शुक्रवार, 14 जून 2019

अखबार की प्रतियां जलाकर किया विरोध

शहीद चौक पर सायं 06.00बजे, हिन्दुस्तान अखबार की प्रतियां जलाकर, पाजा फाउन्डेशन ने किया विरोध


निगहबान ! बड़े बेईमान !
झूठ बोलते हैं, झूठ लिखते हैं अखबारों में।
तो ढ़ूढ़ोगे कैसे चोर भला, इन समाचारों में ।।


हिन्दुस्तान अखबार रायबरेली के महा भ्रष्टाचारी और रिश्वतखोर पत्रकार गौरव अवस्थी को हटाने हमें/पाजा को नहीं मिला कोई पत्र।
रायबरेली!- शहीद चौक पर सायं 06.00बजे, हिन्दुस्तान अखबार की प्रतियां जलाकर, पाजा फाउन्डेशन ने किया विरोध । बृजेन्द्र शरण श्रीवास्तव “गाँधी“ ने बताया कि दिव्यांग बच्चों के एन्सीलरेटेड लर्निंग कैम्प परिसर डायट रायबरेली में दारू पीकर नागिन डांस करने, मौज मस्ती और रंगरलिया मनाने, टिकिया चोरी से अरबपती बनने, मोटी रकम लेकर अपराधियों का संरक्षण करने, खुलेआम भ्रष्टाचार करके हिन्दुस्तान अखबार की छवि धूमिल करने वाले हिन्दुस्तान अखबार रायबरेली के भ्रष्टाचारी और रिश्वतखोर पत्रकार गौरव उर्फ़ आशीष अवस्थी को हिन्दुस्तान अखबार से हटाये जाने, जांच व कार्यवाही हेतु शोभना भरतिया कांग्रेस की पूर्व सांसद राज्य सभा एवं मालिक हिन्दुस्तान अखबार तथा शशि शेखर प्रधान संपादक नयी दिल्ली एवं कृष्ण कांत उपाध्याय सम्पादक लखनऊ को साक्ष्यों सहित शिकायती पत्र भेजकर इसे हटाने की मांग की गई थी, किन्तु किसी भी कार्यवाही से आज तक अवगत नहीं कराया गया। उक्त शोभना भरतिया एवं शशि शेखर पर 2011में 200 करोड़ के मीडिया जगत के सबसे बड़े हिन्दुस्तान विज्ञापन घोटाले में 445/2011 थाना कोतवाली मुंगेर, पटना में एफआईआर दर्ज हुई है। प्रकरण उच्च न्यायालय पटना से सर्वोच्च न्यायालय तक गया। अरबपती आरोपियों को सजा दिलाने की लड़ाई बुद्धिजीवियों ने चन्दा लगाकर लड़ी। अगर भ्रष्टाचारी गौरव चिल्ला रहा है कि मैं कमाता हूं तो शोभना भरतिया, शशि शेखर एवं के.के.उपद्ध्याय तक को हिस्सा देता हूं, मेरा कुछ नहीं होगा तो उसकी बात में दम है। लेकिन हम भी पीछे हटने वाले नहीं हैं। आज सायं शहीद चौक रायबरेली पर हिन्दुस्तान अखबार की प्रतियां जलाने के बाद, बापू प्रतिमा हजरतगंज लखनऊ के समक्ष और उसके बाद जन्तर मन्तर नयी दिल्ली में हिन्दुस्तान अखबार जलाकर विरोध करने की तिथियां घोषित की होगी।



बृजेन्द्र शरण श्रीवास्तव “गाँधी“


5 करोड़ लोगों को ₹3000 महीना पेंशन

नई दिल्ली ! मोदी सरकार ने दोबारा सत्ता में आने के बाद देश के 5 करोड़ लोगों को 3000 रुपये प्रतिमाह पेंशन देने की योजना बनाई है! मोदी सरकार ने अपनी दूसरी पारी की पहली कैबिनेट मीटिंग में इस योजना को मंजूरी दी है ! योजना का उद्देश्‍य पहले 3 साल में 5 करोड़ लाभार्थियों को इस पेंशन योजना के दायरे में लाना है!


