शनिवार, 18 मई 2019

गरीबों को लूट रहे बेपरवाह अधिकारी

जलावर्धन के नल कनेक्शन में गरीबों की लुटाई, जिम्मेवार अधिकारी बेपरवाह
प्रशासन को है किसी गम्भीर हादसे का इंतजार


सतना, ओपी तीसरे। जलावर्धन योजना के नल कनेक्शन में गरीबों की लुटाई का एक सनसनीखेज सच सामने आया है। इस योजना का ठेका सतना नगर पालिक निगम ने भोपाल के किसी ठेकेदार को दे रखा है। कहते हैं कि ठेकेदार सतना में रहता भी नहीं। फील्ड में उसके मातहत कर्मचारी गड्डा गड्ढा खोदने से लेकर कनेक्सन करने तक क्षेत्रीय लोगों से अलग-अलग अवैध वसूली कर रहे हैं। सूत्रों के मुताबिक जिन लोगों की दो माह पूर्व रसीदें कटी थीं उनके कनेक्शन अभी तक नहीं हुए। इसके विपरीत जो व्यक्ति तत्काल रसीद कटवा कर लाता है फील्ड कर्मचारी सुविधा शुल्क लेकर उनका तुरंत कनेक्शन कर रहे हैं। ऐसा ही वाकया वार्ड क्रमांक 14 नई बस्ती में देखने को मिला। क्षेत्र में गुलाब राय कचेर, सुधीर मिश्रा, द्रोपदी विश्वकर्मा, सुखेन्द्र विश्वकर्मा व गंगा विश्वकर्मा सहित कई लोगों के घर के सामने पिछले 10 दिनों से गड्ढे खुदे पड़े हैं। उनका कनेक्शन सुविधा शुल्क अदा न कर पाने की वजह से अभी तक नहीं हुआ। जबकि गोकरन पटेल, सुरेश विश्वकर्मा व लाल पांडेय सहित कई लोगों के कनेक्शन 10 दिन पहले सिर्फ इसलिए हो गए कि उन्होंने फील्ड कर्मचारियों को सुविधा शुल्क देकर खुश कर दिया। मजे की बात तो यह है कि जलावर्धन योजना के तहत नल कनेक्शन देने के नाम खोदे गए इन गड्ढों को ठेकेदार के लापरवाह कर्मचारियों द्वारा अभी तक बराबर नहीं किया गया। न ही रोड काट लोगों की आवाजाही के लिए रास्ता निकाला गया। रात के अंधेरे में ये विशालकाय गड्ढे लोगों की मुसीबत का सबब बन हुए हैं। लगता है प्रशासन किसी हादसे के इंतजार में है। उधर बस्ती में राजेन्द्र स्कूल के पास नई लाइन में कैप न लगा होने से इस भीषण गर्मी में एक ओर जहां लोग पीने के पानी को तरस रहे हैं, वहीं स्कूल के पास 4 घंटे पानी रूपी हजारों लीटर अमृत फालतू बह रहा है।


मोदी पूजा के बाद गुफा में करेंगे ध्यान

बाबा केदार के मंदिर में पूजा कर रहे हैं पीएम मोदी, गुफा में करेंगे ध्यान


प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी लोकसभा चुनाव प्रचार खत्म होने के बाद उत्तराखंड के दो दिवसीय दौरे पर हैं। अपने दौरे के तहत आज (शनिवार) पीएम मोदी केदारनाथ पहुंच गए हैं जिसके बाद 19 मई को बद्रीनाथ जाएंगे। पीएम मोदी केदारनाथ पहुंचकर सबसे पहले यहां बाबा केदार के मंदिर में पूजा की। इसके बाद वो गुफा में ध्यान करेंगे।


पीएम मोदी की यात्रा को लेकर श्रद्धालुओं में भारी उत्साह है. गुरुड़चट्टी में साधना के बाद यह पहला मौका है जब मोदी केदारनाथ में ध्यान करेंगे. ग्यारहवें ज्योर्तिलिंग केदारनाथ धाम की ऊंचाई समुद्र तल से 11,700 फीट है. जबकि मंदिर परिसर से डेढ़ किमी दूर बनी ध्यान गुफा की ऊंचाई करीब 12,250 फीट है।हालांकि 18 मई को केदारनाथ और बद्रीनाथ में बारिश होने का अनुमान है। लेकिन इससे पीएम के कार्यक्रम पर कोई असर नहीं पड़ेगा। 2017 में कपाट खुलने के मौके पर पीएम मोदी ने प्रथम भक्त के तौर पर बाबा केदार के दर्शन कर रुद्राभिषेक किया था।


 


जनसत्ता दल और गठबंधन के बीच मुकाबला

जनसत्ता दल  और गठबंधन के बीच  मुकाबला


प्रतापगढ़- यादव बना रहे हैं गठबंधन के प्रत्याशी को अपने संसदीय क्षेत्र कौशांबी का सांसद,परंतु राजा भैया की पार्टी जनसत्ता दल के कौशांबी सांसदीय क्षेत्र के सांसद बनेंगे शैलेंद्र कुमार 25000 से लेकर के 35000 के बीच होगी! सांसदीय क्षेत्र कौशांबी के प्रत्याशी जनसत्ता दल शैलेंद्र कुमार की जीत, ब्राम्हण, राजपूत, पटेल, सरोज, के मतदाताओं के साथ ही अन्य वर्ग के सहयोग से जीत रही राजा भैया की पार्टी जनसत्ता दल के कौशांबी के शैलेन्द्र कुमार बन रहे हैं कौशांबी के सांसद! यादव वर्ग के लोगों ने जम कर दिया है बाबागंज कुंडा में गठबंधन प्रत्याशी को वोट! विश्वासनीय सूत्रों के अनुसार बाबागंज में जनसत्ता दल के प्रत्याशी का प्रचार कर रहे ,यादव प्रधान की संदिग्ध रही रवैया, दिखावा पन में कर रहे थे प्रचार, एक प्रधान तो ऐसे थे जिन्होंने स्वयं अपना वोट तो जनसत्ता दल पार्टी को दिए! परंतु पूरे परिवार का वोट गठबंधन के प्रत्याशी के पक्ष में दिए! इतना विरोध करने के बावजूद भी जनसत्ता दल जीत रही है लोकसभा कौशांबी की सीट!


