प्रदेशाध्यक्ष के पद को लेकर भी बात हुई है। सूत्रों की माने तो सोनिया गांधी ने प्रदेशाध्यक्ष को लेकर पांडे के साथ लम्बी मंत्रणा की है। असल में मौजूदा प्रदेशाध्यक्ष सचिन पायलट राज्य सरकार में डिप्टी सीएम की जिम्मेदारी भी निभा रहे हैं। लोकसभा चुनाव में प्रदेश की सभी 25 सीटों पर हार के बाद कांग्रेस में एक व्यक्ति एक पद की मांग उठने लगी। अब जब श्रीमती सोनिया गांधी फिर से राष्ट्रीय अध्यक्ष बन गई है तो मुख्यमंत्री अशोक गहलोत की स्थिति को और मजबूत माना जा रहा है। हालांकि प्रदेशाध्यक्ष के मुद्दे पर गहलोत ने सीधे तौर पर कोई टिप्पणी नहीं की है। गहलोत ने सिर्फ इतना ही कहा है कि यह काम राष्ट्रीय नेतृत्व के देखने का है। सब जानते हैं कि गहलोत एक मजे हुए राजनीतिज्ञ हैं। विपरीत परिस्थितियों को भी अपने पक्ष में करना जानते हैं। सचिन पायलट और उनके समर्थकों के लाख दबाव के बाद भी राजनीतिक नियुक्तियां नहीं की गई है। गत 19 अगस्त को पूर्व प्रधानमंत्री राजीव गांधी के समारोह में पायलट ने प्रदेशाध्यक्ष की हैसियत से कार्यकर्ताओं की पीड़ा भी मुख्यमंत्री के सामने रखी। तब भी यही लगा कि दोनों के बीच मन मुटाव तो है ही। लेकिन सवाल उठता है कि क्या मौजूदा हालातों में पायलट को प्रदेशाध्यक्ष के पद से हटाया जा सकता है? प्रदेश में नवम्बर में कुछ स्थानीय निकायों तथा फिर जनवरी में पंचायतीराज के चुनाव होने हैं। पायलट गत पांच वर्ष से प्रदेशाध्यक्ष के पद पर विराजमान हैं। यही वजह है कि पायलट ने सभी जिलाध्यक्षों के पद पर अपने चहेतों की नियुक्ति कर रखी हैं। यानि संगठन पर पूरी तरह पायलट का कब्जा है। लेकिन सब जानते हैं कि कार्यकर्ता की वफादारी सत्ता के साथ होती है। चूंकि मुख्यमंत्री की कुर्सी पर अशोक गहलोत बैठे हैं, इसलिए मानसिकता बदलने में ज्यादा समय नहीं लगेगा। वैसे भी गहलोत की मिलन सारिता का कोई मुकाबला नहीं है। गहलोत पहले ही कह चुके हैं कि तीन बार प्रदेशाध्यक्ष और चार बार केन्द्रीय मंत्री रहने के बाद उन्हें मुख्यमंत्री बननने का अवसर मिला था। अब गहलोत तीसरी बार मुख्यमंत्री बने हैं। यदि सचिन पायलट से प्रदेशाध्यक्ष के पद से हटाया जाता है तो यह कांग्रेस के बड़ी बात होगी। सवाल यह भी है कि क्या पायलट को डिप्टी सीएम और प्रदेशाध्यक्ष के पदों में से एक पद चुनने की छूट दी जाएगी? सूत्रों की माने तो पायलट प्रदेशाध्यक्ष के पद का चयन करेंगे? क्योंकि भविष्य में प्रदेशाध्यक्ष ही मुख्यमंत्री की कुर्सी पर पहुंच सकता है। कांग्रेस के दिल्ली दरबार में एप्रोच रखने वालों का मानना है कि पायलट को ऐसी छूट नहीं मिलेगी। यानि पायलट सिर्फ डिप्टी सीएम ही बने रहेंगे। पायलट को अपनी राजनीति डिप्टी सीएम के पद से ही चलानी होगी। यह भविष्य ही बताएगा कि पंचायतीराज पीडब्ल्यूडी, आईटी आदि विभागों के मंत्री रह कर पायलट अपनी राजनीति को कितना चला पाएंगे। पर इतना जरूर है कि आने वाले दिनोंमें कांग्रेस की राजनीति में अशोक गहलोत की एक छत्र चलेगी। 
एस.पी.मित्तल