इस योजना से सरकारी खजाने पर 10,774 करोड़ रुपये सालाना खर्च आएगा ! राज्य के कृषि मंत्रियों के साथ चर्चा के दौरान केंद्रीय कृषि मंत्री नरेंद्र सिंह तोमर ने देश के सभी राज्यों एवं केंद्र शासित प्रदेशों से जल्द ही इस योजना को लागू करने की बात कही है! यह योजना है 'प्रधानमंत्री किसान पेंशन योजना' (PMKP)!


हालांकि योजना का लाभ पाने के लिए किसान को हर माह 100 रुपये प्रीमियम भरना होगा ! ऐसा करने पर ही 60 साल के बाद किसान को 3000 रुपए हर महीने पेंशन मिलेगी ! योजना की खास बात यह है कि मोदी सरकार भी किसान के बराबर ही इसमें अंशदान करेगी! भारतीय जीवन बीमा निगम (LIC) इस कोष का प्रबंधन करेगी!


कृषि मंत्री नरेंद्र सिंह तोमर ने सभी राज्यों से योजना के बारे में देश के किसानों को जागरुक करने के लिए जरूरी कदम उठाने को कहा है ! तोमर ने साथ ही 18 से 40 साल के किसानों का योजना के तहत पंजीकरण करने को कहा है!


अमेरिकी समान पर टैक्स, अधिसूचना होगी जारी

नई दिल्ली ! भारत और अमेरिका के बीच व्यापार तनाव बढ़ता जा रहा है भारत ने पिछले सप्ताह वाशिंगटन में 29 अमेरिकी उत्पादों पर शुल्क लगाने का फैसला किया है! हालही में अमेरिका ने भारत से जीएसपी का दर्जा वापस ले लिया था, इसके तहत भारतीय सामानों को अमेरिका में टैक्स फ्री एंट्री मिलती थी !एक रिपोर्ट के अनुसार मामले की जानकारी रखने वाले एक सरकारी अधिकारी ने कहा, "अमेरिकी सामानों पर शुल्क लगाने के मामले को वित्त मंत्रालय द्वारा आज या कल अधिसूचना जारी कर सकता है!


भारत ने अमेरिकी सामान पर 235 मिलियन डॉलर मूल्य के प्रतिशोधात्मक शुल्क लगाने को पहले टाल दिया था ! भारत का यह कदम जापान के ओसाका में 28-29 जून को जी 20 की बैठक के मौके पर अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रम्प और भारतीय प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के बीच बैठक से पहले आया है! अमेरिकी विदेश मंत्री माइक पोम्पिओ जल्द भारतीय विदेश मंत्री एस जयशंकर के साथ द्विपक्षीय चर्चा करने के लिए नई दिल्ली आने वाले हैं !


बुधवार को वाशिंगटन डीसी में यूएस-इंडिया बिजनेस काउंसिल की 44 वीं वार्षिक बैठक में बोलते हुए, पोम्पेओ ने कहा कि वे इस मुलाकात मर जीएसपी कार्यक्रम जैसे विषयों पर चर्चा कर सकते हैं ! भारत के वाणिज्य मंत्री पीयूष गोयल ने गुरुवार को कहा कि भारत अमेरिका को अपने निर्यातकों को शुल्क मुक्त लाभ वापस लेने के अमेरिका के फैसले को स्वीकार करता है और निर्यात को प्रतिस्पर्धी बनाने की दिशा में काम करेगा! गोयल ने निर्यातकों और राज्य सरकार के प्रतिनिधियों के साथ बैठक के बाद संवाददाताओं से कहा, जनरल ऑफ सिस्टम्स ऑफ जीके (जीएसपी) को वापस लेना सभी निर्यातकों के लिए जीने-मरने का मामला नहीं है!उन्होंने कहा भारत अब विकसित हो रहा है!


