मंगलवार, 2 मई 2023

घमासान, पंवार ने अपना इस्तीफा बम फोड़ा

घमासान, पंवार ने अपना इस्तीफा बम फोड़ा

अकांशु उपाध्याय/कविता गर्ग 

नई दिल्ली/मुंबई। महाराष्ट्र की सत्ता को लेकर चौतरफा मचे राजनीतिक घमासान के बीच शरद पंवार ने मंगलवार को अपना इस्तीफा बम फोड़ दिया है। उन्होंने राष्ट्रवादी कांग्रेस पार्टी के अध्यक्ष पद को छोड़ने का ऐलान किया है। मंगलवार को राष्ट्रवादी कांग्रेस पार्टी के अध्यक्ष शरद पंवार ने अध्यक्ष पद छोड़ने का ऐलान करते हुए कहा है कि मैंने राष्ट्रवादी कांग्रेस पार्टी के अध्यक्ष पद से हटने का फैसला किया है। भारत के वरिष्ठ राजनेता शरद पवार ने राजनीति छोड़ने का ऐलान करते हुए कहा है कि वह जल्दी ही राष्ट्रवादी कांग्रेस पार्टी के अध्यक्ष पद से भी अपना इस्तीफा दे देंगे। एक कार्यक्रम के दौरान उन्होंने यह जानकारी देते हुए बताया है कि वह आगे चुनाव भी नहीं लड़ेंगे।

शरद पवार के अध्यक्ष पद छोड़ने की खबरों के बीच अब राष्ट्रवादी कांग्रेस पार्टी के भीतर हलचल तेज हो गई है और पार्टी के कार्यकर्ता उन्हें अपने फैसले पर दोबारा से विचार करने की अपील कर रहे हैं। उल्लेखनीय है कि राष्ट्रवादी कांग्रेस पार्टी के मुखिया शरद पवार की बेटी एवं सांसद सुप्रिया सुले ने पिछले दिनों बड़ा बयान देकर राजनीति के भीतर हलचल पैदा कर दी थी। सुप्रिया सुले ने कहा था कि अगले 15 दिनों के भीतर देश में 2 बडे राजनैतिक विस्फोट होंगे। उन्होंने कहा था कि इनमें से एक विस्फोट देश की राजधानी दिल्ली और दूसरा महाराष्ट्र के भीतर होगा। अब शरद पवार की ओर से एनसीपी अध्यक्ष का पद छोड़ना, अपने आप में एक बड़ा राजनैतिक विस्फोट माना जा रहा है।

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें

Thank you, for a message universal express.

पायलट ने फ्लाइट अटेंडेंट को प्रपोज किया

पायलट ने फ्लाइट अटेंडेंट को प्रपोज किया  अखिलेश पांडेय  वारसॉ। अक्सर लोग अपने प्यार का इजहार किसी खास जगह पर करने का सोचते हैं। ताकि वो पल ज...