रुपेन्द्र शुक्ला 


कलेक्टर के जाते ही फिर धांधली शुरू

कलेक्टर के जाते ही हरपालपुर मंडी में फिर शुरु हो गई धांधली
हरपालपुर!!राम कुमार कुशवाहा। जिले में चल रहे गेंंहू खरीदी केन्द्रों में गड़बड़ी के समाचारों के प्रकाशन के बाद जिला प्रशासन के मुखिया कलेक्टर मोहित बुंदस जागे और उन्होंने कई खरीदी केन्द्रों का औचक निरीक्षण किया। आज बिना बताए कलेक्टर एफसीआई गोदाम का औचक निरीक्षण किया जिसमें गेंहू खरीदी केन्द्रों में व्यापक पैमाने में की गई गड़बड़ी की शिकायत सही मिलने पर कलेक्टर ने 22 ट्रकों को वापस सहकारी समितियों को भेजा। सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार छतरपुर जिले में कई समिति प्रबंधकों ने व्यापारियों से सांठगांठ कर सड़ा गला एवं घुना गेंहू रात के अंधेरे में किसानों के नाम पर तुलवाया जिसमें भारी भ्रष्टाचार किया गया। जिसकी लगातार खबरें प्रकाशित होती रहीं। आखिरकार कलेक्टर के निरीक्षण के बाद यह पोल खुल ही गई। शासन के स्पष्ट निर्देश हैं कि एफएक्यू क्वालिटी का गेंहू खरीदा जाए परंतु समिति प्रबंधकों और खाद्य अधिकारी की सांठगांठ के चलते जिले में व्यापारियों को भरपूर लाभ दिलाया गया। व्यापारियों ने समिति प्रबंधकों से अपनी सेंटिंग जमाकर हजारों क्विंटल गेंहू जो कि घटिया क्वालिटी का था उसे खपा दिया। लेकिन कलेक्टर के इस औचक निरीक्षण के लिए पूरे जिले में हडकंप मचा हुआ है। अपर कलेक्टर प्रेम सिंह चौहान की अगुआई में एक टीम भारतीय खाद्य निगम के गोदाम का औचक निरीक्षण करने आई। टीम ने देखा कि गोदाम में घटिया गेहूं रखा है। इसके अलावा ट्रकों में रखे गेहूं की भी जांच की गई। यहां भी गेहूं अमानक स्तर का पाया गया। एडीएम ने घटिया क्वालिटी के गेहूं को तत्काल वापिस करने के निर्देश देते हुए इसे साफ कराकर लाने की बात कही है। पिपट सहकारी समिति के खरीदी केन्द्र से लाए गए गेहूं में कीड़े, कंकड़, पत्थर और मिट्टी मिली है। सूत्र बताते हैं कि इस पूरे मामले को दबाने के प्रयास भी चल रहे हैं। एडीएम के साथ जिला खाद्य अधिकारी स्वाती जैन, नौगांव तहसीलदार बीपी सिंह, नागरिक आपूर्ति निगम की प्रबंधक पिंकी साहू, वेयर हाउस मैनेजर एके मिश्रा मौजूद रहे। निरीक्षण के बाद उन्होंने कृषि उपज मंडी में चल रहे गेहूं खरीदी केन्द्र का भी निरीक्षण किया।


एसएसपी नितिन तिवारी कर रहे गुड वर्क

पकड़े गए लूट करने वाले बदमाश


मेरठ ! वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक मेरठ नितिन तिवारी के दिशा निर्देशन में सीओ दौराला जितेंद्र कुमार सरगम क्षेत्राधिकारी दौराला का एक और शानदार गुड वर्क,


जनपद मुरादाबाद, नोएडा व गाजियाबाद में लूट व डकैती जैसी जघन्य घटनाओं को करने वाले मिर्ची गैंग के गैंग लीडर आशू उर्फ़ धर्मेंद्र निवासी हापुड़ द्वारा की गई बुलंदशहर के थाना गुलावठी एवं मेरठ के परतापुर थाना क्षेत्र के पेट्रोल पंप पर हुई डकैती,लूट के तीन मुलजिम गिरफ्तार।घटना में प्रयुक्त जनपद नोएडा से लूटी गई डस्टर कार पैसा व अवैध हथियार भी बरामद ! क्षेत्राधिकारी दौराला कर रहे हैं लगातार गुड वर्क और तोड़ रहे हैं बदमाशों की कमर !


लोनी प्रदूषण पर ,अधिकारी उदार

शहर की हवा हो रही जहरीली,अधिकारी मोन


गाजियाबाद ! लोनी देश में सबसे प्रदूषित शहर बन गया है मगर लोनी के अधिकारी मोन है!
जबकि लोनी में चिमनी से प्रदूषण छोड़ा जाता है,जिससे वायु में बहुत ज्यादा मात्रा में प्रदूषण पाया जाता है। मगर इस पर अभी तक किसी भी अधिकारी ने संज्ञान नहीं लिया है! अवैध फैक्ट्रियों से जल  वायु  के रूप में प्रदूषण बहुत ज्यादा छोड़ा जाता है!  पानी भी बहुत मात्रा में प्रदूषित किया जाता है! कई हजार लीटर पानी रोज प्रदूषित किया जाता है जिससे कि हैंडपंप सूखे पड़ गए हैं।


अली खान नहटौरी


यूपी रेरा करेगा 14 बिल्डरों का पंजीकरण रद्द

यूपी रेरा करेगा सात बिल्डरों के 14 प्रोजेक्ट का पंजीकरण रद्द
अगले सप्ताह लिया जाएगा फैंसला,यूपी रेरा ने जारी किया पंजीकरण रद्द करने का नोटिस।प्राइमरोज इंफ्राटेक, पीएसए इम्पेक्स, एमएसए डेवलपर, ग्रीनबे इंफ्रास्ट्रक्चर, इंटेलसिटी बिजनेस पार्क, मिस्ट डॉयरेक्ट सेल्स और उन्नति फॉरच्यून होल्डिंग को जारी किया नोटिस। 7 बिल्डर्स के 14 प्रोजेक्ट में है करीब 4800 फ्लैट।
प्रोजेक्ट का निरीक्षण, रेरा में आई शिकायत, रेरा एक्ट का पालन नहीं करने को लेकर किये नोटिस जारी।


प्रधानमंत्री पद के लिए माया मजबूत दावेदार

प्रधानमंत्री पद के लिए माया मजबूत दावेदार

प्रधानमंत्री पद के लिए मायावती के नाम पर सहमति बनने से देश की सबसे वंचित जातियों का भारतीय लोकतंत्र में विश्वास और दृढ़ होगा !इससे भारत में लोकतंत्र की जड़ें मजबूत होंगी!


