बुधवार, 19 जून 2019

पंचायत ने प्रेमी युगल को बांधकर घुमाया

बगहा ! बिहार के बगहा में वाल्मीकिनगर थाना क्षेत्र के थारूआदिवासी बाहुल्य संतपुर सोहरिया में प्रेमी जोड़े की सरेआम पिटाई का मामला उजागर हुआ है! सरेआम रस्सी से बांधकर पूरे गांव में प्रेमी युगल को घुमाया गया और भीड़ तमाशबीन बनी रही! मौके पर मौजूद लोग वीडियो बनाने और तस्वीरें बनाने में लगे रहे! हैरत की बात है कि रात से सुबह तक खाप पंचायत का तुगलकी फरमान जारी कर सजा दिया गया और वाल्मीकिनगर थाना को इसकी भनक तक नहीं लगी!


यह कोई पहली घटना नहीं है! इसके पूर्व में भी कई बार इस इलाक़े में कानून की धज्जियां उड़ाते खाप पंचायत ने अपने फरमान जारी किए हैं. आरोपियों पर कार्रवाई भी हुई है!एकबार फिर प्यार करने वालों को पंचायत ने खुलेआम तुगलकी सजा दी है!


भीड़ ने कानून अपने हाथ में लेकर पहले इन प्रेमी जोड़ों को पेड़ में बांधा और जमकर पिटाई की! फिर रस्सी में एक साथ बांधकर पूरे इलाके में घुमाया! घटना वाल्मीकिनगर थाना क्षेत्र के संतपुर सोहरिया गांव की है! प्रेमी युगल की रस्सी से बांधकर पिटाई और गांव में घुमाने का विडियो वायरल हो रहा है!


जानकारी के मुताबिक, नौरंगिया थाना क्षेत्र के एक युवक को एक युवती से प्रेम हो गया! फ़िर दोनों ने शादी करने की बात परिजनों के सामने रखी! प्रेमी युगल की फरियाद को इनकार कर युवती के परिजनों ने उसकी शादी दूसरी जगह करा दी! इस बीच युवक बीती रात अपनी प्रेमिका से मिलने उसके घर पहुंचा! दोनों को साथ देखकर परिजन भड़क गए! पूरा गांव विरोध में सामने आया और दोनों की जमकर पिटाई कर दी!रस्सी से बांधकर पूरे गांव में घुमाया! वहीं, वाल्मीकिनगर पुलिस ने ऐसी किसी घटना की सूचना मिलने की बात से इनकार कर दिया!


गिरफ्तारी के लिए चौकी पर जमावड़ा

ठग की गिरफ्तारी के लिए शहीद नगर चौकी पर पीड़ितों का जमावड़ा
 गाजियाबाद ! साहिबाबाद थाना क्षेत्र में कैब स्कीम में निवेश के नाम पर लाखों रुपए की ठगी करने वाले बिल्डर सुनील वैद के खिलाफ मुकदमा दर्ज होने के बाद आज बुधवार को पीड़ित लोग शहीद नगर चौकी पर जांच अधिकारी से मिलने पहुंचे। ठगी के शिकार हुए पीड़ित जल्द से जल्द आरोपी बिल्डर की गिरफ्तारी पर अड़े। फिलहाल पुलिस चौकी पर गहमागहमी का आलम है। बता दें कि ज्यादातर पीड़ित पप्पू कालोनी और शहीद नगर के हैं जिन्होंने करीब एक महीने पहले एसएसपी को पूरे मामले से अवगत करा कर न्याय की मांग उठाई थी। कल ही आरोपी के विरुद्ध इस मामले में रिपोर्ट दर्ज हुई है।


जयप्रकाश भारद्वाज


मौसेरे भाई के साथ भागी महिला

एक बच्चे की मां प्रेमी संग फुर्र


मौसेरा भाई ही भगा ले गया विवाहिता को


कुरावली। थाना क्षेत्र के एक गांव निवासी विवाहिता एक बच्चे की मां अपने बच्चे को साथ लेकर अपने प्रेमी के साथ रफू चक हो गई। विवाहिता के प्रेमी और पति का मौसेरा भाई का पहले से ही घर पर आना जाना था। घटना की तहरीर थानें में दी गई है। पुलिस मामले की जांच कर रही है।
थाना क्षेत्र के एक गांव निवासी चालक की शादी दो साल पहले ही हुई थी। 16 जून को उसकी पत्नी चालक का मौसेरे भाई के साथ रफू चक हो गई। सभी जगह पर तलाश करने के बाद पति नें थानें में तहरीर दी है। पुलिस तहरीर पर जांच में जुट गई है। चालक की पत्नी आठ माह का बच्चा अपने साथ ले गई है। जो मौसेरा भाई चालक की पत्नी को भगा कर ले गया है उसका घर पर अक्सर आना जाना रहता था।