एनआरसी की जरूरत (संपादकीय)

एनआरसी की जरूरत तो अजमेर में भी है। कई बार पकड़े गए हैं बांग्लादेशी।


नई दिल्ली। गृह मंत्रालय ने असम में नेशनल रजिस्ट्रर ऑफ सिटीजंस की लिस्ट जारी की तो दिल्ली में भाजपा के प्रदेशाध्यक्ष सांसद मनोज तिवारी ने भी दिल्ली में भारतीय नागरिकता की पहचान करवाने की मांग की। तिवारी ने कहा कि दिल्ली में भी बड़ी संख्या में बांग्लादेशी  एवं अन्य विदेशी नागरिक रह रहे हैं। संभवत: भारत अकेला ऐसा मुल्क होगा, जहां किसी देश का नागरिक धड़ल्ले से रह सकता है। हमारे यहां वोट के खातिर रोहिंग्याओं के समर्थक भी बैठे हैं। मनोज तिवारी की मांग बताती है कि देश की राजधानी में घुसपैठिए मौजूद हैं। जहां तक अंतर्राष्ट्रीय ख्याति प्राप्त अजमेर का सवाल है तो अजमेर के दरगाह क्षेत्र से कई बार बंग्लादेश के नागरिकों को पकड़ा गया है। माना जाता है कि दरगाह क्षेत्र के आवासीय इलाकों में बड़ी संख्या में बांग्लादेशी औरतें और पुरुष श्रमिक के तौर पर काम करते हैं। कई बार ऐसे श्रमिकों को पकड़ कर पुलिस सीमा पार भेजती भी है। अजमेर से कई कुख्यात अपराधी और ड्रग तस्कर भी पकड़े गए हैं। पुलिस प्रशासन अभियान चला कर ऐसे लोगों की धरपकड़ करता है, लेकिन वोट की राजनीति के चलते कई विदेशियों ने मतदाता पहचान पत्र, पेन कार्ड और आधार कार्ड तक बनवा लिए हैं। सस्ती दर पर गेंहू आदि सामग्री लेने के लिए भले ही मात्र गरीबों के पास बीपीएल कार्ड न हो, लेकिन बाहर से आए लोग ऐसे कार्ड हासिल करने में सफल हो गए। जहां तक प्राइवेट अस्पतालों में मुफ्त इलाज के लिए भामाशाह स्वास्थ्य कार्ड भी बनवा लिया है। कई विदेशी नागरिक तो धड़ल्ले से वृद्धावस्था पेंशन तक ले रहे हैं। राजनीतिक संरक्षण की वजह से अजमेर की पहाडिय़ों पर ऐसे लोगों ने पक्के मकान भी बना लिए हैं। गंभीर बात तो यह है कि इन अवैध मकानों में बिजली, पानी, सड़क आदि की सुविधा भी उपलब्ध करवा दी गई है। यानि भारतीय नागरिकता के लिए जो दस्तावेज चाहिए वो सब विदेशी नागरिकों ने हासिल कर लिए हैं। भाजपा जब विपक्ष में होती है तो अजमेर में बांग्लादेशी नागरिकों का मुद्दा उठाती है, लेकिन जब सत्ता में होती है तो भाजपा के नेता चुप हो जाते हैं। सवाल उठता है कि सत्ता में रहते हुए भाजपा नेता विदेशी नागरिकों का मामला क्यों नहीं उठाते हैं? जहां तक कांग्रेस का सवाल है तो कांग्रेस के नेता तो पहले ही एनआरसी जैसे कामों के खिलाफ हैं। 
एस.पी.मित्तल


जापान से रक्षा-सुरक्षा पर चर्चा होगी:राजनाथ

नई दिल्ली। जापान यात्रा के दौरान रक्षा मंत्री जापान के रक्षा मंत्री श्री ताकेशी इवाया के साथ वार्षिक रक्षा मंत्रिस्तरीय संवाद की सह-अध्यक्षता करेंगे। मंत्रिस्तरीय संवाद का उद्देश्य भारत-जापान विशेष सामरिक एवं वैश्विक साझेदारी को मजबूत बनाना है। इसके अलावा दोनों देशों के बीच पारस्परिक रक्षा और सुरक्षा के विभिन्न मुद्दों पर चर्चा की जाएगी। अपनी यात्रा के दौरान श्री राजनाथ सिंह जापान के प्रधानमंत्री श्री शिंजो आबे से मुलाकात भी करेंगे।