आजादी के 70 साल बाद ऐसा पहली बार हो रहा है कि दिल्ली की शीर्ष गद्दी के लिए एक दलित नेता मायावती भी चुनौती पेश कर रही हैं! और ये भी पहली बार हो रहा है कि एक दलित नेता को प्रधानमंत्री बनाने के लिए देश के सबसे बड़े सूबे में पिछड़ों की राजनीति करने वाले राजनेता ने उनका समर्थन किया हो! इशारा अखिलेश यादव की तरफ है जिन्होंने प्रधानमंत्री पद के लिए मायावती का समर्थन किया है! दरअसल ये समर्थन सिर्फ पिछड़ी जाति के नेता ही नहीं कर रहे हैं बल्कि जमीन पर पिछड़ी जातियां भी प्रधानमंत्री पद के लिए मायावती की ताजपोशी के लिए लामबंद हैं!


यूपी में दलित-पिछ़ड़ा-अल्पसंख्यक समीकरण इस बार मायावती को प्रधानमंत्री देखना चाहता है! मायावती ने ऐसी किसी स्थिति में आंबेडकर नगर सीट से उपचुनाव लड़ने के संकेत देकर इस चर्चा को हवा दे दी है! हालांकि प्रधानमंत्री पद का फैसला चुनाव के नतीजों और उसके बाद बनने वाले समीकरणों पर निर्भर होगा, लेकिन ये महत्वपूर्ण की है कि पहली बार लोकसभा चुनाव के दौरान एक दलित प्रधानमंत्री बनने की संभावना चर्चा में है!


दरअसल, दलितों की तरह ही पिछड़ी जातियों की भी इच्छा रही है कि दिल्ली की गद्दी पर पिछड़ी जाति का कोई नेता बैठे! पिछड़ी जातियों की इसी दिली तमन्ना को साल 2014 में भाजपा ने भांप लिया और नरेंद्र मोदी को पिछड़ी जाति के नेता के तौर पर उछालकर पिछड़ों को आकर्षित करने का प्रयास किया! भाजपा का ये प्रयास सफल भी रहा!


पिछड़ी जातियों के भरपूर समर्थन से नरेंद्र मोदी दिल्ली की गद्दी पर बैठ गए! पर पिछड़ी जातियों को पिछड़ी जाति के प्रधानमंत्री से जैसी अपेक्षाएं थी, नरेंद्र मोदी उन अपेक्षाओं पर खरे नहीं उतरे बल्कि मोदी ने अपनी सरकार के दौरान पिछड़ी जातियों के हितों का जमकर नुकसान किया!


नरेंद्र मोदी की कैबिनेट से लेकर लेकर प्रधानमंत्री कार्यालय तक पिछड़ी जाति के नेता और अफसरों को शासन-सत्ता में मनवांछित भागीदारी नहीं मिली! इसके अलावा मोदी सरकार ने निजीकरण की आड़ लेकर भी पिछड़ों-दलितों का आरक्षण समाप्त किया और साथ ही नौकरियों में पिछड़ी जातियों के साथ हो रहे भेदभाव ने भी पिछड़ी जातियों को प्रधानमंत्री मोदी के जातीय चरित्र पर संदेह करने को विवश कर दिया! रोस्टर विवाद से नरेंद्र मोदी की पिछड़ा विरोधी छवि मजबूत हुई!


इसी बीच नरेंद्र मोदी पर ये आरोप भी लगे कि वे (मोदी) कागजी पिछड़े या फर्जी पिछड़े हैं! ये आरोप भी लगे कि नरेन्द्र मोदी जन्म से पिछड़े नहीं हैं और उनकी जाति को बाद में ओबीसी लिस्ट में शामिल किया गया! इस बार के लोकसभा चुनाव में नरेंद्र मोदी की जाति चुनावी मुद्दा बनी हुई है! बसपा सुप्रीमो मायावती, आरजेडी नेता तेजस्वी यादव और सपा अध्यक्ष अखिलेश यादव लगातार मोदी को कागजी पिछड़ा या फर्जी पिछड़ा बता रहे हैं!


दरअसल, मोदी सरकार में पिछड़ी जातियों की घोर उपेक्षा ने पिछड़ी जातियों को ये सोचने पर विवश कर दिया कि भाजपा ने पिछड़ी जाति के नाम पर नरेंद्र मोदी के रूप में एक पिछड़ा-विरोधी नेता पिछड़ों पर थोप दिया! शासन में पिछड़ों की घोर उपेक्षा से आहत पिछड़ी जातियां अब बसपा सुप्रीमो मायावती की ओर आशा भरी नजरों से देख रही हैं!


दरअसल पिछड़ी जातियों को ये एहसास है कि मायावती वंचित समाज की नेता हैं और दलित समाज खुद देश में भागीदारी की लड़ाई लड़ रहा है!पिछड़ी जातियों की भी मुख्य लड़ाई शासन-सत्ता में भागीदारी को लेकर ही है, इसलिए पिछड़ी जातियों को ये एहसास है कि जब दलितों-पिछड़ों की लड़ाई एक है, तो उसे एक साथ आना ही पड़ेगा! साथ ही पिछड़ी जातियों में ये समझदारी बन रही है कि सत्ता में भागीदारी के पिछड़ों के सवाल को मायावती आसानी से समझ सकती हैं क्योंकि वो खुद अपने वंचित समाज के लिए सत्ता में भागीदारी की लड़ाई लड़ रही हैं!


देश की दलित जातियों में ये सवाल है कि दलित समाज का कोई नेता भारत का प्रधानमंत्री क्यों नहीं बन सकता! इसके अलावा सवाल तो ये भी है कि जब दलित समाज से आने वाले के. आर. नारायणन भारत के राष्ट्रपति बन सकते है, जस्टिस बालाकृष्णन भारत के सुप्रीम कोर्ट के प्रधान न्यायाधीश बन सकते हैं, बाबू जगजीवन राम देश के उप-प्रधानमंत्री बन सकते हैं तो फिर कोई दलित भारत का प्रधानमंत्री क्यों नहीं बन सकता!