श्रीकांत शाक्य


कोहली के हाथ जोड़ रहे पाक गेंदबाज


कोहली के सामने हाथ जोड़ रहे थे पाकिस्तानी गेंदबाज


एक वीडियो में भारतीय कप्तान विराट कोहली के सामने पाक गेंदबाज इमाद वसीम हाथ जोड़ते नजर आए। वीडियो से ऐसा लग रहा है जैसे ‌इमाद, विराट से कह रहे हों कि बस अब और नहीं, हमें बख्‍श दो !


भारत से हार के बाद पाकिस्तान टीम को बैन करने की मांग


पाकिस्तान के पंजाब प्रांत के सिविल कोर्ट में अर्जी दाखिल की गई है। अर्जी में पाकिस्तान टीम को बैन करने और इंजमाम उल हक की अध्यक्षता वाली सेलेक्शन कमेटी को तुरंत भंग करने की मांग की है। 


नई पारी के लिए बीसीसीआई के पास पहुंचे युवराज


अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट से संन्यास लेने के बाद युवराज सिंह ने अब आधिकारिक तौर पर बीसीसीआई से विदेशी टी20 लीगों में खेलने की अनुमति मांगी है !


भारत में नहीं होगा अफगानिस्तान प्रीमियर लीग


बोर्ड ऑफ कंट्रोल फॉर क्रिकेट इन इंडिया (बीसीसीआई) ने अफगानिस्तान क्रिकेट बोर्ड (एसीबी ) के भारत में टी-20 लीग करने के निवेदन को अस्वीकार कर दिया। 


इंग्लैंड ने अफगानिस्तान को 150 रन से रौंदा


कप्तान इयोन मॉर्गन के रिकॉर्ड तोड़ शतक के बूते इंग्लैंड ने मंगलवार को विश्व कप 2019 में अफगानिस्तान को 150 रन के विशाल अंतर से हराया। यह इंग्लैंड के विश्व कप इतिहास की सबसे बड़ी जीत है। 


खतरनाक बाउंसर पर ढेर हुआ ये बल्लेबाज और फिर


क्रिकेट विश्व कप में मंगलवार को इंग्लैंड के खिलाफ मैच के दौरान मार्क वुड की एक खतरनाक बाउंसर अफगानी बल्लेबाज हश्मतुल्लाह को इतनी तेज लगी कि वो वहीं पर गिर गए। चोटिल होने के बाद भी उन्हाेंने शानदार पारी खेली। 


महिला क्रिकेट विश्व कप का हुआ ऐलान


न्यूजीलैंड में 2021 में होने वाले आईसीसी महिला क्रिकेट विश्व कप में सेमीफाइनल और फाइनल सहित कुल 31 मुकाबले खेले जाएंगे। यह 30 जनवरी से 20 फरवरी तक खेला जाएगा। 


54 गेंद खेलकर पूरी टीम छह रन पर ढेर


मंगलवार को रवांडा की राजधानी किगाली सिटी में मेजबान रवांडा और माली की महिला टीमों के बीच खेले गए मैच में 54 गेंद पर बल्ले से सिर्फ एक रन बना और दस बल्लेबाज बिना खाता खोले आउट हो गए। 


आज न्यूजीलैंड और दक्षिण अफ्रीका के बीच अहम मैच


गेंदबाज लुंगी नगिडी के टीम में लौटने के बाद दक्षिण अफ्रीका, न्यूजीलैंड के खिलाफ बुधवार के मुकाबले में 2015 के सेमीफाइनल की हार का बदला चुकता करने उतरेगा जबकि कीवी टीम शीर्ष पर पहुंचना चाहेगी। 


ओम बिडला को चुना, लोकसभा स्पीकर

ओम बिड़ला को चुना गया लोकसभा स्पीकर, कांग्रेस ने भी दिया समर्थन


बीजेपी के वरिष्ठ नेता और राजस्थान के कोटा से सांसद ओम बिरला को आज सर्वसम्मति से लोकसभा का अध्यक्ष चुना गया। लोकसभा में आज प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने ओम बिरला के नाम का प्रस्ताव रखा। बाद में पूरे सदन ने बिरला को ध्वनिमत से अपना समर्थन दिया और फिर कार्यवाहक अध्यक्ष वीरेन्द्र कुमार ने बिरला को स्पीकर घोषित किया।


