सोमवार, 15 मई 2023

उत्तम अंक लाने वाली 6 बेटियों को सम्मानित किया

उत्तम अंक लाने वाली 6 बेटियों को सम्मानित किया

गोपीचंद/भानु प्रताप उपाध्याय 

छपरौली। क्षेत्र के गांव ककौर कलां स्थित कन्या पाठशाला में इण्टरमीडिएट व हाईस्कूल की परीक्षा में उत्तम अंक लाने वाली 6 बेटियों को सम्मानित किया गया है। जिसमें इण्टरमीडिएट की कोमल, रुबीना, सोनू, अंजुम व हाईस्कूल की वंशिका का उत्साहवर्धन करते हुए समाजसेवी आर.आर.डी. उपाध्याय व मंगलम शिक्षा निकेतन के प्रधानाचार्य बिजेन्द्र गिरि ने स्मृति चिन्ह देकर सम्मानित किया। सम्मान पाकर उत्साहित हुई बेटियां समाजसेवियों  और शिक्षकों का आभार व्यक्त किया।

सम्मान समारोह में मुख्य अतिथि मंगलम शिक्षा निकेतन के प्रधानाचार्य बिजेंद्र गिरी ने कहा, कि युवाओं के कंधों पर देश का भविष्य टिका है। कड़ी मेहनत करने वाले कभी निराश नहीं होते हैं। कार्यक्रम के प्रेरणा स्रोत समाजसेवी आर.आर.डी. उपाध्याय ने कहा बेटियाँ विभिन्न क्षेत्रों में परिवार, समाज, व राष्ट्र का गौरव बढा रही है। बेटियों की शिक्षा के स्तर में सरकार को बहुत कुछ सुधार करने की आवश्यकता है।

 समारोह की अध्यक्षता रामफल उपाध्याय व संचालन अमित कुमार हुड्डा ने की। अतिथि के रूप में प्रधानाचार्य श्री बिजेंद्र गिरी, समाजसेवी आर.आर.डी. उपाध्याय, प्रताप आर्य, अंकुश राठी, रवि कुमार उपाध्याय, अंकित कुमार, फिरोज़ खान, चांदकीराम, सोनू उपाध्याय, अमित कुमार हुड्डा, रामफल उपाध्याय  आदि उपस्थित रहे।

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें

Thank you, for a message universal express.

पायलट ने फ्लाइट अटेंडेंट को प्रपोज किया

पायलट ने फ्लाइट अटेंडेंट को प्रपोज किया  अखिलेश पांडेय  वारसॉ। अक्सर लोग अपने प्यार का इजहार किसी खास जगह पर करने का सोचते हैं। ताकि वो पल ज...