शनिवार, 18 मई 2019

गरीबों को लूट रहे बेपरवाह अधिकारी

जलावर्धन के नल कनेक्शन में गरीबों की लुटाई, जिम्मेवार अधिकारी बेपरवाह
प्रशासन को है किसी गम्भीर हादसे का इंतजार


सतना, ओपी तीसरे। जलावर्धन योजना के नल कनेक्शन में गरीबों की लुटाई का एक सनसनीखेज सच सामने आया है। इस योजना का ठेका सतना नगर पालिक निगम ने भोपाल के किसी ठेकेदार को दे रखा है। कहते हैं कि ठेकेदार सतना में रहता भी नहीं। फील्ड में उसके मातहत कर्मचारी गड्डा गड्ढा खोदने से लेकर कनेक्सन करने तक क्षेत्रीय लोगों से अलग-अलग अवैध वसूली कर रहे हैं। सूत्रों के मुताबिक जिन लोगों की दो माह पूर्व रसीदें कटी थीं उनके कनेक्शन अभी तक नहीं हुए। इसके विपरीत जो व्यक्ति तत्काल रसीद कटवा कर लाता है फील्ड कर्मचारी सुविधा शुल्क लेकर उनका तुरंत कनेक्शन कर रहे हैं। ऐसा ही वाकया वार्ड क्रमांक 14 नई बस्ती में देखने को मिला। क्षेत्र में गुलाब राय कचेर, सुधीर मिश्रा, द्रोपदी विश्वकर्मा, सुखेन्द्र विश्वकर्मा व गंगा विश्वकर्मा सहित कई लोगों के घर के सामने पिछले 10 दिनों से गड्ढे खुदे पड़े हैं। उनका कनेक्शन सुविधा शुल्क अदा न कर पाने की वजह से अभी तक नहीं हुआ। जबकि गोकरन पटेल, सुरेश विश्वकर्मा व लाल पांडेय सहित कई लोगों के कनेक्शन 10 दिन पहले सिर्फ इसलिए हो गए कि उन्होंने फील्ड कर्मचारियों को सुविधा शुल्क देकर खुश कर दिया। मजे की बात तो यह है कि जलावर्धन योजना के तहत नल कनेक्शन देने के नाम खोदे गए इन गड्ढों को ठेकेदार के लापरवाह कर्मचारियों द्वारा अभी तक बराबर नहीं किया गया। न ही रोड काट लोगों की आवाजाही के लिए रास्ता निकाला गया। रात के अंधेरे में ये विशालकाय गड्ढे लोगों की मुसीबत का सबब बन हुए हैं। लगता है प्रशासन किसी हादसे के इंतजार में है। उधर बस्ती में राजेन्द्र स्कूल के पास नई लाइन में कैप न लगा होने से इस भीषण गर्मी में एक ओर जहां लोग पीने के पानी को तरस रहे हैं, वहीं स्कूल के पास 4 घंटे पानी रूपी हजारों लीटर अमृत फालतू बह रहा है।


कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें

Thank you, for a message universal express.

यूपी: गर्मी के चलते स्कूलों का समय बदला

यूपी: गर्मी के चलते स्कूलों का समय बदला  संदीप मिश्र  लखनऊ। यूपी में गर्मी के चलते स्कूलों का समय बदल गया है। कक्षा एक से लेकर आठ तक के स्कू...