दक्षिण कोरिया में श्री राजनाथ सिंह वहां के राष्ट्रीय रक्षा मंत्री श्री जियोंग केइयोंग-डू के साथ द्विपक्षीय वार्ता करेंगे। वे दक्षिण कोरिया के प्रधानमंत्री श्री ली नाक-योन से भेंट करेंगे। दक्षिण कोरिया की राजधानी सियोल में उद्योग से सरकार (बी2जी) बैठक में दोनों देशों के रक्षा उद्योग के सदस्य शामिल होंगे, जिसमें दोनों देशों के बीच रक्षा उद्योग सहयोग पर वार्ता होगी।


देवी को खुश करने के लिए 'मानव-बलि'

गोरखपुर। कैम्पियर गंज थाना के ग्राम सभा सनगद में पड़ोसी द्वारा एक 8 बर्ष के बच्चे की पूजां के नाम पर देवी माँ को खुश करने के लिए मानव बलि दी गई।


प्राप्त जानकारी के अनुसार ग्राम सनगद के पुद्दन गौंड पुत्र अवधू ने बताया कि मेरे ग्राम के घम्मल चौधरी एक तांत्रिक है। उसने मेरे पुत्र बिपिन 8 बर्ष को अपने नाती गांगुली को भेज कर मेरे घर से बुला के ले गया और अपनी तंत्र विद्या को सिद्ध करने के लिए मेरे पुत्र बिपिन की बलि चढ़ा दी। मृतक के पिता पुद्दन गौंड ने बताया कि यह घटना 5 अगस्त 2019 की है। मेरे घर से गांगुली जो की तांत्रिक घम्मल चौधरी का नाती है, मेरे घर से मेरे पुत्र को बुला कर ले गया। जिसका शाम तक जब कोई पता नही चला तो मेरी पत्नी शांति ने जाकर गांगुली और घम्मल से अपने पुत्र बिपिन की जानकारी लेनी चाहा की आप लोग मेरे पुत्र को बुला कर लाये थे।वह  कहाँ है तो उन लोगों ने कोई भी जानकारी देने से मना कर दिया। बहुत खोज बीन के बाद भी जब कोई पता नही चला तो मेरी पत्नी शांति ने मेरे पास फोन किया। मैं बाहर मद्रास में रह कर मजदूरी करता हूँ वहाँ से आने के बाद 8 अगस्त 2019 को जब मैं थाना कैम्पियरगंज में प्रार्थना पत्र दिया। लेकिन अभी तक न ही थाना इंचार्ज महोदय द्वारा मेरे पुत्र की तलाश की गई। न ही उन दोषियों पर कोई कार्यवाई की गई। थाना कैम्पियर गंज का चक्कर लगा-लगा कर पीड़िता थक गया। लेकिन कोई सुनवाई नही हो रही है। पुलिस तांत्रिक से मिलकर इस मामले को दबाने की कोशिश कर रही है।


मृतक के पिता का मोबाइल नं 6374850852 7755870628


अधीक्षक का जुए-सट्टे के खिलाफ अभियान

अलीगढ़। कासगंज पुलिस द्वारा अवैध जुआ सट्टे के विरुद्ध अभियान जारी, थाना सहावर पुलिस द्वारा अवैध रूप से जुआ खेलते 04 जुआरी गिरफ्तार, कब्जे से 11,000 रुपए नगद व  o 5 चारपहिया व 2 पहिया वाहन बरामद।


पुलिस अधीक्षक कासगंज श्री सुशील धुले के कुशल निर्देशन एवं अपर पुलिस अधीक्षक कासगंज डॉ पवित्र मोहन त्रिपाठी के कुशल मार्गदर्शन में जनपद में अवैध जुए एवं सट्टे के विरुद्ध चलाए जा रहे, विशेष अभियान के क्रम में थाना द्वारा दिनांक 30 अगस्त की रात्रि को मुखबिर खास की सूचना पर ग्राम नाथूपुर में अवैध रूप से हार जीत की बाजी लगाकर जुआ खेल रहे 04 जुआरियों - 1 बृजेश पुत्र हरीराम निवासी मोहल्ला काजी कस्बा व थाना अलीगंज जनपद एटा 2 दिनेश पत्र अनार सिंह निवासी रामपुर थाना निधौली कला जनपद एटा 3 आजाद पुत्र कुंजू निवासी धुमरी थाना जैथरा जनपद एटा 4 - नरेश कुमार पुत्र सुरेंद्र सिंह निवासी रणधीर पुर थाना फरिहा जनपद फिरोजाबाद को गिरफ्तार करने में सफलता हासिल की गई है । गिरफ्तार अभियुक्तगण के कब्जे से कुल 11000 रुपए नगद व मौके से o5  चार पहिया एवं 03 दो पहिया वाहन बरामद किए गए हैं।


रिपोर्टर-बिपिन कुमार


इतने बेताब, इतने बेकरार क्यूं हैं?