परिसीमन के बाद बदले जाएंगे वालों के वोटर


निगम के परिसीमन होने के बाद बदल जाएंगे वार्डों में वोटर।
अजमेर में पार्षद बनने के इच्छुक लोग कृपया ध्यान दें


 अजमेर ! स्वायत शासन विभाग द्वारा अधिसूचना जारी कर यह जानकारी दी गई है कि , अजमेर नगर निगम के 60 वार्ड अब 80 वार्ड होंगे । 2011 की जनसंख्या के आधार पर इस नए परिसीमन को शीघ्र ही प्रकाशित कर दिया जाएगा। जिसकी तारीख 10 जुलाई के आसपास की बताई जाती है ।और फिर सरकारी नियमों के अनुसार 7 दिन के अंदर यदि किसी भी जनप्रतिनिधि अथवा व्यक्ति को इस पर आपत्ति हो तो वह अपनी आपत्तियां दर्ज करा सकता है। यह परिसीमन होने से जो मौजूदा वार्डों में वोटर हैं उनकी संख्या में बदलाव आएगा। जिसमें संभव है की जातिगत समीकरणों का फेरबदल भी हो जाए ।


नेतागण इसको ऐसे बेहतर समझिए -


यदि किसी एक जाति विशेष के वोट एक वार्ड में आज ज्यादा है।तो इस परिसीमन के बाद उस वार्ड में संभावना है कि उस जाति के वोट बिकुल ना रहे।उदाहरण के तौर पर अजमेर शहर के संदर्भ में देखा जाए, तो अधिकांश वह वार्ड जहाँ से सिंधी जाती का पार्षद जीत दर्ज करवाता है। या फिर सिन्धी बाहुल्य वार्ड है । वह शायद अब इस परिसीमन के बाद पहले जैसी स्थिति में न रहे। राजनीति क्षेत्र में काम करने और पार्षद बनकर अपना भविष्य बनाने की सोच रखने वाले लोगों को , विशेष तौर से इस परिसीमन प्रक्रिया की तरफ ध्यान देने की ज़रूरत है। नहीं तो संभव है कि आप कई सालों से किसी वार्ड में चुनाव लड़ने की सोच कर मेहनत कर रहे हो और अचानक परिसीमन में बदलाव हो जाने से आपके क्षेत्र में आपके वोटर बदल जाये। और आप कभी चुनाव जीतने के योग्य ही ना रहे।
गौरतलब है कि इसी तरह की परिसीमन प्रक्रिया विधानसभा क्षेत्रों में अपनाए जाने के दौरान कुछ साल पहले अजमेर उत्तर क्षेत्र में काफी बदलाव कर दिया गया था । जिससे सिन्धी बाहुल्य अजमेर उत्तर क्षेत्र के कुछ भाग को दक्षिण विधानसभा में मिला दिया गया था। तब शायद इस परिसीमन प्रक्रिया को लेकर इतनी सजगता नहीं हुआ करती थी।
खैर,  नगर निगम प्रशासन ने इस बार निगम क्षेत्र के *नए सिरे से परिसीमन को लागू करने हेतु शहर के चर्चित और जानेमाने प्रशासनिक अधिकारी गजेंद्र सिंह रलावता को नोडल अधिकारी नियुक्त किया है ।


नरेश राघानी


24 घंटे में मिल रहा, केवल 3 लीटर पानी

24 घंटे में सिर्फ 3 लीटर पानी मिलने की खबर !



सतना, ओपी तीसरे।यहां के सेण्ट्रल जेल में इन दिनों पानी की जबरदस्त किल्लत है। आलम यह है कि पानी की किल्लत से जूझ रहे बंदी तरह-तरह की बीमारियों का शिकार हो मौत को गले लगाने को लाचार हो रहे हैं। जेल के सूत्रों की बातों पर अगर यकीन करें,  तो जेल में बंदियों को 24 घंटे में सिर्फ और सिर्फ 3 लीटर पानी दिया जा रहा है। इस पानी से चाहे बंदी नहा धो लें या खुद उसे पीने के तौर पर इस्तेमाल कर लें। बताया जाता है कि पानी की कमी के चलते बरौंधा थाना क्षेत्र के भंवर इलाके का आजीवन की सजा काट रहा बंदी राजाराम वल्द शिवलोचन कुशवाहा 65 वर्ष जेल में अचानक बीमार पड़ गया और उसका बीपी भी हाई हो गया। घबराहट व बेचैनी होने पर उसे डिस्ट्रिक्ट हॉस्पिटल ले जाया गया, जहां उसकी उपचार के दौरान मृत्यु भी हो गई। पानी की लगातार किल्लत को देखते हुए जेल के बंदियों में संक्रामक बीमारियों के फैलने का खतरा बढ़ा है। इस मामले में बंदियों का आरोप है कि जेलर बद्री प्रसाद शुक्ला यहां बंदियों को अनाप शनाप तरीके प्रताड़ित करते हैं। 24 घंटे में प्रति बंदी को सिर्फ 3 लीटर पानी दिया जाना फिलहाल कथित प्रताड़ना की एक बानगी बताई जाती है। बंदियों का मानना है कि यदि यही रवैया रहा तो आये रोज कोई न कोई बंदी पानी की कमी का शिकार होकर मौत को गले लगाने मजबूर होगा।


