रविवार, 5 मई 2019

जमीन बेचकर चुकाऊंगा किसानो का कर्जा: जीतू

रायसेन।उच्च शिक्षा मंत्री जीतू पटवारी ने रायसेन जिले के सिलवानी में कांग्रेस के प्रत्याशी शैलेन्द्र पटेल के चुनाव प्रचार में हिस्सा लिया।उन्होंने यहां एक जनसभा को भी सम्बोधित किया।उन्होंने कहा कि किसानो के कर्ज माफ नही होता तो वह अपनी जमीन बेचकर किसानों का कर्ज चुकाएंगे!
दीपक कांकरuniversalexpress.page


बसपा प्रत्याशी की राह आसान करने की कोशिश

गठबंधन प्रत्याशी अशोक त्रिपाठी के पक्ष में माहौल बना गयीं बसपा सुप्रीमो


  प्रतापगढ़। प्रतापगढ़ में आसान नही है भाजपा की राहें! होगी कांटे की टक्कर। छीटपुर में मायावती की जनसभा में उमड़ी भारी भीड़। एक मंच पर नजर आए सपा- बसपा के दिग्गज नेता। बसपा नेता सतीश चंद्र मिश्र और अपने भतीजे के साथ प्रतापगढ़ पहुची मायावती तो भीड़ देख हुई गदगद। मायावती का बयान--'' प्रतापगढ़ की जनसभा में बयान देकर नरेंद्र मोदी ने सपा-बसपा गठबंधन में दरार पैदा करने की किया है कोशिश। इस बार होगा नमो का सफाया।किसी के बहकावे में न आये सर्व समाज । गठबंधन को मिल रहे अपार समर्थन से भाजपा का दिमाग हो गया है खराब। '' कांग्रेस पर मायावती ने साधा निशाना। मायावती का बयान--'' भाजपा से अधिक कांग्रेस है देश की दुर्दशा और लाचारी के लिए जिम्मेवार। अल्पसंख्यकों के साथ सर्व समाज के गरीब तबके को है आरक्षण की जरूरत। आतंकवादी हमले बढ़ गए हैं , भाजपा देश की सुरक्षा को भी भुना रही है।'' मायावती ने पूरे संबोधन में राजा भैया का नही लिया नाम।


शिव मोहनuniversalexpress. Page


नाबालिग लड़की को घर से उठा ले गया आशिक

 


उत्तर प्रदेश की पुलिस सुस्त और आशिक़ों हौसले बुलंद


परिवार वालो के हाथ पैर बांधकर कमरे में बंदकर दिया और नाबालिग लड़की को उठाकर ले गया आशिक़


मुरादाबाद ! थाना भगतपुर क्षेत्र में पूरे परिवार को बंधी बनाकर नाबालिग लड़की को उठाकर ले गये
जबकि आदर्श आचार संहिता लागू होने के कारण पुलिस सख्त है !लेकिन प्रेमियों के हौसले बुलंद हो चुके हैं कि भरी आबादी वाले गाँव के बीच मे घर वालो के हाथ पैर बांधकर बंदी बनाकर एक कमरे में बंद कर दिया और नाबालिग लड़की को उठाकर ले गए! लड़की 17 वर्ष की बताई जा रही है !
इस मामले में एसओ भगतपुर ने बताया कि 4 से 5 लोग घर मे घुसकर घर वालो को कमरे में बंद कर दिया और नाबालिग लड़की को उठाकर फरार हो गए।


आपको बताते चले कि जब उत्तर प्रदेश सरकार प्रदेश में बैठी थी !तो सरकार ने मनचलों के लिए एंटीरोमियो जैसे कानून लागू किये थे जोकि टीवी चैनलों और न्यूज़ पेपरों की बहुत सुर्खियां बटोरी थी !लेकिन जैसे जैसे दिन बीतते गए कानून व्यवस्था गिरती गई और आज देखा जाये तो एंटीरोमियो कानून केबल कागजों में ही सिमट कर रह गए हैं !अगर यह कानून व्यवस्था सख्त होती तो आज जैसी घटना सामने नही आती।


रिपोर्ट-मौ0 मोहसिन अंसारीuniversalexpress.page


भाजपा के लिए गोरखनाथ से प्रार्थना

 भाजपा के लिए गोरखनाथ से प्रार्थना


गोरखपुर !भारत रक्षा मंच मेरठ प्रांत के महामंत्री प्रदीप गोस्वामी गोरखपुर मंदिर में शिव गोरख नाथ जी महाराज के दर्शन करते हुए और प्रार्थना करते हुए की संपूर्ण भारत में भारतीय जनता पार्टी की सरकार पूर्ण बहुमत से बनेuniversalexpress.page


