मंगलवार, 28 फ़रवरी 2023

एक व्यक्ति के पेट से सबसे बड़ा 'ट्यूमर' निकाला: मैक्स 

एक व्यक्ति के पेट से सबसे बड़ा 'ट्यूमर' निकाला: मैक्स 

अकांशु उपाध्याय 

नई दिल्ली। देश के अग्रणी स्वास्थ्य सेवा प्रदाता मैक्स अस्पताल ने एक व्यक्ति के पेट से दुनिया का सबसे बड़ा एड्रीनल ट्यूमर निकाला जिसका जिसका वजन लगभग साढ़े पांच किलोग्राम है। साकेत में मैक्स सुपर स्पेशलटी अस्पताल में प्रोफेसर एवं डिपार्टमेन्ट ऑफ यूरोलोजी एण्ड रीनल ट्रांसप्लान्ट एण्ड रोबोटिक्स विभाग के प्रमुख डॉ. अनंत कुमार ने मंगलवार को यहां एक संवाददाता सम्मेलन में बताया कि मरीज़(51) के पेट में दायीं ओर और बाईं ओर फुटबॉल के आकार के ट्यूमर हो गये थे। यह किसी मरीज़ से निकाला गया अब तक का सबसे बड़ा एड्रीनल ट्यूमर है। 

ट्यूमर इतना विशालकाय था कि मरीज़ का पेट बाहर की तरफ़ बहुत ज़्यादा फूल गया था और इसके आस-पास के अंग भी भीतर की ओर दब रहे थे। दायीं ओर के ट्यूमर का वज़न 4.5 किलोग्राम था। इसी तरह बायीं ओर के ट्यूमर का वज़न एक किलो था। ये ट्यूमर औपेट के ऊपरी हिस्से में किडनी के ऊपर की तरफ़ थे, जहां एड्रीनल ग्लैण्ड होती है। 

आमतौर पर एक व्यस्क की एड्रीनल ग्लैण्ड का साइज़ लगभग दो सेंटीमीटर होता है। डॉ.कुमार ने बताया‌ कि मरीज को कब्ज़, भूख न लगना की शिकायत थी, उनका पेट बहुत अधिक फूल गया था। उन्होंने कहा कि छह घंटे तक चला ऑपरेशन सफल रहा और पांच दिन बाद मरीज़ को छृट्टी दे दी गई। रिपोर्ट्स के मुताबिक, दोनों ट्यूमर एड्रीनल ग्लैण्ड से निकाले गए। 

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें

Thank you, for a message universal express.

पायलट ने फ्लाइट अटेंडेंट को प्रपोज किया

पायलट ने फ्लाइट अटेंडेंट को प्रपोज किया  अखिलेश पांडेय  वारसॉ। अक्सर लोग अपने प्यार का इजहार किसी खास जगह पर करने का सोचते हैं। ताकि वो पल ज...