देश को आजाद हुए 70 साल हो चुके हैं पर अभी तक देश की 16.6 फीसदी दलित आबादी से कोई भी नेता भारत का प्रधानमंत्री नहीं बना है! प्रधानमंत्री पद के लिए मायावती के नाम पर सहमति बनने से देश की सबसे वंचित जातियों का भारतीय लोकतंत्र में विश्वास और दृढ़ होगा! इससे भारत में लोकतंत्र की जड़ें मजबूत होंगी!


साथ ही, भारत विश्व बिरादरी को भी ये संदेश देने में सफल होगा कि भारत का लोकतंत्र भी अमरीका के लोकतंत्र से किसी भी तरह से कम नहीं है! जब अमरीका के बहुसंख्यक अश्वेत अपने अल्पसंख्यक अश्वेत नेता बराक ओबामा को राष्ट्रपति के तौर पर स्वीकार कर सकते हैं तो भारत भी सबसे कमजोर और वंचित समाज से आने वाली मायावती को देश के प्रधानमंत्री के तौर पर स्वीकार कर सकता है! ओबामा को अमरीका का राष्ट्रपति चुनकर वहां की गोरी नस्ल के लोगों ने अपने मानवीय होने का सबूत दिया है!अब भारत के सवर्ण समुदाय के समक्ष भी परीक्षा की घड़ी है!क्या भारत का सवर्ण समुदाय भी बसपा सुप्रीमो मायावती की ताजपोशी के पक्ष में खड़े होने की उदारता दिखा सकता है?


 


फिल्मी अंदाज में युवक पर फायरिंग

फिल्मी अंदाज में युवक पर फायरिंग


दिल्ली ! रोहिणी सेक्टर 11 में बदमाशों ने एक युवक पर फिल्मी अंदाज से सड़क पर दौड़ा दौड़ा कर फायरिंग की। युवक को चार गोलियां लगी है करीब 17 राउंड फायरिंग इस युवक के ऊपर की गई थी। घायल युवक को अंबेडकर अस्पताल में ले जाया गया जहां से फोर्टिस अस्पताल शालीमार बाग के लिए रेफर किया गया ।


दिल्ली के खेड़ा खुर्द गांव का रहने वाला मनीष साथियो के साथ एसेंट कार में सवार होकर रोहिणी सेक्टर 11 से गुजर रहा था तभी सामने से एक सफेद रंग की स्विफ्ट कार ने मनीष की कार का रास्ता रोका जिसमें से कुछ लोग निकले और फायरिंग शुरू कर दी। मनीष गाड़ी में अपने दोस्तों को छोड़कर भागने लगा क्योंकि स्विफ्ट में आए बदमाशों ने रुकते ही कार पर फायरिंग शुरू कर दी। मनीष ने भागने की कोशिश की लेकिन सरेराह हमलावर गोलियां चलाते रहे और करीब 4 गोलियां मनीष को लगी जिसे अंबेडकर अस्पताल में ले जाया गया इसके बाद गंभीर हालत में को देखते हुए फोर्टिस अस्पताल में रेफर किया गया है ।


राजेश्वर ने बताया गनीमत रही कि इस दौरान गोली आस-पास के बच्चों को नहीं लगी क्योंकि जिस वक्त सड़क पर सरेआम फायरिंग की जा रही थी तो सड़क के पास बड़ी संख्या में छोटे-छोटे बच्चे खेल रहे थे। इस तरह से गोलियां चलना दिल्ली की कानून व्यवस्था पर सवाल खड़े करता है। फिलहाल इस मामले के तार कुछ दिन पहले रोहिणी सेक्टर 11 में बन्टू मान की हत्या से जोड़कर देखे जा रहे हैं । देखने वाली बात होगी कि दिल्ली पुलिस कितनी जल्दी हत्यारों को पकड़ पाती है। फिलहाल घायल का इलाज जारी है हालत गंभीर बनी हुई है और KN काटजू मार्ग थाना पुलिस मामले की जांच में जुटी है ।


अनिल अत्री 


कन्या विद्यालय में वितरित की गई नोटबुक

कन्या विद्यालय में की गई नोटबुक वितरण


बागपत ! ग्राम गो हरनी मैं भारतीय अभिभावक संघ के अध्यक्ष चौधरी अमित बेनीवाल द्वारा गोद लिए गए पूर्व कन्या माध्यमिक विद्यालय ग्राम गोहर नी के स्कूल में पढ़ने वाले 128 बच्चों को नोटबुक वितरण कराई गई नोटबुक वितरण कराने के पश्चात राष्ट्रीय अध्यक्ष चौधरी अमित बेनीवाल द्वारा स्कूल में पढ़ने वाले बच्चों को उनके उज्जवल भविष्य की कामना के साथ खूब मन लगाकर पढ़ने के लिए प्रेरित किया इस अवसर पर प्रधानाचार्य श्रीमती शिमला वती एवं भारतीय अभिभावक संघ के संरक्षक चौधरी राजबीर सिंह मुंडेट व जिलाध्यक्ष सनी निरवाल मंडल अध्यक्ष चौधरी कपिल पवार एडवोकेट संजय जाटव व स्कूल का समस्त स्टाफ मौजूद रहा


पेट्रोल पंप पर घटतौली का बड़ा खुलासा

पैट्रोल पम्प पर चिप डिवाइस लगाकर घटतोली का हुआ बडा स्टिंग ऑप्रेसन।



गढ़मुक्तेश्वर-हापुुुड ! बडी बात ये कि अश्वनी अत्रिश, संस्थापक व मुख्य प्रतिपालक, एमपावरइंग पेट्रोलियम डीलरस् फ़ाउंडेशन (EPDF), नई दिल्ली ने बडे स्तर पर पैट्रोल डीजल की घटतोली के स्टिंग ऑप्रेसन में अपने ही पम्प को बनाया स्टिॉग ऑप्रेसन का हिस्सा।


एम्पावरिंग पेट्रोलियम डीलरस् फ़ाउंडेशन, नियंत्रक विधिक माप विज्ञानं व तीनों सरकारी ऑइल कंपनियों द्वारा संयुक्त जांच टीम गठित करके पम्प मालिक ने बताया कि 13/5/19 को वो पम्प पर मौजूद रहेंगे और किस प्रकार घटतोली की चिप डिवाइस को स्थापित करके घटतोली की जाती है इसका खुलासा किया जायेगा।स्टिंग ऑप्रेसन के दौरान आई ओ सी एल (IOCL)के एक अधिकारी और विधिक माप विज्ञानं के एक- एक अधिकारी को सेल मैन के रूप में तैनात किया गया था।