नवागढ़ ,सड़क हादसे में दो की मौत

नवागढ़ रोड पर सड़क हादसे में दो की मौत
एक की हालत नाजुक
बिलासपुर। मुंगेली जिले के नवागढ़ रोड के पास एक दर्दनाक सड़क हादसे में दो युवकों की मौत हो गई. एक ही बाइक में सवार होकर तीन युवक दोस्त की बारात जाने के लिए निकले थे. तभी सड़क हादसे का शिकार हो गए, जिससे दो युवकों की मौके पर ही मौत हो गई, जबकि एक गंभीर रुप से घायल हो गया है. जिसका इलाज जारी है। घटना बीती देर रात तीन दोस्त सुरेश जांगड़े, लव सिंह बंजारे और गेन्दू पात्रे मुंगेली की ओर से बाइक में सवार होकर अपने एक साथी की बारात जाने बेमेतरा की निकले थे, तभी गाडाघाट के पास पीडब्ल्यूडी द्वारा बनाए जा रहे निर्माणाधीन पुल के नीचे बाइक जाकर गिर गई। हादसा इतना भयानक था की मौके पर ही सुरेश और लव सिंह की मौत हो गई हैं, वहीं गेन्दू पात्रे की स्थिति बेहद ही गंभीर हैं जिनका उपचार बिलासपुर के सिम्स में जारी है। बताया जा रहा कि निर्माणाधीन पुल के आसपास निर्माण एजेंसी द्वारा किसी प्रकार का सूचक बोर्ड नहीं लगाया गया है, जिसको लेकर भी हादसे का होना माना जा रहा हैं. बहरहाल पुलिस मृतकों के शव की पंचनामा कर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है। वही मृतक के परिजन निर्माण एजेंसी के अधिकारियों पर निर्माण कार्य में लापरवाही बरतने का आरोप लगा रहे हैं।universalexpress.page


मोदी फूट डालो और राज करो की नीति पर :मायावती

पीएम के हमले पर मायावती का पलटवार, कहा 'मोदी अब फूट डालो, राज करो की नीति अपना रहे हैं'


बीएसपी सुप्रीमो मायावती ने प्रेस कॉन्फ्रेंस कर मोदी सरकार पर जमकर निशाना साधा। मायावती ने कहा है कि पीएम नरेंद्र मोदी अपनी इज्जत बचाने के लिए सपा-बसपा में फूट डालने की कोशिश कर रहे हैं। बीजेपी चुनाव हार रही है। मायावती ने पीएम के उस वार पर पलटवार किया है जिसमें उन्होंने कहा था कि समाजवादी पार्टी ने बहन जी (मायावती) को धोखा दिया है।


मायावती ने कहा, ''कल पीएम मोदी ने कहा कि एसपी ने बीएसपी को अंधेरे में रखा। मोदी ने गठबंधन को तोड़ने की बहुत कोशिश की। इनके इन सब हथकंडों के बाद भी जब हमारा गठबंधन मजबूती से डटा रहा तो मोदी अब फूट डालो और राज करो की नीति अपना रहे हैं।''मायावती ने कहा कि पीएम मोदी ने गठबंधन को तोड़ने की बहुत कोशिश की पर गठबंधन आपस में नहीं लड़ेगा। हमारा गठबंधन बीजेपी सरकार को उखाड़ फेंकने के लिए बना है। हमारे गठबंधन को जनता का समर्थन है। बसपा सुप्रीमो ने कहा कि कांग्रसे और बीजेपी एक ही थाली के चट्टे-बट्टे हैं।universalexpress.page


 


नामपंथी केवल वंशवाद का नाम जपे :मोदी

 चुनाव के चश्मे से देखने की वजह से हुई महामिलावट की ये हालत: पीएम 


भदोही ! विजय संकल्प रैली को संबोधित करते हुए पीएम मोदी ने कहा कि सपा -बसपा और कांग्रेस ने हमेशा लोगों को आपस में जात-पात और पंथ के नाम पर भिड़ाकर सिर्फ अपना और अपने परिवार का विकास किया है।अब महामिलावटी कह रहे हैं कि देश में चुनाव था, इसलिए मोदी ने मसूद अजहर पर बैन लगवा दिया। हर चीज को चुनाव के चश्मे से देखने की वजह से ही आज कांग्रेस और उसके साथियों की यह हालत हो गई है।


उन्होंने कहा हमारे देश में चार अलग-अलग तरह के दल और पॉलिटिकल कल्चर देखे गए हैं। नामपंथी, वामपंथी,दाम-दमन पंथी और विकास पंथी। नामपंथी यानी जो सिर्फ अपने वंशवादी नेता का नाम जपे। वामपंथी यानी जो विदेशी विचारधारा को भारत पर थोपने की कोशिश करे। दाम-दमन पंथी यानी जो धन और बाहुबल की ताकत पर सत्ता पर कब्जा करे। हमारा दल है विकास पंथी, जिसके लिए सिर्फ और सिर्फ देश के लोगों का विकास ही सबसे बड़ी प्राथमिकता हो।पीएम मोदी ने कहा कि जब बुआ-बबुआ एक दूसरे के कट्टर दुश्मन थे तब उसी दौर में इस जिले का नाम संत रविदास रखा गया था, लेकिन बुआ के बबुआ ने अपने अहंकार में इस जिले के नाम से संत रविदास का नाम हटवा दिया। अब बुआ अपने उसी बबुआ के लिए वोट मांग रही हैं।


universalexpress.page


लोगों के लिए 'पेयजल आपूर्ति' सुनिश्चित की जाएं

लोगों के लिए 'पेयजल आपूर्ति' सुनिश्चित की जाएं  इकबाल अंसारी  चेन्नई। तमिलनाडु में गर्मी दिन-ब-दिन बढ़ती जा रही है। इसे देखते हुए मु...