ममता बनर्जी की पार्टी टीएमसी, कांग्रेस, बीजेडी और डीएमके समेत सभी दलों ने बिरला के नाम पर सहमति जताई। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने कहा कि आपको (ओम बिरला) इस पद पर आसीन देखना गर्व की बात है।


उन्होंने कहा, ''हम सबके लिए गर्व का विषय है कि स्पीकर पद पर आज हम ऐसे व्यक्ति का अनुमोदन कर रहे हैं, जिन्होंने छात्र राजनीति से ही जीवन का सर्वाधिक उत्तम समय, बिना किसी ब्रेक के समाज की किसी न किसी गतिविधि में व्यतीत किया है।''


पीएम मोदी ने कहा, ''शिक्षा का काशी कहे जाने वाला राजस्थान के कोटा का परिवर्तन, जिसके योगदान से हुआ है वो नाम है श्री ओम बिरला जी। समाज जीवन में कहीं भी पीड़ा उनको नजर आई तो ओम बिरला पहले पहुंचने वाले व्यक्तियों में से रहे हैं।''


टोरंटो में परेड पर की गई फायरिंग

कनाडा के शहर टोरंटो में रिपिटर्ज़ की परेड में फ़ायरिंग से लोग घायल हो गये।
वाशिंग्टन पोस्ट की रिपोर्ट के अनुसार टोरंटो पुलिस प्रमुख मार्क सेन्डोर्ज़ ने बताया कि बॉस्केट बॉल की चैंपियन बनने वाली कनेडियन टीम टोरंटो रिपिटर्ज़ की परेड जारी थी कि अचानक फ़ायरिंग शुरु हो गयी।
उन्होंने बताया कि जिस जगह फ़ायरिंग हुई इस समय कनाडा के प्रधानमंत्री जस्टिन ट्रूडू भी स्टेज पर मौजूद थे।
पुलिस चीफ़ ने दावा किया कि सुरक्षा पर तैनात पुलिसकर्मियों ने तीन संदिग्धों को गिरफ़्तार के उनके क़ब्ज़े से दो प्रतिबंधित हथियार बरामद किए।सोशल मीडिया पर वायरल होने वाले अनेक वीडियोज़ में देखा जा सकता है कि फ़ायरिंग के बाद भयभीत भीड़ बाहर की ओर भाग रही है।
इस हवाले से बताया गया कि 4 लोग घायल हैं किन्तु उनके जीवन को ख़तरा नहीं है। एक सवाल के जवाब में पुलिस चीफ़ ने बताया कि घायल होने वालों में कुछ भीषण घायल भी हुए हैं।इस हवाले से बताया गया कि कुछ सेकेन्ड में लगभग 8 गोलियां चलने की आवाज़ें सुनी गयी। 


सऊदी अरब ने अबस पर की बमबारी

यमन के आवासीय क्षेत्रों पर सऊदी सरकार और उसके घटकों के ताज़ा पाश्विक हमले में कम से कम तीन बच्चे हताहत हो गये हैं जबकि दूसरी ओर यमन के जवाबी ड्रोन हमलों की वजह से दक्षिणी सऊदी अरब के जीज़ान और अबहा के हवाई अड्डे एक बार फिर बंद हो गये हैं।
अलमसीरा टीवी चैनल के अनुसार सऊदी गठबंधन के युद्धक विमानों ने पश्चिमी प्रांत हज्जा के शहर अबस के आवासीय क्षेत्रों पर बमबारी की। रिपोर्ट में बताया गया है कि सऊदी गठबंधन के ताज़ा हमले में एक मकान ध्वस्त हो गया और तीन बच्चे हताहत हो गये जबकि एक महिला के घायल होने की भी सूचना है।
दूसरी ओर सूचना है कि यमनी सेना ने सऊदी हमलों के जवाब में दक्षिणी सऊदी अरब के शहर अबहा और जीज़ान के हवाई अड्डों को एक बार फिर ड्रोन हमलों का निशाना बनाया है।अबहा और जीज़ान के हवाई अड्डों पर यमनी सेना और स्वयं सेवी बलों की ड्रोन यूनिट का यह दूसरा हमला है जिसके बाद उक्त हवाई अड्डे बंद हो गये हैं। 


लोगों के लिए 'पेयजल आपूर्ति' सुनिश्चित की जाएं

लोगों के लिए 'पेयजल आपूर्ति' सुनिश्चित की जाएं  इकबाल अंसारी  चेन्नई। तमिलनाडु में गर्मी दिन-ब-दिन बढ़ती जा रही है। इसे देखते हुए मु...