स्टिंग ऑप्रेसन की चार सदस्यीय टीम में स्यंव पम्प मालिक अश्वनि अत्रिश भी एक थे। पम्प मालिक अश्वनी अत्रिश ने पम्प पर स्थापित मशीन में चिप डिवाइस करने वाले ऐसे ही इंजीनियर को आमंत्रित किया ।मशीन की विधिक माप विज्ञान सील को बिना छेडे चिप डिवाइस स्थापित करने की बात की ।इस प्रक्रिया को किया ही जा रहा था कि पहले से ही तेल कम्पनी की जांच टीम को बुला लिया गया और चिप डिवाइस को स्थापित करने वाले इंजीनियर और साथी को गिरफ्तार किया गया।


सबसे बडी बात फिर पम्प मालिक अश्वनी अत्रिश जो इसी स्टिंग ऑप्रेसन टीम का हिस्सा थे चिप डिवाइस स्थापित करने वाले इंजीनियर के विरूद्ध एफ आई आर दर्ज कराकर गिरफ्तार कराया गया।पुलिस गिरफ्त में आये इस इंजीनियर ने बताया कि वो पम्प मालिकों से चिप डिवाइस स्थापित करने के 35 हजार से डेढ लाख रूपये तक वसूली किया करते थे।


संददाता-दुर्वेश तोमर


खाद आपूर्ति अधिकारी पर लगाया आरोप

सहारनपुर ! उचित दर विक्रेता के मनमाने रवैए से पीड़ित ग्रामीणों ने लगाया खाद्य सुरक्षा अपूर्ति के विभागीय अधिकारियों पर उचित दर विक्रेता से मिलीभगत का आरोप!
 तहसील सदर ब्लॉक सरसावा के गांव धूमजेडी जहां खाद्य सुरक्षा अधिनियम के अंतर्गत उचित दर विक्रेता मोहम्मद असलम पर ग्रामीणों राशन वितरण किए जाने के संबंध में मनमाना रवैया अपनाए जाने का आरोप लगाया ! वही सहारनपुर खाद्य आपूर्ति अधिकारियों पर भी उचित दर विक्रेता से मिलीभगत का आरोप लगाया!
जिसमें ग्रामीणों ने बताया कि उचित दर विक्रेता मोहम्मद असलम के मनमाने तरीके से राशन वितरण करते हैं ! राशन वितरण करने के नाम पर गांव में औचक आकर कुछ ही लोगों को राशन वितरण करके चले जाते हैं ! यूनिट के अनुसार राशन नहीं देते !जिनके इस रवैया से हम ग्रामीण अत्यंत पीड़ित हैं !
अतः हम ग्राममणि चाहते हैं कि हमारे गांव धूमजेडी की उचित दर की दुकान पर उचित दर विक्रेता मोहम्मद असलम के विरुद्ध चुनाव हो!


रिपोर्ट=हाकिम अली 


अंतिम चरण के प्रचार का रुका पहिया

अंतिम चरण के  प्रचार का थमा पहिया


देवरिया !आज चुनाव प्रचार थमने के बाद साकेत नगर, हनुमान मंदिर में भाजपा के प्रत्याशी डॉक्टर रमापति राम त्रिपाठी के चुनाव में घर घर जाकर मतदाता पर्चिया बाटी गई और भाजपा के लिए प्रचार किया लोगो से अपील की ! आने वाली 19 तारिक को कमल के फूल का बटन दबाकर भाजपा के प्रत्याशी डॉक्टर रमापति राम त्रिपाठी को भारी से भारी मतो से विजय बनाए !और फिर से नरेन्द्र मोदी को प्रधानमंत्री बनाए l प्रचार अभियान में पार्षद सरदार सिंह भाटी, पूर्व पार्षद एस पी सिंह, कालीचरण पहलवान, रवि भाटी प्रदेश मंत्री,तेजपाल राणा, अनीता शर्मा, मुन्ना सिंह, सोनू राजपूत, अरुण पंडित, उदयवीर चौधरी,ज्योति चौहान, सोनू भाटी, सोमनाथ चौहान,आदि लोग भाजपा कार्यकर्त्ताओ घर घर जाकर वोटरों को पर्ची बाटी l


72 वर्ष की उम्र में एम ए की पढ़ाई

72  वर्ष की उम्र में एम ए की पढ़ाई


फीरोज गांधी कालेज, रायबरेली


इंदिरा गाँधी राष्ट्रीय मुक्त विश्वविवविद्यालय


इग्नू अध्ययन केन्द्र (2747)


फीरोज गांधी कालेज स्थित इंदिरा गांधी राष्ट्रीय मुक्त विष्वविद्यालय के अध्ययन केन्द्र में आज दिनांक 17.05.2019 को एक प्रेस वार्ता सम्पन्न हुई। मीडिया कर्मियों को सम्बोधित करते हुए प्राचार्य डा0 हरीष चन्द्र श्रीवास्तव ने बताया कि इग्नू दूरस्थ माध्यम से षिक्षा प्रदान करता है। दूरस्थ एवं मुक्त विष्वविद्यालयीय षिक्षा पद्धति गैर पारम्परिक माध्यमो से षिक्षा के प्रचार एवं प्रसार में संलग्न है। डा0 श्रीवास्तव ने यह भी बताया कि इग्नू के समस्त शिक्षार्थियों को देष विदेष के प्रतिष्ठित विद्वानो द्वारा तैयार की गई अध्ययन सामग्री उपलब्ध कराई जाती है। उपरोक्त अध्ययन सामग्री सर्वग्राहय भाषा शैली में प्रस्तुत की गई हैय विषयों की व्याख्या सरल अंदाज में की गई है।


