शुक्रवार, 28 अप्रैल 2023

आंधी-बारिश से बेहाल हुआ पंडाल जमीन पर गिरा

आंधी-बारिश से बेहाल हुआ पंडाल जमीन पर गिरा

संदीप मिश्र/आदर्श श्रीवास्तव 

लखनऊ/लखीमपुर खीरी। नगर निकाय चुनाव के सिलसिले में आयोजित की गई जनसभा को संबोधित करने के लिए पहुंचे मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ के संबोधन के दौरान अचानक से आंधी-बारिश आ गई। जल्दी-जल्दी में अपने भाषण को खत्म कर योगी आदित्यनाथ मौके से निकल गए और आंधी-बारिश से बेहाल हुआ जनसभा का पंडाल जमीन पर धड़ाम से गिर गया।

शुक्रवार को मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ लखीमपुर में नगर निकाय चुनाव के सिलसिले में आयोजित की गई जनसभा को संबोधित करने के लिए पहुंचे थे। जनसभा में पहुंचने वाले लोगों पर काला कपड़ा पहनकर जाने के अलावा किसी भी तरह की काली वस्तु ले जाने पर प्रतिबंध लगाया गया था। हालांकि काले रंग के लोगों पर जनसभा में जाने पर कोई पाबंदी नहीं लगाई गई थी। उधर मुख्यमंत्री की सुरक्षा में तैनात ब्लैक कैट कमांडो भी काली वर्दी में सुसज्जित होकर जनसभा में पहुंचे थे परंतु उनकी वर्दी पर भी किसी तरह का कोई प्रतिबंध नहीं था।

जनसभा को संबोधित करते हुए मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने कहा कि भाजपा सभी लोगों को अपने साथ लेकर चलती है जिसके चलते आज उत्तर प्रदेश के साथ-साथ समूचा देश विकास की राह पर अग्रसर है। उन्होंने भाजपा प्रत्याशियों के समर्थन में जनता से वोट देने की अपील करते हुए कहा कि छोटी काशी के नाम से विख्यात गोला गोकर्णनाथ की भूमि को मैं नमन करता हूं। उन्होंने कहा कि विधानसभा चुनाव के दौरान लखीमपुर की जनता ने डबल इंजन की सरकार पर विश्वास व्यक्त किया था इसके लिए मैं सभी मतदाताओं का आभार व्यक्त करता हूं। मुख्यमंत्री ने ऐलान किया है कि लखीमपुर खीरी को एयर कनेक्टिविटी से जोड़ा जाएगा और यहां की एयर स्ट्रिप को एयरपोर्ट के रूप में विकसित किया जाएगा।

लखीमपुर खीरी से भी दिल्ली और राजधानी लखनऊ के लिए हवाई सेवा जनपद वासियों को उपलब्ध हो सकेगी। टूरिस्ट आएंगे और होटल बनेंगे जिससे रोजगार के अवसर बढ़ेंगे और क्षेत्र में खुशहाली की बयार बहने से हर व्यक्ति के चेहरे पर मुस्कान बिखरेगी। जिस समय मुख्यमंत्री जनसभा को संबोधित कर रहे थे उसी समय आसमान में छाए काले बादलों के बीच आई तेज आंधी के बाद बारिश शुरू हो गई। मुख्यमंत्री जनसभा को जल्दी-जल्दी संबोधित कर वहां से निकल गए। इसी दौरान आंधी बारिश की मार से बेहाल हुआ जनसभा पंडाल लहराता हुआ जमीन पर आ गिरा। जिससे लोगों में भगदड मच गई और आयोजकों के साथ साथ प्रशासन व पुलिस अफसरों में हडकंप मच गया।

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें

Thank you, for a message universal express.

पायलट ने फ्लाइट अटेंडेंट को प्रपोज किया

पायलट ने फ्लाइट अटेंडेंट को प्रपोज किया  अखिलेश पांडेय  वारसॉ। अक्सर लोग अपने प्यार का इजहार किसी खास जगह पर करने का सोचते हैं। ताकि वो पल ज...