मंगलवार, 30 अप्रैल 2019

क्रिकेट मसाला

 क्रिकेट मसाला


प्लेऑफ की उम्मीदों को जिंदा' रखने उतरेगा राजस्थान 


 जन्मदिन विशेष- रोहित शर्मा के ऐसे रिकॉर्ड जिन्हें तोड़ मुश्किल ही नहीं नामुमकिन 


फॉकनर ने दी सफाई, कहा- फोटो के गलत मायने निकाले, मैं नहीं हूं 'गे' 


धोनी की याचिका पर सुप्रीम कोर्ट ने आम्रपाली ग्रुप से मांगा लेन-देन का ब्यौरा 


आयरलैंड और पाकिस्तान के खिलाफ वनडे-टी-20 सीरीज के लिए इंग्लैंड टीम घोषित 


universalexpress.page


कांग्रेस सरकार के दबाव में प्रशासन ने करवाया मतदान


कांग्रेस सरकार के दबाव में प्रशासन ने करवाया मतदान



भाजपा करेगी चुनाव आयोग से शिकायत।
देवनानी, भागीरथ, सारस्वत और रावत ने केकड़ी से भी जीत का दावा किया।
सबसे कम अजमेर में मतदान हुआ।

 अजमेर! अजमेर संसदीय क्षेत्र से भाजपा के प्रत्याशी भागीरथ चौधरी, पूर्व मंत्री वासुदेव देवनानी, देहात जिला अध्यक्ष बीपी सारस्वत और चुनाव संयोजक सुरेश सिंह रावत ने एक संयुक्त संवाददाता सम्मेलन किया। चारों भाजपा नेताओं ने आरोप लगाया कि 29 अप्रैल को अजमेर जिला प्रशासन ने कांग्रेस सरकार के दबाव में मतदान करवाया है। इसलिए कई मतदान केन्द्रों पर गड़बड़ी की शिकायतें आई हैं। विधायक देवनानी ने अपने उत्तर और सुरेश रावत ने अपने पुष्कर विधानसभा क्षेत्रों के मतदान केन्द्रों के बारे में विस्तृत जानकारी दी और यह साबित किया कि प्रशासन ने कांग्रेस सरकार के दबाव में काम किया है। देवनानी ने कहा कि अब वे चुनाव आयोग को अजमेर प्रशासन की शिकायत करेंगे। उन्होंने कहा कि सरकार तो आती जाती रहती है। ऐसे में प्रशासन को निष्पाक्षता बरतनी चाहिए। जनप्रतिनिधियों ने जब मतदान के दौरान चुनाव अधिकारियों को शिकायत की तो अधिकारियों ने कोई कार्यवाही नहीं की। प्रशासन की लापरवाही की वजह से अनेक मतदाता मतदान से वंचित रह गए।
केकड़ी में जीत होगी:
भाजपा नेताओं ने दावा कि अजमेर संसदीय क्षेत्र के केकड़ी विधानसभा क्षेत्र से भी भाजपा की जीत होगी। उन्होंने कहा कि अजमेर ही नहीं बल्कि 29 अपै्रल को हुए 13 संसदीय क्षेत्रों में भी भाजपा के उम्मीदवार जीत दर्ज करवाएंगे। देवनानी का दावा रहा कि 23 मई को परिणाम वाले दिन कांग्रेस सरकार में जोरदार उथल पुथल होगी, क्योंकि जोधपुर से मुख्यमंत्री अशोक गहलोत के पुत्र वैभव गहलोत भी चुनाव हार रहे हैं।
सबसे कम मतदान अजमेर में:
देहात जिला अध्यक्ष सारस्वत ने कहा कि 29 अप्रैल को जिन 13 संसदीय क्षेत्रों में मतदान हुआ उनमें सबसे कम मतदान अजमेर में हुआ है। सभी संसदीय क्षेत्रों में मतदान का प्रतिशत बढ़ा, लेकिन अजमेर में गिर गया। वर्ष 2014 में अजमेर में 68.69 प्रतिशत मतदान हुआ था, जबकि इस बार 67.14 प्रतिशत की मतदान हुआ। यानि 1.55 प्रतिशत मतदान कम रहा। इससे जाहिर होता है कि जिला प्रशासन ने मतदाता जागरुकता का जो अभियान चलाया वह पूरी तरह विफल रहा है। सारस्वत का कहना रहा कि मतदान केन्द्रों पर चुनाव आयोग के निर्देशों के मुताबिक सुविधाएं भी नहीं थी, जिनकी वजह से मतदान का प्रतिशत कम रहा। मतदान कर्मियों का व्यवहार भी मतदाताओं के प्रति अच्छा नहीं देखा गया। प्रशासन को जो इंतजाम करने चाहिए थी, वो नहीं किए गए।