इग्नू अध्ययन केन्द्र के समन्वयक डा0 नीलांषु कुमार अग्रवाल ने बताया कि फीरेज गांधी कालेज स्थित अध्ययन केन्द्र पर वरिष्ठ प्राध्यापकों द्वारा विषयों पर अकादमिक परामर्ष दिया जाता है, जो कि छात्र-छात्राओं को परीक्षा की तैयारी में भरपूर मददगार होता है। इसके अतिरिक्त परिचय सत्र एवं शिकायत निवारण षिविर भी समय- समय पर महाविद्यालय स्थित अध्ययन केन्द्र में लगते हैं। साथ ही डा0 अग्रवाल ने सूचना दी कि इंदिरा गांधी राष्ट्रीय मुक्त विष्वविद्यालय के विभिन्न सर्टिफिकेट, डिप्लोमा, स्नातक और स्नातकोत्तर पाठ्यक्रमों में जुलाई, 2019 सत्र हेतु नवीन छात्र-छात्राओं के लिए प्रवेष प्रक्रिया प्रारम्भ हो गई हैं। सर्टिफिकेट कार्यक्रमों में प्रवेश की अंतिम तिथि 15 जुलाई है, अन्य सभी पाठ्यक्रमों में प्रवेष की अंतिम तिथि 31 जुलाई, 2019 है। प्रवेश प्रक्रिया आनलाईन है तथा प्रवेष के इच्छुक अभ्यर्थी www.ignou.ac.in इस वेबसाइट पर पंजीकरण एवं लॉगिन करने के उपरान्त प्रवेष को पूर्ण करें।


महाविद्यालय में स्थित अध्ययन केन्द्र में एम0ए0 (अंग्रेजी, हिन्दी, राज0वि0, समाजषास्त्र)य समाज कार्य में स्नातकोत्तर (एम0एस0डब्लू), एम0काम0, सामाजिक कार्य में स्नातक (बी0एस0डब्लू)य कला स्नातक (बी0ए0)य वाणिज्य स्नातक (बी0काम0), कम्प्यूटर अनुप्रयोग में स्नातक (बी0सी0ए0)य ग्रामीण विकास, अनुवाद, पर्यावरण एवं स्थायी विकास, पत्रकारिता एवं जन संचार, प्रौढ़ षिक्षा में स्नातकोत्तर डिप्लोमाय पोषण एवं स्वास्थ्य षिक्षा, अंगेजी में सृजनातमक लेखन, एच0आई0वी0 एवं परिवार षिक्षा में डिप्लोमाय पर्यावरण अध्ययन, अंग्रेजी षिक्षण, एच0आई0वी0 एवं परिवार षिक्षा, भोजन एवं पोषण, पोषण एवं बाल देखभाल, ग्रामीण विकास, प्रयोगषाला तकनीक, प्राथमिक विद्यालय गणित षिक्षण में प्रमाण पत्र आदि पाठ्यक्रमों में प्रवेष के इच्छुक छात्र-छात्राएं आवष्यक परामर्ष एवं सूचना हेतु प्रत्येक कार्य दिवस में अपराह्न 03ः00 बजे से 05ः00 के मध्य सम्पर्क कर सकते है।


इग्नू अध्ययन केन्द्र की एक विषेषता यह कि शंकरगंज बाजार, रायबरेली के 72 वर्षीय श्री कृष्ण बहादुर सिंह एम0ए0 (अंग्रेजी) प्रथम वर्ष मे अध्यनरत हैं। इस प्रकार वे इग्नू की दूरस्थ एवं मुक्त षिक्षा व्यवस्था के रायबरेली जनपद में सबसे सार्थक एवं महत्वपूर्ण संदेषवाहक बन गये है।


इस प्रेस वार्ता में बी0एड0 विभाग के अध्यक्ष डा0 अरविन्द सिंह ने पूर्व प्रधानमंत्री श्रीमती इंदिरा गांधी के संदेष श्षिक्षा मानव को बन्धनो से मुक्त करती है और आज के युग मे तो यह लोकतंत्र की भावना का आधार भी है। जन्म तथा अन्य कारणों से उत्पन्न जाति एवं वर्गगत विषमताओं का दूर करते हुए मनुष्य को इन सबसे ऊपर उठाती है। इग्नू का मूल संदेष बताया।इस अवसर पर श्री चन्द्र शर्मा, शुभेन्द्र सिंह, उमेष कुमार, मनीष कुमार उपस्थित रहें।


डा० नीलांशु कुमार अग्रवाल,   समन्वयक


गुरुवार, 16 मई 2019

त्यागी महासभा ने किया विरोध प्रदर्शन

दोषियों के विरुद्ध , त्यागी महासभा ने किया विरोध प्रदर्शन


गाजियाबाद,लोनी ! राजधानी दिल्ली के मोती नगर के बसई दारापुर गांव में बेटी पर अभद्र टिप्पणी करने का विरोध करने पर 51 वर्षीय ध्रुव त्यागी तथा उनके पुत्र 19 वर्षीय अनमोल त्यागी को मोहम्मद आलम व उनके पिता जहांगीर खान व उनकी घर के परिवार की औरतों ने मिलकर निर्मम हत्या कर दी तथा पिता को बचाने आए 19 वर्षीय पुत्र अनमोल त्यागी को चाकू से बुरी तरह घायल कर दिया जो आज आईसीयू में मौत और जिंदगी से जूझ रहा है भर्ती है और मौत से लड़ रहा है आरोपियों को शीघ्र फांसी की सजा दिलाने इस निर्मम हत्या कांड का विरोध करने और प्रशासन एवं सरकार से पीड़ित परिवार को अधिक से अधिक सहयोग दिलाने के लिए आज सरकार से मांग है गैर जमानती धाराओं में मुकदमा दर्ज करते हुए फांसी से कम सजा हमें नहीं है मंजूर ध्रुव त्यागी के हत्यारों को फांसी दो फांसी दो ध्रुव त्यागी को न्याय दो न्याय दो ऐसे आक्रोशित नारे लगाते हुए सरकार से मांग की क्योंकि ध्रुव त्यागी एकमात्र इस परिवार के पालन-पोषण करने के मुखिया थे अब कोई सहारा नहीं बचा है हमारी मांग है त्यागी महासभा अध्यक्ष धर्मेंद्र त्यागी के नेतृत्व में लोनी थाना बॉर्डर से लेकर डिपो तक विरोध प्रदर्शन करते हुए पैदल मार्च निकालकर अपना विरोध दर्ज कराया उसके बाद दिल्ली जंतर मंतर पर कैंडल मार्च निकालने के गये !