इतने बेताब, इतने बेक़रार क्यूं हैं?
लोग जरूरत से होशियार क्यूं हैं?


मुँह पे तो सभी दोस्त हैं लेकिन
पीठ पीछे दुश्मन हज़ार क्यूं हैं?


हर चेहरे पर एक मुखोटा हैं यारो
बेवजह,ज़हर में डूबे किरदार क्यूं हैं?


सब काट रहे हैं लोग एक दूजे को,
साकी, सभी दोधारी तलवार क्यूं हैं?


सब को, सबकी, हर ख़बर चाहिए,
 रियाज़,चलते-फिरते अखबार क्यूं हैं?

मनोज श्रीवास्तव


गाजियाबाद स्वास्थ्य विभाग में खुला भ्रष्टाचार

गाजियाबाद स्वास्थ्य विभाग का खुला भ्रष्टाचार


अविनाश श्रीवास्तव


गाजियाबाद। प्रदेश की भाजपा सरकार मे भ्रष्टाचार अपने चरम पर पहुंच चुका है। अधिकारियों के द्वारा विभागों में खुली लूट,अवैध व्यापार के साथ खुला भ्रष्टाचार कर दिया गया है। हाल ही में स्वास्थ्य विभाग के द्वारा किए गए लूट और भ्रष्टाचार का मामला प्रकाश में आया है। गाजियाबाद स्वास्थ्य विभाग स्पष्ट तौर पर अवैध व्यापार कर रहा है। जिसके विरुद्ध अभी तक किसी प्रकार की कोई कार्रवाई नहीं हो पाई है। जानकारी के अनुसार नोडल अधिकारी अपर चिकित्सा अधीक्षक आरबी सुमन के नेतृत्व में झोलाछाप, फर्जी चिकित्सकों को शासन एवं चिकित्सा अधिनियम के अनुरूप विभागीय नोटिस जारी किए गए। जिसमें झोलाछाप चिकित्सकों को उनके खिलाफ कानूनी कार्रवाई का हवाला दिया गया। लेकिन वास्तविकता इसके विपरीत है। अपर चिकित्सा अधीक्षक आरबी सुमन एवं सहयोगी टीम के द्वारा झोलाछाप चिकित्सकों से नोटिस के एवज में ₹5000 से ₹15000 प्रति चिकित्सक धन वसूला जा रहा है। नोटिस में वर्णित अधिनियम अनुरूप झोलाछाप चिकित्सकों से एक शपथ पत्र लिया जा रहा है। जिसमें भविष्य में परीक्षण न करने और करते पाए जाने पर कानूनी कार्रवाई संबंधित विषय अंकित है। चिकित्सक इतने भयभीत हो गए हैं कि वे स्वयं शपथ पत्र पर यह प्रतिपादित कर विभाग को रुपयों के साथ दे रहे हैं। जिससे उनका परीक्षण करना समझ-बूझ कर अपराध करने के बराबर है। जबकि यह संपूर्ण प्रक्रिया स्वास्थ विभाग के द्वारा लागू की गई है। जिससे इस अपराध की षड्यंत्र रचना अपर चिकित्सा अधीक्षक आरबी सुमन के द्वारा की गई है। ऐसा नहीं है कि यह षड्यंत्र रचना एक सामान्य रचना है, यदि आप सामान्य तौर पर अनुमान लगाएं तो स्पष्ट होता है कि जनपद में 5000 से अधिक झोलाछाप चिकित्सक परीक्षण कर रहे हैं। जिनको नोटिस जारी करने के बाद स्वास्थ्य विभाग में बैठे अधिकारी स्पष्ट रूप से लूट कर रहे हैं या खुला भ्रष्टाचार कर रहे हैं। झोलाछाप चिकित्सक विभाग के अवैध व्यापार का साधन बन चुके हैं। जिसके अंतर्गत विभाग के द्वारा 5 करोड से भी अधिक अवैध वसूली का अनुमान है। इस पूरे प्रकरण की ठीक-ठीक सूचना मुख्य चिकित्सा अधिकारी को नहीं है। परंतु यह सब उन्हीं के कार्यालय में किया जा रहा है। अभी तक किसी प्रकार की कोई विभागीय कार्रवाई नहीं की गई है। अपर चिकित्सा अधीक्षक आरबी सुमन के द्वारा जो नोटिस जारी किए गए हैं। उनमें किसी प्रकार का कोई पत्र क्रमांक अथवा सीरीज नहीं है। जिससे इस अवैध व्यापार की पोल खुलती है। शासन-प्रशासन को स्वास्थ विभाग के द्वारा किए जा रहे इस अवैध व्यापार के खिलाफ त्वरित कार्रवाई करने की आवश्यकता है।