एस.पी.मित्तलuniversalexpress.page


मोदी पर लगाया फाइल जलवाने का आरोप

 मोदी पर लगाया फाइलें जलवाने का आरोप


नई दिल्ली ! लोकसभा चुनाव के लिए चार चरणों का मतदान हो चुका है। इसी चुनावी हलचल के बीच राहुल गांधी ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी पर बड़ा हमला बोला है। मंगलवार को राहुल ने शास्त्री भवन में आग लगने की खबर को शेयर करते आरोप लगाया कि वह आग मोदी के कहने पर लगाई गई है।


दरअसल, मंगलवार को दिल्ली स्थित शास्त्री भवन में आग लगने की खबर आई थी। बताया गया था कि आग बुझाने के लिए दमकल की 7 गाड़ियां मौके पर पहुंच चुकी हैं। आग से कितना नुकसान हुआ है इसकी जानकारी आने से पहले राहुल ने इसपर ट्वीट कर दिया। अपने ट्वीट में राहुल गांधी ने लिखा, 'मोदी जी, आग लगाकर फाइलों को जलाने से आप बच नहीं सकते। आपके फैसले का दिन नजदीक आ रहा है।'


बता दें कि आग दोपहर को 3 बजे के करीब लगी थी। फिर दो घंटे बाद जानकारी आई कि आग पर काबू पा लिया गया है। फिलहाल यह साफ नहीं है कि राहुल गांधी यहां किन फाइलों का जिक्र करना चाहते हैं।universalexpress.page


आसाराम के बेटे नारायण को उम्र कैद की सजा

आसाराम के बेटे नारायण को उम्रकैद की सजा


गुजरात के सूरत में स्थित सेशंस अदालत ने मंगलवार को दुष्कर्म मामले में दोषी आसाराम के बेटे नारायण साईं को उम्रकैद की सजा सुनाई है। बता दें कि अदालत ने शुक्रवार 26 अप्रैल को सूरत की रहने वाली दो बहनों के साथ दुष्कर्म के आरोप में नारायण साईं को दोषी करार दिया था। इस मामले में अदालत ने दोषी को सजा सुनाने के लिए आज का दिन तय किया था।


ये मामला करीब ग्यारह साल पुराना है। सूरत की रहने वाली दो बहनों ने उसके और उसके पिता के खिलाफ दुष्कर्म की शिकायत दर्ज कराई थी। एक बहन ने साईं पर 2002 और 2005 के बीच सूरत के आश्रम में रहने पर यौन शोषण करने का आरोप लगाया था। पीड़िता की बड़ी बहन ने अहमदाबाद में 1997 और 2006 में आश्रम में रहने के दौरान आसाराम पर यौन शोषण का आरोप लगाया था।


दोनों बहनों ने साईं और आसाराम के खिलाफ कथित शोषण की अलग-अलग शिकायत दर्ज कराई थी। पुलिस ने आसाराम और उसके बेटे के खिलाफ दुष्कर्म, यौन शोषण और अवैध तरीके से बंधक बनाकर रखना और अन्य अपराध के तहत मामला दर्ज किया था। इस मामले में पुलिस ने साईं के चार साथियों को भी गिरफ्तार किया था।


universalexpress.page


हाई कोर्ट ने खारिज की जमानत याचिका

हाई कोर्ट ने खारिज की जमानत याचिका


इंदौर! इंदौर के एमआईजी थाने में एक कोर्ट कर्मचारी पंकज वैष्णव द्वारा लगाई गई फांसी मामले में आत्महत्या के लिए दुष्प्रेरण के आरोपी बनाए गए टीआई एमए सैयद की जमानत का आवेदन खारिज कर न्यायिक हिरासत में जेल भेजने के आदेश दिए।


सोमवार को टीआई सैयद द्वारा हाई कोर्ट के निर्देश खुद कोर्ट में पेश हुए
मृतक पंकज की माँ फुलकुंवर बाई की ओर से एडवोकेट धर्मेंद्र गुर्जर व गगन बजाड़ ने जमानत पर आपत्ति ली। एडवोकेट गुर्जर ने बताया कि तर्को के आधार पर कोर्ट ने आरोपी टीआई का जमानत आवेदन खारिज कर न्यायिक हिरासत में जेल भेजने के आदेश दिए।
बाइट -धर्मेंद्र गुर्जर अधिवक्ता


कोर्ट कर्मचारी पंकज वैष्णव द्वारा एमआईजी थाने में करीब सवा तीन साल पहले 20 दिसंबर 2015 को फांसी लगाने की घटना हुई थी। इस मामले में पुलिस द्वारा एम आई थाने के तत्कालीन टीआई सैयद व तीन पुलिसकर्मियों धारा 306 (आत्महत्या के लिए दुष्प्रेरित करना) व अन्य धाराओं में मामला दर्ज कर कुछ दिन पहले चालान कोर्ट में पेश किया गया था। वही न्याय मिलने के बाद मृतक की माता ने सभी को मिठाई खिलाई हलाकि उन्होंने कहाँ की अभी पूरी तरह से न्याय नहीं मिला है हलाकि सीआईडी जाँच से संतुष्ट नहीं है मृतक की माँ हाली में गाँधीनगत ठाने में हुई एक और आदमी की मौत पर कहाँ की वह की महिला टीआई ने उनपर केस वापिस लेने का दबाव बनाया है universalexpress.page
बाइट-फूलकुमारी मृतक की माँ


