मंगलवार, 4 अप्रैल 2023

जयसिंघानी ने अपनी बेटी के साथ मिलकर साजिश रची

जयसिंघानी ने अपनी बेटी के साथ मिलकर साजिश रची

कविता गर्ग 

मुंबई। मुंबई की एक विशेष अदालत ने कहा है कि संदिग्ध सटोरिये अनिल जयसिंघानी ने अपने खिलाफ दर्ज विभिन्न प्राथमिकियों से खुद को बचाने के लिए अपनी बेटी अनिक्षा के साथ मिलकर साजिश रची, जिसके तहत महाराष्ट्र के उपमुख्यमंत्री देवेन्द्र फडणवीस की पत्नी अमृता को रिश्वत देने की कोशिश की गई और उनके इनकार करने पर उनसे जबरन धन उगाही करने के लिए उन्हें निजी संदेश भेजे गए।

भ्रष्टाचार-रोधी मामलों की सुनवाई कर रहे विशेष न्यायाधीश दीपक अलमाले ने एक अप्रैल को अनिल जयसिंघानी को जमानत देने से इनकार कर दिया था। अनिल जयसिंघानी और उसकी बेटी अनिक्षा पर महाराष्ट्र के उपमुख्यमंत्री देवेन्द्र फडणवीस की पत्नी अमृता फडणवीस को ‘ब्लैकमेल’ करने और रिश्वत देने की कोशिश करने का आरोप है।

अदालत के आदेश की मंगलवार को उपलब्ध हुई प्रति के अनुसार, पिता और पुत्री दोनों ने ही एक साजिश रची, जिसके तहत अनिक्षा ने अमृता फडणवीस से मित्रता की। इसमें आगे कहा गया है कि इसके बाद ‘अनिक्षा ने अमृता से अपने पिता को उसके खिलाफ लंबित विभिन्न आपराधिक मामलों में बचाने का अनुरोध किया, क्योंकि शिकायतकर्ता (अमृता फडणवीस) के पति एक लोक सेवक हैं।’’ अदालत के अनुसार, अनिक्षा ने अमृता फडणवीस को एक करोड़ रुपये की रिश्वत देने की पेशकश की।

अदालत ने आदेश में कहा है, ‘‘यह अभियोजन का मामला है कि जब शिकायतकर्ता ने अनिक्षा के कहने के अनुसार काम करने से मना कर दिया तो उसने (अनिक्षा ने) शिकायतकर्ता के मोबाइल फोन पर वीडियो, वॉयस नोट्स तथा स्क्रीन शॉट्स भेजे, जबरन धन वसूली का प्रयास किया और 10 करोड़ रुपये की मांग की।’’ अदालत ने कहा कि मामले में जांच जारी है और अनिल जयसिंघानी के खिलाफ 17 अन्य मामले भी लंबित हैं।

अदालत के अनुसार, ‘‘इसलिए इस बात की पूरी संभावना है कि जमानत पर रिहा होने के बाद आरोपी भाग सकता है।’’ दक्षिण मुंबई के मालाबार थाने ने कथित तौर पर कुछ ऑडियो और वीडियो क्लिप सार्वजनिक करने की धमकी देने के मामले में अनिल जयसिंघानी और उसकी बेटी अनिक्षा जयसिंघानी के खिलाफ 20 फरवरी को प्राथमिकी दर्ज की थी।

क्लिप में दिखाया गया था कि अमृता फडणवीस कथित रूप से अनिक्षा से फायदा उठा रही हैं। अनिल और अनिक्षा पर भारतीय दंड संहिता और भ्रष्टाचार रोकथाम अधिनियम की संबंधित धाराओं के तहत मामला दर्ज किया गया है। अनिक्षा को इस मामले में 17 मार्च को गिरफ्तार किया गया था और एक सत्र अदालत ने 27 मार्च को उसे जमानत दे दी। उसके पिता अनिल को बाद में मुंबई पुलिस ने गुजरात से गिरफ्तार किया और वह न्यायिक हिरासत में है। 

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें

Thank you, for a message universal express.

पायलट ने फ्लाइट अटेंडेंट को प्रपोज किया

पायलट ने फ्लाइट अटेंडेंट को प्रपोज किया  अखिलेश पांडेय  वारसॉ। अक्सर लोग अपने प्यार का इजहार किसी खास जगह पर करने का सोचते हैं। ताकि वो पल ज...