अभियान में पकड़ा अवैध मादक पदार्थ

स्थानीय स्थानीय पुलिस का बड़ा कारनामा


अश्वनी उपाध्याय


गाजियाबाद-लोनी। वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक के दिशा-निर्देश में नारकोम अभियान के तहत क्षेत्र अधिकारी राजकुमार पांडे के नेतृत्व में थाना ट्रॉनिका सिटी क्षेत्र अंतर्गत जीवन गेट पर होंडा सिटी गाड़ी को रोककर जांच की गई। जिसमें माजिद और जुनैद मौजूद थे। गाड़ी से 35 किलो 900 ग्राम अवैध गांजा बरामद हुआ है। पुलिस के अनुसार होंडा सिटी गाड़ी का कोई दस्तावेज नहीं था। जिसके चलते गाड़ी सीज कर दिया गया है। अभियुक्‍तो के खिलाफ आवश्यक कार्रवाई की जा रही है। स्थानीय पुलिस युवाओं के प्रति सजग और संवेदनशील है। मादक पदार्थों का सबसे अधिक दुष्प्रभाव युवा पीढ़ी पर ही पड़ता है। कई युवक नशे के आदी हो चुके हैं। जिनका जीवन अत्यंत कष्ट और दुखमय बनता जा रहा है। इसमें प्रशासनिक अधिकारियों की उदारता का भी समावेश है। पुलिस के द्वारा अवैध मादक पदार्थों के विरुद्ध चलाए गए इस अभियान से नशाखोरी पर पूर्ण विराम अंकित हो सकता है।


मथुरा:मंदिर गई युवती का अपहरण,गैंगरेप

मथुरा। उत्तरप्रदेश के मथुरा के थाना कोसीकलां में एक महिला के साथ गैंगरेप करने का मामला सामने आया है। जानकारी के अनुसार महिला शुक्रवार शाम कोकिलावन स्थित शनिदेव मंदिर परिक्रमा करने जा रही थी। तभी गांव के बाहर ही गाड़ी में श्याम सुंदर व लाडली दास महाराज आये और उन्होंने महिला को गाड़ी में बैठने और मंदिर ले चलने के लिए कहा। महिला ने जब मना किया तो इन लोगों ने महिला को जबरदस्ती गाड़ी में बिठा लिया और सुनसान इलाके में ले जाकर बारी-बारी से बलात्कार किया। महिला का कहना है कि इसके बाद 2 लोग मोटरसाइकिल पर आए उन्होंने भी उसकी इज्जत से खिलवाड़ किया। महिला के पति ने बताया कि गांव के ही एक टेम्पो वाले ने उसे इसकी जानकारी दी तब ये लोग थाने पहुंचे, लेकिन वहां रात में कोई कार्रवाई नहीं हुई। मामले में एसएसपी शलभ माथुर ने कहा कि शुक्रवार रात को ये सूचना दी गई थी, जिसके बाद मामला दर्ज कर लिया गया है। पीडि़ता द्वारा बताया गया है कि पूर्व से परिचित व्यक्ति और उनके दो दोस्तों ने ये कृत्य किया है। महिला को मेडिकल के लिए भेज दिया गया है, जांच की जा रही है।


लोगों के लिए 'पेयजल आपूर्ति' सुनिश्चित की जाएं

लोगों के लिए 'पेयजल आपूर्ति' सुनिश्चित की जाएं  इकबाल अंसारी  चेन्नई। तमिलनाडु में गर्मी दिन-ब-दिन बढ़ती जा रही है। इसे देखते हुए मु...