मोदी की उम्मीदवारी रद्द करने की मांग की

मोदी की उम्मीदवारी रद्द करने की मांग की


नई दिल्ली ! ममता बनर्जी की पार्टी तृणमूल कांग्रेस ने चुनाव आयोग से प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की शिकायत की है और उनकी उम्मीदवारी रद्द करने की मांग की है। टीएमसी के 40 विधायकों के सम्पर्क में होने का दावा करने वाले पीएम के बयान पर तृणमूल कांग्रेस ने चुनाव आयोग को पत्र लिखा है। शिकायत में पीएम मोदी के पार्टी के विधायक तोड़ने वाले बयान पर टीएमसी ने चुनाव आयोग को संज्ञान लेने को कहा है।


कल प्रधानमंत्री मोदी ने हुगली जिले के श्रीरामपुर में एक चुनावी रैली को संबोधित करते हुए कहा कि टीएमसी के 40 विधायक उनके संपर्क में हैं। इसके बाद कल ही टीएमसी ने इस पर आपत्ति जताई थी और कहा था कि पीएम मोदी हॉर्स ट्रेडिंग कर रहे हैं। तृणमूल कांग्रेस के नेता डेरेक ओ ब्रायन ने प्रधानमंत्री पर खरीद-फरोख्त करने के आरोप लगाते हुए कहा था कि वो चुनाव आयोग से इसे लेकर शिकायत करेंगे।


राष्ट्रीय राजधानी में तृणमूल ने चुनाव आयोग को पत्र लिखकर आरोप लगाया कि मोदी के भाषण में ''आसन्न खरीद-फरोख्त'' के संकेत हैं और पार्टी ने ऐसे ''भड़काऊ और अलोकतांत्रिक'' बयानों के लिये चुनाव आयोग से उनकी उम्मीदवारी रद्द करने की मांग की है। चुनाव आयोग को लिखे पत्र में तृणमूल ने प्रधानमंत्री के इस ''निराधार, अनुचित और अवैध'' चुनाव प्रचार एवं भाषण के खिलाफ ''सख्त कार्रवाई'' की मांग की।universalexpress.page


 


फानी के 3 मई तक तक से टकराने की संभावना

फानी के 3 मई तक तट से टकराने की सम्भावना


भुवनेश्वर! दक्षिण-पूर्व बंगाल की खाड़ी में बना चक्रवाती तूफान फानी का प्रभाव चक्रवाती तूफान तितली से भी अधिक हो सकता है। इसे लेकर भुवनेश्वर स्थित क्षेत्रीय मौसम विभाग की तरफ से मंगलवार को सूचना जारी की गई है।


मौसम विभाग के क्षेत्रीय निदेशक एच.आर.विश्वास ने कहा है कि चक्रवाती तूफान फानी आज सुबह सीवीयर साइक्लोन वेरी सिवियर साइक्लोन का रूप धारण कर चुका है। वर्तमान समय में यह मछिलीपटनम से 760 किमी. की दूरी पर है। इसके प्रभाव से ओडिशा में भारी बारिश होगी। उन्होंने कहा है कि तटीय ओडिशा के सभी जिलों में 2 मई से बारिश शुरू हो जाएगी। 3 एवं 4 मई को तटीय ओडिशा के सभी जिलों में बारिश होगी। बंदरगाहों में 2 नंबर खतरे का निशान लगा दिया गया है।


चक्रवाती तूफान फानी से निपटने के संदर्भ में विशेष राहत आयुक्त विष्णुपद सेठी ने कहा है कि आगामी 3 मई तक चक्रवाती तूफान फानी ओडिशा तट से टकरा सकता है। ऐसे में तटीय जिलों के जिलाधीशों को सतर्क रहने को कहा गया है। ओड्राफ, एनडीआरएफ तथा दमकल वाहिनी कर्मचारियों को पहले से ही वहां पर भेज दिया जाएगा। प्रभावित होने वाले लोगों को सुरक्षित स्थान पर स्थानान्तरित किया जाएगा।universalexpress.page


 


लोगों के लिए 'पेयजल आपूर्ति' सुनिश्चित की जाएं

लोगों के लिए 'पेयजल आपूर्ति' सुनिश्चित की जाएं  इकबाल अंसारी  चेन्नई। तमिलनाडु में गर्मी दिन-ब-दिन बढ़ती जा रही है। इसे देखते हुए मु...