इस प्रदर्शन में मुख्य रूप से महेश त्यागी जी सुबोध त्यागी जी शिव कुमार वशिष्ठ जी विश्वनाथ सिंह बृजेश चौधरी राजवीर त्यागी सुनील त्यागी राम पाल त्यागी जी उदित त्यागी जी उमेश त्यागी जी ओमपाल शर्मा जी कमल त्यागी जी डॉ राहुल त्यागी जी आनंद त्यागी जी अनुज त्यागी जी सचिन त्यागी जी भाजपा युवा नेता नितिन त्यागी जी अमित त्यागी जी प्रदीप कुमार त्यागी सुनील कुमार त्यागी रचना वाले सतीश त्यागी जी मुनेश त्यागी जी नरेंद्र त्यागी जी आदि सैकड़ों की संख्या में लोग विरोध प्रकट करने पर मौजूद रहे


लोकतांत्रिक गरिमा को ठेस पहुंचा रहे राजनेता


लोकतांत्रिक मूल्यों एवं मर्यादाओं को तार तार करती राजनीति और पश्चिम बंगाल की घटनाओं पर सख्त चुनाव आयोग पर 



आजादी के बाद लोकतंत्र की स्थापना इसलिए की गई थी कि जनता का अपना राज होगा और जनता जिसे चाहेगी उसे अपना राजा बनाएगी और अपने राजा अथवा अपना प्रतिनिधि चुनने के लिए उसे मताधिकार दिया गया था और राजनीति को इस को माध्यम बनाया गया था। राजनीति के तहत राजनीतिक दलों के गठन की व्यवस्था प्रजातांत्रिक व्यवस्था लागू करने के समय की गई थी और सभी जानते हैं कि राजनीति का मतलब जनता की सेवा करके उसकी जुबान बनकर उनकी अपेक्षाओं का प्रतिनिधित्व करना होता है। लोकतंत्र में निष्पक्ष चुनाव सम्पन्न कराने के लिए चुनाव आयोग का गठन किया गया था। जिन लोकतांत्रिक मूल्यों एवं मर्यादाओं को मद्देनजर रखते हुए राजनीति की स्थापना आजादी मिलने के पहले की गई थी वह आजादी के बाद धीरे धीरे वोट की गंदी राजनीति के चलते समाप्त हो रही है और राजनीतिक दलों के राजनेता जनता का प्रतिनिधि बनकर सत्ता तक पहुंचने के लिए सारी अपेक्षाओं को तार-तार कर रहे हैं। गंदी राजनीति का ही फल है कि आज समाज एवं परिवार ख़़डित एवं देश विरोधी तत्वों को संरक्षण मिलने लगा है और जनता के मताधिकार पर डाका डाला जा रहा है। लोकतांत्रिक राजनीति के परिणाम स्वरूप आज चाहे जम्मू कश्मीर चाहे पश्चिम बंगाल हो देश विरोधी ताकतों के अड्डे बनते जा रहे हैं और जनप्रतिनिधि बनने के लिए हिंसा का सहारा लिया जा रहा है। इस समय हो रहे लोकसभा चुनाव जम्मू कश्मीर एवं पश्चिम बंगाल दोनों चर्चा का विषय बने हुए और दोनों स्थानों पर राजनीति के नाम हिंसा का सहारा लिया जा रहा है। इस समय हो रहे चुनाव में पश्चिम बंगाल चर्चा का विषय बना हुआ है जहां पर सत्ता तक पहुंचने के लिए लोकतांत्रिक मर्यादाओं को तार-तार किया जा रहा है। लोकतांत्रिक मर्यादाओं को कायम रखने के लिए बनाया गया चुनाव आयोग इन राजनेताओं के सामने बेबस होता जा रहा है। लोकसभा चुनाव के अंतिम दौर में पश्चिम बंगाल हो रही बदजुबानी और हिंसा चर्चा का विषय बनी हुई है। चुनाव आयोग लाख प्रयास के बावजूद इस बदजूबानी पर ताला नहीं लगा पा रहा है। चुनाव आयोग के सख्त रुख के बावजूद ममता बनर्जी जैसी राजनेता अपनी जुबान पर लगाम नहीं लगा रही हालांकि जबकि चुनाव आयोग ने पश्चिम बंगाल के राजनीतिक माहौल को देखते हुए सख्त कदम उठाए हैं और निष्पक्ष शांतिपूर्ण चुनाव कराने के जिम्मेदार अधिकारियों के विरुद्ध कार्यवाही करते हुए चुनाव प्रचार को समय से 2 दिन पहले बंद करने के निर्देश दिए हैं। चुनाव आयोग द्वारा उठाए गए कदम सराहनीय स्वागत योग्य है।वैसे तो चुनाव की शुरुआत होने के बाद से ही हमेशा की तरह पश्चिम बंगाल में हिंसा मारपीट कर मतदाताओं से आतंक पैदा करने की कोशिश की जा रही है लेकिन दो दिन पहले तो सारी हद़े उस समय पार हो गई जबकि भाजपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष की रैली पर हमला कर दिया गया और वहाँ की पुलिस मूकदर्शक बनी रही।फलस्वरूप रैली बीच में ही स्थगित नही रूक गई बल्कि बंगाल के सुप्रसिद्ध समाज सुधारक समाजसेवी ईश्वरचन्द्र विद्यासागर की कालेज के अंदर लगी मूर्ति को भी तोड़ दिया गया।भाजपा का कहना है कि इसी कालेज के अंदर से टीएमसी कार्यकर्ताओं ने अमित शाह के रोड शो पर हमला किया था और मुर्ति को तोड़ दिया गया जबकि टीएमसी का कहना कि सबकुछ भाजपा द्वारा किया कराया गया है।इसकी शिकायत कल चुनाव आयोग से की गई थी इसके बाद आयोग ने वहाँ पर निर्धारित समय से पहले चुनाव प्रचार पर प्रतिबंध लगाकर वहाँ के गृह सचिव एवं डीजीपी समेत कई जिम्मेदार लोगों को हटा दिया गया है। डरा धमका कर मतदाताओं को मताधिकार से वंचित करने का प्रयास करना, चुनाव जीतने के लिये हिंसा आगजनी एवं बदजूबानी करना लोकतांत्रिक संवैधानिक व्यवस्था की हत्या करने के प्रयास जैसा गंभीर अक्षम्य अपराध है!