हरियाणा के मुख्यमंत्री से जेल में मोबाइल बरामद

तिहाड़ जेल में हरियाणा के पूर्व मुख्यमंत्री ओम प्रकाश चौटाला के कमरे से फोन बरामद


तिहाड़ जेल के अधिकारियों के औचक निरीक्षण के दौरान हरियाणा के पूर्व मुख्यमंत्री ओम प्रकाश चौटाला के सेल से एक मोबाइल फोन बरामद हुआ। अधिकारियों ने शुक्रवार को यह जानकारी दी। तिहाड़ के अतिरिक्त महानिरीक्षक राजकुमार के अनुसार गुरूवार को एक औचक निरीक्षण के दौरान एक मोबाइल फोन, एक चार्जर, एक पाउच खैनी और एक तार जेल के कमरे से बरामद किया गया।अधिकारियों ने बताया कि चौटाला के उसी सेल में बंद रमेश ने दावा किया कि यह सामान उसका है। उन्होंने बताया कि मोबाइल फोन को दिल्ली पुलिस के विशेष प्रकोष्ठ को सौंप दिया गया है और जांच में फोन द्वारा किए गए कॉल का पता चलेगा।


बता दें कि चौटाला दिल्ली के तिहाड़ जेल में 10 साल की सजा काट रहे हैं। उन्हें शिक्षक भर्ती घोटाला मामले में दोषी करार दिया गया है। फरलो पर 21 दिन तक बाहर रहने के बाद चौटाला बुधवार को जेल लौटे हैं।


झारखंड में नक्सली हमला, 5 शहीद

झारखंड में बड़ा नक्सली हमला, अफसर समेत पांच पुलिसकर्मी शहीद


 सरायकरेला ! जिले में पुलिस टीम पर नक्सली हमला हुआ है। हमले में एक अफसर समेत पांच पुलिसकर्मियों की जान चली गई है। शुक्रवार शाम सरायकेला-खरसावां जिले के कुकुडू में ये हमला तब हुआ जब पुलिस की ये टीम गश्त पर निकली थी। इस दौरान नक्सलियों ने गोलीबारी कर पुलिसकर्मियों की जान ले ली और उनके हथियार भी लूट कर ले गए।


स्थानीय मीडिया के मुताबिक, पुलिस टीम स्थानीय बाजार में जायजा लेने के लिए निकली थी। तभी दो बाइक पर सवार होकर आए नक्सलियों ने सभी पुलिसकर्मियों को घेर लिया और गोलीबारी कर दी। इसके बाद उनकी बंदूकें भी लूट लीं और फरार हो गए।


सुरक्षाबलों पर दो दिनों के भीतर ये दूसरा बड़ा हमला है। जिसमें पांच से ज्यादा जवानों की जान गई है। बुधवार को जम्मू कश्मीर के अनंतनाग में सीआरपीएफ की टीम पर हमला किया था। अनंतनाग में बस स्टैंड के पास हुए इस हमले में सीआरपीएफ के पांच जवान शहीद हो गए थे। आतंकियों ने जवानों पर अंधाधुंध फायरिंग कर दी थी। इस हमले में जम्मू-कश्मीर पुलिस के एसएचओ भी घायल हुए थे, जिनका इलाज चल रहा है।


 


पायलट ने फ्लाइट अटेंडेंट को प्रपोज किया

पायलट ने फ्लाइट अटेंडेंट को प्रपोज किया  अखिलेश पांडेय  वारसॉ। अक्सर लोग अपने प्यार का इजहार किसी खास जगह पर करने का सोचते हैं। ताकि वो पल ज...