रविवार, 19 मार्च 2023

बिजली-पानी की आपूर्ति के लिए आवाज बुलंद की

बिजली-पानी की आपूर्ति के लिए आवाज बुलंद की


जिला पंचायत सदस्य अजय सोनी की अगुवाई में गांव गांव टैंकर से कराई जा रही है जलापूर्ति

बिजली पानी से बेहाल लोगों ने बिजली पानी की आपूर्ति के लिए बुलंद की आवाज

कौशाम्बी। समर्थ किसान पार्टी के तत्वावधान में ग्राम उदहिन बुजुर्ग ब्लॉक सिराथू में बिजली-पानी की समस्या से जूझ रहे तमाम लोगों ने बिजली-पानी की आपूर्ति के लिए आवाज बुलंद की। साथ ही सरकारी व्यवस्था पर नाराजगी जताई। इस अवसर पर तमाम लोगों से वार्ता करते हुए अजय सोनी ने कहा, कि सरकारी तंत्र की नाकामी के चलते लोगों को बिजली पानी नही मिल रहा जिससे लोग बुरी तरह परेशान हैं।आगे कहा कि पिछले कई दिनों से ठप्प विद्युत आपूर्ति के चलते लोग बूंद-बूंद पानी को तरस रहे हैं और प्रशासन के लोग खामोश हैं। इससे जाहिर होता है कि प्रशासन जनहित के लिए जरा भी संजीदा नही है। 

इसी के साथ अजय सोनी ने कहा, कि शनिवार को तहसील सिराथू घेराव के चलते जिला प्रशासन कुछ हरकत में आया है। आगे कहा कि शनिवार को तहसील सिराथू घेराव के दौरान जिलाधिकारी कौशांबी से वार्ता के क्रम में ग्रामीण अंचलों में पानी की समस्या के निदान के लिए गांव गांव टैंकर से जलापूर्ति कराए जाने की उनकी मांग के बाद प्रशासन द्वारा कई गांवों जैसे उदहिन बुजुर्ग, घाटमपुर, पड़री आदि गांवों में टैंकर से पानी की आपूर्ति कराई जा रही है।

इस अवसर पर पार्टी कार्यकर्ता जुम्मन अली ने कहा कि जिला पंचायत सदस्य अजय सोनी की अगुवाई में क्षेत्र के कई गांवों में टैंकर से लोगों को पानी की आपूर्ति कराई जा रही है। पानी से परेशान लोग पानी मिलने से अजय सोनी को धन्यवाद ज्ञापित कर रहे हैं। इस अवसर पर राधेश्याम तिवारी, बृजेंद्र तिवारी, सतेंद्र तिवारी, बबलू केसरवानी, मन्नू विश्वकर्मा, रामराज, सुनील, इलियास अहमद, मीरा देवी, राजकुमारी आदि मौजूद रहे।

विजय कुमार 

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें

Thank you, for a message universal express.

पायलट ने फ्लाइट अटेंडेंट को प्रपोज किया

पायलट ने फ्लाइट अटेंडेंट को प्रपोज किया  अखिलेश पांडेय  वारसॉ। अक्सर लोग अपने प्यार का इजहार किसी खास जगह पर करने का सोचते हैं। ताकि वो पल ज...