भोलानाथ मिश्र


केदार में ध्यान लगाएंगे मोदी

केदारनाथ में बनी गुफा में ध्यान करेंगे प्रधानमंत्री मोदी


प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी 18 मई को केदारनाथ पहुंचने के बाद केदारनाथ में बनी गुफा में ध्यान करेंगे। सूत्रों के मुताबिक प्रधानमंत्री केदारनाथ में आने के बाद गुफा में ध्यान करने जाएंगे। इसी को देखते हुए प्रशासन, पुलिस और एसपीजी केदारनाथ में पीएम की तैयारियों में जुटी है।


ग्यारहवें ज्योर्तिलिंग भगवान केदारनाथ धाम की ऊंचाई समुद्र तल से 11700 फीट है। जबकि मंदिर परिसर से डेढ़ किमी दूर बनी ध्यान गुफा की ऊंचाई करीब 12250 फीट है। केदारनाथ के विकास का जिम्मा संभालने के बाद प्रधानमंत्री ने ही केदारनाथ में गुफा बनाने के निर्देश दिए थे। बीते साल बनी गुफा का संचालन इस साल से विधिवत शुरू हो गया।


इस साल महाराष्ट्र के जय शाह के बाद प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी गुफा में रुकने वाले दूसरे मेहमान होंगे। बताया जा रहा है कि प्रधानमंत्री केदारनाथ पहुंचने के बाद सांय गुफा में मेडिटेशन करेंगे। इसके लिए तैयारियां भी की जा रही है। एसपीजी, जिलाधिकारी, एसपी ने भी बुधवार को गुफा का निरीक्षण किया।


 


लोनी में निकाली गई भव्य कलश यात्रा

लोनी में निकाली गई भव्य कलश यात्रा


रहा !लोनी विधायक प्रतिनिधि पंडित ललित शर्मा ने संगम विहार स्थित माता दुर्गा मंदिर पर विधि विधान से मूर्ति स्थापना की एवं भव्य कलश यात्रा में भाग लिया! इस दौरान सैकड़ों की तादात भगवान भक्त उपस्थित रहे!


राजनाथ की रैली में आ रही, बस पलटी

 रैली के लिए आ रही बस पलटी, सात घायल


केंद्रीय मंत्री राजनाथ सिंह की कुल्लू में होने वाली रैली के लिए बीजेपी कार्यकर्ताओं से भरी निजी बस हादसे की शिकार हो गई। बस में 45 यात्री सवार थे इनमें सात लोग घायल हुए हैं। घायलों को बंजार अस्पताल पहुंचाया गया है। पुलिस ने मौके पर पहुंचकर मामले की छानबीन शुरु कर दी है। अन्य सभी यात्री सुरक्षित बताए जा रहे हैं।


जिला कुल्लू के बंजार उपमंडल में नागणी के पास निजी बस पलट गई। यह हादसा उस समय हुआ जब बठाहड और आसपास के क्षेत्र के लोग कुल्लू में होने वाली राजनाथ सिंह की रैली के लिए बस में सवार हो कर आ रहे थे। नागणी के पास बस अचानक अनियंत्रित होकर पलट गई। इस बस में करीब 45 लोग सवार थे, जिनमें से 7 लोग जख्मी हुए हैं जबकि बाकि सभी सुरक्षित हैं। हादसे का कारण ब्रेक फेल होना बताया जा रहा है।


हादसे की सूचना मिलती ही बंजार पुलिस (Police) मौके पर पहुंची और मामले की छानबीन शुरू कर दी है। घायलों में हेमा ठाकुर बठाहड, कृष्णा देवी, बबली,उत्तम राम, प्रतिभा, काजल, नेहा शामिल है। सभी घायलों को बंजार अस्पताल में उपचार के लिए भर्ती किया गया है।


 


एयरपोर्ट पर चेहरा पहचानने पर रोक

एयरपोर्ट पर चेहरा पहचानने वाली तकनीक पर सैन फ्रांसिस्को में पाबंदी


भारत सहित कई देशों के एयरपोर्ट में चेहरे की पहचान करने वाली टेक्नोलाॅजी अपनाई जा रही है। यह टेक्नोलॉजी अमेरिका के सैन फ्रांसिस्को से शुरू हुई थी, लेकिन बुधवार को इस पर वहीं पाबंदी लगा दी गई। पाबंदी इसलिए लगाई गई क्योंकि इसके जरिए चेहरों की गलत पहचान हो रही थी। साथ ही सामूहिक निगरानी के लिए इसका ज्यादा दुरुपयोग हो रहा था।


पुलिस और जांच एजेंसियां इस बात को लेकर परेशान थी कि इस तकनीक के कारण लोगों की निजी जानकारियां सार्वजनिक हो रही थीं। पुलिस और जांच एजेंसियों के खिलाफ रोजाना दो से तीन मुकदमे दर्ज हो रहे थे। पिछले महीने ही गलत पहचान के कारण ऑस्मेन बेह नाम के एक युवक ने चोरी के आरोप में फंसाने पर एपल कंपनी के खिलाफ 6,900 करोड़ रुपए का मुकदमा दर्ज करवाया था।


 


लोकसभा चुनाव की मतगणना अपडेट

 लोकसभा चुनाव-2019 की मतगणना काअपडेट


दूता आप तक पहुंचाएगा 23 मई को होने वाली मतगणना की पल-पल की अपडेट


राज्य परिणाम :
आंध्र प्रदेश: 918754573562


छत्तीसगढ़: 18722387388


गोवा: 916385081940


हरियाणा: 917338956529


हिमाचल प्रदेश: 917338948290


जम्मू-कश्मीर: None


कर्नाटक: 916385082991


अंडमान व नोकोबार द्वीप समूह: 916385082249


बिहार: 13467193870


चंडीगढ़: 917448828617


दादरा और नगर हवेली: 916385082996


दमन और दीव: 18126474486


गुजरात: 917338951296


झारखंड: 919840739154


केरल: 916385081948


अरुणाचल प्रदेश: 919360907658


असम: 919360907694


लक्षद्वीप: 916385082344


मध्य प्रदेश: 13462273349


महाराष्ट्र: 917338951690


दिल्ली राष्ट्रीय राजधानी क्षेत्र: 919840688091


ओडिशा: 916385135507


पुडुचेरी: 918682903863


पंजाब: 61497591176


राजस्थान: 919360908178


तमिलनाडु: 18155052868


तेलंगाना: 918754573562


उत्तर प्रदेश: 917550059213


पश्चिम बंगाल: 917825862539


उत्तराखंड: 919840678459


नगालैंड: 919360907496


त्रिपुरा: 919360907663


सिक्किम: 919360907757


मणिपुर: 919360907915


मेघालय: 919360907930


मिजोरम: 919360907550


पायलट ने फ्लाइट अटेंडेंट को प्रपोज किया

पायलट ने फ्लाइट अटेंडेंट को प्रपोज किया  अखिलेश पांडेय  वारसॉ। अक्सर लोग अपने प्यार का इजहार किसी खास जगह पर करने का सोचते हैं। ताकि वो पल ज...